Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 15 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में कोरोना वेक्सिनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे है।

पंचकूला 1 जून- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 15 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में कोरोना वेक्सिनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे है। इनमें नागरिकों का उनके घरों के नजदीक ही नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हर टीकाकरण केन्द्र का चिकित्सक को इंचार्ज लगाया गया है ताकि उस केन्द्र पर टीकाकरण सही ढगं से किया जा सके। उन्होंने बताया कि पोलिक्लीनिक सैक्टर 26, गर्वमेंट डिस्पेंसरी सैक्टर 21, सैक्टर 12ए, सैक्टर 7 में टीकाकारण नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केन्द्र कालका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुररानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरजपुर, मोरनी, नानकपुर, पिंजौर, बरवाला, हंगोला, केाट, पुराना पंचकूला गेट न0 3 तथा कमाण्ड होस्पीटल में भी टीकाकरण किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इन केन्द्रों पर 18 वर्ष से ऊपर की सभी आयु के लोगों को पहली एवं दूसरी खुराक लगाई जा रही है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर 45 साल से ऊपर की आयु एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष टीकाकरण सत्र चलाया जाता है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे विभाग द्वारा बनाए गए नियमित केन्द्रों पर टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण करवाने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, महासचिव के निर्देशानुसार इस वर्ष कोरोना 19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान जो बच्चें घरों में बैठे है उनके लिए 07 से 21 जून 2021 तक आॅनलाईन नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।

For Detailed News-

पंचकूला 1 जून- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, महासचिव के निर्देशानुसार इस वर्ष कोरोना 19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान जो बच्चें घरों में बैठे है उनके लिए 07 से 21 जून 2021 तक आॅनलाईन नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।


उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देेते हुए बताया कि जिला के बच्चें घर बैठे आॅनलाईन वेब साईटhttp://balbhawanpanchkula.com पर पंजीकरण करके नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वेबसाईट पर नृत्य की शिक्षा लेने वाले बच्चे अपना पंजीकरण तुरंत प्रभाव से करें और इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि नृत्य का प्रशिक्षण 16 राज्यों से स्र्वण पदक व 2009 में राष्ट्रीय बाल श्री अवार्ड विजेता प्रसिद्ध राहुल गुप्ता द्वारा दिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण स्कूलों को बंद करना पडा है जिससे बच्चे अपने घरों में रहकर मानसिक तनाव से गुजर रहे है। बाल कल्याण परिषद पंचकूला उनका मनोरंजन करने और बच्चों को मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तत्पर है। इस प्रकार उनमें भावनात्मक मजबूती प्रदान करने के लिए यह नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से बच्चों के सर्वागिण विकास को बढाने तथा बच्चों की कला को निखारने का अवसर प्रदान होगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों के भविष्य एवं संर्वागींण विकास के लिए अधिक से अधिक इस वेब साईट http://balbhawanpanchkula.com के माध्यम से अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवाए। अधिक किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष न0 0172-2586554 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें- डा. जसजीत कौर

पंचकूला 31 मई – सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि यह सर्वे पूरा होने के बाद भी ग्रामीण इस बात का ख्याल रखें कि उन्हें थोड़े से भी कोविड-19 के लक्षण दिखे तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।

For Detailed News-
उन्होंने बताया कि यह वायरस अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है। संक्रमित हुए ज्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है।

https://propertyliquid.com

सिविल सर्जन ने बताया कि लक्ष्ण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें और अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फोन करके जाएं। जो लोग स्वस्थ्य हैं और उन्हें वायरस के थोड़े-बहुत लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो वे घर ही अपने आप को आइसोलेट कर लें और सावधानियां बरतें। वायरस से संक्रमित होने के बाद इसके लक्षण दिखाई देने में आम तौर पर 5 से 6 दिन लगते हैं। हालांकि कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 14 दिन भी लग सकते हैं। इसलिए नागरिकों को कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है और मास्क का प्रयोग करना है। इसके अलावा साबुन से अपने हाथ बार-बार अवश्य धोएं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

संक्रमण रोकने में सफल रहा जनरल हैल्थ अभियान- उपायुक्त

पंचकूला 31 मई। सरकार के निर्देश पर कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शुरू किया गया हरियाणा विलेजर्स जनरल हेल्थ चेकअप स्कीम के तहत सर्वे कार्य जोरों से चल रहा है। अब तक 126 गांवों के 30 हजार 937 घरों के एक लाख 44 हजार 77 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है।

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा यह जानकारी देते हुए ने बताया कि जिला में इस अभियान को शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इस अभियान में जिला की सभी ग्राम पंचायतों के नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा फील्ड टीम तथा विलेज हेड क्वार्टर टीम का गठन किया गया था। इन सभी टीम ने बहुत मेहनत के साथ यह कार्य संपन्न किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रियता से कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि इस सर्वे के दौरान 48 नागरिकों को मामूली बुखार जैसे लक्षण दिखे दिए ऐसे नागरिकों को फील्ड टीम की अनुशंसा पर होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। विलेज हेड क्वार्टर टीमों ने भी नागरिकों को आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए और गम्भीर रोगियों को अस्पतालों में भेजा गया। इस दौरान 166 रोगी ठीक हुए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान टीमों ने ग्रामीण नागरिकों का आरटी पीसीआर टेस्ट लिये तथा साथ ही नागरिकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किये गये। उन्होंने बताया कि इस अभियान का फायदा यह रहा कि हेड क्वार्टर व फील्ड टीम ने बहुत से नागरिकों को आइसोलेट किया गया जिसके कारण उनके परिजनों तथा गांव में कोविड-19 का संक्रमण रोका जा सका है। उन्होंने बताया कि उन्हें समय रहते कोविड-19 लक्षण की जानकारी देने के कारण वे पूरी तरह सावधान रहें और संक्रमण के फैलाव को रोकने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

तंबाकू के सेवन से होती है जानलेवा बीमारियां- उपायुक्त

पंचकूला 31 मई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि तंबाकू का सेवन या इसका किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से एक नहीं, बल्कि कई तरह की जानलेवा बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। तंबाकू का एक बार का मजा जिंदगी भर की सजा बन सकता है। इसलिए तंबाकू के नुकसान को जानते हुए भी दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का सेवन किसी न किसी रूप में कर रहे हैं और जानलेवा बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं।

For Detailed News-

उपायुक्त ने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसमें लोगों को इसके गुरेज रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तंबाकू और इससे बने पदार्थों का सेवन करने के कारण फेफड़ों का कैंसर, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, डायबिटीज का खतरा, हृदय रोग कोलन कैंसर और महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर जैसी कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो जाती हैं। इन बीमारियों के बारे में सोचते हुए जो लोग तंबाकू या फिर उससे बनने वाले पान मसाले और सिगरेट का सेवन कर रहे हैं, उन्हें तंबाकू का सेवन करना छोड़ देना चाहिए। यह ना केवल उनके स्वास्थ्य के लिए बल्कि उनके आस-पास रहने वाले लोगों को इससे होने वाले नुकसान से बचाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि कोटपा 2003 कानून की धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है व इसका उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है। धारा-5 के अंतर्गत किसी भी तंबाकू उत्पाद का प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष विज्ञापन नही किया जा सकता है और किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का प्रचार भी नही किया जा सकता, जिस पर जुर्माना व कैद का प्रावधान है। धारा-6 के अंतर्गत किसी भी नाबालिग को तंबाकू उत्पाद बेचने या उससे बिकवाने पर प्रतिबंध है। इस बारे सभी तंबाकू उत्पाद विक्रेता दुकानों पर बोर्ड लगाना भी अनिवार्य है, जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है। इसी धारा के अंतर्गत किसी भी शिक्षण संस्थान की बाहरी सीमा के 100 गज के दायरे के भीतर तंबाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध है और उल्लंघन करने पर जुर्माना है।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रण लें कि अपने जीवन में तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे और इसके साथ-साथ समाज के अन्य वर्गों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने तम्बाकू के सेवन से होने वाली हानियां और तम्बाकू की लत को छोडने के तरीको को लेकर विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और आज के महामारी के समय जब कोरोना ने मनुष्य के फेफड़ों पर बुरा प्रभाव डाला है, ऐसे में तम्बाकू का बीड़ी या सिगरेट के रूप में सेवन करना घातक है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पंचकूला पुलिस नें एक्टिवा चोर को काबू करके भेजा जेंल ।

पंचकूला:

For Detailed News-

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला इन्चार्ज ASI दीदार सिह व उसकी टीम नें ओजस अस्पताल से एक्टिवा चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विकास कुमार पुत्र दुर्योदन वासी गाँव जरोरा जिला हरदोई उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

https://propertyliquid.com


जानकारी के मुताबिक दिनाक 04 मई 2021 को पवन कुमार वासी पुराना पंचकूला सिक्योरिटी गार्ड ओजस अस्पताल सैक्टर 26 पंचकूला नें पुलिस चौकी सैक्टर 25 पंचकूला में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 04.05.2021 को जब वह अपनी डयुटी खत्म करके घर जानें लगा तो देखा कि उसकी एक्टिवा पार्किग में नही थी । तथा एक्टिवा में कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी थें । जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया है । जो प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना चण्डीमन्दिर धारा 379 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी गई । जो आरोपी नें नकली नम्बर प्लेट लगाकर घुम रहा था जो पुलिस चौकी सैक्टर 25 की टीम नें नाकबन्दी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के पास से चोरी की गई एक्टिवा बरामद करके आरोपी कोगिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दूसरे ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन अभियान का शुभारम्भ किया।

For Detailed News-

पंचकूला 30 मई- केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में दूसरे ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन अभियान का शुभारम्भ किया। इस अभियान की शुरूआत उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों का टीकाकरण करवाकर की और रेडक्रास की ओर से इस मौके पर दिव्यांगों को ब्रेकफास्ट बांटा गया।


पत्रकारों से बातचीत करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की वेक्सिनेशन की दूनिया में पहचान है तथा कोरोना पर पूर्ण रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में वेक्सिनेशन अभियान के दौरान 162 में 24 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश भारत में इस अभियान के दौरान 132 दिन में 21 करोड़ लोगों को वेक्सिनेशन लगाई गई। उन्होंने कहा कि अब देश में एक्टिव केसों का ग्राफ निरंतर नीचे आ रहा है तथा आगामी 15 दिन में इस पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सजगता से कार्य कर रही है तथा देश में तीसरी लहर को पनपने नहीं देगें। उन्होंने कहा कि प्रशासन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ लगातार कार्य कर है। इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया।

https://propertyliquid.com


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ड्राईव थू्र वेक्सिनेशन अभियान पूरे नार्थ इंडिया में सफल रहा है। पिछली बार चलाए गए अभियान में 5100 से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उसकी सफलता के मध्येनजर ओर लोगों की मांग अनुसार यह दूसरा अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि वेक्सिनेशन अभियान के तहत ट्राई सिटी में पंचकूला सबसे आगे है और टीकाकरण को लेकर लोगों में भारी उत्साह एवं जोश है। इस बार 18 से 54 वर्ष तक की आयु के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की ईच्छानुसार टीकाकरण अभियान चलाये जा रहे है। इसके लिए सीएचसी, अस्पतालों के अलावा हर जगर कैम्प लगाए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द सभी का टीकारकण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वेक्सिनेशन लगवाई है वे कोविड से बच रहे हैं तथा स्वस्थ हैं। इसलिए सभी नागरिकों को वेक्सिनेशन अवश्य लगवानी चाहिए।


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वेक्सिनेशन को लेकर पूरी तरह से सतर्क एवं सजग हैं तथा वेक्सिनेशन की कमी को दूर करने में लगे हुए हैं। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष सकारात्मक आलोचना करता तो हमारी सरकार उसका स्वागत करती। राष्ट्रपेमी लोग विपक्ष की नकारात्मक सोच को पसंद नहीं करते।

वेक्सिनेशन अभियान में रेडक्रास के 40 से अधिक स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में ही दिव्यांगों को बे्रकफास्ट बांटने के साथ साथ पानी पिलाने का कार्य किया। स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने वेक्सिनेशन कार्य में लगे हुए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस व अन्य कर्मचारियों को भी भोजन एवं जलपान बांटा।


इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद सुनीत सिंगला, मीडिय प्रभारी नवीन गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

प्रोनिंग प्रक्रिया कोविड-19 मरीजों के लिए संजीवनी-उपायुक्त

For Detailed News-

प्रोनिंग और वैंटीलेशन की बेहतर व्यवस्था ने बचाई कई जिंदगियां

पंचकूला 30 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता से कार्य कर रहा है। डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ समेत स्वास्थ्य विभाग का तमाम अमला इस महामारी से लगातार सक्रिय होकर लगे हुए है। ऐसे में प्रोनिंग प्रक्रिया कोविड-19 मरीजों में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए संजीवनी साबित हो रही है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पेट के बल लेटकर ऑक्सीजन की मात्रा में सुधार लाया जा सकता है।


उपायुक्त ने बताया कि प्रोनिंग व्यक्ति के शरीर की पोजिशन को सुरक्षित तरीके से परिवर्तित करने की एक प्रक्रिया है, जिसमें व्यक्ति जमीन की तरफ मुंह करके पेट के बल लेटता है। चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोनिंग शरीर की एक स्वीकृत अवस्था है, जो सांस लेने की प्रक्रिया को आरामदायक बनाती है और शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाती है। सांस लेने में तकलीफ वाले कोविड-19 मरीजों, खास तौर पर होम आइसोलेशन वाले कोविड मरीजों के लिए प्रोनिंग की प्रक्रिया काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।


उपायुक्त ने बताया कि प्रोनिंग प्रक्रिया अर्थात् पेट के बल लेटने से वैंटीलेशन को बढ़ावा मिलता है और श्वसन कोशिकाओं को खोलकर आसानी से सांस लेने में मदद मिलती है। इसकी आवश्यकता केवल उसी स्थिति में है, जब मरीज को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही हो और उसका एसपीओ 2 का स्तर 94 से नीचे चला गया हो। होम आइसोलेशन के दौरान इस प्रक्रिया को अपनाकर शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है। होम आइसोलेशन के दौरान तापमान, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जैसे अन्य लक्षणों के अलावा एसपीओ 2 को नियमित रूप से मॉनिटर करना बेहद महत्वपूर्ण है। ऑक्सीजन सर्कुलेशन की कमी मरीज की हालत और ज्यादा बिगडने का कारण बन सकती है। उचित समय पर प्रोनिंग और वैंटीलेशन की बेहतर व्यवस्था से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्रोनिंग प्रक्रिया के दौरान एक तकिया मरीज की गर्दन के नीचे रखें, एक या दो तकिये छाती और जांघ के ऊपरी हिस्से के बीच रखें तथा दो तकिये पैर की पिंडलियों के नीचे रखें। सेल्फ प्रोनिंग के लिए व्यक्ति को 4 से 5 तकियों की जरूरत होगी। लेटने की पोजिशन में नियमित रूप से बदलाव करते रहना होगा और किसी भी पोजिशन पर 30 मिनट से ज्यादा का समय न लगाएं। सबसे पहले 30 मिनट से 2 घंटे तक पेट के बल लेटें, 30 मिनट से 2 घंटे तक दाईं करवट से लेटें, 30 मिनट से 2 घंटे तक शरीर के ऊपरी हिस्से को ऊपर उठाएं और बैठ जाएं, 30 मिनट से 2 घंटे तक बाईं करवट से लेटें तथा फिर से पहले वाली पोजिशन पर वापस लौटें और पेट के बल लेटें।


उपायुक्त ने बताया कि गर्भावस्था, हृदय संबंधी प्रमुख बीमारियों, अस्थिर रीढ़, जांघ या कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर होने की स्थिति में और भोजन के बाद करीब एक घंटे तक प्रोनिंग न करें। इसके अलावा, प्रोनिंग केवल तब तक करें जब तक आप इसे आसानी से कर पा रहे हों।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई- उपायुक्त

योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक
29 जुलाई तक फसल बदलाव के लिए बैंक में सूचित करना अनिवार्य

For Detailed News-

पंचकूला 30 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2021 के दौरान खरीफ सीजन में धान, मक्का, बाजरा व कपास तथा रबी सीजन में गेहूं, जौ, चना, सरसों व सूरजमुखी फसलों का बीमा किया जाएगा। फसल का बीमा करवाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2021 है।


उपायुक्त ने बताया कि खरीफ सीजन में इस योजना के तहत किसानों को धान के लिए प्रति एकड़ 713.99 रुपये, मक्का के लिए 356.99 रुपये, बाजरा के लिए 335.99 रुपये और कपास के लिए 1732.50 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देना होगा। इसी तरह, रबी फसलों में किसानों को गेहूं के लिए प्रति एकड़ 409.50 रुपये, जौ के लिए 267.75 रुपये, चना के लिए 204.75 रुपये, सरसों के लिए 275.63 रुपये और सूरजमुखी के लिए 267.75 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देना होगा।


उन्होंने बताया कि फसल की बीमित राशि धान के लिए 35699.78 रुपये, मक्का के लिए 17849.89 रुपये, बाजरा के लिए 16799.33 रुपये तथा कपास के लिए 34650.02 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। इसी तरह, गेहूं के लिए बीमित राशि 27300.12 रुपये, जौ के लिए 17849.89 रुपये, चना के लिए 13650.06 रुपये, सरसों के लिए 18375.17 रुपये तथा सूरजमुखी के लिए बीमित राशि 17849.89 रुपये प्रति एकड़ तय की गई है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है। इसलिए यदि ऋणी किसान इस योजना में शामिल नहीं होना चाहते तो वे 24 जुलाई, 2021 तक अपने बैंकों में लिखित आवेदन करके योजना से बाहर (ऑप्ट-आउट) हो सकते हैं। यदि ऋणी किसान स्कीम से बाहर होने के लिए तय सीमा तक सम्बन्धित बैंक में आवेदन नहीं करता तो बैंक किसान की फसलों का बीमा करने के लिए अधिकृत या बाध्य होंगे। उन्होंने बताया कि गैर-ऋणी किसान ग्राहक सेवा केन्द्र या बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से अपनी फसल का बीमा करवा सकता है। यदि कोई किसान पहले से नियोजित फसल को बदलता है तो उसे अन्तिम तिथि से कम से कम दो दिन पहले यानी 29 जुलाई तक फसल बदलाव के लिए बैंक में सूचित करना होगा।


उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी व सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं, जो केवल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ही कार्य देखते हैं। बीमा कंपनियों ने भी किसानों की सहायता के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर अपने कर्मचारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने बताया स्कीम से जुड़ी किसानों की शिकायतों के निपटान के लिए राज्य व जिला स्तर पर शिकायत निवारण समितियों का गठन किया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृषि एवं किसान कल्याण कल्याण विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18001802117 पर अथवा अपनी बैंक शाखा या बीमा कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, योजना के बारे में पूरी जानकारी विभाग की वेबसाइट ूूू.ंहतपींतलंदं.हवअ.पद पर उपलब्ध है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

योग दिवस मनाने की तैयारियों को लेकर बैठक-चेयरमैन

पंचकूला 29 मई – हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य की अध्यक्षता में कोरोना वैश्विक महामारी में ‘‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा’’ से किए जा उपचार एवं 21 जून को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021’’ की तैयारियांे को लेकर आॅनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


बैठक में निदेशक डा0 संगीता नेहरा, आयुष विभाग हरियाणा, आयोग सदस्य, योग स्पेश्लिस्ट्स, आयुष विभाग व हरियाणा में स्थापित प्रमुख योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
आयुष निदेशक ने कहा कि कोरोना काॅल में योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा का बहुत महत्व हैं और योग एवं प्राणायाम को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सैन्टर्स में एल0ई0ड़ी0 टी0वी0 लगाए जाने चाहिए। जहां पर प्रतिदिन प्रातः दो घंटे कोरोना मरीजों को योग एवं प्राणायाम करवाया जाए एवं योग एवं प्राणायाम से होने वाले फायदों के बारे मंे विस्तारपूर्वक अवगत करवाय जाए। इसके साथ उन्होंने बताया कि यदि कोई मरीज दूरभाष के माध्यम से यागे एवं प्राणायाम की जानकारी लेना चाहें तो इसके लिए भी विभाग की ओर से जल्द ही हेल्पलाईन नम्बर जारी किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि योग दिवस को भव्य रुप से मनाने के लिए हमें एकजुट होकर तैयारियां करनी होगी।

https://propertyliquid.com


हरियाणा योग आयोग के सदस्य डा0 मदन मानव ने बताया कि आयोग की ओर से कोरोना पीडित मरीजों के लिए एक योग प्रोटोकाॅल का निर्माण किया गया हैं। जिसे अप्रवुल के लिए भेजा गया हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिनांक 13 अप्रैल से ही आयुष मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास करवाया जा रहा हैं। इसके अलावा कई अधिकारियों ने सुझाव दिए और किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डा0 हरी चंद्र ने शांति पाठ के साथ प्रतिभागियों का आभार जताया।