पंचकूला 3 अक्तूबर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 70 मामले पोजिटिव आए। इनमें 21 अन्य ट्रैस किए हुए मामले भी शामिल है। अब तक जिला में कुल 8197 मामले आए हैं जिनमें से 6189 पंचकूला के हैं। इनमें से 5308 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 790 मामले एक्टिव रह गए है और 68549 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि बुढनपुर, खंगेसरा, खेड़ी, एमडीसी सैक्टर 5, नगल, पुराना पंचकूला, प्यारेवाला, रायपुररानी, रामपरु थाडयान, शाहपुर, सुलतानपुर, सुरजपुर, सैक्टर 6, 10, 12ए, 16, 17, व 27 में एक-एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा खड़क मंगोली, पुलिस लाईन, सैक्टर 12, 14, 21, 25 व 26 में दो-दो, सैक्टर 4, 9, 11 व 20 में 3-3, औद्योगिक क्षेत्र व सैक्टर 7 में चार-चार, पिंजौर व कालका में 5-5, सैक्टर 15 में 8 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-03 17:33:532020-10-03 17:33:56उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 70 मामले पोजिटिव आए।
पंचकूला 2 अक्तूबर- राजकीय महिला महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला के मार्गदर्शन में गांधी जयंती के अवसर पर कोविड के चलते महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद करो-विषय को लेकर वीडियो विद इमेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. रागिनी ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नारी का अस्तित्व महान है। वह हमें विभिन्न रूपों में आगे बढने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए नारी के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। हमें सदैव प्रेरणा स़्त्रोत मानना चाहिए ओर किसी प्रकार का अत्याचार नहीं करना चाहिए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नारी पर अत्याचार रोकने बारे वीडियो बनाकर संदेश भेजे। इसमें बी काॅम की छात्रा मुस्कान धीमान प्रथम, इसी संकाय की नंदिनी द्वितीय व सिमरन तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य ने बधाई दी। इस मौके पर शिक्षिका बिंदु भी मौजूद रही।
पंचकूला 2 अक्तूबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को लघु व्यवसाय अपनाते हुए स्वदेशी को बढावा देना चाहिए ताकि भारत पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन सके। इसके अलावा प्रधानमंत्री केे 2025 तक विश्व गुरू बनाने के सपने को साकार किया जा सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भाजपा स्थित कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी के प्रणेता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास़्त्री की जंयती के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान लोकल पर वोकल कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर वर्चुयल संवाद रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लघु उद्यमियों के लिए तीन दिवसीय स्वनिर्मित वस्तुओं के प्रयोग एवं जागरूकता अभियान के चलाया जाएगा। देश में खिलौना उद्योग को बढाने के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया है ताकि लघु उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत के लोग जितना स्वेदशी को अपनाएगें उतना ही देश सशक्त एवं मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। इस क्षेत्र में हमें आगे बढना है।
श्री गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी ने सदैव स्वदेशी को अपनाते हुए लोगों को भी स्वदेशी के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने भी विशेषक कर खिलौनों के साथ अन्य स्वदेशी उत्पादों को बनाने की ओर अग्रसर करने पर बल दिया है। स्वेदशी उत्पाद हमारे लिए बहुत ही कारगर ओर लाभदायक होते हैं तथा मजबूत ओर टिकाऊ भी होते है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चीन के उत्पादन को रोकने के लिए विदेशी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है ताकि देश का हर युवा लघु उद्योग को देश सेवा के रूप में अपना सके।
कार्यक्रम में स्वंय सहायता समूह राधे राधे की प्रधान सुषमा ने महिलाआंे के छोटे छोटे ग्रुप का गठन कर आर्टिफिशियल ज्वैलरी ओर कपड़े व स्टाॅल बनाने का कार्य सिखाया है। इसके अलावा महिलाओं के लिए कई सिलाई सैंटर खोलकर 150 महिलाओं को प्रशिक्षित किया। प्रवीन्द्र कौर ने प्ले वे स्कूल के माध्यम से न केवल महिलाओं को स्वावलम्बी बनाया बल्कि बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान की। खटौली के किसान अंकुर राघव ने पोली फार्मिंग को छोटे स्तर पर शुरू करके न केवल स्वंय आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुए अन्य युवाओं को भी रोजगार दिया।
वर्चुयल रैली के संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने गांधी जी के नाम पर केवल राजनीति की है, उनके मूल सिंद्वातों को लागू नहीं किया। प्रधानमंत्री ने गांधी जी द्वारा अपनाए गए स्वदेशी को अपनाते हुए देश के किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस प्रकार देश का किसान 2022 तक अवश्य ही आर्थिक रूप से सशक्त एंव मजबूत होगा। इसके अलावा कई योजनाएं भी क्रियान्वित की हैं ताकि लोग इनका लाभ उठाकर लघु उद्योगों की ओर अग्रसर हो सकें।
इस मौके पर चेयरमैन रितु सिंगला, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, महिला मोर्चा वैशाली, श्यामलाल बंसल, विशाल सेठ, बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण ढुल, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 17:27:372020-10-02 17:27:40आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी पर आयोजित वर्चुयल रैली में अपने विचार रखते हुएं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।
पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राम -प्यारेवाला, ब्लॉक रायपुर रानी में ग्राम सम्पर्क अभियान का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता पंचकुला की मण्डल प्रमुख श्रीमती नीलम शर्मा ने की। श्रीमती पूनम सचदेवा-उप मंडल प्रमुख, दीपक जाखड़, डीडीएम-नाबार्ड, बृजेश सिंह- एलडीएम पंचकुला, राम करन-मैनेजर डेयरी डेवलपमेंट हरियाणा और अरुण शर्मा, एफएलसी पंचकुला भी शामिल हुए। अभियान में ग्राम सरपंच तथा 45 ग्रामीणों ने भाग लिया। श्रीमती नीलम शर्मा, मंडल प्रमुख ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कि पशु केसीसी, मत्स्य इत्यादि तथा आरसेटी ट्रेनिंग संस्थान के बारे में बताया। श्री बृजेश -एलडीएम ने केसीसी, मुद्रा और पीएमईजीपी योजनाओं पर बल दिया। नाबार्ड के दीपक जाखड़ ने नाबार्ड के तहत ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अरुण शर्मा, एफएलसी पंचकुला द्वारा ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान 10 किसानों को पशु केसीसी ऋण राशि रु 16.00 लाख वितरित किया गया तथा ग्रामीणों से जीवन सुरक्षा योजना और जीवन ज्योति योजना के लिए 20 आवेदन प्राप्त किए। इसके अलावा, अभियान के दौरान बैंक द्वारा पशु केसीसी के तहत 25 आवेदन प्राप्त हुए।
साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना के भी फॉर्म वितरित किये गए I यह अभियान 31 दिसंबर 2020 तक चलाया जाएगा ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 17:20:072020-10-02 17:20:10बैंक चला गांव की और – एलडी एम
पंचकूला 2 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपना सारा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया। उनके जीवन से हमें प्रेेरणा लेकर देश की प्रगति ओर तरक्की के लिए कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के सामने स्वच्छता पखवाड़े का लांच करने के साथ ही मोबाईल वाटर टैस्टिंग लेबौरेटरी वैन के अनावरण अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास के साथ जय जवान जय किसान का नारा देते हुए देश की सुरक्षा ओर खुशहाली के लिए कार्य किया। इसी प्रकार महात्मा गांधी ने स्वदेशी और स्वच्छता अपना लक्ष्य रखा। उन्होंने गंदगी को भी देश की गुलामी कहते हुए कहा कि हमें इससे निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इसके तहत भारत ओडीएफ से मुक्त हुआ और वर्तमान में हरियाणा प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्वच्छता अभियान के सार्थक परिणाम निकल कर आए है। इसी के फलस्वरूप और मूल्यांकन के बाद ग्रामीण स्वच्छता के पहले अभियान के बाद दूसरे अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत वर्ष 2024 तक शहरी क्षेत्रो के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों, नालियों व जलघरों की सफाई पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े में सिवरेज व्यवस्था की पूरी सफाई सुनिश्चित होगी तथा जलघरों से गाद व मिट्टी निकाली जाएगी। यह कार्य युद्ध स्तर पर चलेगा।
श्री मनोहर लाल ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाएं और यह नियमित आदत बनाए। स्वच्छता को स्वभाव मेें बनाए रखना मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार लाएगा। इसलिए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति को गंदगी से दूर रहना है और स्वच्छता बनाए रखते हुए अपने आसपास के क्षेत्र को भी साफ सूथरा रखें। उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में सफाई करने वाले बहुत ही कम लोग हैं। इसलिए नागरिकों के सहयोग के बिना कोई भी अभियान पूरा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को मंदिर की तरह अपनाएं और पूरी श्रद्वाभाव के साथ स्वेच्छा से सफाई की ओर अग्रसर हों।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सिवरेज व्यवस्था का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रदर्शनी में कालका, पंचकूला, पिंजौर में की जाने वाले सिवरेज, तालाब, जलघर व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।
इस अवसर पर, जनस्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह ने मोबाईल वाटर टैस्टिंग लेबौरेटरी वैन के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अवगत करवाया। शहरी स्थानीय निकाय के एसीएस एस एन राय, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, जिला भाजपा प्रधान अजय शर्मा सहित कई पार्टी पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 17:14:592020-10-02 17:15:02हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपना सारा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया।
पंचकूला- माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत जिला पचंकूला मे श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला व श्री मोहित हाण्डा उपायुक्त पुलिस पंचकूला के दिशा निर्देशो पर जिला पचंकूला मे की गई कार्यवाही ।
जिला पुलिस द्वारा बुधवार देर रात से वीरवार सुबह तक दिनांक ( 30/09/2020 व 01/10/2020 की रात्रि) सुबह तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों की भी गहनता से जांच की । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला पुलिस उपायुक्त पंचकुला श्री मोहित हांडा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा व श्री सौरभ सिंह, पुलिस आयुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में 34 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल थी । उपायुक्त पुलिस पंचकूला ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 02 अलग-अलग मामलों में 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया ।
जिला पचंकूला पुलिस की नाईट डोमिनेशन के दौरान के दौरान कुल 1103 वाहनों को चैक किया गया । जिनमे 250 टू-व्हीलर, 457 फोरव्हीलर, 206 एल0सी0वी0 तथा 190 एच0सी0वी0 शामिल थे । जिनमे 57 वाहनों का चालान किया गया , 3 वाहनो को इम्पांऊड व 03 आरोपियान के खिलाफ अलग अलग धाराओ के तहत कार्यवाही की गई । नाईट डोमिनेशन के दौरान आयुक्तालय पंचकुला मे ड्रंकन ड्राईविंग के दो नाके लगाकर कुल 10 चालान किये गये ।
जिला पचंकूला नाईट डोमिनेशन नाका चैंकिग के दौरान 03 आरोपीयो को सार्वजनिक स्थान पर हगामा करने व शराब पीने जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।
जिला पचंकूला नाईट डोमिनेशन नाका चैकिंग के दौरान 01 आरोपी को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के जुर्म मे गिरफ्तार किया गया ।
जिला पचंकूला में पचंकूला पुलिस ने नाईट डोमिनेशन के दौरान मास्क न पहनने वाले व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की । जिस दौरान 12 लोगो पर बिना मास्क के जुर्माना लगाया गया है जो इसके पचंकूला पुलिस अभी तक 11114 मास्क ना पहनने वालो पर जुर्माना कर चुकी है । ताकि इस बढते कोरोना सक्रंमण पर काबू किया जा सके ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-01 17:42:542020-10-01 17:42:57पंचकूला- रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, 34 नाके लगाए
पंचकूला 1 अक्तूबर- प्रदेश भाजपा संगठन की ओर मनोनित सदस्य एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने जिला के एफपीओ व प्रोग्रेसिव किसानों के प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि बिल किसानों की आर्थिक आजादी का पैगाम लेकर आए है। इसलिए किसानों को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए।
डा. सेैनी लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रगतीशील किसानों की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि बिलों में किसानों का रत्तीभर भी नुकसान नहीं है। इनसें न तो मंडी बंद होगी ओर न ही एमएसपी बंद होगा। उन्हांेने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए आजादी के द्वार खोले हैं और अब किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच कर मुनाफा कमा सकता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने उन्हें पंाच जिलों के किसानों से बातचीत करने की जिम्मेवारी सौंपी है। इनमें पंचकूला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल,, अम्बाला शामिल है। वे लगातार इन जिलों के किसानों से बातचीत कर किसानों को इन कृषि अध्यादेशों के बारे में वास्तविक रूप से अवगत करवाएगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार केवल किसानों के लाभ के लिए सोचते है। इसलिए सरकार ने आलु, प्याज, टमाटर आदि सब्जियों का एमएसपी लागू कर दिया है।
डा. सैेनी ने कहा कि सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना लेकर आई। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया ताकि किसान अपनी फसल को आसानी से मंण्डियों तक ला सके। इस प्रकार अब हर गांवों को चोड़ी एंव मजबूत सड़क से जोड़ा गया है। इसके अलावा उज्जवला योजना से हर घर में गैस सिलेण्डर पहंुचा कर गृहणियों को अनेक बीमारियों से निजात दिलवाई।
उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रहा है। सरकार ने किसान हित में दमदार फैसले लिए है। उन्होंने कहा कि – मण्डी व एमएसपी ज्यों की त्यों तो फिर झगड़ा क्यों- यह किसानों को सोचने की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फसल खरीद एक सप्ताह पहले शुरू करने पर आभार जताया। इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र राणा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित जिला के कई प्रगतीशील किसान उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-01 17:25:522020-10-01 17:25:55डा. पवन सैनी प्रगतिशील किसानों से बातचीत करते हुए।
पंचकूला 1 अक्तूबर- आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार जिला के सभी मिठाई निर्माताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे उनके द्वारा बनाई गई मिठाई की तिथि व बेस्ट बिफोर डेट तिथि अवश्य लिखें।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय खाद्य एवं मानक सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओं को अब मिठाई बनाने की तिथि व उसके उपयोग की बैस्ट तिथि लिखना अनिवार्य किया गया है। इसलिए सभी मिठाई निर्माताओं एवं विक्रेता मिठाई बनाने व बेहतर उपयोग की तिथि अवश्य लिखें। उन्होंने बताया कि यदि कोई मिठाई निर्माता एवं विक्रेता बनाने व बेस्ट उपयोग होने की तिथि अंकित नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-01 17:19:282020-10-01 17:19:30आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार जिला के सभी मिठाई निर्माताओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे उनके द्वारा बनाई गई मिठाई की तिथि व बेस्ट बिफोर डेट तिथि अवश्य लिखें।
पंचकूला 1 अक्तूबर- अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने जिला सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाए गए सितम्बर माह में चलाए गए पोषण माह की विस्तार से समीक्षा की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागांे द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि यह पोषण माह महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियांे के लिए बहुत ही लाभदायक एवं कारगर रहा। इस अभियान से प्रेरित होकर विशेषकर महिलाएं अपने स्वास्थ के प्रति सचेत होंगी और अनेक बीमारियों से मुक्त होंगी। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग विशेषकर बधाई के पात्र हैं।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ ने बताया कि पोषण माह के दौरान पोषण वाक में 2129 प्रतिभागियों, रंगोली प्रतियोगिता में 1275, महेन्द्री प्रतियोगिता में 349, स्लोगन प्रतियेागिता में 1013, शपथ ग्रहण समारोह में 9903, गोद भराई में 905, हस्ताक्षर अभियान में 4521, क्लीनिंग ड्राईव में 7213, गांव स्वास्थ्य सफाई ओर पोषक में 6581 महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान एनिमिया कैम्प, गर्भवती महिलाओं के वजन, हाईट, व पोषण एवं बच्चों के स्वास्थ्य को बढाने के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए गए। इसके अलावा हाथ धोने की गतिविधियांें के बारे में नुक्कड़ नाटक, स्किट के माध्यम से जागरूकता फैलाई। जिला स्तर पर पोषण मेेले का भी आयोजन किया गया।
पोषण माह में फल एवं सब्जियां, गुड़, चने को आयरन कढाई में पकाने बारे विस्तार से जानकारी देने के लिए गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर बच्चो, गर्भवती महिलाओं, महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
बैठक में सीईओ जिला परिषद, स्वास्थ्य विभाग, जिला विकास एवं पंचायत, बागवानी, कृषि, आयुष एवं वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-01 17:13:552020-10-01 17:13:58पोषण माह अभियान की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक।
पंचकूला 2 अक्टूबर- गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिवस पर साहू चौपाल समिति की ओर से सेक्टर 25 पंचकूला पेट्रोल पंप रोड नजदीक पौधारोपण कर इस अवसर को मनाया जाएगा, चंडीगढ़ विकास महामंच के अध्यक्ष व समिति के प्रदेश संरक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया आज कोरोना काल के चलते देश भर में हर क्षेत्र के अंदर लोगों के कारोबार से लेकर रोजमर्रा काम करके दिहाड़ी कमाने वाले लोग तक सभी वर्ग अस्त-व्यस्त हो गया है व इसके अलावा अभी तक कोरोना रोकथाम भी संभव नहीं हुआ है सभी को मध्य नजर रखते हुए साहू चौपाल समिति ने यह फैसला किया इस शुभ दिन पर पर्यावरण को और चहकता व महकता बनाने के लिए साहू चौपाल समिति की ओर से पौधारोपण कर अपना देश के प्रति कर्तव्य पूरा किया जाएगा बैठक में मौजूद राष्ट्रीय सदस्य बसंत लाल साहू, अध्यक्ष मोहन साहू, सचिव नरेंद्र कुमार व प्रेस सचिव राघव गोयल मौजूद रहे
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-01 17:05:372020-10-01 17:28:23गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जन्मदिवस पर साहू चौपाल समिति की ओर से सेक्टर 25 पंचकूला पेट्रोल पंप रोड नजदीक पौधारोपण कर इस अवसर को मनाया जाएगा
पंचकूला 1 अक्तूबर- सहायक कृषि अभियन्ता राजीव गोयल ने बताया है कि पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फोर इन सिटू मैनेजमेंट आफ क्राॅप रेजिडयू स्कीम के अंतर्गत जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 10 लक्ष्य निर्धारित किए गए है।
सहायक कृषि अभियंता ने बताया कि इनमें अनुसूचित जाति किसानों के लिए भी कृषि उपकरण निर्धारित किए गए है जिस पर 80 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए पंजीकृत किसान समिति, किसानों की सहकारी समितियां एवं पंचायतें आवेदन कर सकती है। कस्टम हायरिंग सैन्टर कलस्टर के अनुसार स्थापित किए जायेगें। एएफएल के आधार पर चिन्हीत लाल एवं पीले जोन के गांवो को प्राथमिकता दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि कस्टम हायरिंग सैन्टर पर 5 लाख से 15 लाख तक की कीमत के प्रोजेक्ट ले सकते है। यह कृषि यंत्र केवल उन्हीं निर्माताओं/डीलरों से अनुदान के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इम्पेलन सूची से खरीदने पर ही मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान उप-निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय के दूरभाष 0172-2563121 तथा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय का दूरभाष संख्याः- 0172-5270801 पर संपर्क कर सकते हंै।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-01 12:46:312020-10-01 12:46:33पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2020-21 में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फोर इन सिटू मैनेजमेंट आफ क्राॅप रेजिडयू स्कीम के अंतर्गत जिलें में कस्टम हायरिंग सैन्टर के 10 लक्ष्य निर्धारित किए गए है।