*12 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’* 

राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय में बांटी जाएगी चुनावी सामग्री- उपायुक्त

पंचकूला 25 दिसम्बर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर चुनाव के लिए 26 दिसम्बर को राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में चुनावी सामग्री वितरित की जाएगी।

For Detailed News-


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावी सामग्री बांटने का कार्य करने से पहले पोलिंग पार्टियों को तीसरा प्रषिक्षण दिया जाएगा। उसके तुरंत बाद चुनावी सामग्री बांटी जाएगी। इसके बाद सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को निर्देष दिए गए है कि चुनावी सामग्री लेने से पूर्व उसकी भली भांति जांच एवं निरीक्षण कर लें तथा सभी प्रकार के फार्म भरने बारे भी सही जानकारी हासिल कर लें ताकि उन्हें मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की दिक्कत पेष न आए।


उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 275 मतदान केन्द्रों पर लगभग 1650 पोलिंग आफिसर एवं प्रजाईडिंग आफिसर नियुक्त किए गए है। इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी तैनात किए गए है। सभी पोलिंग पार्टियां 26 दिसम्बर को चुनावी सामग्री लेकर सांय तक तैनात किए गए बूथों पर पहंुचेगी। पोलिंग पार्टियों के ठहरने एवं खाने का उचित प्रबंध करने के लिए कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट एवं सुपरवाईजर पोलिंग पार्टियों के पहंुचने की सूचना जिला प्र्रषासन को देंगे।

https://propertyliquid.com


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 दिसम्बर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होेने के बाद राजकीय स्नातकोतर महिला महाविद्यालय सैक्टर 14 में ही मत पेटियां जमा करवाई जाएगी। इसके बाद 30 दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी तथा मतगणना के बाद पार्षद एवं मेयर के नतीजे घोषित किए जाएगें।