पंचकूला, 19 जुलाई- हरियाणा उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा पंचकूला के नियुक्त प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने आज लघु सचिवालय के सभगार में जिला में चल रही हरियाणा सरकार की महत्वकांशी परियोजनाओं की प्रगति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने संबंधित विभागों को अपने लंबित कार्यों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
श्री आनंद मोहन शरण ने पुलिस उपायुक्त श्री सुरेन्द्र पाल सिंह को जघन्य और सामान्य अपराधों की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री शरण ने सएक्साईज़ एण्ड सेल्स टैक्स व जीएसटी में आने वाली वस्तुओं की सूची बना कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि वे पोर्टल के मध्यम से दी जा रही सुविधाओं में लंबित मामलों को भी अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों को सरकार की सभी योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोताही बर्दाश नहीं की जाएगी।
बैठक में उप मण्डल कार्यालय पंचकूला, कालका, एक्साईज़ एवं सेल टैक्स, जिला कल्याण विभाग, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम पंचकूला एवं कालका, पुलिस विभाग, खनन विभाग, शिक्षा-स्कूल एवं काॅलेज, एनआईसी, मछली पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, जन स्वास्थ्य, खनन तथा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला देवी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, डिप्टी डीईओ अंजू ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-19 17:19:122022-07-19 17:19:17पंचकूला के प्रशासनिक सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने सरकार की मुख्य परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 19 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज 73वें जिला स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर आॅक्सीवन बीड़ घग्गर में पंचवटी का पौधा लगाकर 100 एकड़ में विकसित होने वाले आॅक्सीवन के पहले चरण के कार्य का शुभारंभ किया। पहले चरण में 7 एकड़ भूमि पर 5500 पेड़ पौधे, बेल व बूटियां लगाये जायेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल व पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुये विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों, स्कूली बच्चों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 1100 पौधे लगाये गये।
श्री गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि लगभग 73 वर्ष पूर्व 1950 में वन महोत्सव की परंपरा एक दूरदर्शी सोच के साथ शुरू हुई कि यदि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित और सुगंधित रखना चाहते है तो पेड़ लगाने आवश्यक हैं। इसी सोच के अनुरूप हर वर्ष वन महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं ताकि लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिये जागरूक किया जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हरियाणा में केवल पंचकूला और करनाल ऐसे जिले हैं जहां आॅक्सीवन विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में 100 एकड़ में विकसित होने वाला यह आॅक्सीवन पंचकूला के इतिहास में एक नये अध्याय की शुरूआत करेगा और वन क्षेत्र को बढ़ाने के साथ साथ एक बड़ा पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा, जिसमें सुंदर व आर्कषक वाटिकाओं व झरनों के साथ साथ काॅफी हाउस और साईकिल ट्रैक की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह आॅक्सीवन पहाड़ो की तलहटी में घग्गर नदी के साथ साथ विकसित किया जा रहा है और यहां सुखना लेक की तर्ज पर लोगों के लिये वाॅकिंग ट्रैक भी बनाया जायेगा जहां लोग सुबह व सायं सैर कर सकंगेे। उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र में लगभग 30 एकड़ में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण भी किया जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान आॅक्सीजन की कमी देखने को मिली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने दिन रात एक करके पर्याप्त आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की ताकि आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी भी देशवासी को जान ना गवानी पड़े। उन्होंने कहा कि कोविड काल का भयन्कर मंजर काफी लंबे समय तक हम सभी को याद रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड काफी हद तक समाप्त हो चुका है परंतु अगर फिर भी कोविड आता है तो इसके लिये सरकार द्वारा प्रबंध किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में देश में नगर वन योजना आरंभ की गई हैं, जिसके तहत देश भर में आॅक्सीवन स्थापित किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वन नीति के अनुसार राज्य व जिला के भौगोलिक क्षेत्र का 20 प्रतिशत क्षेत्र और केंद्र सरकार की नीति के अनुसार 33 प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र होना चाहिये। यह खुशी की बात है कि पंचकूला का 43 प्रतिशत क्षेत्र वन क्षेत्र के अधीन है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि पंचकूला में सभी स्कूलों में खाली पड़े स्थानों पर पौधे लगाये जायें और विद्यार्थियों को भी अपने घरो व आस पास अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया जाये ताकि हम पंचकूला को और स्वच्छ, सुंदर व हरा भरा बना सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला के लिये सात सरोकार दिये है, जिनमें जिला को प्रदूषण मुक्त बनाना भी एक सरोकार है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम पंचकूला को प्रदूषण मुक्त कर सकते है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पौध शालाओं की पुस्तिका का अनावरण किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने मुफ्त पौधा वितरण के लिए वाहन को झंडी दिखा कर रवाना किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि यह पंचकूलावासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रदेश के 22 जिला में से पंचकूला व करनाल में आॅक्सीवन स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आॅक्सीवन के स्थापित होने से पंचकूला और हरा भरा होने के साथ साथ पर्यटन की दृष्टि से और भी विकसित होगा।
इससे पूर्व जिला वन मंडल अधिकारी श्री बीएस राघव ने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसीपी ममता सौदा,एसीपी ममता सौदा और राजकुमार रंगा, डीईओ उर्मिला देवी, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियता विकास लाठर, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका, डीपीसी संध्या मलिक, चण्डीमंदिर थाना के एसएचओ ललित कुमार, इंस्पैक्टर ट्रैफिक जगपाल, अतिरिक्त वन मण्डल अधिकारी अनीता, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, राकेश कुमार, सोनू बिड़ला, सुदेश बिड़ला, अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी, स्कूली छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-19 17:10:072022-07-19 17:10:11हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आॅक्सीवन बीड़ घग्गर में पंचवटी का पौधा लगाकर आॅक्सीवन के पहले चरण के कार्य का किया शुभारंभ
पंचकूला, 18 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला द्वारा मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला के पांचवें दिन आज बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। इसके अलावा हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन भी बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को उन सब प्रतिभागियों का प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 17:32:262022-07-18 17:32:37मोरनी जेबीटी सेंटर में आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला में बच्चों को नृत्य का दिया प्रशिक्षण
– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत – कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे लगाए जाएंगे
पंचकूला, 18 जुलाई- 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कल कल 19 जुलाई को दोपहर 1 बजे आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने बताया कि बीड़ घग्गर वन क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा कुल 1100 पौधे जैसे- बरगद, नीम, पीपल, आंवला, सीता अशोक, बेलपत्र आदि का पौधोरापण किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि वन विभाग हरियाणा द्वारा पंचकूला जिला में वन क्षेत्र में पौधारोपण के अतिरिक्त किसानों के खेतों में 2 लाख 75 हजार क्लोनल स्फेदा लगाकर दिया जाएगा। इसके अलावा पौधागिरी, जल शक्ति अभियान व मुफ्त वितरण के तहत 3 लाख 65 हजार पौधे स्कूली छात्रों, पंचायतों व आम नागरिकों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर अभियान के तहत प्रत्येक जिले में तालाबों के जीर्णोद्धार पर काम किया जा रहा है। जिले के 62 तालाबों के तट पर परंपरागत देसी प्रजाति के पौधे जैसे-बरगद, पीपल, पिलखन, नीम, इमली इत्यादि लगाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि पर्यावरण पर्यटन को बढावा देने के लिए कालका से कलेसर तक 150 किलोमीटर लंबी नेचर ट्रेल विकसित की जा रही है जिसका लगभग आधा भाग पंचकूला जिले में स्थित है। इस कार्य का आरंभ वर्तमान वित्तीय वर्ष में शुरू कर दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 17:27:162022-07-18 17:27:33आॅक्सी वन बीड़ घग्गर में कल 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव किया जाएगा आयोजित-उपायुक्त
– संबंधित विभागों को तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश – पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार और ग्राम पंचायतों में 70 हजार पौधे वितरित करने का रखा गया है लक्षय
पंचकूला, 18 जुलाई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे तय लक्षय के अनुसार जल संरक्षण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर उन्हें जल शक्ति पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि आने वाली पीढियों के लिए जल संरक्षण अति आवश्यक है और पानी को व्यर्थ होने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने सिंचाई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू संरक्षण विभागों को तय समय सीमा में वर्षा जल संचयन संरचना, रूफ टोप वाॅटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तथा पौंड टैंक का निर्माण करने के निर्देश दिये ताकि बरसात के पानी का संचय कर विभिन्न गतिविधियों के पानी का उपयोग किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को जल शक्ति अभियान से जोड़ने के लिए स्कूलों में वाॅल पेंटिंग और स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसके अलावा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन किया जाए जिसमें पंचकूला के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा बागवानी विभाग को किसानों को फसल विविधिकरण और सूक्ष्म सिंचाई की ओर प्रेरित करने के लिए जागरूकता शिविरों और सैमीनारों का आयोजन करने के निर्देश। उन्होंने कहा कि जिला में पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवकों द्वारा जिला में तरू यात्रा और प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जाए।
बैठक में बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए वन विभाग द्वारा स्कूलों में 40 हजार पौधे वितरित करने का लक्षय रखा गया है जिसमें से 13600 पौधे वितरित किए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत स्कूलों में पौधे लगाने के साथ-साथ बच्चों को अपने घरों और आस-पास पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा 70 हजार पौधे ग्राम पंचायतों में वितरित किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण आंचल को हरा-भरा रखा जा सके।
बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी पुलकित मलहोतरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी, जिला नगर एवं योजनाकार गुंजन, डिप्टी डीईओ अंजु ग्रोवर सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 17:06:102022-07-18 17:06:22उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
Panchkula , July 17: Around 100 units of blood collected in blood donation camp organized by the ‘Har Karaj Foundation’ at Gurdwara Nadha Sahib, Panchkula.
Mr. Anil Sheron, Range Officer, Panchkula and Mr. Davinder Singh Jugni, State Awardee Punjab were the Chief Guest of camp, in which the team of Kaushal Hospital Kharar has collected the blood for the welfare of humanity.
President Amarjit Singh Mohri, Baljinder Singh Chandiala and Tejveer Singh of Gurdwara Nadha Sahib Committee, Bharatiya Kisan Union (Shaheed Bhagat Singh), Youth Services Club Samrala and Shiromani Gurdwara Prabandhak Committee gave fulsome support for organising the camp.
On this occasion, fructiferous saplings were also planted by the members of ‘Har Karaj Foundation’ and donors were honoured with the saplings.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 03:34:362022-07-18 03:34:48AROUND 100 UNITS OF BLOOD COLLECTED IN DONATION CAMP ORGANISED BY HAR KARAJ FOUNDATION
पंचकूला, 17 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला द्वारा मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला के चौथे दिन आज खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पवन जैन तथा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कर्मवीर सिंह ने भाग लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि इस कार्यशाला में 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। आज की कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को इन सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं। कार्यशाला में बच्चों में भी पूरा उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिल रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-18 03:17:362022-07-18 03:17:47मोरनी जेबीटी सेंटर में आयोजित दस दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पवन जैन ने लिया भाग
पंचकूला, 14 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने निर्देश दिये कि जिला में संचालित सभी काॅमन सर्विस सेंटर्स पर रेट लिस्ट प्रदर्शित की जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि सेंटर द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाओं के लिये सरकार द्वारा अनुमोदित राशि ही ली जा रही है। श्री गुप्ता ने यह निर्देश आज अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की आयोजित बैठक में दिये। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह भी उपस्थित थे। जिला में वर्तमान में 300 काॅमन सर्विस सेंटर्स संचालित है, जिसमें से 175 ग्रामीण क्षेत्रों में और 125 शहरी क्षेत्र में है। श्री गुप्ता ने कहा कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि कुछ काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा सरकार द्वारा अनुमोदित राशि से अधिक राशि वसूली जा रही है। उन्होंने इस संबंध में निगरानी समिति के गैर सरकारी सदस्यों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 5-5 सीएससी का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होनंे निर्देश दिये कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर व अटल सेवा केंद्र जो बिना लाईसेंस के कार्य कर रहे है, उन्हें जल्द से जल्द बंद किया जाये। काॅमन सर्विस सेंटर्स पर आधार कार्ड बनाने के साथ साथ वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, बिजली बिल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण, बीपीएल फार्म जैसी मुख्य सेवायें प्रदान की जाती है। बैठक ने श्री गुप्ता ने कहा कि मोरनी ने पर्यटक स्थल के रूप में एक अलग पहचान बनाई है और टिक्करताल में साहसिक गतिविधियों के शुरू होने के बाद भारी संख्या में पर्यटक मोरनी में आ रहे हैं परंतु यहां पर्याप्त संख्या में शौचालयों की व्यवस्था ना होने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस समस्या के समाधान के लिये जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान का चयन कर वहां शौचालयों की व्यवस्था की जाये। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र की अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के साथ जोड़ा जाये ताकि वे गांव में ही रहकर अपनी आजीविका कमा सके। इस अवसर पर एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसीपी विजय नेहरा, कृषि विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र यादव, सीएमओ डाॅ. मुक्ता कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल भनवाला, जिला बागवानी अधिकारी अशोक कौशिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-14 14:32:002022-07-14 14:32:10हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सभी काॅमन सर्विस सेंटर्स पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करने के दिये निर्देश
पंचकूला, 14 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय पंचकूला की तरफ से मोरनी जेबीटी सेंटर में 20 जुलाई तक दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला लगाई जा रही है, जिसमें 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुधा भसीन ने बताया कि इस कार्यशाला में गायन वादन और नृत्य की शिक्षा प्रतिभागियों को दी जा रही है। हरियाणवी नृत्य, गिद्दा, भंगड़ा, राजस्थानी भजन तथा अन्य लोकनृत्य और लोकगायन बच्चों को सिखाएं जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यशाला के अंतिम दिन 20 जुलाई को उन सब प्रतिभागियों का प्रतियोगिता होगी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कर्मवीर सिंह तथा श्री जोगिंदर के सहयोग से यह कार्यशाला सुचारू रूप से चलाई जा रही है। गायन वादन और नृत्य के विशेषज्ञ श्री घनश्याम तथा कुमारी अंजली इस विधा को बच्चों को सिखा रही हैं। कार्यशाला में बच्चों में भी पूरा उत्साह, उमंग और जोश देखने को मिल रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-14 14:26:592022-07-14 14:27:20मोरनी जेबीटी सेंटर में दस दिवसीय निशुल्क सांस्कृतिक कार्यशाला का किया जा रहा है आयोजन
-खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने किया चैंपीयनशिप का शुभारंभ, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता रहे मौजूद -श्री संदीप सिंह ने अपने स्वैच्छिक कोष से श्री अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट को 5 लाख रूपए की राशि देेने की करी घोषणा -जीवन में सफलता हासिल करने के लिए शाॅर्टकट की बजाए मेहनत पर विश्वास रखें युवा-संदीप सिंह -विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के लिये आॅल वैदर स्वीमिंग पूल की रखी मांग
पंचकूला, 14 जुलाई- दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में आज सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में 16वें अश्वनी गुप्ता मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपीयनशिप, 2022 का आगाज़ हुआ। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने चैंपीयनशिप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता भी उपस्थित थे।
इस तीन दिवसीय बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें महिला और पुरूष वर्ग में जिला के अंडर-11, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 के साथ-साथ 35 से लेकर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इससे पूर्व श्री संदीप सिंह व श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने दिवंगत अश्वनी गुप्ता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन् किया। श्री संदीप सिंह ने अपने स्वैच्छिक कोष से श्री अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट को 5 लाख रूपए की राशि देेने की घोषणा की। इस अवसर पर खिलाड़ियों, कोचिज़ और अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री संदीप सिंह ने हर वर्ष बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन करने के लिए अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा बैडमिंटन के साथ-साथ अन्य खेलों का आयोजन भी किया जाए ताकि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनका विभाग हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। श्री संदीप सिंह ने कहा कि आज उन्हें इस बैडमिंटन हाॅल में आकर प्रसन्नता हुई। खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से इस हाॅल के साथ-साथ पूरे ताउ देवी लाल स्टेडियम का कायाकल्प हुआ है और आज यहां खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आज खेलों में मेहनत के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाएं और बेहतर कोचिंग भी आवश्यक हो गई है। इसको देखते हुये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने यहां 200 बैड के स्पोर्टस होस्टल बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा ताउ देवी लाल स्टेडियम में ही प्रदेश का पहला रिहैब सैंटर शुरू हो चुका है, जिसमें चोटिल खिलाड़ियों की रिकवरी के साथ-साथ खिलाड़ियों को मासपेशियों को मजबूत बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस रिहैब सैंटर की चर्चा पूरे देश में हो रही है। इस अवसर पर श्री संदीप सिंह ने युवाओं का आहवान किया कि वे जीवन में सफलता हासिल करने के लिए शाॅर्टकट की बजाए मेहनत पर विश्वास रखें। उन्होंने कहा कि शाॅर्टकट से कुछ समय के लिए सफलता प्राप्त तो की जा सकती है परंतु मेहनत के बिना सफलता को लंबे समय तक कायम नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और साथ ही जंक फूड से भी परहेज़ करें और पोष्टिक भोजन का सेवन करें। श्री संदीप सिंह ने कहा कि वे स्वयं एक खिलाड़ी हैं और उनके समय में इतनी सुविधाएं नहीं होती थी, परंतु आज हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना के साथ-साथ नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी भी दी जा रही हैं जिससे युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढा है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की खेल नीति की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है।
-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के लिये आॅल वैदर स्वीमिंग पूल की रखी मांग
इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में हर वर्ष अश्वनी गुप्ता मेमोरियल बैडमिंटन चैंपीयनशिप का आयोजन किया जाता है। अश्वनी एक होनहार खिलाड़ी थे और इसी बैडमिंटन हाॅल में खेला करते थे। उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता की स्मृति में अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट का गठन किया गया, जिसके माध्यम से पंचकूला और ट्राइसिटी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन तथा अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखकर उन्हें सही दिशा दी जा सके। उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपीयनशिप से प्रदेश स्तर पर टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला के अनेक खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पंचकूला का नाम रोशन किया है। श्री गुप्ता ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से पंचकूला ने विश्व मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम मे खिलाड़ियों की सुविधा के लिए एयर कंडीशन्ड बैडमिंटन, बाॅस्केटबाॅल और वाॅलीबाॅल हाॅल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री संदीप सिंह से पंचकूला में आॅल वैदर स्वीमिंग पूल बनवाने की मांग की। इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के पुत्र अजय गुप्ता, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव जतिंद्र महाजन, उपप्रधान विनोद मित्तल, डीपी सोनी, पीडी वर्मा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, श्यामलाल बंसल, नरेंद्र शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, सुरेश वर्मा, जय कौशिक, माता मनसा देवी मंदिर महामंत्री प्रमोद वत्स, पंचकूला स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के तकनीकी सलाहकार राज सिंह दहिया, खिलाड़ी, कोच और अभिभावक उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-07-14 14:19:202022-07-14 14:19:49दिवंगत अश्वनी गुप्ता की याद में 16वें अश्वनी गुप्ता मेमोरियल जिला बैडमिंटन चैंपीयनशिप, 2022 का हुआ आगाज़