Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचकूला में 270.54 करोड़ रूपये की लागत से 250 बिस्तरों वाले आईपीडी राष्ट्रीय आयुर्वेद और योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की होगी स्थापना- आयुष मंत्री अनिल विज

संस्थान में 100 आयुर्वेद और 150 प्राकृतिक चिकित्सा के बेड होंगे- अनिल विज

संस्थान में यूजी, पीजी और पीएचडी की डिग्री के लिए हर वर्ष 500 छात्रों को शिक्षा दी जाएगी- विज

इसमें आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान पर भी कार्य किया जाएगा- विज

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी- हरियाणा के आयुष मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि 270.54 करोड़ रूपये की लागत से पंचकुला में 250 बिस्तरों वाले आईपीडी राष्ट्रीय आयुर्वेद और योग व प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जाएगी जिसमें 100 आयुर्वेद और 150 प्राकृतिक चिकित्सा के बेड होंगे। इस संस्थान में यूजी, पीजी और पीएचडी की डिग्री के लिए हर वर्ष 500 छात्रों को शिक्षा दी जाएगी और इसमें आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान पर भी कार्य किया जाएगा।

श्री विज ने कहा कि यह आयुर्वेद संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) के समान पूरी तरह से केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली और ऑपरेटिव संस्था होने की अपेक्षा रखता है।

आयुष मंत्री ने कहा कि श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, पंचकूला की 19.87 एकड़ भूमि आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को 27 अप्रैल 2017 को पट्टे पर प्रदान की गई थी लेकिन उस समय इसमें कुछ खसरा नम्बर रह गए थे जो गत दिवस 13 जनवरी, 2022 को पूर्ण हो गए है और अब आयुष मंत्रालय, भारत सरकार को 19.87 एकड़ जमीन लीज पर देने का कार्य पूर्ण हो गया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान 270.54 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा। जिसमें अस्पताल और कॉलेज भवन, स्नातक, स्नातकोत्तर और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रावास, आवासीय भवन होगे। इसी प्रकार, अतिथि गृह, निदेशक का गृह भवन, सभागार भवन और अस्पताल भवन के नीचे वाणिज्यिक परिसर और बेसमेंट भी होगे।

https://propertyliquid.com

श्री विज ने बताया कि वाप्कोस को इस परियोजना के लिए मैनेजमेंट कंसलटेंट नियुक्त किया गया है। वाप्कोस के अनुसार इस परियोजना का कांसेप्ट लेआउट प्लान, मास्टर लेआउट प्लान, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट, अनुमानित लागत की रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है। इस परियोजना का कार्य भी आवंटित कर दिया गया है और परियोजना पर कार्य शुरू भी हो चुका है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

मकर सक्रांति पर हरियाणा के लाखों लोगों ने किया सूर्य नमस्कारः डॉ जयदीप आर्य

For Detailed News-

पंचकूला, 14जनवरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 75 करोड़ वैश्विक सूर्य नमस्कार आसन उत्सव की श्रृंखला में मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर हरियाणा से लाखों लोगों ने सूर्य नमस्कार में अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर कई वरिष्ठवान जैसे केंद्रीय आयुषमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल एवं पूज्य योग ऋषि स्वामी राम देव ने प्रातः 7 बजे  DD News Channel से Live सूर्य नमस्कार कर के इस वृहद यज्ञ में आहुति प्रदान की।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा स्वास्थ्य और ग्रह मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा के 4 लाख विद्यार्थियों ने तथा 1 लाख योग साधकों ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की है। हरियाणा प्रदेश में कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अलग- अलग स्थानों पर 5 लाख से भी अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया और इसे एक उत्सव की तरह मनाया गया।

https://propertyliquid.com


इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के साथ आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा मामले विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग तथा पतंजलि योग समिति की भी भागीदारी रही। उत्कर्ष सोसाइटी एडुसेट, हरियाणा के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विद्यालयों, महाविद्यालयों के साथ- साथ विश्वविद्यालयों के 4 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने इस पावन अवसर पर प्रातः 11 से 11.30 बजे तक सूर्य नमस्कार के 13 चक्र किये और अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। हरियाणा प्रदेश से संस्थाओं के 1 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं ने सूर्य नमस्कार किया।
हरियाणा योग आयोग के योग हॉल में हरियाणा योग आयोग के कर्मचारियों के साथ- साथ पतंजलि योग परिवार, जिला आयुर्वेदिक विभाग, पंचकूला तथा योग वालंटियर्स ने 13 बार सूर्य नमस्कार करके इस पावन पर्व पर अपना योगदान दिया। हरियाणा प्रदेश ने अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिले में नंदीशाला के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

-गांव कोट में लगभग 9 एकड़ भूमि पर 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी नंदीशाला

-पंचकूला को आवारा पशुमुक्त बनाने की ज्ञानचंद गुप्ता की मुहिम में एक और नई पहल

-नंदीशाला में भारत माता के भव्य मंदिर के निर्माण की, करी घोषणा

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी- पंचकूला को आवारा पशुओं से मुक्त करने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कोट में लगभग 9 एकड़ भूमि पर 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नंदीशाला के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जो जिला की अपनी तरह की पहली नंदीशाला होगी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि नंदीशाला में भारत माता के भव्य मंदिर का निर्माण भी किया जायेगा।


इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और नगर निगम पार्षदो ने विधिवत हवन पूजन किया।


इस अवसर पर प्रदेशवासियों व जिलावासियों को मकर सक्रंाति की शुभाकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि इस नंदीशाला के निर्माण कार्य के आरंभ होने से गांव कोट, डबकोरी और मट्टावाला सहित कई गांवों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि गांववासियों की शिकायत थी कि फसल तैयार होने पर नंदी उनके खेतों में फसलों को नुकसान पंहुचाते है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में गाय के साथ-साथ नंदी पुजनीय हैं। गांव सुखदर्शनपुर और गांव रिहोड में गऊशाला का निर्माण हो चुका है और वहां पर बेसहारा गायों को रखा जा रहा है और गांव कोट में इस नंदीशाला के निर्माण से बेसहारा घूम रहे नंदियों को यहां रखा जायेगा।

नगर निगम के एक साल के कार्यकाल में हुये ऐतिहासिक काम


श्री गुप्ता ने कहा कि गांवों में भी शहर की तर्ज पर सभी सुविधायें उपलब्ध हो, इसके लिये नगर निगम ने प्रदेश सरकार के सहयोग से पिछले एक साल में अनेक ऐतिहासिक कार्य किये गये हैं। अमरूत योजना के अंतर्गत 11 गांवो में लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है और ये जल्द ही कार्य करना शुरू कर देंगे। इसके अलावा गांव में गलियों को पक्का करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होनंे कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक गांव में कम से कम एक सामुदायिक केंद्र या धर्मशाला अवश्य हो।  उन्होंने कहा कि गांवों में स्थापित श्मशानघाट में पक्का रास्ता, शैड, चारदीवारी और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विशेष तौर पर निर्देश दिये है कि सभी श्मशानघाटों में उक्त आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जायें। उन्होंने कहा कि गांव में पीने की पानी की समुचित व्यवस्था के लिये नये ट्यूब्वैल लगाये गये है, जिससे कहीं भी पीने के पानी की कोई समस्या नहीं है।

गांव में भी मिल रही है 24 घंटे बिजली आपूर्ति


श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 से पूर्व जिला के गांवों में केवल 8 से 10 घंटे प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति होती थी परंतु वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला हरियाणा का पहला जिला है जहां शहर के साथ साथ गांव और मोरनी जैसे पहाड़ी इलाके में भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है।

https://propertyliquid.com

स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार


श्री गुप्ता ने कहा कि नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व नागरिक अस्पताल में केवल 100 बैड की क्षमता थी जो अब बढ़कर 500 बैड हो गई हैं। इसके अलावा माताओं व नवजात शिशुओं की देखभाल के लिये नागरिक अस्पताल में मदर एवं चाइल्ड केयर आॅस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ साथ गांव कोट की सीएचसी और बरवाला व रत्तेवाला में पीएचसी को अपग्रेड किया गया हैं।

सड़को का किया गया सुदृढीकरण


श्री गुप्ता ने कहा कि यमुनानगर-पचंकूला राष्ट्रीय राजमार्ग-73 इस इलाके की लाईफ लाईन है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के बाद इस इलाके का विकास हुआ है और लोग पंचकूला की तरफ आकर्षित हुये है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में नई सड़को का निर्माण किया गया है, जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा हुई है।

कचरे से बनाई जायेगी खाद


उन्होंने कहा कि लोगों के घर प्रतिदिन इक्ट्ठा होने वाले कचरे से खाद तैयार की जायेगी। इस कार्य के लिये कल ही टेंडर खुले है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में प्रतिदिन 140 से 145 टन कचरा इक्ट्ठा होता है। एजेंसी द्वारा लोगों के घरो से कचरा इक्ट्ठा करके डंपिंग ग्राउंड में लाया जायेगा, जहां उसे 24 घंटे में प्रोसेस करके खाद तैयार की जायेगी। इस खाद को फसलों के लिये प्रयोग किया जा सकेगा।

पंचकूला स्वच्छता के क्षेत्र में पहले दस में बनायेगा स्थान


श्री गुप्ता ने कहा कि  स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हमारा लक्ष्य रहेगा कि पंचकूला देश के पहले 10 शहरों में शामिल हो। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये जिलावासी अपना पूर्ण योगदान दें। श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस वर्ष सात सरोकार दिये हैं, जिसमें पंचकूला को अतिक्रमण, प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, ड्रग, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग, और स्लम फ्री बनाना है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे पंचकूला को हरा-भरा, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये अपना योगदान दें और पंचकूला को देश में टाॅप टैन शहरों में लाने का काम करें।


  इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, सयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, पार्षद सलीम डबकोरी, राजकुमार जैन, गौतम प्रसाद, सतबीर चैधरी, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, अन्य पार्षद व गणमान्य व्यक्ति सहित गांववासी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

नगर निगम के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों में स्वागत द्वार

जसवंतगढ सहित 9 गांवों में आज किया शुभारंभ


 
पंचकूला, 14 जनवरी- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला शहर के साथ-साथ नगर निगम में पड़ने वाले गांवों में स्वागत द्वार बनाने की नई पहल की गई है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनका प्रयास है कि शहरों की तर्ज पर गांवों का भी विकास हो।

For Detailed News-


श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला के गांव जसवंतगढ में स्वागत द्वार का उदघाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोट, बिल्ला, खंगेसरा, नग्गल, सुखदर्शनपुर, नग्गल मोगीनंद, उपरली चैकी तथा गुमथला गांवों के भी स्वागत द्वार का उदघाटन किया।


स्वागत द्वारों के निर्माण पर कुल 80 लाख रूपए की लागत आई है। उन्होंने कहा कि इन स्वागत द्वारों निर्माण से गांवों की सुंदरता बढेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम हर छोटे से छोटी समस्या का समाधान करने को तत्पर है तथा पिछले एक वर्ष में महापौर कुलभूषण गोयल व अन्य पार्षदों ने मिलकर एक नई शुरूआत की है जिसके नतीजे आने वाले समय में देखने को मिलेंगे और स्वच्छता की दृष्टि से पंचकूला देश के टाॅप 10 शहरों में शामिल होगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, सयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर, वीरेंद्र राणा, पार्षद सलीम डबकोरी, राजकुमार जैन, गौतम प्रसाद, सतबीर चैधरी, सुरेश वर्मा, रितु गोयल, अन्य पार्षद व गणमान्य व्यक्ति सहित गांववासी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिला नगर योजनाकार की टीम ने गांव गणेशपुर भोरियां में 7 डी0पी0सी को गिराया

For Detailed News-

पंचकूला, 14  जनवरी- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव गणेशपुर भोरियां की राजस्व सम्पदा में एक एकड़ में विकसित की गई अवैध काॅलोनी में डी0पी0सी कोे गिराने का अभियान चलाया गया। इस अभियान में अनाधिकृत रूप से विकसित की गई 7 डी0पी0सी को गिराया गया।

इस कार्यवाही में जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व कार्यकारी अधिकारी, नगर निगम कालका, श्रीमति नीशा शर्मा, मौजूद रहे व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगोें द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा गा्रम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लिये बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत विभाग सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है। अतः जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें, ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचकूला की जल संसाधन योजना जल्द बनायी जाएगी – उपायुक्त श्री महावीर कौशिक

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी – हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्षा श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के उपायुक्तों/ अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में बनाए जाने वाले वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम  को सही ढंग से बनवाना के साथ साथ  उनका  रख- रखाव भी सुनिश्चित  किया जाए ।

इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला की जल संसाधन योजना जल्द ही बना ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पंचकूला का ग्राउंड वाटर टेबल की अधिसूचना  प्रकाशित कर दी गई है तथा ग्राम सचिवों को भी उपलब्ध करवा दी गई है, ताकि यदि इसके संबंध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वे समय पर इसके बारे में सूचित कर सकें।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (HWRA) की वेबसाईट www.hwra.org.in पर पंचकूला के विभिन्न खण्डों के गावों में वाटर टेबल की सूची की हुई है अपलोड – उपायुक्त

– जल स्तर से  संबंधित आपत्ति एक सप्ताह के भीतर लिखित में दर्ज करवायी जा सकती है

For Detailed News-

पंचकूला, 14 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (HWRA)  की वेबसाईट www.hwra.org.in पर पंचकूला के विभिन्न खण्डों  के गावों में वाटर टेबल की सूची अपलोड की गई है, जिसमें पिंजौर खण्ड के 138, बरवाला के 56 तथा रायपुररानी के 45 गाँव शामिल हैं।

https://propertyliquid.com

उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति को हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की वेबसाईट पर जल स्तर से संबंधित अपलोड गांवों की सूची से संबंधित कोई आपत्ति है तो वे अपनी आपत्तियां कार्यकारी अभियंता,सिंचाई भवन, सेक्टर 5, पंचकूला के कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर लिखित में दर्ज करवा सकते हैं।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 15 से 24 जनवरी तक मोरनी के गांव भूड़ी में 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का किया जाएगा आयोजन-पंकज नैन

-मोरनी के 40 युवक-युवतियों को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- मोरनी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणाओं की निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 15 से 24 जनवरी तक मोरनी के गांव भूड़ी में 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का आयोजन किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक पंकज नैन ने बताया कि इस कैंप में 40 युवक-युवतियों को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य मोरनी खंड के युवाओं को रोजगार सृजन व सक्षम करने हेतु अपना कार्य करने के लिए सक्षम बनाना है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनको मोरनी के स्थानीय ट्रैक्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और यहां पर होने वाली वनस्पति, पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं की जानकारी मोरनी आने वाले पर्यटकों के साथ साझा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में होमस्टे ऑफ इंडिया द्वारा मोरनी के युवाओं को होमस्टे स्थापित करने तथा उसके संचालन के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।
श्री पंकज नैन ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में केवल मेरनी खंड के युवा युवतियों का ही चयन किया जाएगा तथा चयनित 40 युवा-युवतियों को उक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन 10 दिनों में विभिन्न उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकर इन युवाओं को संबोधित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कैंप की विजिट की जाएगी। 

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

वाइस चेयरमैन पारीसा शर्मा ने शिशुगृह के बच्चों के साथ मनाई लोहड़ी

शिशुगृह में कोविड के नियमों को पालन करने हेतु दिए सख्त निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह पंचकूला में नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया।


इस अवसर पर बच्चों को मूंगफली रेवड़ी और गज्जक वितरित की गई। इस दौरान बच्चे बेहद उत्साहित दिखाई दिए। उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने बताया कि शिशुगृह के बच्चे उनका अपना परिवार है और अपने परिवार के साथ त्योहार मनाना किसे अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों की मुस्कान ही उनका उद्देश्य है। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिशुगृह में छोटे बच्चों को देखते हुए कोविड-19 के नियमों को सख्ती से पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।


उन्होंने कहा कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को बच्चों के पास अंदर जाने की अनुमति नहीं है और स्टाफ को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन तापमान चेक करने के बाद ही अंदर जाने के निर्देश है और उसके साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के बाद ही स्टाफ का प्रवेश हेतु निर्देश दिए गए हैं। साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है और कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हर आवश्यक एहतियात बरती जा रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि बच्चों का कल्याण ही परिषद का मुख्य उद्देश्य है और उसी उद्देश्य की पूर्ति सभी की प्राथमिकता है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हरियाणा से लाखों लोग सूर्य नमस्कार में करेंगे सहभागिता-डाॅ. जयदीप आर्य

For Detailed News-

पंचकूला, 13 जनवरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 75 करोड़ सूर्य नमस्कार आसन उत्सव की श्रृंखला में कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हरियाणा से लाखों लोग सूर्य नमस्कार में सहभागिता करेंगे।


हरियाणा योग आयोग पंचकूला के चेयरमैन डाॅ. जयदीप आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में 14 जनवरी को पूरे भारत वर्ष के 75 लाख लोग सूर्य नमस्कार आसन के 13 चक्र करेंगे। कई वरिष्ठवान जैसे केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल एवं योग गुरू ऋषि स्वामी रामदेव प्रातः 7 बजे डीडी न्यूज चैनल से लाईव इस अवसर पर सूर्य नमस्कार कर इस यज्ञ में अपनी आहूति डालेंगे।


उन्होंने बताया कि हरियाणा से कम से कम 5 लाख लोग मकर संक्रांति पर सूर्य नमस्कार के 13 चक्र करेंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के साथ आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, तथा पतंजलि योग समिति की भी भागीदारी रहेंगी।


एजुसेट के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के विद्यालयों के विद्यार्थी भी इस अवसर पर प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक सूर्य नमस्कार के 13 चक्र करेंगे। प्रदेश में सारकार द्वारा कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक स्थान पर अधिकतम 50 व्यक्तियेां को एक साथ सूर्य नमस्कार करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्राट डाॅ हरीश चंद्र ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को सूर्य नमस्कार के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश अपने निर्धारित लक्ष्य से अधिक इस सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज करेगा।