Posts

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री वितरित कर मतदान के लिए रवाना किया गया।

पंचकूला  26 दिसम्बर- राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनावी सामग्री वितरित कर मतदान के लिए रवाना किया गया।  इसके लिए प्रत्येक वार्ड के मतदान केन्द्रों अनुसार अलग अलग 20 पण्डाल लगाए गए। हर वार्ड की पोलिंग पार्टियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशानुसार चुनावी सामग्री वितरित की गई।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोविड की सुरक्षा के मध्येनजर मास्क, ग्लब्ज, फेस शील्ड के अलावा पीपीटी किट भी मुहैया करवाई गई है। मतदान केन्द्रों को मतदान से पहले सेनीटाईज किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर थर्मल स्कैनिंग का भी प्रबंध किया गया है। इसके अलावा दिव्यांग, सीनियर सिटीजन, गर्भवती महिलाओं के लिए वोट डालने के  उचित प्रबंध किए गए है।


उन्होंने बताया कि 275 पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्रो ंपर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी चुनावी पार्टियां सैक्टर 14 स्थित राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय में मतपेटियां जमा करवाएंगी। इसके बाद 30 दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी तथा उसके बाद मेयर व पार्षद के परिणाम घोषित किए जाएगे।

https://propertyliquid.com


निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह के अलावा तहसीलदार जोगन्द्र सिंह, पुण्यदीप शर्मा एवं चुनाव से जुड़े हुए अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।    

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बिना भय के चुनाव सम्पन्न करवाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी भी है।

पंचकूला  26 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं बिना भय के चुनाव सम्पन्न करवाना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व ही नहीं बल्कि जिम्मेवारी भी है। इसलिए सभी पोलिंग पार्टियां अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए नगर निगम चुनाव के दौरान अपनी डयूटी निभाएं।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरण करने से पूर्व आयोजित तीसरे प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग पार्टियां 8.30 बजे से संाय 5.30 बजे मतदान प्रक्रिया सुचारू बनाए रखें। सांय 4.30 बजे से 5.30 बजे तक एक घण्टा कोरोना रोगियों के मतदान के लिए निर्धारित किया गया है। इस दौरान सामान्य व्यक्ति भी मतदान करेंगें। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां प्रातःकाल के समय मतदान शुरू करने से पहले पोलिंग एजेंट के सामने माॅक पाॅल प्रक्रिया पूरी करें। पोलिंग एजेंट व मतदाता के लिए बूथ पर मोबाईल लेकर जाना वर्जित किया गया है।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री की सही जांच एवं निरीक्षण करके लेकर जाए। इसके अलावा प्रत्येक फार्म को भी सही भरनें का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुपरवाईजर एवं मास्टर ट्रेनर का भी सहयोग लिया जा सकता है।  प्रशासन द्वारा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए 20 वार्डो में सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है। इस प्रकार प्रत्येक वार्ड में एक एक सुपरवाईजर एवं 12 डयूटी मैजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए है। इसके अलावा 16 पैट्रोलिंग पार्टियां भी निरंतर चुनावी डयूटी में लगी रहेंगी। चुनाव आॅब्र्जवर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी चुनाव पर पूर्ण निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 5-5 मतदान कर्मचारियों के अलावा दो से तीन पुलिस एवं होम गार्ड कर्मचारी भी तैनात किए गए है। नागरिकों की सुविधा के लिए 275 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं तथा एक हजार से अधिक किसी भी मतदान केन्द्र पर वोट नहीं है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम में कुल 127 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें 98 अतिसंवेदनशील तथा 29 संवेदनशील केन्द्र शामिल है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टियों के लिए ठहरने व खाने का उचित प्रबंध किया गया है। नगर निगम चुनाव में एक लाख 85 हजार 707 वोटर अपने मतों का  प्रयोग करेंगे। इस अवसर  पर पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने भी पुलिस प्रशासन की ओर से किए गए आवश्यक एवं पुख्ता प्रबंध बारे जानकारी दी। निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह के अलावा तहसीलदार जोगन्द्र सिंह, पुण्यदीप शर्मा एवं चुनाव से जुड़े हुए अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।    

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में संशोधन के लिए कैबिनेट की हाल की मंजूरी को ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक करार दिया।

पंचकूला 25 दिसंबर- केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने अनुसूचित जातियों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में संशोधन के लिए कैबिनेट की हाल की मंजूरी को ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक करार दिया। यह योजना 59,000 करोड़ के स्वीकृत निवेश के साथ अगले 5 वर्षों की अवधि में 4 Cr अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ देने के लिए निर्धारित है।

For Detailed News-


माननीय पीएम की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस योजना में केंद्रीय सहायता को 60% पर निर्धारित करके मौजूदा “प्रतिबद्ध दायित्व” प्रणाली को बदलने की अनुमति दी। इससे केंद्र सरकार की भागीदारी बढ़ेगी और उन पर वित्तीय बोझ कम करने के संदर्भ में राज्य सरकारों को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी।


अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए वर्ष 1944 में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई थी। यह सामाजिक न्याय विभाग की तथा भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। यह एससी छात्रों की पोस्ट मैट्रिक शिक्षा के लिए पूर्ण ट्यूशन फीस और रखरखाव भत्ता प्रदान करता है, जिनकी पैतृक आय 2.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है। इन वर्षों में, SC छात्रों का नामांकन वर्ष 2002-03 में 19.94 लाख से बढ़कर 2017-18 में 59.25 लाख हो गया था। “प्रतिबद्ध दायित्व” फार्मूले ने राज्यों के लिए वित्तीय तनाव को बढ़ा दिया था क्योंकि राज्य के अपने संसाधनों से फंड आवश्यकताओं में अचानक वृद्धि हुई थी। 12 वीं योजना अवधि के बाद परिदृश्य चिंताजनक हो गया था क्योंकि 2017-18 से 2019-20 की अवधि के लिए 10 राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के लिए कोई केंद्रीय हिस्सा नहीं बन पाया जबकि 6 राज्यों के लिए, इसी अवधि के दौरान केंद्रीय हिस्सेदारी 15% से अधिक थी।

https://propertyliquid.com


मंत्रिमंडल के इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, श्री कटारिया ने बताया कि यह सात दशक पुरानी योजना के पुनर्गठन, पुनर्जीवित करने और पुनर्निर्धारण की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा में एससी छात्रों का जीईआर बढ़ाना है।


मोदी सरकार में एक प्रमुख दलित नेता तथा दलित अधिकारों के प्रमुख विचारक श्री कटारिया, ने राज्य सरकारों के मंत्रियों के साथ और इस योजना में संरचनात्मक मुद्दों के समाधान के लिए माननीय प्रधान मंत्री के साथ अपनी बैठकों को याद किया।


उन्होंने पीएम मोदी के विजन की सराहना की और उन्हें इस योजना में सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि माननीय पीएम ने लाभार्थियों को निर्बाध तरीके से लाभ सुनिश्चित करने के लिए बहुमूल्य सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया। सबसे कमजोर वर्ग के हित को सुरक्षित करने के लिए, पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि सबसे गरीब एससी छात्रों को लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले एक दृष्टिकोण होना चाहिए – कोई भी पीछे नहीं रहना चाहिए। यह अनुमान है कि 1.36 करोड़ ऐसे छात्र, जो कक्षा 10 वीं से आगे नहीं बढ़ पाए, अगले 5 वर्षों में लाभान्वित होंगे। उन्होंने योजना की प्रभावी निगरानी के लिए एक मजबूत केंद्रीय डेटाबेस प्रणाली विकसित करने और सेवा वितरण में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता सुनिश्चित करने की भी सलाह दी।


श्री कटारिया ने कहा कि इस योजना में नवीनतम संशोधनों से बजट अनुमान की सुनिश्चितता, बेहतर योजना और अधिक सटीकता होगी और इसके परिणामस्वरूप राज्यों द्वारा अधिक जवाबदेह कार्यान्वयन के लिए बेहतर प्रतिक्रिया होगी। इससे योजना अवधि में राज्यों को केंद्र का सहयोग बढ़ेगा। श्री कटारिया ने टिप्पणी की कि केंद्र की इस योजना में संशोधन से सहकारी संघवाद की भावना को बल मिला है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय में बांटी जाएगी चुनावी सामग्री- उपायुक्त

पंचकूला 25 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर चुनाव के लिए 26 दिसम्बर को राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में चुनावी सामग्री वितरित की जाएगी।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावी सामग्री बांटने का कार्य करने से पहले पोलिंग पार्टियों को तीसरा प्रषिक्षण दिया जाएगा। उसके तुरंत बाद चुनावी सामग्री बांटी जाएगी। इसके बाद सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को निर्देष दिए गए है कि चुनावी सामग्री लेने से पूर्व उसकी भली भांति जांच एवं निरीक्षण कर लें तथा सभी प्रकार के फार्म भरने बारे भी सही जानकारी हासिल कर लें ताकि उन्हें मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की दिक्कत पेष न आए।


उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 275 मतदान केन्द्रों पर लगभग 1650 पोलिंग आफिसर एवं प्रजाईडिंग आफिसर नियुक्त किए गए है। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी तैनात किए गए है। सभी पोलिंग पार्टियां 26 दिसम्बर को चुनावी सामग्री लेकर सांय तक तैनात किए गए बूथों पर पहंुचेगी। पोलिंग पार्टियों के ठहरने एवं खाने का उचित प्रबंध करने के लिए कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट एवं सुपरवाईजर पोलिंग पार्टियों के पहंुचने की सूचना जिला प्र्रषासन को देंगे।

https://propertyliquid.com


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 दिसम्बर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होेने के बाद राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में ही मत पेटियां जमा करवाई जाएगी। इसके बाद 30 दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी तथा मतगणना के बाद पार्षद एवं मेयर के नतीजे घोषित किए जाएगें।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

निस्वार्थ एवं बिना भय के करें मतदान- जिला निर्वाचन अधिकारी

पंचकूला 25 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने पंचकूला के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 27 दिसम्बर को होेने वाले नगर निगम चुनाव में निस्वार्थ एवं बिना भय के मतदान करें। जिला प्र्रषासन द्वारा पारदर्षी, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए पुख्ता एवं आवष्यक प्रबंध किए गए है।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रातः 8.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक सुचारू ढंग से चलेगी। मतदान के आखिरी एक घण्टे में 4.30 बजे से 5.30 बजे तक कोविड रोगियों के वोट डालने के लिए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही अंतिम घण्टें में अन्य व्यक्ति भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि जिला प्रषासन का प्रयास है कि सभी पात्र व्यक्ति अपने मत का उपयोग करें तथा उन्हेे किसी प्रकार की दिक्कत पेष न आए। इसलिए प्रत्येक मतदान केन्द्र डयूटी मैजिस्ट्रेेट, सुपरवाईजर की कड़ी देखरेख में सम्पन्न करवाया जाएगा। इसके अलावा संवेेदनशील एवं अतिसंवेदनशील 127 मतदान केन्द्रों पर विषेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए पैट्रोलिंग पार्टियों की डयूटी लगाई गई है जो लगातार मतदान होने तक गष्त करती रहेंगी।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए 275 बूथ बनाए गए है तथा किसी भी मतदान केन्द्र में एक हजार से अधिक मतदाता नहीं है। दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी मत का प्रयोग आसानी से करवाने के लिए स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र को कोविड-19 की सुरक्षा के मध्येनजर सेनीटाईज किया जाएगा और मास्क, सेनीटाईजर, ग्लब्ज आदि का उचित प्रबंध किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव 20 वार्डो के एक लाख 85 हजार 707 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगें। इनमें 98 हजार 323 पुरूष एवं 87 हजार 316 महिलाएं षामिल हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव कुल 83 उम्मीदवार पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे है। इसके अलावा मेयर पद के लिए 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 अवधि की 2000 रूपये की किस्त प्रधानमंत्री द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12ः00 बजे लगभग 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जारी की जाएगी।

पंचकूला 24 दिसम्बर- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 अवधि की 2000 रूपये की किस्त प्रधानमंत्री द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को दोपहर 12ः00 बजे लगभग 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ रूपये की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जारी की जाएगी।

For Detailed News-


उपनिदेशक कृषि वजीर सिंह ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का प्रसारण सभी राष्ट्रीय टी0वी चैनलों पर सीधे किया जाएगा। किसान इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अपने गांव में ही देख सकें। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें इस कार्यक्रम का टी0वी0 स्क्रीन पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय में वृद्वि करने के लिए फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना शुरू की थी। इस योजना के अन्र्तगत सभी किसानों को दो-दो हजार रूपये की तीन किस्तों के माध्यम से वर्ष में 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। माननीय प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी 2019 को इस योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के अन्र्तगत हरियाणा में लगभग 18 लाख किसानों व जिला पंचकूला में लगभग 21 हजार किसानों को 6000 रूपये की प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

https://propertyliquid.com


जिला के किसानों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने ही गांव में आयोजित होने वाली इस ग्राम सभा में भाग लें और प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनें।

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

नगर निगम चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनावी व्यय कमेटी का गठन किया गया

पंचकूला 23 दिसम्बर- नगर निगम चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनावी व्यय कमेटी का गठन किया गया है। इसलिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा चुनावी व्यय कमेटी के कार्यालय कमरा 309, दूसरी मंजिल स्थित लघु सचिवालय में जमा करवाएं।

For Detailed News-


इस संबध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी चुनाव व्यय कमेटी दलबीर मलिक ने बताया कि नगर निगम का चुनाव लड़ने सभी उम्मीदवारों को अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा देना अत्यंत अनिवार्य है। इसलिए वे अपना चुनावी खर्च का ब्यौरा जल्द से जल्द जमा करवाएं। अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh takes strict action against residents for non-segregation of waste throughout city: issued 205 challans to households*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव में कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार चुनाव प्रक्रिया शंातिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने एवं नागरिकों की सुविधा के लिए 20 वार्डो में 275 बूथ बनाए गए

पंचकूला  23 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव में कोविड-19 की गाईडलाईन अनुसार चुनाव प्रक्रिया शंातिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाने एवं नागरिकों की सुविधा के लिए 20 वार्डो में 275 बूथ बनाए गए हैं ताकि 27 दिसम्बर नागरिक आसानी से अपने मत का प्रयोग कर सकें।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा कोविड 19 के मध्येनजर मतदान केन्द्रों को बढाया गया है ताकि किसी भी मतदान केन्द्र पर अधिक भीड़ एकत्र न हो। इस प्रकार अब लगभग अधिकांश मतदान केन्द्रों में 1000 से अधिक मतदाता नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड तीन में 12929 मतदाताओं के लिए सबसे अधिक 19 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा वार्ड 7 में 10982 मतदाताओं, वार्ड 11 में 12231 मतदाताओं एवं वार्ड 12 में 10575 मतदाताओं के लिए 18-18 मतदान केन्द्र बनाए गए है।  उन्होंने बताया कि वार्ड 6 में 6301 मतदाताओं एवं वार्ड 15 में 5699 मतदाताओं के लिए सबसे कम 8-8 बूथ बनाए गए है।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड एक में 7116 मतदाताओं के लिए 9 बूथ, वार्ड 2 में 7959 मतदाताओं के लिए 11 बूथ, वार्ड 4 में 13796 मतदाताओं के लिए 17 मतदान केन्द्र तथा वार्ड 5 में 10528 मतदाताओं के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार वार्ड 8 में 8165 मतदाताओं के लिए 13 बूथ, वार्ड 9 में 10136 मतदाताओं के लिए 16 मतदान केन्द्र तथा वार्ड 10 के 10461 मतदाताओं के लिए 17 बूथ बनाए गए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंनेे बताया कि वार्ड 13 में 8591 मतदाताओं के लिए 13 बूथ, वार्ड 14 में 7669 मतदाताओं के लिए 11 बूथ, वार्ड 16 में 9258 मतदाताओं के लिए 14 बूथ तथा वार्ड 17 में 8066 मतदाताओं के लिए 12 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार वार्ड 18 में 7419 मतदाताओं के लिए 10 बूथ, वार्ड 19 में 8501 मतदाताओं के लिए 13 मतदान केन्द्र तथा वार्ड 20 में 9325 मतदाताओं के लिए 14 बूथ बनाए गए है।    
श्री आहूजा ने बताया कि इस प्रकार नगर निगम सामान्य चुनाव में कुल एक लाख 85 हजार 707 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगें। इनमें 98323 पुरूष एवं 87316 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा 88 मतदाताओं के नाम सप्लीमेंटरी लिस्ट के तहत जोड़े गए है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

वेतन को लेकर हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल्स में रोष।

नगरपालिका चुनाव में सरकार को नाराजगी दिखाने का किया निश्चय

पंचकूला, 21 दिसंबर-     हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल का वेतन इस बढ़ती महंगाई के दौर में आज भी 13500 रुपये ही है जो की एक डीसी रेट पर लगे सफाई कर्मचारी के वेतन से भी कम है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल सुभाष थपलियाल शर्मा, रवि केशला व अमित सिंह रावत ने बताया कि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा था कि राज्य में न्यूनतम मासिक वेतन ही 15000 रुपये होगा। मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी आज तक हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल को 13500 रुपये में ही काम करना पड़ रहा है। महंगाई समय समय पर बढ़ रही है और हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल का वेतन आज भी वहीं की वहीं पर है। हरियाणा सरकार के डिजिटल हरियाणा के सपने को साकार करने वाले आईटी प्रोफेशनल आज भी 13500 में ही गुजारा करने पर मजबूर है। स्थाई कर्मचारियों की भांति उन्हें न तो मैडिकल पूरा मिलता है और न ही कोई अन्य सुविधा मिलती है। हरियाणा में आज आॅन लाईन व ई-आॅफिस जैसे सभी कार्य आईटी प्रोफेशनल के द्वारा ही किये जाते है, फिर भी आज तक न तो सरकार ने इनकी तरफ ध्यान दिया है और न ही अधिकारी इन कर्मचारियों की स्थिति की सूध लेते है। हारट्रोन के माध्यम से लगे इन कर्मचारियों ने तन-मन व धन से हर समय सरकार को पूरा सहयोग दिया, चाहे वह कोरोना काल हो या कोई अन्य स्थिति। दिन-रात कार्य करने वाले ये आईटी प्रोफेशनल किस तरह इतनी कम सैलरी में काम चला रहे है, इसके बारे में बार बार सरकार को याद भी दिला चुके है लेकिन सरकार इनकी तरफ देख भी नहीं रही।


उन्होंने बताया कि अपनी पूरी जिंदगी सरकार के कार्य में सहयोग देने वाले 20-20 सालों से काम कर रहे आईटी प्रोफेशनल को अब तक केवल 22600 रुपये की मासिक वेतन मिल रहा है। हरियाणा मुख्यमंत्री को यह बताते हुए खुशी हो रही है माननीय राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2020 के लिये राज्य व केंद्र शासित प्रदेश की श्रेणी में एक्सलन्स इन डिजिटल गवर्नन्स का राष्ट्रीय पुरस्कार अंत्योदय सरल हरियाणा को प्रदान किया जा रहा है, जो हमारे लिये गर्व की बात है। जब हरियाणा सरकार को इन सबका पता है तो क्या इस बारे में नहीं पता कि इस अवार्ड को दिलवाने वाले कर्मठ कर्मचारी कितनी मुश्किल से दो वक्त की रोटी खा पा रहे है। किस तरह वे अपने परिवार का पेट पाल रहे है किस तरह अपने बूढे मां-बाप का इलाज करवा रहे है और किस तरह अपनी छोटी बहन की शादी का खर्च उठा रहे है।
उन्होंने बताया कि सरकार को समय रहते इन कर्मचारियों की स्थिति के बारे में सोचना चाहिए। हर इंसान के जीवन में बहुत सारी जिम्मेदारी होती है, जिनका निवर्हन ये कर्मचारी भी करते है। इतनी तकलीफ झेलते हुए भी इन कर्मचारियों ने सरकार के डिजिटल गवर्नन्स को सफल बनाया है तो सरकार को इसका भी अंदाजा लगाना चाहिए कि अगर इन कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारियों की तरह सुविधा दी जाये तो हमारे हरियाणा को कितना आगे ले जा सकते है। बार बार मंत्रियों से मिल चुके ये आईटी प्रोफेशनल आज भी वहीं के वहीं पर है। सभी आईटी प्रोफेशनल सरकार की ऐसी नीतियों की वजह से नाराज है और नगर पालिका चुनाव में सरकार का विरोध करते है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव मांगे हंै।

पंचकूला 21 दिसम्बर- हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 व 2020 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव मांगे हंै। इन सम्मानों में फख्रे हरियाणा सम्मान रु0 3,00,000-, हाली सम्मान रु0 2,51,000- प्रदान किए जाएगे।

For Detailed News-


निदेशक हरियाणा उर्दू अकादमी डा. चंन्द्र त्रिखा ने इस संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कंवर महेन्द्र सिंह बेदी सम्मान, सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी सम्मान, ख्वाजा अहमद अब्बास सम्मान, सुरिन्द्र पंडित सोज सम्मान, मुंशी गुमानी लाल सम्मान, साबिर पानीपती सम्मान, बाल कृष्ण मुजतर सम्मान, जसवंत सिंह टोहानवी सम्मान, खिदमते अदब खसूसी सम्मान, उर्दू गजल सराई सम्मान, उर्दू अनुवाद सम्मान, जाफर जटल्ली सम्मान, नौ आमोज उर्दू सम्मान, हरियाणा के साहित्य पर हरियाणा से बाहर रहकर सेवाएं देने के लिए डाॅ. जावेद वशिष्ट सम्मान पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। यह प्रत्येक पुरस्कार रु0 51,000- की राशि पर आधारित है।  

https://propertyliquid.com


  निदेशक ने बताया कि पुरस्कारों से संबंधित आवेदन लेखक स्वयं या कोई संस्था या व्यक्ति किसी उचित लेखक के लिए पूरा ब्यौरा तथा पुस्तकों समेत निर्धारित समय के अन्दर, 15 जनवरी 2021 तक भेज सकते हैं। पुरस्कारों से सम्बन्धित शर्तें एवं नियम अकादमी से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किए जा सकते हैं।