Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

नवनियुक्त उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह जिला सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये।

For Detailed News-

पंचकूला 7 जून- नवनियुक्त उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला की प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और बेहतर बनाने के लिये दिशा-निर्देश दिये।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से लागू करने तथा उनका लाभ आमजन तक पंहुचाने के उद्देश्य से इस प्रकार की और भी बैठके आयोजित की जायेगी।


उन्होंने कहा कि इन बैठकों के उपरांत जिलावासियों से मिलकर शीघ्र ही जिला की प्राथमिकताओं को तय किया जायेगा और जिला प्रशासन के अधिकारियों की पूरी टीम इस दिशा में मिलकर इन्हें पूरा करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना के मामलों में काॅफी कमी आई है और कोविड की दूसरी वेव लगभग समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा कि केसों में कमी आने के बावजूद भी हमें किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही नहीं बरतनी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये कोविड टीकाकरण के साथ साथ आईसीएमआर, भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय समय पर जारी की गई हिदयतों व दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जायेगी।

https://propertyliquid.com


बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला में परिवार पहचान पत्र, मरीजों के लिये आॅक्सीजन की सप्लाई, खेलों इंडिया गेम्स-2021, डीड रजिस्ट्रेशन सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, सिविल सर्जन जसजीत कौर, सीईओ जिला परिषद निशु सिंगल, जिला परिवहन अधिकारी अमरिंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नियम 14 जून तक जारी: डीसी

For Detailed News-

– डीसी विनय प्रताप सिंह ने कहा-तिथि अनुसार ऑड-ईवन के तहत सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुल सकती हैं दुकानें

पंचकूला 7 जून- कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर पंचकूला जिला में सरकार के निर्देशानुसार अब आगामी 14 जून तक महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के मद्देनजर नियमों की पालना सुनिश्चित होगी। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत पूर्व निर्धारित नियमों की सभी व्यवस्थाएं प्रभावी रूप से लागू रहेंगी और इस बार आदेश के तहत अब जन सुविधा के लिए सरकार की ओर से तिथि अनुसार ऑड-इवन फार्मूले के तहत सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी गई है।


जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी विनय प्रताप सिंह  ने कहा कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नियमों को प्रभावी रूप से क्रियांवित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रशासन सजग एवं सतर्क है। पुलिस विभाग के माध्यम से आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कोरोनावायरस से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये प्रदेश में अब आगामी 14 जून सुबह 5 बजे तक महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नियम लागू किए हैं।


प्रतिष्ठानों के लिए निर्धारित की नई समयावधि:
डीसी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि दूध, फल-सब्जी, किरयाने की दुकानों सहित मेडिकल स्टोर पूर्व निर्धारित नियमों के तहत ही खुलेंगे जबकि नए नियमों के तहत अब ऑड-ईवन तिथि अनुसार ही ऑड-ईवन नंबर की दुकानें सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुल सकती हैं। इसके अलावा कोविड के उचित व्यवहार की पालना करते हुए सुबह 10 बजे रात 8 बजे तक मॉल भी खोले जा सकेंगे। रेस्टोरेंट, बार-जो होटल अथवा मॉल में स्थित हैं, सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत है और कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी। होटल, रेस्टोरेंट व फास्ट फूड से होम डिलीवरी की अनुमति रात्रि 10 बजे तक रहेगी। जिला में स्थित धार्मिक स्थल एक समय में 21 लोगों की उपस्थिति के साथ खुल सकते हैं और उक्त अवधि में एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी की पालना, मास्क का उपयोग व अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना होगा। डीसी ने बताया कि कारपोरेट आफिस को भी खोलने की छूट 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ दी गई है जिसमें कोविड गाइडलाइन की पालना प्रभावी रूप से सुनिश्चित करनी होगी। विवाह समारोह में व अंतिम संस्कार के दौरान 21 लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित रहेगी जबकि शादी कार्यक्रम में बारात की अनुमति नहीं होगी।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जारी आदेश के मद्देनजर शादी कार्यक्रम अथवा अंतिम संस्कार के अतिरिक्त किसी भी रूप के सामूहिक कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते। वहीं यदि 50 से अधिक लोग एकत्रित होते हैं तो उससे पहले उपायुक्त से अनुमति आवश्यक है। गोल्फ कोर्स के क्लब हाउस, रेस्टारेन्ट, बार में भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक की रहेगी। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के दौरान विभिन्न पहलुओं पर सरकार की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनकी अनुपालना पंचकूला प्रशासन की ओर से करवाई जाएगी। डीसी ने कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के उद्देश्य से जिलावासियों को अपने घरों में रहने को कहा है। किसी भी नागरिक को उक्त महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नियमों के तहत उक्त निर्धारित अवधि में नियमों की अवहेलना नहीं करने दी जाएगी।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 15 और सेक्टर 25 के पार्क में किया पौधारोपण.

6 जून, पंचकूला.

For Detailed News-

भगवान परशुराम मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में की शिरकत.

रविवार को पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने 3 कार्यक्रमों में शिरकत की. श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने सबसे पहले सेक्टर 12 A स्थित भगवान परशुराम मंदिर में ब्लड डोनेशन कैंप में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया. वहीं शनिवार को 100 एकड़ जमीन पर “ऑक्सी वन” का नायाब तोहफा देने के बाद श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने भाजपा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को आयोजित दो पौधारोपण कार्यक्रमों में शिरकत की और पौधारोपण किया.


श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिले में रक्त की आवश्यकता वाले मरीजों को भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े ऐसे में सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने लोगों से अपील की कि सभी लोग रक्त दान करें जोकि एक नेक काम है.
वही रक्तदान शिविर में शिरकत करने के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित एक पार्क में शिरकत की और पार्क में स्वर्गीय राज भाटिया की याद में पौधारोपण किया. श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि श्री राज भाटिया भाजपा पंजाब कार्यालय के प्रमुख थे. वही इस पौधारोपण के दौरान श्री ज्ञान चंद गुप्ता के साथ स्वर्गीय राज भाटिया के परिवार के सदस्य, वार्ड पार्षद जय कौशिक और पार्क एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे. वही इस दौरान पार्क एसोसिएशन के लोगों ने जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल और पार्षद जय कौशिक की उपस्थिति में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी से मुलाकात की और अपनी मांग श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी के समक्ष रखी. पार्क एसोसिएशन के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता से मांग की कि पंचकूला के सभी पार्को के उत्थान व बेहतर रखरखाव के लिए क्यों नहीं पंचकूला में सभी पार्कों का एक कंपटीशन आयोजित किया जाए. वहीं इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि वे पार्क एसोसिएशन की इस मांग पर विचार करेंगे. इस दौरान श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मौके पर पंचकूला नगर निगम के मेयर श्री कुलभूषण गोयल से भी कहा कि वे जल्द इस पर विचार करें और इस विषय पर उन्हें अपनी राय दें ताकि जल्द से जल्द पार्क एसोसिएशन की मांग पर निर्णय लिया जा सके. वही इसके साथ ही ज्ञान चंद गुप्ता ने यह भी कहा कि जो भी पार्क प्रथम आएगा उसे इनाम में 1 लाख रुपए दिए जाएंगे, दूसरे स्थान पर आने वाले पार्क को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे और तीसरे स्थान पर आने वाले पार्क को 30 हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे.

https://propertyliquid.com


वही पंचकूला के सेक्टर 15 में पौधारोपण करने के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला के सेक्टर 25 में पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय रविंद्र सहगल के परिवार के साथ मिलकर रविंदर सहगल की याद में पौधारोपण किया. श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि स्वर्गीय रविंद्र सहगल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष थे जोकि भाजपा के एक वरिष्ठ व कर्मठ नेता भी थे.

इस दौरान कार्यक्रम में मेयर श्री कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला महामंत्री रविंद्र राणा, परमजीत कौर, पार्षद जय कौशिक, पार्षद नरेंद्र लबाना, राजेंद्र नौनिवाल, एसपी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, मंडल सह मीडिया प्रभारी जसबीर गोयत व भाजपा के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उत्तर-पश्चिम भारत के हर ग्रामीण घर को 2022 तक नल से पीने योग्य जल का कनेक्शन मिलेगा -केंद्रिय जल शक्ति मंत्री

For Detailed News-

100 दिनों के अभियान द्वारा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलो और आंगनबाडी केंद्रो में अब नल के पानी की आपूर्ति
उत्तर पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जल जीवन मिशन के केंद्रीय आवंटन में चार गुना वृद्धि से 5 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।

पंचकूला 6 जून- केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि अगले वर्ष 2022 के अंत तक, हरियाणा सहित देश के सभी उत्तर पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सभी ग्रामीण घरों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नल कनेक्शन प्रदान कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2019 को, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन की शुरुआत करते हुए साल 2024 तक देश के हर ग्रामीण घर में पाइप से स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया था


केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय पिछले एक साल के दौरान केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया और मंत्रालय के अधिकारीयों के साथ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ बैठकें कीं ।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन और सपने को साकार करने के लिए इन बैठकों में कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया है कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख इन सभी 5 उत्तर-पश्चिमी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में तेजी लाकर प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 2024 के बजाय 2022 तक ही नल के पानी के कनेक्शन द्वारा पेयजल आपूर्ति उपलब्ध करा दी जाएगी।


केन्द्रीय मंत्री ने आगे बताया कि वर्ष 2022 तक इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने इन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में वित्त वर्ष 2021-2022 में 8216.25 करोड़ रुपये के केंद्रीय आवंटन को मंजूरी दी है जो 2020-2021 में इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को किए गए आवंटन के 4 गुना से भी अधिक है। आवंटन में इस भारी वृद्धि और कार्यान्वयन की गति में वृद्धि के साथ, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख 2024 के राष्ट्रीय लक्ष्य से दो साल पहले 2022 तक ‘हर घर जल’ का दर्जा हासिल करने के लिए तैयार हैं।

https://propertyliquid.com


केन्द्रीय मंत्री द्वारा हरियाणा को जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राथमिकता देने और केन्द्रीय बजट आवंटन में अभूतपूर्व वृद्धि के लिए जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री और अंबाला से लोक सभा सदस्य श्री रतन लाल कटारिया ने उनका आभार व्यक्त किया। हरियाणा में जल जीवन मिशन की प्रगति पर श्री रतन लाल कटारिया ने बताया कि राज्य में जल जीवन मिशन की घोषणा से पहले, 31.03 लाख घरों में से केवल 17.67 लाख (57%) घरों में पाइप से पीने के पानी के कनेक्शन थे। जल जीवन मिशन के तहत 21 महीने में नए 10.71 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से पानी के कनेक्शन दिए गए हैं। नल के पानी के कनेक्शन में इस 35 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अब हरियाणा के 28.37 लाख (91.45 फीसदी) ग्रामीण घरों को नल का पानी मिल रहा है। राज्य के 5,202 गांव, 58 ब्लॉक और अंबाला, पंचकुला और कुरुक्षेत्र सहित 8 जिले पहले ही ‘हर घर जल’ बन चुके हैं और यमुनानगर समेत 10 अन्य जिलों में 90% से अधिक घरों में नल के पानी की आपूर्ति है और वहां भी शत प्रतिशत कनेक्शन का लक्ष्य बहुत जल्द प्राप्त कर लिया जाएगा।
श्री रतन लाल कटारिया ने आगे बताया जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा के लिए 2020-21 के 256.81 करोड़ रुपए के केन्द्रीय आवंटन को आवंटन वर्ष 2021-2022 में बढ़ाकर चार गुना से भी अधिक 1119.95 करोड़ रूपए किया गया है, स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को सुरक्षित पेयजल सुनिश्चित करने के लिए, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 100 दिनों के अभियान की घोषणा की, जिसे 2 अक्टूबर, 2020 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था। उन्होने खुशी जाहिर कि जहां हरियाणा ने सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को नल के पानी के कनेक्शन प्रदान कर दिए हैं ।
अंत मे श्री कटारिया ने कहा कि
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’के मंत्र पर जोर दिया है। जल जीवन मिशन इस सिद्धांत के बेहतरीन उदाहरणों में से एक है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास है कि गांव के हर घर नल से पीने के पानी की आपूर्ति हो। 2022 में, जब भारत आजादी के 75 वर्ष पूरे होने का पर्व मनाएगा, तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हर घर में सुरक्षित नल का पानी उपलब्ध कराने का सपना देश के कुछ अन्य राज्यों के साथ सभी उत्तर पश्चिमी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो के हर गांव में साकार होगा।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 15 स्थित वृद्ध आश्रम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 5 जून- जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा सेक्टर 15 स्थित वृद्ध आश्रम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा रेडक्रॉस राज्य शाखा के महासचिव डीआर शर्मा ने पौधारोपण किया गया और वृद्धों से जाना।


महासचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला रेडक्रॉस शाखा पंचकुला सचिव सविता अग्रवाल के नेतृत्व में आम जन के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। यह शाखा जिला प्रशासन के साथ मिलकर घर घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचना हो या गरीब व असहाय मजदूरों तक सुखा राशन पहुंचना हो, सभी कार्य सुचारू रूप से चलाए जा रहे है। जिला रैडक्रास शाखा बधाई की पात्र है जो वास्तव में जिला के लोगों की सहायक बनकर कार्य कर रही है।


उन्होंने वृद्ध आश्रम के सभी बुजुर्गों से बात की और उनका हालचाल पूछते हुए उन्हें दी जा रही सुविधाओं से बारे बातचीत की। वृद्ध आश्रम में साफ सफाई देख कर उन्होंने प्रसन्नता भी जताई। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गो ने कहा कि उनकी देखभाल के लिए रेडक्रास उन्हें घर से बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है।


महासचिव ने यह भी आश्वासन दिया की हरियाणा रेडक्रॉस राज्य शाखा द्वारा एक एंबुलेंस जल्द जिले में मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा चलाए गए ड्राईव थ्रू वेक्सिनेशन में रैडक्रास के स्वयं सेवकों ने स्वैच्छिक रुप से बड़ा ही सराहनीय योगदान दिया है।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, सहायक सतीश चंद, सुपरवाईजर गंभीर सिंह, स्वयं सेवक नीलम कौशिक भी उपस्थित रहे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचकूला के नागरिकों को सैक्टर 23 में घग्गर किनारे आॅक्सीवन वाटिका के रूप में नायाब तोहफा प्रदान किया।

For Detailed News-

पंचकूला 5 जून- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचकूला के नागरिकों को सैक्टर 23 में घग्गर किनारे आॅक्सीवन वाटिका के रूप में नायाब तोहफा प्रदान किया। इसका शुभारम्भ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल से वीसी के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में किया। इसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। वन मंत्री श्री कंवरपाल भी इस कार्यक्रम से जुड़े।


मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 50 से अधिक स्थानों पर पंचवटी वृक्षारोपण का उदघाटन किया और पंचकूला में लगभग 100 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन वाटिका का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने प्राणवायु देवता पैंशन योजना का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने पेड़ लगाने वाले किसानों को 7 हजार रुपए प्रति एकड़ तथा एग्रो फोरेस्ट्री के तहत 10 हजार रुपए लगातार तीन साल तक देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर शहर में 5 एकड़ से लेकर 100 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन वाटिकाओं में आॅक्सीजन देने वाले प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के 134 स्थानों पर पंचवटी भी लगाई जाएगी। प्रदेश के सभी गांवों की लगभग 8 लाख एकड़ पंचायती भूमि में से 10 प्रतिशत भूमि पर आॅक्सीवन प्लांट लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि पानी और पर्यावरण हमारी विरासत है। इसके लिए धान के स्थान पर अन्य फसलों की बिजाई करने पर 7 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। उसी तर्ज पर जो किसान पेड़ लगाएगें उन्हें 7 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन स्वरुप प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि एग्रो फोरेस्ट्री के रुप में पौधे लगाएगें उन्हें 10 हजार रुपए की राशि लगातार तीन साल तक प्रदान की जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंनेे कहा कि पीपल एवं वट का वृक्ष लम्बी अवधि तक आॅक्सीजन देते है। प्रदेश में किए गए सर्वे अनुसार लगभग अढाई हजार पेड़ 75 साल से अधिक आयु के पाए गए है। ऐसे पेड़ों की सुरक्षा के लिए प्राणवायु देवता पैंशन योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना के तहत उन्हें अढाई हजार रुपए की सालाना पैंशन दी जाएगी। इस राशि से ऐसे पेड़ों के नीचे बैठने लिए बैंच लगाने के अलावा पानी आदि का प्रबंध किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पैंशन की तर्ज पर भविष्य में यह राशि बढाई जाएगी।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि घग्गर पार लोगों के लिए यह आॅक्सीवन वाटिका नायाब तोहफा है। उन्होंने पंचकूला वासियों को दिए इस नायाब तोहफे के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इसके शुरू होने से लोगों को बिना पैसे के आॅक्सीजन मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आॅक्सीजन की कमी महसूस हुई तो सरकार ने ऐसे आॅक्सीजन प्लांट का निर्णय लिया गया ताकि रेजिडेंटस को पूरी मात्रा में आॅक्सीजन मिल सके। उन्होंने नागरिकों से पेड़ लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि उतने ही पेड़ लगाए जिनकी वे सही परवरिश कर सकें। उन्हांेने कहा कि हमें पेड़ लगाने और उसकी बच्चों की तरह सही सुरक्षा एवं देखभाल करने की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए।


उन्होंने कहा कि मानव के लिए हर दिन पर्यावरण का द्योतक है। प्रदूषण कम करने और पर्यावरण को बढावा देने व मानव कल्याण के लिए हमें पर्यावरण के प्रति सचेत एवं जागरूक रहना है। घग्गर नदी के लगभग अढाई किलोमीटर लम्बाई के इस आॅक्सीवन प्लांट से लोगों को शुद्ध वातावरण मिलेगा। इसके अलावा वन विभाग द्वारा लगभग 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया हैं जिसमें 2 करोड़ आॅक्सीजन पौधे लगाए जाएगें।

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पीपल का पेड़ लगाया। इसके अलावा उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, महाप्रबंधक हरियाणा वन विकास निगम सुरेश दलाल, एपीसीसीएफ के सी मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने भी आॅक्सीजन प्लांट लगाए। इस मौके पर एसडीएम रीचा राठी, तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा, डीआईओ सतपाल शर्मा सहित वन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

पर्यावरण चुनौतियों का सामना करने में विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम भारत !

For Detailed News-

पंचकूला 5 जून – केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता, मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने कहा कि हमारे भारत में पेड़-पौधे पीपल, तुलसी, पृथ्वी,सूर्य, वायु सबको देवता मानकर उनकी पूजा करने का रीति-रिवाज बरसों से चलता आ रहा है। तीन क्षेत्र जहां भारत ने पर्यावरण को बचाने में अपनी प्रतिभा दिखाई है जल संरक्षण, सौर ऊर्जा,बायोफ्यूल,। आज बायोफ्यूल के क्षेत्र में 2014 से पहले एक से डेढ़ प्रतिशत इथनोल की खपत जहां 2013-14 में 38 करोड़ लीटर से आज 320 करोड़ लीटर इथनोल खरीदी गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 21 हजार करोड़ रुपए का बायोफाइल खरीदा जिससे इथनोल बनाने वाली गन्ना मिलों की आर्थिक हालात में काफी सुधार आया जिससे देश के किसानों को गन्ने का मूल्य कम समय में मिलने लगा और जैविक फ्यूल के प्रयोग से प्रदूषण में कमी आई |
रतनलाल कटारिया ने बताया कि 2014 में देश के सात एयरपोर्ट सौर ऊर्जा का प्रयोग करते थे परंतु आज यह संख्या बढ़कर 50 से अधिक हो गई है। इंटरनेशनल सोलर एलाइंस (ISA) जिसका मुख्यालय गुड़गांव में है | प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर 121 देश (ISA) के सदस्य बने है इसी तरह अन्य बड़े देशो को पर्यावरण को बचाने के लिए पहल करनी चाहिए |


आज भारत सौर ऊर्जा के निर्माण में भारत चौथे स्थान पर है, वही नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन का 100 मेगावॉट से सौर ऊर्जा 60 मेगावॉट, वायु ऊर्जा 10 मेगावॉट पावर के लक्ष्य के बहुत करीब पहुंच चुका है । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2030 तक 450 मेगावॉट का लक्ष्य दिया है |


रतनलाल कटारिया ने कहा कि आज हवा के साथ-साथ स्वच्छ जल प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह दोनों चीजें लोगों को मिल पा रही हैं , जवाब है नहीं l दरअसल, इंसानों और मवेशियों की बढ़ती आबादी के चलते पृथ्वी पर पानी की मौजूदगी घटी है I वर्षा जल संसाधन का केवल 4 फ़ीसदी हिस्सा भारत के पास है ! ऐसे में अगर हमने पानी बचाने उसका दोबारा उपयोग करने और बर्बादी रोकने के लिए नई तकनीकों का उपयोग नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी बूंद-बूंद के लिए परेशान होगी |

https://propertyliquid.com


रतनलाल कटारिया ने कहा कि जनवरी 2021 में अमेरिका के राष्ट्रपति जोई बिडेन ने प्रशासन पर्यावरण नीति में पदभार ग्रहण करने के बाद कुछ नियमों तथा कार्यक्रमों को शामिल किया, बिडेन प्रशासन का मुख्य लक्ष्य 2050 तक जलवायु को शुद्ध करने के लिए शून्य ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन प्राप्त करना है इस पहल का स्वागत है ।

रतनलाल कटारिया ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय की ओर से शुरू किए जाने वाले अभियान ‘कैच द रेन’ को सफल बनाना होगा | इस अभियान का मूलमंत्र है : “पानी जब भी जहां भी गिरे, उसे बचाना है” जल स्त्रोतों की सफाई, वर्षा जल का संचयन करना हैं तथा प्रदूषण से बचाना है |


इन सभी कार्यों को करते हुए जीवन शैली के बड़े बदलाव, जिन्हें अपनाकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं जैसे:
1.सिंगल यूज प्लास्टिक

  1. बढ़ती हुई जनसंख्या दबाव
  2. एक पेड़ लगाकर हम एक टन CO2 कम कर सकते हैं
  3. घर में वाटर रिचार्जिंग हो तो प्राकृतिक आपदाएं भी रुकेगी तथा 2 लाख लीटर बारिश का पानी हर साल 200 वर्ग मीटर का एक घर वाटर रिचार्ज कर जमीन में पहुंचा सकता है !
*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों के लिए बहुत ही शानदार एग्रोमाॅल का निर्माण किया

पंचकूला 4 जून- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश में कई स्थानों पर किसानों के लिए बहुत ही शानदार एग्रोमाॅल का निर्माण किया गया ताकि इनमें किसानों को लाभ मिलने के साथ साथ बोर्ड के राजस्व में भी वृद्धि हो सके।

For Detailed News-


कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री आज सैक्टर 20 स्थित एग्रोमाॅल का आकस्मिक दौरा कर आवश्यक जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि एग्रोमाॅल के माध्यम से किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए दूकानें प्रदान की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एग्रो माॅल को पूर्ण रूप से आबाद करने के लिए बेहतर पोलिसी क्रियान्वित करें ताकि इस भवन का सही सदुपयोग हो सके। इसके साथ ही किसानों को भी इसका भरपूर लाभ मिल सके।


कृषि मंत्री ने कहा कि एग्रोमाॅल के रखरखाव के लिए रेंट पर देने के लिए भी आजिविका उपाय बनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें दूकाने किराए पर भी दी जा सकती है। इसलिए अधिकारी बेहतर प्रोपोजल तैयार कर लागू करें ताकि प्रदेश में एग्रोमाॅल भवनों को उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचकूला के एग्रोमाॅल में ग्राउण्ड एवं उपरी मंजिल को प्राईवेट पार्टियों को व्यवसाय के लिए दिया हुआ है। प्रथम एवं द्वितीय तल खाली है, यह भी किसानों को अलाट कर दिया जाए।

https://propertyliquid.com


इस मौके पर उनके साथ मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक विनय सिंह, सचिव योगेश कुमार, सचिव विशाल गर्ग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

राज्य सरकार ने गत वर्ष की भाति चालु खरीफ मौसम 2021 में ष्मेरा पानी मेरी विरासतष् योजना शुरू की है।

For Detailed News-

पंचकूला 4 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि भूमि में तेजी से गिरते भू-जल स्तर की समस्या से निपटने के लिए और किसानों को धान की बजाए अन्य फसलों जैसे मक्का, दहलन, कपास व सब्जियां इत्यादि लगाने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य राज्य सरकार ने गत वर्ष की भाति चालु खरीफ मौसम 2021 में ष्मेरा पानी मेरी विरासतष् योजना शुरू की है। इस योजना के अन्तर्गत उन किसानों को 7000/-रू0 प्रति एकड़ की दर से वित्तीय सहायता दी जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि जो किसान खरीफ 2020 मौसम में लगाए गए रकबें में धान की जगह अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, दहलन (अरहर, मूंग, मौंठ, उरद, सोयाबीन, ग्वाऱ, तिल, मूगंफली) व सब्जियां और हरा चारा इत्यादि लगाएगें। उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसानो को अपना पंजीकरण मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। जो किसान धान फसल की जगह वैकल्पिक फसलें उगाएगें और उनमें से जो फसले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आती है उनकी बिमित राशि सरकार द्वारा अदा की जाएगी। जिन फसलों का भारत सरकार द्वारा न्युनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है, उन फसलों की खरीद सरकार द्वारा 100 प्रतिशत, न्युनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि जिन किसानों द्वारा खरीफ 2020 में धान की फसल लगाई गई थी तथा खरीफ 2021 में उस भूमि पर कोई भी फसल नही लगाता ऐसे किसानों को भी 7000/-रू0 प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी। जिन किसानों द्वारा खरीफ 2019 में धान की फसल लगाई गई थी खरीफ 2020 में धान को छोड़कर अन्य फसल लगाई गई थी यदि इसी प्रकार कोई किसान इस वर्ष भी धान को छोड़कर अन्य फसल लगाता है तो उस किसान को भी 7000/-रू0 प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य में खरीफ 2021 के दौरान उक्त योजना के अन्तर्गत 2 लाख हैक्टयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत पंचकूला जिला में 2660 एकड़ का लक्ष्य दिया गया है, जिसके अन्तर्गत जिले में मक्का का 1400 एकड़, तिलहन का 10 एकड़, चारे वाली फसलों के लिए 1000 एकड़ व बागवानी फसलों की लिए 250 एकड़ शामिल है। स्कीम की अधिक जानकारी के लिए उपमण्डल कृषि अधिकारी, खण्ड कृषि अधिकारी व कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय से सम्र्पक करें।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

कोरोना 19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान जो बच्चें घरों में बैठे है उनके लिए 07 से 21 जून 2021 तक आॅनलाईन नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है।

For Detailed News-

पंचकूला 4 जून- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, महासचिव के निर्देशानुसार इस वर्ष कोरोना 19 महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान जो बच्चें घरों में बैठे है उनके लिए 07 से 21 जून 2021 तक आॅनलाईन नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है।


उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबंध में जानकारी देेते हुए बताया कि जिला के बच्चें घर बैठे आॅनलाईन वेब साईट http://balbhawanpanchkula-com पर पंजीकरण करके नृत्य की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वेबसाईट पर नृत्य की शिक्षा लेने वाले बच्चे अपना पंजीकरण तुरंत प्रभाव से करें और इस प्रशिक्षण का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि नृत्य का प्रशिक्षण 16 राज्यों से स्र्वण पदक व 2009 में राष्ट्रीय बाल श्री अवार्ड विजेता प्रसिद्ध राहुल गुप्ता द्वारा दिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण स्कूलों को बंद करना पडा है जिससे बच्चे अपने घरों में रहकर मानसिक तनाव से गुजर रहे है। बाल कल्याण परिषद पंचकूला उनका मनोरंजन करने और बच्चों को मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तत्पर है। इस प्रकार उनमें भावनात्मक मजबूती प्रदान करने के लिए यह नृत्य प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण से बच्चों के सर्वागिण विकास को बढाने तथा बच्चों की कला को निखारने का अवसर प्रदान होगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों के भविष्य एवं संर्वागींण विकास के लिए अधिक से अधिक इस वेब साईट http://balbhawanpanchkula-com के माध्यम से अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवाए। अधिक किसी भी जानकारी के लिए दूरभाष न0 0172-2586554 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।