Posts

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने पंचकूला में स्थापित रैन बसेरों का किया निरीक्षण

-वहां रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

– अधिक सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था करने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला प्रशासन द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 बस स्टैंड, सेक्टर 8 की लाईट प्वाइंट के समीप तथा सेक्टर 15 के वृद्ध आश्रम में स्थापित रैन बसेरों का दौरा किया तथा वहां पर रह रहे लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।


उपायुक्त ने रैन बसेरों में लोगों की एंट्री के लिए रखे रजिस्टर भी चैक किये तथा वहां पर रह रहे लोगों के दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर 15 के वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गो से बातचीत की तथा उनका हालचाल भी जाना।


इस अवसर पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक सर्दी को देखते हुए रैन बसेरों में हीटर की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंनें नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला में स्थापित रैन बसेरों पर पेंट के माध्यम से बड़े-बड़े अक्षरों में निशुलक रैन बसेरा अंकित किया जाए ताकि लोगों को इन रैन बसेरों को ढूंढने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और अधिक से अधिक लोग रैन बसेरों का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि रैन बसेरों में आने वाले लोगों का रिकार्ड जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि रखा जाए।  

https://propertyliquid.com


उन्होंनंे वहां रह रहे लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको भी यदि कोई व्यक्ति बिना छत के रहता मिले तो उन्हें भी अपने साथ इन रैन बसेरों मे आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से अपील करते हुए कि वे रैन बसेरों में कोविड उचित व्यवहार का पालन करें तथा मास्क पहन कर रखें।
इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के संयुकत आयुकत विनेश कुमार भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राजकीय महाविद्यालय कालका में ऑनलाइन एरोबिक एवं जुंबा की छह दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ की ओर से ऑनलाइन एरोबिक एवं जुंबा की छह दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। महामारी के इस दौर में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती  है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ रागिनी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए इस कार्यशाला का ऑनलाइन  आयोजन किया। इसके प्रशिक्षक के रूप में एरोबिक विशेषज्ञ श्रीमती विवेक रहे। कार्यशाला में बच्चों ने विभिन्न शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ नृत्य के भी कुछ बेसिक चरण  सीखे। बच्चों ने पूरे उत्साह से इस कार्यशाला में भाग लिया लगभग 56 विद्यार्थी इससे लाभान्वित हुए हैं। कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य, प्रोफेसर रंजना,  प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर गीता कुमारी, प्रोफेसर इंदु, प्रोफेसर अन्नू, प्रोफेसर नमिता और प्रोफेसर शबनम का विशेष सहयोग रहा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

ठंड के मौसम में जिला में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को विवश न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला में 10 जगहों पर रैन बसेरे किए गए हैं स्थापित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– स्वास्थ्य विभाग को रात्रि के समय रैन बसेरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के दिये निर्देश

– खुले आसमान के नीचे सोया पाए जाने वाले लोगों को रैन बसेरे में रहने के लिए प्रेरित करने की, करी अपील

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ठंड के मौसम में जिला में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को विवश न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला में 10 जगहों पर रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जिसमें 150 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।


महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इन रैन बसेरों में लोगों के रहने की व्यवस्था की समीक्षा की।


उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि रात्रि के समय पुलिस गश्त के दौरान यदि वे किसी भी महिला या पुरूष को खुले आसमान के नीचे सोता हुआ पाएं तो उन्हें प्रशासन द्वारा स्थापित रैन बसेरों में लेजाने की व्यवस्था करें ताकि जिन व्यक्तियों के पास रात्रि के समय सोने के लिए स्वयं की कोई जगह नहीं है, वे इन रैन बसेरों में रह सकें। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पोर्टा कैबिन की व्यवस्था की गई है, जिसमें लोगों को गद्दे, रजाई, तकिया तथा बाथरूम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि डाॅक्टरों की मोबाइल टीम द्वारा रात्रि के समय रैन बसेरों में जाकर वहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला सेक्टर 5 बस स्टैंड में रैन बसेरा स्थापित किया गया है जिसमें 40 लोगो के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावा सेक्टर 8 में ट्रैफिक लाईट प्वाइंट के समीप 20 लोगो की क्षमता वाला, माजरी चैंक पर यमुनानगर रोड पर 30 लोगों की क्षमता, लेबर चैंक के समीप 10 लोगों की क्षमता वाला और सकेतड़ी में बस सटैंड के समीप 10 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा स्थापित किया गया है। इसी प्रकार कालका में रेलवे स्टेशन और रामबाग रोड पर 10-10 लोगों व पिंजौर में बस स्टैंड पर व रतपुर कालौनी में 10-10 लोगों की क्षमता वाले रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।

https://propertyliquid.com


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि रेडक्रास भवन सेक्टर 15 में भी 15 बैडस की व्यवस्था की गई है, जहां पर रूकने वाले व्यक्तियों के लिए रहने के साथ-साथ खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि यदि वे किसी भी महिला व पुरूष को रात के समय खुले आसमान के नीचे सोया हुआ पाएं तो प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरे में रहने के लिए प्रेरित करें व उन्हें वहां तक पहुंचाने में उनकी सहायता करें।


बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी उमेद सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, सिविल सर्जन कार्यालय से डाॅ. भावना व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

उपायुक्त ने स्वामित्व योजना के तहत लंबित निशानदेही के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के दिये निर्देश

-उपायुक्त ने अधिकारियों को निशानदेही की प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने स्वामित्व योजना की जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।


उपायुक्त ने बताया कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और देश में सबसे पहले हरियाणा से ही स्वामित्व योजना की शुरूआत हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना की मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटरिग करते हैं। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंनें स्वामित्व योजना के तहत जिला के गांवों में सभी लंबित निशानदेही के कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिये और इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करने को भी कहा।


उपायुक्त ने सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पंचायत की लाल डोरा संपत्ति की पंचायत के हक में रजिस्ट्री करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लाल डोरे के अंदर अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री करवा ली है और परिवार पहचान पत्र के साथ उनकी मैपिंग नहीं हुई है, उनको भी एक सप्ताह के अंदर पविार पहचान पत्र के साथ मैपिंग करवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी विशाल पराशर, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी  पिंजौर मार्टिना महाजन, तहसीलदार विरेन्द्र गिल, नायब तहसीलदार पंचकूला हरदेव सिंह, नायब तहसीलदार कालका जितेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार बरवाला अभिनव गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर, पंचकूला के विकास कार्यों की प्रगति की करी समीक्षा

-अधिकारियों को स्वयं फील्ड में जाकर अपनी देखरेख में कार्य को पूरा करवाने के दिये निर्देश


-अधिकारी तय समयसीमा में कार्यों को पूरा करवाने के साथ साथ गुणवत्ता पर भी दें विशेष ध्यान -गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनहित में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिये स्वयं फील्ड में जाये और अपनी देखरेख में कार्य को पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ अधिकारी विकास कार्यों में प्रयोग की जा रही सामग्री में गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि यह मासिक बैठक पंचकूला के विकास कार्यों की समीक्षा के  लिये एक अहम बैठक हैं और अधिकारी अपने विभागों से संबंधित कार्यों के लिये जो भी समयसीमा यहां तय करते है, उसी के अनुसार कार्य को पूरा करें। बैठक में श्री गुप्ता ने विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। चंडीगढ़-अंबाला रेलवे लाईन पर निर्माणाधीन  रेलवे ओवरब्रिज की समीक्षा करते हुये श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि इस कार्य को हर हाल में 31 मार्च 2022 तक पूरा किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि आरओबी पर रेलवे की तरफ से लंबित पड़े कार्य में तेजी लाने के लिये रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जाये। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर-19 में बन रहे अंडर पास का कार्य 15 फरवरी 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिये।
श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा बनाये गये सभी बस क्यू शेल्टर पर लोगों की सुविधा के लिये बस समय-सारणी की व्यवस्था की जाये। उन्होनंे कहा कि शहर में निर्मित बस क्यू शेल्टर पर डिजिटल समय सारणी की शीघ्र व्यवस्था की जाये। इसके अलावा यात्रियों को रात के समय कोई असुविधा ना हो, इसके लिये सभी बस क्यू शेल्टर्स में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और बस क्यू शेल्टर के आस पास के कच्चे एरिया को पक्का किया जाये। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से सेक्टर-12 के पास गांव रैली में नाले के किनारे खड़ी एक पांच मंजिला भवन की स्थिति की किसी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जांच करवाई जाये ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

https://propertyliquid.com


अनाजमंडी सेक्टर-20 में अवैध तरीके से रेहड़ी फड़ी लगाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्रवाही करते हुये इन अवैध तरीके से लगाई गई रेहड़ी फडियों को प्राथमिकता के आधार पर हटवाये और सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस प्रकार का अतिक्रमण ना हो।


बैठक में बताया गया कि सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में एमसीएच ब्लाॅक के निर्माण के लिये खुदाई का कार्य पूरा हो गया है और शीघ्र ही भवन का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। इसके अलावा बरवाला में पीएचसी का निर्माण कार्य 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है और यह भवन मार्च 2022 तक पूर्ण रूप से तैयार हो जायेगा। बैठक में बताया गया कि अमरूत योजना के अंतर्गत नगर निगम के 14 गांवों में 9 एसटीपी लगाये जाने हैं, जिसमें से 6 एसटीपी स्थापित कर दिये गये है और इनमें बिजली के कनैक्शन भी उपलब्ध करवा दिये गये हैं। इसके अलावा नगर निगम के अधीन आने वाले गांवों में 21 स्वागत द्वार लगाये जाने है, जिसमें 9 स्वागत द्वार लगाये जा चुके हैं और शेष द्वार लगाने का कार्य प्रगति पर है।


बैठक में श्री गुप्ता ने जिन दूसरे विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की, उनमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा रोडवेज, सिंचाई विभाग, शिक्षा, यूएचबीवीएन, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, वन विभाग, हाउसिंग बार्ड, एचएसआईआईडीसी इत्यादि शामिल है।


इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल, सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

17 व 18 जनवरी को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल रहेगा पंजीकरण के लिए बंद : उपायुक्त महावीर कौशिक

– 19 जनवरी से पहले की तरह नियमित पंजीकरण प्रक्रिया होगी शुरू

For Detailed News-

 पंचकूला, 15 जनवरी : उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल  17 व 18 जनवरी को किसानों के पंजीकरण के लिए बंद रहेगा जबकि 19 जनवरी से किसानों  के लिए पोर्टल फिर से रजिस्ट्रेशन हेतु खुल जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया  कि पोर्टल को अपग्रेड करने की प्रक्रिया के दौरान दो दिन पोर्टल बंद रहने के बाद 19 जनवरी से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल किसानों के पंजीकरण के लिए खोल दिया जाएगा और किसान अपनी फसल का ब्यौरा अपलोड कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दो दिन पोर्टल अपग्रेडेशन के दौरान किसानों को चिंता करने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है क्योंकि 17 व 18 को ही पोर्टल पंजीकरण के लिए बंद रहेगा और 19 जनवरी से पंजीकरण की प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने मोरनी के गांव भूड़ी में आयोजित 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ में किया युवाओं को संबोधित

– विभाग द्वारा खेलों को बढावा देने के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास के लिए उठाए जा रहे हैं अनेक कदम-संदीप सिंह
– कैंप के माध्यम से मोरनी क्षेत्र के युवाओं का कौशल विकास होगा जिससे वे  स्वरोजगार स्थापित कर आय अर्जित कर सकेंगे-खेल मंत्री

For Detailed News-

पंचकूला, 16 जनवरी- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा खेलों को बढावा देने के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास के लिए भी अनेक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि योग्यता और रूचि के अनुसार उनको रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें और साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने में मदद की जा सके।


सरदार संदीप सिंह आज खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा मोरनी के गांव भूड़ी में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उद्यौग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेन्द्र कुमार और खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन भी उपस्थित थे।


श्री संदीप सिंह ने  विभाग द्वारा चलाए जा रहे यूथप्रन्योर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि कैंप में युवाओं को मोरनी के स्थानीय उत्पादों की मार्किटिंग के बारे में प्रशिक्षित करने के साथ-साथ होम स्टे स्थापित करने के लिए भी जानकारी दी जाएगी, जिससे वे न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि स्वरोजगार के माध्यम से आय अर्जित कर सकेंगे।


श्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि श्री मनोहर लाल ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 52 नेशनल यूथ अवार्डीज़ को खेल विभाग में रोजगार देने की घोषणा की है। इसके साथ-साथ उन्होंने 10 हजार से अधिक आबादी के 125 गांवों में कमल क्लब बनाकर युवाओं को जोडऩे की भी एक अहम घोषणा की है।

https://propertyliquid.com


युवाओं से संवाद करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि यदि युवाओं में आत्मविश्वास है तो उनके लिए जीवन में कुछ भी  असंभव नहीं है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2006 में रेल में सफ़र करते समय गलती से उन्हें गोली लग गयी  थी जिसके बाद डॉक्टरों ने कहा था कि वे अब कभी खेल नहीं पाएंगे, परंतु यह उनका खेल के प्रति जज्बे और आत्मविश्वास का ही परिणाम है कि वे न केवल फिर से भारत के लिए खेले बल्कि आज इस मुकाम तक भी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि कठिनाई हर किसी के जीवन में आती है लेकिन युवा अपने आप को इतना मजबूत बनाएं कि कोई भी कठिनाई उन्हें अपनी मंजिल हासिल करने से रोक न सके। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे आत्मविश्वास से अपने जीवन में आगे बढे और लक्ष्य को हासिल करें।


इस अवसर पर हरियाणा उद्यौग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेन्द्र कुमार ने कहा कि वे सिविल सर्विसेज़ में होने के साथ-साथ खेल से हमेशा जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बैडमिंटन के एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। इसके अलावा वे ट्रैकिंग के लिए प्रत्येक सप्ताह मोरनी भी आते हैं। उन्होंने खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा मोरनी में ‘यूथप्रन्योर कैंप’ के आयोजन की पहल की सराहना की और कहा कि यह कैंप युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।


इससे पूर्व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निर्देशक श्री पंकज नैन ने अपने स्वागतीय भाषण में बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि मोरनी का पहाड़ी इलाका न केवल विकसित हो बल्कि यहां के युवाओं की भी इसमें भागीदारी हो। इसी सोच को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से मोरनी के युवाओं के लिए यह 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कैंप के दौरान युवाओं को मोरनी में चल रही विभिन्न एडवेंचर स्पोर्टस गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।


उन्होंने बताया कि मोरनी के एक बड़े भाग में आर्गेनिक खेती की जाती है और यहां के युवाओं को स्थानीय उत्पादों की मार्किटिंग स्किल्स के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक यहां के कुछ न कुछ आवश्य लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ कैंप के दौरान युवाओं को होमस्टे के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।इसके लिए  होमस्टे ऑफ इंडिया द्वारा युवाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि युवा होमस्टे स्थापित कर स्वरोजगार के माध्यम से आय आर्जित कर सकें। उन्हांने बताया कि होमस्टे ऑफ इंडिया होमस्टे के  क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी एजंसी है।


इस अवसर पर वाईएसओ जोगिंदर कुमार, खेल विभाग की सीनियर सलाहकार पांखुड़ी गुप्ता और विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी व कैंप में भाग ले रहे युवा भी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

राजकीय महाविद्यालय कालका में ‘‘अर्थशास्त्र में रोजगार के अवसर और संभावनाएं’’ विषय पर व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 16 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में ‘‘अर्थशास्त्र में रोजगार के अवसर और संभावनाएं’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रस्तुत व्याख्यान अर्थशास्त्र विभाग और प्लेसमेंट सेल के संयोजक संयोजन से किया गया।  

https://propertyliquid.com


मुख्य वक्ता पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ ़ की सहायक प्रोफेसर डॉ स्मिता शर्मा रही। डॉ स्मिता शर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थशास्त्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसमें सरकारी नौकरी से लेकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर हैं। अर्थशास्त्र में बीए पास, बीए ऑनर्स, पीजी की डिग्री लेने वाले स्कूल शिक्षक, कॉलेज व्याख्याता, आईएएस अधिकारी, बन सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न वित्तीय संस्थाओं और बैंकों में अर्थशास्त्री बन सकते हैं। रिसर्च संस्थानों में अध्ययन भी बन सकते हैं भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा पास करके भारतीय वित्त मंत्रालय व आर्थिक मंत्रालय के विभिन्न विभागों नीति आयोग में अधिकारी बन सकते हैं तथा रिजर्व बैंक बड़ी संख्या में अर्थशास्त्रियों की भर्ती करता है। इसके साथ-साथ जिन छात्रों को पूंजी बाजार मुद्रा बाजार कमोडिटी बाजार और म्यूचुअल सेवा क्षेत्र का कुछ ज्ञान है, वे निवेश सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं। अर्थशास्त्र के विद्यार्थी स्वतंत्र आर्थिक सलाहकार भी बन सकते हैं। तथा आर्थिक पत्रकारिता का क्षेत्र भी बहुत व्यापक है।
प्रस्तुत ऑनलाइन व्याख्यान प्लेसमेंट सेल के वरिष्ठ प्रोफेसर राकेश गोयल, श्रीमती सुनीता चौहान और अर्थशास्त्र विभाग की श्रीमती ईना और श्रीमती अर्चना सोनी के मार्गदर्शन तथा दिशानिर्देशन में किया गया।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के बढते मामलों के दृष्टिगत जिलावासियों से राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करने की करी अपील

  • फाइव फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान- ज़िलाधीश

For Detailed News-

पंचकूला, 15 जनवरी- जिलाधीश श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन तथा कोरोना वायरस के बढते मामलों के दृष्टिगत जिला वासियों से राज्य सरकार द्वारा जारी किये एसओपी का पालन करने की अपील की है ।


श्री महावीर कौशिक ने कहा की जिला में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि को 19 जनवरी सुबह 5 बजे तक बढ़ाया गया है। इस अवधि केे दौरान जिला में सभी प्रकार की जन सभाओं, रैली, प्रदर्शन, धरने इत्यादि पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

https://propertyliquid.com


जिलाधीश ने बताया कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जिला में फाई फोल्ड स्ट्रैटजी टैस्ट-ट्रेस-ट्रैक-वैक्सीनेशन और कोविड-19 उचित व्यवहार की पालना सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत जारी दिशानिर्देशों की पालना सुनिश्चित करने हेतु अलग अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है । इसके अलावा सभी इंन्सीडेंट कमांडर अपने-अपने इलाकों में इन आदेशों को लागू करने के लिये उत्तरदायी हैं।आदेशो की उलंघना करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 और आई पी सी की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव योगेंद्र चैधरी ने मोरनी के गांव भूड़ी में ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का किया शुभारंभ

-मोरनी हिल क्षेत्र के 40 युवक-युवतियां को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन प्रक्रिया का दिया जायेगा प्रशिक्षण

For Detailed News-

पंचकूला, 15 जनवरी-     विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के प्रधान सचिव एवं रिर्सोस मोबलाईजेशन सैल के सलाहकार श्री योगेंद्र चैधरी ने आज खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 15 से 24 जनवरी तक मोरनी के गांव भूड़ी में आयोजित किये जा रहे 10 दिवसीय ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित थे।
‘यूथप्रन्योर कैंप’ में भाग ले रहे युवा-युवतियों को संबोधित करते हुये श्री योगेंद्र चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में मोरनी क्षेत्र को देश में एडवेंचर स्पोर्टस एवं हिल स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मोरनी स्थित टिक्करताल में अनेक साहसिक खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया, जिससे मोरनी की तरफ पर्यटको का रूझान बढ़ा है। इसी कड़ी में इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणाओं की निरंतरता को आगे बढ़ाते हुए ‘यूथप्रन्योर कैंप’ का आयोजन किया जा रहा है।  


उन्होंने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से पर्यटक पैराग्लाईडिंग के लिये मनाली व धर्मशाला जैसे पर्यटक स्थलों पर जाते है। हमें मोरनी को एक मैगनेट के रूप में विकसित करना है ताकि यहां अधिक से अधिक सुविधायें प्रदान कर पर्यटको को मोरनी के प्रति आकर्षित किया जा सके। वर्तमान समय की जीवनशैली इतनी व्यस्त है कि लोगों को कुछ समय बाद ऐसा लगने लगता है कि उन्हें प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिये पहाड़ी क्षेत्र में जाना चाहिये, जहां पर कुछ समय के लिये अपने कार्यों को भूलकर तरोताजा महसूस कर सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने  मोरनी क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि मोरनी में फूलों के अधिक से अधिक पौधे लगाकर मोरनी क्षेत्र को आकर्षण का केंद्र बनाये और साथ ही आने वाले पर्यटको को भी एक-एक पौधा लगाने के लिये प्रेरित करे ताकि इलाके की हरियाली के साथ साथ सुंदरता में भी वृद्धि हो। उन्होंने बागवानी विभाग को भी फूल वाले पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने के निर्देश दिये।


श्री योगेंद्र चैधरी ने मोरनी क्षेत्र के युवाओं का आह््वान किया कि वे मोरनी को एक स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा पर्यटक स्थल बनाने में सरकार का सहयोग करें और आने वाले पर्यटको को भी प्रेरित करें कि वे प्लाॅस्टिक की बोतले व चिप्स के खाली रेपरो को कूड़ेदान में ही डाले। पर्यटक स्थल जितना हरा भरा, साफ सुथरा व स्वच्छ और फूलों से भरा होगा, उतना ही देश व विदेश के पर्यटको को आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि मोरनी क्षेत्र के निवासी अपने घरों के  अतिरिक्त कमरों को सजाकर व वहां सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाकर पर्यटक को रूकने के लिये उपलब्ध करवा सकते है, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हो सकेगा।


इस अवसर पर संबोधित करते हुये श्री पंकज नैन ने बताया कि इस कैंप में 40 युवक-युवतियों को रोजगार सृजन व होमस्टे के साथ-साथ साहसिक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य मोरनी खंड के युवाओं को रोजगार सृजन व सक्षम करने हेतु अपना कार्य करने के लिए सक्षम बनाना है।


उन्होंने बताया कि इसके अलावा इन युवा-युवतियों को मोरनी के स्थानीय ट्रैक्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी और यहां पर होने वाली वनस्पति, पशु-पक्षी, जीव-जंतुओं की जानकारी मोरनी आने वाले पर्यटकों के साथ साझा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में होमस्टे ऑफ इंडिया द्वारा मोरनी के युवाओं को होमस्टे स्थापित करने तथा उसके संचालन के बारे में भी प्रशिक्षित किया जाएगा।


श्री नैन ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में केवल मेरनी खंड के युवा युवतियों को ही शामिल किया गया है। इन 10 दिनों में विभिन्न उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर आकर इन युवाओं को संबोधित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा कैंप की विजिट कर युवाओं को क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि आने वाले पर्यटको को सही जानकारी दें सके।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अमरजीत सिंह, वन विभाग के रेंज अधिकारी संजय कुमार, खेल विभाग की सीनियर सलाहकार पंखुड़ी, प्रदेश के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार व शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।