Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम और गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया ।

पंचकुला:

14th November 2021

News 7 World

FREE PHYSIOTHERAPHY

Check up Camp

Timings : 7AM to 11 AM

Free of Cost

First Come First Serve

मुफ़्त फिजियोथैरेपी शिविर

बाल दिवस के अवसर पर पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम और गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया ।

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया ।

जिसमें योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा मुफ़्त फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया।

गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा मुफ़्त फिजियोथैरेपी, Bone Density Checkup, Hemoglobin Test, Blood Sugar Testing etc.

जिससें सेक्टर के लोगो को फ़ायदा हुआ

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 86670मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

-तीनों अनाज मंडियों में 84934 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है

For Detailed News-


पंचकूला, 13 नवंबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 86670 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 54100 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 32570 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 84934 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 8750 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 1490 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 7260 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 44320 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 19780 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 24540 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 33600 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11300 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 22300 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।


उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 84934 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 8361 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 1401 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन व 6960 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 43580 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 19490 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 24090 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 32993 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 11113 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 21880 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।

https://propertyliquid.com


पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

‘रोमांसिंग लाइफ’ वीके कपूर रिटायर्ड आईपीएस द्वारा लिखी गई पुस्तक का आज चंडीगढ़ के सेक्टर 27, प्रेस क्लब में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में पुस्तक का विमोचन किया।

For Detailed News-

पंचकूला, 13 नवंबर- ‘रोमांसिंग लाइफ’ वीके कपूर रिटायर्ड आईपीएस द्वारा लिखी गई पुस्तक का आज चंडीगढ़ के सेक्टर 27, प्रेस क्लब में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर सीनियर आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा भी उनके साथ थे


पूर्व राज्यपाल जनरल भूपेंद्र सिंह, जस्टिस जसबीर सिंह, जस्टिस आर के नेहरू और रिटायर्ड आईएएस विवेक अत्रे भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर वी के कपूर की पत्नी मीरा कपूर और उनकी बेटी गोपी साहनी भी उनके साथ थी।


इस अवसर पर अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कपूर साहब से मेरा 10-12 साल पुराना परिचय रहा है जब उन्होंने पंचकूला में सोशल एक्टिविटी की शुरुआत की, पंचकूला में मुझे किसी भी प्रकार की सलाह लेनी होती थी तो मैं कपूर जी के पास जाकर उनका मार्गदर्शन लेता था, कपूर साहब मेरे प्रेरणा के स्रोत रहे हैं उन्होंने जिस भी फील्ड में काम किया है उसी में अपनी अमिट छाप छोड़ी है और अपनी ड्यूटी और अपनी जिंदगी में बेहद संजीदगी के साथ काम किया है और समय-समय पर उन्होंने अनुशासन में रहने का एक बड़ा संदेश पुलिस और समाज में दिया है श्री गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ़, पंचकूला आज पूरी तरह से हरियाली से भरपूर है और दिल्ली मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों से लोग चंडीगढ़, पंचकूला में रहना पसंद करते हैं। मैं वीके कपूर साहब की लंबी आयु और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं और पूरे परिवार को किताब के विमोचन पर शुभकामनाएं बधाई देता हूं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्रीमती सुमिता मिश्रा सीनियर आईएएस अधिकारी ने बताया कि मुझे वी के कपूर जी से बहुत कुछ सीखने को मिला मैं जब नई-नई आईएस भर्ती हुई थी जब वी के कपूर जी मुख्यमंत्री सिक्योरिटी में एसपी थे और उनसे मैने बहुत कुछ सीखा और पंजाबी अंदाज में वह हमें बताया करते थे और उसके बाद जब पाकिस्तान गए और पाकिस्तान से लौटने के बाद उन्होंने काफी अनुभव हमसे सांझा किए और और उनसे हमें सीखने को बहुत मिला है, कपूर साहब बहुत डिसिप्लिनरी अधिकारी रहे हैं, उन्होंने अपने साथ सभी लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका दिया है श्रीमती मिश्रा ने कहा कि बड़े लोग वो होते हैं जो किसी को छोटा नहीं समझते और कपूर साहब ने अपने पास आए हुए छोटे लोगो को भी बड़ा समझ कर उनको बहुत सी सीख दी है। उन्होंने कहा कि यह बुक आगाज है अंजाम नहीं हमें कपूर साहब की ओर किताबों के माध्यम से आने वाले समय में बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।


वी के कपूर रिटायर्ड आईपीएस ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इजराइल, और कई देशों में जाने का मुझे मौका मिला है मैंने वहां से बहुत कुछ सीखा और मैं ऐसा मानता हूं कि वही जिंदादिल और अच्छे इंसान हैं जो दूसरो को अनुशासन और अनुशासनात्मक तरीके से जीने की शिक्षा का पाठ पढ़ाते है।


रिटायर्ड आईएस विवेक अत्रे ने भी वीके कपूर साहब से अपने यादों को सांझा करते हुए कहा कि वीके कपूर साहब एक जिंदादिल और अच्छे इंसान है, उनकी किताब जिंदगी के अनुभव का निचोड़ है। बहुत कम लोगों में इस तरह की खूबियां होती हैं मुझे कई आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के साथ काम करने का मौका मिला लेकिन जो खूबियां कपूर साहब में थी वह खूबियां बहुत कम लोगों में देखने को मिली।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

साधारण बैठक में एजेंडे में शामिल सभी कार्यों को बहुमत से किया पास – महापौर

For Detailed News-

पंचकूला, 12 नवंबर- पंचकूला नगर निगम की बैठक हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित किसान भवन में नगर निगम की साधारण बैठक का आयोजन किया गया।   

https://propertyliquid.com

साधारण बैठक  में पिछली बैठक के कार्यों पर भी चर्चा की गई।  इस अवसर पर अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान एजंडे के अनुसार प्रस्तुत किए गए सभी कार्यों को बहुमत से  पास  कर दिया गया।    इस अवसर नगर निगम के कमिश्नर धर्मवीर सिंह, ज्वाइंट कमिशनर संयम गर्ग, एस सी विजय कुमार, एसीपी विजय नेहरा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी राकेश संधू, शिक्षा विभाग, पशु पालन विभाग और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला द्वारा गांव जोधपुर में अनाधिकृत काॅलोनी में रोड नेटवर्क को किया गया ध्वस्त

For Detailed News-

पंचकूला,  12 नवंबर- जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला द्वारा  पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र/अर्बन एरिया की राजस्व सम्पदा गांव जोधपुर में विकसित की गई अनाधिकृत काॅलोनी में रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व बीडीपीओ, पिंजौर, श्रीमति मार्टिना महाजन बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद रहा। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी अवैध निर्माण कार्य करता है तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी करेगा। 

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके। इसलिए किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं से फोटोयुक्त मातदाता कार्ड बनवाने की की अपील

-सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने डिवीजनल कमिशनर व रोड आब्र्जरवर को दिया सहयोग का आश्वासन


दोेनो विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ व एईआरओ ने बैठक में लिया भाग

For Detailed News-

पंचकूला, 12 नवंबर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में डिविजनल कमिशनर अंबाला-कम-इलैक्ट्रोल रोल आब्र्जरवर रेणु एस फुलिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्वीप नोडल आॅफिसर, ईआरओ और एईआरओ और कांग्रेस, बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व सीपीएम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से फोटो मतदाता युक्त सूचियों के संबंध में सुझाव मांगे और उनसे अपील भी की। जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्र पंचकूला व कालका के 18 वर्ष से उपर आयु के युवाओं की ज्यादा से ज्यादा फोटोयुक्त मतदाता कार्ड बनवाने को कहा। सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियो ंनेे रोल आब्जर्वर को आश्वासन दिया कि वे ईआरओ और एईआरओ के साथ मिलकर पूरा सहयोग देंगे।
श्रीमती एस फुलिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 1 जनवरी 2022 को क्वालिफाइंग तिथि मान कर आगामी 30 नवंबर तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक 02-पंचकूला व 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं और प्राप्त दावे और आपत्तियों का आगामी 20 दिसंबर, 2021 तक निदान करवा सकते हैं। 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।


उन्होंने बताया कि जिला के किसी भी मतदाता को अपने वोटर कार्ड का स्टेटस चैक करना हो वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट  www.ceoharyana.nic.in    पर जाकर चैक कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आयोग की हिदायतों के अनुसार शनिवार 13 नवंबर व रविवार 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर को विशेष फोटोयुक्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। सभी बूथ स्तर अधिकारी अपने मतदान बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावें व आपत्तियां प्राप्त करेंगे और निर्धारित अवधि तक प्राप्त दावें व आपत्तियों का 20 दिसंबर 2021 तक निदान करेंगे। उन्होंने सभी ईआरओ व एईआरओ को सभी बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com


उन्होंनेे जिला पंचकूला के मतदाताओं से अपील की कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की हो गई हो, वे जरूरी दस्तावेज संबंधित बूथ पर ले जाकर अपने फोटोयुक्त मतदाता कार्ड बनवाएं और अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करें।  


बैैठक में एडीसी-कम-नोडल आॅफिसर स्वीप मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम कम इआरओ श्रीमती ऋचा राठी, एसडीएम कम इआरओ कालका ममता शर्मा, तहसीलदार-कम-एइआरओ पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला, एईआरओ महेश, ईश्वर सिंह, आनंद रावल उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पंचकूला के सभी बस क्यू शेल्टर रात के समय में जगमगाते हुए आएंगे नजर

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम को सभी बस क्यू शेल्टरों में रात के समय बिजली की व्यवस्था करने के दिये निर्देश


– सभी बस क्यू शेल्टरों पर डिजीटल बस सारणी की व्यवस्था की जायेगी-गुप्ता

https://propertyliquid.com


पंचकूला, 12 नवंबर- पंचकूला के सभी बस क्यू शेल्टर रात के समय में जगमगाते हुए नजर आएंगे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नगर निगम को सभी बस क्यू शेल्टरों में रात के समय बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। इससे एक तरफ शहर की सुंदरता को चार-चांद लगेंगे वहीं दूसरी ओर यात्रियों विशेषकर माताओं और बहनो को रात के समय विशेष सुविधा होगी। इसके अलावा सभी बस क्यू शेल्टरों पर डिजीटल बस सारणी की व्यवस्था की जायेगी जिसके माध्यम से यात्रियों को बस के रूट  और समय की जानकारी प्राप्त होती रहेगी।


यह निर्देश श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। बैठक में नगर निगम के महापोर श्री कुलभूषण गोयल व उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने नगर निगम को यह भी निर्देश दिये कि बस क्यू शेल्टरों के चारों ओर कच्ची जगह पर पेवर ब्लाक लगाए जाएं।


श्री गुप्ता ने कहा कि हम सबका लक्षय पंचकूला का अधिक से अधिक विकास करना है और इस लक्षय की प्राप्ति के लिए अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्य करें और जो भी कमिटमेंट बैठक में करें उसे पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि काम में देरी भ्रष्टाचार को बढाती है, इसलिए सभी अधिकारी तय समय में काम पूरा करना सुनिश्चित करें। श्री गुप्ता ने कहा कि यदि किसी भी विभाग से संबंधित काम उपरी स्तर पर लंबित है तो वे उन्हें अवगत करवाएं ताकि वह स्वयं उच्च अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत कर उसका समाधान कर सकें।


बरवाला बाईपास की सड़क टूट जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) को निर्देश दिये कि सड़क की मरम्मत का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करवाया जाये और काम संतोषजनक पाए जाने पर ही संबंधित एजंसी को भुगतान किया जाये। इसके अलावा उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों पर भी नियमानुसार कार्यवाही कर 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभाग को सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल परिसर में बन रहे एमसीएच ब्लाक के निर्माण कार्य में खुदाई के समय निकल रहे मेटिरियल के निष्पादन के लिए एक पारदर्शी व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ अस्पताल के एंटरी व एग्जिट गेट पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाये।  

For Detailed News-


सेक्टर 19 में चण्डीगढ-अंबाला रेलवे लाईन पर बनाये जा रहे रेलवे आॅवर ब्रिज के कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने लोक निर्माण विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को एक संयुक्त बैठक कर निमार्ण कार्य में गति लोने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे स्वयं निर्माण स्थल पर जाकर किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे।  श्री गुप्ता ने कहा कि वे आगामी 1 दिसंबर को सेक्टर 20 स्थित नई सब्जी मंडी की अंदरूनी सड़कों की मरम्मत के कार्य का भी निरीक्षण करेंगे।


श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम सेक्टर 12ए में नाले के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर दौरा करें और इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट बना कर प्रसतुत करें। इसके अलावा भूमि की निशानदेही भी करवाई जाये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सेक्टर 24 में बन रहे एक विशाल पार्क के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक को स्वयं इस कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अलग-अलग कार्यों के एक ही समय में टैंडर अलाॅट किया जाए ताकि एकसाथ काम शुरू करके उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके।


बैठक में बताया गया कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा गांव टिब्बी में टांगरी नदी पर काॅज़वे बनाने का कार्य अगले माह शुरू हो जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सेक्टर 21 स्थित कार्यालय में सोयल टैस्टिंग लैब के द्वितीय और तृतीय तल का कार्य पूरा कर लिया गया है।


बैठक में श्री गुप्ता ने हाउसिंग बोर्ड पंचकूला, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन, वन विभाग, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड पंचकूला, सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य तथा एचएसआईआईडीसी से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा भी की।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, नगर निगम के आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा और संपदा अधिकारी राकेश संधू, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल और अमित राठी, एसडीओ अशोक राणा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गोपाष्टमी के अवसर पर प्रदेश की सभी गौशालाओं को दिया तोहफा

-गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की अनेक घोषणाएं- इनमें हरियाणा गौ सेवा आयोग का वार्षिक बजट 30 करोड़ रूपए से बढा कर किया 50 करोड- गोपाष्टी मनाने के लिए अगले वर्ष से हर गौशाला को 31-31 हजार दिये जायेंगे-मुख्यमंत्री

For Detailed News-


पंचकूला, 11 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेश की सभी गौशालाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में अनेक घोषणाएं कर गौ भक्तों को इस पर्व का तोहफा दिया है। इनमें हरियाणा गौ सेवा आयोग का वार्षिक बजट 30 करोड़ रूपए से बढा कर 50 करोड़ रूपए करने, गौशालाओं में 6 सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस), प्लांट स्थापित करने तथा गोपाष्टी मनाने के लिए अगले वर्ष से हर गौशाला को 31-31 हजार रूपए की राशि देना शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अपने स्वैच्छिक कोष से कामधेनु गौशाला पिंजौर को 21 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा भी की। 

मुख्यमंत्री आज पिंजौर स्थित कामधेनु गौसेवा सदन में स्थित हरियाणा गौवंश अनुसंधान केन्द्र में आयोजित राज्य स्तरीय गोपाष्टमी पर्व एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कामधेनु गौसेवा सदन का अवलोकन किया तथा इसमें खादी प्राकृतिक पेंट संयंत्र, गौतत्व फिनाइल, गामला प्रयोगशाला, डीएपी के स्थान पर जैविक खाद ( प्रोम) प्लांट का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह केन्द्र अन्य गौशालाओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा और गौशालाओं को वाणिज्यिक गतिविधियों से जोड़ेगा। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज विश्व भर में डीएपी की कमी देखी जा रही है। कामधेनु गौसेवा सदन में स्थापित गौवंश अनुसंधान केन्द्र में गांय के गोबर से तैयार की जा रही जैविक खाद डीएपी के बेहतर विकल्प के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है। इसकी वैज्ञानिक जांच व प्रमाणीकरण के बाद इसे चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रामधन कृषि फार्म, महाराणा प्रताप बागबानी विश्व विद्यालय करनाल तथा अन्य डेमोस्टेशन फार्मों पर इसका उपयोग किया जायेगा तथा किसानों को इसके प्रयोग के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह प्राकृतिक खेती को भी बढावा देगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन समय से ही गौवंश किसान की आर्थिक स्थिति का साधन रहा है। मशीनीकरण युग आने के बाद किसानों ने बैल से खेती करना छोड़ दिया और आज फिर से हमें प्राकृतिक खेती की ओर जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देसी नस्ल के गौवंश के संरक्षण के लिए सरकार गंभीर है और वर्ष 2015 में हमने ‘ हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गौ-संवर्धन अधिनियम’ बनाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा गोबर का धन के रूप में कैसे उपयोग हो इसके लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत योजनाएं बनाई गई हैं। पशुपालन विभाग व हरियाणा गौसेवा आयोग मिल कर योजनाओं को आगे बढा रहे हैं। गौ हत्या व गौ तस्करी को रोकने के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर काओ टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया है।

https://propertyliquid.com

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोपाष्टमी की पर्व आज देश में ही नहीं बल्कि विश्व में जहां-तहां गौ भक्त रह रहे हैं वे इस पर्व को मना रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण नंगे पैर गौचराने के लिए निकले थे। तभी से हम इस पर्व को मना रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि गाय आदिकाल से ही हमारे देश में पूजनीय रही है। गौ सेवा, गोपालन और गौ रक्षा का किसी ना किसी रूप में हमारे धर्म ग्रंथों में उल्लेख मिलता है। वेदों में गाय की महिमा का व्यापक रूप से वर्णन मिलता है। हमारे यहां गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय का दूध अमृत के समान माना जाता है। वैज्ञानिक शोधों से यह प्रमाणित हो चुका है कि गाय का दूध डायबिटीज व हृदय रोगों से बचाव व उपचार में अत्यंत लाभकारी है। छोटे बच्चे जिनको किन्ही कारण वश मां का दूध नहीं मिल पाता, चिकित्सक उनके पोषण के लिए गाय के दूध को पिलाने की सलाह देते हैं। गाय का दूध मां के दूध के समान गुणकारी माना गया है। इसका दूध तो अमृत है ही, गोमूत्र तथा गोबर को भी भारतीय चिकित्सा पद्धति के अनुसार बड़ा उपयोगी माना गया है। इन वैज्ञानिक तथ्यों को देखते हुए अब फिर से हमें देसी गोवंश के महत्व को समझना होगा और उनके संरक्षण एवं विकास के लिए पुख्ता और ठोस कदम उठाने होंगे ताकि हम अपनी अमूल्य निधि गौधन को सुरक्षित रख सकें। हमें देसी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कारगर कदम उठाने होंगे। इस दिशा में कदम उठाते हुए हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने देसी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए देश में राष्ट्रीय गोकुल मिशन लागू किया है। इस मिशन के तहत देसी गायों की नस्लों के संरक्षण एवं विकास के लिए राजकीय पशुधन फॉर्म, हिसार में गोकुल ग्राम की स्थापना की जा रही है। देसी नस्ल की गाय जैसे के हरयाणा, साहिवाल, बेलाही, थारपारकर, गिर आदि की 20 पशुओं की डेयरी स्थापित करने पर लाभार्थियों को गाय की खरीद करने के हेतु लिए गए बैंक ऋण पर ब्याज अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि देसी गायों की नस्ल सुधार हेतु राज्य में 37 करोड रुपए की लागत से 4 गोवंश संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्रों की स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है। यह केंद्र क्योड़क, जिला कैथल, लकड़िया, जिला झज्जर, उचानी, जिला करनाल और महेंद्रगढ़ में स्थापित हो रहे हैं। इसके अलावा ‘‘हरियाणा गौ सेवा आयोग’’ के माध्यम से पंजीकृत गौशालाओं में अब तक 3,435 गौशालाओं को 60 करोड़ 17 लाख 27 हजार रूपए की राशि दी गई। इसके अतिरिक्त, पंजीकृत गौशालाओं के लिए बिजली दर 2 रूपए प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। ‘मुख्यमंत्री गौशाला जगमग योजना’ के अंतर्गत प्रदेश में 330 गौशालाओं में सोलर ऊर्जा प्लांट स्थापित किए गए हैं तथा शेष गौशालाओं में भी सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने की योजना है। गौचरांद की भूमि पर गौशाला अथवा नंदी शाला की स्थापना या चारे के लिए भूमि देने हेतु खुली बोली के माध्यम से न्यूनतम पट्टा राशि 1000 रूपए प्रति वर्ष प्रति एकड़ दर से दिए जाने की व्यवस्था की गई है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गौशालाओं में गोबर व गौमूत्र से निर्मित फिनाइल, प्राकृतिक पेंट, दीये, गमले व जैविक खाद एक रोजगार का साधन भी बना है। इससे गौशालाएं एक उद्यौग के रूप में उपभरेंगी और रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। गौशालाओं में केवल दूध ही नहीं बल्कि इस तरह की वाणिज्यिक वस्तुओं के उत्पाद होने से इनकी बिक्री से गौशालाएं आत्मनिर्भर भी बनेंगी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण व पशु पालन मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व राज्य में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल दोनो ही गौभक्त हैं और गौसेवा से जुड़े रहे हैं। उन्हांेने कहा कि कैसे गौवंश को बचाया जाये और इसका उपयोग दुग्ध के साथ-साथ इसके गोबर व गौमूत्र से अधिक से अधिक वस्तुएं तैयार की जायें। प्राकृतिक खेती की ओर हमें बढना होगा। यह किसान हित में भी होगी और राष्ट्र हित मे भी। उन्होंने कहा कि रबी सीजन के दौरान लगभग डेढ करोड़ डीएपी खाद के कट्टों की जरूरत होती है और ज्यादातर डीएपी आयात होती है। किसानो को केन्द्र सरकार की ओर से सब्सीडी के बाद यह 1200 रूपए प्रति बैग के हिसाब से उपलब्ध करवाई जाती है। 

सांसद रतन लाल कटारिया ने भी लोगों को गोपाष्टमी की बर्धा एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से कामधेनु गौशाला पिजौर को 11 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। हरियाणा गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आयोग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। 

इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तथा पूर्व विधायक लतिका शर्मा, उपायुक्त पंचकूला श्री विनय प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम कालका ममता शर्मा, बीजेपीद के मीडिया कोओर्डिनेटर संजय आहूजा तथा काफी संख्या में गौभक्त भी उपस्थ्ति थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार होगा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य- जिला निर्वाचन अधिकारी

-मतदाता दावे तथा आपत्तियां 30 नवंबर तक जमा करवाएं-विनय प्रताप सिंह

For Detailed News-


पंचकूला, 11 नवंबर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार 1 जनवरी 2022 को क्वालिफाइंग तिथि मान कर आगामी 30 नवंबर तक फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि 30 नवंबर तक 02-पंचकूला व 01-कालका विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने दावे तथा आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं और प्राप्त दावे और आपत्तियों का आगामी 20 दिसंबर, 2021 तक निदान करवा सकते हैं। 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा।


उपायुक्त ने बताया कि जिला के किसी भी मतदाता को अपने वोटर कार्ड का स्टेटस चैक करना हो वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाईट  ूूू www.ceoharyana.nic.in  पर जाकर चैक कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आयोग की हिदायतों के अनुसार शनिवार 13 नवंबर व रविवार 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा। सभी बूथ स्तर अधिकारी अपने मतदान बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावें व आपत्तियां प्राप्त करेंगे और निर्धारित अवधि तक प्राप्त दावें व आपत्तियों का 20 दिसंबर 2021 तक निदान करेंगे

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने जिला पंचकूला के मतदाताओं से अपील की कि जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की हो गई हो, वे जरूरी दस्तावेज संबंधित बूथ पर ले जाकर अपने फोटोयुक्त मतदाता कार्ड बनवाएं और अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग करें।  

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद कैप्टन रोहित कौशल को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शेल्यूट

-शहीद के 26वें बलिदान दिवस की स्मृति में कब्बड्डी कप का भी किया शुभारंभ

For Detailed News-

पंचकूला, 11 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जलौली गांव में पहुंचकर शहीद कैप्टन रोहित कौशल के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीद को शेल्यूट किया। श्री गुप्ता ने शहीद कौशल के 26वें बलिदान दिवस की स्मृति पर गांव जलौली के लोगों द्वारा आयोजित कब्बड्डी कप का भी शुभारंभ किया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद रोहित कौशल ने जम्मू कश्मीर मंे उग्रवादियों से लड़ते हुए भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दी। शहीद कैप्टन रोहित कौशल नवंबर 1995 को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। वे कंपनी कंमाडर थे, जिन्होंने बड़ी वीरता से उग्रवादियों का सामना किया तथा सीने और गर्दन में गोलियां लगने के बाद भी दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। भारत सरकार ने मरणोपरांत उनकी वीरता के लिए शौर्य अवार्ड (सेना मैडल) से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वे शहीद कैप्टन रोहित के माता-पिता को भी शेल्यूट करते है, जिन्होंने ऐसा वीर नौजवान पैदा किया। आज शहीद रोहित कौशल भले ही हमारे बीच में नहीं है, उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा।

https://propertyliquid.com


 शहीद के स्मारक पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, एसडीएम ऋचा राठी, कैप्टन शहीद रोहित कौशल के पिता एसएस कौशल, माता वीना कौशल, बहन अपर्णा कौशल, सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश कुमार, पार्षद हरेंद्र मलिक, बरवाला संगठन महामंत्री गौतम राणा, एमसी नरेंद्र लुबाना व अन्य राजनैतिक व गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किये।