Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पैनल अधिवक्ता वर्चुअल कानूनी जागरूकता शिविर से कर रहे जानकारी-सम्प्रीत कौर

पंचकूला 27 जून – जिला विधिक सेवाए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरावाॅलिंटियर्स ने जिला के गांव बदोना कला में जागरूकता शिविर का आयोजन लोगों को कानूनी जानकारी देने के साथ साथ हाथ से बनाए हुए बेहतर किस्म के मास्क बांटे।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव ने बताया कि शिविर मंे जल सरंक्षण, वृक्षरोपण, मौलिक कर्तव्यों, नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और कोविड 19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए न्यूनतम एक्शन प्लान के अनुसार ही कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन करना लाभदायी होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ता सोनिया सैन ने बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक पुनित्त शर्मा के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 में कानूनी जागरूकता शिविर में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को चार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से पैनल अधिवक्ताओं एवं पीएलवी ने नौंवी से 12वीं के 408 विद्यार्थियों को नालसा 2015 योजना, एसिड हमले के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, भारत के संविधान के बारे में विस्तार से शिविर में जानकारी दी गई। इसके अलावा लोगों को बरसात के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर स्वच्छ वातावरण एवं हराभरा बनाने के लिए पेड़ोें को लगाना के लिए भी प्रेरित किया।


उन्हेोंने बताया कि नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया। कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।


उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी ने स्टूडेंट्स को जागरुक किया और हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पचंकुला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले को किया काबू ।

पचंकुला:

For Detailed News-

 मोहित हाण्डा पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो पर लगातार कडी सख्ती बरती जा ही  है । सभी थाना प्रबव्धक वा सभी चौकी इन्चार्ज पुलिस उपायुक्त पंचकुला के द्वारा दिये गये निर्देशो की पालना करते हुए ।

कल दिंनाक 25.06.2020 को पचकुला थाना चण्डीमन्दिर की टीम के दवारा एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिपूर्वक गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई  ।

https://propertyliquid.com/

पकडे गये आरोपीयान की पहचान , सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लाल वासी बुंगा पचकुला के रुप मे हुई है ।कल दिनाक 25.06.2020 को आरोपी सुखबीर सिह पुत्र रत्तन लील वासी बुंगा पचकुला पुलिस के  द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप मे थाना चण्डीमन्दिर मे अभियोग दर्ज करके आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई ।  पचंकुला पुलिस सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो को कोताही की सुरत मे बर्दास्त नही करेगी । और आगे भी इस तरह करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करती रहेगी ।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया नशामुक्त अभियान का लोगो एवं टैगलाईन जारी करते हुए।

केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया नशामुक्त अभियान का लोगो एवं टैगलाईन जारी करते हुए।

पंचकूला 26 जून- नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने 272 जिलों में वेबीनार के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने नशा मुक्ति अभियान का लोगो व -टैगलाइन नशा मुक्त भारत – सशक्त भारत – को भी लांच किया ।

For Detailed News-


कटारिया ने कहा कि नशीली दवाई का सेवन ना केवल चिरकालिक समस्या है बल्कि इसका नशे के आदी व्यक्ति, उसके परिवार और समाज के बहुत बड़े वर्ग पर खतरनाक प्रभाव पड़ता है । नशीली दवा की मांग में कमी लाने के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय नोडल मंत्रालय है । यह नशीली दवाओं के दुरुपयोग के रोकथाम के सभी पहलुओं पर निगरानी करता है जिसमें समस्या के विस्तार का मूल्यांकन, नशे के आदी व्यक्ति का उपचार और पुनर्वास, सूचना का प्रचार प्रसार तथा जागरूकता सृजित करना व नशा मुक्ति केंद्र चलाने के लिए देशभर में एनजीओ को वित्तीय सहायता प्रदान करना शामिल है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि 2020-21 के लिए मंत्रालय अत्यधिक प्रभावित 272 जिलों में वार्षिक कार्य योजना, नशा मुक्ति अभियान को आज आरंभ कर रहा है । नशीली दवा दुरुपयोग से पीड़ित व्यक्तियों, उनके परिवार और समाज की सहायता के लिए हमने नशीली दवा समर्पित राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-11- 0031 उपलब्ध कराया है । यह मार्च 2017 से 24 Û 7 आधार पर कार्य कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि नशीली दवा के सेवन को उसकी शुरुआत होने से पहले ही रोका जा सकता है, इसलिए युवाओं की मानसिकता को समझने हेतु कौशल के लिए माता-पिता और शिक्षकों को सुग्राही बनाना बेहद महत्वपूर्ण है । स्कूली शिक्षा के स्तर पर ही इसकी बुनियाद रखना आवश्यक है जहां छोटी उम्र से ही बच्चों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से समाज को होने वाली हानि की संभावना के बारे में अवगत कराया जा सके और शराब व नशीली दवा के प्रति संयम बरतना भी सिखाया जा सके । उन्होंने कहा कि वह समाज के सभी वर्गों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए सभी को इस जानलेवा समस्या को दूर करने में अपना भरसक योगदान देना होगा । उन्होंने उम्मीद जताई कि हम सब अपने योगदान से इस नशा मुक्ति अभियान को कामयाब करेंगे और भारत को नशा मुक्त भारत व सशक्त भारत बनाएंगे ।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन करने से व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित हो जाता है और उसे अनेक प्रकार की व्याधियां भी घेर लेती है ।

पंचकूला 26 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन करने से व्यक्ति मानसिक रूप से असंतुलित हो जाता है और उसे अनेक प्रकार की व्याधियां भी घेर लेती है । इसलिए हमे नशे की बुरी प्रवृति से सदैव दूर रहना चाहिए।

For Detailed News-


उपायुक्त अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कहा कि आज का दिन पूरे विश्व में नशा निरोधक दिवस के रूप में मनाया जाता है और विशेषकर युवाओं को सचेत एवम् जागरुक किया जाता है ताकि वे इस भयंकर बीमारी से बच सके। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सामाजिक बुराइयां समाज में कुरीतियों को बढ़ावा देती है उसी प्रकार नशा शरीर को खोखला करके अनेक अपराधिक बुराइयों व बीमारियों को जन्म देता है। नशे की बीमारी मनुष्य को अपनी जिमेवारियो से भटकाती है और नशे से ग्रस्त व्यक्ति समाज में अपराध तथा घरेलू हिंसा जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त हो जाता है। इस प्रकार नशा मनुष्य के सुखमय जीवन को नष्ट कर नर्क के समान बना देता है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने कहा कि लोगों को नशे की लत से निजात दिलाने एवम् इसके दुष्प्रभावों से जागरुक करने के लिए समाज कल्याण विभाग व रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से अनेक कार्यक्रम एवम् अभियान चलाए जा रहे है। इसके अलावा कई नशा मुक्ति केंद्र भी संचालित किए जा रहे है। इन केंद्रों में काउंसलरों के माध्यम से लोगों की नशे के कुचक्र से बचाया जा रहा है। उन्होंने विशेषकर महिलाओं से अनुरोध किया है कि वे आगे आकर अपने परिवार के एक सदस्य को इस बुरी बीमारी से अवश्य बचाए। इस तरह व्यक्तियों का जीवन भी बचेगा और समाज भी अधिकांश बुराईयों से मुक्त होगा।


उन्होंने कहा कि स्वस्थ, सभ्य और सुसंस्कृत समाज के लिए हमें जागरुक होकर सरकार द्वारा चलाए गए अभियान को जनजागरण का रूप देकर सफल बनाना है तभी हमें अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए ऐसा ध्येय बनाकर चलना चाहिए।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया

पंचकूला 26 जून – अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता विभाग के निदेशक भूपेंद्र सिंह ने सेक्टर 12 ए में चल रहे नशा मुक्ति केंद्र का दौरा कर उसमे दी जा सुविधाओं का जायजा लिया और उसमें नशा छोड़ने के लिए रह रहे युवाओं से विस्तार से बातचीत की।

For Detailed News-


निदेशक ने केंद्र के प्रत्येक रूम का बारीकी से अवलोकन किया और सुविधाओं को देखकर संस्था का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में इस तरह सभी केंद्र अपनी जिममेदारियों के साथ कार्य करे तो हम अवश्य ही राज्य को नशा मुक्त बना सकते है। पंचकूला का यह केंद्र दूर दूर से आने वाले नशे से ग्रस्त व्यक्तियों का बडे ही अच्छे ढंग से ईलाज कर रहें है बल्कि उन्हें सही सलाह दी जा रही है। इसमें आने वाला हर व्यक्ति नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रदेश के अन्य केंद्रों से इस रोल मॉडल केंद्र से जुड़कर पूरी एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया ताकि हर युवा को नशे की बीमारी से निजात दिलाई जा सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि नशा शरीर को खोखला कर देता है और धन की बर्बादी भी होती है। समाज को नशे की बीमारी से पीड़ित रोगी को प्रतिदिन ऐसे केंद्र में लाकर उसकी सही काउंसलिंग की जाए तो वह अवश्य ही नशा छोड़कर समाज में अपनी पहचान कायम करेगें और एक सभ्य नागरिक के तौर पर सुखमय जीवन व्यतीत करेगें।


उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राज्य के हर जिला के स्कूलों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संबधित जिला समाज कल्याण अधिकारी अच्छे काउंसलर के साथ कक्षा 10 से 12 वीं तक के स्कूलों में जाकर विधार्थियो को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक कर रहे है। यह बहुत ही अच्छा व सराहनीय कार्य है जो युवाओं को अल्पायु में ही नशे के प्रति सचेत एवम् जागरुक कर रहा है। यदि विद्यार्थी छोटी उम्र में नशे से गुरेज करने लगे तो वास्तव में उनका जीवन मंगलमय होगा और एक सभ्य समाज का निर्माण होगा। अधिक जानकारी के लिए केंद्र की वेबसाइट www.meharfoundation.in पर ली जा सकती है।


निदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर संस्थान के बाहर एक बड़, पीपल व नीम के पेड़ की तिर्वेनी भी लगाई। विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर आदित्य कौशिक ने भी फलदार पोधा लगाया। जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, मेहर फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर अभिमन्यु, काउंसलर शिवानिका भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त – पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है ।

For Detailed News-

पंचकूला 26 जून – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर कोरोना के चलते अनलोक-1 के दौरान विशेषकर हॉटस्पॉट क्षेत्रों से पंचकूला में आने वाले लोगों के लिए http;//edish.gov.in/eform/regIncomingpersons. पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया है । यदि कोई व्यक्ति इस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाएगा उसे 14 दिन तक कावंरंटाइन कर दिया जाएगा।


उपायुक्त के आदेशानुसार जिला में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी हो रही है। इसलिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ताकि जिला में बाहरी लोग और अधिक कोराना ना फैला सके। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट क्षेत्र जिनमें ज्यादातर पॉजिटिव मामले आए है तथा जो लोग मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ , दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद आदि क्षेत्रों से यात्रा करके आए है और वे जिला में 72 घंटे से ज्यादा स्टे करेंगे उनका पंजीकरण करवाना अत्यंत आवश्यक है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति जिला में आने के बाद 24 घंटे में पंजीकरण नहीं करवाएगा उसे 14 दिन के लिए कावर्नटाइन कर दिया जाएगा। इसलिए जो व्यक्ति बाहर से आते है वे अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।


उन्होंने जिला के नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि उनके पास आने वाले व्यक्तियों का वेबसाइट पर पंजीकरण अवश्य करवाए और जिला में कोरोना को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। ये निर्देश जिला में कार्यरत कर्मचारियों पर प्रभावी नहीं होंगे।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला में आने वाली आम जनता से अनुरोध है कि जिला में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने हेतू सरल केन्द्र में केवल आॅनलाईन एप्वाईंमेंट लेकर ही अपनी फाईल जमा करवा सकते हैं।

For Detailed News-

पंचकूला 25 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला में आने वाली आम जनता से अनुरोध है कि जिला में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने हेतू सरल केन्द्र में केवल आॅनलाईन एप्वाईंमेंट लेकर ही अपनी फाईल जमा करवा सकते हैं। इससे उनका समय भी बचेगा और आने जाने पर होने वाला खर्च की भी बचत होगी।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में सरल Link for appointment:& panchkula-site/ams पर एप्वाईमेंट प्रातः 09.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक लिंग पर क्लिक करके बूक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवल बूक की गई appointment की ही फाईल अमल में लाई जाएगी। जिससे सरल केन्द्र में सोशल डिस्टेेंस का पालन हो सके और आवेदकों को लम्बी कतारों में न खडा होना पडे। उन्होंने आवेदको को एप्वाईमेंट मिलने के बाद निर्धारित समय से 15 मिनट पहले अपने सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ सरल केन्द्र पर उपस्थित हों ताकि उनके आवदेन का सही समय पर निदान किया जा सके।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

केन्द्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही विकास हेतू क्रांतिकारी कदम उठाए है।

पंचकूला 24 जून- केन्द्रीय जलशक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में ही विकास हेतू क्रांतिकारी कदम उठाए है।

For Detailed News-


केन्द्रीय मंत्री कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की अलग अलग वर्चुयल रैली को दिल्ली से सम्बोधित कर रहे थे। कोरोना के चलते रैली में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णयों के कारण देश में खुशी की लहर दौड़ चल पड़ी थी। लेकिन इसी दौरान कोरोना संक्रमण फैल गया फिर भी सरकार ने एक के बाद एक कई अहम निर्णय लिये जिनका सीधा लाभ जनता को मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में धारा 370, राममंदिर निर्माण, 35 ए, तीन तलाक जैसे जनहितैषी फैसले लिए है। इसके अलावा कोविड के दौरान किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, महिलाओं, उद्योगों आदि के लिए कई लाभकारी योजनाएं एवं पैकेज दिए जिनके कारण अब देश में सभी को लाभ मिलने वाला है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञांनचंद गुप्ता ने केन्द्र सरकार ने राम मंदिर जैसे पुराने व लम्बित मामलों को बिना किसी रूकावट व झंझट के निपटाए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए है जिसके कारण दूनिया के कई देशों से भारत के कोरोना रोगी अब भी बहुत कम है। इसके अलावा कोरोना की रिकवरी का आंकड़ा भी विश्व स्तर पर सबसे अधिक है।


श्री गुप्ता ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के किसानों के लिए पानी बचाओ योजना की शुरूआत की है जिसका कई राज्य इसका अनुसरण करने के लिए तत्पर है। इसके अलावा प्रदेश सरकार नेपंचकूला में विकास को नये आयाम दिए है और हर वर्ग का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी सैक्टर 31 में प्राईमरी स्कूल व सैक्टर 26 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश के अन्य सरकारी स्कूलों का विकसित किया जाएगा ताकि बच्चों के अभिभावक यह सोचने को मजबूर हो जाऐं कि प्राईवेट स्कूलों को छोड़कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवाएं।
समारोह में जिला रैली संयोजक विशाल सेठ ने कार्यकर्ताओं को पं्रधानमंत्री के संकल्प पत्र की शपथ दिलाई। रैली को प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, डा. संजय शर्मा ने भी सम्बोधित किया।


इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा राज्य औद्योगिक इन्फ्रास्क्चर एवं विकास निगम के एमडी अनुराग अग्रवाल कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढावा देने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जापानी निवेश को हरियाणा में लाया जा सके।

पंचकूला 24 जून- हरियाणा राज्य औद्योगिक इन्फ्रास्क्चर एवं विकास निगम के एमडी अनुराग अग्रवाल कहा कि प्रदेश में उद्योगों को बढावा देने के लिए बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा जापानी निवेश को हरियाणा में लाया जा सके।

For Detailed News-


मैनेजिंग डायरेक्टर ने इंडियन एम्बेसी इन जापान से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रिप्रेजेंटेशन दी और जापान के उद्योगों को हरियाणा में स्थापित करने के लिए प्रदेश का माहौल अनुकूल बताया।

उन्होंने कहा कि इज आफ डयूंग बिजनेस के मामले में हरियाणा उतर भारत में पहले तथ पूरे भारत में तीसरे स्थान पर है। उद्योगों को विकसित करने के लिए निगम की ओर से 34 इण्डस्ट्रीयल इस्टेट तैयार किए गए है इनमंें अलग अलग प्रकार के 1100 से अधिक प्लाट आईएमटी फरीदाबाद, बावल, मानकपरु, आईई पानीपत, उद्योग विहार गुरूग्राम में उपलब्ध है। इसके अलावा आईएमटी सोहना में 1500 एकड तथा खरखोदा में 3 हजार एकड भूमि को उद्योगों के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 स्पेशल इकोनोमिक जोन जिनमें लगभग दस हजार करोड का निवेश होने के साथ साथ एक लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगें।

https://propertyliquid.com/


श्री अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा देश में कैपिटल गुड्स आफ मैनुफैक्चर के क्षेत्र में अग्रणी क्षमता रखता है तथा इसके लिए बावल व मानेसर क्षेत्र अहम रोल अदा कर रहा है। इसके अलावा दिल्ली मुम्बई व अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस वे तथा कुण्डली पलवल मानेसर वे पर मेजर इण्डस्ट्रीयल कोरिडोर विकसित किया गया है जो पूरे प्रदेश को कवर करते हुए उद्योगिक युनिट की कनैक्टिवीटी को हब ओर बंदरगाह से जोडेगा।

Watch This Video Till End….

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर सिंह व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानंचद गुप्ता सैक्टर 26 पंचकूला में संस्कृति माॅडल स्कूल व प्राईमरी स्कूल का लोकार्पण करते हुए।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कवंर सिंह व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानंचद गुप्ता सैक्टर 26 पंचकूला में संस्कृति माॅडल स्कूल व प्राईमरी स्कूल का लोकार्पण करते हुए।

पंचकूला 24 जून- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल सिंह विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूलावासियों को शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी दो बड़ी सौगात देते हुए कहा कि अब पंचकूला शिक्षा हब के रूप में विकसित होेने जा रहा है। उन्होंने सैक्टर 26 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा सैक्टर 31 इंगलिश मीडियम का तीसरा प्राईमरी स्कूल पंचकूला की जनता को समर्पित किया।
शिक्षा मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने लोकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दोनों शिक्षण संस्थाओं का लोकार्पण किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1405 इंगलिश मीडियम के बैग फ्री प्राईमरी स्कूल खोले जाएगें जिनमें से 418 स्कूल खोले जा चुके है तथा 987 स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सरकारी स्कूलों में उच्च क्वालिटी की शिक्षा मिले और अभिभावक यह सोचने को मजबूर हो जाऐं कि अपने बच्चों को प्राईवेट या सरकारी स्कूलों में पढाया जाए। इसके लिए शिक्षकों को भी सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर बढाने के लिए प्रदेश मंे 98 माॅडल संस्कृति स्कूल खोले जाएगें। इनमें हर ब्लाॅक में एक माॅडल संस्कृति स्कूल अवश्य होगा ताकि विशेषकर गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार सरकार का प्रयास है कि सरकारी स्कूल अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन करें। उन्होंने स्कूल के भवन को रोल माॅडल मानते हुए कहा कि भवनों के मामले में तो हम नम्बर वन पर है। इसके लिए अधिकारी बधाई के पात्र है। लेकिन शिक्षकों को शिक्षा का चैलेंज स्वीकार करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकारी स्कूलों को अग्रणीय बनाना होगा।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकारों ने तो केवल घग्गर पार के सैक्टर बनाए लेकिन वर्तमान सरकार ने घग्गर पार के सैक्टरों को पूर्णरूप से विकसित करने का कार्य किया है। उनका प्रयास है कि इन सैक्टरों में शिक्षा की भी कोई कमी न रहे। इसलिए लगभग 150 करोड रुपए की लागत से नैशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन डिजाईनिंग का भवन बनाया जा रहा है जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी कक्षाएं भी लगाई जा रही है। इसके अलावा लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से पोलिटैक्निक कम मल्टीस्कील सैंटर भी बनकर तैयार हो गया है। इसकी भी कक्षाएं लगाई जा रही है।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि इस भवन में लगभग 150 कोर्स शुरू किए गए है जिनका इस क्षेत्र के युवाओं को स्पेशल स्कील में सीधा लाभ मिलेेगा। उन्होंने कहा कि युवा प्रशिक्षण लेकर नौकरी के साथ साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेंगें। उन्होंने कहा कि लगभग 18 एकड़ भूमि पर मल्टी फास्चर पार्क का निर्माण किया जा रहा है जिस पर लगभग 19 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह क्षेत्र का सबसे अच्छा और बेहतरीन पार्क विकसित होगा जिसका लाभ पंचकूला के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि माॅडल स्कूल की कल्पना ही स्मार्ट प्ले स्कूल के रूप मेेें विकसित करने की है जिसे मुख्यमंत्री साकार करने के लिए निरन्तर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन दोनों स्कूलों का घग्गर पार के नागरिकों ही नही ंबल्कि आसपास के गांवों के बच्चों को भी लाभ मिलेगा।

उन्हांेने कहा कि सैक्टर 31 के प्राईमरी स्कूल पर 1.90 करोड़ रुपए की लागत आई है तथा यह लगभग 1.10 एकड़ में विकसित किया गया है। इसी प्रकार माॅडल संस्कृति स्कूल के भवन पर 7.86 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई है। यह भवन लगभग 4.98 एकड पर बनाया गया है। संस्कृति माॅडल स्कूल के कमरे खुले व हवादार, तथा इनमें रैम्प एवं स्वच्छ शौचालयों की भी पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मल्टी मीडिया कमरों सहित 30 से अधिक कमरों का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर हरियाणा एलीमेंटरी एजुकेशन के निदेशक प्रदीप डागर, अतिरिक्त निदेशक वंदना दिसोदिया, एचएसवीपी के प्रमुख अभियंता नरेश पंवार, अधीक्षक अभियंता संजीव चैपड़ा, कार्यकारी अभियंता एन के पायल, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रूहिल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपम कृष्ण, प्राचार्य रेणू गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा, अमित गुप्ता, राजेन्द्र नुनीवाल, सिद्वार्थ राय, अरविंद सहगल सहित कई अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….