Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के वन एवं वन्यप्राणी मंत्री श्री कंवरपाल ने लोगों से आह्वड्ढन किया है कि वे प्रकृति को परमात्मा मानकर दिन प्रतिदिन लुप्त हो रही पेड़ पौधों की प्रजातियों तथा वन्यप्राणियों के सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए आगे आएं।

पंचकूला 8 अक्टूबर- हरियाणा के वन एवं वन्यप्राणी मंत्री श्री कंवरपाल ने लोगों से आह्वड्ढन किया है कि वे प्रकृति को परमात्मा मानकर दिन प्रतिदिन लुप्त हो रही पेड़ पौधों की प्रजातियों तथा वन्यप्राणियों के सरंक्षण एवं संवर्धन के लिए आगे आएं। मनुष्य की भौतिक विकास की इच्छा शक्ति भी वनों के अधीन क्षेत्र घटने का एक प्रमुख कारण है। इससे एक ओर पर्यावरण पर प्रतिकूल असर तो पड़ता ही है तो वहीं दूसरी ओर वन्य प्राणियों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन घटती है।

For Detailed News-


श्री कंवरपाल आज वन्य एवं वन्यप्राणियों द्वारा दो से आठ अक्तूबर तक आयोजित वन्यप्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर यहां निकट पंचकूला के बीड़ शिकारगाह वन्यजीव अभयारण्य के अंतर्गत जोधपुर गांव में बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाईटी के सहयोग से स्थापित गिद्ध सरंक्षण प्रजनन केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि इसका ताजा उदाहरण हमें उस समय कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान साक्षात देखने को मिला जब नदियों का पानी स्वच्छ हुआ और पर्यावरण प्रदूषण ना के बराबर रहा तथा ऐसी-ऐसी पहाडियां व पक्षी देखने को मिले जो पर्यावरण प्रदूषण की आड़ में छिपे हुए थे।

https://propertyliquid.com


वन मंत्री ने कहा कि प्रकृति की उत्पत्ति के समय वन्यप्राणियों की रचना का भी एक वैज्ञानिक कारण रहा है। गिद्ध व जटायु को मृत्त मवेशियों व पशुओं के शरीर को खाने के कारण इन्हें स्वच्छता का दूत कहा जाता है, परंतु 1990 के बाद से भारत में इनकी प्रजाति प्रायरू-प्रायरू लुप्त हो गई, जिसके कारण इनके पुनरू अस्तित्व में लाने के लिए सरंक्षण एवं प्रजनन केंद्र खोलने की आवश्यकता महसूस हुई।


उन्होंने कहा कि लोगों में प्रकृति एवं पर्यावरण के सरंक्षण के लिए वनों एवं वन्यप्राणियों को बचाए रखने के लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष भारत व पूरे विश्व में वन महोत्सव, वन्य प्राणी सप्ताह तथा पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि इनके महत्व का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो।
श्री कंवरपाल ने बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसाईटी के वैज्ञानिक डॉ. विभू प्रकाश व उनकी टीम को बधाई दी जिन्होंने हरियाणा के इस गिद्ध सरंक्षण प्रजनन केंद्र को एशिया का नंबर एक केंद्र बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी प्राकृतिक संपदाओं के सरंक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल की है, चाहे वह देश के वनों की बात हो, झीलों की बात हो, नदियों की बात हो या वन्यप्राणियों की बात हो।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी राज्य के विकास के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण के प्रति गंभीर हैं। नवंबर, 2015 में इसी गिद्ध सरंक्षण प्रजनन केंद्र में 8 गिद्धों को प्री-रिलीस अवेरी में छोड़ा था और आज लगभग 5 वर्षों बाद उन्हीं 8 गिद्धों को एशिया के पहले जिप्सवल्चर रिइंट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत रिहा कर प्राकृतिक वन्य जीव पर्यावरण में छोड़ा जा रहा है। इसके लिए वन विभाग व डॉ. विभू प्रकाश की पूरी टीम के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बधाई के पात्र हैं जिनके सहयोग से हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं।


मुख्य वन्यप्राणी वार्डन, हरियाणा श्री आलोक वर्मा ने अपने स्वागतीय भाषण में कहा कि 5 एकड़ में स्थापित यह जटायु सरंक्षण एवं प्रजनन केंद्र देश के अन्य 8 ऐसे केंद्रों में से सर्वश्रेष्ठ है तथा यह सबके लिए मार्गदर्शन है। इसके अलावा सुल्तानपुर व कलेसर 2 प्राकृतिक पार्क, 7 वन्यप्राणी अभयारण्य, 5 लघु चिडियाघर, हाथी पुनर्वास बनसंतोर, मगरमच्छ सरंक्षण केंद्र, भौरसंयदा, कुरुक्षेत्र जहां पर वन्यप्राणियों के सरंक्षण एवं संवर्धन के कार्यक्रम चलाए जाते हैं।


बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी के वैज्ञानिक डॉ. विभू प्रकाश ने इस केंद्र में चलाइ जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा कि 2001 में गिद्धों के सरंक्षण के लिए कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी और अध्ययन किए गए थे कि गिद्धों की प्रजाति विलुप्त होने का क्या कारण है और अध्ययन के निष्कर्ष में पाया कि पशुओं के लिए प्रतिबंधित डाइक्लोफिनेक दवाई का उपयोग है, पशुओं के दर्द और सूजन में इस दवाई का टीका दिया जाता है और टीका देने के बाद किसी कारणवश 72 घण्टे के अंदर मवेशी की मृत्यु हो जाती है तो मवेशी के शव में मौजूद डाइक्लोफिनेक के अवशेष गिद्धों में चले जाते हैं और उसके बाद गुर्दे खराब होने कर वजह से गिद्ध की मृत्यु हो जाती है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के इस केंद्र में गिद्धों की संख्या 370 है, जिनमें से 300 से अधिक पक्षी यहीं पिंजौर में पैदा हुए हैं।


प्रधान मुख्य वन सरंक्षण डॉ. अमरिंदर कौर ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर वन मंत्री ने केंद्र परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और त्रिवेणी का पौधारोपण किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्र में नई गिद्ध पक्षीशाला का उद्घाटन किया और इसमें गिद्धों को छोड़ा।


वन मंत्री ने वन्यप्राणी सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित की गई ईक्को प्रश्नोत्तरी तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं तथा विभाग के उत्कृष्टड्ढ प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। ईक्को प्रतियोगिता में कुमारी तनवी को प्रथम, तुषार को द्वितीय तथा सुनिल को तृतीय तथा पेंटिंग में कुसाग्र को प्रथम, इशांत तंवर को द्वितीय तथा कुमारी तनवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार लघु चिडियाघर, पिपली के डॉ. अशोक खासा, रेवाड़ी के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह वन्यप्राणी गार्ड, कुलदीप सिंह, जितेंद्र दलाल, सुल्तानपुर लेक के पंप ऑपरेटर सुरेश तथा पिपली लघु चिडियाघर के सेवादार सुंदर को भी सम्मानित किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोविड की रोकथाम को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 7 अक्तूबर- जिला सचिवालय के सभागार में कोरोना बचाव को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना को लेकर नमूने लेेने के कार्य में तेजी लाएं ताकि जिला में कोरोना को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी कम हुआ है खत्म नहीं हुआ। इसके लिए हमें पूर्ण रूप से सचेत एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने जिला के विभिन्न सैक्टरों में शैडयूल बनाकर विशेषकर सरकारी आवासों मंे अधिक से से अधिक सैम्पलिंग करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी कोरोना संदिग्ध व्यक्ति न रह सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना के बचाव के लिए ओर अधिक प्रभावी कार्य जारी रखते हुए निरंतर नागरिकों के घर द्वार तक सैम्पलिंग के लिए पहंुचे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी कोरोना टैस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंनें कहा कि उद्योगों, परिवहन विभाग, नगर निगम, डीएलएफ, अमरावती एन्कलेव, आवास बोर्ड, पावर कालोनी, हुडा कालोनी, मार्केटिंग बोर्ड जैसे क्षेत्रों में कोरोना टैस्टिंग किया जाएं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि नवरात्रों के दौरान माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में आने वाले श्रद्वालुओं की टैस्ंिटग के लिए टीमों का गठन करें ताकि नवरात्र में आने वाले प्रत्येक श्रद्वालु का कोरोना टैस्ट सम्भव हो सके। इसके अलावा मोबाईल वैन के माध्यम से भी टैस्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को होम आईसोलेशन वाले रोगियों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए ताकि वे सार्वजनिक स्थलों पर न निकलें। यदि कोई होम आईसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, एसीपी नुपुर बिश्नोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ, डीआईओ सतपाल शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर निगम जरनैल सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के लिए किसानों को सचेत एवं जागरूक करने हेतू कृषि विभाग किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है

पंचकूला 7 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के लिए किसानों को सचेत एवं जागरूक करने हेतू कृषि विभाग किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाता है तो उस पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया हैं। यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उससे जुर्माने के रूप में 2500/-रू से 15000/-रू तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

For Detailed News-

उपायुक्त ने बताया कि खण्ड बरवाला व रायपुरानी के किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 10 अक्तुबर तक चलेगा और इस दौरान गोष्ठी व छोटी बैठकें आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने पर जिला के 6 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है जिसमें 4 रायपुररानी व 2 बरवाला के किसान शामिल है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि धान फसल की ज्यादातर कटाई कम्बाईन हारवेस्टर से की जाती है। जिसके फलस्वरूप फसल का कुछ अवशेष बच जाते हैं। इस फसल अवशेष प्रायः किसान जला दिया जाता हैं। फसल अवशेष जलाने से भूमि में मौजूद आवश्यक कार्बन तत्व, सूक्ष्म पोषक तत्व व जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। आग लगाने से उत्पन्न धुऐं से दिल व फेंफड़ों की बीमारियों की सम्भावना बनी रहती है जिससे अस्थमा इत्यादि बिमारी हो जाती है। आग से पर्यावरण में मौजूद आॅक्सीजन की कमी भी जो जाती है। प्रायः कई बार देखने में आया है कि आग से जान व माल का भारी नुकसान भी हो जाता हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष को किसान पशुओं के चारे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसलिए किसानों को फसल अवशेष जलाने के दुष्प्रभावों को देखते हुए किसानों को फसल अवशेष न जलाने की अपील की जाती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राजकीय महाविद्यालय कालका एनसीसी कैडेटस ने आॅन लाईन कैम्प लगाकर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक भारत श्रेष्ठ भारत मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

पंचकूला 7 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका एनसीसी कैडेटस ने आॅन लाईन कैम्प लगाकर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक भारत श्रेष्ठ भारत मुहिम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

For Detailed News-


एनसीसी इचंार्ज डा. गुरप्रीत कौर विद्यार्थियों को शिविर में प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस मुहिम के माध्यम से पूरे सप्ताह के दौरान महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। इनमें एनएसएस के कार्यो को भी शामिल किया गया। शिविर का मुख्य उद्वेश्य कैडेटस के चरित्र निर्माण, भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता, के साथ साथ एकता की भावना को भी उजागर करना है।

https://propertyliquid.com


कैम्प में छात्राओं ने हरियाणवी लोकनृत्य के माध्यम से विद्यार्थियांे का भरपूर मनोरंजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोमिला ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है ओर उनका चहंुमुखी एवं संर्वागीण विकास सम्भव होता है। इसके अलावा विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकीकरण की भावना भी उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजाब, हरियाणा, ओड़िसा, हिमाचल और चण्डीगढ के कैडेटस ने भाग लिया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला के सैक्टरों में बैड मिंटन कोर्टस का शुभारम्भ करते हुए व खेलते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला 6 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कोविड के चलते युवाओं के स्वास्थ्य के मध्येनजर पंचकूला स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसायटी की ओर से सैक्टर के विभिन्न पार्को में 10 बैड मिंटन के कोर्टस बनाए गए है ताकि युवा अपने नजदीक ही खेल गतिविधियों में शरीक होकर अपने स्वास्थ्य को तंदरूस्त रख सके।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 7 व 8 में बैड मिंटन कोर्टस का उदघाटन करने के बार नागरिकों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि कमेटी ने सैक्टरों के पार्को में शीघ्र ही क्रिकेेट प्रैक्टिस नेट लगाने का भी निर्णय लिया है ताकि युवा क्रिकेट का भी अभ्यास कर सके। उन्होंने कहा कि बैड मिंटन एक सुरक्षित खेल है और इसे 10 से 70 साल तक आयु के बुजुर्ग आसानी से खेल सकते है। उन्हांेने दोनो ंपार्को में बैड मिंटन खेलकर बैडमिंटन कोर्टस की शुरूआत की।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि पार्को में क्रिकेट प्रेक्टिस नेट भी लगाए जाएगें ताकि इन पार्को में आसानी से युवा अभ्यास कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलों को बढावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है ताकि जिला के युवा खेलों में भी अग्रणीय रह सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला में अगले साल में खेलोे इंडिया का आयोजन करवाया जाएगा। यह गर्व की बात है। इन खेलों में पंचकूला के भी खिलाडी भाग लें और स्थान पाएं। इसके लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे है।


उन्होंने बताया कि सैक्टर 2, 7, 8, 9, 11,, 15, 16, 21 25 में बैड मिंटन कोर्टस बनाए गए है। इसके अलावा सैक्टर 11 व 17 में दो दो बैड मिंटन कोर्टस बनाए गए है। इनसे खेल गतिविधियों को बढावा मिलेगा।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला स्पोर्टस प्रोमोशन सोसायटी के माध्यम से ग्रामीण खेलों को बढावा देने के लिए हर वर्ष कब्बडी, वालीवाल जैसे खेलों का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया जाता है। इसके अलावा खिलाड़ियेां को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर अव्वल खिलाड़ियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाता है। इन खेलों के शुरू होने के बाद जिला में खेलों को बढावा मिला है और युवा नियमित रूप से खेलों की ओर अग्रसर हो रहे है।


इस मौके पर उनके साथ नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, भाजपा के जिला प्रधान अजय शर्मा, उमेश सूद, सीबी गोयल, कमेटी सदस्य जितेन्द्र महाजन, देवेन्द्र राणा, प्रधान डी पी सोनी, डी पी सिंगल, सतबीर, अरविन्द, गार्गी मल्होत्रा, आर डब्लू ए के प्रधान डा, एस के छाबड़ा, महासचिव नरेन्द्र देव शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

खाद्य सामग्री के नमूने हेतू मोबाईल लैब-उपायुक्त

पंचकूला 6 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के नागरिकों को मिलावट रहित खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के उद्वेश्य से खाद्य पदार्थो के नमूने लेने के लिए अक्तूबर माह में जिला के स्वास्थ्य केन्द्रों पर मोबाईल फूड टैस्टिंग लेब की तैनाती की गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि यह मोबाईल फूड टैस्टिंग लेब 7 से 8 अक्तूबर तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला, 9 अक्तूबर व 12 अक्तूबर व 14 अक्तूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुररानी तथा 15 से 16 अक्तूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ंिपंजौर में रहेगी। इसी प्रकार 19 से 23 अक्तूबर तक पंचकूला के विभिन्न सैक्टरों एवं 26 से 29 अक्तूबर तक सामुदायिक केन्द्र कालका एवं 30 अक्तूूबर को पोलिक्लीनिक डिस्पंैसरी सैक्टर 26 पंचकूला की मोबाईल वैन फूड सैम्पलिंग के लिए तैनात रहेगी। मोबाईल वैन टैस्टिंग लेब में खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जाएगें।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में किसानों की फसल खरीदने के सभी पुख्ता प्रबंध डीसी

पंचकूला, 6 अक्टूबर। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा़ ने बताया कि जिला में किसानों की फसल को खरीदने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है। किसानों को फसल बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला में धान की खरीद के लिए बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में खरीद केन्द्र बनाए गए है। इन मंण्डियों में धान की खरीद एमएसपी 1888 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। इसके अलावा जिला की रायपुररानी व बरवाला मण्डी में बाजरे की खरीद एमएसपी 2150 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। उन्हांेने बताया कि मक्का की खरीद 1850 रुपए के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि धान की फसल को खरीदने के लिए सरकार द्वारा सरलीकरण किया गया है ताकि किसान को फसल बेचने और खरीदने वालों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या है तो वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि जिला की सभी अनाज मंडियों तथा प्रत्येक खरीद केंद्र पर प्रशासन द्वारा बिजली, पानी, शैड, धान की गुणवत्ता की जांच के लिए आवश्यक उपकरणों सहित सभी प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों अनुसार धान की फसल को निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा और मंडियों व खरीद केंद्रों में खरीदी फसल का उठान भी शीघ्रता से किया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए खरीद केंद्रों पर नागरिक स्वयं का बचाव करें तथा अन्य लोगों को बचाव करने में अपनी अह्म भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें, बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोते रहें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

बहादुरी के लिए आवेदन मांगे 13 अक्तूबर तक-उपायुक्त

पंचकूला 6 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार -2020 देने के लिए 13 अक्तूबर तक बहादुर युवाओं से आवेदन मांगे गए है। जिन युवाओं ने एक जुलाई 2019 से 30 सितम्बर 2020 के दोरान उत्कृष्ट कार्य किया हो, ऐसे युवा इस राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार के लिए पात्र हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि यह पुरस्कार ऐसे युवाओं को दिया जाएगा जिन्होंने बहादुरी के क्षेत्र में साहसपूर्ण और जोखिम का कार्य किया हो, ओर अपनी जान पर खेलकर किसी की जान बचाई हो। उन्होंने बताया कि ऐसे बहादुर युवाओं की आयु घटना के दिन 6 से 18 वर्ष के बीच हो, ऐसे युवाओं ने एक जुलाई 2019 से 30 सितम्बर 2020 के दौरान साहसिक कार्य किया हो।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि पात्र युवा आवेदन पत्र जिला बाल कल्याण परिषद की वेबसाईट ूूूण्पबबूण्बवण्पद से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए अन्य शर्ते एवं आवश्यक जानकारी के लिए बाल भवन की वेबसाईट इंसइींूंदचास114/हउंपसण्बवउ पर भी ली जा सकती है।




*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट सैल की ओर से वेबिनार का आयोजन किया।

पंचकूला 5 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में प्लेसमेंट सैल की ओर से वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में प्लेसमेंट सैल इंचार्च प्रो. सुनीता ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

For Detailed News-


वेबिनार में मुख्य वक्ता गुरप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार कौशल विषय पर विस्तार से अवगत करवाया। उहोंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ ड्रैंसिंग सैंस भी होनी चाहिए ताकि उनमें सामाजिक व्यवहार और आत्मविश्वास बना रहे। उन्होनंे वेबिनार में साक्षात्कार के तौर तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दी ताकि वे हर क्षेत्र में आसानी से सफल हो सके।


उन्होंने विद्यार्थियों को साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले सवालों पर जानकारी देते हुए कहा कि साक्षात्कार के समय केवल सीमित और स्पष्ट शब्दों में विस्तार से जवाब देना चाहिए। इसके अलावा सदैव धीमी आवाज में ही साफ सूथरी प्रतिक्रिया अपने कैरियर के लिए फलदायक साबित होती है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार हमारे व्यक्तित्व का ओवरआल परीक्षण है। साक्षात्कार का टीम पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और सकारात्मक रवैया ही अपनाए। वेबिनार में प्रो. बिन्दु सहित कई शिक्षक भी उपस्थित रहे।


https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला मोरनी के दपाना गांव में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने दी मोबाइल नेटवर्किंग की सौगात।

पंचकूला:

पंचकूला के मोरनी इलाके में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने छात्रों को पढ़ने के लिए मोबाइल दिये थे, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही पता चला कि वहां पर मोबाइल का नेटवर्क ही नहीं है जिसके चलते छात्रों को पेड़ों पर चढ़कर नेटवर्क आने का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब सोनू सूद ने ये भी समाधान करवा दिया है और छात्रों के लिए मोबाइल टावर लगवा दिया है।

For Detailed News-

इसके बाद एक्टर सोनू सूद और उनके दोस्त करण गिलहोत्रा के प्रयासों से गांव में मोबाइल का टावर स्थापित कर दिया गया है। इसके बाद गांव में पूरा नेटवर्क आ रहा है और बच्चों की पढ़ाई सही होने लगी है।

इसको लेकर अब गांव के लोगों और बच्चों ने सोनू सूद और करण गिलहोत्रा का आभार प्रकट किया है। बच्चों ने वीडियो कॉलिंग के जरिये सोनू सूद से बातचीत भी की।

इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने जहां DEO से जवाब तलब किया था वहीं पंचकूला विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी मामले के संज्ञान में आते ही इस समस्या का जल्द समाधान करवाने की बात कही थी।

https://propertyliquid.com

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने दोस्त करण गिलहोत्रा को इस गांव के बच्चों व गांववासियों से संपर्क साधने की बात कही और बच्चों की समस्या को समाधान करने के लिए मोबाइल टावर इंस्टॉल करने का फैसला लिया।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मोरनी इलाके में मोबाइल टावर इंस्टॉल कर ये सौगात बच्चों व गाँव वासियों को सौंपी। इस मौके पर बच्चों और गांववासियों ने खुशी जाहिर करते हुए एक्टर सोनू सूद और उनके दोस्त करण गिल्होत्रा का धन्यवाद किया।