Posts

सीईटी 2025

जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम ने बरवाला में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक स्ट्रक्चर गिराया

For Detailed News-

पंचकूला, 18 नवंबर- जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला  की टीम ने जिला नगर योजनाकार श्रीमति प्रियम भारद्वाज के नेतृत्व में सचिव, मार्किट कमेटी, श्री दीपक सुहाग बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बरवाला की राजस्व सम्पदा में नियंत्रित क्षेत्र एक्ट के अंतर्गत 30 मीटर के रिस्ट्रिक्टिड बैल्ट में अवैध रूप से निर्माणाधीन एक स्ट्रक्चर को गिराया गया। जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ गांव बरवाला पहंुची।


जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ द्वारा विभागीय अनुमति ली जानी आवश्यक है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग से सीएलयु की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े अवैध निर्माण तथा अनुसूचित रोड के साथ लगती 30 मीटर प्रतिबंधित पट्टी में कोई भी निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

सीईटी 2025

जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सविता नेहरा द्वारा खंड मोरनी में प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 18 नवंबर- खंड मोरनी में आज जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सविता नेहरा द्वारा प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दोरान लाभार्थियों को योजना के बारे में श्रीमती किरण भाटिया जिला सयोंजक अधिकारी एवं जिला सहायक संचालक श्री अशोक कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।


उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य नकद प्रोत्साहन राशी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना है।


उन्होंने बताया कि पीएमएमवीवाई के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को तीन किस्तों में 5000 रुपये का नकद लाभ दिया जाता है। तीन किस्तों में नकद प्रोत्साहन राशी अर्थात सम्बन्धित राज्य द्वारा संचालन के लिए आंगनवाड़ी केंद्र/अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में गर्भधारण का पंजीकरण करने पर 1000 रुपये की पहली किस्त ,कम से कम एक प्रसव पूर्व जाँच करने पर गर्भधारण के छह माह बाद 2000 रुपये की दूसरी  किस्त और बच्चे के जन्म का पंजीकरण कराने तथा बच्चे को बीसीजी, ओपीवी, डीपीटी और हेपेटाइटिस बी या इसके समतुल्य टीके का पहला चक्र लगवा लेने के बाद 2000 रुपये की तीसरी किस्त दी जाती है।


इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पोषण अभियान के अंतर्गत श्रीमती मीनू जिला सयोंजक अधिकारी एवं जिला सहायक संचालक श्री विकास जुगलान द्वारा children: Ideas, rights and Nutrition  विषय पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिस पर लाभार्थियों को स्तनपान, पूरक पोषहार के बारे में जानकारी दी गई।

https://propertyliquid.com


कार्यकर्म में लाभार्थिओं को योजना से सम्बंधित प्रचार पत्र, मग, टीशर्ट, स्कीम की टोपियाँ एवं गर्भवती मह्लिओं को पोष्टिक किट वितरित की गई एवं इसकी महत्वता के बारे में बतया गया, ताकि वह अपने एवं अपने आने वाले बच्चे के स्वस्थ्य का पूर्ण रूप से ध्यान रख सकें।


इस कार्यकर्म में खंड मोरनी से सुपरवाइजर श्रीमती सुनील, कुमारी तनुश्री, लिपिक श्रीमती परमजीत कौर, डाटा एंट्री ओपेरटर श्री सतपाल, सेवादार श्री सोहन लाल व स्वीपर श्री भाग सिंह द्वारा भाग लिया गया।

सीईटी 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने 35वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के विजेताओं को पदक देकर किया सम्मानित

– डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने सेक्टर-22 स्थित आई.टी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार नवनिर्मित स्केटिंग सुविधा में आयोजित मेडल सेरेमनी में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

पंचकूला, 17 नवंबर-     हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल ने आज पंचकूला में आयोजित 35वीं हरियाणा स्टेट रोलर स्केटिंग चेंपियनशिप के विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया। चेंपियनशिप का आयोजन सेक्टर-22 स्थित आई.टी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुसार नवनिर्मित स्केटिंग सुविधा में किया गया।
इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

For Detailed News-


हरियाणा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री जितेंद्र ढींगरा ने बताया कि इस चेंपियनशिप में लगभग 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 460 लड़कंे और 340 लड़कियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में उत्तर भारत में आयोजित होने वाली 59वीं राष्ट्रीय स्केटिंग चेंपियनशिप के लिए हरियाणा स्केटर्स टीम का चयन भी इस चेंपियनशिप के दौरान किया जाएगा।


पदक विजेताओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्पीड इवेंट्स में मेडल टैली में गुड़गांव की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि मेजबान पंचकूला टीम दूसरे स्थान पर रही है। रोलर और इनलाइन हॉकी  प्रतियोगिता में  टक्कर  की  स्पर्धा  चल  रही है क्योंकि अंक प्रणाली के अनुसार विभिन्न समूहों और श्रेणियों में यमुनानगर, सिरसा और पंचकूला की तीनों टीमें बराबरी पर चल रही हैं।  


उन्होंने बताया कि इस स्तर पर यह प्रतियोगिता पंचकूला में लगभग 12 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित की गई है और इस आयोजन के सुचारू और पारदर्शी संचालन के लिए विभिन्न नवीन तरीकों का उपयोग किया गया है।

https://propertyliquid.com


समारोह में श्री जतिंदर सिहाग (सीटीपी हरियाणा), श्री टी के रूबी, श्रीमती रजनी थरेजा, श्री चंदर सिंघल, एचआरएसए के संयुक्त सचिव श्री संदीप गोयल, और खिलाड़ियों के माता-पिता व विभिन्न टीमों के कोच उपस्थित रहे।

सीईटी 2025

पुलिस उपायुक्त ने बैज लगाकर और प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाताओं को किया सम्मानित

-रक्तदान महादान- मोहित हांडा


-नवयुवकों को रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी बढ़ाने की जरूरत-एसडीएम ऋचा राठी

पंचकूला, 17 नवंबर-     जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में उपायुक्त सचिवालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर उनके साथ एसीपी विजय नेहरा भी उपस्थित थे।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान हैं। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती हैं। ये भ्रामक बाते है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिये गये खून की आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। इस शिविर में पुलिस के 20 कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो रक्तदान का संकल्प लेें और अपने जीवन में जरूर रक्तदान करें। इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया।


रक्तदान शिविर में एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजकल के युग में नवयुवकों को रक्तदान के लिये जागरूक करने की जरूरत है। हमारे जिले के युवा रक्तदान शिविर में बढ़चढकर भाग लेंगे, जिससे की जरूरतमंद व दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उस रक्त से जीवन बचाया जा सकता है। जिला रेडक्राॅस सोसायटी एवं श्री शिव कावड संघ ने सेकड़ो ंकी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किये हैं और हजारो यूनिट रक्त एकत्रित कर जरूरतमंदो तक पंहुचाने का पुण्य कार्य किया है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में जीएमसीएच-32 चंडीगढ के डाॅ राजबीर कौर के नेतृत्व में 9 लोगों की टीम द्वारा लगभग 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर में 75 रक्तदाता रक्तदान के लिये आये थे, जिसमें से 60 लोगों द्वारा सफलतापूर्वक रक्तदान किया गया।


इस अवसर पर श्री शिव कावंड महासंघ चेरिटेबल रजिस्टर्ड ट्रस्ट के प्रधान राकेश संघर, श्री लक्ष्मण रावत, गुलशन कुमार, पवन बंसल, प्रवीण सिंघला, गुरू प्रताप सिंह लाली सहित अन्य सदस्यों ने रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर योगदान दिया।

सीईटी 2025

राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र 2021-22 के दाखिले के लिए 21 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 17 नवंबर।

For Detailed News-


औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मे ंदाखिला के लिए नए आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। इच्छुक आवेदक  विभाग की वैबसाइट आईटीआईहरियाणाएडमिशनडॉटएनआईसीडॉटइन पर 21 नवंबर तक किए जा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लाल चंद रिवाडिय़ा ने बताया कि 21 नवंबर 2021 को पांचवे राउंड की सीट पोर्टल पर देख सकते हैं। 22 व 23 नवंबर को प्राथमिकताओं में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा, 24 नवंबर को सीट अलॉटमेंट होगी तथा 24 से 26 नवंबर तक प्रशिक्षुओं के डॉक्यूमेंटी की फिजिकल वैरीफिकेशन की जाएगी। उन्होंने बताया कि पांचवी काउंसलिंग में किसी प्रकार का आरक्षण लागु नहीं होगा, दाखिला मैरिट के आधार पर होगा। संस्थान में 24 ट्रेड में 40 यूनिट के अंदर 876 दाखिला सीट है। अभी तक संस्थान में 520 दाखिले हो चुके हैं, 147 सीट रिक्त है तथा 209 की वैरीफिकेशन अभी बाकी है। उन्होंने दाखिले के इच्छुक अभ्यार्थियों से आह्वड्ढान किया कि वे निधारित तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाए।

सीईटी 2025

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इस माह भी मिलेगा मुफ्त राशन

– सरसों तेल पर सब्सिडी के लिए परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता अपडेट करवाएं नागरिक


सिरसा, 17 नवंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चालू नवंबर माह में भी नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। योजना के तहत एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) धारकों को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति सदस्य अनाज नि:शुल्क दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिला में एएवाई-गुलाबी के राशनकार्डों की संख्या 20 हजार 655 है, बीपीएल-पीला राशनकार्डों की संख्या 44 हजार 540 व ओपीएच-खाकी राशनकार्डों की संख्या 55 हजार 182 है।


उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत गुलाबी (एएवाई) कार्ड पर 35 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलो, एक किलो चीनी 13.50 प्रति किलो प्रति कार्ड व एक किलो नमक 4.50 प्रति किलो प्रति कार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा पीले (बीपीएल) राशन कार्ड पर पांच किलो गेंहू दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रति सदस्य, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति कार्ड व एक किलोग्राम नमक 4.50 प्रति किलो प्रति कार्ड दिया जाएगा। साथ ही खाकी (ओपीएच) राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम 2013 के तहत पांच किलोग्राम गेंहू दो रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जाएगा।


उन्होंने कहा कि यदि किसी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वे संबंधित जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय दूरभाष नंबर 01666-248422 में या मुख्यालय पर स्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087, 1967 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आमजन से कहा कि माह जून 2021 में लाभार्थियों को सरसों के तेल पर दिए जाने वाला अनुदान/सब्सिडी (250 रुपये प्रति 2 लीटर) एएवाई तथा बीपीएल परिवारों को सीधे तौर पर अपने बैंक खातों में जमा करवाई जा रही है। परंतु जिन लाभार्थियों को अनुदान/सब्सिडी प्राप्त नहीं हुई है, वे किसी भी सीएससी/अटल सेवा केंद्र पर जाकर व डिपूधारक की मदद से अपना बैंक खाता व परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाएं, ताकि सरसों के तेल की अनुदान/सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके।

सीईटी 2025

उर्दू अकादमी द्वारा पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में त्रिभाषी कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन

– हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

पंचकूला, 16 नबंवर – हरियाणा उर्दू अकादमी द्वारा पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में आज  त्रिभाषी कवि सम्मेलन, मुशायरा एवं रूबरू कार्यक्रम- ‘शेर-ए-ऐहत्माम अजीम-उश-शान महफिल’ का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष एवं निदेशक डाॅ. चंद्र त्रिखा भी उपस्थित थे।


त्रिभाषी कवि सम्मेलन में श्री उमाशंकर ने शायरों को शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने डाॅ मोहम्मद अयूब खान द्वारा उर्दू शायरी पर आधारित देवनागरी में लिखित पुस्तक ‘ग़ज़ल दर्पण’ तथा डाॅ. राम प्रताप द्वारा वाॅल पेंटिंग पर संग्रहित पुस्तक ‘द वैनिशिंग ट्रेज़र (The Vanishing Treasure) का विमोचन भी किया। श्री उमाशंकर ने कहा कि नज़म और ग़ज़ल दोनो फुरसत की विधाएं हैं। उन्होंने कहा कि शायरों के नज़में और गज़लें मोतियों की तरह होते हैं।


सम्मेलन में विभिन्न शायरों ने अपनी ग़ज़लों व नज़मों से माहौल को खुशनुमा बना दिया। शायर शम्स तबरेज़ी ने ‘कोई भी ख्वाब अब आंखों में कहां होता है, लोग कहते हैं जहां दिल है वहां होता है’ पेश की, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। इसके अलावा डॉक्टर मोहम्मद अयूब खान ने ‘हादसा ये भी हुआ दरों-दीवारों के दरमियाँ, टूट कर बिखरा था कोई सूने घर के दरमियाँ,’ पंजाब के एडीजीपी मोहम्मद फयाज़ फारूकी ने ‘पड़े है चोट कभी दिल पे बना कर खिलाफ, चराग ज़ोर पकड़ता है तब हवा के खिलाफ, डाॅ. के.के.़ ऋषि ने ‘दूर अब उनके ठिकाने हो गए हैं, फिर न मिलने के बहाने हो गए हैं’ प्रस्तुत की।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा हिन्दी साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित श्री ज्ञान प्रकाश विवेक ने ‘मुद्दत से मिली जीस्त मुझे ढूंढ रही है, लगता है मुझे भूल रही है’, डाॅ. नवाज़ बैदी ने ‘जूते सीधे कर दिये थे एक दिन उस्ताद के, उसका बदला ये मिला कि तकदीर सीधी हो गई’ और फख्र-ए-हरियाणा डाॅ. बी.डी. हमदम कालिया ने ‘अदाएं हुस्न रूमानी बहुत हैं, निगाहें शोंक में दीवानी बहुत हैं’ पेश कर मौज़ूद लोगों की वाहवाही लूटी।

सीईटी 2025

हरियाणा को भवन क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला ऊर्जा कुशल राज्य किया घोषित- श्री पीके दास

For Detailed News-

पंचकूला, 16 नवंबर- ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (एसईईआई), 2020 के अनुसार हरियाणा भारत में भवन क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता में शीर्ष राज्य के रूप में उभरा है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार की प्रतिष्ठित वार्षिक रिपोर्ट में हरियाणा के प्रदर्शन को भारत की 30 के संभावित क्षेत्र के मुकाबले 22 के स्कोर के साथ सराहा गया है।


हरियाणा उर्जा विभाग तथा नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में बिजली उपयोगकर्ताओं के सभी क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर जोर दिया है।


उन्हांेने कहा कि बीईई और संबंधित उपभोक्ताओं के साथ समन्वय में हरेडा द्वारा किए गए लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप हरियाणा में ऊर्जा बचत में बड़े पैमाने पर प्रगति हुई है। अन्य अच्छे प्रदर्शन करने वालों में कर्नाटक, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं।

https://propertyliqui


डॉ हनीफ कुरैशी, महानिदेशक, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने बताया कि भारत में भवन क्षेत्र कुल अंतिम ऊर्जा खपत (टीएफईसी) में दूसरा सबसे बड़ा है और  2017 बेसलाइन से वर्ष 2027 तक 45 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है। एसईईआई 2020 ने इस क्षेत्र में ईई पहलों का मूल्यांकन करने के लिए 16 संकेतकों को परिभाषित किया है। ये डेटा एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड (ईसीबीसी 2017), इमारतों की अनिवार्य ऊर्जा ऑडिट, ऊर्जा ऑडिट के लिए वित्तीय प्रोत्साहन, निर्माण/ रेट्रोफिट, प्रमाणित हरित भवनों को अपनाने, ईसीबीसी 2017 कार्यान्वयन का समर्थन करने के लिए संस्थागत क्षमता और इमारतों में ईई से संबंधित हैं। 300 से अधिक हरित प्रमाणित भवन हरियाणा में स्थित हैं। एलईडी लाइट वाली इमारतें, ऊर्जा ऑडिट, ईसीबीसी को अपनाना और ऊर्जा संरक्षण से संबंधित विभिन्न अन्य योजनाएं इस प्रदर्शन के लिए मुख्य चालक हैं।

सीईटी 2025

गांव चरनियां व खेडावाली में अवैध रूप से निर्माणाधीन 9 दुकानों को किया गया ध्वस्त- प्रियम भारद्वाज

– जमीन की खरीद फरोख्त से पूर्व विभाग से  जांच-पड़ताल जरूर करें- जिला नगर योजनाकार

For Detailed News-

पंचकूला, 16 नवंबर- जिला नगर योजनाकार (ई0) पंचकूला द्वारा  पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र/अर्बन एरिया की राजस्व सम्पदा गांव चरनियां व खेडावाली में अवैध रूप से निर्माणाधीन 9 दुकानों को जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया। जिला नगर योजनाकार, पंचकूला की टीम भारी पुलिस बल व जेसीबी के साथ गांव चरनियां व खेडावाली पहंुची।


इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज व श्री देवेन्द्र राठी, एसडीई, कंस्ट्रक्शन डिविजन हरियाणा, पीडब्ल्यूडी, कालका बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तथा जिला नगर योजनाकार (ई0), पंचकूला से कनिष्ठ अभियंता श्री दीपक व कनिष्ठ अभियंता श्री सचिन भी मौके पर मौजूद थे।  

https://propertyliqu


जिला नगर योजनाकार श्रीमती प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण को हटाने से पहले नोटिस भी दिए गए थे लेकिन इस निर्माण को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद फरोख्त से पूर्व विभाग से जांच-पड़ताल जरूर करें ताकि लोगांें की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो तथा अवैध निर्माण पर रोक लग सकेें।

सीईटी 2025

Odd Semester Exam Planned for Offline Mode

Chandigarh November 15, 2021

For Detailed News-

The Panjab University authorities have planned to hold the forthcoming odd semester December 2021 examinations in offline mode and started the preparation for the same, informed Dr Jagat Bhushan, Controller of Examinations.

https://propertyliqui

The practicals of undergraduate courses will be conducted between 17th to 21st December, 2021 and postgraduate courses will be conducted between 20th to 24th December, 2021.  The theory exams of undergraduate courses will start w.e.f. 22nd December and postgraduate courses will start from 27th December, 2021. 

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]