Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

इंसिडेंट कमांडर श्री भगत सिंह ने लोगों को कोरोना के बारे में किया जागरूक

For Detailed News-

पंचकूला, 10 जनवरी- कोविड-19 महामारी  के चलते सरकार की हिदायतों अनुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक के आदेशानुसार इंसिडेंट कमांडर श्री भगत सिंह ने अपने संबधित क्षेत्र में लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया।


श्री भगत सिंह ने पंचकूला के सेक्टर 14, 15, 19, गांव अभय पुर, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 व 2 तथा बाजारों में जाकर लोगों को इस महामारी से बचाव व सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने पंचकूला के सेक्टर 14 की लगभग 180 झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं व बच्चीयों को सामाजिक दूरी का पालन करने तथा मास्क का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया। इसके साथ साथ उन्होंने  लोगों को कोविड वैक्सीन का पूर्ण टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने आज  से शुरू हुए बूस्टर टीकाकरण के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


इस दौरान श्री भगत सिंह ने सेक्टर 15 तथा सेक्टर 19 के बाजार में बिना मास्क घूमने वाले व्यक्तियों के चालान भी किए। उन्होंने बताया कि  उपायुक्त के आदेशों की पालना करते हुए यह अभियान पिछले सप्ताह से निरन्तर चलाया जा रहा है ताकि इस महामारी के प्रति लोगों को जागरूक कर  उनकी जान बचाई जा सके। इस अवसर पर उन्होंने  लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए गए।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बरवाला व रायपुररानी में लोगों को मक्ख्यिों की समस्या से निजात दिलवाने के लिए की पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

– पोल्ट्री फार्मों को साल में चार बार दवाई का छिड़काव करना अनिवार्य-उपायुक्त


– पोल्ट्री फार्मों में दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 5-5 सदस्यों की 6 टीमें की गई है गठित-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 10 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जिले के खंड बरवाला व रायपुररानी में पोल्ट्री फार्मों से होने वाली मक्खियों की समस्या को लेकर जिले के दोनों खंडो के पोल्ट्री फार्म ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों और गैर सरकारी सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


बैठक में पशु पालन विभाग के उपनिदेशक श्री अनिल भनवाला ने पोल्ट्री फार्म के आस पास मक्खियों की समस्या के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि दोनों ब्लाॅको के 40 गांवो में लगभग 100 पोल्ट्री फार्म हैं, जिनकी वजह से इन क्षेत्रों में लोगों को मक्खियों की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इन पोल्ट्री फार्मों को साल में चार बार दवाई छिड़कने के निर्देश दिये गए हैं परंतु कई बार यहां केवल दो बार ही दवाई का छिड़काव किया जाता हैं इस वजह से मक्ख्यिों की समस्या पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि अब शेडयूल बना कर पहले फार्म की दवाई की रसीद चैक की जाएगी, उसके बाद औचक निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाएगा कि पोल्ट्री फार्म में समय पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा है या नहीं।


उपायुक्त ने पशु पालन विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन पोल्ट्री फार्मों में दिशा निर्देशानुसार साल में चार बार दवाई का छिड़काव किया जाये ताकि लोगों को मक्खियों की समस्या से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 5-5 सदस्यों की 6 टीमें गठित की गई है, जो प्रत्येक पोल्ट्री फार्म की समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगी और जो भी पोल्ट्री फार्म दिशा निर्देशों की अवहेलना करता पाया गया, उसका चालान किया जायेगा।


उपायुक्त ने बताया कि अब प्रत्येक पोल्ट्री फार्म में इकट्ठा होले वाली  बीट को कभी भी उठवाया जा सकता है। पहले पोल्ट्री फार्मों को साल में दो या तीन बार ही बीट उठवाने की अनुमति थी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फार्मर बीट को तरपाल से ढक कर ही उठवाएं ताकि कोई बीमारी दूसरे फार्म को प्रभावित न करे।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला-रायपुररानी मार्टिना महाजन, गैर सरकारी सदस्य विरेन्द्र राणा, डाॅ. जितेन्द्र नाथ शर्मा, इन्द्र लाल, जरनैल सिंह तथा पोल्र्टी फार्म एसोसिएशन के सभी प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

कोरोना मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता-उपायुक्त महावीर कौशिक

मृतकों के परिजनों को अंत्योदय सरल पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन

 आवेदन के साथ लगानी होगी मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट की प्रति

For Detailed News-

पंचकूला, 10 जनवरी- प्रदेश में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के मामलों में सरकार ने मृतक के परिजन को 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल- http://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सेवा को परिवार पहचान पत्र से एकीकृत करते हुए इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आवेदक को अपने आवेदन के साथ अपने परिजन की मृत्यु प्रमाण पत्र व चिकित्सा उपचार  के प्रमाण पत्र की एक प्रति लगानी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर आवेदन दावों का निपटारा किया जाएगा और लाभार्थी के बैंक खाते में सहायता वितरित की जाएगी।


श्री कौशिक ने बताया कि इस मामले में जनता की शिकायतों के समाधान के लिए सरकार ने जिला स्तर पर दो शिकायत निवारण समितियों का भी गठन किया है। पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायतों के लिए उपायुक्त या अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालयों में शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल पर क्लिक करके पोर्टल के होमपेज पर ‘मृतकों के परिजनों को कॉविड-19 द्वारा अनुग्रह सहायता’ की योजना बाईं ओर उपलब्ध है। पोर्टल पर मोबाइल/कंप्यूटर से ओटीपी जनरेट करके और विभिन्न दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन करना होगा।


उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के संबंध में सभी बीडीपीओ ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर निगम के अधिकारी शहरी क्षेत्रों में इस बारे में मुनादी करवाएंगे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राज्य में बच्चों का खेलों के प्रति और अधिक रूझान पैदा करने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं खेल नर्सरियां-राज्यपाल

  • अब तक पांच हजार गांव में युवा क्लबों का किया जा चुका है गठन-श्री दत्तात्रेय

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए शुरू की गई हैं अनेक नई योजनाएं-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जनवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि राज्य में बच्चों का खेलों के प्रति और अधिक रूझान पैदा करने के उद्देश्य से 297 खेल नर्सरियां चलाई जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार करने के लिए प्रत्येक गांव में 2-2 युवा क्लबों का गठन का फैसला लिया है और अब तक पांच हजार गांव में युवा क्लबों का गठन किया जा चुका है।


श्री दत्तात्रेय आज पचंकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्पोर्टस कंपलैक्स में अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया- सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि कोविड-19 के कारण अधिकतर नर्सरी ऑनलाईन भी चलाई गई ताकि बच्चों को खेलों से जोड़ा रखा जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश की जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत होते हुए भी खेलों का हब बना है और भारत का नाम रोशन किया है।


राज्यपाल ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर का प्रथम अश्विनी गुप्ता ऑल इंडिया- सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन के लिए श्री ज्ञानचन्द गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामैंट ज्ञान चन्द गुप्ता के स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता की याद में करवाया गया। अश्विनी गुप्ता स्कूल स्तर के नैशनल लेवल के बैडमिंटन खिलाड़ी थे। एक हादसे में उनके चले जाने के बाद से ज्ञान चन्द गुप्ता ने उनकी याद में खेल को बढ़ावा देने के लिए ट्रस्ट बनाया और 2006 से लगातार कब्बड्डी, बैडमिंटन व अन्य खेल टूर्नामैंट करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनका उद्देश्य है कि खेलों को बढ़ावा दिया जाए ताकि युवाओं को नशे आदि से दूर रहें और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा क्षेत्र है जिससे व्यक्ति के चरित्र का निर्माण होता है साथ ही व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ रख सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का वास होता है। स्वस्थ दिमाग होगा तो युवा अपने करियर को हर क्षेत्र में स्वर्णिम बना पाएंगे। इसलिए जरूरी है कि सभी युवा खेलों से जुडे़े। उन्होंने कहा कि आज खेलों में नाम और प्रतिष्ठा के साथ-साथ अच्छा कैरियर भी है।


टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने कहा कि उन्हें आशा है कि इस टूर्नामैंट से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेंगे। राज्यपाल ने कहा कि बैडमिंटन खेल पिछले दो दशक से देश में लोकप्रिय हुआ है। विशेष रूप से इस खेल में लड़कियों ने सायना नेहवाल, पी.वी. सिन्धु और अन्य खिलाड़ियों ने विश्वस्तर पर देश का प्रचम फहराया है। इस टूर्नामैंट में भी कई अन्तर्राष्ट्रीय जुनियर खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।


उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा खेल प्रतिभाएं तराशने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं जिससे खिलाड़ियो को प्रतिभा दिखाने का एक मौका मिला है। हरियाणा की नई खेल नीति को पूरे देश में सराहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश का नाम पहले पारम्परिक व मैदानी खेलों में जाना जाता था अब इन्डोर खेलों में भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई। विशेषरूप से सिंगल खेलों व एथलैटिक्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपने आप को तैयार किया। विभिन्न स्तरों पर न केवल प्रदेश का बल्कि देश का नाम रोशन किया है। युवाओं ने आज खेल को कैरियर के रूप में अपनाया है।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष तथा स्वोर्टस प्रमोशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के र्टर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए अनेक नई योजनाएं शुरू की गई हैं। खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं और आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ नकद पुरस्कारों की राशि में भी कई गुना वृद्धि की गई है। अब ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ी को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रूपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने पंचकूला को फरवरी में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ की मेजबानी का अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश के 30 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से कुल 1500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पिछले 10 वर्षों से लगातार जिला स्तरीय व प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करवाती आ रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में एक और कदम बढाते हुए सोसायटी द्वारा पहली बार पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसके लिए वे सोसायटी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हैं। इस अवसर पर उन्हांेने देश भर से आए खिलाड़ियों के कोचिज़ व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि वे यहां से सुनहरी यादें लेकर जाएंगे।


इस अवसर पर राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों तथा विजेता टीमों को 6 लाख रूपए के नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


प्रतियोगिताओं में गर्लस डबल अंडर 17 में आंध्र प्रदेश की नव्या कंडेरी तथा तमिलनाडू की रक्षिता स्री एस की टीम ने ने प्रथम जबकि हरियाणा की पलक अरोड़ा और उन्नती हुडा ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार मिक्स डबल प्रतियोगिता में हरियाणा के मयंक राणा और पलक अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आंध्र प्रदेश के भार्गव राम व उड़ीसा के प्रगति परीदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्लस सिंगल अंडर 17 में तमिल नाडू की रक्षिता स्री एस ने प्रथम तथा गजरात की एशानी तिवारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ब्वायस सिंगल अंडर 17 में राजस्थान के संस्कार सारस्वत ने प्रथम जबकि आंध्र प्रदेश के नुमायर शेक दूसरे स्थान पर रहे। ब्वायस डबल अंडर 17 में उत्तर प्रदेश के दिव्यम अरोड़ा व हरियाणा के मयंक राणा की टीम ने प्रथम तथा निकोलस नथन राज व तुषार सुरवीर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।


गर्लस डबल अंडर 15 में हरियाणा की मेधावी नागर और बरूनी परशवाल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि तेलंगाना की तनवी रेड्डी अंदलूरी और आंध्र प्रदेश की दुर्गा ईशा कंररापू की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। ब्वायस डबल अंडर 15 में केरला के बजौर्न जैसर्न और आथिश स्रीनिवास पी.वी की टीम ने प्रथम स्थान जबकि उत्तर प्रदेश के सनरेख कुमार चौरसिया और कपिल सलौनिया की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। मिक्स डबल अंडर 15 में उत्तराखण्ड के सुरयक्ष रावत और आन्या बिष्ट की टीम ने प्रथम व आसाम की रितौम हाउबूरा और भविश्या चंगमई की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। गर्लस सिंगल्स अंडर 15 में महाराष्ट्र की नईशा कौर भाटोए ने प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि दिल्ली की अनवेशा गौड़ा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ब्वायस सिंगल्स अंडर 15 में दिल्ली के वंश देव ने प्रथम तथा देवांग तोमर ने दूसरा स्थान अर्जित किया।


इस अवसर पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, एसडीएम ऋचा रज्ञठी, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महासचिव एनडी शर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद जय कौशिक, सुरेश वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला में स्थापित कोविड केयर सेंटरो का किया निरीक्षण

-कोविड केयर सेंटरों में मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों का लिया जायजा

-सेंटरों में मरीजों के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डॉक्टर, पैरा मेडीकल और अन्य स्टॉफ की लगाई गई है डयूटी- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज माता मनसा देवी मंदिर के समीप जटायु यात्रिका, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटरों का दौरा किया और वहां मरीजों के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया।


इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ विकास गुप्ता भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कोविड केयर सेंटरों में कोविड संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सा व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार किए गए कमरों का निरीक्षण किया और वहां मरीजों के लिए रहने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की।
कोविड केयर सेंटरों के निरीक्षण करने उपरांत श्री महावीर कौशिक ने बताया कि इन तीनों कोविड केयर सेंटरों में लगभग 100 बैडों की व्यवस्था की गई है, जिसमें जटायु यात्रिका में 25 बैड, सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 12 में 40 बैड तथा सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 21 में 35 बैड शामिल हैं। इसके अलावा इन सभी कोविड केयर सेंटरों में स्वच्छ खान-पान, आवश्यक दवाईयों, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलंडर व कंसनट्रेटर की व्यवस्था भी की गई है। प्रेत्येक कोविड केयर सेंटर में एक डॉक्टर रूम स्थापित किया गया है और वहां 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए डॉक्टर, पैरा मेडीकल और अन्य स्टॉफ की रोटेशन के आधार पर डयूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इन कोविड केयर सेंटरों के अलावा राजकीय महाविद्यालय कालका, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 तथा स्वामी देवी दयाल इंजिनियरिंग कॉलेज बरवाला में कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी देवी दयाल इंजिनियरिंग कॉलेज बरवाला में 200 बैड की क्षमता है लेकिन अभी मरीजों की संख्या को देखते हुए वहां पर 50 बैड स्थापित किए जा रहे हैं जो कि जरूरत पड़ने पर बढाए जा सकते हैं। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय कालका में 60 बैडों की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए एक होस्टल लिया गया है लेकिन आवश्यकता पड़ने पर महाविद्यालय के दूसरे होस्टल को भी प्रयोग किया जा सकता है जिसमें अतिरिक्त 60 बैडों की व्यवस्था की जा सकती है। इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में 50 बैडों की व्यवस्था की जा रही है।


उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटरों के संचालन के लिए ओवर ऑल इंचार्ज नियुक्त करने के साथ-साथ वहां स्वच्छ खाना, पीने के लिए स्वच्छ पानी, दवाईयां, सुरक्षा, नियमित साफ-सफाई, सेनीटाईजेशन तथा ठोस व बायोमेडीकल कचरे के निष्पादन के लिए अलग-अलग अधिकारियों को इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नाडा साहिब गुरूद्वारा में टेका माथा

  • गुरू गोबिंद सिंह जी ने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का दिया संदेश-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 9 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सिखों के दसवें गुरू गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर नाडा साहिब स्थित गुरूद्वारा में माथा टेक आर्शीवाद लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों व पंचकूलावासियों को प्रकाश पुरब की बधाईयां दी।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह जी की जयंती देश ही नहीं दुनिया भर में बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है। गुरू गोबिंद सिंह जी ने समाज में लोगों को परस्पर भाईचारा व सदभावना से रहने का भी संदेश दिया। प्रकाश पर्व के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने देश व प्रदेशवासियों की उन्नति व तरक्की की कामना की।


इस अवसर पर गुरूद्वारा नाडा साहिब के प्रधान सरदार मलकीत सिंह, गुरूद्वारा नाडा साहिब के हैड ग्रंथी जगजीत सिंह, शिव चरण और अमृतपाल, शिरोमणी अकाली दल पंचकूला के प्रधान मलविंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पचंकूला के सेक्टर 7 स्थित गुरूद्वारा में जाकर शीश नवाया व गुरूघर से आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिलावासियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हमें गुरू गोबिंद सिंह जी के बताए हुए आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि एकता में शक्ति होती है इसलिए समाज में परस्पर भाईचारे व एकता का संदेश देना चाहिए।


इस अवसर पर गुरूद्वारा सेक्टर 7 के प्रधान सरदार कंवरपाल सिंह, उप प्रधान प्रो. गुरविंदर सिंह, संयुक्त सचिव पीएस सांगा, सचिव सतविंदर पाल, खजांची शिवदेव सिंह सोढी सहित अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बरवाला ब्लॉक की प्रस्तावित बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की समीक्षा की

– उपायुक्त ने योजनाओं की व्यवहारिकता जांचने के लिए स्वयं किया गांवों का दौरा
–  मानसून के दौरान जल भराव और  बाढ़ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े इसलिए की गई है नई योजनायें तैयार- उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला जनवरी 8- उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिला पंचकूला में वर्ष 2022- 23 के लिए प्रस्तावित 17 बाढ़ नियंत्रण योजना में से आज बरवाला ब्लाक की सभी 5 योजनाओं की व्यवहारिकता की समीक्षा के लिए स्वयं संबंधित गांवों का दौरा किया ।


इस अवसर पर उनके साथ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री अनुराग गोयल भी उपस्थित थे ।


उपायुक्त ने कहा कि वह इससे पहले  पिंजौर ब्लॉक के 5 गांवों का दौरा कर वहां की योजनाओं की समीक्षा कर चुके है। इसी कड़ी में आज उन्होंने बरवाला ब्लॉक के पांच गांव नामतः  भरौली, खेतपुराली, मानकयां, भानु और आसरेवाली का दौरा किया और वहां प्रस्तावित पांच बाढ़ नियंत्रण योजनाओं की व्यवहारिकता का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि गांव वासियों को मानसून के दौरान बाढ़ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े इसलिए विभाग द्वारा इन गांवों के लिए नई योजनाएं तैयार की गई हैं।  उन्होंने कहा कि इसके उपरांत वे जिला में अन्य गांवों का दौरा कर बाकी बची 7 योजनाओं की भी शीघ्र ही समीक्षा करेंगे।  

https://propertyliquid.com

श्री महावीर कौशिक ने कहा कि पिछले वर्ष मानसून के उपरांत सिंचाई विभाग द्वारा जिला के गावों में बरसात से हुए नुकसान का आकलन करने के पश्चात 17 नई बाढ़ नियंत्रण योजनाएं प्रस्तावित की गयी  है।  उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की आवश्यकता और व्यावहारिकता को देखते हुए इन्हें मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की आगामी बैठक में स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।   इन योजनाओं के स्वीकृत होने के पश्चात सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा इन कामों के लिए राशि जारी कर दी जाएगी ।  विभाग द्वारा इन सभी कामों को इस वर्ष मानसून से पूर्व पूरा किया जाना है।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर किया सम्मानित

– हरियाणा के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के हर जिले के सही व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का पंहुचे लाभ-श्री संदीप सिंह
– युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर उनकी शक्ति को उचित दिशा में लगाया जाये ताकि युवा शक्ति गलत दिशा में अपना समय ना करें व्यर्थ

पंचकूला, 8 जनवरी- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य युवा आयोग हरियाणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


अपने संबोधन में श्री संदीप सिंह ने कहा कि सभी अवार्डियों से लिये गये सुझाव को लेकर विभाग द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार की जायेगी और प्रभावी सुझावों को वे शामिल कर माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की स्वीकृति के लिये भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 22 जिले है और हमारे पास 12 वाईएसओ जिला स्तर पर कार्य कर रहे है। दो जिलों पर एक वाईएसओ की नियुक्ति की जायेगी और एक वाईएसओ मुख्यालय पर एचएसवाईसी के चेयरमैन मुकेश गौड के साथ नियुक्त किया जायेगा।


इस अवसर पर सरदार संदीप सिंह ने कार्यक्रम में आये हुये 16 जिला स्तरीय अवार्डी, 36 राज्य स्तरीय अवार्डी, 24 राष्ट्रीय स्तर के अवार्डियों से हरियाणा में चल रहे हर जिले में कार्य कर रहे युवा क्लब के बेहतर कार्य करने के बारे में सुझाव भी मांगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि वाईएसओ की वर्तमान में जिस जिले में नियुक्ति है, उस वाईएसओ को दूसरे जिले पर काम करने का अवसर प्रदान किया जायेगा ताकि दूसरा जिला भी उनके अनुभव का लाभ लें सके। खेल मंत्री ने कोविड महामारी के दौर में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के युवा अवार्डियों के द्वारा रक्तदान शिविर, नशा रोको अभियान और जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पंहुचाने जैसे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। राष्ट्रीय स्तर के अवार्डी द्वारा दिये गये सुझाव पर श्री संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है और हरियाणा के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के हर जिले के सही व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर उनकी शक्ति को उचित दिशा में लगाया जाये ताकि युवा शक्ति गलत दिशा में और गलत कार्य में अपना समय व्यर्थ ना करें। उन्होंने कहा कि मेहनत से कार्य करने वाले हर अवार्डी और युवा के साथ सरकार का भरपूर सहयोग रहेगा और समय समय पर उनसे फीडबैक और अच्छा कार्य करने के लिये सुझाव भी लिये जायेंगे।
हरियाणा राज्य युवा आयोग के चेयरमैन श्री मुकेश गौड ने खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि सभी वाईएसओ और जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अवार्डी मिलकर लग्न और मेहनत से कार्य करेंगे। उन्होंने  अवार्डियों के कार्य करने के बारे में श्री संदीप सिंह को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी अवार्डियों की कुछ मांगों के बारे में श्री संदीप सिंह को एक मांग पत्र भी सौंपा और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक मानने की प्रार्थना की।  
इस अवसर पर भिवानी जिले के युथ क्लब की टीम ने हरियाणा की संस्कृति को दर्शाने वाली रागनी गाकर श्रोताओं का मनमोह लिया। बलदेव सिरसा, बलराज, हरीश, हिमांशु, आशा, अनिल, सूरज, सुनैना, नीरू, अजय, और अन्य आवार्डियों ने अपने सुझाव दिये।
इस अवसर पर सत्यवान इक्कस, संजीव धीमान, डाॅ बलदेव, गुरमिंद्र कंडेला, जगमति मलिक, प्रदीप मेहला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंजाब नैशनल बैक, सैक्टर-5 में कोरोना टेस्टिंग कैम्प का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जनवरी- मण्डल कार्यालय पंजाब नैशनल बैक, सैक्टर-5, पंचकूला के मण्डल प्रमुख श्री राजेश अरोड़ा की अध्यक्षता व इंन्सिडैट कमांडर डा0 विशाल सैनी, श्री बृजेश सिंह, एल0डी0एम0 व सुश्री रितिका, लैब टैक्निशियन की मौजूदगी में पंजाब नैशनल बैक, सैक्टर-5, पंचकूला में कोरोना टेस्टिंग कैम्प का आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


इस शिविर में लगभग 250 लोगों के कोरोना सैम्पल लिए गए। इसके अतिरिक्त डा0 विशाल सैनी ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनने, अपने हाथों को समय-2 पर सैनिटाईज करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने बारे जागरूक किया। उन्होंने शिविर के माध्यम से सभी लोगों को अनावश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने व सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ एकत्रित न करने बारे आग्रह किया गया।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

PU announces various Golden Chance Results

-सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता से इस प्रोजेक्ट पर करें कार्य-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 7 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में ई-आॅफिस के संबंध में जिला के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने बताया कि  कि ई-आॅफिस राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और मुख्यमंत्री स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं। सभी विभागों के अधिकारी गंभीरता से इस प्रोजेक्ट पर कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों के एचओडी से ई-फाईल को लेकर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालयों से कागजी काम को कम किया जाये और ई-आॅफिस के माध्यम से फाईलों का आवागमन हो ताकि लोगों को अपने काम को लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों की प्रति यूजर 5 फाईल भी क्रिएट करें और उनको ई-आॅफिस के माध्यम से पोर्टल पर डालेें।


बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, एचएसआईआईडीसी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कृषि, जिला नगर योजनाकार, आयूष, शहरी स्थानीय निकाय, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, विकास एवं पंचायत, पुलिस, समाज कल्याण, जिला राजस्व कार्यालय, आरटीए तथा जिला के अन्य संबंधित विभागों ने भाग लिया।


बैठक में जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल, एसीपी विजय नेहरा, जिला बागबानी अधिकारी अशोक कौशिक, बैठक में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सृष्टि शर्मा व अन्य विभागों के  संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।