Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सेवा ही सेवा में आएं, फ्री हेल्थ चेकअप कराएं

-22 नवंबर से 28 नवंबर तक लगेगा यह कैंप

-ओपीडी, शुगर और बीपी के टेस्ट होंगे यहां फ्री

पंचकूला नवंबर 20:  सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्पिटल, पंचकूला (फ्री फॉर पुअर पेशेंट) द्वारा एक सप्ताह का फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप 22 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक चलेगा। इस कैंप के दौरान शुगर और बीपी के टेस्ट फ्री होंगे। इसके साथ ही स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का फ्री हेल्थ चेकअप किया जाएगा।

For Detailed News-

सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्पिटल सेक्टर-11 पंचकूला (शो रूम नंबर 27 के बैक साइड में) के सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि कैंप के दौरान सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, लिपिड प्रोफाइल, कैलसियम, फास्फोरस, टीएचसी, यूरीन (रुटीन) के टेस्ट सिर्फ 299 रुपये में किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सारे टेस्ट मार्केट में 2500 से भी ज्यादा रेट्स पर होते हैं। हरेक वर्ग के मरीजों का ध्यान रखते हुए टेस्ट के रेट्स को चैरिटेबल दामों पर किया गया है। रमेश अग्रवाल ने बताया कि कैंप के दौरान स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम द्वारा हरेक मरीज का हेल्थ चेकअप फ्री किया जाएगा। इसमें मेडिसिन, आंखों और गायनी के डाक्टरों द्वारा कैंप के दौरान रोजाना 11 से 2 बजे तक, आर्थों स्पेशलिस्ट दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक और स्किन के डाक्टर शाम 5 बजे से 7 बजे तक फ्री चेकअप करेंगे। सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्टिपल की मेडिसिन शाप में ब्रांडेड मेडिसिन 63 फीसदी आफ और एथिकल मेडिसिन 20 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रही है। इसके साथ ही सेवा ही सेवा चैरिटेबल अस्पताल में सर्वाइकल और पैरालिसिस के मरीजों का फीजियोथेरेपी सेंटर में इलाज किया जाता है। कैंप में हेल्थ चेकअप करवाने के लिए 22 से 28 नवंबर तक रोजाना सुबह दस बजे से रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन और किसी अऩ्य जानकारी के लिए मरीज मोबाइल नंबर 9814004699 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जवाहर नवोदय मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2022 के लिये 30 नवंबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित

परीक्षा  30 अप्रैल दिन शनिवार को आयोजित की जाएगी

For Detailed News-

पंचकूला, 20 नवंबर-      जवाहर नवोदय मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2022  के लिये 30 नवंबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुये जवाहर नवोदय मौली के प्राचार्य श्री रूपचंद ने बताया कि परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल दिन शनिवार निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी सत्र 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना चाहिये। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी आॅनलाईन आवेदन करना चाहते है, वे नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in  अथवा www.cbseitems.nic.in पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि आॅनलाईन पंजीकरण में अपलोड किये जाने वाले प्रामण-पत्र को मुख्याध्यापक द्वारा सत्यापित किया जाना आवश्यक है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 88250 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद

-तीनों अनाज मंडियों में 88249 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया

For Detailed News-


पंचकूला, 19 नवंबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 88250.24 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 54969 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 33281.24 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 88249.72 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 9092.35 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 1492.35 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 7600 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 45325.52 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 20346.52 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 24979 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 33832.37 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11442.37 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 22390 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 88249.72 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 9092.35 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 1492.35 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन व 7600 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 45325 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 20346 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 24979 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 33832.37 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 11442.37 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 22390 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।


पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू नानक देव जी के 552वें प्रकाश पुरब पर नाडा साहिब गुरूद्वारा में टेका माथा

-गुरू नानक जी ने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का दिया संदेश-गुप्ता


– गुरू पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को दी, दो सौगातें

For Detailed News-


पंचकूला, 19 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू नानक देव जी के 552वें प्रकाश पुरब पर नाडा साहिब स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक बाबा जी का आर्शीवाद लिया। उन्होंने हरियाणा प्रदेश वासियों व पंचकूला के लोगों को प्रकाश पुरब की लख-लख बधाईयां दी। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल व बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि गुरू नानक देव जी की जयंती देश ही नहीं दुनिया भर में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। गुरू नानक देव जी ने 500 साल पहले सिख धर्म की स्थापना की थी। उन्होंने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का भी संदेश दिया। गुरू पर्व के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने देश व प्रदेशवासियों की उन्नति व तरक्की की कामना की।
उन्होंने कहा कि आज बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दो सौगातें दी हैं। पहली करतारपुर कोरिडोर को खोला जिससे हजारों की संख्या में लोगों ने करतारपुर साहिब जाकर गुरू नानक देव जी की जन्म भूमि में माथा टेक आर्शीवाद लिया। यह कोरिडोर कोविड-19 के कारण काफी समय से बंद था। लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इसे खोलने की अनुमति दी गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों से श्रमा याचना कर तीनों कृषि कानून खत्म किए और आंदोलन कर रहे देश के किसानों की घर वापसी करवाई। उन्होंने कहा कि माफी मांगने से व्यक्ति का कद छोटा नहीं होता बल्कि बढ जाता है। गुरू पर्व के मौके पर देश से आंदोलन रूपी तनाव को खत्म करके प्रधानमंत्री ने सभी को मेहनत और सदभावना से काम करने का संदेश दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी भारतवासी एकता और अखण्डता से कार्य करके ही देश को आगे ले जा सकते हैं।


इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, बीजेपी पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, गुरूद्वारा नाडा साहिब के प्रधान सरदार मलकीत सिंह, बीजेपी जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंडी जगजीत सिंह, शिव चरण और अमृतपाल, शिरोमणी अकाली दल पंचकूला के प्रधान मलविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पचंकूला के सेक्टर 7 स्थित गुरूद्वारा में जाकर शीश नवाया व गुरूघर से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिला वासियों को गुरू पर्व की बधाई दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हमें गुरू नानक देव जी के बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए, एकता में शक्ति होती है इसलिए समाज में परस्पर भाईचारे व एकता से रहना चाहिए।


इस अवसर पर गुरूद्वारा सेक्टर 7 के प्रधान सरदार कंवरपाल सिंह, उप प्रधान प्रो. गुरविंदर सिंह, संयुक्त सचिव पीएस सांगा, सतविंदर पाल, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, बीजेपी जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, पार्षद नरेन्द्र लुभाना, हरेन्द्र मलिक, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, रितु सिंगला, माता मनसा देवी के मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, बीजेपी नेत्री परमजीत कौर सहित अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह ढुल ने असंगठित कामगारों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाने की की अपील

-पंजीकरण करने पर मिलेगा अनेक योजनाओं का लाभ


– कामगार स्वयं पोर्टल www.esharm.gov.in के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कर सकते हैं पंजीकरण

पंचकूला, 18 नवंबर- उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह ढुल ने जिला के असंगठित कामगारों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है। कामगार स्वयं पोर्टल www.esharm.gov.in के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।  

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि असंगठित कामगार जैसे निर्माण श्रमिक, खेतीहर मजदूर, दिहाड़ीदार मजदूर, बढ़ई, प्रवासी मजदूर, मनरेगा वर्कर, आटो चालक, आशा वर्कर/आंगनवाड़ी वर्कर, घरेलु कामगर, दूध बेचने वाले, बिजली मिस्त्री, रेहड़ी/पटरी वाले, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, कारीगर, बुनकर, पलंबर तथा अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूर ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। इसके साथ-साथ पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति पी.एम.एस.बी.वाई. के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि विभन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केन्द्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में भी पंजीकृत व्यक्ति को आसानी होगी। इसके साथ-साथ दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रूपए, आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।


पंजीकरण के लिए आवश्यक शर्तें एवं प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कामगार की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह ई.पी.एफ.ओ. और ई.एस.आई.सी./एन.पी.एस. का सदस्य नहीं होना चाहिए। इसके साथ-साथ कामगार आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कामगार स्वयं पोर्टल  के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक पास बुक का होना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा ने भारत कौशल 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता- उत्तर के 109 विजेताओं को किया सम्मानित

-इस प्रतियोगिता के विजेता दिसंबर 2021 में इंडिया स्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिस्पर्धा


-दो दिवसीय प्रतियोगिता में 55 उम्मीदवारों ने स्वर्ण पदक और 54 उम्मीदवारों ने रजत पदक हासिल किए

For Detailed News-

पंचकुला, 18 नवंबर- कौशल, प्रतिभा, जुनून और दृढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता-उत्तर का समापन आज हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा द्वारा हुआ। श्री गंगवा ने 109 विजेताओं को सम्मानित किया। इंद्रधनुष सभागार, सेक्टर 5 में आयोजित इंडिया स्किल्स उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में 55 विजेताओं को स्वर्ण पदक व 21-21 हजार रुपये के नकद पुरस्कार तथा 54 विजेताओं को रजत पदक व 11-11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।


उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता का समापन समारोह डॉ. अनंत प्रकाश पांडेय, महानिदेशक, विदेशी सहयोग विभाग एवं मिशन निदेशक, हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम), डॉ. नेहारिका वोहरा, वाइस चांसलर, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी, पद्मश्री कंवल सिंह चैहान, और जयकांत सिंह, सीनियर हेड, वर्ल्ड स्किल्स इंडिया की उपस्थिति में हुआ। सभी ने विजेताओं को बधाई दी और युवाओं का उत्साह बढ़ाया।


प्रतियोगिता में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 19 से 24 वर्ष की आयु के 450 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने एक साथ आकर 45 से अधिक कौशल में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। कौशल प्रतियोगिताएं 14 सहयोगी संस्थानों में आयोजित की गई जिनमें चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 1-1 शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा ने कहा, ‘इंडिया स्किल्स के माध्यम से, युवाओं को देश के लिए एक मूल्यवान संसाधन बनने का आजीवन अवसर मिल रहा है। यह प्रतियोगिता न केवल व्यक्तिगत विकास और पहचान को सक्षम बनाती है बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक प्लेटफार्मों को उजागर करती है। आज दुनिया को एक कुशल कार्यबल की जरूरत है। इसलिए हमें कौशल विकास के माध्यम से युवाओं की क्षमता का पूरा उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। कुशल कार्यबल की मांग को पूरा करने के लिए भारत को हमेशा तैयार रहना चाहिए। हरियाणा भी इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए तेजी से कदम उठा रहा है।


वर्ल्ड स्किल्स इंडिया के सीनियर हेड जयकांत सिंह ने कहा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के मार्गदर्शन में, एनएसडीसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं में उद्यमशीलता की भावना पैदा करने के लिए उन्हें बढ़ावा देने और कौशल प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। इंडिया स्किल्स एक ऐसी पहल है जो युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के साथ-साथ उन्हें दूसरों के लिए रोजगार पैदा करने की दिशा में भी प्रेरित करती है।


इंडिया स्किल्स को देश में कौशल के उच्चतम मानक को प्रदर्शित करने और युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को आकांक्षी बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इंडिया स्किल्स 2021 उत्तर के विजेता अन्य क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं- पूर्व (पटना), पश्चिम (गांधीनगर) और दक्षिण (विशाखापटनम) के स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके बाद दिसंबर 2021 में कर्नाटक के बेंगलुरु में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अक्टूबर 2022 में वर्ल्डस्किल्स शंघाई, चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले, इन प्रतियोगिताओं के अंतिम प्रतिभागियों को लगभग नौ महीने के कठिन प्रशिक्षण से गुजरना होगा।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम ने बरवाला में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक स्ट्रक्चर गिराया

For Detailed News-

पंचकूला, 18 नवंबर- जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला  की टीम ने जिला नगर योजनाकार श्रीमति प्रियम भारद्वाज के नेतृत्व में सचिव, मार्किट कमेटी, श्री दीपक सुहाग बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बरवाला की राजस्व सम्पदा में नियंत्रित क्षेत्र एक्ट के अंतर्गत 30 मीटर के रिस्ट्रिक्टिड बैल्ट में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक स्ट्रक्चर को गिराया गया। जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ गांव बरवाला पहंुची।


जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा विभागीय अनुमति ली जानी आवश्यक है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से सीएलयु की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े अवैध निर्माण तथा अनुसूचित रोड के साथ लगती 30 मीटर प्रतिबंधित पट्टी में कोई भी निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सविता नेहरा द्वारा खंड मोरनी में प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 18 नवंबर- खंड मोरनी में आज जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सविता नेहरा द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दोरान लाभार्थियों को योजना के बारे में श्रीमती किरण भाटिया जिला सयोंजक अधिकारी एवं जिला सहायक संचालक श्री अशोक कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।


उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य नकद प्रोत्साहन राशी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना है।


उन्होंने बताया कि पीएमएमवीवाई के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को तीन किस्तों में 5000 रुपये का नकद लाभ दिया जाता है। तीन किस्तों में नकद प्रोत्साहन राशी अर्थात सम्बन्धित राज्य द्वारा संचालन के लिए आंगनवाड़ी केंद्र/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में गर्भधारण का पंजीकरण करने पर 1000 रुपये की पहली किस्त ,कम से कम एक प्रसव पूर्व जाँच करने पर गर्भधारण के छह माह बाद 2000 रुपये की दूसरी  किस्त और बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने तथा बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस बी या इसके समतुल्य टीके का पहला चक्र लगवा लेने के बाद 2000 रुपये की तीसरी किस्त दी जाती है।


इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पोषण अभियान के अंतर्गत श्रीमती मीनू जिला सयोंजक अधिकारी एवं जिला सहायक संचालक श्री विकास जुगलान द्वारा children: Ideas, rights and Nutrition  विषय पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिस पर लाभार्थियों को स्तनपान, पूरक पोषहार के बारे में जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


कार्यकर्म में लाभार्थिओं को योजना से सम्बंधित प्रचार पत्र, मग, टीशर्ट, स्कीम की टोपियाँ एवं गर्भवती मह्लिओं को पोष्टिक किट वितरित की गई एवं इसकी महत्वता के बारे में बतया गया, ताकि वह अपने एवं अपने आने वाले बच्चे के स्वस्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रख सकें।


इस कार्यकर्म में खंड मोरनी से सुपरवाइजर श्रीमती सुनील, कुमारी तनुश्री, लिपिक श्रीमती परमजीत कौर, डाटा एंट्री ओपेरटर श्री सतपाल, सेवादार श्री सोहन लाल व स्वीपर श्री भाग सिंह द्वारा भाग लिया गया।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने 35वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पदक देकर किया सम्मानित

– डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने सेक्टर-22 स्थित आई.टी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार नवनिर्मित स्केटिंग सुविधा में आयोजित मेडल सेरेमनी में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

पंचकूला, 17 नवंबर-     हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने आज पंचकूला में आयोजित 35वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चेंपियनशिप के विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया। चेंपियनशिप का आयोजन सेक्टर-22 स्थित आई.टी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार नवनिर्मित स्केटिंग सुविधा में किया गया।
इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

For Detailed News-


हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री जितेंद्र ढींगरा ने बताया कि इस चेंपियनशिप में लगभग 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 460 लड़कंे और 340 लड़कियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में उत्तर भारत में आयोजित होने वाली 59वीं राष्ट्रीय स्केटिंग चेंपियनशिप के लिए हरियाणा स्केटर्स टीम का चयन भी इस चेंपियनशिप के दौरान किया जाएगा।


पदक विजेताओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्पीड इवेंट्स में मेडल टैली में गुड़गांव की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि मेजबान पंचकूला टीम दूसरे स्थान पर रही है। रोलर और इनलाइन हॉकी  प्रतियोगिता में  टक्कर  की  स्पर्धा  चल  रही है क्योंकि अंक प्रणाली के अनुसार विभिन्न समूहों और श्रेणियों में यमुनानगर, सिरसा और पंचकूला की तीनों टीमें बराबरी पर चल रही हैं।  


उन्होंने बताया कि इस स्तर पर यह प्रतियोगिता पंचकूला में लगभग 12 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की गई है और इस आयोजन के सुचारू और पारदर्शी संचालन के लिए विभिन्न नवीन तरीकों का उपयोग किया गया है।

https://propertyliquid.com


समारोह में श्री जतिंदर सिहाग (सीटीपी हरियाणा), श्री टी के रूबी, श्रीमती रजनी थरेजा, श्री चंदर सिंघल, एचआरएसए के संयुक्त सचिव श्री संदीप गोयल, और खिलाड़ियों के माता-पिता व विभिन्न टीमों के कोच उपस्थित रहे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पुलिस उपायुक्त ने बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान- मोहित हांडा


-नवयुवकों को रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी बढ़ाने की जरूरत-एसडीएम ऋचा राठी

पंचकूला, 17 नवंबर-     जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त सचिवालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर उनके साथ एसीपी विजय नेहरा भी उपस्थित थे।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। इस शिविर में पुलिस के 20 कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लेें और अपने जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।


रक्तदान शिविर में एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युग में नवयुवकों को रक्तदान के लिये जागरूक करने की जरूरत है। हमारे जिले के युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेंगे, जिससे की जरूरतमंद व दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उस रक्त से जीवन बचाया जा सकता है। जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावड संघ ने सेकड़ो ंकी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं और हजारो यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदो तक पंहुचाने का पुण्य कार्य किया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में जीएमसीएच-32 चंडीगढ के डाॅ राजबीर कौर के नेतृत्व में 9 लोगों की टीम द्वारा लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाता रक्तदान के लिये आये थे, जिसमें से 60 लोगों द्वारा सफलतापूर्वक रक्तदान किया गया।


इस अवसर पर श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, श्री लक्ष्मण रावत, गुलशन कुमार, पवन बंसल, प्रवीण सिंघला, गुरू प्रताप सिंह लाली सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर योगदान दिया।