Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

गांव गांव जाकर दी जल जीवन मिशन की जानकारी

For Detailed News

पंचकूला, 13 जुलाई- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खंड समन्वयक नरेंद्र मोदगिल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सुल्तानपुर तथा बरवाला आंगनवाड़ी केंद्र में कैच द रेन कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर नरेंद्र मोदगिल ने कहा कि जल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है और हमें इसे सहेज कर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आनी वाली पीढ़ी के लिए जल बचाने की आवश्यकता है और यह सब जन भागीदारी से ही सम्भव हो सकता है । इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को पानी के बिल का भुगतान ऑनलाइन करने और परिवार पहचान पत्र से पानी के कनेक्शन को लिंक कराने के बारे में
भी विस्तार से जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और हरियाणा सरकार ने कैच द रेन कार्यक्रम चलाया है, ताकि पानी का संरक्षण करके या शौक पीट और रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के द्वारा वर्षा के पानी को इकट्ठा कर भूजल स्तर को ऊपर लाया जा सके। इस कार्यक्रम में बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर मनीषा नेहरा ने महिलाओं को पॉलिथीन का प्रयोग ना करने बारे जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने पोषण के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर जल जीवन मिशन पर रैली भी निकाली गई।

ttps://propertyliquid.com/


इस मौके पर ए एन एम उर्मिल वालिया, आगनवाड़ी वर्कर भुपिंद्र कौर, सीमा शमार्, सुनिता परासर, सीमा रानी, आशा वर्कर सीमा तथा काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने 29वें योनेक्स सनराईज़ श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल आॅल इंडिया जुनियर रेंकिंग अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से पंचकूला में विकसित हुआ विश्व स्तरीय स्पोर्टस इनफ्रांस्टक्चर-विधानसभा अध्यक्ष

-पंचकूला में स्थापित किया जा रहा है सेंटर आॅफ एक्सीलेंस इन एथलैटिक्स

  • हरियाणा का पहला रीहैब सेंटर पंचकूला में शुरू -गुप्ता

पंचकूला, 13 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल अवसरंचना उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि वे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021 के आयोजन से जहां पंचकूला का नाम विश्व मानचित्र पर आया है वहीं यहां विश्व स्तरीय स्पोर्टस इनफ्रांस्टक्चर भी विकसित हुआ है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल खेल स्टेडियम में 29वें योनेक्स सनराईज़ श्रीमती कृष्णा खेतान मेमोरियल आॅल इंडिया जुनियर रेंकिंग अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा पंचकूला में एथलैटिक्स का सेंटर आॅफ एक्सीलेंस स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा खेलते समय चोटिल हुए खिलाड़ियों को उभरने के लिए हरियाणा का पहला रीहैब सेंटर पंचकूला में स्थापित किया गया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सारकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां ओलंपिक के पदक विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर 6 करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रूपए पुरस्कार स्वरूप दिये जाते हैं। इसके अलावा उन्हें विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी भी दी जाती है ताकि युवाओं का रूझान खेलों की ओर बढ सके। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि खेलों के साथ-साथ हरियाणा के युवा देश की सेवा करने में भी अग्रणीय हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में हर 10वां सैनिक हरियाणा से हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला में युवाओं को खेलों के प्र्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी का गठन किया गया है, जो प्रतिवर्ष बैडमिंटन, वाॅलीवाॅल, बाॅस्केटबाॅल और कबड्डी इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। उन्होंने कहा कि आज युवा तेजी से नशे की तरफ बढ रहा है। युवाओं की उर्जा को खेलों में लगा कर उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है।


इस अवसर पर उन्होंने बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और जो खिलाड़ी जीतने से चूक गए उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल कर सकें।


लड़कों की सिंगल प्रतियोगिता में हरियाणा के भरत राघव विजयी रहे जबकि लड़कियों की सिंगल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की तारा शाह ने बाजी मारी। इसी प्रकार लड़कों की डबल प्रतियोगिता में कर्नाटक के निकोलस नाथनराज और तुषार सुवीर विजयी रहे जबकि लड़कियों के डबल मुकाबलों में तमिलनाडू की श्रेया बालाजी और श्रीनिधि एन विजयी रही। मिक्स डबल प्रतियोगिता में तमिलनाडू के हरि भारथी बी और धान्या एन की जोड़ी ने बाज़ी मारी। खिलाड़ियों को चार लाख रूपए की ईनाम राशि वितरित की गई।
इस अवसर पर लैफ्टिनेंट जनरल अमरीक सिंह, भूतपूर्व राष्ट्रीय कोच और बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के उप प्रधान टीपीएस पुरी, भूतपूर्व राष्ट्रीय चैंपीयन विंग कमांडर सतीष भाटिया, अर्जुन अवार्डी श्रीमती कंवल ठाकुर सिंह, आॅर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी संजीव सचदेवा, बैडमिंटन ऐसोसिएशन आॅफ इंडिया के उप प्रधान और हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मानद सचिव अजय कुमार सिंघानिया, आसाम बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महासचिव उमर रासिद, हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव जतिन्दर महाजन, पार्षद हरेन्द्र मलिक, नरेन्द्र लुबाणा, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सिद्धार्थ राणा, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, खिलाड़ी और कोचिज़ उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

नगर परिषद कालका के चेयरमैन के अलावा 31 पार्षदों को एसडीएम कालका ने दिलवाई पद व गोपनीयता की शपथ

  • ‘भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा, श्रद्धा और गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए सोंपे गए कर्तवयों का निष्ठापूर्वक पालन करने’ की ली शपथ
  • नगर परिषद के नव निर्वाचित चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा ने सभी पार्षदों की ओर से निष्ठा और पूरी लग्न से जनता की भलाई के लिए कार्य करने का दिया आश्वासन

For Detailed News

पंचकूला, 13 जुलाई- कालका एसडीएम रूचि सिंह बेदी ने आज डाॅ. भीव राव अम्बेडकर स्टेडियम, कालका में नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन व पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया, बीजेपी जिला प्रधान अजय शर्मा व कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा भी उपस्थित थे।


शपथ ग्रहण समारोह में नगर परिषद कालका के प्रधान कृष्ण लाल लांबा के अलावा 31 वार्डों के पार्षदों ने ‘भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा, श्रद्धा और गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए सोंपे गए कर्तवयों का निष्ठापूर्वक पालन करने’ की शपथ ली।


चेयरमैन के अलावा जिन नव निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली उनमें वार्ड नंबर 1 से आजाद उम्मीदवार बनिंदर कौर, वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पुश्पिंदर कुमार उफ्र गोल्डी वाल्मिकी, वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की मंजू लता, वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के विनोद सावरनी, वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के महेश शर्मा (टिंकू), वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के संजीव कौशल, वार्ड नंबर 8 से आजाद उम्मीदवार, वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार और वार्ड नंबर 10 से बीजेपी की निर्मला देवी, वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के सौरभ गुप्ता (सनी), वार्ड नंबर 12 से आजाद उम्मीदवार अश्वनी कुमार (चूना), वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के गुरमुख सिंह (काकू दमदमा), वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की शबनब, वार्ड नंबर 15 से आजाद उम्मीदवार सीमा, वार्ड नंबर 16 से बीजेपी उम्मीदवार सुदर्शन कांसल, वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की रेखा देवी, वार्ड नंबर 18 से आजाद उम्मीदवार सीमा देवी, वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की मनिंदर कौर और वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के गुल्शन ठाकुर, वार्ड नंबर 21 से आजाद उम्मीदवार गीता देवी, वार्ड नंबर 22 से आजाद उम्मीदवार कुलविंदर कौर, वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के पवन कुमार, वार्ड नंबर 24 से आजाद उम्मीदवार सुनील कुमार, वार्ड नंबर 25 से आजाद उम्मीदवार रवि चैधरी (हैपी), वार्ड नंबर 26 से आजाद उम्मीदवार कपिल घई, वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के कपिल गौड़, वार्ड नंबर 28 से आजाद उम्मीदवार कृष्ण लाल, वार्ड नंबर 29 से बीजेपी की नेहा बुडाकोटी, वार्ड नंबर 30 से बीजेपी की शालू और वार्ड नंबर 31 से आजाद उम्मीदवार उजाला बख्शी शामिल हैं।

ttps://propertyliquid.com/


नगर परिषद कालका के नव निर्वाचित चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा ने सभी पार्षदों की तरफ से कालका प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे सभी निष्ठा और पूरी लग्न से जनता की भलाई के लिए कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, बीजेपी के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा सहित बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

पंचकूला में होगा बड़ा स्वच्छता अभियान

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर लिया ब्योरा

23 जुलाई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बड़ी बैठक कर स्वयंसेवी संगठनों के साथ बनेगी रणनीति


नगर निगम ने 12 दिन में 1260 छापामारी, 318 चालान किए

For Detailed News

पंचकूला, 13 जुलाईः पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त, अतिक्रमण मुक्त और स्लम मुक्ति अभियान की समीक्षा के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को पंचकूला जिला के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर कड़े दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान शुरू करने का निर्णय हुआ है। इसके लिए 23 जुलाई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बड़ी बैठक कर स्वयंसेवी संगठनों के साथ बनेगी रणनीति बनाई जाएगी।

पंचकूला शहर में 7 सरोकारों को सिरे चढ़ाने में जुटे विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को मेयर कुलभूषण गोयल और पंचकूला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण मुक्त समेत अनेक सरोकारों के क्रियान्वयन का ब्योरा लिया। बैठक में अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने स्वच्छता अभियान को लेकर व्यापक चर्चा की। स्वच्छता अभियान की पूरी योजना बनाने के लिए 23 जुलाई को पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बड़ी बैठक की जाएगी।

बैठक के दौरान नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीती 1 जुलाई से पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया था। नगर निगम और पुलिस की टीमें शहर की प्रत्येक मार्केट में जाकर औचक छापेमारी कर रही हैं। बीते 12 दिन में 1260 छापामारी की गईं। इन छापामारी के दौरान 318 चालान किए गए।
हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि बच्चों को स्वच्छता और प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में अभियान शुरू किया गया है। सुबह की प्रार्थना सभाओं में विशेष वक्ता भेज कर व्याख्यान करवाए जा रहे हैं।
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि गैरकानूनी रूप से प्रयोग होने वाले प्लास्टिक उत्पादों के निष्तारण के भी समुचित प्रबंध करने होंगे। उन्होंने जब्त किए गए सामान को क्रश करने के लिए मशीन खरीदने के भी निर्देश दिए।

इसके लिए एक तरफ बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलेगा तो दूसरी ओर चालान करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर योजना बना ली गई है। इसके लिए प्रत्येक वार्ड का एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्पष्ट हिदायत दी है कि यह सफाई अभियान औपचारिकता निभाने या फोटो खिंचवाने तक सीमित न रह जाए। इसका असर धरातल पर दिखाई देना चाहिए।

बैठक में पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, जिला उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा, प्रदीप दहिया, पुलिस एसीपी ममता सौदा, राजकुमार रंगा समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि 7 सरोकारों के चलते पंचकूला की विशिष्ट पहचान बनने लगी है। इन सरोकारों में शहर को प्लास्टिक मुक्त करना भी प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की वे इन सभी 7 सरोकारों को सिरे चढ़ाने के लिए सक्रिय होकर अपना योगदान दें।

ttps://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा को बड़ी सौगात: पंचकूला में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन

NIFT की स्थापना से हरियाणा के इतिहास में जुड़ा एक और नया अध्याय: मुख्यमंत्री

*NIFT की स्थापना से प्रदेश में टैक्सटाइल, हैंडलूम और कॉटन इंडस्ट्री को मिलेगा बढ़ावा *

For Detailed News

पंचकूला , 12 जुलाई –  केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल ने हरियाणा के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) का उद्घाटन किया। इस असवर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंचकूला में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना से ना केवल पंचकूला, बल्कि हरियाणा के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ गया है। देश का यह 17वां कैम्पस होगा और इसका विकास विश्व स्तर के NIFT कैंपस के रूप में किया जाएगा। इस संस्थान की आधारशिला 29 दिसम्बर, 2016 को तत्कालीन केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा रखी गई थी। इस संस्थान की स्थापना केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय और निफ्ट, दिल्ली के सहयोग से की गई है। 10.45 एकड़ भूमि पर स्थापित यह परियोजना 133.16 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान में दूसरे चरण में जो भी काम होंगे, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से भी इसमें सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री सहमत हों तो 50:50 रेशो के आधार पर इसे पूरा किया जाएगा। दूसरे चरण में हॉस्टल, थियेटर और ऑडिटेरियम बनाने की योजना है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि निफ्ट की नीति के अनुसार, इस संस्थान में 20 प्रतिशत सीटें हरियाणा अधिवासियों के लिए आरक्षित होंगी। इस संस्थान में फैशन डिजाइन/टैक्सटाइल डिजाइन, अपैरल प्रोडक्शन के क्षेत्रों में चार वर्षीय डिग्री कोर्स और फैशन टैक्नॉलोजी, डिजाइन और फैशन मैनेजमेंट में दो वर्षीय मास्टर डिग्री कोर्स होंगे। इसके अलावा, एक साल और छ: महीने की अवधि के सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी होंगे। हालांकि राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, पंचकूला में निफ्ट के अस्थायी परिसर में लघु अवधि के पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2019-20 से शुरू कर दिए गए थे। वर्तमान में कुल 259 छात्रों के साथ तीन यू.जी. और दो पी.जी. पाठ्यक्रम संचालित हैं। इसके अलावा, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से एक और यू.जी. कोर्स शुरू किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संस्थान की स्थापना होने के बाद फैशन डिजाइन के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां पर प्रतिष्ठित NIFT की स्थापना होने से प्रदेश में टैक्सटाइल, हैंडलूम और कॉटन इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। NIFT से निकले विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट की कोई समस्या नहीं है। ऐसे प्रोफेशनल्स की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में बड़ी मांग है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का नारा दिया है। उनका ये विजन को कौशल के जरिए ही साकार हो सकता है। इसलिए हमने स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक की शिक्षा को कौशल के साथ जोड़ा है। स्कूलों में NSQF,कॉलेजों में ‘पहल योजना’, विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. जैसे कारगर कदम उठाये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे युवाओं को ऐसी शिक्षा मिले, जो उन्हें रोजगार सक्षम बनाए, चरित्रवान बनाए और उनमें नैतिक गुणों का समावेश करे।

इस मौके पर श्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि NIFT का यह कैंपस लैंडमार्ग कैंपस के रूप में उभरेगा। यहां से निकलने वाले प्रोफेशनल फैशन की दुनिया में अपना उल्लेखनीय योगदान देंगे। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकाश से प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्राथमिकता दी उससे महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि NIFT के माध्यम से भी बेटियां आगे बढ़ेंगी। उन्होंने भरोसा दिया संस्थान में दूसरे चरण का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, , सांसद श्री रतन लाल कटारिया, तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द मोहन शरण, पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी, उपायुक्त महावीर कौशिक, नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, डीसीपी सुरेंदर पाल सिंह, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, नगराधीश गौरव चौहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने  विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

-अब 15 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन

For Detailed News

पंचकूला, 12 जुलाई- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार ने विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है ।अब उम्मीदवार 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।   इसी प्रकार प्रवेश परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है।  24 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 31 जुलाई को होगी।

ttps://propertyliquid.com/


यह जानकारी देते हुये विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एस.के. महता ने बताया कि विश्वविद्यालय में इन दिनों शैक्षिणक सत्र 2022-23 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, जिसमें कृषि महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, बायोटैक्नोलोजी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीप्रेन्योरशिप गुरूग्राम में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट  hau.ac.in  और  admissions.hau.ac.in   पर दिए गए प्रोस्टपेक्टस में उपलब्ध हैं।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पंचकूला की व्हील चेयर माॅडल सोम्या ठाकुर को अपने सपनों को साकार करने की बंधी आस

– मिस व्हील चेयर वल्र्ड इंडिया 2022 के फाईनलिस्ट के रूप में सोम्या का हुआ है चयन

– विधानसभा अध्यक्ष ने सोम्या को  कंटैस्ट में भाग लेने के लिए हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन

– सोम्या ठाकुर ने श्री गुप्ता से हवाई यात्रा के लिए सपोंसरशिप, लाॅजिस्टिक व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का किया था अनुरोध

– सोम्या अपने आत्मविश्वास और दृढ निश्चय के बल पर दूसरी अन्य बेटियों के लिए बनी रोल माॅडल-गुप्ता

For Detailed News



पंचकूला, 12 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात के बाद पंचकूला की 27 वर्षीय व्हील चेयर माॅडल सोम्या ठाकुर को अपने सपनों को साकार करने की आस बंधी है। विधानसभा अध्यक्ष ने सोम्या को मैक्सिको में अक्तूबर माह में होने वाले मिस व्हील चेयर वल्र्ड 2022 कंटैस्ट में भाग लेने के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस प्रतियोगिता में मिस व्हील चेयर वल्र्ड इंडिया 2022 के फाईनलिस्ट के रूप में सोम्या का चयन हुआ है।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सेक्टर 17 स्थित निवास स्थान पर आयोजित किए गए जनता दरबार में पहुंची सोम्या ठाकुर ने श्री गुप्ता से इस वर्ष मैक्सिको मे 23 से 29 अक्तूबर, 2022 तक आयोजित होने वाले मिस व्हील चेयर वल्र्ड 2022 कंटैस्ट में भाग लेने के लिए हवाई यात्रा के लिए सपोंसरशिप, लाॅजिस्टिक, ग्रूमिंग सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया था ।

श्री गुप्ता ने सोम्या को मिस व्हील चेयर वल्र्ड इंडिया 2022 के फाईनलिस्ट के रूप में चयनित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सोम्या, मैक्सिको में अक्तूबर माह में होने वाले मिस व्हील चेयर वल्र्ड 2022 कंटैस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जो कि पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बचपन से लोको मोटर डिसेब्लिटी से ग्रस्त सोम्या ने हार नहीं मानी और अपने आत्मविश्वास के बलबूते पर अनेक मुकाम हासिल किए। इस बीमारी की वजह से सोम्या के पैरों के मसल कमजोर पड़ गए हैं, जिसकी वजह से वह अपने शरीर का वज़न नहीं उठा पाती और व्हील चेयर का सहारा लेेने के लिए मजबूर हैं, परंतु इस दिव्यांगता को नजरअंदाज करते हुए सोम्या अपने आत्मविश्वास और दृढ निश्चय के बल पर दूसरी ऐसी अन्य बेटियों के लिए रोल माॅडल बनी हैं जिन्हें सहानुभूति की नहीं बल्कि आगे बढने के लिए एक मौके की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जहां हमारी विशेष आवश्यकता वाली बहन-बेटियों ने देश और विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सोम्या को उनके सपनों की उड़ान भरने के लिए हर संभव सहायता करेंगे ताकि वह विश्व में भारत के साथ-साथ हरियाणा और पंचकूला का नाम रोशन कर सके।

ttps://propertyliquid.com/

सोम्या ठाकुर ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जनता दरबार के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की समस्याओं का समाधान कर नेक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस वर्ष मैक्सिको में होने वाले मिस व्हील चेयर वल्र्ड 2022 कंटैस्ट में भारतीय तिरंगा लहराने और अपनी प्रतिभा व सुंदरता को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए भारत से 100 से अधिक प्रतिभागियों के साथ अप्लाई किया था। कई राउंड के इंटरव्यू के बाद इस प्रतियोगिता में मिस व्हील चेयर वल्र्ड इंडिया 2022 के फाईनलिस्ट के रूप में उनका चयन हुआ है। भारत के अलावा 27 अन्य देशों के प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि वे इस प्रतियोगिता को जीत कर भारत का नाम विश्व मे रोशन करेंगी। सोम्या ने बताया कि उन्होंने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल से की है। वर्तमान में वह एक निजी कंपनी में बतौर एच.आर. प्रोफैशनल कार्यरत हैं।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र सिंह भाऊ के घर पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

रायपुररानी, 10 जुलाई

For Detailed News

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार दोपहर अचानक खंगेसरा स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र सिंह भाऊ के निवास स्थान पर पहुँचे। वीरेंद्र भाऊ ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यंहा वीरेंद्र भाऊ द्वारा लगाया गया आम के बाग का भी दौरा किया औऱ आम का स्वाद चखा। मुख्यमंत्री के साथ काफिले में आये सभी सुरक्षाकर्मियों व अन्य कर्मचारियों ने भी बाग में आम का स्वाद लिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले भी एक बार वीरेंद्र भाऊ के बाग में आ चुके है औऱ मीठे आमों का स्वाद ले चुके है। वीरेंद्र सिंह भाऊ पंचकूला जिला परिषद के चैयरमैन भी रह चुके है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरेंद्र भाऊ के साथ वर्तमान राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा की औऱ भाऊ ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। करीब एक घण्टे तक चली इस बातचीत औऱ आम के बाग की मस्ती के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये।

ttps://propertyliquid.com/

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ मैंगो मेला

-समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत

For Detailed News

पिंजौर/पंचकूला, 10 जुलाई- पिंजौर में आयोजित 29वें मैंगो मेला का आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के पिंजौर स्थित यादवेंद्र गार्डन में पर्यटन निगम और बागवानी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 29वें तीन दिवसीय मैंगो मेला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता भी उपस्थित थी।

इससे पूर्व श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मैंगो मेले का दौरा किया तथा मेले में लगाई गई आम की विभिन्न स्टालों पर जाकर आम उत्पादकों से बातचीत की।

ttps://propertyliquid.com/

श्री गुप्ता ने सांस्कृतिक संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया तथा स्वयं भी सांस्कतिक संध्या का आनंद लिया।मैंगो मेले के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक अखिल ने पंजाबी गाने प्रस्तुत कर समां बांधा। हज़ारों की संख्या में वहाँ पहुंचे लोगों ने अखिल के गानों का खूब लुत्फ उठाया ।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हर घर तिरंगा अभियान के तहत हरियाणा में हर घर पर 11 से 17 अगस्त तक फहराया जाएगा तिरंगा

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश

-यह एक राष्ट्रीय पर्व, देश के सम्मान में नागरिक अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 7 जुलाई- आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत हरियाणा में हर घर पर 11 से 17 अगस्त, 2022 तक तिरंगा फहराया जाएगा। इस संबंध में आज मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर, उन्हें इस अभियान के सफल आयोजन के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्रीय पर्व है और अपने घरों पर तिरंगा फहराना हर देशवासी के लिये गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त अपने अपने जिलों में सुनिश्चित करें कि घरों के साथ-साथ सभी संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और जिन सरकारी भवनों पर झंडा नहीं फहराया जा रहा वहां पर प्राथमिकता के आधार पर झंडा फहराना सुनिश्चित करें।


बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने इस अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि तिरंगा देशभक्ति की भावना का प्रतीक है और इस अभियान को एक राष्ट्र पर्व की तरह मनाया जाये।  उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये सरकारी प्रयासों के साथ साथ एक जन आंदोलन बनायें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा अभियान की इस अनूठी पहल को हरियाणा प्रदेश भव्य रूप से आयोजित करेगा और देश के समुख एक मिसाल पेश करेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकारी विश्वविद्यालयों के साथ साथ निजी विश्वविद्यालयों का भी अहम योगदान रहेगा। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों के उप कुलपतियों से आह्वान किया कि वे अपने अपने विश्वविद्यालयों के परिसरों में स्थित आवास पर तिरंगा फहराये।


बैठक के पश्चात उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें जिला के गांवों व शहरों में घरों, सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व ओद्यौगिक प्रतिष्ठानों पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।


उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास एवं पंचायत विभाग को तिरंगे की उपलब्धता और वितरण के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। पोस्ट ऑफिस, पंचायत घर, सामान्य सेवा केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों इत्यादि पर तिरंगे उपलब्ध करवाए जाएंगे। तिरंगे बनाने में स्वयं सहायता समूहों के मदद ली जाएगी। इसी प्रकार, शहरी क्षेत्रों में शहरी स्थानीय निकाय विभाग तिरंगे की उपलब्धता और वितरण की जिम्मेवारी संभालेगा। इसके अलावा हरियाणा राज्य ओद्यौगिक आधारभूत संरचना विकास निगम एवं पंचकूला चेंबर्स आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ बैठक कर काॅर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिये सहयोग लिया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, जिला परिषदों इत्यादि के साथ शीघ्र ही एक बैठक आयोजित की जायेगी।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र यादव, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, कालका नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, बाल देखभाल अधिकारी आरू वशिष्ट, डीपीसी संध्या मलिक, डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।