Posts

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा ने 75 वर्ष से अधिक आयु के डॉक्टरों को समर्पित भाव से सेवा करने के लिए ‘वट वृक्ष पुरस्कार ’ से किया सम्मानित

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल  विज ने किया सम्मानित

– हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का लक्षय -मुख्यमंत्री

For Detailed News-

पंचकूला, 28 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की मांग को पूरा करने के लिए हर जिले में एक मेडीकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का लक्षय रखा गया है और इसके लिए एमबीबीएस की सीटें बढा कर 1685 की गई हैं जो 2014 में 700 थी।


मुख्यमंत्री आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा मेडीकल काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित डॉक्टर्स डे अवार्ड फंक् शन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्र में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने 75 वर्ष से अधिक आयु के 90 डॉक्टरों को ‘वट वृक्ष पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में सबसे अधिक 92 वर्ष आयु के सिरसा के डॉक्टर आरएस सांगवान भी शामिल थे।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के डॉक्टरों को पुरानी पीढी के डॉक्टरों से मानवता की सेवा करने की भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निजी व सरकारी क्षेत्र दोनो को मिला कर डॉक्टरों की संख्या लगभग 13-14 हजार है जबकि यूएनओ के मानदंडों के अनुसार 1000 की जनसंख्या पर एक डॉक्टर होना चाहिए। यदि हम हरियाणा की जनसंख्या 2021 में 2.70 करोड़ मान कर चलते हैं तो 27 हजार डॉक्टरों की आवश्यकता है। इस मांग को पूरा करने के लिए हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का लक्षय रखा गया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से भी मेडीकल क्षेत्र में सहयोग मिल रहा है। झज्जर जिला के बाडसा मे राष्ट्रीय केंसर संस्थान स्थापित किया गया है। इसके अलावा रेवाड़ी में एम्ज़ तथा पंचकूला में आयुर्वेद का एम्ज बनाने की प्रक्रिया जारी है। पंचकूला के लिए 25 एकड़ जमीन केन्द्र सरकार को सोंप दी गई है। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर को, मरीज़ भगवान की तरह मानता है। यदि लंबी बीमारी के बाद उसकी मनोस्थिति ऐसी हो जाती है कि अब तो मौत की निश्चित है तो उस समय वह अपने आप को डॉक्टर के हवाले छोड़ देता है। डॉक्टर भी मरीज को बचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते। मुख्यमंत्री ने माना कि जब कोविड के दौरान वे स्वयं मेदांता में भर्ती हुए थे तो उन्होंने डॉक्टरों की सेवा करने के भाव को करीब से देखा था।


मुख्यमंत्री ने कहा कि एमबीबीएस की सीटों के साथ-साथ लगभग 600 सीटें पीजी कोर्स की भी बढाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अन्य विभागो की तुलना में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को बजट आबंटन में प्राथमिकता दी जा रही है। अन्य विभागों के वार्षिक बजट में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है जबकि शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग बजट  में 12-15 प्रतिशत की वृद्धि होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि लोग बीमार ही न हों, इसके लिए स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। प्रधानमंत्री की इसी सोच को साकार करने के लिए आयुर्वेद व अन्य चिकित्सा पद्धतियों को बढावा देने के लिए वेलनेस सेंटर व योग केन्द्र खोले जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने हरियाणा मेडीकल काउंसिल द्वारा व्योवृद्ध डॉक्टरों को सम्मानित’ करने लिए चुने गए शीर्ष वाक्य ‘‘वट वृक्ष’’ की सराहना की। वट वृक्ष पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है। हरियाणा सरकार ने भी 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेड़ों की देखभाल के लिए 2500 रूपए वार्षिक की पेंशन योजना शुरू की है। जीव व वनस्पति दोनो की दीर्घायु हो तभी हम ‘सर्वोभवंति सुखिनः सर्वोभवंति निरामया‘ के भाव को पूरा कर सकते हैं।
‘मैं भी डॉक्टर’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो मैं भी डॉक्टर हूं। जैसे एक डॉक्टर रोगियों की बीमारी दूर करता है वैसे ही मैं भी पिछले 7 सालों से समाज की बुराइयों को दूर करने में लगा हूं।
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर पर काबू पाने में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि एक नया वैरीअंट जोकि साउथ अफ्रीका में पाया गया है उससे निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। जिस प्रकार पहली व दूसरी लहर में कोरोना से लड़ने के जो नियम निर्धारित किए गए थे, उन्हीं नियमों की पालना की जायेगी तथा टेस्टिंग को पुनः बढाया जायेगा। लोगो को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

हरियाणा ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होगा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी तत्परता से कार्रवाही की और इसका समाधान किया। उन्होंने कहा कि अब आदेश जारी किए गए है कि 50 बेड से अधिक अस्पताल चाहे वह सरकारी हों या निजी, सभी को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पीएसए प्लांट लगाना अनिवार्य होगा।


हरियाणा में अब तक 2.83 करोड़ वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है
उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भी हरियाणा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 2.83 करोड़ की वैक्सीन में से 90 प्रतिशत अथात 1.84 करोड़ लोगों ने पहली डोज़ और 49 प्रतिशत लोगों ने दूसरी डोज़ लगवाई है। उन्होंने कहा कि कोविड एक चुनौती की तरह हमारे सामने आया और इस चुनौती का सामना करने के लिए मुख्यमंत्री का हमें लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा और हमने इसकी दोनों लहरों में सफलता से लड़ाई भी लड़ी।

https://propertyliquid.com


कोरोना योद्धाओं को सैल्युट,जिन्होंने निर्भीक होकर इस बीमारी का सामना किया
श्री विज ने कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हुए कहा कि ‘मैं आज उन सभी डॉक्टरों,नर्सों, एंबुलेंस ड्राइवरों के साथ-साथ अन्य कर्मियों जिन्होंने निर्भीक होकर इस बीमारी का सामना किया उन्हें सलाम करता हूं-उन्हें सैल्युट करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि यह कितनी घातक बीमारी है जब उनके शहर में इस बीमारी का पहला मामला सामने आया और कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया तो कोई भी उस क्षेत्र में आसपास नहीं आता था लेकिन हमारे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने दिन-रात कोरोना मरीज़ों की सेवा की, जबकि इन्हें इसके जोखिम का पता था कि यह सूक्षम अदृश्य दुश्मन कभी भी किसी को नुकसान पहुंचा सकता है, उसके बारे में जानते हुए भी इन्होंने निर्भीक होकर कोरोना मरीजों की सेवा करने का अपने दायित्व का निर्वहन किया।
शहीद कोरोना योद्धाओं की याद में ‘वाल ऑफ मेमोरी’ बनायी गयीं

उन्होंने कहा कि हालांकि इस दौरान कुछ लोग शहीद हो गए जिनमें से स्वास्थ्य विभाग के 28 लोग शहीद हुए और उनकी याद में मुख्यालय तथा जिला अस्पतालो में ‘वाल ऑफ़ मेमोरी’ यानी यादगार स्मारक बनाया जायेगा। श्री विज ने कहा कि आने वाले 100- 200 सालों में याद रखा जाएगा कि किस प्रकार से यह बीमारी आई थी और उस समय पर क्या-क्या इंतजाम किए गए थे। श्री विज ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम का गठन किया है जो कोविड का इतिहास लिखने का काम करेगी ताकि भविष्य की पीढ़ियों को पता लग सके कि इस घातक बीमारी का सामना उस समय के लोगों ने और कोरोना योद्धायों ने किस प्रकार से किया।
सभी 22 जिलों में आरटीपीसीआर लैब स्थापित की जा रही हैं
उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जहां हर जिले के नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग के लिए आरटीपीसीआर लैब स्थापित की जा रही हैं। वर्तमान में हमारे पास 18 जिलों में आरटीपीसीआर लैब है क्योंकि इस बीमारी से पार निकलने के लिए टेस्टिंग बहुत जरूरी है और हम  22 जिलों में आरटीपीसीआर लैब स्थापित करेंगे।


जब सोच और नीतियां अलग होती है तो व्यवस्था भी अलग बनानी पड़ती है- विज


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में हमारी सरकार सुरक्षा से सेवा तक काम करने की कोशिश कर रही है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति के लाभ के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल लगातार प्रत्यनशील हैं। उन्होंने कहा कि जब सोच और नीतियां अलग होती है तो व्यवस्था भी अलग बनानी पड़ती है और जो व्यवस्था 70 सालों से स्थापित हुई थी यह हमारे सपनों को पूरा नहीं कर सकती थी इसलिए पहला काम व्यवस्था को बदलना है जिस पर हम भरपूर कोशिश कर रहे हैं और लगातार इस पर आगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार पारदर्शी तरीके से चल रही है और हर व्यक्ति की इसमें जवाबदेही है ऐसा करने के लिए हम तकनीक का भी सहयोग ले रहे हैं और सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है ताकि पारदर्शी तरीके से लोगों को लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों ने अभूतपूर्व तरीके से अपने दायित्व को निभाने का काम किया है।


हरियाणा मेडीकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. आर.के. अनेजा, सदस्य डॉ. वेद बेनीवाल, स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक डॉ. वीना सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
डॉ. प्रदीप भारद्वाज व डॉ. रोजी अनेजा ने देश भक्ति के गानों से सभी का समय बांधा।


डॉ. आर.के. अनेजा ने कहा कि समारोह में 75 से अधिक आयु के 90 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया है जिनमें सिरसा के डॉक्टर आरएस सांगवान सब से अधिक 92 वर्ष की आयु के हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की आयु को देखते हुए काउंसिल की ओर से व्हील चेयर व छड़ी के प्रबंध किए गए थे परंतु किसी भी डॉक्टर ने इनका प्रयोग किए बिना स्टेज पर स्वयं जाकर अपना सम्मान प्राप्त किया जो कि यह दर्शाता है कि वे इस उम्र में भी स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थय मंत्री श्री अनिल विज डॉक्टरों के इस साहस को देख कर गदगद हुए और कहा कि निश्चित ही आप सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, हरियाणा मेडीकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप छाबड़ा, श्री रोहित शर्मा, डॉ. अनिरूद्ध भारद्वाज व काउसिल के अन्य सदस्य व डॉक्टर भी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा कौशल विकास मिशन के द्वारा कौशल कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता के मद्देनजर कौशल प्रदाता एमएस के सहयोग से एक कौशल रथ का अनावरण किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 27 नवंबर- हरियाणा कौशल विकास मिशन के द्वारा कौशल कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता के मद्देनजर कौशल प्रदाता एमएस के सहयोग से एक कौशल रथ का अनावरण किया गया।


यह कौशल रथ हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों व ब्लाॅक व गांव स्तर पर हरियाणा कौशल विकास मिशन के द्वारा संचालित कौशल आधारित कोर्स के बारे में जागरूकता फैलायेगा। इस रथ के माध्यम से युवाओं को कार्यक्रम पंजीकरण व ट्रेनिग के बारे में जानकारी दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


मिशन निदेशक श्री अनंत प्रकाश पांडेय ने इस कौशल रथ को पंचकला स्थित मिशन के कार्यालय से रवाना किया व बताया कि यह रथ प्रदेश में युवक-युवतियों को कौशल आधारित रोजगार उन्मुख के लिये प्रेरित करेगा।


कार्यक्रम के दौरान श्री दीपक शर्मा, श्री राहुल सिंघला, श्री दीपक कुमार, श्री विवेक, श्रीमती लता राणा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

तीन दिवसीय दिव्य गीता सत्संग समारोह का हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की उपस्तिथि में हुआ समापन

For Detailed News-

पंचकूला, 27 नवंबर- स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने सेक्टर-16 अग्रवाल भवन में श्री कृष्ण परिवार पंचकूला द्वारा आयोजित 25 से 27 नवंबर तक तीन दिवसीय  दिव्य गीता सत्संग समारोह में जिलावासियों को सरलता से गीता के उपदेश पर प्रवचन दिये। दिव्य गीता सत्संग समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी महाराज के प्रवचन सुनकर मंत्रमुग्ध हुये।

इस अवसर पर कृष्ण परिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की और सांसद रतनलाल कटारिया ने भी 11 लाख रुपए श्री कृष्ण परिवार को देने की घोषणा की। इस अवसर पर बोलते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में बांके बिहारी का एक भव्य मंदिर मनाया जाएगा और जिसमें मैं तन मन धन से स्वामी जी के आशीर्वाद से सहयोग करूंगा और सारे पंचकूलावासी भी इसमें योगदान कर भव्य मंदिर को बनाएंगे पंचकूला के लोगों ने हरिद्वार, वृंदावन में पंचकूला के नाम से कई भवन बनाने में बड़ा योगदान दिया है उन सभी का आभार प्रकट करता हूं और ये दानवीर आगे भी इस तरह से सहयोग देते रहेंगे कामना करता हूं।  

श्री कृष्ण परिवार के संदीप चुघ ने बताया कि जिला की जनता ने तीन दिन तक स्वामी श्री ज्ञानानंद जी के दिये गये उपदेशों में व्यक्तिगत रूप से परिवार सहित भाग लिया। कार्यक्रम में मौजूद गायको ने गणेश वंदना और राधा कृष्ण जी के भजन गाकर भक्तजनो को भाव-विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने गीता में लिखे ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन’ अर्थात कर्म योग, के बारे जिलावासियों को बड़े आसान तरीके से समझाया।

स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भगवत गीता मानसिक शांति देती है। गीता भगवान यानि उस सुप्रीम पावर से मन के तार जोड़ने का एक बेहतर माध्यम है। भगवत गीता से हमें ज्ञान मिलता है कि हम कैसे शांत और अच्छा जीवन जी पाएं।

https://propertyliquid.com

 सत्संग में स्वामी ज्ञानानंद महाराज श्रद्धालुगणों को भगवत गीता में दिए उपदेशों के ज्ञान से जीवन जीने की कला सिखाई। स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि युद्ध की भूमि में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से गीता का उपदेश समस्त मानव कल्याण के लिए दिया। यह पहला ग्रंथ है जिसमें युद्ध की भूमि से शांति का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अर्जुन महाभारत के युद्ध में मोहग्रस्त हो गए थे तो भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कर्तव्य याद करवाया। उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का पालन करना ही गीता का सार है। अर्जुन ने युद्ध शुरू करने से पूर्व विपक्षी खेमे के अपने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। उस समय भीष्म पितामह ने अर्जुन को आशीर्वाद देते हुए कहा था कि जहां धर्म है वहां कृष्ण है और जहां कृष्ण है, वहीं विजय है। महाभारत का युद्ध भगवान श्रीकृष्ण की ही लीला थी। भगवान श्री कृष्ण ने विश्व को एक आलौकिक ज्ञान देने के लिए इस तरह की लीला की। भगवान श्री   कृष्ण की हर अदा और घटना एक लीला है और कृष्ण की हर लीला में गीता की प्रेरणा छुपी हुई है।

 राम से  माता कौशल्या ने पूछा हे राम इतने कठिन काम सुलभ कैसे हो गए, राम ने कहा यह सभी गुरुदेव की कृपा से हुआ है, काम किया और श्रेय सब में बांट दिया ऐसी भावना होनी चाहिए। स्वामी ने बताया कि पीएम से लेकर पियोन सभी कार्यकर्ता हैं सभी अपने कर्तव्य निष्ठा में लगे हुए हैं कोई पद की प्राप्ति में  प्रतिष्ठा की प्राप्ति लगा है  उनका धैर्य से विनिमर्ता से सभी कार्य आसान हो जाती है उतावलापन काम को खराब कर देता है आवेश में कई बार बड़ी बड़ी घटनाएं हो जाती हैं अनर्थ हो जाते हैं इसलिए हम लोग गीता में लिखा हर शब्द  शोध का विषय है भगवद गीता  को जीवन में ध्यान से पढ़ना चाहिए और उपदेश पर  अमल करते हुए जीवन में इनका पालन करना चाहिए।

इस अवसर पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग,बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कोशिक, रितु सिंगला, परमजीत कौर, ब्रिजलाल गर्ग, श्री माधवगौशाला के प्रधान तेजपाल गुप्ता, राकेश गुप्ता, राकेश गोयल, श्यामलाल बंसल, मुकेश गोयल, धर्मपाल सिंघला, मुकेश मित्तल, परविंद्र ढिंगरा, प्रवीन गोयल, सुनील खुल्लर, डिंपी गर्ग सहित श्री कृष्ण परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

राजकीय महाविद्यालय कालका में किया ’अंतर जिला स्तरीय’ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

– जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में पंचकूला और अंबाला जिले के 11 महाविद्यालयों ने लिया भाग

For Detailed News-

पंचकूला, 26 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में ’अंतर जिला स्तरीय’ विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पंचकूला और अंबाला जिले के 11 विभिन्न महाविद्यालयों ने भाग लिया।


इस संबंध में जानकारी देते हुये प्रो. डाॅ. बिंदु ने बताया कि प्रस्तुत प्रदर्शनी नोडल आॅफिसर डाॅ. रामचंद और प्रभारी डाॅ. नीरू के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में लगवायी गई। प्रस्तुत प्रदर्शनी में मनोविज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रो. राकेश गोयल, नवनीत नेंसी, भूगोल विज्ञान के प्रो. गुलशन, जीव विज्ञान की प्रो. डाॅ. नीरू, डाॅ. बिंदु, वनस्पति विज्ञान के प्रो. डाॅ. रामचंद, रसायन विभाग की इंदु, भौतिक विज्ञान की डाॅ. गुरप्रीत कौर, कंप्यूटर साईस विभाग के प्रो. भूप सिंह ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के माॅडल बनाने के लिये प्रोत्साहित किया।


निर्णायक मंडल के सदस्य डाॅ गौरव (चेयरमैन, भूगोल विज्ञान, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ. रोशन लाल (वरिष्ठ प्रो. मनोविज्ञान विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ. आनंद नारायण सिंह (वनस्पति विज्ञान विभाग, पंजाब यनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ समरजीत सिहोतरा (भौतिक विज्ञान विभाग पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ. इंदु (जीव विज्ञान विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ), डाॅ राजीव (पर्यावरण विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ) तथा श्री रमेश गुप्ता (वैज्ञानिक, भारत सरकार) रहे, जिन्होंने अपने-अपने विषय में विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये माॅडल का विस्तार से अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सभी विषयों के माॅडल के परिणाम निकाले, जिसमें मनोविज्ञान विषय पर बनाये गये माॅडल में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट को मिला, द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर-1 को मिला, तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय कालका और राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर-14 को मिला। इसी प्रकार भूगोल विषय पर बनाये गये माॅडल का परिणाम, प्रथम राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट, द्वितीय राजकीय महाविद्यालय कालका व तृतीय राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़, कंप्यूटर साईस के माॅडल में प्रथम राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट, द्वितीय एसडी काॅलेज, अंबाला केंट और तृतीय राजकीय महाविद्यालय कालका, भौतिक विज्ञान के माॅडल में प्रथम राजकीय महाविद्यालय कालका, द्वितीय राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट व तृतीय राजकीय महाविद्यालय पंचकूला सेक्टर-14, रसायन विभाग के माॅडल में प्रथम एसडी काॅलेज अंबाला केंट, द्वितीय राजकीय महाविद्यालय कालका व तृतीय डीएवी काॅलेज अंबाला सिटी, वनस्पति विज्ञान के माॅडल में प्रथम राजकीय महाविद्यालय अंबाला केंट, द्वितीय राजकीय महाविद्यालय कालका व डीएवी काॅलेज अंबाला सिटी और जीव विज्ञान के माॅडल में प्रथम राजकीय महाविद्यालय कालका, द्वितीय डीएवी काॅलेज अंबाला सिटी रहे।


प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी में 39 आॅफलाईन और 14 आॅनलाईन माॅडल प्रस्तुत किये गये। विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्यातिथि श्रीमती रीटा गुप्ता प्राचार्या संस्कृत महाविद्यालय पंचकूला रही। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विज्ञान प्रदर्शनी को देखने प्राचार्य पीयूष (विवेकानंद मिलेनियम स्कूल) भी आये।


विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित व प्रेरित करने के लिये श्रीमती रंजना कुमारी (संस्कृत अध्यापिका, राजकीय माध्यमिक स्कूल, जबरोट में कार्यरत) ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में 100 रुपये दिये। उन्होंने विभाग से अनुरोध भी किया कि ऐसी विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया जाना चाहिये।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कृषि विज्ञान केंद्र में व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 26 नवंबर- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला में स्प्रे तकनीक विषय पर पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जिले के 60 किसानों ने भाग लिया।


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र की इंचार्ज श्री देवी तल्लाप्रगड़ा ने की जबकि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगदीशचंद्र कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला की संयोजिका ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा हर साल आयोजित किए जाते हैं जिनका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति व जनजाति के युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करते उनके जीवन यापन के आर्थिक स्तर को बढ़ाना है। इस तरह के प्रशिक्षण हासिल कर बेरोजगार युवक-युवतियां छोटे स्तर पर अपना कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।


प्रशिक्षण को समय की मांग बताते हुए उन्होंने कहा कि फसलों में खाद, बीज व बीमारियों की रोकथाम के लिए स्प्रे करते समय सावधानियां, कीटनाशकों का सही चयन, घोल बनाना, स्पे्रे उपरांत सावधानियां इत्यादि महत्वपूर्ण बातें साझा करना भी इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य था।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश चंद्र ने कहा कि   कृषि में सही तरीके से खाद दवाई का इस्तेमाल करके हम वातावरण को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक दवाई जिसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता उसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। प्रशिक्षण में प्रदेश भर के अनुभवी वैज्ञानिकों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार साझा किए।

https://propertyliquid.com


कृषि व कृषि से संबंधित सभी विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी के बारे में भी अवगत कराया गया। कृषि अनुसंधान केंद्र करनाल की वैज्ञानिकों ने रसायनों के सही समय व उचित मात्रा में प्रयोग करने की जानकारी दी और साथ ही इस्तेमाल की जाने वाली नोजल के बारे में भी बताया। कृषि उत्पादों में बढ़ते रसायन अवशेषों पर मंथन करते हुए ऑर्गेनिक खेती को एक महत्वपूर्ण विकल्प बताया गया। कृषि अर्थशास्त्री डॉ. गुरनाम सिंह ने फसल लागत को कम करने के तौर-तरीकों का जिक्र किया और किसानों से अपनी फसल का पूरा लेखा-जोखा रखने की अपील की। बागवानी विशेषज्ञ डॉ. राजेश लाठर ने फसल विविधीकरण को समय की जरूरत बताया और परंपरागत खेती व तौर-तरीकों में बदलाव करने की सलाह दी। बागवानी फसलों में स्पे्र की समय सारणी और सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया।


 डॉ. बलवान सिंह ने प्राकृतिक खेती करने पर जोर देते हुए बताया कि कृषि में कीड़े-बीमारियां इत्यादि मौसम और प्रकृति के हिसाब से अपनी गतिविधियां घटाते व बढ़ाते हैं। किसान इनके नियंत्रण के लिए काफी खर्चा करता है, जिसे उचित सावधानी व जानकारी से बचाया जा सकता है। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण कर किया नमन

– हमें अपने अधिकारों के साथ साथ देश व समाज के प्रति अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 26 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर चैक सेक्टर-26 में बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण कर उन्हें नमन किया।


इस अवसर पर देशवासियों व प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को हमने संविधान को अपनाया था और इस संविधान के तहत देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की स्थापना की गई थी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हमें बहुत सारे अधिकार इस संविधान के तहत मिले है। उन्होंने कहा कि हमें अधिकारों के साथ साथ देश व समाज के प्रति अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करना चाहिये।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, श्री जय कोशिक, श्री नरेंद्र लुबाना, श्री राकेश वाल्मिीकी, श्री सुरेश वर्मा सहित जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन गर्ग उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद के प्रयासों के फलस्वरूप पंचकूला की तरफ रेलवे स्टेशन पर मिलेगी यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें

– रेल मंत्रालय की रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में किया प्रस्ताव तैयार


-पंचकूला की तरफ रेलवे स्टेशन के विस्तार की अधिक संभावनायें – विधानसभा अध्यक्ष


– चंडीगढ रेलवे स्टेशन का नाम पंचकूला-चंडीगढ रेलवे स्टेशन रखने की करी मांग-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 26 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों के फलस्वरूप चंडीगढ रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित विस्तार में पंचकूला की तरफ  यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें मिलने जा रही है। रेल मंत्रालय की रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है।


रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र रतन ने अपने चंडीगढ दौरे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से बैठक की और उन्हें विश्वास दिलाया कि आगामी 29 तारीख को होने वाली पेंसर्जस सर्विस कमेटी की बैठक में वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठायेंगे।


विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र रतन ने आज चंडीगढ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ रेलवे स्टेशन को एक विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव हैं।  पहले यह कार्य रेलवे स्टेशन डवैलमेंट एथोरिटी द्वारा किया जा रहा था परंतु अब इसे रेल भूमि विकास प्राधिकरण को स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे कार्य में तेजी आयेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 2 वर्ष पूर्व भारतीय रेलवे की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुये कहा था कि चंडीगढ रेलवे स्टेशन पर जो सुविधायें चंडीगढ की तरफ दी जा रही है, वहीं सुविधायें पंचकूला की ओर भी दी जानी चाहिये ताकि पंचकूला के यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने 2020 में तात्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस संबंध में बात की थी, जिसके बाद रेल मंत्रालय की टीम ने इस रेलवे स्टेशन का दौरा किया था।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भोपाल में जिस तरह का विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। चंडीगढ में भी उसी स्तर का रेलवे स्टेशन विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं, जिसमें पंचकूला की तरफ भी उसी तरह के प्रवेश द्वार का प्रावधान किया गया है जैसा चंडीगढ का है। श्री गुप्ता ने कहा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि पंचकूला की तरफ भी उतना ही विकास किया जायेगा, जितना की चंडीगढ की ओर किया जायेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की तरफ रेलवे के पास लगभग 400 एकड भूमि उपलब्ध है इसलिये यहां पर विस्तार की संभावनायें ज्यादा है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ और पंचकूला दोनों के यात्री आते हैं इसलिये इस स्टेशन का नाम पंचकूला-चंडीगढ रेलवे स्टेशन रखा जाना चाहिये।


उन्होंने कहा कि उन्होंने मांग की है कि चंडीगढ की तर्ज पर पंचकूला की ओर रेलवे स्टेशन पर भी 24 घंटे टिकट काउंटर की सुविधा मिलनी चाहिये। पंचकूलावासियों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिये बस सुविधा शुरू की गई हैं। फिलहाल शताब्दी रेल के समयानुसार सुबह और सायं बस सेवा आरंभ की गई है लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुये, और अधिक बसों की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 50 साल बाद पंचकूला में रोडवेज का डिपो बना है और पंचकूला में बसों के बेड़े में बसों की संख्या 200 तक पंहुच गई हैं। इसके अलावा पंचकूला में 20 पिंक बसे आई है, जोकि विभिन्न सेक्टरों में चलाई जा रही है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक रेलवे श्री कर्ण सिंह, रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के सदस्य श्री गुरविंद्र सेठी व बीजेपी महामंत्री व कमेटी के सदस्य रामवीर भट्टी, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, श्री जय कोशिक, श्री नरेंद्र लुबाना, श्री राकेश वाल्मिीकी, श्री सुरेश वर्मा सहित जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन गर्ग उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस की दिलाई शपथ

-हमें अपने देश के प्रति स्थापित उच्च मूल्यों का पालन कर अपने दायित्व का परिचय देना चाहिए मोहम्मद इमरान रजा

For Detailed News-

पंचकूला, 26 नवंबर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने संविधान के अनुसार मौलिक कत्र्तव्यों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये।


अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रति स्थापित उच्च मूल्यों का पालन कर अपने दायित्व का परिचय देना चाहिए।


उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार और कत्र्तव्य 26 नवंबर 1949 को संविधान के द्वारा प्राप्त हुए है, जिसे 26 जनवरी को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्नता में एकता के दर्शन करवाने वाले इस संविधान में व्यक्ति की गरिमा, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान की गई है। भारत देश को इस संविधान की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना गया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाते हुये कहा कि हम, भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज  26 नवंबर, 1949 को एकद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनायें भी दी।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

विश्व के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वे में पंचकूला को सिल्वर मेडल

ज्ञान चंद गुप्ता ने सफाई कर्मचारियों की पीठ थपथपाई, कहा- अब गोल्ड का लक्ष्य

विधान सभा अध्यक्ष की 7 सरोकार वाली मुहिम ला रही रंग
शहर के नागरिकों को दिया श्रेय, बोले-सामूहिकता से निभाई जिम्मेदारी

पंचकूला, 20 नवंबर


केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी विश्व के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम में हरियाणा ने जहां नया कीर्तिमान स्थापित किया है, वहीं पंचकूला का भी गौरव बढ़ा है। इस सर्वेक्षण में देश भर के राज्यों में हरियाणा ने द्वितीय स्थान हासिल किया तो पंचकूला ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस उपलब्धि के सफाई कर्मचारियों की पीठ थपथपाई है, साथ ही उन्होंने इसका श्रेय पंचकूला के जिम्मेदार नागरिकों को भी दिया है।

For Detailed News-

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के इस सर्वेक्षण में 4 करोड़ 4 लाख 53 हजार 231 नागरिकों ने हिस्सा लिया है। शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की ओर से हरियाणा को सम्मानित किया गया। 100 से कम शहरी निकायों की श्रेणी वालों राज्यों में हरियाणा ने 1750 का स्कोर हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। हरियाणा की इस उपलब्धि में राजधानी से सटे पंचकूला का विशेष योगदान रहा है। पंचकूला ने 3283.36 स्कोर के साथ 99 रैंक हासिल किया है। इसके लिए शहर को सिल्वर मेडल से नवाजा गया है।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देशभर में स्वच्छता को लेकर नजरिये में व्यापक सकारात्मक बदलाव आया है। प्रधान मंत्री जिस प्रकार स्वयं आगे बढ़कर स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते हैं, उससे इस कार्य के प्रति आम नागरिकों के साथ-साथ उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों और जनसेवकों के मन में सम्मान की भावना जागृत हुई है। अब स्वच्छता के कार्य को हीन भावना से नहीं देखा जाता।

गुप्ता के मुताबिक पंचकूला में ऐसे अभियानों की कामयाबी के पीछे यहां तीनों स्तरों पर बेहतर तालमेल भी प्रमुख कारण है। केंद्र सरकार जिन योजनाओं की शुरुआत करती है, प्रदेश सरकार उसका भली प्रकार से क्रियान्वयन करती है। इसके बाद स्थानीय निकाय स्तर पर नगर निगम की प्रभावी कार्यशैली से हर योजना का समुचित लाभ शहर और शहरवासियों को मिलता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के प्रयासों और आम लोगों की जिम्मेदारी की भावना के कारण पंचकूला को इस बार सिल्वर मेडल मिला है। अब उनका लक्ष्य अगले वर्ष शहर को गोल्ड मेडल दिलाना है।

https://propertyliquid.com

गौरतलब है कि विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लक्ष्य से 7 सरोकारों की विशेष मुहिम शुरू की हुई है। इस मुहिम के तहत शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प दोहराया गया है। इस सभी सरोकारों पर काम करने के लिए जहां प्रशासनिक स्तर पर कार्य किया जाता है, वहीं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों वाली पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी विशेष योगदान देती है। इस कमेटी में शिक्षा, चिकित्सा, खेल, कला, बागवानी, उद्योग, अभियांत्रिकी और प्रशासनिक सेवाओं का व्यापक अनुभव रखने वाले विषय विशेषज्ञ शामिल हैं।

*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली जनवि चयन परीक्षा-2022 के लिये आॅनलाईन आवेदन पोर्टल खुला

-आवेदन के लिये अपलोड किये जाने वाले प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक से ही करवाने होगे सत्यापित

पंचकूला, 20 नवंबर-       जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली जनवि चयन परीक्षा-2022 के लिये आॅनलाईन आवेदन पोर्टल खुला हुआ है। सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से ओवदन कर सकते है।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुये जवाहर नवोदय मौली के प्राचार्य श्री रूपचंद ने बताया कि आवेदन के लिये अपलोड किये जाने वाले प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक  से ही सत्यापित करवाने होगे। उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे संशोधित प्रारूप में अपना विवरण भरें और जिन अभ्यार्थियों ने पहले अपने प्रमाण पत्र अपलोड कर दिये है वे संशोधित प्रारूप के अनुसार ही अपने प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक से  सत्यापित करवाकर अपने जिले के जनवि के प्राचार्य को जमा करवाये । उन्होंने बताया कि संशोधित प्रारूप के लिए अभ्यार्थी जवाहर नवोदय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in देखें

https://propertyliquid.com