शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले 136 संस्कृति मॉडल स्कूलों की की स्थापना आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक इन स्कूलों में सुविधाओं के साथ अंग्रेजी मीडियम से पढ़ा सकेंगे बच्चें संस्कृति मॉडल स्कूलों की मान्यता होगी सीबीएसई से, पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरू भिवानी जिला में सात स्कूल बने संस्कृति मॉडल स्कूल शिक्षा विभाग की प्राईवेट स्कूलों को टक्कर देने की पहल मॉडल स्कूल में चयन होने के बाद अब लगेंगी अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं आगामी सत्र 2020-21 में दाखिले किए जाएंगे आरंभ
भिवानी, प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देने के लिए योजना तैयार की गई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खंड स्तर पर सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की थी, जिसके तहत भिवानी के सेठ किरोड़ीमल राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल का चयन मॉडल स्कूल के रूप में चयन हुआ है। इस योजना के तहत अब प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दे सकेंगे। इसके तहत प्रदेश के सभी 136 खंडों में संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए हैं। इसके तहत भिवानी जिला के सात खंडों में कुल सात स्कूलों को संस्कृति मॉडल स्कूल बनाया गया हैं। इन स्कूलों को मान्यता भी सीबीएसई से दिलवाई जाएगी। कि नियम 134 के तहत विशेष आरक्षण का प्रावधान भी इन विद्यालय में होगा। बताया कि अब मॉडल स्कूल में आगामी सत्र 2020-21 में दाखिले आरंभ कर दिए जाएंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 18:11:492020-10-04 18:11:52शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले 136 संस्कृति मॉडल स्कूलों की की स्थापना
पंचकूला 4 अक्तूबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने कि एक जनवरी 2020 को पात्रता तिथि मानकर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 25 सितंबर को कर दिया गया है। पात्र नागरिक बीएलओ के पास संबंधित बूथ पर नई मतदाता सूची और पहचान पत्र संबंधित मतदाता सूची का अवलोकन कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में मतदाता अपना नाम अपने बीएलओं के पास उपलब्ध मतदाता सूची में देख कर मतदाता सूची में शामिल किए गये नए मतदाता अपना मतदाता पहचान पत्र भी संबंधित बीएलओ से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची सुपरवाइजर के माध्यम से सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को उपलब्ध करवा दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा निर्धारित अन्य स्थानों पर भी प्रकाशन किया गया है। जो व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं उन्हें फॉर्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक नये वोट बनवाएं जा सकते हैं। जिन युवाओं की आयु एक जनवरी 2021 तक 18 साल या इससे अधिक हो जाएगी वे लोग अपने वोट बनवाने के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे। मतदाता सूची वर्ष 2021 का अंतिम प्रकाशन आगामी 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। उपायुक्त ने आम जनता से अपील की हैं कि जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू फॉर्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास जमा करवा सकते हैं।
पात्र व्यक्ति एनवीएसपी पोर्टल से भी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पात्र व्यक्ति अपना फॉर्म राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकता हैं। नागरिक अधिक जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की वेबसाइटwww-ceoharyana.gov.in www.nvsp.in पर अपना नाम ऑनलाइन चैक कर सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 17:13:232020-10-04 17:14:09एक जनवरी 2020 को पात्रता तिथि मानकर किए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश 25 सितंबर को कर दिया गया है।
पंचकूला 4 अक्टूबर- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व् स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की शपथ लें और स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सरकार के साथ सहयोग करें ।
हरियाणा योग परिषद के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में पतंजलि समूह की भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत व्यवहार में बदलाव को बढ़ावा देने, स्वच्छता और स्वच्छता प्रथाओं में सुधार और स्वच्छता के संदेश को फैलाने पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई जिसमंे योग परिषद व पंतजलि ने वर्तमान समय में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
पंचकूला के सेक्टर-3 में योग पिरामिड के बाहर ओपन एयर थिएटर में स्वच्छता पखवाडे़ में सफाई अभियान चलाया गया। पंचकूला के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के और कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति, भारत स्वाभिमान लीगल सेल और सोशल मीडिया सेल के सभी संगठनों ने अपने प्रमुखों और स्वयंसेवकों ने बढचढ कर भाग लिया। राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, नवीन चंद, , स्टेट कोऑर्डिनेटर भारत स्वाभिमान लीगल सेल, एडवोकेट उमेश नारंग ,जिला समन्वयक सूरत वालिया, रमेश चंदर शारदा, जनार्दन मौर्य, मुकेश अग्रवाल, उमेश मित्तल, रितेश बंसल और श्रीमती पूनम सिन्हा के साथ 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। पारिजात के फूलों से बनी विशेष चाय का वितरण भी किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 17:06:382020-10-04 17:06:40राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
पंचकूला, 4 अक्तूबर। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाडियों को नकद ईनाम देने के लिए आवेदन करने की तिथि 15 अक्तूबर तक बढा दी गई है। अब पात्र खिलाड़ी निश्चित तिथि तक किसी भी कार्य दिवस में अपने आवेदन पत्र ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से एक जनवरी 2019 से 31 मार्च, 2020 तक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रतिभागी खिलाडियों को नकद ईनाम व भीम अवार्ड देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि विभाग के संज्ञान में आया है कि बहुत से खिलाड़ी इस निर्धारित अवधि में आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे खिलाडियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदन की तिथि को 15 अक्तूबर तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने से वंचित रहे खिलाड़ी अब किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 से सायं 5 बजे के जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 17:00:212020-10-04 17:00:24खिलाड़ियों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई-उपायुक्त
पंचकूला 4 अक्तूबर- केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि कृषि सुधारों से विधेयकों व श्रम सुधारों से संबधित विधेयकों के परिणामस्वरूप देश में आगामी दस वर्षों में प्रति व्यक्ति आय में चार गुणा वृद्धि होगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र को आर्थिक रूप से सुदृढ किए जाने की दिशा में कृषि क्षेत्र से संदर्भित तीन विधेयक पारित किए गए। इसी क्रम में श्रम सुधारों की दिशा में भी तीन विधेयक पारित किए गए। किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने तथा संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में पारित किए गए उक्त विधेयकों से स्पष्ट संदेश है कि केंद्र सरकार विशेषकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं में किसान वर्ग व श्रमिक वर्ग का उत्थान, कल्याण व विकास प्रमुख रूप से शामिल है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि किसान व श्रमिक देश के आर्थिक तंत्र की रीढ़ हैं। किसान वर्ग व श्रमिक वर्ग के आर्थिक रूप से सुदृढ होने के परिणामस्वरूप देश की आर्थिक स्थिति में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा। कृषि सुधारों व श्रमिक सुधारों से संदर्भित पारित किए गए तीन-तीन विधेयकों के परिणामस्वरूप प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से देश में वर्तमान की 2500 डालर प्रति व्यक्ति आय बढकर आगामी पांच वर्षों में 10,000 हजार डाॅलर प्रति व्यक्ति हो जाएगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने आश्चर्य वयक्त किया है कि कृषि क्षेत्र से संदर्भित पारित किए गए तीन विधेयकों का विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में यह तीनों विधेयक शामिल रहे हैं। कृषि सुधारों से संदर्भित इन तीनों विधेयकों के विरोध से कांग्रेस की किसानों को लेकर अपनाई जा रही दोहरी नीति जनता के बीच में नकारी जा चुकी है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार इन विधायको के संदर्भ में कुछ नहीं कर सकी थी। आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने कृषि सुधारों के विधेयक पारित कर दिए तो कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों द्वारा किया जा रहा विरोध पूर्णतया आधारहीन व अर्थहीन है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि कांग्रेस व उनके सहयोगियों ने जनधन योजना, राफेल, सर्जिकल स्ट्राइक, वस्तु एवं सेवाकर, नजरबंदी, डीजीटल भुगतान प्रणाली आदि सभी का विरोध किया।स्पष्ट है कि जनता द्वारा नकार दिए जाने के उपरांत कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों का कार्य मात्र विरोध करना ही रह गया है।
सदनों द्वारा कोई काम नहीं करने के कांग्रेस के वक्तव्य पर केंद्रीत मंत्री ने कहा कि लोकसभा द्वारा 168 प्रतिशत व राजसभा द्वारा 100.16 प्रतिशत कार्य किए जाने के उपरांत कांग्रेस के पास क्या आधार है कि सदनों द्वारा काम नहीं किया जाता। यदि कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं का पालन करती तो सदनों में बहस करती। इसके विपरीत किसानों को भ्रमित कर रही है। परंतु किसानों को स्पष्ट हो गया है कांग्रेस की ही नीतियों के कारण कृषि क्षेत्र बेहद कमजोर हुआ है और आज जब कृषि क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि के लिए विधेयक पारित हुए तो उनका विरोध कर स्पष्ट कर कर दिया वे प्रारंभ से ही किसान विरोधी हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 16:48:052020-10-04 16:48:08कृषि विधेयकों से किसानों की चार गुणा बढेगी आमदनी-कटारिया
पंचकूला 4 अक्तूबर – केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी व सोनिया गांधी नौटंकी करने से बाज नही आते ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों की आमदनी दुगुना करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं और उनकी आमदनी दुगुना करने पर ही दम लेंगे किसानों के हितों की रक्षा करने में प्रधानमंत्री पूरी तरह से सक्षम है ! श्री कटारिया ने कहा कि तीनों नए कानूनों से भारत के किसान आत्मनिर्भर बनेंगे, किसानों की आमदनी दुगनी होगी और किसानों के पास विकल्प होगा कि वे चाहे अपनी फसल मंडी में बेचे या मंडी से बाहर ! उन्होंने कहा कि इन नए कृषि कानूनों से कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। खेती किसानों में निजी निवेश होने से तेज विकास होगा तथा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे! कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होने से देश की आर्थिक स्थिति और सुदृढ़ होगी ! किसानों का एक देश -एक बाजार का सपना भी पूरा होगा ! उन्होंने कहा कि एमएसपी की व्यवस्था जारी रहेगी तथा सरकारी खरीद की पहले की तरह जारी रहेगी !
श्री कटारिया ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर साल में हरियाणा के किसानों को गेहूं धान, बाजरा के मूल्य के अतिरिक्त अन्य कृषि योजनाओं के अंतर्गत लाभ 81000 करोड रुपए प्रदान करा रहे हैं केंद्र व राज्य सरकार हरियाणा प्रदेश के किसानों की सबसे बड़ी मददगार है हमने पिछली बार किसानों को 5300 करोड रुपए मुआवजे के रूप में दिया था !
श्री कटारिया ने बताया कि कांग्रेस ने जहां 10 साल में कृषि बजट में 8.5 बढ़त की हमने 38.5 की बढ़त की है हमने किसानों को 16.38 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया है !
उन्होंने हाथरस की दुखद घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा सीबी,आई जांच सिफारिश करने डीएम, एसपी, डीएसपी को सस्पेंड करने का वह सीट बिठाए जाने के बाद भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी राजनीतिक रोटियां सेकने चाहती हैं लेकिन देश की जनता ने पहले उनके नापाक इरादों पर पानी फेरा है और इस बार भी मुंहतोड़ जवाब देगी ! देश की जनता चट्टान की तरह मोदी जी के साथ खड़ी है !
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-04 16:39:392020-10-04 16:39:41किसान का एक बाजार का सपना होगा पूरा-केन्द्रीय मंत्री
पंचकूला 3 अक्तूबर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 70 मामले पोजिटिव आए। इनमें 21 अन्य ट्रैस किए हुए मामले भी शामिल है। अब तक जिला में कुल 8197 मामले आए हैं जिनमें से 6189 पंचकूला के हैं। इनमें से 5308 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 790 मामले एक्टिव रह गए है और 68549 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि बुढनपुर, खंगेसरा, खेड़ी, एमडीसी सैक्टर 5, नगल, पुराना पंचकूला, प्यारेवाला, रायपुररानी, रामपरु थाडयान, शाहपुर, सुलतानपुर, सुरजपुर, सैक्टर 6, 10, 12ए, 16, 17, व 27 में एक-एक मामले पोजिटिव आए है। इसके अलावा खड़क मंगोली, पुलिस लाईन, सैक्टर 12, 14, 21, 25 व 26 में दो-दो, सैक्टर 4, 9, 11 व 20 में 3-3, औद्योगिक क्षेत्र व सैक्टर 7 में चार-चार, पिंजौर व कालका में 5-5, सैक्टर 15 में 8 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-03 17:33:532020-10-03 17:33:56उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को 70 मामले पोजिटिव आए।
पंचकूला 2 अक्तूबर- राजकीय महिला महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला के मार्गदर्शन में गांधी जयंती के अवसर पर कोविड के चलते महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बंद करो-विषय को लेकर वीडियो विद इमेज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. रागिनी ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि नारी का अस्तित्व महान है। वह हमें विभिन्न रूपों में आगे बढने के लिए प्रेरित करती है। इसलिए नारी के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। हमें सदैव प्रेरणा स़्त्रोत मानना चाहिए ओर किसी प्रकार का अत्याचार नहीं करना चाहिए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने नारी पर अत्याचार रोकने बारे वीडियो बनाकर संदेश भेजे। इसमें बी काॅम की छात्रा मुस्कान धीमान प्रथम, इसी संकाय की नंदिनी द्वितीय व सिमरन तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य ने बधाई दी। इस मौके पर शिक्षिका बिंदु भी मौजूद रही।
पंचकूला 2 अक्तूबर – हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को लघु व्यवसाय अपनाते हुए स्वदेशी को बढावा देना चाहिए ताकि भारत पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन सके। इसके अलावा प्रधानमंत्री केे 2025 तक विश्व गुरू बनाने के सपने को साकार किया जा सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष भाजपा स्थित कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी के प्रणेता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास़्त्री की जंयती के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत अभियान लोकल पर वोकल कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर वर्चुयल संवाद रैली को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लघु उद्यमियों के लिए तीन दिवसीय स्वनिर्मित वस्तुओं के प्रयोग एवं जागरूकता अभियान के चलाया जाएगा। देश में खिलौना उद्योग को बढाने के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया है ताकि लघु उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत के लोग जितना स्वेदशी को अपनाएगें उतना ही देश सशक्त एवं मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। इस क्षेत्र में हमें आगे बढना है।
श्री गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी ने सदैव स्वदेशी को अपनाते हुए लोगों को भी स्वदेशी के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री ने भी विशेषक कर खिलौनों के साथ अन्य स्वदेशी उत्पादों को बनाने की ओर अग्रसर करने पर बल दिया है। स्वेदशी उत्पाद हमारे लिए बहुत ही कारगर ओर लाभदायक होते हैं तथा मजबूत ओर टिकाऊ भी होते है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चीन के उत्पादन को रोकने के लिए विदेशी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया है ताकि देश का हर युवा लघु उद्योग को देश सेवा के रूप में अपना सके।
कार्यक्रम में स्वंय सहायता समूह राधे राधे की प्रधान सुषमा ने महिलाआंे के छोटे छोटे ग्रुप का गठन कर आर्टिफिशियल ज्वैलरी ओर कपड़े व स्टाॅल बनाने का कार्य सिखाया है। इसके अलावा महिलाओं के लिए कई सिलाई सैंटर खोलकर 150 महिलाओं को प्रशिक्षित किया। प्रवीन्द्र कौर ने प्ले वे स्कूल के माध्यम से न केवल महिलाओं को स्वावलम्बी बनाया बल्कि बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान की। खटौली के किसान अंकुर राघव ने पोली फार्मिंग को छोटे स्तर पर शुरू करके न केवल स्वंय आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हुए अन्य युवाओं को भी रोजगार दिया।
वर्चुयल रैली के संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने गांधी जी के नाम पर केवल राजनीति की है, उनके मूल सिंद्वातों को लागू नहीं किया। प्रधानमंत्री ने गांधी जी द्वारा अपनाए गए स्वदेशी को अपनाते हुए देश के किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस प्रकार देश का किसान 2022 तक अवश्य ही आर्थिक रूप से सशक्त एंव मजबूत होगा। इसके अलावा कई योजनाएं भी क्रियान्वित की हैं ताकि लोग इनका लाभ उठाकर लघु उद्योगों की ओर अग्रसर हो सकें।
इस मौके पर चेयरमैन रितु सिंगला, भाजपा जिला प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, महिला मोर्चा वैशाली, श्यामलाल बंसल, विशाल सेठ, बाल कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण ढुल, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 17:27:372020-10-02 17:27:40आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी पर आयोजित वर्चुयल रैली में अपने विचार रखते हुएं विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।
पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राम -प्यारेवाला, ब्लॉक रायपुर रानी में ग्राम सम्पर्क अभियान का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता पंचकुला की मण्डल प्रमुख श्रीमती नीलम शर्मा ने की। श्रीमती पूनम सचदेवा-उप मंडल प्रमुख, दीपक जाखड़, डीडीएम-नाबार्ड, बृजेश सिंह- एलडीएम पंचकुला, राम करन-मैनेजर डेयरी डेवलपमेंट हरियाणा और अरुण शर्मा, एफएलसी पंचकुला भी शामिल हुए। अभियान में ग्राम सरपंच तथा 45 ग्रामीणों ने भाग लिया। श्रीमती नीलम शर्मा, मंडल प्रमुख ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे कि पशु केसीसी, मत्स्य इत्यादि तथा आरसेटी ट्रेनिंग संस्थान के बारे में बताया। श्री बृजेश -एलडीएम ने केसीसी, मुद्रा और पीएमईजीपी योजनाओं पर बल दिया। नाबार्ड के दीपक जाखड़ ने नाबार्ड के तहत ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अरुण शर्मा, एफएलसी पंचकुला द्वारा ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और डिजिटल बैंकिंग के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान 10 किसानों को पशु केसीसी ऋण राशि रु 16.00 लाख वितरित किया गया तथा ग्रामीणों से जीवन सुरक्षा योजना और जीवन ज्योति योजना के लिए 20 आवेदन प्राप्त किए। इसके अलावा, अभियान के दौरान बैंक द्वारा पशु केसीसी के तहत 25 आवेदन प्राप्त हुए।
साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना के भी फॉर्म वितरित किये गए I यह अभियान 31 दिसंबर 2020 तक चलाया जाएगा ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 17:20:072020-10-02 17:20:10बैंक चला गांव की और – एलडी एम
पंचकूला 2 सितम्बर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपना सारा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया। उनके जीवन से हमें प्रेेरणा लेकर देश की प्रगति ओर तरक्की के लिए कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री सैक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के सामने स्वच्छता पखवाड़े का लांच करने के साथ ही मोबाईल वाटर टैस्टिंग लेबौरेटरी वैन के अनावरण अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने देश के विकास के साथ जय जवान जय किसान का नारा देते हुए देश की सुरक्षा ओर खुशहाली के लिए कार्य किया। इसी प्रकार महात्मा गांधी ने स्वदेशी और स्वच्छता अपना लक्ष्य रखा। उन्होंने गंदगी को भी देश की गुलामी कहते हुए कहा कि हमें इससे निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। इसके तहत भारत ओडीएफ से मुक्त हुआ और वर्तमान में हरियाणा प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब स्वच्छता अभियान के सार्थक परिणाम निकल कर आए है। इसी के फलस्वरूप और मूल्यांकन के बाद ग्रामीण स्वच्छता के पहले अभियान के बाद दूसरे अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत वर्ष 2024 तक शहरी क्षेत्रो के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के तालाबों, नालियों व जलघरों की सफाई पर विशेष बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े में सिवरेज व्यवस्था की पूरी सफाई सुनिश्चित होगी तथा जलघरों से गाद व मिट्टी निकाली जाएगी। यह कार्य युद्ध स्तर पर चलेगा।
श्री मनोहर लाल ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाएं और यह नियमित आदत बनाए। स्वच्छता को स्वभाव मेें बनाए रखना मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार लाएगा। इसलिए हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति को गंदगी से दूर रहना है और स्वच्छता बनाए रखते हुए अपने आसपास के क्षेत्र को भी साफ सूथरा रखें। उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की आबादी में सफाई करने वाले बहुत ही कम लोग हैं। इसलिए नागरिकों के सहयोग के बिना कोई भी अभियान पूरा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को मंदिर की तरह अपनाएं और पूरी श्रद्वाभाव के साथ स्वेच्छा से सफाई की ओर अग्रसर हों।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सिवरेज व्यवस्था का बटन दबाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रदर्शनी में कालका, पंचकूला, पिंजौर में की जाने वाले सिवरेज, तालाब, जलघर व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया।
इस अवसर पर, जनस्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह ने मोबाईल वाटर टैस्टिंग लेबौरेटरी वैन के बारे में विस्तार से मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को अवगत करवाया। शहरी स्थानीय निकाय के एसीएस एस एन राय, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, जिला भाजपा प्रधान अजय शर्मा सहित कई पार्टी पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-10-02 17:14:592020-10-02 17:15:02हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपना सारा जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया।