पंचकूला 28 सितम्बर- खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को वर्ष एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देेने की अंतिम तिथि बढाकर 15 अक्तूबर कर दी गई है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला का यदि कोई खिलाड़ी आवेदन करने से वंचित रह गया है तो वह जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में निश्चित तिथि तक आवेदन कर सकता है। उन्हांेंने बताया कि खिलाडी को आवेदन के साथ रिहायशी प्रमाण, लगाना अनिवार्य है। इसके लिए आवेदन पत्र खेल विभाग की वेबसाईट ूूूण्ींतलंदंेचवतजेण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ सभी खेलों के प्रमाण पत्र सलंग्न करें। निश्चित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगां।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-28 18:08:092020-09-28 18:08:12खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को वर्ष एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देेने की अंतिम तिथि बढाकर 15 अक्तूबर कर दी गई है।
8.08 करोड़ के बिजली घर में लगा दिए पुराने कंडम ट्रांसफार्मर पंचकूला के टपरिया गांव में बिजली निगम का कारनामा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मौके पर पहुंच की अफसरों से पूछताछ दोषी अधिकारियों को विधान सभा कमेटी करेगी तलब, एसीएस को भी कार्रवाई के निर्देश
हरियाणा बिजली निगम में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। पंचकूला जिले के टपरियां गांव में 8.08 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे 66 केवी बिजली स्टेशन में पुराने तथा कंडम उपकरण लगा दिए हैं। मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इस बिजली घर का जायजा लेने टपरियां गांव पहुंचे। विधान सभा अध्यक्ष ने देखा कि 66 केवी बिजली स्टेशन में जले हुए ट्रांसफार्मर, पुराने पैनल और वायर आदि पेंट करके लगा दिए गए हैं। अनेक उपकरणों पर धूल की मोटी परत जमी हुई थी तथा कई जगह से इनका पेंट भी उतरा हुआ था। विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से दूरभाष पर बातचीत कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपित अधिकारियों को विधान सभा की जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली तथा लोक निर्माण कार्यों संबंधी विषय समिति के सम्मुख भी तलब किया जाएगा।
बता दें कि पंचकूला जिला के गांव टपरियां के लोग गत चार साल से यहां 66 केवी बिजली घर का निर्माण करने की मांग कर रहे थे। इस बिजली घर से आसपास के 12 गांवों में बिजली की आपूर्ति की जानी है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के प्रयासों से 8.08 करोड़ रुपये की लागत वाला यह प्रोजेक्ट मंजूर हुआ था। तय हुआ था कि बिजली घर 19 नवंबर 2019 तक बन कर तैयार हो जाएगा, लेकिन निर्धारित समय सीमा निकलने के बाद भी यह पूरा नहीं हो सका।
इस बीच एक स्थानीय नागरिक ने विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को जानकारी दी कि 66 केवी बिजली घर में पुराने उपकरण लगाए जा रहे हैं। शिकायत मिलने पर सोमवार को विधान सभा अध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रोजेक्ट में अनेक अनियमितताएं नजर आईं। कई प्वाइंट जले हुए मिले तथा कई मशीनों में पूरे उपकरण ही नहीं थे। गुप्ता ने मौके पर मौजूद बिजली निगम के मुख्य अभियन्ता राजेश गोयल तथा अधीक्षक अभियन्ता टी. सरवार से बातचीत की, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर गुप्ता ने बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए तथा दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला विधान सभा की जन स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली तथा लोक निर्माण कार्यों संबंधी विषय समिति के सम्मुख भी लाया जाएगा।
जानकारी मिली कि नए बिजली घर में गुरुग्राम से पुराना पैनल लगाया जा गया है जबकि एस्टिमेट में कीमत नए उपकरणों की बनाई गई है। इस बिजली घर से लगभग 15 गांवों को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई का लाभ मिलने वाला है। बिजली निगम के अधिकारियों के इस कारनामे पर सरपंच अंकित समेत अनेक ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अगर विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इस मामले में संज्ञान नहीं लेते तो यह बिजली घर कंडम उपकरणों के सहारे ही चला दिया जाता, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता। ग्रामीणों ने गुप्ता द्वारा की कार्रवाई को सराहनीय बताया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-28 18:02:542020-09-28 18:02:56पंचकूला के टपरियां गांव में निर्णामाधीन बिजली घर का औचक निरीक्षण करते विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।
पंचकूला 27 सितम्बर- शहीद भगत सिंह जागरण मंच की ओर से सैक्टर 11व 15 के चैक पर शहीद भगत जंयती समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की। उन्होंने मंच द्वारा आॅनलाईन शहीद भगत सिंह स्क्रेच प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद भगत सिंह महान क्रान्तिकारी थे, जिन्होंने देश को आजाद करवाने का प्रण लिया। छोटी आयु में कुर्बानी देेने की ठान कर वे क्रांतिकारियों से मिले। शहीद भगत ंिसहं के मन में देश के प्रति अथाह राष्ट्रप्रेम ओर देशभक्ति उनके जेहान में कूट कूट कर भरी हुई थी। इसलिए उनके मन में देश को आजाद करवाने की ज्वाला धधक उठी। उन्होंने हंसते हंसते फांसी का फंदा चूमा और देश के लिए शहादत दी। आज पूरा देश उन्हें शहीदे आजम भगत सिंह के नाम से जानता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद भगत सिंह जैसे सरीखे असंख्या रणबांकुरों की कुर्बानी से देश आजाद हो गया। वर्तमान में देश के युवाओं को कुर्बान होने की नहीं बल्कि देश के लिए जीने की आवश्यकता है। पडौसी मुल्क निगाह गड़ाए हुए है और सीमा हमारी सेनाएं सजग प्रहरी के रूप में हमारी रक्षा कर रही है। हमें ऐसे वीर सैनिकों पर गर्व हैं जिनसे हमारी सीमाएं महफूज है। ऐसे वीर सैनिकों को शत् शत् नमन है।
श्री गुप्ता ने कहा कि समाज सेवा में कई संगठन कार्य कर रहे हैं लेकिन शहीद भगत ंिसहं जागरण मंच बलिदानियांे की स्मृति हमारी युवा पीढी तक पहंुचाने का कार्य कर रहा है। प्रत्येक युवा को शहीदों की प्रेरणा का संदेश पहुंचे यह मंच का मुख्यध्येय है। इसके लिए उन्होंने अपने एच्छिक कोष से 2 लाख एक हजार रुपए देने की घोषणा की।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने आॅनलाईन प्रतियोगिता के विजेता संस्कृति स्कूल के छात्र राहुल, रीना, सारिका, सार्थक स्कूल के विपुल, साक्षी, सिमरन, चमनलाल स्कूल की वंशिका, खुशी, ईशा, सुरभि, आदिति व राजकीय उच्च विद्यालय बिल्ला के छात्र खुशबु, मनिन्दर व सागर को सम्मानित किया।
शहीदी दिवस समारोह में शिक्षक भीमसिंह, डोली, जयचंद, बलरूप चैहान को भी मंच की ओर पुरस्कृत किया गया। मंच द्वारा शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। शहीद भगत ंिसह मंच के अध्यक्ष जगदीश, एम एम जुनेजा सहित मंच के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-27 17:36:592020-09-27 18:37:40शहीद भगत सिंह जागरण मंच की ओर से सैक्टर 11व 15 के चैक पर शहीद भगत जंयती समारोह का आयोजन किया गया।
पंचकूला 27 सितम्बर- उच्चाधिकार समिति ने अपनी 9 वीं बैंठक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश राजीव शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग द्वारा आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, विजय वर्धन, गृह विभाग, महानिदेशक कारागार, के0 सेल्वराज एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद गोयल, उपस्थित रहे।
उच्चाधिकार समिति (एच0पी0सी0) का गठन राज्य स्तर पर ैनव डवजन ॅतपज च्मजपजपवद ;ब्पअपसद्ध छवण्1ध्2020.प्द त्म्रू ब्वदजंहपवद व िब्व्टप्क्.19 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत जेल में पैरोल/अन्तरिम जमानत पर दोषियों/विचाराधीन कैदियों की रिहाई के लिए दिनांक 23 मार्च 2020 को किया गया था। इस उच्चाधिकार समिति ने को भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभिन्न अवसरों पर बैठकें की। उच्चाधिकार समिति द्वारा दिनांक-24-03-2020, 30-03-2020, 13-04-2020, 20-04-2020, 05-05-2020, 22-05-2020, 15-06-2020 और 31-08-2020 को हुई बैठकों मे ं हरियाणा की विभिन्न जेलों में बंद कैदियों की रिहाई के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा आवश्यक कदम उठाने हेतु विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए।
सभी बैठकें वीड़ियो कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा आयोजित की गई। कोविड-19 महामारी के दौरान जेलों मे ं भीड ़भाड ़ से बचने के लिए हरियाणा की विभिन्न जेलों से दिनांक-24-03-2020 से आज तक कुल 3283 दोषियों और 1599 विचाराधीन कैदियों को पैरोल/अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया। कैदियों की सुरक्षा के लिए विभिन्न कदम भी उठाए गए जैसे कि सभी नये कैदियों को रखने के लिए विशेष जेलो ं की स्थापना, कोविड रोगियों-जेल कैदियो के लिए विशेष जेल, तुरन्त कोविड परीक्षण और रिपोर्ट, कैदियों और कर्मचारियों के लिए सख्त एकान्तवास प्रोटोकाॅल, वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के जरिए कैदियों की उपस्थिति आदि।
कैठक में, उच्चाधिकार समिति ने गंभीर अपराधो में लिप्त 2,399 कैदियों को धीरे-धीरे सभी सम्बन्धित ऐहतियाती और सुरक्षा उपायों को अपनाते हुऐ जेलों में उन्हे ं और दूसरों को कोविड संक्रमण से बचाते हुए बहाल करने का फैसला किया है। उच्चाधिकार समिति द्वारा दोषियों की रिहाई जेलों के भीतर संक्रमण के जोखिम को कम करने और इस घातक वायरस से उसमें काम करने वाले कैदियों और कर्मचारियों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए एक अस्थायी उपाय था। चूंकि, जेल अधिकारियों के पास 2,399 दोषियों को समायोजित करने के लिए जेलों मे ं पर्याप्त जगह हैं, जो सात साल से अधिक कारावास की सजा के साथ गंभीर अपराधों में लिप्त है ं।
उच्चाधिकार समिति ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे दोषियों को 02-10-2020 के बजाये 17-11-2020 से आत्मसमर्पण करने के लिए कहें। विशेष पैरोल को छः सप्ताह तक अर्थात 16-11-2020 तक गया है। जेल के कैदियों के बीच किसी भी तरह के संक्रमण के खतरे से बचने के लिए समर्पण 09 चरणों में होगा। सभी दोषियों को उनके आत्मसमर्पण की तारीख की सूचना दी जाएगी और आत्मसमर्पण की तारीख कारावास की अवधि के आधार पर तय की जाएगी। लंबी अवधि वाले कैदी पहले आत्मसमर्पण करेंगे। इस सम्बन्ध में, जेल अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों को एक दूसरे के साथ समन्वय करने और जेलों मे ं उनके प्रवेश के लिए 2,399 दोषियों के परीक्षण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है। जेल अधिकारियों द्वारा इन दोषियों के आत्मसमर्पण के लिए नियत प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रभावी कदम उठाये जाएंगे। इसके अलावा, जेल अधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों और प्रशासन को जेलों में कोविड-19 स ंक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए कई अन्य निर्देश जारी किए गए है ं। उन्हें एक जेल से दूसरे जेल में स्थानान्तरण के लिए उचित दूरी को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है, जैसे कि कैदियों के लिए विशेष जेलो ं और अस्थाई जेलों का उपयोग, कैदियों के स्थानान्तरण के समय आवश्यक स्वास्थ्य प्रोटोकाॅल का पालन करना आदि करना होगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-27 17:34:162020-09-27 17:34:21उच्चाधिकार समिति ने अपनी 9 वीं बैंठक पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश राजीव शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग द्वारा आयोजित की गई
पंचकूला 27 सितम्बर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना से ग्रस्त है। इसलिए माता के चरणों में कोरोना मुक्ति यज्ञ का आयोजन किया गया है ताकि इस लोगों को महामारी से निजात मिल सके ओर जल्द ही देश प्रगति की ओर अग्रसर हो।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष चैपाल व स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में माता मनसा देवी मंदिर की यज्ञशाला में कोरोना मुक्ति यज्ञ के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यज्ञ से वायरस एवं कीटाणुाओं का सफाया होता है। इसलिए आशा है कि अब शीघ्र ही लोगों को इस सकं्रमण से छुटकारा मिल जाएगा और लोग सुखमय जीवन व्यतीत करेंगें। उन्होंने माता मनसा देवी सत्संग भवन में कोविड-19 के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की उत्कृष्ट सेवा करने वाले 42 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इनमें आईएमए, सरकारी व आयुर्वेदिक चिकित्सक, लेब टैक्निशियन, स्टाफ नर्स, उद्योगपति, सफाई कर्मी शामिल थे।
श्री गुप्ता ने स्वदेशी स्वावलम्बन से आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत अर्थ एवं स्वरोजगार सृजक सम्मान कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट एवं होनहार लघु उद्यमियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने कोविड-19 के दौरान किसी भी मजदूर को अपने संस्थान से नहीं निकाला और उन्हें पूरा मेहनताना भी दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है। ऐसे कोरोना योद्धाओं के बलबूते ही भारत कोरोना को मात देने में अग्रणीय रहा है और देश में रिकवरी रेट भी ज्यादा हैै। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव हेतू जनता को ओर ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है। विशेषकर सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क एवं हल्दी युक्त दूध का उपयोग बहुत ही कारगर साबित हो रहा है।
स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह सम्पर्क प्रमुख कमलजीत ने कहा कि चैपाल के माध्यम से प्रदेश की 25 हजार से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया है। इसके तहत महिलाओं को स्वरोजगार हेतू ऋण मुहैया करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि चैपाल गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम है जिसमें सभी कल्याण की कल्पना की गई है। हरियाणा उद्यमियों का क्षेत्र हैं। यहां उद्यमी स्वंय कार्य करते हुए लोगों को जोड़कर आगे बढे है। इसलिए लोगों केा भी निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना ने आयुर्वेद को बढावा दिया है। यह बहुत ही लाभदायक साबित हो रहा है। हमें स्वदेशी को जीवन में अपनाना चाहिए।
जिला संयोजक चैपाल एवं कार्यक्रम के संयोजक हरेन्द्र मलिक ने बताया कि चैपाल कार्यक्रम के तहत पंचकूला में 115 महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया गया है। शीघ्र ही 200 ओर महिलाओं को लघु व्यवसाय के क्षेत्र में सशक्त बनाया जाएगा ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सके। उन्होंने कहा कि चैपाल कार्यक्रम का मुख्य ध्येय ही गरीबी उन्मूलन कर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है।
कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, डा. सरोज अग्रवाल, एमडीसी बोर्ड के सीईओ एमएस यादव, सचिव शारदा प्रजापति, डा. राजीव आर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला संघ चालक बेअंत परमार, चैपाल हरियाणा के संयोजक रविन्द्र सांगवान, जिला संयोजक चैपाल एवं कार्यक्रम के संयोजक हरेन्द्र मलिक, जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच सुशील अत्रेय, श्यामलाल बंसल सहित अनेक मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-27 17:23:452020-09-27 17:23:48कोरोना योद्धाआंे को सम्मानित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।
पंचकूला 26 सितम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि व्यक्ति का उत्कृष्ट होना समाज ही नहीं बल्कि देश के लिए भी फलदायक होता है। इसलिए युवाओं को सदैव अच्छे नागरिक बनने की ओर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं व बारहवीं की कक्षाओं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अग्रणीय रहने वाले विद्यार्थियों की कैरियर कांउसलिंग के लिए कार्य किया जाएगा ताकि उन्हें सही मार्गदर्शन मिल सके ओर वे अपने जीवन में आगे बढकर देश के होनहार नागरिक बन सकें।
उपायुक्त ने कहा कि इन साधारण परिवारों के विद्यार्थियों ने अच्छे अंक ही प्राप्त नहीं किए बल्कि मेहनत और जज्बे के साथ परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। इसके लिए इनके अभिभावक बहुत मेहनत करते हैं और शिक्षकों ने भी अहम रोल अदा किया है। उन्होंने अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के इन छात्रों ने अपने परिश्रम से -तप कर सोना भी कुन्दन बन जाता है -वाली कहावत को चरितार्थ किया है।
उपायुक्त ने विद्यार्थियों से उनके विचार एवं भविष्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कार्यक्रम में अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह में जिला के 9 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जो जिला स्तर पर अव्वल रहे। इनमें कक्षा दसवीं की परीक्षा में शुभम प्रथम, मनीषा द्वितीय व शुभा तृतीय शामिल है। इसके अलावा कक्षा बारहवीं के कामर्स संकाय में कनिका, दीपिका, दुशाली, रोशनी व आर्ट संकाय में सुरेन्द्र व खुशबु को सम्मानित किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-26 18:39:562020-09-26 18:39:59विद्यार्थियों के लिए कैरियर कांउसलिंग की व्यवस्था- उपायुक्त
पंचकूला 26 सितम्बर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि खरीद एजेंसिंया किसानों के लिए मण्डियों में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तुरंत करें ताकि खरीद का कार्य शुरू करते समय किसानों को किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आएं।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में खरीद एजेंसियांें की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार एक अक्तूबर से जिला की मण्डियों मंे धान, बाजरा व मक्का की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इसके लिए अधिकारी कोविड को ध्यान में रखते हुए सेनीटाईजर, मास्क व थर्मोस्केनर आदि की उचित व्यवस्था करें। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला की मंण्डियों में धान की खरीद एमएसपी 1888 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। इसके अलावा जिला की रायपुररानी व बरवाला मण्डी में बाजरे की खरीद एमएसपी 2150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि मक्का की खरीद 1850 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिन किसानों ने आॅनलाईन आवेदन किया है उन्हीं किसानों की खरीद की जाएगी। इसके लिए किसानों को समय पर संदेश पहुंचना चाहिए। इसके अलावा बिजली, पानी का भी उचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डियों में प्रर्याप्त सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। मण्डियों में खरीद के समय इलैक्ट्रोनिक झरना, लकड़ी के कैरेट, बरसात से बचाव हेतू पोलिथीन आदि के होने के साथ साथ सफाई का भी उचित प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा मापतोल मशीन का भी जायजा लिया जाए।
बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक नीरज, सहित हैफेड, वेयरहाउस एवं मार्केट कमेटियों के अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-26 18:26:532020-09-26 18:26:56खरीद शुरू करने हेतू तैयारियां बारे बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला, 25 सितम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 29 सितम्बर, को सुुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला में की जाएगी।
बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
उन्होने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए 29 सितम्बर, को सुुबह 10.30 कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला पहंुचकर लाभ उठाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-25 17:47:452020-09-25 17:47:48उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 29 सितम्बर, को सुुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय, 517-518, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेस-2, पंचकूला में की जाएगी।
पंचकूला 25 सितम्बर – हरियाणा सरकार ने किसान के्रडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्र्र्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वित की है ताकि किसान पशुओं की किसी आकस्मिक जोखिम एवं बीमारी के समय में भी पशुओं का उचित ईलाज एवं देखभाल कर सकें।
ये विचार अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में हुए किसानों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने गांव चरनियां के 5 किसानों को अपने कर कमलों से पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर अभियान का शुभारम्भ किया। इनमें परमजीत कौर, सुरजीत ंिसह, रणजीत, करमजीत, सर्वजीत शामिल हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जिला के 500 किसानांें को 5 करोड़ 81 लाख रुपए की कार्ड जारी किए जा चुके है। इस योजना में एक लाख 60 हजार रुपए तक की राशि के लिए कोई सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं हैं तथा इससे उपर तीन लाख रुपए तक सिक्योरिटी ली जाएगी। उन्हांेने बताया कि इस राशि में 7 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा जिसमें किसान लगातार भरेंगें तो उनका 3 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार की ओर से सबसिडी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार केवल 4 प्रतिशत राशि पर किसानों को पशुओं की उचित देखभाल के लिए यह राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यदि कोई किसान 3 लाख रुपए से अधिक की राशि लेना चाहता है तो उसे 10 प्रतिशत ब्याज पर प्रदान करवाई जाएगी। इसके लिए उसे सबसिडी का लाभ नहीं मिलेगा। सरकार के निर्णय अनुसार किसान को एक भैंस पर 60 हजार रुपए, गाय पर 40 हजार रुपए, भेड़ व बकरी पर 4 हजार रुपए तथा सुअर पर 16 हजार रुपए की राशि से क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं।
एलडीएम पीनएबी बृजेश ंिसंह ने बताया कि अब तक जिला के 5549 किसानों ने पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन किया है जिसमें से 1361 किसानों के आवेदन स्वीकृत किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि एक्सिस, एचडीएफसी व एसबीआई जैसे बैंक इस योजना में सक्रिय सहयोग नहीं कर रहे। इसलिए उनसे अनुरोध है कि वे किसानों को लाभ देने के लिए आए हुए आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें ताकि किसान पशुधन योजना के कार्ड बनाकर उपलब्ध करवाए जा सकें।
इस मौके पर उपनिदेशक पशुपालन सुखदेव राठी, चरनियां बैंक से गोबिंद सिंह भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-25 17:33:082020-09-25 17:33:12अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक किसानों को पशुधन किसान के्रेडिट कार्ड वितरित करते हुए।
पंचकूला 25 सितम्बर- सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बताया कि हरियाा सरकार हैफेड व सहकारी मिलों को बढावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि किसानों को उनके गन्ने का उचित भाव दिलाने के साथ साथ सहकारी मिलों में भी चीनी उत्पादन को बढाया जा सके।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार हैफेड के उत्पादनों की पहंुच आम आदमी तक सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने सोनीपत जिले के बरोदा में हैफेड की आरे से अति आधुनिक चावल मिल स्थापित की जाएगी। इस मिल में बासमती चावल सहित चावल की विभिन्न किस्मों की मिलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरोदा में लगने वाली चावल मिल पर लगभग 12 करोड की लागत आएगी। इस मिल की मिलिंग क्षमता 4 घण्टे प्रति मिट्रिक टन होगी।
उन्होंने कहा कि चावल मिल की स्थापना होने से क्षेत्र के किसानों ही नहीं बल्कि आसपास के किसानों को भरपूर लाभ मिलेगा ओर किसानों को उनकी उपज के लाभकारी मूल्य मिलेंगे। इसके अलावा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-09-25 17:27:582020-09-25 17:28:01सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने बताया कि हरियाा सरकार हैफेड व सहकारी मिलों को बढावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि किसानों को उनके गन्ने का उचित भाव दिलाने के साथ साथ सहकारी मिलों में भी चीनी उत्पादन को बढाया जा सके।