Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के ध्यान में लाया जाता है, जो महापौर एवं सदस्य की सीट के लिए आम चुनाव लड़े और उन्हें विभिन्न मदों पर किए गए कुल व्यय का खुलासा चुनाव घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर करना अनिवार्य है।

पंचकूला  2 जनवरी – नगर निगम चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के ध्यान में लाया जाता है, जो महापौर एवं सदस्य की सीट के लिए आम चुनाव लड़े और उन्हें  विभिन्न मदों पर किए गए कुल व्यय का खुलासा चुनाव घोषणा की तारीख से 30 दिनों के भीतर करना अनिवार्य है। नोडल अधिकारी चुनावी व्यय संजीव राठी ने बताया कि ऐसे उम्मीदवारों को रजिस्टर (साथ में) जमा करना होगा मूल), अनुलग्नक तीन में सार कथन (डुप्लिकेट में) अटैचमेंट अथॉरिटी के समक्ष विधिवत शपथ पत्र  1 सेंट क्लास और शपथ आयुक्त या नोटरी पब्लिक में मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्रोफार्मा (ओं) में फार्म अनुबंध चार (एफिडेविट) संबंधित वेबसाइट www.secharyana.gov.in जो नामांकन के समय उम्मीदवार ने दिया है सभी अवश्य जमा करवा देें।
किसी भी अधिकारी द्वारा रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त नहीं किया गया है  उम्मीदवार विधिवत रूप से प्रोफार्मा तीन (डुप्लिकेट में)  व्यय निगरानी प्रकोष्ठ के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए जो कमरा नंबर 309, दूसरी मंजिल, मिनी सचिवालय (पुराना), सेक्टर -1,  परिणाम घोषित होने के बाद जल्द से जल्द जमा करवा दें। किसी भी जांच के लिए  नोडल अधिकारी, दलबीर सिंह, मो.नं.-9417194239  भरतवीर शर्मा मो .9.9417738195 सदस्य, व्यय मॉनिटरिंग सेल, एम.सी., इलेक्शन से संपर्क कर सकते हैं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग राजीव अरोड़ा ने सैक्टर 4 स्थित डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर किए जा रहे पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया और अधिकारियों को बधाई दी।

पंचकूला  2 जनवरी – अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग राजीव अरोड़ा ने सैक्टर 4 स्थित डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर किए जा रहे पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया और अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पूर्वाभ्यास बहुत ही सफल रहा और वे पूर्ण रूप संतुष्ट है तथा हरियाणा इस तरह नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में अग्रणीय प्रदेश है।

For Detailed News-


अतिरिक्त मुख्य सचिव डिस्पेंसरी में कोरोना वैक्सिन के पूर्वाभ्यास के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एनआरएचएम के एम डी प्रभजोत सिंह, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, सहित कई चिकित्सक एवं अधिकारी भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ड्राई रन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड की गाईडलाईन अनुसार विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रदेश में राज्य स्तर पर कुरूक्षेत्र तथा गुरूग्राम, रोहतक व हिसार में वेयर हाउसिंग के क्षेत्रीय स्तर के कोल्ड चेन स्टोर है। इसके बाद कोरोना दवाई को ट्रांसफर करने के लिए बेहतरीन स्तर के जिला स्तर पर कोल्ड स्टोरेज है। जिनके माध्यम से आसानी से सप्लाई करके प्राथमिकता के आधार पर कवर किया जा सकेगा।


एक सवाल के जवाब में एसीएस ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है तथा अब बहुत कम मात्रा में रोगी आ रहे है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को वैक्सिन के बाद भी कोरोना की हिदायतों पालन करते हुए मास्क, उचित दूरी, सेनीटाईजर आदि का उचित प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वार 7 जनवरी को सभी जिला स्तर पर कोविड ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। यदि इससे पहले कोरोना दवाई की सप्लाई आ जाती है तो इसमें तिथि में बदलाव भी किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

 
उन्होंने बताया कि स्वास्थय मंत्रालय भारत सरकार एवं एनएचएम विभाग हरियाणा की हिदायतों के अनुसार कोरोना वैक्सीन आने से पहले  जिला के गांव कोट, रायपुररारानी, सैक्टर 8 की डिस्पेंसरियों में कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन किया गया। यह वैक्सिन पूर्वाअभ्यास कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया के परीक्षण के उद्देश्य से किया गया ताकि वैक्सीन आने के बाद आने वाली मुश्किलों का आंकलन किया जा सके।  इस पूर्वाभ्यास मंे कोविड एप्लिकेशन का उपयोग, हेल्थकेयर वर्कर्स का डाटा अपलोड, टीके की रसीद और टीका आवंटन, टीकाकरण टीमों की तैनाती और सेशन साइटों पर लॉजिस्टिक्स जुटाना शामिल रहा। पूर्वाभ्यास के लिए 103 स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया गया । स्वास्थ्य कर्मियों को डम्मी वैक्सीन लगाने के बाद 30 मिनट के लिए  निगरानी में रखने बारे दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई

की गई।  

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा की वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की स्थापना 1 नवंबर 1967 को हुई

पंचकूला  1 जनवरी-  हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय जल शक्ति एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा की वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की स्थापना 1 नवंबर 1967 को हुई, जब इसकी शुरुआत हुई उस समय कॉरपोरेशन के पास केवल 7000 मैट्रिक टन क्षमता के ही गोदाम थे। वर्तमान में कॉर्पोरेशन के पास 111 वेयर हाउस है, जिनकी क्षमता 19.77 लाख मैट्रिक टन है।

For Detailed News-


 उन्होंने बताया कि वेयरहाउस कॉरपोरेशन अपने उन्नत कार्य के लिए हरियाणा भर में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा जब वह वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन नियुक्त हुए तब कॉरपोरेशन का मुनाफा 8 करोड रुपए सालाना था जिसे बढ़ाकर उन्होंने अपने कार्यकाल में 35 करोड तक किया और वर्तमान में वेयरहाउसिंग का मुनाफा बढ़कर के लगभग 95 करोड हो गया है।


कटारिया ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए बताया कि जब वह कॉरपोरेशन के चेयरमैन बने तब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने गए तो अटल जी ने उन्हें कहा था कि आपको यह दायित्व जनता की सेवा करने के लिए दिया गया है। आप अपने निजी हितों को दरकिनार कर जनता की सेवा में अपना समय लगाएं। श्री कटारिया ने कहा कि तब से लेकर आज तक उन्होंने जीवन में किसी भी प्रकार का अपना निजी व्यवसाय ना खड़ा कर अपना संपूर्ण जीवन जनता की सेवा में लगा दिया।

https://propertyliquid.com


 इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को नव वर्ष 2021 की शुभकामनाएं भी दी व यह भी बताया कि 2020 अपने खट्टे और मीठे अनुभवों के साथ समाप्त हुआ हैं। उन्होंने बताया कि 2020 में विश्व के ऊपर एक वैश्विक महामारी कोरोना ने सब देशों को हिला कर रख दिया, परंतु मोदी सरकार ने अपने अथक प्रयत्नों से इस पर अंकुश लगाने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है।  


उन्होंने कहा कि देशभर में 2 जनवरी से सभी लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन लगना भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया की 2020 में ही मेरी लोकसभा का अंबाला विश्व मैं गूगल के ऊपर सबसे अधिक सर्च किया गया। भारत सरकार ने जो राफेल विमान फ्रांस की सरकार से खरीदे थे उनकी तैनाती अंबाला में की गई, जिससे अंबाला व देश का गौरव विश्व भर में बढ़ा है। इससे आने वाले समय में हम चीन जैसी ताकतों का मुकाबला करने के लिए आत्मनिर्भर हुए हैं।


इस अवसर पर उन्होंने वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की प्रगति पर भी अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने वेयर हाउस पर तैयार की गई वीडियो प्रजेंटेंशन भी देखी और विभाग द्वारा बनाए गए कलैण्डर व डायरी का विमोचन भी किया। इस अवसर पर हरियाणा वेयरहाउसिंग के चेयरमैन श्री नयन पाल, एमडी राजीव रतन, विनीत चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, पुलकित कटारिया, दिलबाग रांगरे, विकास अत्री, सतीश सहित विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।

पंचकूला  1 जनवरी- खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों के परिणाम जारी किए गए है।

For Detailed News-


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि म्यूजिक क्लासिकल वाॅकल सोलो में पंचकूला की प्रीति तिवारी ने पहला, कालका की चन्द्र कांत ने दूसरा तथा पंचकूला की ज्योति ने तीसरा स्थान पाया। म्यूजिकल वाॅकल सोलो सितार में शुभम प्रथम, निलेश द्वितीय तथा हार्दिक ने तीसरा स्थान पाया। म्यूजिकल साॅंग ग्रुप में ज्योति चैहान समूह प्रथम स्थान पर रहा। इंडियन म्यूजिक बैण्ड ग्रुप में शुभम ग्रुप ने पहला व योगेश ग्रुप ने दूसरा स्थान पाया। इसी प्रकार क्लासिकल डांस भरतनाट्यम में महक कटारिया प्रथम, मुनश्रेया द्वितीय तथा भारत गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।


जिला स्तरीय प्रतियोगिता के कथक क्लासिकल डांस में बबीता ने पहला तथा चन्द्रकांत ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार डांस कथकली में भारत गुप्ता प्रथम रहे। विज्यूवल आर्ट वाटर पेंटिंग में शुभम प्रथम व नेहा द्वितीय स्थान पर रही। गिटार में तेजस्वी मंयक, तबला में संदीप, हारमोनियम में शुभम पहले व योगेश दूसरे स्थान पर रहे।

https://propertyliquid.com


इसमें प्रतिभागियों ने अलग अलग विद्याओं की फोटो अपलोड किए जिनका अवलोकन करने उपरांत परिणाम घोषित किए गए है। इनमें संगीत, नृत्य, क्षेत्रीय पोशाक, थियेटर, दृश्य कला, अभिव्यक्ति कला के विभिन्न विषयों सहित 21 प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। प्रतिभागियों को नियमों अनुसार युवाओं ने विद्या का चयन करते हुए प्रदर्शन की वीडियो विभागीय वैबसाईट पर अपलोड की गई। इन विद्याओं का कमेटी के माध्यम से चयन करवाया गया जिसकी प्रति अपलोड कर दी गई है। विजेता प्रतिभागी परिणाम विभागीय वैबसाईट zilayuvamahotsav2020.in पर देख सकते है।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जिला में सिंचाई विभाग द्वारा 411.24 लाख रुपए की 13 बाढ बचाव परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो देह आबादी को बरसात के दिनों में बाढ से भरने वाले पानी से सुरक्षित रखने में कारगर होंगी।

पंचकूला  1 जनवरी- जिला में सिंचाई विभाग द्वारा 411.24 लाख रुपए की 13 बाढ बचाव परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जो देह आबादी को बरसात के दिनों में बाढ से भरने वाले पानी से सुरक्षित रखने में कारगर होंगी।

For Detailed News-


यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित अधिकारियों की बैठक में देते हुए बताया कि इन विकास परियोजनाओं के बन जाने से किसी भी आबादी को जलभराव से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन विकास परियोजनाओं पर चल रहे कार्याे की समीक्षा करने के बाद संबधित एसडीएम को इन परियोजनाओं का मौका देखकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गत वर्ष लगभग 6 करोड़ की 17 विकास परियोजनाएं स्वीकृत की गई थी जो लगभग बनकर तैयार हो चुकी है।


उपायुक्त ने कहा कि इन विकास परियोजनाओं में  8 सब डिविजन कालका व 5 सब डिविजन पंचकूला में आती है। इसलिए संबधित अधिकारी इन योजनाओं का मौके का मुआयना कर रिपोर्ट दें। उन्होंने बताया कि गांव रज्जीपुर में झाझड़ा नदी पर 752 फीट डबल टायर स्टेनिंग बनाई जाएगी। इस पर 38 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार गांव खेड़ा सीताराम आॅरियन नदी पर बनाई जाने वाली 784 फीट डबल टायर स्टेनिंग पर 39.60 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा मंढावाला नदी पर 13.20 लाख रुपए की लागत से 304 फीट लम्बी, गांव गरीडंा में 400 फीट लम्बा 20.26 लाख रुपए की लागत से गुरूद्वारा एवं आबादी की सुरक्षा के लिए डबल टायर स्टेनिंग बनाई जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि गांव मान्क्या नानकचंद में भी झाझड़ा नदी पर 248 फीट लम्बा दिवार पर 12.27 लाख रुपए खर्च किए जाएगें। इसी  प्रकार गांव बसोवल में पाईप क्लवर्ट पर पक्की सड़क के निर्माण पर 39.30 लाख रुपए तथा गांव मगनीवाला, मस्जिदवाला व जोहडीवाला में बेरघाटी नदी पर पककी सड़क के निर्माण पर 66.82  लाख रुपए एवं सुरजपुर में नदी के साथ शमशानघाट की आरसीसी की दिवार बनाने पर 52 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगीं इसके अलावा गांव टोडा में टांगरी नदी पर कृषि भूमि के बचाव हेतू डबल टायर बेड बनाने के लिए 19.68 लाख रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि गांव मान्क्या में नदी पर 424 फीट लम्बे डबल टायर स्टेनिंग पर 22.90 लाख रुपए तथा गांव अलीपुर में पावर हाउस के साथ 224 फीट लम्बाई की डबल टायर स्टेनिंग बनाई जाएगी जिस पर 30.63 लाख रुपए की लागत आएगी।
उपायुक्त ने बताय कि विभाग द्वारा गांव नगल में नदी पर 352 फीट लम्बाई के डबल टायर स्टेनिंग पर 19.03 लाख रुपए तथा गांव बेलवाली में  400 फीट लम्बे थ्री टायर स्टेनिंग पर 37.55 लाख रुपए की लागत आएगी। इस प्रकार इन बाढ बचाव कार्यो पर शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा सहित सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह सहित संबधित विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

4 से 7 जनवरी तक होगी लड़कियों की क्रिकेट प्रतियोगिता-अध्यक्ष

पंचकूला 31 दिसंबर-   हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेमस का आयोजन करवाया जाएगा। इन खेलों के आयोजन से जिला में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढेगा और खिलाड़ियों को उसका लाभ मिलेगा।
श्री गुप्ता शहीद भगत हरियाणा स्पोर्टस वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा 4 से 7 जनवरी तक ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित तीसरे सीनियर गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेेंट के लिए ट्राफी का अनावरण करते हुए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। इन खेलों के बाद ओर अधिक गति मिलेगी और जिला के हर घर से युवा खेलों की ओर रूझान होगा। इसके साथ ही पंचकूला से राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलने शुरू हो जाएगों।   उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से एसोसिएशन को 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

For Detailed News-


ग्रेकोंब  कप लडकियो सीनियर का लीग कप नाक आउट क्रिकेट 20.20 प्रतियोगिता का आयोजन 4 जनवरी से  7 जनवरी तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम मे आयोजित किया जाएगा। ट्रॉफी का अनावरण होटल रेड बिशाप, पंचकूला में अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा ज्ञान चंद गुप्ता, पवन गोयल डायरेक्टर आॅफ ग्रेकोब लि. द्वारा किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर जूनियर सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए.,चण्डीगढ़ आर.पी. सिंह, सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए., चण्डीगढ़, रविन्द्र नैन, रविन्द्र चोपड़ा, अनिल आर्य, बलवीर सिंह, अश्विनी कुमार तथा  अमरजीत कुमार भी उपस्थित थे। अमरजीत कुमार ने प्रैस को बताया कि उतर क्षेत्र की चार टीमे चडीगढ क्रिकेट अकादमी, चैपियन क्रिकेट अकादमी खरड़, विक्टोरिया क्रिकेट अकादमी ए पंजाब व रायल क्रिकेट अकादमी चंडीगढ भाग लेगी।


प्रतियोगिता की चैयरपर्सन लातिका शर्मा एवं सचिव अमरजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लडकियो की सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ की भारत सरकार की तर्ज पर बेटी खिलाओ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी मैच ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में आयोजित किए जाएगे। इस ग्रीकोब कप प्रतियोगिता मे वैमून आफ द मैच ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर, सर्वश्रेष्ठ फिल्डर और सर्वश्रेष्ठ आल राउड का पुरस्कार ट्राफियो के अतिरिक्त क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता मे सभी मैच कलर ड्रैस व सफेद गेंद से खेले जाएगे। प्रतियोगिता मे सभी टीमे तीन तीन लीग मैच खेलगी व फाइनल मैच 7 जनवरी को खेलेगी। इस लडकियो सीनियर की ग्रीकोब कप प्रतियोगिता के सभी मैच की आनलाइन स्कोरिग क्रिक हीरो वेबसाइट पर और बीसीसीआई के क्वालीफाई एंपायर व स्कोर द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 7 जनवरी को सांय 4.30 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला मे आयोजित किया जाएगा।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया बुधवार को अरूणाचल प्रदेश के पासीघाट शहर में ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान के राफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल हुए।

पंचकूला 30 दिसम्बर- केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया बुधवार को अरूणाचल प्रदेश के पासीघाट शहर में ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान के राफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री कटारिया ने ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान में शामिल होते हुए अरूणाचल प्रदेश सरकार तथा पर्यटन विभाग का आभार व्यक्त किया। ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान का आयोजन 23 दिसम्बर 2020 से 20 जनवरी 2021 तक अरूणाचल और आसाम से होकर बहने वाली नदी ब्रह्मपुत्र में राफ्टिंग करते हुए ‘नदी के साथ जीवन’ पर जन जागरूकता के लिए किया जा रहा है। अरूणाचल प्रदेश के बाद यह अभियान आसाम में प्रवेश कर जाएगा, जहाँ से यह 20 जनवरी को आसाम के आसामेरालगा में समाप्त हो जाएगा।


जल शक्ति मंत्री ने बताया कि सरकार 2014 से जल से जुड़े मुद्दों पर लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र नदी पर 23 दिसंबर 2020 से 20 जनवरी 2021 तक चलाया जा रहा यह राफ्टिंग कार्यक्रम पिछले साल 2019 में गंगा नदी पर गंगा आमंत्रण कार्यक्रम के उत्साहवर्धक परिणामों से प्रेरणा लेकर शुरू किया गया है। उन्होने जल शक्ति मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ तथा ब्रह्मपुत्र नदी से जुड़े मुद्दों के लिए गठित किए गए ब्रह्मपत्र बोर्ड द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से नदी किनारे बसी आबादी में नदी के प्रति जागरूकता का भाव बढ़ेगा।


जल शक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया ने नदियों तथा मानव समाज के ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि नदियाँ हमेशा से जीवनदायिनी रही हैं। इसी कारण पुराने समय में सभ्यताएं नदियों के किनारे ही विकसित हुई थी। श्री कटारिया ने आधुनिकता के युग में बढ़ती आबादी तथा ओद्योगिकीकरण से नदियों में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और अतिक्रमण की समस्या पर भी विचार रखे तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए जल की महत्ता और जरूरत को ध्यान में रखते हुए नदियों की अविरलता और निर्मलता को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर बल दिया।


कार्यक्रम में श्री कटारिया ने राफ्टिंग दल में शामिल वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, विद्यार्थियों तथा युवाओं का उत्साहवर्धन किया तथा अभियान के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया।
इस अभियान में एनडीआरएफ के राफ्टिंग दल के सदस्य सीआईएसआरआई गुवाहाटी, आई आई टी गुवाहाटी नोर्थ इस्र्टन स्पेस एपलीकेशन सेंटर शिलांग, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय मौसम विभाग गुवाहाटी तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण तथा युवा भाग ले रहे हैं।


इस अवसर पर ब्रह्मपुत्र बोर्ड के अध्यक्ष राजीव यादव, सचिव  वी.डी.राय, राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के अधिकारी, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय के अधिकारी और पासीघाट जिले तथा आसपास के लोग उपस्थित थे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

कोरोना महामारी के चलते आमजन को घर बैठे परामर्श सेवाएं मिल सके।

पंचकूला   30 दिसम्बर- स्वास्थ्य विभाग पंचकुला की सिवल सजन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आमजन को घर बैठे परामर्श सेवाएं मिल सके।  इसको लेकर सरकार ने पूरे देश मई-संजीवनी ओपीडी सेवा शुल्क है जिसको लेकर मंगलवार को विडियो कॉल्स के जरिए स्वास्थय विभाग हरयाणा राज्य ई-संजीवनी ओपीडी के विस्तार  हेतु बैठक ली गई।

For Detailed News-


उन्होंने बताया के इसका लाभ किस तरह से मरीज उठा सकते है और देश के सभी  सिवल सर्जनों से इसे सुदृढ करने के लिए विस्तार से निर्देश जारी कए है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग, ने अपताल बंधन व डॉक्टर के साथ मिलकर बुधवार को अपनी मींिटग आयोिजत करवाई जिसमें जिले ई-संजीवनी ओपीडी के विस्तार को सुदृढ करने के लिए आवश्यक निर्णय लिए। उन्होंने बताया कि एएनएम व आशा के माध्यम से मरीज तक इस एप को डाउनलोड करने के बारे मिशन दिया जाएगा और हर मास की 9 तारीख को मनाए जाने वाले अभियान से गर्भवती महिलाओं को यह एप डाऊनलोड करने बारे प्रेरित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इसी तरह अपताल में मौजूद कंसलर भी अस्पताल ओपीडी में आने वाले मरीज को एप डाउनलोड करवाने में सहायता प्रदान करेगें। जिससे अपताल में भीड ़नियंत्रण  कर कोरोना के खतरे को कम किया जा सके। इससे आमजन को आसानी से परामर्श सेवा मिल सके। मरीज की सहायता के लिए सिविल अपताल, पंचकुला में विशेष ई-संजीवनी हेप डेस्क स्थािपत किया गया है। सीएमओ ने बताया ई संजीवनी ओपीडी सेवा को सुदृढ़ करने के लिए जिले मे विशेष चिकित्सक जनरल मेिडिसन, गायनोकोलॉजी, बाल रोग, मनोचिकित्सा को शािमल किया जाएगा । इन डॉक्टर को मरीज को अटेंड करने के बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से अस्पताल में ओपीडी मरीज का बोझ कम होगा । लोगों को सामान्य बीमारी के लिए अस्पताल के चक्र नही लगाने पड़गे। घर बैठे तकनीक के जरिए अपने मर्ज का आसानी से इलाज करा सकेंगे।  इस सेवा का लाभ लेने के लिए मरीज को अपने स्माट फोन पर एप को डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद रिजेक्शन पर क्लिक करना है । जहां मरीज को अपनी जानकारी और मोबाइल नंबर दर्ज करवाने होंगे। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसे सेव करना होगा। एप में मरीज को अपने मोबाइल नंबर और उसे मिले टोकन नंबर डालकर लॉगइन करेगा और लगभग 5-10 मिनट के अंदर मरीज को परामर्श मिल जाएगा । मरीज को अटेण्ड करने वाला डॉक्टर उनके मोबाइल पर तत्काल दवा की पर्ची भी उपलध कराएगा। मरीज इस सुिवधा का लाभ कम्प्यूटर, लैपटॉप के साथ वेब कैमरा, माइक, स्पीकर और इंटरनेट कनेक्शन की सहायता सेव एंनड्रायड मोबाइल से ले सकता है।  वृद्वाश्रम, शेटर होम, होम में रहे मरीज इस सुिवधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाएँ  यह सुिवधा  सोमवार से शनिवार को सुबह 10.00 से 1.00ऽ बजे तथा सांय 3.00 से 5.00 बजे तक रहेगी। मरीज को सिर्फ ई संजीवनी मोबाइल एप डाउनलोड कर इस सुिवधा का लाभ उठा सकते है।  अधिक जानकारी व एप डाउनलोड करने के लिए में esanjeevaniopd-in  पर लॉगइन कर । या है ई-संजीवनी सुिवधा ? कोवड महामार के दौरान मरिज अपनी सामान्य बीमारी से संबधित समयाओं के लिए घर बैठे ही डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह व उपचार ले सकते है।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

नगर निगम चुनाव में भाजपा के कुलभूषण गोयल ने 49860 मत प्राप्त कर मेयर पर जीत लिया।

पंचकूला  30 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम चुनाव में भाजपा के कुलभूषण गोयल ने 49860 मत प्राप्त कर मेयर पर जीत लिया। उन्हांेने अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंदी उपिन्द्र कौर आहलुवालिया को 2057 मतो से हराया जिन्हें 47803 मत मिले।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पार्षद चुनाव में  वार्ड 1 से भाजपा के नरेन्द्र लुबाना ने 1673 वोट लेकर आजाद उम्मीदवार सुखदेव सिंह को 49 मतो से हराया। सुखदेव सिंह को 1624 मत मिले। इसी प्रकार वार्ड 2 से भाजपा के सुरेश कुमार वर्मा ने 1813 कांग्रेस के अमन दत शर्मा को 598 वोटों से हराया। अमनदत को 1215 वोट मिले। उन्होंने बताया कि वार्ड 3 भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस की रीतु को 401 मतों से हराया। रीतु को 2540 मत मिले। उन्होंने बताया कि वार्ड से सोनिया सूद 3301 मत लेकर कांग्रेस की प्रियंका को 1149 मतो से हराया। प्रियकां को 2152 वोट मिले। इसी प्रकार वार्ड 5 से भाजपा के जय कुमार कौशिक ने 2011 वोट लेकर कांग्रेस के नरेश कुमार रावल को 513 वोटों से हराया। नरेश कुमार रावल को 1498 वोट मिले।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 6 से कांग्रेस के पंकज ने 1623 वोटे लेकर जजपा की कविता 568 मतो से हराया। कविता को 1055 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार वार्ड 7 से कांग्रेस की उषा रानी ने भाजपा की नीलम को 1508 मतो से हराया। उषा रानी को 3650 वोट मिले जबकि नीलम रानी को 2142 वोट मिले। उन्होंने बताया कि वार्ड 8 से भाजपा के हरिन्द्र मलिक ने 2549 वोट हासिल कर कांग्रेस के रविकांत स्वामी को 995 वोटों से हराया। रविकांत को 1554 वोट मिले। वार्ड 9 में जजा के राजेश कुमार ने 1854 वोट लेकर कांगे्रस के ओमकार शुक्ला को 485 मतो से हराया। कांग्रेस उम्मीदवार को 1069 वोट मिले। वार्ड 10 में कांग्रेस की गुरमैल कौर ने 2941 वोट लेकर भाजपा की डिम्पल लुम्बा को 744 वोटों से हराया। भाजपा उम्मीदवार को 2197 वोट मिले।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि वार्ड 11 से आजाद उम्मीदवार ओमवती पूनिया ने 2438 वोट लेकर भाजपा उम्मीदवार वैशाली कंसल को 331 मतो से हराया। भाजपा उम्मीदवार को 2107 वोट मिले। वार्ड 12 से भाजपा की सोनू ने 323 मतो से चुनाव जीता। सोनू को 2354 व कांग्रेस की सुनीता देवी को 2031 मत हासिल हुए। वार्ड 13 में बीजेपी की सुनीत कौर 2301 वोट लेकर 629 मतो जीती। कांगे्रस उम्मीदवार नवीन बसंल को   1673 वोट मिले। वार्ड 14 से जजपा के सुशील गर्ग 378 वोटो से विजयी हुए। सुशील गर्ग को 1886 तथा कांग्रेस के योगेन्द्र क्वात्रा को 1508 वोट मिले। इसी प्रकार वार्ड 15 से कांग्रेसी उम्मीदवार गौतम प्रसाद ने 1292 वोट हासिल कर बीजेपी के संजय कुमार को 276 मतो से हराया। संजय कुमार को 1016 वोट मिले।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 16 में बीजेपी के उम्मीदवार 2013 वोट लेकर 164 मतो से विजयी हुए। आजाद उम्मीदवार सलगीराम को 1849 मिले।  वार्ड 17 से कांगे्रस के अक्षय को 1945 तथा बीजेपी के जगजीत कुमार को 1755 वोट मिले। अक्षय ने 190 मतो के अंतर से चुनाव जीता। वार्ड 18 से कांग्रेस से संदीप सिंह 1420 वोटों से विजयी हुए। संदीप ंिसंह को 2650 तथा जजपा के अमरीन्द्र सिंह को 1230 वोट मिले। इसी  प्रकार वार्ड 19 से आजाद उम्मीदवार परमजीत कौर 691 मतो से विजयी हुई। उन्हें 2456 तथा बीजेपी की विजय रानी को 1765 वोट मिले। वार्ड 20 से कांग्रेस के सलीम ने 3782 वोट लेकर बीजेपी के सतबीर को 718 वोटों से हराया। बीजेपी उम्मीदवार को 3064 वोट मिले।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती दया चैधरी की अध्यक्षता में 4,588 दोषियों/अपराधियों की पैरोल के विस्तार हेतु हाई पावर्ड कमेटी की 11 वीं बैठक का आयोजन किया गया।

पंचकूला 30 दिसम्बर- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  श्रीमती दया चैधरी की अध्यक्षता में 4,588 दोषियों/अपराधियों की पैरोल के विस्तार हेतु हाई पावर्ड कमेटी की 11 वीं बैठक का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


न्यायाधीश ने बताया कि हाई पावर्ड कमेटी का गठन राज्य स्तर पर जेलो में पैरोल/अन्तरिम जमानत पर दोषियों/अपराधियों की रिहाई के लिए Suo Moto Writ Petition (Civil) No. 1/2020– In Re-Contagion of Covid-19 में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशो के तहत किया गया। उस दौरान हाई पावर्ड कमेटी द्वारा 4,451 कैदियों को रिहा कियाा। जेलों में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए कमेटी राज्य के साथ-साथ जेल विभाग को भी सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देेश दे रही है।


उन्होंने बताया कि पैरोल/अन्तरिम जमानत पर दोषियों/अपराधियों की रिहाई ने जेलो में कैदियों की संख्या को काफी हद तक कम कर दिया है। कोविड-19 संक्रमण शुरू होने के समय प्रदेश की जेलों में यह क्षमता 106 प्रतिशत थी और दोषियों/अपराधियों की रिहाई के साथ यह दर 86.4 प्रतिशत तक हो गयी है। उन्होंने बताया कि मार्च, 2020 से अपनी बैठकों में, कमेटी कोविड स्थिति की निगरानी कर रही है और जेलों मे ं क्षमता से अधिक भीड़ ना हो और कोविड़ संक्रमण ना फैले, यह सुनिश्चित करने पर दोषियों की पैरोल/अन्तरित जमानत बढ़ायी जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि 11 वीं बैठक में, कमेटी ने फिर से मौजूदा कोविड स्थिति पर विचार किया है और साथ ही इस तथ्यों पर भी ध्यान दिया कि जनवरी, 2021 में डाॅक्टरों, नर्सों, पुलिस, जेल स्टाफ और फ्रंटलाईन वकर्स को कोविड का टीका लगाने के लिए शुरूआत की जाएगी। तद्नुसार कमेटी ने 2,471 उन दोषियों/अपराधियों की पैरोल/अन्तरिम जमानत का विस्तार करने का फैसला किया है, जो कि गम्भीर अपराधो ं मे 7 साल से अधिक सजायाफ्ता कैदियों की एक या डेढ ़ माह की अवधि के लिए अर्थात 15 फरवरी 2021 तक की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है।


उन्होंने बताया कि जेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पहले जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार फरवरी, 2021 तक हाई पावर्ड कमेटी के विचारार्थ नये सिरे से आत्मसमर्पण योजना स्थापित करें। कमेटी ने 2,117 दोषियेां/अपराधियों की पैरोल/अन्तरिम ंजमानत भी बढ़ा दी है, जिन्हें 07 साल तक की सजा/जुर्माने का सामना करना पड़ रहा है, जिनका अधिकतम कारावास 07 साल का 31 मार्च 2021 तक है। हाई पावर्ड कमेटी ने राज्य सरकार को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रभावी तरीके से जेलों का प्रबन्धन करने के लिए एक जेल से दूसरे जेल मे ं कैदियो के आवश्यक हस्तान्तरण के लिए अधिकृत किया है।
इस बैठक में राजीव अरोडा, गृह विभाग,  के0 सेल्वराज, जेल महानिदेशक, हरियाणा तथा प्रमोद गोयल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित थे।