Posts

सीईटी 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद के प्रयासों के फलस्वरूप पंचकूला की तरफ रेलवे स्टेशन पर मिलेगी यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें

– रेल मंत्रालय की रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में किया प्रस्ताव तैयार


-पंचकूला की तरफ रेलवे स्टेशन के विस्तार की अधिक संभावनायें – विधानसभा अध्यक्ष


– चंडीगढ रेलवे स्टेशन का नाम पंचकूला-चंडीगढ रेलवे स्टेशन रखने की करी मांग-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 26 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के प्रयासों के फलस्वरूप चंडीगढ रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित विस्तार में पंचकूला की तरफ  यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधायें मिलने जा रही है। रेल मंत्रालय की रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है।


रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र रतन ने अपने चंडीगढ दौरे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से बैठक की और उन्हें विश्वास दिलाया कि आगामी 29 तारीख को होने वाली पेंसर्जस सर्विस कमेटी की बैठक में वे इस मुद्दे को गंभीरता से उठायेंगे।


विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र रतन ने आज चंडीगढ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि चंडीगढ रेलवे स्टेशन को एक विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव हैं।  पहले यह कार्य रेलवे स्टेशन डवैलमेंट एथोरिटी द्वारा किया जा रहा था परंतु अब इसे रेल भूमि विकास प्राधिकरण को स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे कार्य में तेजी आयेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि लगभग 2 वर्ष पूर्व भारतीय रेलवे की स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुये कहा था कि चंडीगढ रेलवे स्टेशन पर जो सुविधायें चंडीगढ की तरफ दी जा रही है, वहीं सुविधायें पंचकूला की ओर भी दी जानी चाहिये ताकि पंचकूला के यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने 2020 में तात्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस संबंध में बात की थी, जिसके बाद रेल मंत्रालय की टीम ने इस रेलवे स्टेशन का दौरा किया था।


श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें खुशी है कि भोपाल में जिस तरह का विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। चंडीगढ में भी उसी स्तर का रेलवे स्टेशन विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया हैं, जिसमें पंचकूला की तरफ भी उसी तरह के प्रवेश द्वार का प्रावधान किया गया है जैसा चंडीगढ का है। श्री गुप्ता ने कहा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि पंचकूला की तरफ भी उतना ही विकास किया जायेगा, जितना की चंडीगढ की ओर किया जायेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला की तरफ रेलवे के पास लगभग 400 एकड भूमि उपलब्ध है इसलिये यहां पर विस्तार की संभावनायें ज्यादा है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ और पंचकूला दोनों के यात्री आते हैं इसलिये इस स्टेशन का नाम पंचकूला-चंडीगढ रेलवे स्टेशन रखा जाना चाहिये।


उन्होंने कहा कि उन्होंने मांग की है कि चंडीगढ की तर्ज पर पंचकूला की ओर रेलवे स्टेशन पर भी 24 घंटे टिकट काउंटर की सुविधा मिलनी चाहिये। पंचकूलावासियों को रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के लिये बस सुविधा शुरू की गई हैं। फिलहाल शताब्दी रेल के समयानुसार सुबह और सायं बस सेवा आरंभ की गई है लेकिन यात्रियों की मांग को देखते हुये, और अधिक बसों की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 50 साल बाद पंचकूला में रोडवेज का डिपो बना है और पंचकूला में बसों के बेड़े में बसों की संख्या 200 तक पंहुच गई हैं। इसके अलावा पंचकूला में 20 पिंक बसे आई है, जोकि विभिन्न सेक्टरों में चलाई जा रही है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक रेलवे श्री कर्ण सिंह, रेल मंत्रालय की पेसंर्जस सर्विसिज कमेटी (रेलवे बोर्ड) के सदस्य श्री गुरविंद्र सेठी व बीजेपी महामंत्री व कमेटी के सदस्य रामवीर भट्टी, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, महामंत्री श्रीमती परमजीत कौर, पार्षद श्री हरेंद्र मलिक, श्री जय कोशिक, श्री नरेंद्र लुबाना, श्री राकेश वाल्मिीकी, श्री सुरेश वर्मा सहित जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन गर्ग उपस्थित थे।

सीईटी 2025

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस की दिलाई शपथ

-हमें अपने देश के प्रति स्थापित उच्च मूल्यों का पालन कर अपने दायित्व का परिचय देना चाहिए मोहम्मद इमरान रजा

For Detailed News-

पंचकूला, 26 नवंबर- अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने संविधान के अनुसार मौलिक कत्र्तव्यों का पालन करें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये।


अतिरिक्त उपायुक्त आज जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रति स्थापित उच्च मूल्यों का पालन कर अपने दायित्व का परिचय देना चाहिए।


उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकार और कत्र्तव्य 26 नवंबर 1949 को संविधान के द्वारा प्राप्त हुए है, जिसे 26 जनवरी को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि विभिन्नता में एकता के दर्शन करवाने वाले इस संविधान में व्यक्ति की गरिमा, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान की गई है। भारत देश को इस संविधान की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना गया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाते हुये कहा कि हम, भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज  26 नवंबर, 1949 को एकद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है। उन्होंने इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनायें भी दी।


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

सीईटी 2025

विश्व के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वे में पंचकूला को सिल्वर मेडल

ज्ञान चंद गुप्ता ने सफाई कर्मचारियों की पीठ थपथपाई, कहा- अब गोल्ड का लक्ष्य

विधान सभा अध्यक्ष की 7 सरोकार वाली मुहिम ला रही रंग
शहर के नागरिकों को दिया श्रेय, बोले-सामूहिकता से निभाई जिम्मेदारी

पंचकूला, 20 नवंबर


केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से जारी विश्व के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम में हरियाणा ने जहां नया कीर्तिमान स्थापित किया है, वहीं पंचकूला का भी गौरव बढ़ा है। इस सर्वेक्षण में देश भर के राज्यों में हरियाणा ने द्वितीय स्थान हासिल किया तो पंचकूला ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस उपलब्धि के सफाई कर्मचारियों की पीठ थपथपाई है, साथ ही उन्होंने इसका श्रेय पंचकूला के जिम्मेदार नागरिकों को भी दिया है।

For Detailed News-

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के इस सर्वेक्षण में 4 करोड़ 4 लाख 53 हजार 231 नागरिकों ने हिस्सा लिया है। शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी की ओर से हरियाणा को सम्मानित किया गया। 100 से कम शहरी निकायों की श्रेणी वालों राज्यों में हरियाणा ने 1750 का स्कोर हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया है। हरियाणा की इस उपलब्धि में राजधानी से सटे पंचकूला का विशेष योगदान रहा है। पंचकूला ने 3283.36 स्कोर के साथ 99 रैंक हासिल किया है। इसके लिए शहर को सिल्वर मेडल से नवाजा गया है।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देशभर में स्वच्छता को लेकर नजरिये में व्यापक सकारात्मक बदलाव आया है। प्रधान मंत्री जिस प्रकार स्वयं आगे बढ़कर स्वच्छता अभियान की अगुवाई करते हैं, उससे इस कार्य के प्रति आम नागरिकों के साथ-साथ उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों और जनसेवकों के मन में सम्मान की भावना जागृत हुई है। अब स्वच्छता के कार्य को हीन भावना से नहीं देखा जाता।

गुप्ता के मुताबिक पंचकूला में ऐसे अभियानों की कामयाबी के पीछे यहां तीनों स्तरों पर बेहतर तालमेल भी प्रमुख कारण है। केंद्र सरकार जिन योजनाओं की शुरुआत करती है, प्रदेश सरकार उसका भली प्रकार से क्रियान्वयन करती है। इसके बाद स्थानीय निकाय स्तर पर नगर निगम की प्रभावी कार्यशैली से हर योजना का समुचित लाभ शहर और शहरवासियों को मिलता है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के प्रयासों और आम लोगों की जिम्मेदारी की भावना के कारण पंचकूला को इस बार सिल्वर मेडल मिला है। अब उनका लक्ष्य अगले वर्ष शहर को गोल्ड मेडल दिलाना है।

https://propertyliquid.com

गौरतलब है कि विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लक्ष्य से 7 सरोकारों की विशेष मुहिम शुरू की हुई है। इस मुहिम के तहत शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रीट डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प दोहराया गया है। इस सभी सरोकारों पर काम करने के लिए जहां प्रशासनिक स्तर पर कार्य किया जाता है, वहीं शहर के प्रबुद्ध नागरिकों वाली पंचकूला डेवलपमेंट एडवाइजरी कमेटी विशेष योगदान देती है। इस कमेटी में शिक्षा, चिकित्सा, खेल, कला, बागवानी, उद्योग, अभियांत्रिकी और प्रशासनिक सेवाओं का व्यापक अनुभव रखने वाले विषय विशेषज्ञ शामिल हैं।

सीईटी 2025

जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली जनवि चयन परीक्षा-2022 के लिये आॅनलाईन आवेदन पोर्टल खुला

-आवेदन के लिये अपलोड किये जाने वाले प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक से ही करवाने होगे सत्यापित

पंचकूला, 20 नवंबर-       जवाहर नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये आयोजित होने वाली जनवि चयन परीक्षा-2022 के लिये आॅनलाईन आवेदन पोर्टल खुला हुआ है। सभी इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से ओवदन कर सकते है।

For Detailed News-


इस संबंध में जानकारी देते हुये जवाहर नवोदय मौली के प्राचार्य श्री रूपचंद ने बताया कि आवेदन के लिये अपलोड किये जाने वाले प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक  से ही सत्यापित करवाने होगे। उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे संशोधित प्रारूप में अपना विवरण भरें और जिन अभ्यार्थियों ने पहले अपने प्रमाण पत्र अपलोड कर दिये है वे संशोधित प्रारूप के अनुसार ही अपने प्रमाण पत्र संबंधित प्रधानाध्यापक से  सत्यापित करवाकर अपने जिले के जनवि के प्राचार्य को जमा करवाये । उन्होंने बताया कि संशोधित प्रारूप के लिए अभ्यार्थी जवाहर नवोदय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in देखें

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

सेवा ही सेवा में आएं, फ्री हेल्थ चेकअप कराएं

-22 नवंबर से 28 नवंबर तक लगेगा यह कैंप

-ओपीडी, शुगर और बीपी के टेस्ट होंगे यहां फ्री

पंचकूला नवंबर 20:  सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्पिटल, पंचकूला (फ्री फॉर पुअर पेशेंट) द्वारा एक सप्ताह का फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप 22 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक चलेगा। इस कैंप के दौरान शुगर और बीपी के टेस्ट फ्री होंगे। इसके साथ ही स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम द्वारा मरीजों का फ्री हेल्थ चेकअप किया जाएगा।

For Detailed News-

सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्पिटल सेक्टर-11 पंचकूला (शो रूम नंबर 27 के बैक साइड में) के सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि कैंप के दौरान सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, लिपिड प्रोफाइल, कैलसियम, फास्फोरस, टीएचसी, यूरीन (रुटीन) के टेस्ट सिर्फ 299 रुपये में किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह सारे टेस्ट मार्केट में 2500 से भी ज्यादा रेट्स पर होते हैं। हरेक वर्ग के मरीजों का ध्यान रखते हुए टेस्ट के रेट्स को चैरिटेबल दामों पर किया गया है। रमेश अग्रवाल ने बताया कि कैंप के दौरान स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम द्वारा हरेक मरीज का हेल्थ चेकअप फ्री किया जाएगा। इसमें मेडिसिन, आंखों और गायनी के डाक्टरों द्वारा कैंप के दौरान रोजाना 11 से 2 बजे तक, आर्थों स्पेशलिस्ट दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक और स्किन के डाक्टर शाम 5 बजे से 7 बजे तक फ्री चेकअप करेंगे। सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्टिपल की मेडिसिन शाप में ब्रांडेड मेडिसिन 63 फीसदी आफ और एथिकल मेडिसिन 20 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रही है। इसके साथ ही सेवा ही सेवा चैरिटेबल अस्पताल में सर्वाइकल और पैरालिसिस के मरीजों का फीजियोथेरेपी सेंटर में इलाज किया जाता है। कैंप में हेल्थ चेकअप करवाने के लिए 22 से 28 नवंबर तक रोजाना सुबह दस बजे से रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। रजिस्ट्रेशन और किसी अऩ्य जानकारी के लिए मरीज मोबाइल नंबर 9814004699 पर संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

जवाहर नवोदय मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2022 के लिये 30 नवंबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित

परीक्षा  30 अप्रैल दिन शनिवार को आयोजित की जाएगी

For Detailed News-

पंचकूला, 20 नवंबर-      जवाहर नवोदय मौली में सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 2022  के लिये 30 नवंबर तक आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुये जवाहर नवोदय मौली के प्राचार्य श्री रूपचंद ने बताया कि परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल दिन शनिवार निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी सत्र 2021-22 में सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 में अध्यनरत है, वे विद्यार्थी प्रवेश पाने के लिये पात्र है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2009 से 30 अप्रैल 2013 के बीच होना चाहिये। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी आॅनलाईन आवेदन करना चाहते है, वे नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in  अथवा www.cbseitems.nic.in पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय के दूरभाष नंबर 01734-258450 पर संपर्क कर सकते है।
उन्होंने बताया कि आॅनलाईन पंजीकरण में अपलोड किये जाने वाले प्रामण-पत्र को मुख्याध्यापक द्वारा सत्यापित किया जाना आवश्यक है।

सीईटी 2025

पंचकूला जिला की 3 अनाज मंडियों में अब तक 88250 मीट्रिक टन धान की, की जा चुकी है खरीद

-तीनों अनाज मंडियों में 88249 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया

For Detailed News-


पंचकूला, 19 नवंबर- जिला में खरीफ सीजन 2021-22 में सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक जिला की तीन मंडियों में 88250.24 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है, जिसमें से 54969 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा तथा 33281.24 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई है। अब तक तीनों अनाजमंडियों में 88249.72 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि खरीफ सीजन 2021-22 में जिला में दो सरकारी खरीद एजंसियों द्वारा धान की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि अब तक पंचकूला अनाज मंडी में 9092.35 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 1492.35 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 7600 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है। इसी प्रकार बरवाला अनाज मंडी में 45325.52 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 20346.52 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा व 24979 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाज मंडी में अब तक 33832.37 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है जिसमें से 11442.37 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा तथा 22390 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि तीनों मंडियों द्वारा अब तक 88249.72 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है, जिसमें से पंचकूला अनाजमंडी में 9092.35 मीट्रिक टन धान का उठान किया गया है। 1492.35 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन व 7600 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा धान का उठान किया गया है। इसी प्रकार बरवाला अनाजमंडी में 45325 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ हैं, जिसमें से 20346 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 24979 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि रायपुररानी अनाजमंडी में 33832.37 मीट्रिक टन धान का उठान हुआ है, जिसमें 11442.37 मीट्रिक टन धान का उठान हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा व 22390 मीट्रिक टन उठान हैफेड द्वारा किया गया है।


पंचकूला जिला में बरवाला, रायपुररानी व पंचकूला में स्थापित तीन अनाज मंडियों में सरकारी खरीद एजंसियों नामतः हैफेड तथा हरियाणा वेयरहासिंग कार्पोरेशन द्वारा फसलों की खरीद की जा रही है।

सीईटी 2025

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू नानक देव जी के 552वें प्रकाश पुरब पर नाडा साहिब गुरूद्वारा में टेका माथा

-गुरू नानक जी ने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का दिया संदेश-गुप्ता


– गुरू पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को दी, दो सौगातें

For Detailed News-


पंचकूला, 19 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री गुरू नानक देव जी के 552वें प्रकाश पुरब पर नाडा साहिब स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक बाबा जी का आर्शीवाद लिया। उन्होंने हरियाणा प्रदेश वासियों व पंचकूला के लोगों को प्रकाश पुरब की लख-लख बधाईयां दी। इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल व बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि गुरू नानक देव जी की जयंती देश ही नहीं दुनिया भर में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। गुरू नानक देव जी ने 500 साल पहले सिख धर्म की स्थापना की थी। उन्होंने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का भी संदेश दिया। गुरू पर्व के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने देश व प्रदेशवासियों की उन्नति व तरक्की की कामना की।
उन्होंने कहा कि आज बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दो सौगातें दी हैं। पहली करतारपुर कोरिडोर को खोला जिससे हजारों की संख्या में लोगों ने करतारपुर साहिब जाकर गुरू नानक देव जी की जन्म भूमि में माथा टेक आर्शीवाद लिया। यह कोरिडोर कोविड-19 के कारण काफी समय से बंद था। लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इसे खोलने की अनुमति दी गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश वासियों से श्रमा याचना कर तीनों कृषि कानून खत्म किए और आंदोलन कर रहे देश के किसानों की घर वापसी करवाई। उन्होंने कहा कि माफी मांगने से व्यक्ति का कद छोटा नहीं होता बल्कि बढ जाता है। गुरू पर्व के मौके पर देश से आंदोलन रूपी तनाव को खत्म करके प्रधानमंत्री ने सभी को मेहनत और सदभावना से काम करने का संदेश दिया। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी भारतवासी एकता और अखण्डता से कार्य करके ही देश को आगे ले जा सकते हैं।


इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह मान, बीजेपी पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, गुरूद्वारा नाडा साहिब के प्रधान सरदार मलकीत सिंह, बीजेपी जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंडी जगजीत सिंह, शिव चरण और अमृतपाल, शिरोमणी अकाली दल पंचकूला के प्रधान मलविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पचंकूला के सेक्टर 7 स्थित गुरूद्वारा में जाकर शीश नवाया व गुरूघर से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिला वासियों को गुरू पर्व की बधाई दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हमें गुरू नानक देव जी के बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए, एकता में शक्ति होती है इसलिए समाज में परस्पर भाईचारे व एकता से रहना चाहिए।


इस अवसर पर गुरूद्वारा सेक्टर 7 के प्रधान सरदार कंवरपाल सिंह, उप प्रधान प्रो. गुरविंदर सिंह, संयुक्त सचिव पीएस सांगा, सतविंदर पाल, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, बीजेपी जिला सचिव सुरेन्द्र मनचंदा, पार्षद नरेन्द्र लुभाना, हरेन्द्र मलिक, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, रितु सिंगला, माता मनसा देवी के मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, युवराज कौशिक, बीजेपी नेत्री परमजीत कौर सहित अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।

सीईटी 2025

उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह ढुल ने असंगठित कामगारों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करवाने की की अपील

-पंजीकरण करने पर मिलेगा अनेक योजनाओं का लाभ


– कामगार स्वयं पोर्टल www.esharm.gov.in के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर कर सकते हैं पंजीकरण

पंचकूला, 18 नवंबर- उप श्रम आयुक्त परमजीत सिंह ढुल ने जिला के असंगठित कामगारों को ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है। कामगार स्वयं पोर्टल www.esharm.gov.in के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।  

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि असंगठित कामगार जैसे निर्माण श्रमिक, खेतीहर मजदूर, दिहाड़ीदार मजदूर, बढ़ई, प्रवासी मजदूर, मनरेगा वर्कर, आटो चालक, आशा वर्कर/आंगनवाड़ी वर्कर, घरेलु कामगर, दूध बेचने वाले, बिजली मिस्त्री, रेहड़ी/पटरी वाले, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, कारीगर, बुनकर, पलंबर तथा अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूर ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड पूरे भारत में स्वीकार्य होगा। इसके साथ-साथ पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति पी.एम.एस.बी.वाई. के तहत दुर्घटना बीमा कवरेज का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि विभन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा लाभों का वितरण ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। आपदा या महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में केन्द्र व राज्य सरकारों से मदद प्राप्त करने में भी पंजीकृत व्यक्ति को आसानी होगी। इसके साथ-साथ दुर्घटना से हुई मृत्यु अथवा स्थाई रूप से विकलांग होने पर 2 लाख रूपए, आंशिक विकलांग होने पर 1 लाख रूपए की अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।


पंजीकरण के लिए आवश्यक शर्तें एवं प्रक्रिया की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कामगार की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वह ई.पी.एफ.ओ. और ई.एस.आई.सी./एन.पी.एस. का सदस्य नहीं होना चाहिए। इसके साथ-साथ कामगार आयकरदाता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि कामगार स्वयं पोर्टल  के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक पास बुक का होना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा ने भारत कौशल 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता- उत्तर के 109 विजेताओं को किया सम्मानित

-इस प्रतियोगिता के विजेता दिसंबर 2021 में इंडिया स्किल्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिस्पर्धा


-दो दिवसीय प्रतियोगिता में 55 उम्मीदवारों ने स्वर्ण पदक और 54 उम्मीदवारों ने रजत पदक हासिल किए

For Detailed News-

पंचकुला, 18 नवंबर- कौशल, प्रतिभा, जुनून और दृढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंडिया स्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता-उत्तर का समापन आज हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा द्वारा हुआ। श्री गंगवा ने 109 विजेताओं को सम्मानित किया। इंद्रधनुष सभागार, सेक्टर 5 में आयोजित इंडिया स्किल्स उत्तर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में 55 विजेताओं को स्वर्ण पदक व 21-21 हजार रुपये के नकद पुरस्कार तथा 54 विजेताओं को रजत पदक व 11-11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।


उत्तरी क्षेत्रीय प्रतियोगिता का समापन समारोह डॉ. अनंत प्रकाश पांडेय, महानिदेशक, विदेशी सहयोग विभाग एवं मिशन निदेशक, हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम), डॉ. नेहारिका वोहरा, वाइस चांसलर, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी, पद्मश्री कंवल सिंह चैहान, और जयकांत सिंह, सीनियर हेड, वर्ल्ड स्किल्स इंडिया की उपस्थिति में हुआ। सभी ने विजेताओं को बधाई दी और युवाओं का उत्साह बढ़ाया।


प्रतियोगिता में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 19 से 24 वर्ष की आयु के 450 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने एक साथ आकर 45 से अधिक कौशल में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। कौशल प्रतियोगिताएं 14 सहयोगी संस्थानों में आयोजित की गई जिनमें चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 1-1 शामिल हैं।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री रणबीर गंगवा ने कहा, ‘इंडिया स्किल्स के माध्यम से, युवाओं को देश के लिए एक मूल्यवान संसाधन बनने का आजीवन अवसर मिल रहा है। यह प्रतियोगिता न केवल व्यक्तिगत विकास और पहचान को सक्षम बनाती है बल्कि राष्ट्रीय और वैश्विक प्लेटफार्मों को उजागर करती है। आज दुनिया को एक कुशल कार्यबल की जरूरत है। इसलिए हमें कौशल विकास के माध्यम से युवाओं की क्षमता का पूरा उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। कुशल कार्यबल की मांग को पूरा करने के लिए भारत को हमेशा तैयार रहना चाहिए। हरियाणा भी इस आवश्यकता को पूरा करने के लिए तेजी से कदम उठा रहा है।


वर्ल्ड स्किल्स इंडिया के सीनियर हेड जयकांत सिंह ने कहा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के मार्गदर्शन में, एनएसडीसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं में उद्यमशीलता की भावना पैदा करने के लिए उन्हें बढ़ावा देने और कौशल प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। इंडिया स्किल्स एक ऐसी पहल है जो युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के साथ-साथ उन्हें दूसरों के लिए रोजगार पैदा करने की दिशा में भी प्रेरित करती है।


इंडिया स्किल्स को देश में कौशल के उच्चतम मानक को प्रदर्शित करने और युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को आकांक्षी बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इंडिया स्किल्स 2021 उत्तर के विजेता अन्य क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं- पूर्व (पटना), पश्चिम (गांधीनगर) और दक्षिण (विशाखापटनम) के स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके बाद दिसंबर 2021 में कर्नाटक के बेंगलुरु में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अक्टूबर 2022 में वर्ल्डस्किल्स शंघाई, चीन में भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले, इन प्रतियोगिताओं के अंतिम प्रतिभागियों को लगभग नौ महीने के कठिन प्रशिक्षण से गुजरना होगा।