पंचकूला 20 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 406 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा विदेशों से आए 5 व्यक्तियों को पल्लवी होटल में क्वारंटीन किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इन शैल्टर होम में उनके स्वास्थ्य जांच के अलावा शैल्टर होम को सेनीटाईज करने का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों के लिए योगा प्रशिक्षकों के अलावा मनोवैज्ञानिक शिक्षक भी तैनात किए गए हैं जो नियमित रूप से योगाभ्यास करवाने के साथ ही इन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि सामुदायिक केन्द्र सैक्टर 20 में 59, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ में 15, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में 58, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुररानी में 66 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका में 106 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन में रखा जा रहा हैै। इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में 66 तथा राजकीय प्राईमरी स्कूल फतेहपुर सैक्टर 20 स्थित शैल्टर होम में 42 प्रवासी मजदूरों को क्वांरटीन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-20 18:42:262020-05-20 18:42:29उपायुक्त ने कि जिला के विभिन्न अस्थाई शैल्टर होम में 406 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है।
पंचकूला 20 मई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दलीप मिश्रा ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा लोगों की इम्युनिटी बढाने के लिए इम्युनिटी बूस्टर किट, आर्सेनिक एल्बम-30 का निरंतर निशुल्क वितरण किया जा रहा है और आमजन द्वारा औषधियों एवं गोल्डन मिल्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन किटों एवं टेबलेट के वितरण के लिए जिला में 4 से अधिक कमेटी बनाई गई है जो प्रत्येक्ष क्षेत्र में जाकर लोगों को आयुर्वेदिक औषधियां वितरण करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत कार्यरत एएनएम व आशा वर्करों को भी इन किटों एवं अर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों की इम्युनिटी को बढाया जा सके।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डा. अंजु गुप्ता एवं डा. मोनिका नाटा, डा. पूजा देवी सांगवान ने ग्राम खेरावाली लेही में 2050 व्यक्तियों एवं उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में 300 व्यक्तियों, सैक्टर 20 के सोसायटी फ््लेटों में 5000 व्यक्तियों को ओषधियों का वितरण किया गया है। अब तक जिला के 7350 व्यक्तियों को आयुर्वेदिक औषधियां एवं अर्सेनिक एल्बम 30 बांटी गई हैं जो परिवार के चार सदस्यों के लिए पर्याप्त है। इस प्रकार यह औषधियां जिला के लगभग 25 हजार व्यक्तियों को इम्युनिटी बढाने का कार्य करेंगी।
उन्होंने लोगों से अपील कि वे अति आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकले तथा मास्क व सैनीटाईजर इत्यादि का प्रयोग अवश्य करे व बाहर आपसी दूरी का विशेष तौर पर ध्यान रखे। विशेष तौर पर वृद्धजन व 10 साल से छोटे बच्चें घरों से बाहर न निकले। उन्हांेने बताया कि इस प्रकार के वायरस से बचाव हेतू व्यक्ति पीने के लिए अधिक से अधिक गर्म पानी का प्रयोग करे। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग द्वारा निशुल्क वितरित की जा रही इम्युनिटी बूस्टर औषधियों एवं विभाग द्वारा बताये गये द्रव्यों से काढा बनाकर प्रयोग करे। इस समय करोना सक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है जिस कारण लोगों को इस समय और अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। इसलिए हमें सरकार द्वारा जारी हिदायतों एवं नियमों की सख्ती से पालन करनी चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-20 18:22:332020-05-20 18:22:36आयुष विभाग के चिकित्स इम्युनिटी बुस्ट करने के लिए औषधियां वितरित करते हुए।
पंचकूला, 20 मई- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने कहा कि बुजुर्गो की हर प्रकार की समस्या का समाधान करने के लिए व बुजुर्गो को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुजुर्गो को जागरूक करने के लिए -अकेले नहीं है आप -विषय को लेकर पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से उनके अधिकारों के प्रति सचेत किया जा रहा है। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन सुभाष मेहला के निर्देशानुसार अभियान के तहत पैनल के अधिवक्ताओं ने सैक्टर 20 स्थित सामुदायिक केन्द्र पंचकूला में रहे रहे प्रवासी मजदूरों और उनके लिए डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को मास्क, डिटर्जेंट साबुन एवं शैम्पू के पाउच वितरित किए। उन्होंने बताया कि पैनल अधिवक्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को मास्क पहनने, बार बार साबुन से हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। इसके अलावा उन्हें मोबाईल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करने और अपनी स्थिति को नियमित रूप से अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घर पर रह कर सभी बुजुर्गो से कॉल पर सम्पर्क करके उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत यदि जिले के किसी भी वरिष्ठ नागरिक को स्थानीय स्तर पर या प्रशासनिक स्तर पर कोई भी समस्या हो तो वह डीएलएसए के हैल्प लाईन नम्बर 0172-2585566 पर सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा है। इस अभियान में किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल अवशेष ना जलाने के प्रति जागरूक करने के लिए पैनल के अधिवक्ताओं ने लॉकडाउन की पालना करते हुए घर पर ही रहकर सभी किसानों को कॉल व वाटसअप पर मैसेज द्वारा जागरूक किया जा रहा है ताकि उनको समय-समय पर जानकारी उपलब्ध हो सके। इसके अलावा सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति उनका लाभ उठा सकें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-20 17:55:182020-05-20 17:55:21डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता प्रवासी मजदूरों को मास्क, सेनीटाईजर वितरित करते हुए।
पंचकूला 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 125370 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउण्ड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इस प्रकार जिला के 9 लाख 88 हजार 614 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 3621 व्यक्तियों के नमने लिए गए हैं जिनमें से 3310 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 277 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला में केवल 2 कोरोना पोजिटिव मामले ही रह गये हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला के 613 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 11437 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर घर कार्य करते हुए 213 व्यक्तियों के नमूने लिए । इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर 19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर 18 व्यक्तियों के नमूने लिए। इसी प्रकार गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग एवं 32 व्यक्तियों के सैम्पल, तथा सेक्टर 21 में 493 और सेक्टर 10 में 283 की स्क्रीनिंग का कार्य किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 18:42:532020-05-19 18:42:55उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 125370 की आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया
पंचकूला 19 मई- आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर होम्योपेथिक दवाईयों का वितरण किया जा रहा है।
जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विभाग द्वारा कालका व पंचकूला में आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए विभाग के चिकित्सकों की टीमों का खण्ड स्तर पर गठन कर उन्हें आयुर्वेदिक औषधियों को बांटने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इन टीमों द्वारा नागरिकों की रोगों से लड़ने की क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढों व गोल्डन मिल्क के प्रयोग पर बल देने के साथ साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभाग की चिकित्सीय टीमों ने सैक्टर 20 के सोसायटी फ्लेटों में 2000 से अधिक व्यक्तियों को आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया और लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। इसके अलावा एचपीएससी विभाग के 200 कर्मचारियों एवं अधिकारियों की इम्यूनिटी बुस्टिंग करने के लिए औषधियां वितरित की गई।
इस अवसर पर डा. वसूधा वत्स, डा. अंजु गुप्ता एवं अन्य चिकित्सकों की टीमें ने होम्योपेथिक औषधियंा वितरित की।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 15:32:552020-05-19 15:32:58आयुष विभाग के महानिदेशक के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए व्यापक स्तर पर होम्योपेथिक दवाईयों का वितरण किया जा रहा है।
पंचकूला 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथोरटी की गाईडलाईन अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन का समय 31 मई तक बढा दिया है। जारी आदेशानुसार जिला की सभी शिक्षण संस्थाएं , कालेज, स्कूल, कोचिंग सैंटर बंद रहेंगें। इसके अलावा बारबर शाॅप, सैलून, स्पा नहीं खुलेंगें। केवल आॅनलाईन दूरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहित रखने की अनुमति दी गई है। होटल, रेस्टोरेंट में किचन कार्य करेंगी लेेकिन होम डिलिवरी की सेवाएं ही दी जा सकेगी। इसके अलावा सभी सामाजिक, राजनेैतिक, इंटरटेंनमेंट, एकेडमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह एवं बडी मण्डली आदि में एकत्र होने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार आवश्यक सेवाएं आटा चक्की, राशन, मिल्क, डेयरी, फल एवं सब्जी, दवाई की दुकाने, होम्योपेथिक, आयुवेर्दिक दवाईयां, बुक एवं स्टेशनरी दुकाने, पोल्ट्री, पशु चारा, फर्टिलाईजर सीडस, कृषि उपकरण, बेकरी, कन्फैक्शनरी एवं अन्य आवश्यक सेवाएं जो पहले से मुक्त हैं वे सभी दिनों में प्रातः 7 बजे से सायं 6.30 बजे खुली रहेंगी।
उपायुक्त के आदेशानुसार अन्य दुकानों को सप्ताह में तीन-तीन दिन तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जिला में प्लम्बर, बिजली, पंखे, कूलर, एसी रिपेयर, इलैक्ट्रीकल एण्ड सेनीटरी गुडस, निर्माण सामग्री, वाहन रिपेयर, वर्कशाॅप एवं डेंटिंग पेंटिंग, साईकल स्टोर एण्ड रिपेयर, हार्डवेयर एण्ड पेंट, फर्नीचर, प्लाईवुड, टिम्बर, ग्लास, इत्यादि कार्य, इन्र्वटर, बैटरी, जनसेट, इलैक्ट्रोनिक्स, कम्प्युटर, लेपटोप की मरम्मत दुकाने, बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहंेगी।
इसी प्रकार जिला में गिफ्ट शाॅप एण्ड खिलोने की दुकाने, बैग, सुटकेस, ड्राईक्लीनर, ज्वैलरी, आॅप्टीकल, गारमेंटस, क्लोथ हाउस, शूज शाॅप, फोटोस्टेट, मोबाईल रिचार्ज, बैंडिंग एवं फर्नीचर एवं स्क्रैप व कबाड़ी की दुकाने मंगलवार, वीरवार व शनिवार को प्रातः 9 बजेे से सांय 6 बजे तक खुली रहेंगी।
उपायुक्त के आदेशानुसार नगर निगम क्षेत्र कालका व पिंजौर में उत्तर और पूर्व फेस की सभी दुकाने सोमवार को छोड़कर प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी। इसी प्रकार पश्चिम एवं दक्षिण फेस की दुकानें सोमवार को छोड़कर दोपहर एक बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहंेगी। सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करना उनकी जिम्मेवारी होगी। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकानें प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक खुली रहेंगी। जारी आदेशानुसार सभी दुकानदारों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना एवं एप की जानकारी ग्राहकों को देना एवं प्रोत्साहित करना जरूरी है। दुकानदारों को थर्मल स्कैनिंग, हैण्ड वाश के लिए बिना टच किए सेनीटाईजर मशीन कार्यस्थल के प्रवेश व निकासी द्वार पर उपलब्ध होनी चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 15:25:572020-05-19 15:26:00उपायुक्त ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथोरटी की गाईडलाईन अनुसार कोविड-19 की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन का समय 31 मई तक बढा दिया है।
पंचकूला, 19 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला सेे 213 प्रवासी मजदूरों को अंबाला भेजा गया है। बिहार के भागलपुर कल्स्टर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के इन मजदूरों को अंबाला से सीधे ट्रेन में रवाना किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला से 37 हजार 173 व्यक्तियों ने देश के अन्य राज्यों में जाने के लिये आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें लगभग 23 हजार प्रावासी मजदूर उत्तर प्रदेश व लगभग 8 हजार प्रवासी मजदूर बिहार से संबंध रखते है। बाकी प्रवासी मजदूर देश के अन्य राज्यों से है। उन्होंने बताया कि आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन में 4 हजार 516 व्यक्तियों ने पंचकूला में आने के लिये अनुमति मांगी है।
उपायुक्त ने बताया कि आज रवाना किये गये प्रवासी मजदूरों को पंचकूला, कालका, पिंजौर, रायपुररानी और बरवाला से 8 बसों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ले जाया गया है। इससे पूर्व सभी बसों को पूर्ण रूप से सेनिटाईज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इन्सिडेंट कमांडर के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को सूचित कर स्क्रेनिंग एवं मेडिकल जांच करने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि पंचकूला के आस पास के प्रवासी मजदूरों का ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्क्रेेनिंग एवं मेडिकल की गई। इसी प्रकार कालका, पिजौर, रायपुररानी व बरवाला क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्क्रेनिंग एवं मेडिकल का कार्य उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि यहां से बसों में भेजने के बाद रेलवे स्टेशन पर सभी प्रवासी मजदूरों को सायं 4 बजे भागलपुर के लिये ट्रेन में रवाना किया। रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों को खाने-पीने का सामान वितरित किया गया और निशुल्क टिकटें भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिये किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किये गये। प्रवासी मजदूरों ने रेल में बैठने से पूर्व खुशी का इजहार करते हुए हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार जताया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 15:17:332020-05-19 15:17:36पंचकूला से 213 प्रवासी मजदूरों को भेजा गया भागलपुर-उपायुक्त
पंचकूला, 19 मई- सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में दाखिल आशा रानी की मृत्यु कैंसर से हुई है। सेक्टर-10 निवासी 63 वर्षीय महिला इसोफेजियल केंसर से ग्रस्त थी।
सिविल सर्जन ने बताया कि श्रीमती आशा रानी की 14 मई को प्राईवेट लैब में आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव पाई गई। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नागरिक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दाखिल किया गया। आईसीयू में दाखिल होने के दौरान 18 मई को दोबारा से कोविड-19 की सैम्पल लिए गए, 19 मई को प्रातः 10.30 बजे रिपोर्ट नेगिटीव प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार आशा रानी की मृत्यु दिल की धडकन रूकने से हुई है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 15:04:292020-05-19 15:04:31सिविल सर्जन डाॅ जसजीत कौर ने बताया कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में दाखिल आशा रानी की मृत्यु कैंसर से हुई है।
पंचकूला, 19 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हरियाणा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद एवं पात्र परिवारों तक पंहुचाने के लिये कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में कोरोना के चलते लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने एवं अन्य गतिविधियों के बारे में पैनल अधिवक्ताओं के माध्यम से निरंतर जागरूक करने का कार्य कर रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संप्रीत कौर ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष मेहला के निर्देशानुसार लाॅक डाउन के दौरान पैनल अधिवक्ताओं ने जिला के विभिन्न गांव एवं क्षेत्रों में जाकर सेनिटाईजर वितरित करने का कार्य किया। इसके अलावा नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा आरोग्य सेतू एप को डाउनलोड करने के प्रति प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा पैनल अधिवक्ताओं के साथ साथ कानून की शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के द्वारा भी हैंड मैड मास्क वितरित किये। उन्होंने बताया कि बरवाला खंड के गांवों के साथ साथ जिला बार एसोशिएशन में काम करने वाले व्यक्तियों ने न्यायालय परिसर में टिकट विक्रेताओं, टाईपिस्ट और फोटोस्टेट दुकानों पर काम करने वाले व्यक्तियों एवं चाय की दुकानों आदि पर मास्क वितरण करने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन नंबर 0172-2585566 भी संचालित किया जा रहा है। इस हैल्प लाईन नंबर पर कोई भी व्यक्ति जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ जानकारी व मदद ले सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-19 14:53:502020-05-19 14:53:52पैनल अधिवक्ता पंचकूला बार एसोशियेशन एवं अन्य व्यक्तियों को मास्क वितरित करते हुए।
पंचकूला 18 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 37288 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है जिसमंे से 33575 मिट्रिक टन गेहूं का उठान कर लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए जिला में किसानों को सेनीटाईजर, मास्क, दस्ताने भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। जिला की मंडियों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसानों को बारदाने आदि किसी प्रकार की दिक्कतेें पेश न आए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में हैफेड एवं हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 6283 किसानों का गेहंू खरीदा गया है। इन मंडियों में अब तक गेहूं की आवक हुई है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति किंव्टल की दर खरीदा गया है। पंचकूला के 465, रायपुररानी के 3521 तथा बरवाला के 2277 किसानों का गेहूं खरीदा गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-18 19:07:252020-05-19 07:22:27उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिला में अब तक 37288 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है