Posts

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

कोरोना काल में बच्चों के बेहतर उत्थान एवं निरंतर लाभ पहुंचाने और उनमें मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण वाले कार्यक्रम अनिवार्य-आहुजा

For Detailed News-

पंचकूला 29 मई- उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा ने बताया हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने बाल सलाह परामर्श जिला कल्याण केंद्र के अंतर्गत ‘राज्य बाल कल्याण परिषद के साथ दोस्ती का हाथ, फोन से बात’ एक महत्वकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत कोरोना महामारी के दौर में घरों में रहने को मजबूर बच्चों पर मानसिक रूप से पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने का कार्य किया जाएगा। सभी बच्चे इस पर निशुल्क परामर्श व चर्चा कर सकेंगे।


उपायुक्त ने बताया कि इस परियोजना पर जिला के बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों के साथ-साथ आम जनमानस को कोरोना महामारी के हालात या जीवन के उतार-चढ़ाव के मद्देनजर सामाजिक, भावनात्मक, निजी जीवन, शिक्षा से जुड़ी, पियर ग्रुप के संबंधों बारे, घरेलू एवं आसपास के वातावरण संबंधी, परवरिश के तौर-तरीकों के संदर्भ में खुद से असहजता महसूस होने वाली समस्याओं के बेहतर मनोवैज्ञानिक निदान हेतु राज्य बाल कल्याण परिषद ने विस्तार से सुझाव मांगे है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि परियोजना में तुरंत प्रभाव से लोगों की सुखद, सकारात्मक, प्रेरणादायी, मनोवैज्ञानिक ऊर्जा व आत्म प्रेरणा बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों को घर बैठे एक फोन से जुड़ कर तुरंत लाभान्वित किया जाएगा। इसके लिए आपसी सहयोग, बेहतर सामंजस्य स्थापित करके मदद के मनोभाव से कोई भी व्यक्ति मनोवैज्ञानिक समस्या के समाधान हेतु बेहतर परामर्श दे सकता है। वर्तमान कोरोना काल में बच्चों के बेहतर उत्थान एवं निरंतर लाभ पहुंचाने और उनमें मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण पैदा करने के लिए ऐसे प्रयासों की नितांत आवश्यकता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कोविड महामारी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम सही मायने में अग्रिम पंक्ति के योद्धा-डाक्टर ऋतु

For Detailed News-

पंचकूला 29 मई- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य के सम्बंध में सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें डॉक्टर ऋतु ने मेंटल हेल्थ की महत्ता के साथ साथ विशेषकर मासिक धर्म स्वास्थ्य, भावनात्मक स्वास्थ्य, महिला कर्मचारियों के पोषण स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा महिलाओं को महावारी के दौरान होने वाली समस्याओं से अवगत करवाने और उनका निराकरण करने के लिए मेगा अभियान चलाया हुआ है। यह महिलाओं की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य और बीमारी से मुक्त भविष्य सुनिश्चित करेगा।


उन्होंने कहा कि सीपीडीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम जो सही मायने में कोविड महामारी में अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं वे हमेशा लोगों को जागरूकता के लिए के प्रेरित कर रही है।


उन्होंने कहा कि ये महिलाएं सीमित संसाधनों के बावजूद होम आइसोलेशन, क्वारंटाइन और उपचाराधीन मरीजों की सेवा में दिन-रात काम कर रही हैं। इन कठिन समय में उनके मनोबल को बढ़ाने और हौसला अफजाई करने के लिए, रोटरी चंडीगढ़ मिड टाउन, इनर व्हील पंचकुला और परिवर्तन एनजीओ ने वक्ताओं से हाथ मिलाया है। इसके साथ ही महिलाओं को दूसरों की मदद करते हुए अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतू सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में कनाडा से दिलज्योत शामिल हुई।

https://propertyliquid.com


डॉक्टर मीनाक्षी ने महावारी के दौरान इस्तेमाल होनेवाले कॉप्स के बारे में जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि महावारी में इनका कोई भी रीऐक्शन हमारे शरीर पर नही पड़ता है। रुचि गोयल ने संतुलित आहार की जानकारी दी जो हमें पर्याप्त न्यूट्रिशन देता है। डब्ल्यूसीडी विभाग ने महिला स्वास्थ्य के लिए राज्य भर में 26000 महिलाओं को प्रशिक्षण सांझा करने पर सहमति व्यक्त की है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पारस अस्पताल पंचकूला में ब्लैक फंगस का हो रहा है सफल इलाज

For Detailed News-

ब्लैक फंगस कोई नई बीमारी नहीं है: डा. खन्ना
मुंह, नाक और आंखों को साफ रखकर काले फंगस से बच सकते हैं कोविड मरीज: डा. खन्ना
कोविड की नई लहर से हो सकता है ब्लैक फंगस का संक्रमण: डॉ. वरिंदा

पंचकूला, 29 मई ( ): ब्लैक फंगस (काली फफूंदी), नाक, आंख, नासिका, मस्तिष्क और फेफड़ों की एक अवसरवादी  इन्फेक्शन (संक्रमण) है जो की अकसर उन्ही मरीजों को अटैक करती है जिनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति धीमी पड़ चुकी होती है यां फिर मधुमेह, कैंसर या अन्य असाध्य रोगों के मरीज हों यां रोग प्रतिरोधक शक्ति को काम करने वाली दवाई ले रहे हों । यह जानकारी ईएनटी (कान, नाक और गले) विभाग, पारस अस्पताल पंचकूला के प्रमुख डॉ. संजय खन्ना ने एक प्रेस बयान में दी। डॉ. खन्ना अब तक कई ब्लैक फंगस मरीजों का इलाज कर चुके हैं।


डा. खन्ना ने कहा कि जब कोविड के मरीज ब्लैक फंगस से संक्रमित हो जाते हैं तो यह अधिक खतरनाक साबित होता है क्योंकि यह रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करता है, जिससे थरोमबोसिस हो जाता हैं, जो हृदय, मस्तिष्क फेफड़ों के लिए खतरनाक है।


ईएनटी के असोशीएट कन्सल्टन्ट डॉ. वरिंदा नरूला ने कहा कि कोविड के मरीज अपने मुंह, नाक और आंखों को साफ रखकर ब्लैक फंगस के संक्रमण को रोक सकते हैं, क्योंकि इन अंगों के जरिए बीमारी का संक्रमण शरीर में प्रवेश करता है, उन्होंने कहा कि जिन मरीजों में ब्लैक फंगस का जल्दी पता चला था, वे पारस अस्पताल में सर्जरी के जरिए ठीक हो गए।

https://propertyliquid.com

डॉ. संजय खन्ना ने कहा कि ब्लैक फंगस अक्सर उन मरीजों पर हमला करता है जिनका मधुमेह नियंत्रण से बाहर है और जो डॉक्टर की सलाह के बिना स्टेरॉयड ले रहे हैं। पारस अस्पताल के जीएम (ऑपरेशन) डॉ. अमरप्रीत सिंह ने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चुनोती भरा है क्यूंकी अक्सर इन  मरीजों को कोई न कोई पुरानी बीमारी होती है ।

कोविड से संबंधित काले फंगस के लक्षण और संकेत

  • नाक से दुर्गंध आना
  • सांसों की बदबू
  • नाक, मुंह के अंदर या तालू का बदरंग
  • दर्द के साथ या बिना दर्द दांत कांपना
  • नाक में खून सहित मोटे रेशों का बनना
  • आंखों का लाल होना और पलकों का गिरना
  • दृष्टि में कमी
  • भारीपन या सिरदर्द
  • लगातार खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि होम आइसोलेट मरीजों को डोर टू डोर व्यवस्था और अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों के लिए मांग के अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है।

For Detailed News-

पंचकूला 28 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि होम आइसोलेट मरीजों को डोर टू डोर व्यवस्था और अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों के लिए मांग के अनुसार ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है। अब तक 61 सिलेण्डर घरों मंे उपलब्ध करवाए गए।


उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जिलाभर मरीजों के ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं, वे डोर टू डोर ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए आवेदन न करें। उपचाराधीन मरीजों के लिए अस्पताल में ही जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। पोर्टल पर पंजीकृत आवेदकों के ऑक्सीजन सिलेंडर तत्काल रिफिल किए जा रहे हैं। जिसके आवेदन सही थे उन सभी को निर्धारित समय सीमा में ऑक्सीजन सिलेंडर डिलिवर कर दिए गए हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था होम आइसोलेट मरीज, शरीर में ऑक्सीजन लेवल की कमी का डॉक्टरी परामर्श होने पर होम डिलवरी ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल के ऑनलाइन आवेदन करें। निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑनलाइन प्रणाली अपनाई गई है। आवेदक डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ऑक्सीजनएचआरवाई डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन करें।


उन्होंने बताया कि डोर टू डोर ऑक्सीजन रिफिल व्यवस्था के तहत आवेदक को डब्लयूडब्लयूडब्लयू डॉट ऑक्सीजनएचआरवाई डॉट इन पर क्लिक करना होगा। साइट पर मरीज का नाम,आयु, मरीज का आधार कार्ड नंबर, पता जहां आक्ॅसीजन सिलेंडर डिलिवर होना है, जिला, सिलेंडर साइज, मरीज का एसपीओ-2 लेवल, ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल दर्शाते हुए फोटो या डाक्टरी परामर्श आदि वर्णन भरना होगा। इस पोर्टल पर पंजीकृत होने के बाद आवेदन समाज सेवी संस्था और रैडक्रास सोसायटी के पास रिफलैक्ट हो जाएगा। इस कार्य में जनसेवा की भावना से कार्य कर रही समाज सेवी संस्था को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदक को सही मायनों में ऑक्सीजन सिलेंडर जरूरत है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

लॉकडाउन अवधि तक बिजली पर कोई सरचार्ज भी नहीं लिया जाएगा।

For Detailed News-

पंचकूला़, 28 मई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली निगम ने कोरोना काल के दौरान चार महीने की बिजली की सिक्योरिटी को एक साल के लिए डेफर कर दिया गया है और तब तक कोरोना काल है अर्थात लॉकडाउन अवधि तक बिजली पर कोई सरचार्ज भी नहीं लिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि निगम द्वारा उपभोक्ताओं के परिसरों में पारदर्शी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा बिजली से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के लिए बिजली दरबार लगाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के तहत जिला के अधिकतर गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके अलावा बिजली चोरी को रोकने के लिए टीमें गठित की गई। जो उपभोक्ताओं की चैकिंग का कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि निगम की ओर से मकानों और स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों को भी हटाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा छोटे एवं खराब खंभों के स्थान पर लंबी ऊंचाई वाले खम्बें लगाये जा रहे है तथा पुरानी तारों को भी बदलने का काम किया जा रहा है।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

केन्द्र सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

For Detailed News-

पंचकूला 28 मई- केन्द्र सरकार के सात साल पूरे होने पर भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। माता मनसा देवी परिसर स्थित लक्षमी धर्मशाला में आयोजित शिविर का उदघाटन हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुुलभूषण गोयल एवं जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी मौजूद रहे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शिविर में युवाओं को बैज लगाकर सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र भी बांटे। शिविर में 61 युवाओं ने स्वैच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सात साल के कार्यकाल में देश की प्रगति को लेकर अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिनकी पूरे देश में सराहना हुई है। इसके साथ ही चुनाव में किए वायदे भी पूरे किए जिनका जनता को पूरा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर कोविड को भगाने के लिए वेक्सिनेशन, आॅक्सीजन आदि स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पूरा जोर लगाया।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज देश का हर युवा प्रधानमंत्री की गाईडलाईन अनुसार कार्य कर रहा है। इसीलिए युवाओं ने भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने पर रक्तदान जैसे सेवाभाव के कार्य किए है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कोई कमी न रहे और जरूरतमंद को जीवनदान मिले। इसके लिए युवा ब्लड डोनेशन करने के लिए बढचढ कर आगे आ रहे है। उन्होंने युवा मोर्चा का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग की सुनवाई हुई है। गरीब, जरूरतमंद एवं मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है और अत्ंयोदय को ऊपर उठाने के सपने को लेकर सरकार कार्य कर रही है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोविड काल में आर्थिक स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा और देश आर्थिक रुप से तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस को लेेकर भी सरकार पूरी तरह से सतर्क है और इस पर तेजी से कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, भाजपा जिला महामंत्री वीरेन्द्र राणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष व पार्षद नरेन्द्र लुबाना, एमडीसी मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षद जय कौशिक, पार्षद सुरेश वर्मा, जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, युवा मोर्चा महामंत्री अमरिंदर, अक्षर पाल, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, कोषाध्यक्ष दिवान चंद सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 19 में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया

For Detailed News-

पंचकूला 28 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 19 में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को ओवरब्रिज दिवाली से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने कहा कि को अधिकारी पूर्ण तालमेल के साथ कार्य करें। इस पुल के बन जाने से जनता की पुरानी मांग पूरी होगी और आवागमन सुगम होगा। उन्हांेने कहा कि रेल गाडियों के तीव्र संचालन और बार बार आने के कारण यह फाटक अधिक समय तक बंद रहता था। इस कारण चुनाव के समय दो साल पहले लोगों की मांग को पूरा करने के लिए लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत से आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के हिस्से का अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया लेकिन रेलवे का कार्य शेष है।


उन्होंने कहा कि लगातार एक साल से कार्य चल रहा है लेकिन कोरोना काल में कार्य कुछ धीमा चला। उन्होंने कहा कि एचएसवीपी, बिजली, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अपने अपने कार्य तेजी से करें। उन्हांेने रेलवे के अधिकारियों से भी इस बारे विस्तार से जानकारी ली। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आॅक्सीजन सप्लाई के कारण कुछ समस्या आई लेकिन अब हिसार में पिल्लर बनाए जा रहे हैं। इन्हें शीघ्र ही लाकर लगा दिया जाएगा।


उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब तक रेलवे के हिस्से का कार्य पूरा नहीं होता तब तक आसपास के स्टेगिंग, सर्विस रोड़, बिजली के पोल, लाईटें आदि अन्य कार्य निपटा लें। उन्होंने ग्रीन बेल्ट में पानी निकासी के लिए लाईन डालने बारे भी अधिकारियों से निशानदेही करवाने को कहा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने सैक्टर 19 में ही बन रहे अण्डर ब्रिज कार्य भी जायजा लिया। उन्होंने अण्डर ब्रिज के साथ दोनों और सिवरेज लाईन डालने, बिजली के खम्भें व ट्रांसफार्मर हटाने का कार्य तत्काल करने को कहा। उन्हांेने कहा कि पार्क के साथ मार्किंग का कार्य तुरंत पूरा किया जाए ताकि रास्ते का निर्माण भी जल्द पूरा हो सके।


इस मौके पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग अनिल दहिया, अधीक्षक अभियंता बिजली हरिशपाल, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण अमित मलिक, जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव, प्रवीन गुप्ता, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित कई अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

सैलून के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए दो महिला सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

पंचकूला:

पंचकूला पुलिस नें महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा की उल्लंघना करनें वालें सैलून के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए दो महिला सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

For Detailed News-

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो कल दिनाक 25 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 25 के इन्चार्ज दीदार सिह व इन्सीडैण्ट कमाण्डर सुनील जाघड की टीम नें लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालें सैलून के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गये आरोपियो की पहचान शिया वासी सकेतडी, दीपिका तथा शशी जागलान पुत्र प्रताप सिह के रुप में हुई ।

https://propertyliquid.com

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 25 मई 2021 को इन्सीडैण्ट कमाण्डर व पुलिस चौकी सैक्टर 25 की टीम कोविड-19 की डयुटी के सम्बन्ध में सैक्टर 25 पंचकूला की मार्किट में मौजूद थी । जो एक एक स्पा एवं सैलून पार्लर 12.00 बजे के बाद भी खुला मिला । जो कोविड -19 महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत शाप को खुलनें के लिए 12.00 बजे तक की अनुमति सम तथा विषम में दी हुई है । इसके बावजुद भी मार्डन, सपा एवं सैलून पार्लर, सैक्टर 25 मौके पर खुला मिला । सैलून पर 02 लडकिया व 1 लडका मौजूद मिला जिसनें खिलाफ धारा 188, 269, 270 भा0 द0 स0 व 51-B डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया जाकर कार्यवाई अमल में लाई गई ।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि जिला में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2 लाख 8 हजार 807 को वैक्सीनेशन किया गया है।

पंचकूला 26 मई । उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि जिला में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2 लाख 8 हजार 807 को वैक्सीनेशन किया गया है। इसमें से एक लाख 59 हजार 900 व्यक्तियों को पहली खुराक तथा 48 हजार 907 को दूसरी खुराक लगाई गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि आज 1397 व्यक्तियों को वैक्सिनेशन लगाई गई इसमें 1256 को पहली खुराक और 91 को दूसरी खुराक दी गई।


हरियाणा ग्रामीण स्वास्थ्य परीक्षण योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच घर-घर जाकर की जा रही है।


उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान महामारी के परिदृश्य में कोविड लक्षणों की जांच करना और टी-3 अर्थात (टॉक, टेस्ट और ट्रीट) को अपनाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन यह स्कीम केवल कोविड जांच तक सिमित नहीं होगी बल्कि सभी ग्रामीणों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com


          उपायुक्त ने बताया कि ग्राम स्तरीय टीमों की सरचंना गांव की फील्ड टीम एवम् मुख्यालय टीम बनाई गई है।


उन्होंने बताया कि सभी फील्ड टीमें गांव में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और मुख्यालय टीम गांव में केंद्रित स्थान पर बैठ कर स्वास्थ्य शिविर में स्क्रीनिंग एवम् जांच का कार्य कर रही है।
उपायुक्त ने बताया कि गांव की फील्ड टीम और मुख्यालय टीम लोगों को स्वास्थ्य शिविर में भेजने और सामाजिक दूरी और कोविड नियमों की पालना करते हुए लोगो को स्वास्थ्य लाभ दे रही है।
हर रोज गावों में टीमें सर्वे कार्य कर रही है और कम लक्षण वालो को होम आइसोलेट कर स्वास्थ्य किट प्रदान कर रही है। जिला के लगभग 145 गांवो में यह कार्य कर लिया गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

*Chandigarh nears historic milestone: Final Legacy Waste dump at Dadumajra to vanish, paving way for India’s first Zero-Landfill city*

टीबी रोग उन्मूलन को लेकर वर्चुअल माध्यम से वर्कशॉप आयोजित

For Detailed News-

पंचकूला, 25 मई। स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा. वीना सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।


स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक वर्चुवल बैठक के माध्यम से टीबी रोग उन्मूलन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की वर्कशॉप को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि टीबी रोग के बारे में नागरिकों को दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और कोरोना की तर्ज पर प्रभावित क्षेत्रों को चिन्ह्ति करें।


उन्होंनेे वर्चुवल बैठक से जुडने पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सबको मिलकर टीबी के खिलाफ एक जन आंदोलन के रूप में कार्य करना होगा तभी 2025 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी रोग मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा। इसके साथ-साथ स्लम एरिया, ईंट भट्टे, मजदूर कॉलोनियों व जिला जेल पर फोक्स किया जाए ताकि कोई भी टीबी रोग पीडित उपचार से वंचित न रहे। प्रदेश में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आएंगे और सभी का सहयोग मिलेगा, तभी हमारा यह नारा टीबी हारेगा देश जीतेगा सफल होगा।

https://propertyliquid.com


डॉ. वीना सिंह ने कहा कि प्रदेश से टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में टीबी रोग को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है तथा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसके चलते सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जो भी व्यक्ति अपने आसपास टीबी ग्रस्त मरीज की सूचना सरकारी अस्पताल में देगा तो उसे पांच सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, ताकि प्रत्येक मरीज को जल्द से जल्द चिह्नित करके उसे समुचित उपचार प्रदान किया जा सके।


उन्होंने आह्वड्ढान किया कि टीबी मुक्त भारत के मिशन की सफलता के लिए समाज का हर वर्ग आगे आकर अपना सहयोग व योगदान दें और ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से नागरिकों को टीबी उन्मूलन के बारे में जागरूक करें। इसके साथ-साथ आमजन को सरकार द्वारा टीबी रोगियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया जाए ताकि कोई भी टीबी रोगी उपचार या सुविधाओं से वंचित न रहे।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीबी के मरीजों के लिए पोषण आहार योजना के माध्यम से उपचार के दौरान पीडि़तों की 500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक मदद दी जाती है। विभाग यह राशि मरीज के बैंक अकाउंट में जमा करता है। मरीज को विभाग तक ले जाने पर गांव में आशा वर्कर, आरएमपी डॉक्टर, निजी अस्पताल व अन्य कोई भी व्यक्ति अगर टीबी मरीज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास लेकर आता है और टेस्ट करने पर मरीज टीबी से पीडि़त पाया जाता हैं तो उसे भी प्रोत्साहन राशि के रूप में 500 रुपये दिए जाते हैं। टीबी मरीज का 6 माह का कोर्स होता है। सभी सरकारी जांच केंद्रों पर रोगियों की जांच निशुल्क की जाती है। जांच केंद्रों पर रोगी के बलगम के सैंपल की जांच करवाई जाती हैं और जांच में यदि टीबी पाई जाती है तो अगले दो दिनों मे उसका इलाज शुरू कर दिया जाता है।