Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

अक्तूबर में आयोजित होगी पंचकूला कबड्डी लीग, विधानसभा अध्यक्ष ने करी घोषणा

-ज्ञानचंद गुप्ता ने 15 दिन में कबड्डी लीग का खाका तैयार करने के दिये निर्देश

-पंचकूला के 8 राजस्व खण्डों की 1-1 टीम लेगी भाग

-पहली बार पंचकूला में होगा महिला एवं पुरूष वर्ग में जिला स्तरीय आउटडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन-ज्ञानचंद गुप्ता

– गांवों में बैडमिंटन खेल को बढावा देने के लिए पांच गांवों- खटौली, बरवाला, जलौली, रत्तेवाली और भरेली में लगवाए जाएंगे बैडमिंटन नैट-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 4 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज घोषणा की कि बैडमिंटन खेल को बढावा देने के लिए सितंबर माह में पंचकूला में पहली बार महिला एवं पुरूष वर्ग में जिला स्तरीय आउटडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अक्तूबर में राष्ट्रीय स्टाईल कबड्डी की पंचकूला कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पंचकूला के 8 राजस्व खण्डों की कबड्डी टीमें भाग लेंगी।


श्री गुप्ता आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि इनडोर बैडमिंटन के साथ-साथ आउटडोर बैडमिंटन के खेल को भी प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में जिला स्तरीय आउटडोर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पुरूष वर्ग में अंडर-15 व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक और महिला वर्ग में अंडर-17 तथा 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाएं भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से बच्चों में बैडमिंटन खेल के प्रति रूझान बढ़ेगा वहीं वरिष्ठ नागरिक भी खेल के माध्यम से स्वस्थ्य रह सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए ग्राउंड का चयन शीघ्र ही किया जाएगा। इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी को पंचकूला जिला का नागरिक होना अनिवार्य है।


उन्होंने कहा कि बैडमिंटन को शहर के साथ-साथ गांवों में भी बढावा देने के लिए स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा पांच गांवों- खटौली, बरवाला, जलौली, रत्तेवाली और भरेली में बैडमिंटन नैट लगवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह नैट इन गांवों में स्थित सरकारी स्कूलों में लगवाए जाएंगे ताकि बच्चे बढाई के बाद स्कूल के ग्राउंउ में आकर बैडमिंटन खेल सकें। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में बैडमिंटन के खेल के प्रति एक नया वातावरण तैयार होगा। इसके अलावा श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों में लगाए गए 11 नैट का निरीक्षण किया जाए और यदि उनमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो उन्हें ठीक करवाया जाए, अन्यथा वहां नये नैट की व्यवस्था की जाए।  


श्री गुप्ता ने कहा कि जिला के युवाओं में कबड्डी को लेकर काफी उत्साह है और इसी को देखते हुए स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा अक्तूबर माह में पंचकूला कबड्डी लीग आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह कबड्डी लीग नैशनल स्टाईल की होगी और इसमें जिला के 8 राजस्व ब्लाॅकों की 1-1 टीम भाग लेगी। प्रतियोगिता का फाईनल मैच सेक्टर 5 स्थित शाॅलीमार माॅल के साथ लगते मैदान में आयोजित किया जाएगा। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि इस कबड्डी लीग को आयोजित करने का खाका आगामी 15 दिन के अंदर तैयार कर लिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिला कबड्डी ऐसोसिएशन के गठन की सभी औपचारिकताएं भी शीघ्र पूरी कर ली जाएं।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के आयोजन से पंचकूला को देश में एक नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला में हरियाणा स्पोर्टस अकैडमी स्थापित करने की घोषणा की है और इस पर कार्य भी आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि इस स्पोर्टस अकैडमी में खिलाड़ियों के लिए 200 कमरों का होस्टल भी बनाया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के पैटरन बाल किषन सिंगला और विनोद मित्तल, अध्यक्ष डीपी सोनी, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा तथा जतिंदर महाजन, महासचिव एनडी शर्मा, संयुक्त सचिव डीपी सिंघल, वित्त सचिव वरिंदर मेहता, तकनीक सलाहकार राज सिंह दहिया तथा डीके राणा, सदस्य अमित गुप्ता, मुकेश गोयल, युवराज कौशिक, अमरजीत कुमार, ओम प्रकाश, नरेन्द्र राणा एवं अशोक सिंघल भी उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवा लिया महामाई का आशीर्वाद

– श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी चेरिटेबल ट्रस्ट को दो अतिरिक्त भंडारा वैन दान स्वरूप देने की करी घोषणा-गुप्ता

– गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये भंडारे का आयोजन करना पुण्य का कार्य-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News

पंचकूला, 3 जुलाई-                             हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को दो अतिरिक्त भंडारा वैन दान स्वरूप देने की घोषणा की।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिला प्रधान श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी के मंदिर में शीश नवाकर महामाई का आशीर्वाद लिया। दो नई भंडारा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा  देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से माता मनसा देवी मंदिर में भंडारे का आयोजन करता आ रहा है। भंडारे में प्रतिदिन 500 से 600 श्रद्धालु दोपहर व सायं का प्रसाद ग्रहण करते है। यह ट्रस्ट अपने 6 भंडारा वैनो द्वारा जिला में 6 से 7 हजार जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया करवाती है। इस ट्रस्ट द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ के गेट पर अन्य राज्यों से आने वाले लगभग 2000 रोगियों व उनके सहायकों को भी खाना मुहैया करवाया जाता हैं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वयं भंडारे में शिरकत कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और स्वयं व उनके स्टाफ ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्री गुप्ता ने कहा कि श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भंडारे का आयोजन पुण्य का कार्य है। उन्होंने पंचकूला के एनजीओ और सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि वे इस तरह भंडारे का आयोजन कर पुण्य कमाये।
इस अवसर पर श्री माता मनसा देवी भंडारा कमेटी पंजीकृत चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतपाल गुप्ता, सीनियर वाईस प्रेजिडेंट विनोद मित्तल और ट्रस्ट के ट्रस्टी रोशन लाल, राजकुमार, सीताराम, जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, जय कौशिक, डीपी सोनी, डीपी सिंघल,  सेवा ही सेवा के सेवादार रमेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व श्रद्धालु उपस्थित थे। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जिला के 143 गांव हुए लाल डोरा मुक्त-उपायुक्त

-वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के आवेदकों को नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी कार्यालयों के चक्कर

-मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में 1058 आवेदनों को विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया स्वीकृत

-‘मेरा राशन ऐप’ के माध्यम से अपने नजदीकी राशन डिपू की जानकारी हासिल कर पाएंगे प्रवासी मजदूर

 -अभिभावक बिना किसी भय के अपने बच्चों को दिलवाएं कोविड की डोज़  

For Detailed News

पंचकूला, 2 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला के 143 गांवों को लाल डोरा मुक्त घोषित किया गया है और 22687 लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक देने के लिए प्रोपर्टी कार्ड/गिफ्ट डीड वितरित कर दिये गए हैं।


श्री महावीर कौशिक ने यह जानकारी आज पंचकूला के जिला सचिवालय स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।  


उपायुक्त ने बताया कि स्वामित्व योजना हरियाणा सरकार की एक महत्वकांशी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांवों को लाल डोरा मुक्त कर लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देना है। उन्होंने बताया कि जमीन का मालिकाना हक मिलने से न केवल गांव में भूमि से संबंधित आपसी विवाद समाप्त होंगे बल्कि भू मालिक अपनी भूमि को आसानी से बेच सकेंगे तथा उस पर ऋण भी ले सकेंगे।

वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के आवेदकों को नहीं काटने पड़ेंगे सरकारी कार्यालयों के चक्कर


उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए अब लाभार्थियों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और वे धर बैठे ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान में 25,298 लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को अब योजना के तहत अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है। परिवार पहचान पत्र के अनुसार 60 वर्ष पूरा होते ही जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से कर्मचारी लाभार्थी के घर जाएंगे। लाभार्थी से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने व कंसेंट फार्म लेने के पश्चात लाभार्थी के खाते में 2500 रूपए का वृद्धावस्था सम्मान भत्ता आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस नई पहल के तहत 1 अप्रैल, 2022 से अब तक जिला में 64 वरिष्ठ नागरिक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच है कि लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों में न आना पड़े बल्कि सरकार लोगों के घर-द्वार पर जाकर उन्हें लाभ प्रदान करे।

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में 1058 आवेदनों को विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत किया गया स्वीकृत


उपायुक्त ने बताया कि समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है, जिसकी मुख्यमंत्री स्वयं माॅनिटर करते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 1.80 लाख रूपए से कम सालाना आय वाले परिवारों को चिन्हित कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करना है ताकि उनकी आय को बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला में 3 चरणों में 17 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 2076 लाभार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इन मेलो में 1058 आवेदनों को विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत किया गया है। 374 लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत करवाए गए, जिसमें से 293 लाभार्थियों को ऋण की अदायगी उनके खातों में की जा चुकी है। इसके अलावा 154 लाभार्थियों को कम्प्यूटर व अन्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

‘मेरा राशन ऐप’ के माध्यम से अपने नजदीकी राशन डिपू की जानकारी हासिल कर पाएंगे प्रवासी मजदूर
श्री महावीर कौशिक ने बताया कि  प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अप्रैल 2021 में शुरू की गई। इस योजना के तहत कोई भी प्रवासी राशन कार्ड धारक मजदूर देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला में वन नेशन वन कार्ड के अंतर्गत मार्च, 2022 में 1674 प्रवासी कार्ड धारकों, अप्रैल में 1777, मई में 1991 तथा जून में 445 कार्ड धारकों ने राशन प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ‘मेरा राशन ऐप’ लांच की गई है जिसके माध्यम से राष्ट्रीय  खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थी स्वयं चैक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस ऐप के माध्यम से ज़रूरतमंद गरीब परिवार के लोगों को आस-पास राशन डिपू की लोकेशन, साथ ही राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधा की पूरी जानकारी मिलेगी। राशन कार्ड धारक अगर अपने निवास स्थान को बदलकर नई जगह चले जाते हैं तो वहां पर भी वे अपने नजदीकी राशन डिपो की लोकेशन को मोबाइल पर देख सकते हैं। इस ऐप का लाभ खास तौर पर प्रवासी लोग उठा सकेंगे।

अभिभावक बिना किसी भय के अपने बच्चों को दिलवाएं कोविड की डोज़


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पंचकूला जिला फुली वैक्सीनेटिड घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना और कोविड टीकाकरण से ही कोविड महामारी पर पूर्णतः काबू पाया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि 12-14 वर्ष आयु वर्ग में 82.6 प्रतिशत पहली डोज़ और 47.4 प्रतिशत दूसरी डोज़ दी जा चुकी है। इसी प्रकार 15-17 वर्ष आयु वर्ग में 88.4 प्रतिशत पहली डोज़ तथा 61.2 प्रतिशत दूसरी डोज़ लगाई गई। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना किसी भय के अपने बच्चों को कोविड की डोज़ लगवाएं। उपायुक्त ने कहा कि निजी स्कूल भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर कैंप का आयोजन कर विद्यार्थियों का टीकाकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 1 लाख 50 हजार लोगों को बूस्टर/एहतियातिक डोज़ दी जानी है जिसमें से 50 हजार 552 लोगों को यह डोज़ दी जा चुकी है। इसके अलावा कोविड सेंपलिंग भी जारी है और प्रतिदिन लगभग 2 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं।

ttps://propertyliquid.com/


जल जीवन मिशन के तहत जिला के सभी ग्रामीण परिवारों को 31 दिसंबर 2022 तक मिलेगा पानी का कनैक्शन


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि देश में हर घर में पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन का ऐलान किया था। केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 2024-25 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल से पीने का पानी उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है जबकि हरियाणा सरकार ने दिसंबर 2022 तक इस लक्ष्य को हासिल करने की घोषणा की ह़ै। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 31939 ग्रामीण परिवार है जिसमें से 27042 परिवारों को जल जीवन मिशन से पूर्व ही कवर कर लिया गया था। शेष बचे 4897 परिवारों में से 4697 परिवारों को जल जीवन मिशन के तहत जल मुहैया करवा दिया गया है जबकि बचे हुए 200 परिवारों को 31 दिसंबर 2022 तक नल से जल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।


शामलात भूमि पर नहीं किया जा सकेगा नाजायज कब्जा
उपायुक्त ने बताया कि शामलात भूमि से संबंधित एक मामले में स्र्वोच्च न्यायालय द्वारा 7 अप्रैल, 2022 को अपना निर्णय सुनाया गया। इस निर्णय के अनुसार शामलात भूमि पर कोई भी नाजायज कब्जा नहीं किया जा सकेगा और न ही इसे बेचा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हरियाणा राजस्व विभाग के वित्तायुक्त द्वारा 21 जून, 2022 को सभी जिला उपायुक्तों को दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
इस अवसर पर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. मीनू सासन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर भी उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे की शिरकत

– रक्तदाताओं को बैज लगा कर और उनको श्रीमद्भग्वदगीता व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी करी हौसलाफजाई

-शिविर में 70 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

For Detailed News

पंचकूला, 2 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज ‘सेवा एक प्रयास’ एनजीओ द्वारा अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगा कर और उनको श्रीमद्भग्वदगीता व प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसलाफजाई की।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और यदि समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त उपलब्ध करवाया जायें तो यह उसके लिये जीवन रक्षक साबित हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि यह एक भ्रामक प्रचार है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है और इसकी काफी दिनों में रिकवरी होती है। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं का मात्र तीन दिन में ही नया रक्त बन जाता है। उन्होंने सभी युवाओं व शिविर में आए सभी लोगों से अपील की कि जीवन में 10 से 20 बार रक्तदान जरूर करें। हो सकता है आपके द्वारा दिया हुआ रक्त किसी गंभीर अवस्था में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को जीवनदान दे।


उन्होंने कहा कि ‘सेवा एक प्रयास’ एनजीओ द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन एक पुण्य कार्य है। इस एनजीओ द्वारा भविष्य में भी जिला में इस प्रकार के रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। ‘सेवा एक प्रयास एनजीओ के प्रधान पंकज गुप्ता,अशोक,कृष्ण, पुनित गुप्ता और सुरेंद्र सिंगला ने रक्तदाताओं की होसलापजाई की।


इस रक्तदान शिविर में पीजीआई चण्डीगढ ब्लड बैंक के डाॅक्टर अपलेक गर्ग की 9 सदस्यीय टीम ने 70 से अधिक रक्त की युनिट एकत्रित किया। इस शिविर में 10 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। श्री गुप्ता ने डाॅक्टरों की टीम को फूल भेंट कर टीम का मनोबल बढाया।


सेवा एक प्रयास एनजीओ द्वारा आयोजित शिविर में सेक्टर 12 सार्थक स्कूल के पांच महिला व पुरूष अध्यापकों ने रक्तदान किया।

ttps://propertyliquid.com/


शतकवीरों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में यह धारणा थी कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है परंतु जब से रक्तदान के बारे में जागरूकता आई है तब से युवा विशेषकर हमारी बहन, बेटियां रक्तदान के लिये आगे आ रही है। उन्होंने सभी गैर सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वे रक्तदान की इस मुहिम को और तेज करें ताकि खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को अपनी जान ना गवानी पड़े।


इस अवसर पर हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, करनाल के जिला प्रभारी दीपक शर्मा, भाजपा नेता ओमप्रकाश देवीनगर, जिला संगठन महामंत्री विरेन्द्र राणा, डीपी सोनी, पार्षद प्रमोद वत्स, रितु गोयल, हरेन्द्र मलिक, सुशील सिंगला, पूर्व पार्षद सीबी गोयल भी उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जिला बागवानी विभाग द्वारा गांव काजमपुर ब्लाॅक बरवाला में किया गया एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन

For Detailed News

-शिविर में जिले के लगभग 70 किसानों ने लिया भाग

-बाग लगाने वाले किसानों को हरियाणा सरकार की ओर से दिया जा रहा 50 प्रतिशत अनुदान

पंचकूला, 30 जून- जिला बागवानी विभाग द्वारा गांव काजमपुर ब्लाॅक बरवाला में एक दिवसीय किसान जागरूकता कैंप का आयोजन किया, जिसमें जिले के लगभग 70 किसानों ने भाग लिया।


जिला उद्यान अधिकारी डाॅ अशोक कौशिक ने किसानों को घटते जल स्तर के चलते धान की जगह बाग लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होनंे कहा कि जो किसान बाग लगाना चाहते है, उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा जिला में एफपीओ का नया गठन करके किसानों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही हैं।


डाॅ किरण सागवाल उद्यान विकास अधिकारी खंड रायपुररानी व बरवाला ने सभी किसानों को परंपरागत फसल छोड़कर बाग लगाने के लिये प्रोत्साहित किया ताकि किसान अपनी आय को दुगुना कर सके। इसके अलावा जिन किसानों के पास स्वयं की जमीन नहीं है वे भी मधुमक्खी पालन व मशरूम की खेती कर अपनी आय को बढ़ा सकते है।


उन्होंने शिवालिक आईएचडी, एससीएसपी व एमआईडीएच स्कीम के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान बाग लगाने का इच्छुक है और बागवानी विभाग की किसी स्कीम में अनुदान राशि का लाभ लेना चाहता है तो वह बागवानी विभाग के पोर्टल hortnet.gov.in   पर आवेदन कर सकता हैं।

ttps://propertyliquid.com/


शिविर में खंड रायपुररानी व बरवाला के बागवानी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़चढकर भाग लिया।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 – राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला ने ओवर आॅल अर्बन एलीमेंटरी वर्ग में प्रथम तथा अर्बन सैकंडरी वर्ग में दूसरा स्थान किया प्राप्त

For Detailed News

पंचकूला, 30 जून- दून पब्लिक स्कूल सेक्टर 21, पंचकूला में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के पुरस्कार वितरण समारोह को आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला ने ओवर आॅल अर्बन एलीमेंटरी वर्ग में प्रथम तथा अर्बन सैकंडरी वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला की ओर से प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम शर्मा तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रेम पाल मोर्य ने पारितोषिक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य श्री संजीव अग्रवाल ने इस पुरस्कार का श्रेय उप प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम शर्मा तथा स्टाफ सदस्यों को देते हुए उन्हें बधाई दी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती उर्मिल देवी ,  जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्री सतपाल कौशिक तथा डीपीसी संध्या मलिक भी उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक सेक्टर-6 के सहयोग से अग्रवाल भवन में लगाया रक्तदान शिविर

-लगभग 26 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

For Detailed News

पंचकूला, 30 जून- द ह्युमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा  नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक सेक्टर-6 के सहयोग से अग्रवाल भवन सेक्टर 16 में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व बाल कल्याण परिषद हरियाणा की महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।


इस अवसर पर नगराधीश श्री गौरव चैहान व जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी श्री भगत सिंह दलाल भी उपस्थित थे।


रक्तदान शिविर में लगभग 26 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्यातिथियों ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह, मास्क, ट्रॉफी व शिरोपे देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट द्वारा मानव हित के लिए हर महीने लगाए जा रहे रक्तदान कैंप, मुफ्त स्वास्थ्य जाँच और शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सरहाना की।

https://propertyliquid.com/


  रक्तदान कैंप में सहयोगी संस्था नारी शक्ति संगठन व दात्री ब्लड स्टम सेल डॉनर रजिस्ट्री ने भी हिस्सा लिया और रक्तदातों को समाजसेवा से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मधुबन करनाल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिये राज्य कार्य योजना ’’मिशन ड्रग फ्री हरियाणा’’ का किया विधिवत शुभारंभ

-आज हरियाणा के लिये ऐतिहासिक दिन-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

-नशे में संलिप्त लोगों से ज्यादा नशे की सप्लाई करने वाले अपराधी

-नशे के खिलाफ लंबी लड़ाई है और सरकार के साथ-साथ समाज को भी आना होगा आगे

-पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नशे के खिलाफ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ

For Detailed News

पंचकूला, 26 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर मधुबन करनाल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा को नशामुक्त बनाने के लिये राज्य कार्य योजना ’’मिशन ड्रग फ्री हरियाणा’’  का विधिवत शुभारंभ किया।


कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में आॅन लाईन माध्यम से किया गया, जिसमें पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल, काॅलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा के लिये ऐतिहासिक दिन है जब अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर ’’मिशन ड्रग फ्री हरियाणा’’  लांच किया गया है। इस अवसर पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को शुभकामनायें देते हुये श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशे में संलिप्त लोगों से ज्यादा नशे की सप्लाई करने वाले अपराधी है और उन्हें जितनी कड़ी से कड़ी सजा दी जायें, उतनी कम है।


उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है और यह एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ीयों को खत्म कर देता है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई एक लंबी लड़ाई है और इस लड़ाई को जीतने के लिये सरकार के साथ साथ समाज को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी गैर सरकारी संगठन इस दिशा में आगे आता है तो सरकार द्वारा उसकी हर संभव सहायता की जायेगी। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिये सख्ती अपनाने के साथ साथ जागरूकता फैलाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो अनजाने में नशे की गिरफ्त में फस गया है, उसका पुनर्वास करना भी हमारा दायित्व है ताकि नशे से दूर होकर वह एक खुशहाल जिंदगी जी सके।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हरियाणा में खेलो के नाते एक बेहतर वातावरण हैं और यहां के खिलाड़ी विश्व में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को खेलों में लगाकर हम उन्हें नशे से दूर रख सकते है। राज्य सरकार द्वारा खेलो में राष्ट्र व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार के साथ साथ सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाती है। पूर्व में जो बच्चे शिक्षा से विमुख हो गये थे वह पुनः विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा धीरे धीरे धाकड़ हरियाणा बन रहा है।

पंचकूला में जिला स्तरीय कार्यक्रम में नशे के खिलाफ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ-

इस अवसर पर पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा और सुना। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई। उन्होंने शपथ दिलाई कि ’’मैं प्रण करता हूं कि अपने जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगा और अन्य लोगों को भी नशा ना करने के लिये प्रेरित करूंगा। यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है अथवा कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो इसकी सूचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हैल्प लाईन नंबर 9050891508 पर दूंगा।’’

https://propertyliquid.com/


इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह, एसीपी मुकेश कुमार, एसीपी विजय नेहरा, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी राजकुमार रंगा सहित पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी सिंह द्वार, एमडीसी सेक्टर-5 से गुरुद्वारा कूहनी साहिब तक मैगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव का पौधा रोपण कर किया शुभारंभ

-पौधारोपण अभियान में ट्री गार्ड सहित लगाये गये 100 पौधे
-हर पौधे पर पौधा लगाने वाले की लगाई गई नाम पट्टिका ताकि वह कर सके पौधे की देखरेख

-पंचकूलावासी कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये और पौधो की बच्चों की तरह करें सही सुरक्षा एवं देखभाल-गुप्ता

-पंचकूला को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने और इसे और अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए दिये सात सरोकार-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 26 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता की पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने की मुहिम में जिला प्रशासन के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संस्थायें भी बढ़चढ़कर अपना योगदान दें रही है।


इसी कड़ी में आज गुड़ माॅर्निंग क्लब पंचकूला द्वारा श्री माता मनसा देवी सिंह द्वार, एमडीसी सेक्टर-5 से गुरुद्वारा कूहनी साहिब तक एक मैगा ट्री प्लांटेशन ड्राईव चलाई गई, जिसका उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पौधा रोपण कर किया।


श्री गुप्ता ने गुड़ माॅर्निंग क्लब पंचकूला के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि सिंह द्वार से कूहनी साहिब गुरुद्वारा तक लगभग 100 पौधे लगाये गये है। इससे ना केवल इस क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी अपितु वातावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी। पौधारोपण अभियान के तहत हर पौधे पर पौधा लगाने वाले की नाम पट्टिका लगाई गई है ताकि वह पौधे की देखरेख कर सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनकी देखरेख भी आवश्यक है, इसलिये सभी पौधों पर ट्री गार्ड भी लगाये गये है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को हरा-भरा, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये अनेक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम पौधा रोपण के लिये सबसे उपयुक्त मौसम माना जाता है। उन्होंने इस दौरान वन विभाग को अधिक से अधिक पौधे लगाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पंचकूलावासियों से अपील करते हुये कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये और पौधो की बच्चों की तरह सही सुरक्षा एवं देखभाल भी करें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में घग्गर नदी के साथ साथ 100 एकड़ भूमि पर आॅक्सीवन स्थापित किया जा रहा है। इस आॅक्सीवन में अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधो को लगाया जायेगा ताकि पंचकूलावासियों को प्रचुर मात्रा में आॅक्सीजन मिल सके। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आॅक्सीजन की कमी महसूस हुई और इसे देखते हुये आॅक्सीवन की महत्वता और बढ़ जाती है।


उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर -24 में 18 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रूपए की लागत से एक मल्टी फीचर्ड पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क ट्राइसिटी में सबसे बेहतरीन पार्क होगा। इस पार्क में ओपन एयर थियेटर, ओपन कैफे, साईकल व जाॅगिंग ट्रैक, मेज गार्डन, फुट ओवरब्रिज, मेडीटेशन गार्डन, स्केटिंग रिंग, म्यूजिकल फाउंटेन इत्यादि सभी सुविधाओं का प्रावधान किया गया।


उन्होंने कहा कि पंचकूला को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने और इसे और अधिक स्वच्छ, सुंदर व हरा-भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं, जिसमें शहर को अतिक्रमण, स्लम, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डॉग, ड्रग, प्रदूषण, प्लास्टिक से मुक्त करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इन सरोकारों को पूरा करने के लिए प्रशासन के साथ साथ, शहर की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशनों, गैर सरकारी संगठनों व आमजन का भी सहयोग मिल रहा है।
गुड माॅर्निंग क्लब के महासचिव जगमोहन गर्ग ने बताया कि गुड माॅर्निंग क्लब पंचकूला 1995 से पौधारोपण, झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अन्य सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर भाग लें रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पौधा रोपण अभियान पंचकूला में अन्य स्थानों पर भी चलायें जायेंगे ताकि पंचकूला को और सुंदर बनाने के साथ साथ इसे और हरा भरा भी बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री धर्मबीर सिंह, चंडीगढ की मेयर श्रीमती सरबजीत कौर, पार्षद सुरेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, सुरेंद्र मनचंदा, गुड माॅर्निंग क्लब के संस्थापक श्री माते राम गोयल, प्रधान श्री राजेंद्र गुप्ता, महासचिव श्री जगमोहन गर्ग, प्रवक्ता श्री जयपाल जैन, सदस्य श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल, श्री ब्रिजलाल गर्ग, श्री जय किशन बंसल, श्री सतीश चावला, श्री विजय गर्ग, श्री कैलाशचंद मित्तल, श्री सुमेर गर्ग, श्री मुकेश गर्ग, श्री श्यामलाल बंसल, श्री मांगेराम, श्री जनकराज, श्री राकेश गर्ग, श्री मदन बंसल, श्री विजेंद्र गुप्ता, श्री अतुल गर्ग, श्री जयपाल , श्री भगवान दास, श्री तरसेन गोयल, श्री मुकेश बंसल, श्री योगराज बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 26 जून को करनाल से नशा उन्मूलन के लिए राज्य कार्य योजना की करेंगे शुरुआत

मुख्यमंत्री ऑनलाइन माध्यम से दिलवाएंगे नशे के खिलाफ शपथ

लघु सचिवालय, सेक्टर-1 पंचकूला के बैठक कक्ष में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम – डीसी महावीर कौशिक

For Detailed News

पंचकूला 25 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर कल 26 जून को करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम से नशा उन्मूलन के लिए राज्य कार्य योजना की शुरुआत करेंगे ।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर राज्य के विश्वविद्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, सरकारी प्रतिष्ठानों और पुलिस के कर्मियों और आम जन को लाइव मंच के माध्यम से नशे के विरुद्ध शपथ भी दिलाएंगे।


उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम लघु सचिवालय, सेक्टर 1 पंचकूला के बैठक हॉल में दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमे जिला पंचकूला के सभी कार्यालय प्रमुख नशा के खिलाफ शपथ लेंगे । शपथ ग्रहण का यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी पंचकूला और सभी महाविद्यालयों, शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को अपने-अपने संस्थानों में नशा के खिलाफ शपथ लेने की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।