Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ अब जिला के दिव्यांगजनों को भी दिया जाएगा।

पंचकूला 23 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ अब जिला के दिव्यांगजनों को भी दिया जाएगा। इसके तहत शादी के समय पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर 51 हजार रुपए तथा किसी एक के दिव्यांग होने पर 31 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इस स्कीम के लिए पात्रता मापदंड अनुसार पति-पत्नी दोनों ही दिव्यांग प्रदेश व जिला के नागरिक होने चाहिए । उन्होंने बताया कि स्कीम के लिए पात्र व्यक्ति हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए। ऐसे दिव्यांग शादी के एक वर्ष बाद तक वह इस स्कीम का लाभ ले सकते है। इसमें सक्षम अॅथारिटी द्वारा शादी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी होने के साथ साथ पात्रता के लिए दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक होनी चाहिए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इससे पहले इस स्कीम में अनुसूचित जाति तथा समाज के अन्य गरीब व्यक्तियों के लोगों को उनकी बेटियों की शादी पर कन्यादान का लाभ दिया जाता था, परंतुं अब दिव्यांगजनों को उनकी शादी पर इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि पहले एस टी व टपरीवास जाति, बी पी एल परिवारों को 51 हजार रूपये, विधवा, तलाकशुदा व निराश्रित महिलाओं व अनाथ एवं बेसहारा बच्चे को जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से कम हो, उन्हें 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा समाज के सभी वर्गो के परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ से कम भूमि व वार्षिक आय 1 लाख से कम होने पर 11 हजार रूपये और महिला खिलाड़ी को 31 हजार रूपये की राशि शादी में कन्यादान के रूप में दिए जाते है।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 21 से 26 सितम्बर 2020 तक कुआलामपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला 23 जून- भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 21 से 26 सितम्बर 2020 तक कुआलामपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में सरकार द्वारा जारी गतिविधियों व नियमों को पूरा करने वाले जुनियर, से मिडिल लेवल स्तर के अधिकारी भाग लें सकेगें। इसके लिए 25 जून तक जिला के एनजीओ लीडर के नाम मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस सबध में जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से एनजीओ लीडर जिसको पूर्ण रूप से सैशन कैम्प चलाने की पृष्ठभूमि का पूरा एवं वांछित अनुभव हो, युवा के पास वैद्य पासपोर्ट हो तथा शारीरिक तौर पर स्वस्थ व्यक्ति किसी भी संस्था से संबध रखता हो आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था भी पंजीकृत होनी चाहिए तथा युवा की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ एवं अंग्रेजी भाषा बोलने का पंजीकृत स्पींिकंग कोर्स का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इसके अलावा युवा सरकारी व गैर सरकारी विभाग में कम से कम पांच वर्ष का भी अनुभव रखता हो।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक जिला से एक युथ एनजीओ लीडर का नाम चयन कर मुख्यालय पर भेजा जाएगा। इसके लिए जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एन सत्यन तथा वाईसीओ भावना राणा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कोई भी इच्छुक प्रतिभागी अपने आवेदन पत्र 25 जून तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर सैक्टर 3 स्थित कार्यालय में अवश्य जमा करवा दें ताकि उनका नाम फाईनल करके मुख्यालय को भिजवाया जा सके।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसीएस आनन्द मोहन शरण।

अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसीएस आनन्द मोहन शरण।

पंचकूला 23 जून- अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर कंटेक्टिंग टीमों की संख्या बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों के टेस्ट करें ताकि कोविड़ को सामुदायिक रूप से फैलने से रोका जा सके।

For Detailed News-


अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री शरण जिला सचिवालय में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कॉरोना समीक्षा बैठक की अधयक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला के अधिकारियो ने कोरोना को लेकर हरियाणा ही नहीं पूरे नॉर्थ इंडिया में बेहतर कार्य किया है। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी बधाई के पात्र है। लेकिन कुछ बाहर से आने वालों के कारण केस बढ़ रहे है। इन पर अंकुश लगाया जाए।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जितना कांटैक्ट रेसिंग बढ़ाएंगे उतना ही कारोना को सामुदायिक रूप से फैलने से रोकने में कामयाब होंगे। इस प्रकार लोकल व्यक्तियों की भी शत प्रतिशत कॉन्ट्रैक्ट व टेस्टिंग भी हो जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को आगामी जुलाई अगस्त माह में ज्यादा केस ना बढ़े इसके लिए पूर्व योजना बनाकर कार्य करने पर बल देते हुए कहा कि हमें सुनियोजित तरीके से कार्य करना है और जनता को इस गंभीर बीमारी से भी बचाना है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि प्रभावी कार्य योजना ही भविष्य में जनता को सुरक्षित रखेगी और उनका जीवन बच सकेगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से आते है उनको सरल हरियाणा पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करना है। यदि कोई बाहरी व्यक्ति इस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करता तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कवरांटाइन कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में रेजिडेंस वेलफेयर एवम् एन जी ओ की मदद भी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि एन जी ओ एवम् रेजिडेंस वेलफेयर यह सुनिश्चित करे कि उनके क्षेत्र में बाहर से आने वालों का सरल हरियाणा पर पंजीकरण अवश्य हुआ है, यदि नहीं हुआ तो जिला कंट्रोल नंबर 1950 पर उसकी सूचना दे।


उन्होंने होम आइसोलेशन कि एस ओ पी के अनुसार लोगो को प्रोत्साहन करें और कम लक्षण पाए जाने वालो को घरों में ही आइसोलेट करें। उन्होंने पुलिस उपायुक्त से चालानिंग व निगम आयुक्त से घरों से निकलने वाले कोविड वेस्ट के निस्पादन बारे विस्तार से जानकारी ली।


बैठक में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, नगरा धीश सुशील कुमार ,अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मालिक, ज्वाइंट कमिश्नर संयम गर्ग, सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 8144 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 22 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 8144 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 7809 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 163 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि जिला में 96 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 43 व्यक्ति ठीक हो गए। बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 49 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 12 मामले और पॉजिटिव पाए गए है उन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 49955 स्क्रीनिंग सहित कुल 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की हैं।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 1195 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया। उन्होंने बताया कि देवीशंकर कॉलोनी कालका में 1555 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व आईस फैक्ट्री में 1474 स्क्रीनिंग व 7 नमूने लिए गए। इसके अलावा फै्रण्डस कालोनी में 1989 लोेगों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अलावा विदेश से आने वालो पल्लवी होटल में 12, पार्क रायल में 14 व्यक्ति को क्वांरटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 12 ए में 777 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग तथा 26 नमूने लिए गए।


उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर 20 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 51 में 47 की स्क्रीनिंग कर 9 के नमूने लिए गए। इसी प्रकार कैलाश हाइट पर 3901 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग व 24 के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि मधावाला में 44 की स्क्रीनिंग एवम् 26 व्यक्तियों के नमूने लिए गए। सेक्टर 17 में 285, सेक्टर 16 में 263, सेक्टर 6 के 260 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई । इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 79में 203, अभयपुर में 1326 की स्क्रीनिंग व 30 सैंपल, सेक्टर 8 में 585, सेक्टर 21 में 576, ग्रुप हाउसिंग 1 टॉवर एफ में 92, हाउसिगं बोर्ड पंचकूला 700, चक्रवर्ती नर्सिंग होम में 434 व रायपुररानी में 689, कुण्डी में 302, बुढ़नपुर में 337, टीपरा में 1207, शक्ति नगर में 337 व अहाता कालका में 294 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पैनल अधिवक्ताओं ने नाडा में लगाया कानूनी जागरूकता शिविर-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 22 जून – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने गांव नाडा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता पियुष मित्तल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेतपराली, बरवाला कानूनी जागरूकता शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को चार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नौंवी से 12वीं के विद्यार्थियों को नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान के बारे में विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण एवं हराभरा बनाने के लिए पेड़ोें को लगाना के लिए भी प्रेरित किया।


उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने पैनल अधिवक्ता ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

विवाह, शादी की आॅनलाईन अनुमति लें-उपायुक्त

पंचकूला 22 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार कहा कि जिला के लोगों शादी, विवाह की अनुमति आॅनलाईन लेनी अनिवार्य है। इसलिए पंचकूला जिला प्रशासन की वैबसाईट पर डाले गए प्रोफार्मा को आॅनलाईन अपलोड करें ताकि उन्हें तत्काल शादी एवं विवाह की अनुमति प्रदान दी जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अधिकांश लोग विवाह एवं शादी की अनुमति मैन्यूल लेने के लिए सीधे जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में आ रहे हैं जबकि जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुविधा के लिए आॅनलाईन अनुमति देने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को पंचकूला डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर कोविड 19 के आईकन पर सबसे नीचे मैरिज के लिए प्रोफार्मा बनाया गया है। इस प्रोफार्म को भरने के बाद उन्हें तुरन्त अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके लिए लोगांे को जिला सचिवालय के कार्यालय में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के नागरिक एमएब्रांचपीकेएल एट जीमेल डाॅट काॅम पर भी विवाह व शादी के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उन्हें प्रोफार्मा पंचकूला की वैबसाईट से ही अपलोड करना होगा। इसके बाद वे इस जीमेल पर फार्म अपलोड कर अनुमति ले सकते है। आवेदन के बाद उन्हें इसी मेल के माध्यम से अनुमति प्रदान की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि हर रोज कई लोग जिला सचिवालय के कार्यालय में आकर मैन्यूल फार्म भरकर अनुमति मांग रहे हैं जिसके कारण सचिवालय में भीड़ जमा होती है और जनता के समय व धन की भी हानि होती है। लोगों के समय व धन का बचाव करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अंधिकांश सेवाएं आॅनलाईन प्रदान की जा रही है। इसलिए विवाह व शादी आदि की अनुमति भी मैन्यूल लेने की बजाय आॅनलाईन ही प्रदान की जा रही है जिसका जनता ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

नशीले प्रदार्थो हेतू आॅनलाईन सेमिनार-मुकेश आहूजा

पंचकूला 22 जून खेल एवम् युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 26 जून से जिला स्तर पर नशीले पदार्थो की रोकथाम के लिए ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रतिभागियों से वीडियो क्लीपिंग के साथ 24 जून तक नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन, गीत, गजल, रागिनी, नाटक इत्यादि मांगे गए है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशीले पदार्थो से संबंधित ऑडियो व वीडियो भेजने वाले का नाम, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ई मेल आई डी के साथ भेजनी है। उन्होंने बताया कि 26 जून को विश्व में नशीले पदार्थो के सेवन बारे शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव व गैर कानूनी व्यापार की रोकथाम हेतु इस दिवस को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के नारकोटिक्स कंट्रोल मंत्रालय के निर्देशानुसार खेल एवम् युवा विभाग के माध्यम से पंचकूला के विशेषकर समस्त युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इसमें जिला के युवा कलबो के सदस्यों, स्वयं सेवा संस्था के पदाधिकारियों , संगीतकारों , मूजिकल ग्रुप , खिलाड़ियों व कला के क्षेत्र की नामचीन हस्तियों द्वारा इस क्षेत्र में जागरूकता पैदा करने के लिए वीडियो क्लिप के माध्यम से सचेत एवम् जागरुक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन मिलने वाली ऑडियो, वीडियो डीएसओपीकेएलजीरो/ जीमेलडॉटकॉम पर निश्चित तिथि तक अवश्य भेज दे ताकि समय पर हरियाणा सरकार के माध्यम सेभारत सरकार को भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रकार हम सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में एक कारगर कदम उठाकर जिला को नशामुक्त बनाने की पहल करेंगे।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

योग प्रतियोगिताओं एवं क्रियाओं का समापन-हरीश चन्द्र

योग प्रतियोगिताओं एवं क्रियाओं का समापन-हरीश चन्द्र

पंचकूला 22 जून- योग के समस्त कार्यक्रम हरियाणा योग परिषद् के चेयरमैन जयदीप आर्य के निर्देशन मे चलाई जा रही योगमय हरियाणा सीरिज के अंर्तगत आॅनलाइन चलाए जा रहे योग विषेशज्ञों के लेक्चर्स, महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा, योग प्रोटोकाॅल प्रषिक्षण, प्रतिदिन आसन चैलेंज प्रतियोगिता, योग क्विज प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।

For Detailed News-


हरियाणा योग परिषद् के रजिस्टार डा. हरीश चन्द्र ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 07ः30 से 07ः45 तक योग विषेशज्ञों के लेक्चर्स हरियाणा योग परिषद् के पेज पर लाइव चलाए गए। इसके अलावा सांयकाल के समय 05ः50 से 6ः10 तक महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा महिला वक्ताओं द्वारा लाइव की गई। इसके साथ ही आॅनलाइन योग प्रोटोकाॅल प्रशिक्षण भी हरियाणा मे प्रातः 07ः45 से 08ः30 बजे तक व सांयकाल मे 05ः00 से 05ः45 बजे तक जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों, योग स्पेशलिस्ट व प्रशासन के सहयोग से हरियाणा योग परिषद् के फेसबुक पेज के माध्यम से प्रत्येक जिले मे दिया गया।

https://propertyliquid.com/


इसके अतिरिक्त आॅनलाइन प्रतिदिन आसन चैलेंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया व इसके साथ-साथ आॅनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी हरियाणा योग परिषद् ने आॅनलाइन फेसबुक पेज पर किया। प्रतियोगिताओं मे विजेता आने वाले विद्यार्थिओं को हरियाणा योग परिषद् की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हरियाणा योग परिषद द्वारा चलाए जा रहे आॅनलाइन कार्यक्रमों का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा किया गया था वहीं आॅनलाइन कार्यक्रमों का समापन हरियाणा के राज्यपाल सत्यनारायण देव आर्य के प्रदेश की जनता के नाम संदेश द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आॅनलाइन चलाए गए कार्यक्रमों का हरियाणावासियों ने ही नही पूरे विश्व के लोगों ने इसका लाभ उठाया।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पंचकूला में आज एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने।

पंचकूला:

पंचकूला में आज एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने।

For Detailed News-

आज 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि।

पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि।

https://propertyliquid.com/

स्वास्थ्य विभाग ने अब इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पंचकूला में आज आए 11 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 4 मरीज़ पंचकूला से, 3 कालका और पिंजौर से, 3 मरीज़ रायपुररानी से व 1 मरीज़ हरदोई, उत्तरप्रदेश के हैं।

इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है।

साथ ही इन सभी 11 कोरोना संक्रमित मरीज़ों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है।

ताकि उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए रेडक्रॉस द्वारा चलाए जा रहे वृद्धाश्रम में बुजुर्गो ने योग किया।

For Detailed News-

पंचकूला 21 जून – छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल डिस्टैंस का पालन करते हुए रेडक्रॉस द्वारा चलाए जा रहे वृद्धाश्रम में बुजुर्गो ने योग किया। रेडक्रॉस सचिव सविता अग्रवाल के मार्गदर्शन में पतंजलि के मुकेश अग्रवाल ने बुजुर्गो को योग किर्याए करवाई और जलपान करवाया। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो में खुशी का आलम था और वे बहुत ही परसन्नता जाहिर कर रहे थे। कई बुजुर्गो ने योग को अपनाने के लिए कहा और नित्य आश्रम में प्रातः काल के समय योग करवाने में अग्रणीय रहने को कहा। उन्होंने कहा कि योग ने हमें खुशी का माहौल दिया है और हम एक परिवार की तरह मिलजुल कर रह रहे है। उसके साथ ही रेडक्रॉस भी हमें भरपूर मदद कर रहा है। इसके लिए हम जिला प्रशा सन का भी तहदिल से आभार कर रहे है। बुजुर्गो ने सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए बेहतर योग किया।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….