Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

राजकीय महाविद्यालय कालका में ऑनलाइन एरोबिक एवं जुंबा की छह दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ की ओर से ऑनलाइन एरोबिक एवं जुंबा की छह दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। महामारी के इस दौर में स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती  है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ रागिनी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए इस कार्यशाला का ऑनलाइन  आयोजन किया। इसके प्रशिक्षक के रूप में एरोबिक विशेषज्ञ श्रीमती विवेक रहे। कार्यशाला में बच्चों ने विभिन्न शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ नृत्य के भी कुछ बेसिक चरण  सीखे। बच्चों ने पूरे उत्साह से इस कार्यशाला में भाग लिया लगभग 56 विद्यार्थी इससे लाभान्वित हुए हैं। कार्यशाला को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य, प्रोफेसर रंजना,  प्रोफेसर सुमन, प्रोफेसर गीता कुमारी, प्रोफेसर इंदु, प्रोफेसर अन्नू, प्रोफेसर नमिता और प्रोफेसर शबनम का विशेष सहयोग रहा।

https://propertyliquid.com