Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

आज के ज्ञान के युग में वही देश आगे बढ़ेगा जो बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा की ओर ध्यान देगा-राज्यपाल

-सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में शिरडी साईं सेवा समाज पंचकूला द्वारा संचालित साईं की पाठशाला के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-बच्चों को संस्कारित करने की सभी की जिम्मेदारी-दत्तात्रेय

– समाज के गरीब बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और शैक्षणिक उत्थान में साईं की पाठशाला का  योगदान सराहनीय-राज्यपाल

For Detailed News

पंचकूला, 7 जुलाई-


हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आज के ज्ञान के युग में वही देश आगे बढ़ेगा जो बच्चों की गुणवत्तापरक शिक्षा की ओर ध्यान देगा। बच्चे किसी एक परिवार के नही होते बल्कि उनको संस्कारित करने की जिम्मेदारी सभी की बनती है।


श्री दत्तात्रेय आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में शिरडी साईं सेवा समाज पंचकूला द्वारा संचालित साईं की पाठशाला के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा सांसद रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।


श्री दत्तात्रेय ने कहा कि इस संस्था ने बच्चों के लिए पढाई शुरू किए आज सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं। यह संस्था पिछले लम्बे समय से सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और बच्चों को नैतिकता और अनुशासन की शिक्षा भी दे रही है। विद्यालय एक ऐसा स्थान होता है जहां पर व्यक्ति के जीवन का निर्माण होता है। बच्चें देश का भविष्य हैं और उसकी देखभाल प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता हैं। परन्तु कुछ माता-पिता अपनी आर्थिक कमजोरियों के कारण यह सब करने मे असमर्थ होते हैं। समाज में ऐसे गरीब माता-पिता के बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और शैक्षणिक उत्थान में साईं की पाठशाला का  योगदान सराहनीय है।


उन्होंने कहा कि शिरडी साईं सेवा समाज पंचकूला द्वारा संचालित इस पाठशाला में समाज के गरीब परिवारों के ऐसे बच्चों को पढाया जा रहा है, जिनके परिजन कभी स्कूल नहीं गए होंगे। इन बच्चों के लिए यह पाठशाला वरदान सिद्ध हो रही है। इस पाठशाला में अब तीसरी कक्षा तक के करीब 150 बच्चों को पढाया जा रहा है। इसके बाद संस्था द्वारा इन बच्चों को पंचकूला के अच्छे सरकारी व नीजि स्कूलों में दाखिल करवाया जाता है ताकि वे अपनी पढाई को नियमित रख सकें।


उन्होंने कहा कि यह संस्था इन बच्चों को घरों से लाने, उनके खाने-पीने तथा स्वास्थ्य संबंधी भी पूरी तरह सजगता से कार्य कर रही है। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन पर ध्यान रखने के लिए आधुनिक संचार साधनों का प्रयोग किया जा रहा  है। इससे बच्चों की बुद्धि का विकास होता है। उन्होंने कहा कि ये सभी बच्चें ऐसे गरीब परिवारों से संबंध रखते हैं, जिनके घरों में पढने-लिखने व रोजगार के साधनों की कमी रहती है। उन्होंने इनमें बच्चों का हस्तशिल्प की ओर भी रूझान पैदा करने का सुझाव भी दिया ताकि ये बड़े होकर स्वरोजगार की ओर भी प्रेरित हो सके।


उन्होंने कहा कि सबसे पहले इन बच्चों को पढाने का कार्य स्व. श्री विजय बत्रा जी ने सडकों पर तथा पेडों की छाया में आरम्भ किया था। परन्तु बाद में उन्होंने अपने भवन को ही बच्चों के लिए समर्पित करने की मिशाल पेश की है। आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमत नीरज बत्रा को इसके लिए सम्मानित किया गया है।


इस अवसर पर राज्यपाल ने साईं की पाठशाला में पढने वाले बच्चों के लिए नई वर्दी भी वितरित की। अब से साईं की पाठशाला के बच्चे इसी वर्दी में दिखाई देंगे।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने साईं की पाठशाला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा
इस अवसर पर अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भले ही आज साईं की पाठशाला के पांच वर्ष पूरे हो गए हैं परंतु यह संस्था पिछले लगभग 15 वर्षों से बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रही है। शिरडी साईं सेवा समाज की प्रशंसा करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि ये सभी बच्चे गरीब घरों व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों से आते हैं और साईं की पाठशाला ने इन्हें सहारा देकर और इन्हें पढा कर इन्हें भीख मांगने जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रखा है ताकि इनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके। उन्होंने साईं की पाठशाला को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि आज सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी गरीब और बेसहारा बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य कर रही हैं और साईं की पाठशाला भी ऐसी सामाजिक संस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि साईं की पाठशाला मानवता की सेवा का कार्य कर रही है और ये हम सबका कर्तव्य है कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन स्तर उंचा उठाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश की बागडोर संभाली है तब से उनका यह प्रयास है कि देश का कोई भी व्यक्ति गरीब न रहे।

अंबाला लोकसभा सांसद ने एमपीलैड फंड से पांच लाख रूपए देने की करी घोषणा
अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि साईं की पाठशाला द्वारा गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए उठाया गया कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज देश में वंचित और गरीब परिवारों के बच्चे भी उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर वरिष्ठ पद प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने एमपीलैड फंड से साईं की पाठशाला को पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

ttps://propertyliquid.com/


इससे पूर्व साईं की पाठशाला के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसे लोगों ने खूब सराहा।


इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता, शिरडी साई सेवा समाज पंचकूला के चेयरमैन श्री तारा चंद गर्ग, प्रधान श्री अमृत लाल मेहता, महासचिव श्री अनिल थापर, साईं की पाठशाला के संस्थापक स्वर्गीय विजय बत्रा की पत्नी श्रीमती नीरज बत्रा, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, पूर्व गेल निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

8 जुलाई को पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में होगा तीन दिवसीय मैंगो मेले का आगाज़- नीरज कुमार

– पर्यटन एवं वन मंत्री श्री कंवर पाल 8 जुलाई को करेंगे मेले का उद्घाटन, 10 जुलाई को समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

– आम मेले में इजराइली दूतावास भी लेगा भाग, मेले में स्टालों के माध्यम से अपने उत्पादों का करेगा प्रदर्शन

-9 जुलाई को सूफी गायक कंवर गरेवाल और 10 जुलाई को पंजाबी गायक अखिल देंगे प्रस्तुति

– मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला 6 जुलाई- हरियाणा पर्यटन निगम एवं बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 8, 9 और 10 जुलाई को पिंजौर के यादवेंद्रा गार्डन में तीन दिवसीय 29वें मैंगो मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। मेले में फलों के राजा- आम और इसकी विभिन्न किस्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
यह जानकारी हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक श्री नीरज कुमार ने आज रेड बिशप सेक्टर-1 में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि पर्यटन एवं वन मंत्री श्री कंवर पाल 8 जुलाई 2022 को सायं 6.00 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे जबकि 10 जुलाई को मेले के समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह मेला 2019 में आयोजित किया गया था, परंतु कोरोना महांमारी के चलते इसे आयोजित नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि पहले यह मेला दो दिन के लिए आयोजित किया जाता था लेकिन लोगों के रूझान को देखते हुए इस बार मेले को तीन दिन के लिए आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मैंगो मेला एक आनंद से भरा ऐसा उत्सव है, जहां हर उम्र के लोग अच्छी गुणवत्ता वाले आमों की कई किस्मों को देखने और स्वाद चखने के लिए आते हैं और मेले के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि मैंगो मेला आम उत्पादकों के लिए एक ऐसा मंच है जहां वे आम उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नवीनतम पद्धतियों को अपनाना सीखते हैं, ताकि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार का दोहन करके अपनी उपज से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि इस साल के आम मेले में इजराइली दूतावास भी भाग लेगा और मेले में स्टालों के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेगा। इस वर्ष मैंगो मेला के आगंतुक अधिक उत्साह और नई रंग बिरंगी गतिविधियों को देख सकेंगे। मेले में विशेष रूप से स्कूली छात्रों के लिए दिलचस्प प्रतियोगिताओं, मैजिक शो, पतंगबाजी शो, आकर्षक सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ-साथ शिल्प बाजार और बहु-व्यंजन फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये गतिविधियां मेले को सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र बनाती है।

ttps://propertyliquid.com/

श्री नीरज कुमार ने बताया कि मेले के 29वें संस्करण में विभिन्न गतिविधियां, प्रतियोगिताएं और संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। पहले दिन की शुरुआत छात्रों के लिए रंगोली, ड्राइंग, डांस और मैंगो क्विज जैसी प्रतियोगिताओं के साथ सुबह 10.00 बजे से होगी। मेले के आकर्षण में और इजाफा होगा, जिसमें डे परफॉर्मर्स और सांस्कृतिक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। 8 जुलाई को शाम 7.00 बजे से विभिन्न कलाकारों द्वारा बहुरूपदर्शक नृत्य और गायन प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि मेले के दूसरे दिन 9 जुलाई को सुबह 10.00 बजे से गतिविधियों का नया दौर आयोजित किया जाएगा। छात्रों के लिए शो एंड टेल, फेस पेंटिंग, ड्राइंग, मैंगो क्विज, मैंगो ईटिंग कॉम्पिटिशन जैसी प्रतियोगिताएं होंगी। बाद में सायं 6.00 बजे सूफी गायक कंवर ग्रेवाल अपने भावपूर्ण सूफीयाना प्रदर्शन के साथ शाम को सुरमई बनाएंगे। इसी प्रकार तीसरे दिन यानी 10 जुलाई को स्कूल की प्रतियोगिताएं जैसे स्लोगन राइटिंग, एक्सटेम्पोर, ट्रेजर हंट, मैंगो ईटिंग और गायन प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। सायं के समय पंजाबी गायक अखिल के प्रदर्शन से माहौल खुशनुमा होगा।

उन्होंने कहा कि महलों, प्राचीरों और गढ़ों पर विशेष रोशनी से उद्यानों को रोशन किया जाएगा। इन विशेष लाइटों का उपयोग बिजली बचाने और चल रही ‘गो ग्रीन’ पहल में योगदान देने के लिए किया जाता है। भारतीय स्ट्रीट फूड के साथ-साथ पंजाब के स्वाद, दक्षिण की सूक्ष्म सुगंध और चाईनीज़ के प्राच्य स्वाद सहित मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन परोसने के लिए एक बहु-व्यंजन फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार शिल्प बाजार मेले का एक और अतिरिक्त आकर्षण का केन्द्र होगा। शिल्प बाजार में, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान आदि के शिल्पकारों/बुनकरों द्वारा हथकरघा और हस्तशिल्प का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मैंगो मेला आम उत्पादकों को अपने आम व आम से बने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है। आम की प्रमुख वाणिज्यिक किस्में जो मेले में प्रतिस्पर्धा करेंगी, उनमें दशहरी, चैसा, लंगड़ा, अमरपाली, बॉम्बे ग्रीन (मालदा), रतोल, मलिका, अंबिका, रामकेला (एक अचार की किस्म) आदि शामिल हैं। इस मेले में देश भर से बड़ी संख्या में आम उत्पादक भाग लेंगे और आम की विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर उन्होंने मेले का पोस्टर भी लांच किया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा पर्यटन निगम, बागवानी विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा 29वें मैंगो मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने, वाहनों की पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं, मोबाइल टाॅयलेट्स, मेला परिसर में नियमित फाॅगिंग, पीने के पानी की व्यवस्था इत्यादि के लिए जिला के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मेला परिसर में आने वाले आगंतुकों को मास्क का प्रयोग करने तथा उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा मेला परिसर मे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

मैंगो मेला, 2022 की मुख्य विशेषताएं
– हरियाणा के बागवानी विभाग के सहयोग से पहली बार 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।
– मैंगो मेले में पहली बार इजराइल की भागीदारी रहेगी।
-पंजाब और हरियाणा अपने-अपने राज्यों से आम की किस्मों का करेंगे प्रदर्शन।
-चंडीगढ़ और उसके आसपास के 125 से अधिक स्कूल इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और विभिन्न स्कूल प्रतियोगिताओं के लिए 1100 पंजीकरण पहले ही किए जा चुके हैं और मेला शुरू होने से पहले कई और प्रविष्टियां आने की उम्मीद है।
– 8 जुलाई को सांस्कृतिक बोनांजा के साथ आकर्षक सांस्कृतिक प्रदर्शन, 9 जुलाई, 2022 को सूफी सनसनी कंवर ग्रेवाल द्वारा लाइव प्रदर्शन और 10 जुलाई को पंजाबी गायक अखिल की गूंजती आवाज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर किया पौधारोपण

-पौधे लगाने के साथ साथ उनका रखरखाव भी आवश्यक-गुप्ता

-वृ़क्ष मनुष्य के जीवन का आधार

For Detailed News

पंचकूला, 6 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय सकेतड़ी में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उनके साथ बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर आज श्री गुप्ता ने पौधा रोपण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि जीवन में सभी को कम से कम पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिये। उन्होंने कहा कि पौधो का महत्व मानव जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से पर्यावरण बचाया जा सकता है और हम शुद्ध हवा में सांस लें सकते है।


इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्री गुप्ता ने एमडीसी के सेक्टर-6 के सामुदायिक केंद्र में भी पौधारोपण किया।


उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजा जाता है। भारतीय परंपरा है कि विभिन्न वृक्षों में विभिन्न देवताओं का वास होता है और घर में पेड़ होना शुभ माना जाता था।


उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उनका रख रखाव भी आवश्यक है। इस अवसर पर बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा ने भी पौधारोपण किया। करनाल प्रभारी व पूर्व प्रधान दीपक शर्मा, पार्षद नरेंद्र लुबाना ने भी पौधा लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला संगठन महामंत्री वीरेंद्र राणा, पार्षद प्रमोद वत्स, सुरेश वर्मा, जय कौशिक सहित बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस की दूसरी तिमाही का किया निरीक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के नये भवन में स्थित   ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस की दूसरी तिमाही का निरीक्षण किया और कुछ मशीनों तथा वीवीपैट का सीरियल नंबर अनुसार मिलान किया।

इससे पूर्व उपायुक्त की उपस्थिति में ई.वी.एम. वेअरहाउस के ताले की सील खोली गई तथा उपायक्त को कमरा चैक करवाया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के  निरीक्षण का उद्देश्य यही है कि जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और समय-समय पर यह चैक किया जा सके कि मशीने सुरक्षित हैं।

इसके उपरांत उपायुक्त ने साथ लगते फस्ट लैवल चैकिंग रूम का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। इसके उपरांत उपायुक्त ने निरीक्षण रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किये।

इस अवसर पर निर्वाचन सहायक तहसीलदार अजय राठी तथा बीजेपी के प्रतिनिधि युवराज तथा सतपाल गुप्ता भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की करी अध्यक्षता

-उपायुक्त ने जांच प्रक्रिया में तेजी लाकर मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के दिये निर्देश

-बैठक में 6 नये मामलों पर हुई चर्चा

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक आयोजित की गईं। बैठक में पुराने आपराधिक मामलों के साथ-साथ 6 नये मामलों पर चर्चा की गई।


बैठक में पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।


उपायुक्त ने पोक्सो एक्ट, आई.टी. एक्ट, आर्मस एक्ट तथा भारतीय दण्ड संहिता की अन्य धाराओं के तहत दर्ज विभिन्न संगीन अपराधिक मामलों की समीक्षा की, जिनमें 1 नये मामले को संगीन अपराधों की श्रेणी में शामिल किया गया है।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने चिन्हित अपराधों के मामलों की समीक्षा करने उपरांत निर्देश दिये कि जांच प्रक्रिया में तेजी ला कर मामलों का जल्द से जल्द निपटान किया जाए ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन संगीन अपराधिक मामलों में आरोप तय हो चुके है, ऐसे मामलों में न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चत किया जाए ताकि आपराधिक प्रवृति के लोगों में कड़ा संदेश जाए तथा वे इस प्रकार की गतिविधियों में शमिल न हों।


पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने उपायुक्त को अब तक विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किए गए 6 मामलों में की गई कार्रवाई की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि मामलों की प्राथमिकता के आधार पर जांच प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी व माननीय न्यायालय के माध्यम से अपराधियों को कानून के अनुसार सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।
डी. ए. पंकज गर्ग ने चिन्हित अपराध के मामलों में हुई प्रगति का ब्यौरा भी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि चिन्हित अपराध की बैठक में सिर्फ संगीन और गंभीर मामलों पर चर्चा की जाती है।  
 इस अवसर पर एसीपी राजकुमार, एसीपी विजय नेहरा, सेंट्रल जेल अंबाला के जेल अधीक्षक लखबीर सिंह बराड़ व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों के साथ करी प्रथम बैठक

-सभी सदस्यों को दो-दो जिलो का सौंपा कार्यभार

-हरियाणा सरकार का मुख्य उद्देश्य गौशालाओं को बनाना स्वावलंबी

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आज अपने कार्यालय सेक्टर-9 आईटी पार्क स्थित गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों के साथ प्रथम बैठक की। बैठक में गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव भी मौजूद थे। बैठक में श्री गर्ग ने गौ सेवा आयोग के सदस्यों को आयोग की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि गौ सेवा आयोग का उद्देश्य है कि कोई भी गौवंश सड़क पर ना घूमे। उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इसलिये इस कार्य को अपने नैतिक जिम्मेदारी समझकर सेवाभाव से करें। इसके उपरांत उन्होंने सभी सदस्यों को हरियाणा गौवंश अनुसंधान केंद्र की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने हरियाणा में चल रही सभी गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व आयोग की मन्शा है कि प्रदेश में चल रही सभी गौशालायें गौवंश के संरक्षण व संर्वद्धन पर पूर्णरूप से कार्य कर सके। उन्होंने गौ सेवा आयोग के नव नियुक्त सदस्यों को दो-दो जिलों का प्रभावी नियुक्त कर जिलानुसार दायित्व सौंपा और उनको उनकी जिम्मेवारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री गर्ग व उपाध्यक्ष श्री पूर्णमल यादव ने गौ सेवा आयोग के कार्यों को गति देने के लिये 10 सदस्यों की नियुक्ति के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री जेपी दलाल का धन्यवाद किया।

ttps://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

– अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर लिया कड़ा संज्ञान, खामियां दुरूस्त करने के दिये निर्देश
– अस्पताल में नशा रोगियों व मानसिक रोगियों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाने के दिये निर्देश
– अस्पताल प्रशासन द्वारा खराब पड़े एयर कंडीशनर को जल्द से जल्द करवाया जाए ठीक-गुप्ता
– सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों में से एक, सुविधाओं का अभाव नहीं किया जाएगा बर्दाश्त-ज्ञानचंद गुप्ता
– श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर नशे के मरीज़ों ने नशे को न छूने का लिया प्रण

For Detailed News

पंचकूला, 5 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का दौरा किया और वहां मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई प्रकार की खामियों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिये।


श्री गुप्ता ने कहा कि वे इस संबंध में आज ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवा कर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजेंगे। इसके अलावा वे व्यक्तिगत तौर पर भी स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर उन्हें अस्पताल की स्थिति से अवगत करवाएंगे ताकि यहां और सुधार हो सके। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, पीएमओ सुवीर सक्सेना तथा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य बीबी सिंघल भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित डीएडिक्शन/साईकेट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया और वहां उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने नशे के रोगियों और मानसिक रोगियों को एक ही वार्ड में रखे जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि नशा रोगियों व मानसिक रोगियों को अलग-अलग वार्डों में शिफट किया जाए ताकि उनका बेहतर ढंग से उपचार किया जा सके। श्री गुप्ता ने वार्ड में मरीजों को फटे हुए कंबल देने पर अधिकारियों से जवाबतलबी की और उन्हें नये कंबल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।


श्री गुप्ता ने सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाया कि कई बैडस पर फटी हुई चदरें बिछाई गई हैं। उन्होंने कहा कि लगभग एक-डेढ वर्ष पूर्व सरकारी अस्पतालों में सप्ताह में प्रत्येक दिन नई व अलग रंग की चादरें बिछाने की एक योजना लागू की गई थी, परंतु यहां ऐसा देखने को नहीं मिल रहा, जो कि चिंता का विषय है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि मरीजों के लिए बैड पर नई चादरों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कई वार्डों में खराब पड़े एयर कंडीशन के मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन को इन सभी एसी को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल, भारत के सर्वश्रेष्ठ नागरिक अस्पतालों की सूची में आता है और यहां सुविधाओं का अभाव किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एसी लगवाए गए हैं परंतु वह काम नहीं कर रहे, जिससे मरीजों को इस भीषण गर्मी के मौसम में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अस्पताल में मरीज़ों और उनके परिजनों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए वाॅटर कूलर लगवाने के भी निर्देश दिये।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अस्पताल में स्थित नवजात शिषु देखभाल विभाग, बाल चिकित्सा गहन देखभाल इकाई और एमरजैंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया और वहां स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
बाॅक्स- नशे के दुष्प्रभावों के बारे में रोगियों को किया जागरूक
श्री गुप्ता ने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिये हैं जिसमें एक सरोकार पंचकूला को नशा मुक्त बनाना भी है। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने डीएडिकन/साईकेट्रिक वार्ड में उपचाराधीन मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मनीमाजरा निवासी 22 वर्षीय युवक को नशे से स्वास्थ्य पर होने वाले दुषप्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवक के माता-पिता को उससे कई आशाएं हैं और कम उम्र में ही नशे की लत में पड़ कर वह अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार की आर्थिक स्थित को भी कमजोर कर रहा है। श्री गुप्ता की बातों से प्रेरित होकर युवक ने प्रण लिया कि वह यहां से ठीक होने पर कभी भी नशे को नहीं छूएगा।


बाॅक्स- मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और उनका डट कर मुकाबला करें-गुप्ता


श्री गुप्ता ने वार्ड में उपचाराधीन मानसिक रोगियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। श्री गुप्ता ने कहा कि मानसिक रोगी परिस्थितियों से हार न माने और डट कर उनका मुकाबला करें। वे अपने-आप को व्यवस्त रखें और अपना अधिक से अधिक समय किसी रचनात्मक कार्य में लगाएं। श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि अस्पताल में ऐसे मरीजो के लिए रीडिंग तथा आर्ट एण्ड क्राफट इत्यादि गतिविधियों की व्यवस्था की जाए ताकि वे अपने आप को अधिक से अधिक समय तक व्यवस्त रख सकें।

ps://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने  ग्रामीण क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

For Detailed News

पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए ज़िला सचिवालय से  स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 1 जुलाई, 2022 से प्लास्टिक मुक्त करने में स्वच्छता रथ का काफी योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की मंडियों तथा तथा लोगों में प्लास्टिक का पूर्ण रूप से इस्तेमाल न करने का संदेश पहुंचाना है।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 4 जुलाई से 30 जुलाई तक ग्रामीण क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में चलाया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश श्री गौरव चौहान तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

उपायुक्त ने अंत्योदय सरल पोर्टल द्वारा दी जा रही सेवाओं को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

– सभी विभागों को लंबित सर्विसिज को दो दिन में पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश

-अंत्योदय सरल केन्द्र के माध्यम से जिला के लोगों को लगभग 235 सेवाएं करवाई जा रही है उपलब्ध

For Detailed News

पंचकूला, 4 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल पोर्टल एवं राइट टू सर्विस एक्ट को लेकर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को अपने विभागों की लंबित सर्विसिज को दो दिन में पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करने  के निर्देश दिये।
बैठक में टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग, अर्बन एण्ड लोकल बाॅडीज, कृषि विभाग, जिला कल्याण विभाग, उपमण्डल अधिकारी पंचकूला, उपमण्डल अधिकारी कालका, सिविल सर्जन पंचकूला, जिला सचिव-कम- परिवहन अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त, वन विभाग, मतस्य विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, तहसीलदार, पंचकूला, कालका व रायपुररानी, नायब तहसीलदार, पंचकूला, बरवाला, कालका, मोरनी, रायपुररानी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला, रायपुररानी, मोरनी व पिंजौर, सचिव मार्किट कमेटी, पंचकूला, बरवाल, रायपुरानी तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने विभागों से संबंधित दी जा रही सर्विसेज को लोगों को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राईट टू सर्विस एक्ट के तहत तय सीमा में सर्विसेज को या तो रिजेक्ट करे या उस पर कार्रवाई करते हुए सेवा प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लोगों को प्रदान की जा रही सर्विसेज को देने का सरल माध्यम अपनाएं ताकि लोगों को जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सर्विसेज का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।


उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आरटीआई एक्ट-2014 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंत्योदय सरल केन्द्र के माध्यम से जिला के लोगों को लगभग 235 सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।

ttps://propertyliquid.com/


बैठक में नगराधीश गौरव चैहान, आरटीओ, डीईओ अभिषेक दुग्गल, पशु पालन विभाग के एसडीओ सुरेंद्र दुहन,  मार्केंट कमेटी के सचिव दीपक कुमार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के ईओ त्रिलोक ठुकराल, एआरसीएस से वीरेंद्र सिंह और अन्य संबंधित विभागों अधिकारी मौजूद थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 स्थित अपने निवास स्थान पर लगाया जनता दरबार

– जिलावासियों की लगभग 80 समस्याओं में से अधिकतर का दूरभाष से संबंधित अधिकारियों को निदान करने के दिये निर्देश

– गुप्ता ने बुढ़नपुर निवासी नीतु को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का दिया चैक

For Detailed News

पंचकूला, 4 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 17 स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगा कर पंचकूलावासियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने गांव बुढ़नपुर निवासी नीतु को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया।


इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों की लगभग 80 समस्यायें सुनी और अधिकतर समस्याओं का दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देकर निदान किया।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से जींद जिला के कई पार्टी कार्यकर्ता मिले। उन्होंने श्री गुप्ता को कई समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। श्री गुप्ता ने उनकी समस्याओं को बड़े ध्यान से सुना और कहा कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा।


जनता दरबार में कई सेक्टरों के पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की कुछ समस्याएं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी। इस पर श्री गुप्ता ने सभी समस्याओं का निदान करने का उनको आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे पंचकूला के विकास के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं, वे जिला की जनता को किसी किस्म की समस्या नहीं आने देंगे।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महासचिव एनडी शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, प्रमोद वत्स, जय कौशिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।