पंचकूला 24 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4126 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 3959 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 119 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है । उन्होंने बताया कि जिला में केवल 25 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए, इनमें से 23 व्यक्ति ठीक हो गए हैं। जिला में केवल एक कोरोना पोजिटिव मामला ही रह गया हैं जिसका ईलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 691 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा जिला के विदेश से आने 36 व्यक्तियों को जिला के विभिन्न होटलों मंे क्वारंटीन किया गया है इनमें 10 व्यक्तियों को पल्लवी होटल, 17 होटल पार्क प्लाजा, 4 गोल्डन टयूलिप तथा एक माउंट वीयूू में क्वारंटीन किया गया है। इसके अलावा 2 फरीदाबाद, तथा एक एक गुरूग्राम व दिल्ली में क्वारंटीन किया गया है। विभाग द्वारा अब तक जिला की 109617 आबादी का घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउण्ड में एक लाख 54 हजार 515 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-24 17:39:032020-05-24 17:53:42उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 4126 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
पंचकूला 23 मई- पंचकूला, जिला सेे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक भेजने की प्रक्रिया लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पंचकूला, कालका, मंढावाला एवं सकेतड़ी से लगभग 66 से अधिक बसों में प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है। इन बसों को युपी सरकार से विचार विमर्श अनुसार बरेली, मुरादाबाद, ईटावा व अलीगढ सहित चार क्लस्टरों में बांटकर प्रवासी मजदूरों को युपी भेजा गया है। इसके अलावा एक बस को उतराखण्ड में भी भेजा गया है।
हरदोई निवासी बिश्म्भर, ज्वाला की खीरामणि, गोंडा के देवराज, अलीगढ के अनिल व नान्दौर ने मैडिकल चिकित्सा करवाने के बार जब वे बस में चढने लगे तो उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों का बार बार हाथ जोड़कर आभार जताया। उनके मन में खुशी का कोई ठिकाना नहीं था ओर वे स्टेडियम को नमन कर हरियाणा के लोगों का भी तहदिल से सुकराना कर रहे थे। बिशम्भर का कहना था कि अच्छा भला बढिया गुजारा चल रहा था, लेकिन लाॅकडाउन ने हमारा विदेश सुना जैसा कर दिया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो वे दोबारा इस धरा पर अपने बच्चों सहित आएगें ओर हरा भरा हरियाणा के गौरव को बढाकर हमरा भी गुजारा करेंगें।
बसों में प्रवासी मजदूरों के लिए राधा स्वामी सत्संग व कामधेनी गौशाला की ओर से प्रर्याप्त मात्रा में खाने का पं्रबध किया गया। इसके अलावा उनके लिए पानी का भी उचित प्रबंध किया गया। प्रवासी मजदूर खाना लेकर उसे चूम रहे थे तो उनके मन से सत्संग भवन एवं गौशाला प्रभारी के प्रति स्नेह एवं प्यार झलक रहा था। प्रवासी अनिल ने तो खाने देने वाले को अन्नदाता कहते हुए उनके पैर छूए। इस पर राधा स्वामी सत्संग के व्यक्ति ने उन्हें गले लगा लिया। इस प्रकार उस समय यह दृश्य बड़ा ही भाव विभोर करने वाला था। सभी आंखें प्यार में गमगीन हो गई थी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि बसों में उचित दूरी का पालन करते हुए लगभग 30 व्यक्तियों को बैठाया गया। इनमें 8-10 साल से ऊपर के बच्चों को गणना में शामिल नहीं किया गया है। इस प्रकार जिला से लगभग 2437 से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके गतंव्य स्थल तक बसों में भेजने का कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिये किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किये गये। प्रत्येक बस में ड्राईवर, कण्डक्टर के अलावा पुलिस व होम गार्ड की भी तैनाती की गई। बरेली के लिए 32 बसों में 1247 प्रवासी मजदूर, मुरादाबाद के लिए 7 बसोें मंे 245 प्रवासी मजदूर, ईटावा के लिए 10 बसों में 343 प्रवासी मजदूर, अलीगढ के लिए 13 बसों में 402 प्रवासी मजदूर तथा 4 बसों में 150 प्रवासी मजदूरों को सहारनपुर के लिए भेजा गया है। उपायुक्त ने बताया कि आज रवाना किए जाने सेे पूर्व सभी बसों को पूर्ण रूप से सेनिटाईज किया गया। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इन्सिडेंट कमांडरो। के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को सूचित कर स्क्रेनिंग एवं मेडिकल जांच करवाने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि पंचकूला के आस पास के प्रवासी मजदूरों का ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्क्रेेनिंग एवं मेडिकल की गई। इसी प्रकार कालका, पिजौर, सकेतड़ी क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्क्रेनिंग एवं मेडिकल का कार्य उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम धीरज चहल, एसडीएम राकेश संधु, सुनील जाखड, एएलसी नवीन शर्मा, वीरेन्द्र पुनिया, विशाल सैनी, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल सहित कई इंसीडेंट कमाण्डर एवं प्रशासिनक अधिकारी मौजूद रहे। फोटो कैप्शन 6 से 7 पंचकूला से प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग बसों में भेजते हुए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-24 17:26:582020-05-24 17:54:26पंचकूला से प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग बसों में भेजते हुए।
पंचकूला 24 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से पैनल अधिवक्ताओं ने सब्जी एवं फल बेचने वाले रेहड़ी फड़ी व्यक्तियों को सेनीटाईजर एवं साबुन वितरित किए गए। इसके डबल लेयर के हाथ से बनाए हुए मास्क भी सब्जी विके्रताओं को दो दो बांटे गए ताकि वे एक उपयोग करने के बाद आसानी से धो सकें और दूसरे का उपयोग कर सकें।
प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान हर रोज जिला के किसी न किसी क्षेत्र में कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है। इसी कड़ी में फल एवं सब्जी बेचने वालों को माजरी चैक एवं आश्रय स्थल, मन्सा देवी में रह रहे प्रवासी मजदूरों को भी सेनीटाईजर, मास्क व साबुन बांटे गए है।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पैनल अधिवक्ता राजेश त्यागी, प्रदीप गुप्ता, एवं पीलएवी वी एन शुक्ला लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी देने एवं उन्हें अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-24 16:42:142020-05-24 17:54:56डीएलएस के पैनल अधिवक्ता सब्जी एवं फल विक्रेताओं एवं प्रवासी मजदूरों को सेनीटाईजर बांटते हुए।
पंचकूला 24 मई- जिला रेडक्रास समिति जिला शाखा पंचकूला द्वारा उपायुक्त एवं अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश जाने वाले परिवारों को लगातार तीन दिनों से मास्क बांटने का कार्य किया गया।
इस संबध में जानकारी देते हुए रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि रैडक्रास के कार्यकर्ता स्वैच्छा से कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान बड़ी मुस्तैदी से कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि उतर प्रदेश भेजने के लिए ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जब तक यूपी बसों को भेजने का निर्णय लिया गया तब से लेकर लगातार रैडक्रास वॅालिंटियर बड़ी ही तन्मयता के साथ लोगों को सहायता करने में आतुर दिखाई दे रहे है।
उन्होंने बताया कि रैडक्रास वाॅलिंटियर ने मास्क बांटने के साथ साथ लोगों को करोना से बचने के लिए भी जागरूक भी किया गया। इसके अलावा उचित दूरी का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन बांटने का भी कार्य किया। इस अवसर पर सचिव सविता अग्रवाल , रमेश चैधरी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, स्टाफ व स्वयंसेवक चन्दरपाल , नीलम कौशिक व अन्य भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-24 16:31:482020-05-24 17:56:03रैडक्रास कार्यकर्ता युपी जाने वाले प्रवासी मजदूरों को मास्क बांटते हुए।
पंचकूला 24 मई- किसान बाजार पंचकूला से जुड़े हुए किसानों का सामान कोविड-19 के चलते किसान बाजार सैक्टर 20 मे कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। किसान बाजार को सेनीटाईज करवाया जाना है। इसलिए 25 मई सांय 5 बजे तक किसान अपना सामान अवश्य उठा लंे।
मार्केट कमेटी के सचिव ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इस किसान बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसान बाजार को सेनीटाईजेशन करने के निर्देश दिए है। इसलिए जिला के सभी किसानों को अवगत करवाया जाता है कि जिन किसानों का सामान किसान बाजार मंे बंद पड़ा है उसे निर्धारित तिथि तक अवश्य उठा लें। उन्होंने कहा कि यदि कोई किसान 25 मई सांय 5 बजे तक इस सामान को उठाने के लिए नहीं आएगें तो यह मान लिया जाएगा कि यह सामान किसानों के किसी काम का नहीं है और इसे किसान बाजार से बाहर डलवा दिया जाएगा। इसके नुकसान के लिए किसान स्वंय जिम्मेवार होगें।
पंचकूला 24 मई- उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन की शुरुआत में प्रथम टेक्निकल सेशन में डॉक्टर रितु सिंह चैहान नेशनल प्रोफेशनल ऑफिसर डब्ल्यूएचओ नई दिल्ली ने कोविड-19 से संबंधित संवेदनशील मैसेजिंग व उससे जुड़े पहलुओं पर विस्तार से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आज के समय में जागरूक होना आवश्यक है मगर उस जागरूकता का सही इस्तेमाल करना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। इसलिए हमें इनसे ज्ञान अर्जित कर स्कूल स्तर पर भी शिक्षकों को अवगत करवाया जाना चाहिए।
डिप्टी डायरेक्टर उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा डॉ हेमंत वर्मा ने सभी का स्वागत किया। द्वितीय टेक्निकल सेशन में सीडीएलयू सिरसा की प्रोफेसर दीप्ति धर्मानी ने उच्चतर शिक्षा संस्थान भगवत गीता की मदद से किस तरह कोविड-19 को हरा सकते हैं। इन पहलूओं पर बारीकि से प्रकाश डाला। प्रोफेसर डिप्ती ने कहा की गीता में कई सारे मूल मंत्र है जिनसे की इस आपदा की घड़ी में हर पहलू पर नियंत्रण रखा जा सकता है।
तीसरे टेक्निकल सेशन में रिटायर्ड आईएएस विवेक अत्रे ने कहा कि यह मोटिवेशनल स्पीकर की प्रेरणा ही सफलता की कुंजी है। इस पर विस्तार अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कई सारे व्यक्तिगत उदाहरण देकर प्रतिभागियों को सफल बनने की प्रेरणा दी। प्रैक्टिकल सेक्शन 4 में लेडी इरविन कॉलेज नई दिल्ली डॉ अपर्णा खन्ना ने गेम बाइ गेम, इस विषय पर प्रकाश डालकर उन्होंने विस्तार से दिखाया कि कैसे हम छात्रों को कोविड-19 की घड़ी में गेम्स के द्वारा व्यस्त रख सकते हैं। उन्होंने कई विस्तार से उदाहरण भी देकर समझाया। इसके उपरांत डॉक्टर बलदेव कुमार, प्रोफेसर प्रोमिला बतरा, डॉ आभा खेतरपाल, डॉ रीता कालरा इन सभी ने कोविड-19 से जुड़े तथ्य एवं सत्य पर पैनल डिस्कशन की जिसे डॉ अंजू मनोचा ने मॉडरेट किया। डिप्टी डायरेक्टर डॉ हेमंत वर्मा ने सभी प्रतिभागी व अतिथि गणों का आभार जताया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-24 15:27:002020-05-24 17:57:48पंचकूला में आयोजित आॅनलाईन सेमिनार में भाग लेते हुए प्रख्यात शिक्षक।
पंचकूला / टोडा 24 मई 2020: आज पंचकूला क्षेत्र के गांव जासपुर ब्रांच, टोडा में संत निरंकारी मिशन की और से रक्तदान शिविर लगाया गया। जोकि लोकडाउन के चलते चंडीगढ़ जोन 2 का सातवां रक्तदान शिविर है। जिसमें 109 निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया है।
इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री नरेंद्र आहूजा ज्वाइंट सेक्रेट्री फाइनेंस डिपार्टमेंट हरियाणा सरकार ने अपने कर कमलों से किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जहां आज सारा संसार करोना महामारी से जूझ रहा है वहीं निरंकारी मिशन इसीप्रकार रक्तदान शिविर लगाकर बल्ड की कमी को पुरा कर मानवता की भलाई के लिए अपना योगदान दे रहा हैं। जोकि सरहानीय योग है।
श्री करनैल सिंह जी क्षेत्रीय संचालक संत निरंकारी सेवादल पंचकूला क्षेत्र ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा के सदके संत निरंकारी मिशन बरसो बरसो से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है ,जिसमें की सैकड़ों श्रद्धालु निरंतर रक्तदान देकर सद्गुरु के आशीर्वाद के पात्र बन रहे हैं। सन 1986 से सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा चलाए गए रक्तदान शिविर आज पूरे विश्व भर में अग्रणीय स्थान पर हैं। संत निरंकारी मिशन द्वारा अनेकों प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते हैं। जिसमें पौधारोपण, सफाई अभियान और रक्तदान शिविर सर्वोपरि है, अभी हाल फिलहाल में जिस तरह से कोविड 19, करोना जैसी महामारी पूरे विश्व भर में फैली हुई है
स्थानीय मुखी सुरेश कुमार जी ने चण्डीगढ़ सैक्टर 32 से आई, जी एम सी एच के डॉक्टर्स की टीम का और रक्तदातओं के साथ मुखी रायपुर रानी श्री रामस्वरूप जी, बरवाला के मुखी श्री चमन लाल जी का भी धन्यवाद किया और कहा कि संत निरंकारी मिशन का उद्देश्य सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी के यह वचन “सारा संसार एक परिवार” को चरितार्थ करना है। इस रक्तदान शिविर में पहले तो रक्त दाता को सैनिटाइज किया, फिर उनके सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखते हुए लाइनों में रक्तदान बेड तक पहुंचाया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-24 14:02:082020-05-24 17:59:33Blood Donation Camp जिसमें 109 निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया है।
पंचकूला 23 मई- पंचकूला, जिला सेे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से बसें भेजी गई है। पंचकूला, कालका, मंढावाला, सकेतड़ी से लगभग 94 बसों में प्रवासी मजदूरों को भेजा गया है।
उपायुक्त ने बताया कि आज रवाना किये गये प्रवासी मजदूरों का बसों में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भेजा गया है। इससे पूर्व सभी बसों को पूर्ण रूप से सेनिटाईज किया गया। उन्होंने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात इन्सिडेंट कमांडर के माध्यम से इन प्रवासी मजदूरों को सूचित कर स्क्रेनिंग एवं मेडिकल जांच करने का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि पंचकूला के आस पास के प्रवासी मजदूरों का ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्क्रेेनिंग एवं मेडिकल की गई। इसी प्रकार कालका, पिजौर, सकेतड़ी क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों की स्क्रेनिंग एवं मेडिकल का कार्य उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला से 37 हजार 173 व्यक्तियों ने देश के अन्य राज्यों में जाने के लिये आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें लगभग 23 हजार प्रावासी मजदूर उत्तर प्रदेश व लगभग 8 हजार प्रवासी मजदूर बिहार से संबंध रखते है। बाकी प्रवासी मजदूर देश के अन्य राज्यों से है। उन्होंने बताया कि आॅन लाईन रजिस्ट्रेशन में 4 हजार 516 व्यक्तियों ने पंचकूला में आने के लिये अनुमति मांगी है।
उपायुक्त ने बताया कि बसों में प्रवासी मजदूरों के लिए राधा स्वामी सत्संग व कामधेनी गौशाला की ओर से खाने का पं्रबध किया गया। इसके अलावा उनके लिए पानी का भी उचित प्रबंध किया गया। उन्होंने बताया कि बसों में उचित दूरी का पालन करते हुए लगभग 30 व्यक्तियों को बैठाया गया। इनमें 8-10 साल से ऊपर के बच्चों को गणना में शामिल नहीं किया गया है। इस प्रकार जिला से तीन हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों को उनके गतंव्य स्थल तक बसों में भेजने का कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक जाने के लिये किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रबंध किये गये। प्रवासी मजदूरों ने बसों में जाते समय खुशी का इजहार करते हुए हरियाणा सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। मंढावाला से 4 बसे बरेली और 2 बसे कालका से मुरादाबाद के लिए भेजी गई है। इसी प्रकार पंचकूला से 78 बसों को ईटावा, अलीगढ में भेजा गया है। इस प्रकार युपी सरकार से विचार विमर्श अनुसार बरेली, मुरादाबाद, ईटावा व अलीगढ सहित चार क्लस्टरों में बांटकर प्रवासी मजदूरों को युपी भेजा गया है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रवासी मजदूरों को पानी वितरण किया और उनका कुशलक्षेम पूछते हुए रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम धीरज चहल, एसडीएम राकेश संधु, सुनील जाखड, एएलसी नवीन शर्मा, वीरेन्द्र पुनिया, विशाल सैनी, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल सहित कई इंसीडेंट कमाण्डर एवं प्रशासिनक अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-23 18:26:562020-05-24 05:28:49जिला सेे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जा रहा है।
पंचकूला 23 मई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से सैक्टर 19 व 25 में पैनल अधिवक्ताओं ने अखबार बांटने वाले व्यक्तियों को सेनीटाईजर वितरित किए गए।
प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान हर रोज जिला के किसी न किसी क्षेत्र में कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा कोरोना को लेकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हें मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्स आदि वितरित किए जा रहे है। इसी कड़ी में अखबार बांटने वालों को भी सेनीटाईजर बांटे गए है।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पैनल अधिवक्ता राजेश त्यागी, प्रदीप गुप्ता, एवं पीलएवी वी एन शुक्ला लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने बारे जानकारी दे रहे है। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इन सावधानियों को अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। इसलिए हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी देने एवं उन्हें अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को अपने मोबाईल एप में आरोग्य सेतू अपलोड करने एवं उसके माध्यम से अपनी स्थिति नियमित रूप से अपडेट करने की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से हैल्प लाईन 0172-2585566 भी संचालित की जा रही है। कोई भी नागरिक इस हैल्प लाईन पर जानकारी हासिल कर सकता है।
पंचकूला 23 मई- कोरोना की लड़ाई में जिला के किसी न किसी संस्था एवं सामाजिक संगठनों का अहम रोल रहा है। एक ओर जहां गरीब परिवारों को भोजन एवं सूखा राशन बांटने में भूमिका निभाई। वही दूसरी ओर लोगों ने सेनीटाईजर, मास्क आदि बांटकर लोगों को इस महामारी से बचाने का कार्य किया। इसके अलावा कई संगठनों ने जिला के लोगों को कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने और बार बार साबुन से हाथ धोने के प्रेरित किया।
विश्व आयुर्वेद व विद्यार्थी परिषद की जिला स्तरीय ईकाई ने कोरोना महामारी के चलते विभिन्न कोरोना योद्धा, जैसे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, ड्राईवर इत्यादि अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाते हुए नागरिकों की जान की सुरक्षा करते हुए ढाल बने हुए इन योद्वाओं को ओर मजबूती से कार्य करने ओर इनकी इम्युनिटी पावर बढाने के लिए आयुर्वेद औषधियों का निशुल्क वितरण किया। इसी ढाल ओर को मजबूत करने के लिए विश्व आयुर्वेद परिषद एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पंचकूला नेें ऐसे 4000 कोरोना योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु न केवल आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया बल्कि उनका मनोबल बढाया। उनका यह कार्य बड़ा ही सराहनीय रहा और जिला के लोगों ही नहीं कोरोना योद्वाओं ने उनकी मुक्त कंठ से प्रंशसा की।
लगातार दस दिन तक चले इस अभियान की शुरुआत लघु सचिवालय से की गई। सर्वप्रथम डिप्टी कमिश्नर, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, कमिश्नर ऑफ पुलिस, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, एसडीएम व कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को षडंगपानीय व संशमनी वटी का वितरण किया गया ओर उन्हें इसके लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया। प्रत्येक व्यक्ति को 7 दिन की आयुवेर्दिक औषधियां निशुल्क वितरित की गई।टीम के सदस्यों ने पूरे पंचकूला जिले के प्रत्येक पुलिस नाके पर जाकर स्वयं यह दवाइयां वितरित की। इसी प्रकार से सफाई कर्मचारियों को भी हर सेक्टर में जाकर व्यक्तिगत रूप से इन दवाइयों का वितरण किया गया। चिकित्सकों की टीमों ने इन आयुवेर्दिक दवाईयों को लेने की सरल विधि और उसके फायदे समझाए गए।
यह कार्य विश्व आयुर्वेद परिषद की प्रांतीय सह सचिव डॉ अनु गोयल, सदस्य डॉक्टर चित्रा शरण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख सुशील पराशर व अध्यापिका श्रीमती वंदना शर्मा ने मिलकर क्रियान्वित किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-05-23 18:09:502020-05-24 05:30:21विश्व आयुर्वेद व विद्यार्थी परिषद ने कोरोना योद्धाओं को बांटी आयुर्वेदिक औषधी