Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डिजिटल डाकिया कलाकार योजनाओं की जानकारी देते हुए तथा चीफ पोस्टमास्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी।

पंचकूला 14 अक्तूूबर- चीफ पोस्टमास्टर जनरल परिमण्डल अम्बाला रंजू प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान व्यवसाय विकास दिवस सैक्टर 5 स्थित निजी होटल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राहक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें अम्बाला, पंचकूला व यमुनानगर से लगभग 80 से अधिक बीएनपीएएल स्पीड पोस्ट व बिजनेस पार्सल ग्राहक उपस्थित रहे। चीफ पोस्टमास्टर ने कोरोना वाॅरियर्स की सराहना हेतू कोरोना वाॅरियर्स पर विशेष आवरण भी प्रकाशित किया।

For Detailed News-


चीफ पोस्टमास्टर ने कहा कि डाक विभाग ने माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड पंचकूला के साथ मनसा देवी मंदिर में प्रसाद बांटने का एमओयू साईन किया गया हैं इसके तहत श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरण का कार्य लोगों तक डाक विभाग घर घर आॅनलाईन पहंुचाने का कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा परिमण्डल में कोरोना काल में भी डाक विभाग द्वारा कार्य किए गए। इनमें डाकिए के माध्यम से घर घर जाकर पेंमेंट का भुगतान, पैंशन का वितरण, दवाईयों का वितरिण आदि शामिल है। उन्होंने डाक विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पीएलआई के तहत क्रियान्वित सम्पूर्ण लाईफ इंश्योरेंस सुरक्षा, इंडोमेंट इंश्योरंेस संतोष, कनवर्टिबल सम्पूर्ण लाईफ इंश्योरेंस सुविधा, एंटीसिपेटेड एंडोमट इंश्योरेंस सुमंगल, ज्वांइट लाईफ इंश्योंरेंस युगल सुरक्षा व चिल्ड्रन पोलिसी बाल जीन बीमा आदि योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।


श्रीमती रंजू प्रसाद ने कहा कि कोरोना काल में 70 करोड़ रुपए से भी अधिक कोरोना वाॅरियर्स ने डाक मित्र, पैंशन, दवाई आदि के रूप में घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार डाक विभाग कोरोना समय में भी लोगों तक पहंुचता रहा और इसकी मेल सदैव जारी रही। इस प्रकार विभाग डिजिटल डाकिया के रूप में कार्य कर रहा है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग 9 से 15 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाता है। जिसमें विश्व डाक दिवस, बैंकिंग दिवस, पीएलआई दिवस, फिलेटल दिवस, व्यवसाय विकास दिवस व मेल दिवस के रूप में प्रति दिन लोगों को विभाग की स्कीमों की जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर उन्होंने फिलेटली, आदिब्रदी, मंदिर, कपालमोचन व सरस्वती उद्गम स्थल पर विशेष आवरण जारी किए गए। उन्होंने लोगों से डाक सेवाओं एवं योजनाओं से भी जुड़ने का भी अनुरोध किया।

कार्यक्रम में विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं से संबधित कांउटर भी लगाया गया जिसमें ग्राहकों को संबधित योजनाओं से संबधित पम्फलेट भी प्रदान किए गए। व्यवासय विकास में विशिष्ट व्यवसाय देने वाले ग्राहकों, निरीक्षकों डाकटर व मैनेजर बिजनेस पोस्ट मास्टर सैंटर की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय हरियाणा परिमण्डल अम्बाला, अधीक्षक डाकघर अम्बाला अरूण गोयल ने भी विस्तार से अपने विचार रखे।

इस मौके पर बहुत ही शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विशेषकर डिजिटल डाकिया लघु नाटिका का आयोजन किया गया। डिजिटल डाकिया नाटक में लोगों को नवीनतम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें आरआईसीटी के माध्यम से आॅनलाईन धनराशि की निकासी, इसके लिए किसी भी बैंक में खातो हो लेकिन वह आधार से जुडा होना चाहिए। इसके अलावा आईपी द्वारा पैसे निकालना, पोस्टमेन मोबाईल एपलीकेशन के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा सेवानिवृत एसीएस एस एस प्रसाद व चीफ पोस्टमास्टर रंजू प्रसाद ने संयुक्त रूप से -बहुत प्यार करते हैं सनम तुमको, कसम चाहे ले लो खुदा कसम- हिन्दी गाना गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि पर देश के अधिकतम व्यवसाय निर्भर -उपायुक्त

खेती घाटे का सौदा नहीं, किसान समय अनुसार खेती करें,

पंचकूला 14 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि खेती भी किसी व्यवसाय से कम नहीं है। इसलिए किसानों को इसे सही समझते हुए ओर फसल विविधिकरण को अपनाते हुए कृषि करनी चाहिए तभी किसान विकास के दौरा में निरन्तर आगे बढता रहेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला के गांव टाबर में कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन एवं स्वस्थ वातावरण एवं अधिक आमदनी विषय पर आयोजित जागरूकता शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रोमोशन आॅफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फार इन सीटू मैनेजमैंट आॅफ क्राॅप रेजीडयू पर आधारित कृषि उपकरणों के प्रदर्शन भी देखा ओर किसानों से विस्तार से प्रोगे्रसिव किसानों से बातचीत की।


उन्होंने कहा कि कृषि व्यवासय पर देश के अधिकतम व्यवसाय निर्भर करते है। किसानों को इन व्यवसायों को बढावा देने के लिए अपने कृषि व्यवसाय को वर्तमान नियमावली एवं कृषि पद्वति पर चलते हुए कृषि व्यवसाय को लाभदायक बनाना है। इसके लिए नवीनतक कृषि तकनीकि को अपनानेे के साथ साथ फसल विविधिकरण पर बल देना चाहिए। फसल विविधकरण वर्तमान समय की मांग है और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाने का नवीनतम साधन है।


उपायुक्त ने कहा कि सरका के निर्देशानुसार यदि किसान उपकरणों को अपनाएगें तो खेती कभी भी घाटे का सौदा नहीं रहेगी। उन्होंने पराली जलाने से जमीन की उपजाऊ एवं उर्वरा शक्ति कम होती है और वातावरण भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे उपकरण आए हुए हैं जिनसे पराली की गांठे आसानी से बनती हैं और किसान उन्हें बिक्री करके आमदनी भी कमा सकते है। उन्होंने कहा कि इन उपकरणों के सहयेाग से किसान सुदृढ होने लगा है।


उपायुक्त ने कहा कि किसानों को सकंल्प करवाया कि वे भविष्य मे पराली नहीं जलाएगें ओर स्वंय को सुरक्षित बनाते हुए भूमि की उर्वरा शक्ति को भी बढाएगे ओर जिला को जीरो बर्निंग घोषित करेगें। इसके अलावा पराली जलाने वाले अन्य किसानों को भी जागरूक करेंगे ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाएगें तथा धूएं से होने वाले नुकसान से भी सचेत करेंगे।


कृषि उपनिदेशक डा. वजीर सिंह ने बताया कि रायपुररानी व बरवाला क्षेत्र में 7 कस्टम हायर सैंटर विभाग की ओर से स्थापित करवाए गए है। इसके अलावा कृषि उपकरणों को 40 लाख रुपए की सबसिडी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि कृषि उपकरणों पर 50 प्रतिशत अनुदान किसानों को दिया जा रहा है इस वर्ष 10 स्थानों पर आगजनी की सूचनाएं मिली जिनमें से 7 किसानों पर जुर्माना किया गया।


उपायुक्त ने जिला के लगभग 20 प्रोगे्रसिव किसानों, स्ट्रा बेलर आपरेटरों व अधिकारियों को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया, जिन्होंने पराली जलाने से रोकने के लिए चलाए गए अभियान में सराहनीय सहयोग किया। इनमें कर्मसिंह, लखविन्द्र, चरणजीत, नवीन, जितेन्द्र, सुबेसिंह, अनंगपाल, अमरसिंह, संदीप राणा, धर्मपाल, बलजिन्द्र जयपाल, आदि शामिल है। कार्यक्रम में उपकृषि निदेशक वजीर सिंह सहित विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

गांव के प्रोगे्रसिव किसान अमर सिंह ने बताया कि कृषि उपकरणों से किसानों को तीहरा लाभ मिल रहा है। अब किसान धान की कटाई के बाद गंाठे बांधने की मशीन चलाकर अवशेष आसानी से खेत से उठाकर आलू आदि सब्जी फसलों की बिजाई कर सकते है। किसान आग लगाकर सरकारी चालान से बचने के साथ भूमि की उर्वरा शक्ति को भी बरकरार रख सकते है ओर पराली गांठांे को बिक्री करके मुनाफा भी कमा सकते है। इस प्रकार किसान की आमदनी बढेगी और वह आर्थिक रूप से सशक्त होगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसानों का धान खरीदते समय कोविड 19 का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है।

पंचकूला 14 अक्तूबर- – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि किसानों का धान खरीदते समय कोविड 19 का पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया जा रहा है। इसके अलावा मण्डी में आने वाले किसानों की थर्मोस्केनिंग करने के साथ साथ सेनीटाईजर का भी उपयोग किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों का धान खरीदने के निर्देश दिए गए है ताकि किसानों को किसानों को किसी प्रकार की दिक्कते पेश न आएं। उन्होंने बताया कि मण्डियों की निगरानी के लिए उच्च अधिकारियों को भी जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा किसानों को समय पर भुगतान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।

उपायुक्त ने बताया कि जिला की रायपुररानी, बरवाला व पंचकूला सहित तीनों मंण्डियों में अब तक किसानों के 50651 मिट्रिक टन धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में 5820 मिट्रिक टन, रायपुररानी में 17881 मिट्रिक टन व बरवाला में 26950 मिट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।


उपायुक्त ने बताया कि हैफेड द्वारा दिन में 4745 मिट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा धान की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए व्यापक स्तर पर धान का उठान भी जारी है। अब तक खरीदे गए धान में से 40745 मिट्रिक टन का उठान किया गया जबकि एक दिन में 5695 मिट्रिक टन धान का उठान किया गया है तथा शेष धान का उठान कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गत वर्ष 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक प्रदेशभर में अपराध में ग्राफ में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

पंचकूला 13 अक्तूबर – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि गत वर्ष 2019 की तुलना में इस साल 30 सितंबर तक प्रदेशभर में अपराध में ग्राफ में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

For Detailed News-


श्री विज ने कहा कि 2019 के प्रथम 9 माह के दौरान 102831 मामलों की तुलना में इस बार 96672 केस दर्ज हुए। उन्होने कहा कि कांगे्रस प्रवक्ता श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला हमेंशा ट्विट करते रहते हैं कि हरियाणा में अपराध का ग्राफ बढ रहा है परंतु उन्हें यह समझना चाहिए कि प्रदेश में क्राईम ग्राफ तेजी से गिरा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल हत्या, महिला विरुद्ध अपराध, डकैती, लूटपाट, फिरौती के लिए अपहरण सहित अन्य जघन्य अपराध के मामलों में कमी आई है। इतना ही नहीं, 2018 की तुलना मंे भी 2019 में अपराध में कमी दर्ज की गई थी।


गृह मंत्री ने बताया कि राज्य में महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में 17 प्रतिशत की कमी दर्ज की है जबकि हत्या के मामलों को हल करने में 88 प्रतिशत सफलता हासिल की है। इसी प्रकार बलात्कार के मामलों में भी 13.57 प्रतिशत की कमी आई है तथा 93 प्रतिशत बलात्कार के मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया गया है। प्रदेश में अपहरण की वारदातो में 20.73 प्रतिशत कमी आई है।

https://propertyliquid.com


श्री विज ने कहा कि पुलिस विभाग की सतर्कता के चलते प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामलों में भी 20.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ भारी कमी दर्ज की गई है।
इस अवधि में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2240 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में 339 किलो अफीम, 208 किलो चरस, 7319 किलो गांजा, 10130 किलो चूरा पोस्त, 31 किलो हेरोइन व 11 किलो स्मैग बरामद कर नशे का अवैध धंधा करने वालों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने 1241 पिस्टल 37 रिवाल्वर व 2463 कारतूस बरामद किए हैं।


उन्होने कहा कि पुलिस ने जनवरी से लेकर सितंबर तक 198 आपराधिक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 182 मोस्ट वांटेंड अपराधियों को सलाखों में भेजने का काम किया है। साथ ही, 2806 गुमशुदा लोगों को तलाश कर उन्हें उनके परिजनों को सौप कर मानवता का धर्म निभाया है।

nbf


श्री विज ने कोरोना काल के दौरान पुलिसबल द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस ने जहां मानवता की सेवा करते हुए अपराध पर भी अंकुश लगाने का काम किया, वहीं 2124 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए जबकि 6 कर्मी इस महामारी से जूझते हुए मृत्यु को प्राप्त हो गए।


इस अवसर पर डीजीपी हरियाणा श्री मनोज यादव ने कहा कि राज्य में बढाई गई गश्त और पुलिसकर्मियों की पैनी निगरानी से अपराध के ग्राफ को काफी हद तक नीचे लाने में मदद मिली है। अपराध पर अंकुश लगाने में हमें लगातार सफलता मिल रही है। बेहतर कानून व्यवस्था को दर्शाने वाले सभी प्रमुख संकेतकों हत्या, डकैती और लूटपाट जैसे अपराध में इस साल के 9 माह में गिरावट देखी गई है।


इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अपराध मोहमद अकील, हरियााणा पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक डाॅ आर सी मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आलोक राय, नवदीप सिंह विर्क, कलाराम चंद्रन, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह सहित विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में इमरजैंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 को इस वर्ष 30 दिसम्बर पूरा कर लिया जाएगा।

पंचकूला 13 अक्तूबर- हरियाणा के गृहमंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में इमरजैंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 को इस वर्ष 30 दिसम्बर पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद राज्य के किसी भी क्षेत्र में 15 से 20 मिनट में आपातकालीन पुलिस व अन्य सेवाएं उपलब्ध होगी।

For Detailed News-


श्री विज ने आज इस संबंध में पंचकुला में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस का यह एक क्रांतिकारी कदम हैं, जिससे राज्य में लोगों को किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की सहायता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के सुचारू संचालन के लिए करीब 40 करोड रूपए की लागत से नए भवन का निर्माण किया गया है तथा सी-डैक को करीब 152 करोड रूपए का वर्क आर्डर दिया गया है। हरियाणा पुलिस के इस हाई-टैक प्रोजैक्ट के तहत करीब 94 करोड रूपए की 630 नई इनोवा गाडियां खरीदी जा रही है। इसके लिए करीब 4700 कर्मचारियों को लगाया जाएगा, जोकि नागरिकों को समय रहते प्रभावी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे।


डायल 112 की प्रगति पर संतोष प्रकट करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक तक इन सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी तथा हरियाणावी सहित चार भाषाओं के जानकारों को काॅल सैंटर में लगाया जाएगा। ये प्रदेशभर से आने वाली फोन काॅल को सुनकर आगे रिस्पांस टीम तक अपने संदेश भेजेगी, जोकि शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी। इस पूरी घटनाक्रम का बैक-अप डीजीपी कार्यालय में होगा तथा सी-डैक हैदराबाद में भी पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा। इस संबंध में कोई भी शिकायतकर्ता वायस काॅल, मैसेज, मेल, वेब अलर्ट तथा सोशल मिडिया के माध्यम से भी अपनी शिकायत भेज सकेगा। इस संबंध में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


बैठक के दौरान गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोडा ने इस प्रणाली को समय पर पूरा करने तथा शुरू करवाने का आश्वासन दिया।
इससे पहले पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव ने गृहमंत्री को इमरजैंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल 112 की पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लागू होने से अपराध स्थल पर पुलिस तुरन्त पहंुचेगी, जिसके लिए प्रत्येक थाने में 2-2 गांडियां उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे राज्य में अपराध में कमी आएगी।


इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अपराध मोहमद अकील, हरियााणा पुलिस हाउसिंग काॅरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक डाॅ आर सी मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आलोक राय, नवदीप सिंह विर्क, कलाराम चंद्रन, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह सहित विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला सचिवालय के सभागार में स्किल डिवलेपमेंट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

पंचकूला 13 अक्तूबर- जिला सचिवालय के सभागार में स्किल डिवलेपमेंट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की।

For Detailed News-


बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियोें को निर्देश दिए कि वे स्किल डिवलेमेंट के तहत 5 से 6 गांवों का एक कलस्टर बनाकर गांवों के बेरोजगार युवकों की पहचान करें। इसके अलावा जो युवा तकनीकी रूप से कम निपुण है उनके घर द्वार पर ही प्रशिक्षण की व्यवस्था करें ताकि उन्हें ओर अधिक निपुण किया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रैंनिंग पार्टनरों के सहयोग से विशेषकर ग्रामीण युवाओं का स्किल डिवलेप करेंगें उतना ही युवाओं में आत्मविश्वास एवं आत्मबल बढेगा और स्वरोजगार के क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को राजीव गांधी सेवा केन्द्र व ग्राम सचिवालय में प्रशिक्षण दिया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को स्किल डिवलेपमेंट में निपुण करना बेरोजगारी को दूर करने में सहायक होगा। ग्रामीण स्तर पर प्रशिक्षण मिलने से हर युवा प्रशिक्षित होकर अपने अपने क्षेत्र में पारंगत होगा तो ग्रामीण स्तर पर उन्हें कार्य मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हर युवा छोटे छोटे कार्यो मे दक्ष होगें तो उन्हें ग्रामीण स्तर पर ही कार्य मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, आईटीआई, जिला उद्योग केन्द्र, राजकीय महाविद्यालय, नगर निगम, पुलिस विभाग, प्रोजेक्ट मैनेजर हरियाणा स्किल डिवलेपमेंट, डीएससी सहित कई विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। नगराधीश धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, संयुक्त निदेशक हरियाणा स्किल डिवलेपमेंट अम्बिका, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र गौरव, रोजगार अधिकारी ममता बूरा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

चै0 चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा 13 व 14 अक्तुबर को आभासी किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पंचकूला 12 अक्तूबर – चै0 चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा 13 व 14 अक्तुबर को आभासी किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का मुख्य उदे्श्य फसल अवशेष न जलाने के लिए व किसानों को कृषि, पशुपालन एंव गृह विज्ञान में नवीन तकनीकी अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

For Detailed News-

इस मेले में बहुराष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा स्थानीय कृषि अधारित उद्योग व एंजेसी भाग ले कर अपने उत्पाद व नवीन तकनीकी का प्रदर्शन करेगें। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय व हरियाणा सरकार के विभाग/संस्थाएं हिस्सा लेते हुए कृृषि में नवीन तकनीकी का प्रयोग करके कृषि के विकास में अधिक से अधिक प्रयास के योगदान में सहयोग देगें। किसान मेले में भाग लेने के लिए किसान ूूूण्ींनातपेीपउमसंण्बवउ ूमइेपजम पर अपना मुफत पंजीकरण करें। कृषि मेले में कृषि के अलावा पशुपालन, गृह विज्ञान आदि क्षेत्रों में नई तकनीकियों में दर्शाया जाएगा। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा विकसित किए गए रबी मौसम की फसलों के नए बीजों की जानकारी भी मेले में दी जाएगी।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भारत की संसद द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून बिलो पर भ्रमक प्रचार फैलाने से पहले श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कुमारी शैलजा एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने अपनी सत्ता के 50 सालों में किसानों के लिए क्या किया है !

पंचकूला 12 अक्तूबर- भारत की संसद द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून बिलो पर भ्रमक प्रचार फैलाने से पहले श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कुमारी शैलजा एक बार अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने अपनी सत्ता के 50 सालों में किसानों के लिए क्या किया है !

For Detailed News-


कटारिया ने इन कांग्रेसी नेताओं को याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने 1999 से 2004 के शासनकाल में किसानों की आत्महत्याओं को रोकने के लिए किसानों के हितों में बहुत से कदम उठाए थे उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए सरकार ने 2007 में राष्ट्रीय कृषि नीति बनाई थी जिसके अनुसार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को मांगते हुए किसानों की उनकी फसलों का 1.5ः (डोडा) मूल्य दिया जाना था परंतु यूपीए सरकार यह कदम उठाने का हिम्मत नहीं कर सकी और मोदी सरकार ने 2018- 19 में यह कदम उठाकर किसानों की आमदनी को दोगुना करने का कदम उठाया हमने 2014 से 12 वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत किसानों की भलाई के लिए 11 योजनाएं शुरू की और 4ः कृषि विकास दर का लक्ष्य रखा !


कटारिया ने कहा कि कृषि आर्थिक रिसर्च के आधार पर ही कृषि क्षेत्र में बिचैलियों द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण को मद्देनजर रखकर ही हम तीन कृषि विधेयक लाए है !


किसानों के साथ कांग्रेस ने बीते 70 सालों में सिर्फ धोखा दिया है जबकि हमारी सरकार लगातार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है !

https://propertyliquid.com

कटारिया ने कहा कि हमारी सरकार वह काम कर रही है जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा ! किसानों ने कभी भी मेहनत करने में कमी नहीं रखी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कभी किसानों की इज्जत नहीं दी न कभी उसको मान दिया किसानों से सिर्फ वायदे किए गए, और चिंता सिर्फ परिवार के सुख की की गई ! मैं जानना चाहता हूं कि इतने वर्षों तक आपको लागत के सिर्फ 10 प्रतिशत के लाभ तक सीमित क्यों रखा गया ? कांग्रेस ने हमेशा उनके साथ धोखा किया, झूठ बोला ! कांग्रेस ने किसानों को वोटबैंक बनाने के लिए काम किया !


कटारिया ने कहा कि कांग्रेसियो ओर उनके सहयोगियों की नींद उड़ी है की जिन 3 कृषि बिलो को वो दबाए हुए थे, वो कृषि बिल इस सरकार ने कैसे पूरे कर दिए ? यही कारण है कि वो अब नई-नई अफवाहें और कुतर्क गढ़ने में जुटे हैं ! ये कितनी भी कोशिश कर ले हमारे इरादे इससे और मजबूत होंगे !

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा – उपायुक्त

पंचकूला 11 अक्तूबर- जिला के नागरिक अपने घरों के आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें और पोलिथीन का उपयोग करते हुए सार्वजनिक स्थलों में सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखें ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में 15 अक्तूबर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। इसके तहत सभी क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा पोलिथीन का उपयोग न करने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े में लोगों को कूडे़ का निर्धारित स्थल पर निस्पादन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसलिए नागरिक नगर निगम द्वारा निर्धारित क्षेत्रों में ही कूड़ा डालें ताकि सफाई कर्मियों द्वारा समय पर उठाया जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के चलते सफाई व्यवस्था बनाए रखना अत्यंत अनिवार्य है। गंदगी कई प्रकार की बीमारियों को बढावा देती है। इसलिए हमें अपने आसपास के वातावरण साफ रखने के साथ साथ व्यक्तिगत व सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने का कार्य करना चाहिए।

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

स्वामित्व योजना के कागज लेने वाले खेड़ी के लोगों के साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 11 अक्तूबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी ओर दूरगामी सोच के धनी है। जो सदियों से नहीं हुआ, उस गरीब व्यक्ति के दुख को समझा और देश के ग्रामीण क्षेत्र मंे रहने वाले व्यक्तियों को मालिकाना हक दिया।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला सचिवालय के सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण व नाना जी देशमुख की जयंती पर स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को रजिस्ट्री बांटने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने गांव खेड़ी के 5 व्यक्तियों को उनकी प्रोपर्टी के कार्ड सौपें। उन्होने कहा कि लाल डोरा क्षेत्र में रहने वाले लोगों के पास स्वामित्व का कोई कागज नहीं होता था, उन्हें नई तकनीक ड्रोन मैपिंग से मालिक बना दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना से बड़ा लाभ होने वाला है। अब वे आसानी से बैंक से ऋण लेकर कोई व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस योजना के ग्रामीण लोग पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना किसी भी तरह का रोजगार आसानी से कर सकेंगे। इसके अलावा गांवों में रजिस्ट्री न होने के कारण उनकी भूमि पर अन्य लोग कब्जा कर लेते थे जिसके कारण आपसी झगड़े होते थे। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों की जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकेगा और झगडे भी नहीं होगें। इस प्रकार गांव विवादमुक्त बनेंगे और आपसी प्यार व भाईचार की ओर अधिक मिशाल कायम होगी।

https://propertyliquid.com


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीब, मजदूर, कमजोर, पिछड़ेवर्ग के लोगों के लिए एक ओर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। स्वामित्व मिल जाने से उनका आत्मबल बढेगा और लोग आत्मनिर्भर होगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने गरीब लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्य किए जिससे उन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े। इनसे गांवों में नई व्यवस्थाओं का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीण लोग विश्वास के साथ अपना जीवन और व्यवसाय शुरू कर सकेगें। इसके अलावा गांवों में विकास से जुड़े हुए सभी कार्य भी आसानी से किए जा सकेंगें।


श्री गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के लिए कारगर कदम उठाए है। पंचायतों का रिकाॅर्ड आॅन लाईन किया जा रहा है। गांवों में शौचालय, स्कूल, पानी का बांध आदि जीयो टैंिगंग से जुड. जाएगें और नगर परिषद एवं नगर निगमों की तहर गांवों का बेहतर मैनेमेंट होगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन मैपिंग तकनीक से भूमि का स्टीक रिकाॅर्ड बनेगा ओर कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन पर आंख उठाकर नहीं देख सकेगा।

nbf


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वामित्व योजना ने वास्तव में गरीब लोगों के हक में बड़ी ताकत सौंपने का कार्य किया है। यह योजना ने ग्रामीणों के अनेक विवादों को खत्म करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि जमीन व घर का मालिकाना हक देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे लोगों की सम्पति व जीवन सुरक्षित और उनके लिए निवेश व आजिविका उपार्जन की योजनाएं शुरू होंगी। उन्होंने खेड़ी के दलबीर, बलबीर, अजय राणा, खरैतीखान, सीताराम को उनकी प्रोपर्टी के कागजात भेंट किए।


इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिगल, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 6 राज्यों के 763 गावों में इस योजना के लाभार्थियों को प्रोपर्टी कार्ड बांटने की स्वामित्व योजना का शुभारम्भ किया। देश के एक तिहाई लोगों के पास ही अपनी भूमि का रिकाॅर्ड होता था लेकिन दो तिहाई व्यक्तियों के पास अपनी सम्पति का मालिकाना हक ही नहीं था। उन्होंने कहा कि देश में ग्रामीणों को अभाव से मुक्ति का अभियान चलाया है। इनसे भविष्य में विशेषकर गरीब, किसान और मजदूर सशक्त हो जाएगे।