Posts

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

नगर परिषद कालका आम चुनाव 2022-बीजेपी ने 31 वार्डों में से 18 वार्डो में दर्ज की जीत

– भारतीय जनता पार्टी के प्रधान पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा ने 6481 वोटों के अंतर से लहराया परचम

– उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई मतगणना

For Detailed News

पंचकूला, 22 जून- नगर परिषद कालका आम चुनाव-2022 में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों ने अपनी जीत का परचम लहराया। नगर परिषद कालका के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रधान पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा ने 6481 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 20829 वोट मिले।


श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय में आज प्रातः 8 बजे शुरू हुई मतगणना उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक तथा सामान्य आॅबर्जवर श्रीमती गीता भारती की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।


नगर परिषद कालका के प्रधान पद के साथ-साथ नगर परिषद के वार्डों के सदस्य पद के लिए हुए चुनावों में 31 वार्डों में 18 वार्डों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों नेे जीत दर्ज की।


मतगणना की प्रक्रिया 15 राउंड में संपन्न हुई। 31 वार्डों के नगर परिषद सदस्यों के घोषित परिणामों में वार्ड नंबर 1 से आज़ाद उम्मीदवार बनिंदर कौर ने 191 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पुश्पिंदर कुमार उफ्र गोल्डी वाल्मिकी ने 549 वोटों के अंतर से परचम लहराया। वार्ड नंबर 3 से बीजेपी की मंजू लता ने 97 वोट, वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के विनोद सावरनी ने 177 वोट, वार्ड नंबर 5 से बीजेपी के नरेन्द्र सिंह ने 480 वोट, वार्ड नंबर 6 से बीजेपी के महेश शर्मा (टिंकू)  352 वोट, वार्ड नंबर 7 से बीजेपी के संजीव कौशल 517 वोट, वार्ड नंबर 8 से आजाद उम्मीदवार 5 वोट, वार्ड नंबर 9 से आजाद उम्मीदवार 219 वोट और वार्ड नंबर 10 से बीजेपी की निर्मला देवी 444 वोटों के अंतर से विजयी रही।


इसी प्रकार वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के सौरभ गुप्ता (सनी) 305 वोट, वार्ड नंबर 12 से आजाद उम्मीदवार अश्वनी कुमार (चूना) 483 वोट, वार्ड नंबर 13 से बीजेपी के गुरमुख सिंह (काकू दमदमा) 42 वोट, वार्ड नंबर 14 से बीजेपी की शबनब 140 वोट, वार्ड नंबर 15 से आजाद उम्मीदवार सीमा 110 वोट, वार्ड नंबर 16 से बीजेपी उम्मीदवार सुदर्शन कांसल 340 वोट, वार्ड नंबर 17 से बीजेपी की रेखा देवी 300 वोट, वार्ड नंबर 18 से आजाद उम्मीदवार सीमा देवी 233 वोट, वार्ड नंबर 19 से बीजेपी की मनिंदर कौर 280 वोट और वार्ड नंबर 20 से बीजेपी के गुल्शन ठाकुर ने 90 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।

https://propertyliquid.com/


नगर परिषद कालका के वार्ड नंबर 21 से आजाद उम्मीदवार गीता देवी 511 वोट, वार्ड नंबर 22 से आजाद उम्मीदवार कुलविंदर कौर 519 वोट, वार्ड नंबर 23 से बीजेपी के पवन कुमार 301 वोट, वार्ड  नंबर  24 से आजाद उम्मीदवार सुनील कुमार 505 वोट, वार्ड नंबर 25 से आजाद उम्मीदवार रवि चैधरी (हैपी) 193 वोट, वार्ड नंबर 26 से आजाद उम्मीदवार कपिल घई 61 वोट, वार्ड नंबर 27 से बीजेपी के कपिल गौड़ 188 वोट, वार्ड नंबर 28 से आजाद उम्मीदवार कृष्ण लाल 320 वोट, वार्ड नंबर 29 से बीजेपी की नेहा बुडाकोटी 308 वोट, वार्ड नंबर 30 से बीजेपी की शालू 225 वोट और वार्ड नंबर 31 से आजाद उम्मीदवार उजाला बख्शी 1359 वोटों से विजयी रही।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

दूरसंचार विभाग (हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र ) ने मनाया 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

For Detailed News

पंचकूला, 21 जून-     वरिष्ठ उप महानिदेशक, दूरसंचार विभाग (DoT), हरियाणा लाइसेंस सेवा क्षेत्र के कार्यालय परिसर, सेक्टर 20 में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज 8 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।


दूरसंचार विभाग हरियाणा एलएसए (पंचकूला और अंबाला कार्यालय), संचार लेखा नियंत्रक (सीसीए हरियाणा) और बीएसएनएल आईटीपीसी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।


इस कार्यक्रम की शुरुआत कोणार्क में केंद्रीय इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संबोधन की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ की गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट संबोधन हुआ।

https://propertyliquid.com/


वरिष्ठ उप महानिदेशक हरियाणा श्री अमित सिंघल ने सभी उम्र के प्रतिभागियों को योग को जीवन शैली बनाने के लिए प्रेरित किया। श्री पवन नेगी, निदेशक प्रशासन ने सभी उपस्थित लोगों को उनकी भागीदारी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन

-लगभग 50 लोगों ने लिया भाग

For Detailed News

पंचकूला, 21 जून- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तथा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला बार एसोसिएशन के सहयोग से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुनील कुमार की उपस्थिति में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का आयोजन किया गया।


पतंजलि योग समिति की स्वयंसेविकाओं श्रीमती सुमन लेखी, श्रीमती पायल मांगे व श्रीमती जया दुग्गल द्वारा योग के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी उपस्थितजनों को करीब एक घंटे तक योगाभ्यास करवाया गया। इस कार्यशाला में सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री हितेश गर्ग तथा सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीमती अंजलि नरवाल ने भी भाग लिया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सतीश कादियान, महासचिव श्री केतन खुराना व अन्य सदस्यों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com/


 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ताओं, पंचकूला न्यायालय के कर्मचारियों ने भी योग में हिस्सा लिया। स्वयंसेविका श्रीमती सुमन लेखी ने बताया कि मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। शरीर और मन को शांत करने के लिये यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है। यह तनाव और चिंता को दूर करने में भी सहायता करता है। योग आसन शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिये जाना जाता हैं। उन्होंने बताया कि योग से रीढ़ में लचीलापन आता है और ध्यान के महत्व में जागरूकता बढ़ती है। उन्होनंे बताया कि प्रत्येक योग का धीरे-धीरे अभ्यास करें, सांस के साथ गति को समन्वित करते हुये प्रत्येक स्थिति में गति को रोके और हमेशा पूरी एकाग्रता के साथ योग करें। इस कार्यशाला में लगभग 50 लोगों ने हिस्सा लिया।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

-योग के क्षेत्र में भारत की विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान-ज्ञानचंद गुप्ता

-योग में विश्व के अनेक देश कर रहे हैं भारत का अनुसरण

 -शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ मन को स्थिर व बुद्धि को तीव्र करता है योग-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 21 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि योग लोगों और देशों को आपस में जोड़ने का काम कर रहा है। योग के क्षेत्र में भारत की विश्व मानचित्र पर अपनी अलग पहचान है, जिसका अनुसरण विश्व के अनेक देश कर रहे हैं।


श्री गुप्ता आज आज़ादी का अमृत महोत्सव  के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का देश के नाम संबोधन भी आॅनलाइन माध्यम से प्रसारित किया गया।


श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 8 वर्ष पूर्व योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाई और उन्हीं के प्रयासों के परिणामस्वरूप संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। विश्व के लगभग 177 देशों ने योग को न केवल अपनाया  है बल्कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन देशों में योग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।


श्री गुप्ता ने कहा कि योग मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को स्थिर व बुद्धि को तीव्र करता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘योगा फाॅर हयूमैनिटी’ है और आज के दिन हमें समाज के हर वर्ग के लोगों को योग से जोड़ने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीनतम पद्धति है। हमारे ऋषि-मुनियों और तपस्वीयों ने वर्षों पूर्व योग की साधना की जिसे आज पूरे विश्व ने अपनाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाया और वे प्रतिदिन सुबह उठ कर योगाभ्यास कर देश के करोड़ों लोगों को  योग के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने आज के जिला स्तरीय कार्यक्रम में आए सभी स्कूली बच्चों, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सेना और पुलिस के जवान, पतंजलि योग समिति के सदस्य व खिलाड़ियों का धन्यवाद किया।


इस अवसर पर अपने स्वागतीय भाषण में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का आहवान करते हुए कहा कि योग न केवल मनुश्य को स्वस्थ रखता है बल्कि बीमारियों से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक श्रमता भी बढाता है। उन्होंने स्कूली बच्चों, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सेना और पुलिस के जवान, पतंजलि योग समिति के सदस्यों को योग दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि आज जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ खण्ड स्तर पर पिंजौर, बरवाला, रायपुररानी तथा मोरनी में भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां लोगों ने बढ-चढ कर भाग लिया।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व पतंजलि योग समिति के सत्यपाल, उमेश मित्तल और पूनम सिंह द्वारा योगा प्रोटोकाॅल करवाया गया, जिसमें हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य जिला अधिकारियों ने भी योग की विभिन्न क्रियाएं की।


इस अवसर पर आईटीबीपी भानु के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दूहन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीष गौरव चैहान, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. दिलीप मिश्रा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी तथा भारी संख्या में जिलावासी भी उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोरनी मे अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का किया आयोजन

-आज आयोजित मेले में 42 लाभार्थियों के आवेदन विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा किए गये स्वीकृत-डीसी

– मेलों का उद्देश्य 1 लाख 80 हजार रूपए से कम आया लोगों को लाभ देकर, स्वरोजगार तथा कौशल विकास के माध्यम से उनकी सालाना आय को बढाना-उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत तीसरे चरण के मेलों की कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोरनी मे मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पात्रता अनुसरा 42 लाभार्थियों के आवेदन विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वीकार किए गए।
 उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि आज आयोजित मेले में कुल 73 लाभार्थी परिवारों ने शिरकत की, जिनमें से 42 लाभार्थियों के आवेदन विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वीकार किए गए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का उद्देश्य ऐसे गरीब परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम है, उनकी आय को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देकर, स्वरोजगार तथा कौशल विकास के माध्यम से उनकी सालाना आय को बढाना है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से अति गरीब परिवारों को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देकर, बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर, स्वंरोजगार के माध्यम से व निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर उनकी आय बढ़ाना है।

इन विभागों ने अपनी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टाॅल


मेले में जिन विभागों के योजनाओं से संबंधित स्टाॅल लगाए गए उनमें ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग, मतस्य विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा एग्रो इंडस्टरीज कॉरपोरेशन, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटेड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, पशुपालन तथा डेयरी विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य ब्रांच, हरियाणा राज्य बाल विकास निगम, कॉमन सर्विस सेंटर तथा विकास और पंचायत विभाग शामिल हैं।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, जिला परिषदक के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोतरा, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान सहित सभी विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

कल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 का जिला स्तरीय कार्यक्रम परेड ग्राउंड सैक्टर-5, पंचकूला में किया जायेगा आयोजित

-8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग

-बरसात की स्थिति में सेक्टर -3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में होगा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के उपलक्ष्य में कल 21 जून को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउंड सेक्टर-5 में किया जायेगा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “मानवता के लिए योग” है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में  मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बरसात की स्थिति में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

           जिला आयुर्वेंद अधिकारी दिलीप मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये आयुष विभाग, जिला प्रशासन व हरियाणा योग आयोग के सहयोग से आज परेड ग्राउंड में प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक पाॅयलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भानु के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन ने मुख्यातिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक तथा नगराधीश श्री गौरव चौहान भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/


           पाॅयलट रिहर्सल में प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानु, केन्द्रीय विद्यालय भानु, शिक्षा विभाग, खेल विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पंतजलि योग समिति एवं अन्य योग संस्थाओ से लगभग 5000 लोगो ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम में पंतजलि योग समिति के योग शिक्षक श्री सत्यपाल सिंह, श्री उमेश मित्तल व श्रीमती पूनम सिन्हा ने मंच से योगा प्राटोकाॅल का अभ्यास करवाया।
          श्री मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम “मानवता के लिए योग” है और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि लोगों को 8वें योग दिवस में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जनता दरबार लगा सुनी जिलावासियों की समस्यायें

-अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही किया निदान

-बिजली विभाग के अधिकारियों को बिलों की समस्यायें सुलाझने के लिये शिविर लगाने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-17 स्थित अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को 22 जून को मां शेरों वाली मंदिर राजीव काॅलोनी में लोगों के बिलों की समस्यायें सुलाझने के लिये कैंप लगाने के निर्देश दिये।  


जनता दरबार में श्री गुप्ता ने लगभग 50 समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्सायाओं का टैलीफोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर मौके पर ही समाधान किया। राजीव काॅलोनी के निवासियों ने विधानसभा को बिजली के बढे हुए बिल आने की समस्या के बारे में अगवत करवाया। इस पर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्या का निदान करने के निर्देश दिये। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जिले के लोगों की समस्याओं को लंबित ना रखकर जल्द से जल्द निदान करने के लिये निर्देश दिये।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष व पार्षद हरेंद्र मलिक, पूर्व चेयरमैंन अशोक शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री अमरेंद्र सिंह, पार्षद सतबीर, महामंत्री सिद्धार्थ राणा, बीपी सिंघल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने केक काटकर मनाया पीएम श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन का जन्म दिन

-श्री गुप्ता ने उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की करी कामना

For Detailed News

पंचकूला, 20 जून- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के 100वें जन्म दिवस के अवसर पर आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा परिवार द्वारा लस्सी की छबील लगाकर सभी लोगों को लस्सी, केक व हलवे का प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग भी उपस्थित थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के जन्म दिवस के अवसर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। पीएम की माता के जन्म दिन के अवसर पर श्री गुप्ता ने स्वयं अपने हाथों से आये हुये लोगों को प्रसाद बांटा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी माता की कड़ी मेहनत व मार्गदर्शन से देश के प्रधानमंत्री बने है और उनके नेतृत्व में भारत दिन दुगुनी रात चैगुनी उन्नति कर रहा है। भारत आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बन गया है। इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा, राकेश गोयल, राकेश गुप्ता, मुकेश बंसल, सुशील जैन, सुरेंद्र सिंगला, प्रदीप कुमार, हरियाणा सेवा भारती के उपाध्यक्ष ईश्वर जिंदल, संतोष गर्ग व वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण गुप्ता भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/


इसके उपरांत हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता व गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग ने श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला द्वारा सेक्टर-6 अस्पताल के मैन गेट पर लगाये लंगर में जाकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा। इस अवसर पर उनके साथ श्री कृष्ण परिवार के प्रवक्ता राकेश गुप्ता, रिंप्पी गर्ग, प्रवीण गोयल, जयराज गर्ग तथा राकेश गर्ग भी उपस्थित थे।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त महावीर कौशिक की देखरेख में कालका निकाय चुनाव संपन्न

-कुल 59741 (68.2 प्रतिशत) मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
-मतदान के लिए मतदाताओं में दिखा भारी उत्साह
-पुरूषों व महिलाओं के साथ-साथ युवाओं ने भी पूरे जोश के साथ मतदान में लिया भाग
-मतदाताओं ने जिला प्रशासन व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किए गए प्रबंधों की करी सराहना

For Detailed News

पंचकूला, 19 जून- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की देखरेख में नगर परिषद कालका आमचुनाव-2022 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक हुये मतदान में कुल 59741 यानि 68.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


नगर परिषद कालका आम चुनाव-2022 के 31 वार्डों के लिए 49 पोलिंग लोकेशनों पर कुल 97 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे। पोलिंग बूथों पर प्रातकाल से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। पुरूषों व महिलाओं के साथ-साथ युवाओं ने भी पूरे जोश के साथ मतदान में भाग लिया।  कुल 87 हजार 617 मतदाताओं में से 59 हजार 741 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने नगर परिषद कालका में अध्यक्ष व सदस्यों पद के आम चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिये रविवार को पोलिंग बूथों पर पहुंचकर चुनावी प्रक्रिया का जायजा लिया और पोलिंग एजेंटों तथा आम मतदाताओं से बातचीत की कि मतदान के समय उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा। इस मौके पर उनके साथ कालका निकाय चुनाव के लिये नियुक्त जनरल आॅबर्जवर गीता भारती व पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/


अधिकतर बूथों पर पॉलिंग एजेंटों एवं मतदाताओं ने जिला प्रशासन व संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से सभी मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रिजर्व पोलिंग पार्टियों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा और साथ ही हर स्थिति पर नजर रखने के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर भी नियुक्त किए गए थे। मतदान सुबह ठीक 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा। मतदान से पहले पोलिंग एजेंटों को पोलिंग पार्टियों द्वारा मॉक पोल करके दिखाया गया।

Mayor Harpreet Kaur Babla inaugurates animal carcass incinerator plant at Raipurkalan Gaushala

19 जून से 21 जून तक चलाया जायेगा उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस

-अभियान के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के 69196 बच्चों को पिलाई जायेंगी दो बूंद जिंदगी की
-पोलियो खुराक से कोई भी बच्चा वंचित ना रहे, इसके लिये दो दिन चलाया जायेगा डोर-टू-डोर अभियान
– अभियान के पहले दिन जिले में 40857 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

For Detailed News

पंचकूला, 19 जून- जिले में उपराष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस अभियान की शुरूआत आज पोलियो बूथ से बच्चों को दवा पीलाकर की गई। जिले में 21 जून तक चलाये जाने वाले इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के 69196 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेंगी।


सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि भारत वर्ष पोलियो से मुक्त घोषित किया जा चुका है, परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो की बीमारी रहने से संक्रमण का अंदेशा बना रहता है, इसलिए बच्चों को पोलियो की दवा बार-बार पिलाना आवश्यक है।


उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक हर चरण में जरूर दिलवाएँ। पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि शून्य से पांच वर्ष  के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की डोज मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को दो और दिनों के लिए, डोर टू डोर के माध्यम से जारी रखा जाएगा ताकि जो बच्चें दौर के पहले दिन के दौरान तय बूथ पर छुट गये है, उन्हें घर-घर जाकर दवा पिलाई जा सके। उन्होंने कहा की पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिये जिला की ए.एन.एम, आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने इस अभियान में विभिन्न सरकारी विभागों के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू सासन ने बताया की इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को तय बूथ व घर-घर जाकर लगभग 69196 ( ग्रामीण-41368 व शहरी-27828) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 463 (ग्रामीण-343, शहरी-120) तय बूथ, 30 (ग्रामीण-11 व शहरी-2) मोबाइल टीमें और 19 (ग्रामीण-8 व शहरी-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है और इसमें लगभग 1468 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयं सेवकों, आंगनवाॅड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है ।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा की रविवार को अभियान के पहले दिन जिले में 40857 बच्चों को (ग्रामीण क्षेत्र-28547, शहरी क्षेत्र-12310) पोलियो की दवा पिलाई गई है। अभियान का पहला दिन जिला स्तर के उच्च अधिकारीयों, स्वास्थ्य अधिकारीयों, सुपरवाइजर की देख रेख में किया गया व अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित पोलियो बूथों, झुग्गी-झोपंडियों, ईंट के भट्ठों और निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया ताकि कोई भी बच्चा दवा पीने से छुट न जाए।