Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी और नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई

पंचकूला,  10 जनवरी…. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी और नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और दूसरे दिन  भी स्पेशल टास्क फोरस  पशु पालन की टीम ने सिद्धार्थ पोल्ट्री में  3845  बर्डस को और नेचर  पोल्ट्री में 5550  बर्डस को कलिंग किया गया है । उपायुक्त ने आगे बताया कि दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।  जिले के और पौल्ट्री फार्मो में बर्ड फल्यु न फैले इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए  है ।स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर जिले के दूसरे पौल्ट्री फार्मा पर बर्ड फल्यु रोकने के लिए बर्डस को दवाई पिलाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। कलिंग ऑपरेशन दो दिन और चलने की संभावना है। 

For Detailed News-


जिला टास्क फोर्स टीम में उपायुक्त समेंत अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम कमिशनर, एस0डी0एम0, पंचकूला और कालका, सचिव आर0टी0ए0, सी0एम0ओ0, अतिरिक्त निदेशक, पशु पालन विभाग, पिंजौर व मोरनी के डिविजनल फोरेस्ट अधिकारी, जिला वाईल्ड लाईफ अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, तहसीलदार रायपुररानी व नायब तहसीलदार, बरवाला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी व बरवाला टीम में शामिल है ।

https://propertyliquid.com

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह बर्ड फल्यु के  नोडल अधिकारी ने बताया कि 36  रैपिड रिस्पांस टीम इस ऑपरेशन में काम कर रही है इन टीमों को इन्फेक्शन न हो इसके लिए  रायपुररानी के 4 स्कूलों में सभी टीमों को  कोरोंटीन किया जायेगा और  स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर इनके  स्वास्थय की देखरेख करेगी।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी, नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और हमने जिले की स्पेशल टास्क फोरस टीम का गठन किया है ।

पंचकूला 9 जनवरी…. उपायुक्त मुकेश कुमार, आहुजा ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी, नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और हमने जिले की स्पेशल टास्क फोरस टीम का गठन किया है । दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।  जिले के और पौल्ट्री फार्मो में बर्ड फल्यु न फैले इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए  है । पशु पालन की टीम ने अपना दोनो पौल्ट्री फार्मो पर कलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर जिले के दूसरे पौल्ट्री फार्मा पर बर्ड फल्यु रोकने के लिए बर्डस को दवाई पिलाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। 

For Detailed News-


जिला टास्क फोर्स टीम में उपायुक्त समेंत अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम कमिशनर, एस0डी0एम0, पंचकूला और कालका, सचिव आर0टी0ए0, सी0एम0ओ0, अतिरिक्त निदेशक, पशु पालन विभाग, पिंजौर व मोरनी के डिविजनल फोरेस्ट अधिकारी, जिला वाईल्ड लाईफ अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, तहसीलदार रायपुररानी व नायब तहसीलदार, बरवाला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी व बरवाला टीम में शामिल है ।

https://propertyliquid.com

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह बर्ड फल्यु ऑपरेशन के  नोडल अधिकारी ने बताया कि 12 रैपिड रिस्पांस टीम इस ऑपरेशन में काम कर रही है, इन टीमों को इन्फेक्शन न हो, रायपुररानी के 4 स्कूलों में सभी टीमों को कोरोंटीन किया जायेगा और  स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर इनके  स्वास्थय की देखरेख करेगी।सिद्धार्थ पोल्ट्री में 1000 बर्डस को और नेचर पोल्ट्री में 2700 बर्डस को कलिंग किया गया है ये ऑपरेशन दो दिन और चलने की संभावना है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

1984 में मात्र दो सांसदों वाली पार्टी ने आज देश में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है: ज्ञान चंद गुप्ता

पार्टी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन हेतु उनकी जिम्मेदारियों के प्रति, पार्टी की रीति-नीति, पार्टी की कार्यशैली के प्रति सजग करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती है।

पंचकुला 9 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी पंचकुला द्वारा ज़िले के सभी मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।इसी के चलते आज पंचकूला शहर के 2 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हुआ। मां चंडी मंडल का प्रशिक्षण शिविर ब्रिटिश पब्लिक स्कूल सेक्टर 12 में तथा मां मनसा देवी मंडल का प्रशिक्षण शिविर लक्ष्मी धर्मशाला मनसा देवी प्रांगण में शुरू हुआ। चण्डी मंडल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा एवं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता रहे तथा उनके साथ जिला प्रशिक्षण शिविर संयोजक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष सतपाल गुप्ता ने की तथा संचालन पार्षद एवं मंडल महामंत्री राकेश बाल्मीकि ने किया।

For Detailed News-


विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र पर दीप प्रज्वलित कर भारतीय जनता पार्टी के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भाजपा आज भारत ही नहीं वरन विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा ने 1984 में अपना पहला चुनाव लड़ा और 2 सीटों पर जीत हासिल की। 1984 में मात्र दो सांसदों वाली पार्टी ने आज देश में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। जिसने धारा 370, राम मंदिर जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए। इस मौके पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कार्यकर्ता एक शीशे के समान है। जिस प्रकार शीशे से हम बार-बार धूल हटाते हैं, उसे साफ करते हैं। अगर हम उसकी धूल नहीं हटाएंगे, उसे चमकाएंगे नहीं तो कुछ समय बाद उसकी चमक धूमिल हो जाती है। पार्टी उसी प्रकार कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन हेतु उनकी जिम्मेदारियों के प्रति, पार्टी की रीति-नीति, पार्टी की कार्यशैली के प्रति सजग करने के लिए इस प्रकार के जो प्रशिक्षण शिविर हैं उनका आयोजन करती रहती है।

https://propertyliquid.com


प्रशिक्षण शिविरों के दौरान अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं के द्वारा चर्चा की जाएगी। जिसमें पहला बिंदु भाजपा का इतिहास और विकास जिसके वक्ता ज्ञान चंद गुप्ता व श्याम लाल बंसल तथा दूसरा बिंदु हमारा विचार और परिवार जिसके दीपक शर्मा वक्ता रहे। तीसरे बिंदु भाजपा एवं हमारा दायित्व जिसके वक्ता धूमल सिंह किरमिच व हरेंद्र मलिक रहे।चौथा बिंदु भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा जिसके वक्त मेहर चंद गहलोत व अजय शर्मा। पाँचवा बिंदु आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा जिसके वक्ता बी बी सिंघल व संजीव कौशल सोशल रहे। छठा बिंदु जिसमें 2014 के बाद बीते छः सालों में भारत की राजनीति में आया बदलाव के वक्ता बंतो कटारिया व परमजीत कौर रही।सातवाँ बिंदु मीडिया का प्रभावी उपयोग जिसके वक्त रहे गौरव गोयल। आठवाँ बिंदु हमारी कार्यपद्धति एवं स्वच्छ संरचना में हमारी भूमिका विषय पर वीरेंद्र राणा व कृष्ण ढुल ने अपने विचार रखे। नवे बिंदु हरियाणा सरकार की उपलब्धियां विषय पर विशाल सेठ ने विस्तारपूर्वक अपने विचर रखे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिले के 2 पोल्ट्री फार्म में बर्ड-फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।

पंचकूला, 8 जनवरी- जिले के 2 पोल्ट्री फार्म में बर्ड-फ्लू पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने डिस्ट्रीक टाॅस्क फोर्स की टीम का गठन किया है।उपायुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रीक टाॅस्क फोर्स टीम का गठन किया गया है।

For Detailed News-


टीम में स्वयं डीसी मुकेश कुमार आहूजा, एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, नगर निगम कमीशनर आर के सिंह, एसडीएम पंचकूला एवं कालका, सचिव आरटीए, सीएमओ, डिप्टी डेरेक्टर एनिमल अस्बेंडरी एंड डायरी डिपार्टमेंट, पिंजौर और मोरनी के डिविजनल फोस्र्ट अधिकारी, महापं्रंधक रोडवेज, एक्ज्यूक्यूटिव इंजीनियर बी एंड आर प्रो डिविजनल, डिस्ट्रीक वाईल्ड लाईफ आॅफिसर, डीपीआरओ, तहसीलदार रायपुरानी, नायब तहसीलदार बरवाला और बीडीपीओ बरवाला और रायपुररानी पंचकूला की टीम का गठन किया गया है। ये टीम जिले में बर्ड-फ्लू से निपटने को सभी जरूरी दवाइयां के साथ युद्ध स्तर पर काम करेगी। बर्ड-फ्लू से ग्रसित इन पोल्ट्री फार्मों के बर्डस को  सीएमओ और पशु पालन एवं डेयरी विभाग की टीम मिलकर मिट्टी में दबाने का काम करेंगे।

https://propertyliquid.com


सिद्धार्थ खेड़ी रायपुररानी, नेचर फार्म खनोली रायपुररानी बर्ड फ्ल्यू  पॉजिटिव पाया गया ।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर जांचपड़ताल करते हुए।

पंचकूला, 8 जनवरी- मतदाता सूचियों के विशेष पुननिरीक्षण अभियान में प्राप्त दावें व आपत्तियों की सुपर चैकिंग आज हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने मतदाताओं के निवास स्थान पर जाकर की। उन्होंने सेक्टर-14, 15, 10 और सेक्टर 18 के मतदाताओं की दावों व आपत्तियां व वोट के कैंसल होने बारे घर-घर जाकर चैकिंग व जांच पड़ताल की।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि प्रदेश के चुनाव विभाग का प्रयास है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची बिल्कुल सही हो उनमें किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम 16 नंवबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक किया गया। इस अभियान के तहत मतदान केंद्रों कीे रैशनललाईजैशन की गई और उसके बाद मतदाता सूचियों व फोटो पहचान पत्रों की कमियां दूर की गई। 16 नंवबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक मतदाताओं से दावे व आपत्तियां मांगी गई। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान शनिवार व रविवार को भी विशेष अभियान चलाकर सभी बीएलओ प्रात 9 से 5 बजे तक अपने मतदाता केंद्रों पर उपस्थित रहे और उन्होंने दोनों छुट्टियों के दिनों में मतदाताओं की समस्याओं को दूर किया। शनिवार व रविवार के विशेष अभियान का उद्देश्य था नौकरी पेशा लोग छुट्टी वाले दिन अपने परिवार का वोटर कार्ड चैक करके उसे शनिवार व रविवार को मतदान केंद्र पर जाकर अपने फार्म बीएलओ को दें और कमियों को दूर करवाना था। इस सुपर चैकिंग के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी संतलाल, नायब तहसीलदार अजय राठी भी साथ रहे।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी ने जल जीवन मिशन की प्रगति पर मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक ली।

पंचकूला 8 जनवरी-   केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी ने केंद्र सरकार के फ्लैपशिप कार्यक्रम जल जीवन मिशन की प्रगति पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।

For Detailed News-


श्री कटारिया ने कार्यक्रम के प्रगति पर संतोष जताते हुए बताया कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम की अगस्त 2019 में शुरूआत के समय पूरे देश में 18.93 करोड़ ग्रामीण घरों में से केवल 3.23 करोड़ ग्रामीण घरों में पेयजल के लिए नल के कनेक्शन थे। जबकि पिछले एक साल में ग्रामीण क्षेत्रों में 3.04 करोड़ नये नल कनेक्शन इस कार्यक्रम के तहत दे दिए गए है। जल जीवन मिशन का कार्यक्रम पूरे देश के हर एक ग्रामीण घर में श्कोई भी ना छूट जाएश् के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था।
श्री कटारिया ने मिशन को एक मूक क्रांति का नाम देते हुए बताया कि जल मिशन के अंतर्गत देश के प्रत्येक ग्रामीण घर में जातिए समुदायए धर्म तथा वर्ण के भेदभाव के बिना प्रतिदिन 55 लीटर प्रतिव्यक्ति पीने योग्य पानी नल कनेक्शन के द्वारा दिए जाने की योजना है। गरीब और समाज के पिछड़े तथा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लागू की गई यह योजना मोदी सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के लक्ष्य वर्ष 2024 तक पूरा होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पीने व घरेलू उपयोग के पानी के लिए काफी दूर नहीं जाना पड़ेगा। मिशन द्वारा नल से हर घर जल पहुँचने से स्वच्छता और बेहतर स्वाथ्य पाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मिशन के अंतर्गत गाँवों में बनने वाली पानी समिति में महिलाओं को उचित भागीदारी दी जायेगी। इसके अतिरिक्त उन्हें थ्पमसक ज्मेजपदह ज्ञपज के द्वारा पानी की योग्यता जाँचने की भी ज्तंपदपदह दी जायेगी।


राज्य मंत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला गोवा देश का पहला राज्य बन गया है। अब तक देश में कुल 27 जिले, 458 ब्लॉक, 33516 ग्राम पंचायत तथा 66210 गाँवों में नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य शत.प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। इसके अलावा तेलांगनाए गुजरातए हरियाणा तथा संघशासित प्रदेश पांडुचेरी भी शत.प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में बाकी राज्यों से आगे चल रहे है। हिमाचल प्रदेश, बिहार, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम तथा अंडमान.निकोबार ने भी इस दिशा में अच्छी प्रगति की है।


शत.प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने वाले देश भर के 27 जिलों में से अंबाला, पँचकूला और कुरूक्षेत्र तीन जिले हरियाणा से है। इसके लिए जल शक्ति राज्य मंत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी तथा उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि श्री खट्टर के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2022 तक हरियाणा राज्य शत.प्रतिशत ग्रामीण घरों में नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा।


मंत्री जी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को इस मिशन के लिए समुचित बजट का आवंटन किया गया है तथा इसके लिए केंद्र सरकार से बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने पंजाब तथा पश्चिम बंगाल सरकारों द्वारा इस दिशा में केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट का कम उपयोग करने पर भी चिंता जताई।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग सेक्टर-1 लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

पंचकूला, 8 जनवरी- लघु सचिवालय के सभागार में गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने जिले के विभिन्न अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले से दो महीने के अंदर बेसहारा पशुओं को पकड़कर गउशाला को सौंपे।

For Detailed News-


उन्होंने अधिकारियों से बेसहारा गौवंश गउशाला में बायोगैस और सोलर प्लांट और पंचायती और शामलाती जमीनों के केस निपटाने और गायों की नस्लों में सुधार के लिये नई गउशाला खुलवाने के स्टेटस के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निगम और पशुपालन के अधिकारियों को सर्वें कर जिले में बेसहारा गायों का सही आकड़ा देने के लिये भी कहा। प्रदेश में कोई भी गाय सड़क पर न हो, इसके लिये सरकार उचित कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री स्वयं गउशालाओं और घायल गउओं के इलाज में दिलचस्पी और नई गउशाला को खोलने और उनके विकास की बात कह रहे है।


उन्होंने अधिकारियों को समाज एवं एनजीओ का सहयोग लेने के लिये भी कहा। उन्होंने बताया कि कई जिलोें में गउशाला गाय के गोबर से दिये, मोमबती और गउ मोत्र से दवाइयां आदि बनाकर काफी कमाई करती है, जिसमें ये गउशाला आत्मनिर्भर होकर काम करती है। हमें भी पंचकूला की गउशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि गाय को हम माता मानते है। अगर हर घर से एक-एक रुपया भी लोग गउशाला में लगाये तो मेरा दावा है कि कोई भी गौवंश सड़क पर बेसहारा नहीं घुमेगा और आने वाली पीढी का भी गौमाता से सीधा जुड़ाव हो सकेगा। बेसहारा गउवंश के गउशाओं में जाने के बाद जिले में होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी और खेतों में किसानों को अपनी जमीन पर बाड़, तार व पशुओं द्वारा फसलों के नुकसान में भी 90 प्रतिशत तक कमी आयेगी। उन्होंने एसीपी कालका मुकेश कुमार को भी दूसरे राज्य से आने वाले गौवंशों पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये।


बैठक में एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम कालका राकेश संधु, डीडीपीओ कंवर दमन सिंह, डीआरओ, पीओ और एसीपी कालका, वेटरनी सर्जन, नगर निगम के अधिकारी, गउशाला आयोग के सचिव डाॅ कल्याण सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

मनोहर लाल का सपना वनाच्छादित हरियाणा को साकार करने की पहल

पंचकूला,

For Detailed News-

हरियाणा के प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्व विद्यालय तक के विद्यार्थियों के लिए प्रकृति शिक्षा के अध्याय को साकार करने के लिए वन विभाग हरियाणा विशेष कार्य योजना तैयार किया है। इस अभियान के तहत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर, विद्यार्थियों के लिए शैक्षिणिक भ्रमण कार्यक्रम नागरिकों के लिए वृक्ष खेती से आत्मनिर्भर भारत की और, जन संचार के विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण पत्रकारिता विषय पर कार्यशाला जैसी गतिविधियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को प्रकृति रक्षा का सहयात्री बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी की प्रेरणा से वन-वन्यप्राणी एवं शिक्षा मंत्री हरियाणा श्री कंवरपाल जी के मार्गदर्शन में वनाच्छादित हरियाणा का मार्ग शिक्षा के मंदिरों से ही निकलेगा। इसलिए विद्यार्थियों को वृक्षदूत बनने की शिक्षा प्रदान करनी होगी। प्रधान मुख्य वनसंरक्षक हरियाणा  श्री वी. एस. तंवर ने कहा की हरियाणा के समस्त विभागों की संयुक्त कार्यसंस्कृति विकसित करते हुए पौधारोपण ही नहीं पूर्व में लगाये गये पौधों को वृक्ष बनने तक के नैतिक दायित्व के संस्कार से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि सर्दी कम होते ही फरवरी माह में खाली पड़ी ज़मीनो पर सामुदायिक हिस्सेदारी से पौध संस्कृति को जीवन जीने का आधार बनाया जाएगा। बागवानी संस्कृति हर घर आंगन में नज़र आये इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी।

https://propertyliquid.com

नेश्नल पार्क कलेसर यमुनानगर हर्बल पार्क चुहड़पूर नेचर कैंप थापली पंचकुला, पक्षी बिहार भिंडावास झज्जर, पक्षी बिहार सुल्तानपुर गुरूग्राम को समाज के लिए प्रकृति दर्शन केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी चिड़िया घरों एवं प्रकृति संर्वर्द्धन केन्द्रों को भी रचनात्मक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। फरवरी माह में हमारी नदियां जीवन धारा है अभियान के तहत यमुना नदी के किनारे सभी पंचायतों में विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। सभी हर्बल पार्क में औषधीय पौधों के महत्व को बताने के लिए पर्यावरण मडंप स्थापित किया जाएगा। एन.जी.टी. की गाईड लाईन को पत्येक विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए पर्यावरण साहित्य वितरित किया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए।

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जनवरी- अतिरिक्त उपायुक्त एवं ई-आॅफिस के नोडल अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने ई-आॅफिस की रिव्यू मीटिंग को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिले के विभिन्न विभागों की बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि ई-आॅफिस मुख्यमंत्री जी का ड्रीम प्रोजैक्ट है, और मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रोजैक्ट की मोनेटरिंग कर रहे है। इस काम को सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता से लेते हुए काम में तेजी लाये और सभी विभाग ई-आॅफिस से जल्दी से जल्दी जुड़े।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आगे कहा कि सरकार का उद्देश्य है, सभी विभागों को ई-आॅफिस से जोड़कर कागजी कार्य को खत्म करना है और पर्यावरण को बचाना है। कई बार देखा गया है कि जरूरी फाईल एक अधिकारी व कर्मचारी के पास लंबे समय तक पड़ी रहती है और जरूरतमंद व्यक्ति को इसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ई-आॅफिस से प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी और किस अधिकारी ने कितने लंबे समय तक फाईल को रोका है, ये प्रथा भी खत्म हो जायेगी और काम समय पर तेजी से हो सकेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि ई-आॅफिस के काम में लापरवाही बर्दाशत नहीं जायेगी। उन्होंने बैठक में कई विभागों के हैड नहीं आने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगली मीटिंग में सभी विभागों के हैड आॅफ दी डिपार्टमैंट जरूर ई-आॅफिस की मीटिंग अटेंड करें और ई-आॅफिस को लेकर अपने अपने विभागों की प्रोग्रेस रिपोर्ट बताये।


बैठक में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सैलेट, टाउन कंट्री प्लानिंग विभाग, स्पोर्टस, हैल्थ, एजुकेशन, डीपीआरओ, पुलिस ट्रांसपोर्ट, लेबर, एनिमल हजबेंडरी, माईंस एवं जियोलाॅजी, काॅपरेशन डिपार्टमेंट, होर्टिकल्चर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल का पदग्रहण करने पर बड़ी गरमजोशी के साथ किया गया भव्य स्वागत

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सेक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय में नवनिर्वाचित मेयर श्री कुलभूषण गोयल को पदग्रहण करने के मौके पर फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए।

पंचकूला, 7 जनवरी- नगर निगम पंचकूला के नवनिर्वाचित मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय में मेयर का पद संभाल लिया है। इस अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल के पद संभालने पर उनका गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया।

For Detailed News-


 हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मेयर को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। नगर निगम की ओर से आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इसके साथ साथ निगम के पार्षदों ने भी उन्हें पुष्प देकर उनका स्वागत किया। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला भाजपा प्रधान अजय शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, ओमप्रकाश देवी नगर सहित नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, उप नगर आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने भी पुष्प देकर मेयर का स्वागत किया।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मेयर कुलभूषण गोयल द्वारा मेयर का पद संभालने से नगर निगम की कार्यशैली में बेहतर परिवर्तन आयेगा और विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि चार पहलूओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतों की समस्या से निजात दिलवाने, पंचकूला को प्लास्टिक फ्री करने के साथ-साथ अवैध कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही उपायुक्त, नगर निगम के आयुक्त व जिला पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक आयोजित कर रूप रेखा तैयार की जायेगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से शहर को सुंदर, स्वच्छ व हराभरा बनाने की दिशा में भी विशेष प्राथमिकता दी जायेगी। वैकेटहाॅल मालिकों को पंचकूला में निवेश करने के लिये आमंत्रित किया जायेगा ताकि विवाह-शादियों के माध्यम से राजस्व में बढ़ौतरी हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि रेहड़ी-फड़ी वालों को एक जगह स्थान उपलब्ध करवाकर उन्हें सभी मूलभूत सुविधायें देने की दिशा मंे भी जोरशोर से तैयारी चल रही है।


इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में बोलते हुए निगम के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के आशीर्वाद से सबसे पहले 14 जनवरी को सुखदर्शनपुर में गऊशाला का उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ साथ शहरवासियों को आवारा पशुओं व आवारा कुतो से निजात दिलवाने को प्राथमिकता दी जायेगी। शहर को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में भी हरसंभव प्रयास किया जायेगा। शहर को हराभरा बनाने के लिये बागवानी को भी बढ़ावा दिया जायेगा। इसके साथ-साथ मौहाली व जीरकपुर के उघोगपतियों को निवेश करने की दिशा में भी विशेषतौर पर आग्रह किया जायेगा ताकि वे यहां पर वेकेटहाॅल जैसी सुविधायें उपलब्ध करवा सके। पंचकूला में जीरकपुर और मौहाली से जमीन के रेट भी कम है।