Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

एचएसवीपी के अधीन आने वाले पार्कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए होगा एक नोडल अधिकारी नियुक्त-ज्ञानचंद गुप्ता

– श्री गुप्ता ने सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका के सौंदर्यीकरण तथा रखरखाव के कार्यों का लिया जायजा  

-एक कार्यकारी अभियंता को दिये जाएंगे कम से कम दो पार्क

– फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में प्रतिदिन प्रातः व सायं 6 से 8 बजे तक लोग ले सकेंगे फव्वारों का आनंद

– पार्कों को स्वच्छ रखना और वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी-श्री गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 11 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन आने वाले पार्कों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा एक कार्यकारी अभियंता को कम से कम दो पार्क आबंटित किए जाएंगे ताकि पार्कों की मरम्मत के साथ-साथ उनका रखरखाव का कार्य बेहतर ढंग से किया जा सके।
श्री गुप्ता ने आज प्रातः सेक्टर 5 स्थित फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का निरीक्षण किया और पार्कों के सौंदर्यीकरण तथा रखरखाव के कार्यों का जायजा लिया।

15 जून तक पार्कों की सभी व्यवस्थाएं होंगी दुरूस्त
विधानसभा अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में उचित साफ-सफाई की व्यवस्था न होने पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि पार्कों को स्वच्छ रखना और वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। श्री गुप्ता ने मौके पर ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक से फोन पर बातचीत की और उन्हें पार्कों की स्थिति के बारे में अवगत करवाया। मुख्य प्रशासक ने श्री गुप्ता को आश्वासन दिया कि 15 जून तक पार्कों में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा पार्कों के रख-रखाव के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जोकि संबंधित विभागों से ताल-मेल कर पार्कों में साफ-सफाई, मरम्मत व सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा एक कार्यकारी अभियंता को कम से कम दो पार्कों की जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि पार्कों से संबंधित सभी कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।

https://propertyliquid.com/

फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में प्रतिदिन प्रातः व सायं 6 से 8 बजे तक लोग ले सकेंगे फव्वारों का आनंद
श्री गुप्ता ने फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका में पुनः संचालित किए गए फव्वारों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन फव्वारों को प्रतिदिन प्रातः व सायं 6 से 8 बजे तक चलाया जाए ताकि पार्क में सैर करने के लिए आने वाले लोग इनका लुत्फ उठा सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि फव्वारों में लाईंिटंग की व्यवस्था की जाए ताकि सायं के समय ये और आकर्शक लगें। उन्होंने कहा कि निर्झर वाटिका में आने वाले लोगों को पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए सीमेंट के स्टैंड बनवाए जाएं और उनमें नल लगवाए जाएं। निर्झर वाटिका में लोगों के बैठने के लिए बनाए गए शैड की जर्जर हालत पर नाराज़गी जाहिर करते हुए श्री गुप्ता ने पुराने शैड की जगह नया डिजाईनर शैड बनवाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क मे स्थित शौचालयों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने निर्देश दिये।  

चण्डीगढ़ से झुग्गियां हटने के बाद पंचकूला में न स्थापित हों नई झुग्गियां
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने अवैध अतिक्रमण को लेकर भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि हाल ही में चण्डीगढ से हजारों झुग्गियों को हटाया गया है, जिसके बाद लोगों द्वारा पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर के समीप और खड़ग मंगोली और ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़-2 में नई झुग्गियां बनाई जा रही हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राधिकरण द्वारा एक अभियान चला कर यह सुनिश्चित किया जाए कि पंचकूला में कोई नई झुग्गी न स्थापित हो और यदि इस तरह का कोई भी मामला सामने आता है तो ऐसी झुग्गियों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए।

26 अप्रैल को श्री गुप्ता के दौरे का हुआ असर, कई चीजें हुई दुरूस्त
श्री गुप्ता ने 26 अप्रैल को फाउंटेन पार्क और निर्झर वाटिका का दौरा किया था, जिस दौरान कुछ अनियमितताएं और कमियां पाई गई थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने फाउंटेन पार्क में फवारों को संचालित करने के निर्देश दिये थे ताकि गर्मी के मौसम में यहां सैर के लिए आने वाले लोग फवारों का आनंद उठा सकें। इसके अलावा उन्होंने निर्झर वाटिका मे स्थित ओपन जिमनेज़ियम की रिपेयर, वाॅकिंग ट्रैक की मरम्मत, पार्क में लाईटिंग की व्यवस्था  करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई काम हुए हैं परंतु अभी बहुत कुछ और करने की आवश्यकता है।
इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जगदीश शर्मा,  संपदा अधिकारी गगनदीप सिंह , कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, अमित राठी, बागवानी विंग की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज, एसडीओ अजय बंसल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनू बिड़ला के अलावा युवराज कौशिक, प्रमोद वत्स व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचकूला के स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले 54 बच्चों को किया गया है चिन्हित- उपायुक्त महावीर कौशिक

For Detailed News

लाईट प्वाइंट्स, बस स्टैंड व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ऐसे बच्चों की पहचान के दिये गए हैं निर्देश

पंचकूला, 10 मई- अतिरिक्त मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा श्रीमती जी. अनुपमा की अध्यक्षता में आज वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले बच्चों की स्थिति पर चर्चा की गई।


बैठक में स्ट्रीट सिचुएशन में रहने वाले बच्चों को भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए गहनता से विचार-विमर्श किया गया ताकि ऐसे बच्चों का पूर्ण विकास हो सके और उन्हें गलत संगत व गलत कार्य जैसे- बाल श्रम, भीख मांगना इत्यादि कुरीतियों से बचाया जा सके।


पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में बैठक से जुड़े उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में ऐसे 54 बच्चों को चिन्हित किया गया है और उनका आयु और योग्यता के आधार पर स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में दाखिला करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि ऐसे सभी बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, रहन-सहन इत्यादि के लिए सभी उचित प्रबंध किए जाएंगे ताकि इन बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके तथा उन्हें मौलिक, शारीरिक व मानसिक तौर पर सक्षम बना कर समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिये हैं कि लाईट प्वाइंट्स, बस स्टैंड व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ऐसे बच्चों की पहचान की जाए और उनके परिजनों से बात करके उन्हें बाल देख-रेख संस्थानों में भेजा जाए ताकि उन्हें वहां उचित भोजन व रहने की सुविधा उपलब्ध हो सके। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निराश्रित व बेघर बच्चों के कल्याण व पुनर्वास के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया है। सीआईएसएस के माध्यम से क्रियांवित कार्यक्रम को लेकर जिला में गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम के लिए जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा किया जाए। सडकों पर घूमने वाले बेघर बच्चों की पहचान व उनकी रिपोर्ट शीघ्रता से तैयार की जाए।  


इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी आरू वशिष्ट व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में 90 युवाओं ने किया रक्तदान, 24 ने ली  अंगदान की शपथ

For Detailed News

पंचकूला, 10 मई- श्रीमती अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, कालका द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला, जिला रेड क्रॉस सोसायटी पंचकूला, ब्लड बैंक, जीएमसीएच, सेक्टर 32, चंडीगढ़ तथा रोटो पीजीआई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज परिसर में रक्तदान/अंगदान जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।  


रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रोमिला मलिक ने किया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लंे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति का नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे।   उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।  


महाविद्यालय की ब्लड कैंप इंचार्ज नीतू चैधरी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है।  


रक्तदान जागरूकता शिविर में 90 युवाओं ने रक्तदान किया जबकि 24  ने अंगदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर रोटो पीजीआई के  ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर  गुरपिंदर सिंह ने रकतदानियों को अंगदान की जानकारी दी। इस मौके पर रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बैज देकर प्रोत्साहित किया गया।

https://propertyliquid.com/

इस अवसर पर कॉलेज का स्टाफ  और एन एस एस के विद्यार्थी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह रावत, गुलशन कुमार, सुशील शर्मा एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में कॉलेज स्टॉफ की स्वाति अरोड़ा, नवनीत नैंसी और एनसीसी इंचार्ज डॉक्टर यशवीर, प्रोफेसर सुशील कुमार एवं डॉ रविंद्र का विशेष सहयोग रहा।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा कौशल विकास मिशन के आधीन शुरू किये जा रहे है विभिन्न कोर्स

– सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के स्किल सेंटर के माध्यम से करवाये जायेंगे कोर्स

– मोरनी ब्लॉक के स्किल सेंटर पर ऑटोमोटिव टेलीकॉलर का कोर्स किया गया शुरू

For Detailed News

पंचकूला, 10 मई- हरियाणा कौशल विकास मिशन के आधीन फाइनैंस एक्जीक्यूटिव, ऑटोमोटिव टेलीकॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव जैसे विभिन्न कोर्स शुरु किए गए है, जिन्हें सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर के स्किल सेंटर के माध्यम से करवाया जा रहा है।


 इस संबंध में जानकारी देते हुये सीएससी जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि मोरनी ब्लॉक के स्किल सेंटर पर ऑटोमोटिव टेलीकॉलर का कोर्स शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन केंद्र पर मोरनी क्षेत्र के विद्यार्थियों को सभी कोर्सों की उपलब्धि व हरियाणा सरकार द्वारा रोजगार सृजन के लिए शुरू किए गए, सीमित अवधि के कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि साथ ही फाइनैंस एक्जीक्यूटिव और सेल्स एक्जीक्यूटिव का कोर्स भी सीएससी के कौशल केन्द्र में शुरू किये जा रहे है। इस दौरान कोर्स में पास होने वाले विद्यार्थियो के लिए सीएससी केंद्र में विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत जिला स्तरीय समिति ने मरीजों के इलाज के लिये 2,78,500 रुपये की वित्तीय सहायता राशि की  स्वीकृत 

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक व नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल रहे बैठक में उपस्थित

– मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ह्दय, किडनी, केंसर सहित 25 बीमारियों के लिये प्रदान की जाती है वित्तीय सहायता

-वित्तीय सहायता के लिये पात्र व्यक्ति सीधे http://saralharyana.gov.in  पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

For Detailed News

पंचकूला, 10 मई- हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिये दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिये गठित की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें कैंसर व ह्दय रोग से ग्रस्त पांच मरीजों को कुल 2,78,500 रुपये की वित्तीय सहायता राशि स्वीकृत की गई।


बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल व सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार भी उपस्थित थी।


जिला स्तरीय समिति द्वारा जिन मामलों में हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की गई, उनमें रायपुररानी और पंचकूला के मामचंद और नवीन कुमार भाटिया को कैंसर के इलाज के लिये 75,000-75,000 रुपेये, कालका की प्रोमिला को ह्दय रोग के इलाज के लिये 75,000 रुपये, बरवाला के रामकरण को कैंसर के इलाज के लिये 35,000 रुपये व पंचकूला के सुरेश कुमार शर्मा को कैंसर के इलाज के लिये 18,500 रुपये की वित्तीय सहायता शामिल है। समिति की सिफारिश के उपरांत यह सहायता राशि सीधे मरीजों के खातों में जमा करवाई जायेंगी।


उपायुक्त ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित कुल खर्च की 25 प्रतिशत राशि हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मरीज को प्रदान की जाती है। यह राशि एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1 लाख रुपये तक स्वीकृत की जायेगी। पात्र व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ शीघ्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ह्दय, किडनी, केंसर सहित 25 बीमारियों के लिये वित्तीय सहायता के आवेदनों को आॅनलाईन माध्यम से लेने का निर्णय लिया गया है। अब पात्र व्यक्ति सीधे http://saralharyana.gov.in  पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र के साथ लाॅगइन कर आवेदन कर सकते है।


उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी भी आयुष्मान भारत  के तहत कवर ना होने वाली बीमारियों के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता के लिये पात्र है।  जिला स्तरीय कमेटी हर 15 दिन में बैठक कर सभी प्राप्त आवेदनों पर विचार करेंगी और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत उपयुक्त सहायता प्रदान करने की सिफारिश करेगी।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राजकीय महाविद्यालय कालका में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था और विभिन्न विकासात्मक योजनाएँ विषय पर करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

For Detailed News

पंचकूला, 9 मई- राजकीय महाविद्यालय कालका में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय भारतीय अर्थव्यवस्था और विभिन्न विकासात्मक योजनाएँ रहा।


यह प्रतियोगिता अर्थशास्त्र विभाग की प्रो० इना आहूजा और प्रो अर्चना सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।


इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था है, जिसमें निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह अस्तित्व है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग का प्रमुख कार्य एक ऐसी योजना का निर्माण करना था, जो देश के संसाधनों का कुशल एवं संतुलित रूप से उपयोग कर सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बी० कॉम प्रथम (आनर्स) के पीयांशु ने प्रथम स्थान, बी०कॉम- प्रथम (आनर्स) की बरिन्दर कौर ने द्वितीय स्थान और बी कॉम प्रथम (आनर्स) की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बी कॉम प्रथम की स्नेहा और अंजली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त ने जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के दिये निर्देश

-उपायुक्त ने गांव गढ़ी में जल्द ही बस स्टाॅप बनवाने का दिया आश्वासन

– ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को 64 विभिन्न कौशलों का दें रहा प्रशिक्षण

For Detailed News

पंचकूला, 9 मई-        उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई। उपायुक्त ने आरसेटी सलाहकार समिति के अधिकारियों को एचआरएलएम के साथ जुड़कर जिले के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिये तैयार करने के निर्देश दिये।


बैठक में नाबार्ड, जिला रोजगार विभाग, जिला ओद्योगिक विभाग, डीपीएम और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के साथ चर्चा हुई और जिले के लोगों को स्वरोजगार के कार्य में लगाने और उनको बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा हुई।


ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा हैं और जिला पंचकूला ने वर्ष 2013 से 2022 तक 4870 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण दिया है, जिसमें सेे 3666 युवा स्वरोजगार करके अपनी आजीविका चला रहे है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान 18 से 45 वर्ष तक के लड़के-लड़कियों को 64 विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दें रहा है।
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ साथ उनको बैंको से ऋण दिलवाकर स्वरोजगार में लगाना सुनिश्चित करें और समय समय पर उनके कार्य का निरीक्षण भी करें ताकि स्वरोजगार करने वाले इन युवाओं को प्रशासन का सहयोग मिल सके और उनमें आत्मविश्वास बढ़ सके और प्रशासन को इन युवाओं के कार्य का फीड बैक भी मिल सके।

https://propertyliquid.com/


ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ने उपायुक्त से रायपुररानी बसस्टेंड से गांव गढ़ी के लिये एक बस स्टाॅप बनवाने का भी निवेदन किया ताकि बस स्टाॅप बनने से ज्यादा से ज्यादा बच्चें ग्रामीण स्वरोजगार कार्यालय पर आकर अपना पंजीकरण करवायेेंगे और यहां से प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार करके आत्मनिर्भर बन सकें। उपायुक्त ने उनकी बस स्टाॅप की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एजीएम नाबार्ड दीपक जाखड, जिला रोजगार अधिकारी चेतना, ओद्योगिक एक्सटेंशन अधिकारी रोहित टिंडल, डीपीएम राहुल यादव, चीफ मेनेजर पीएनबी निरंजन बामल व पीएनबी के सीनियर मैनेजर गौतम मेहता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पशुपालन व डेरिग विभाग के महानिदेशक ने ली अम्बाला मंडल के अध्ािकारियों की बैठक

राजकीय पशु अस्पताल एवं औषध्ाालयों के भवनों के पुननिर्माण व रिपेयर की आंकलन रिपार्ट भेजने के निर्देश

For Detailed News

पंचकुला, 8 मई- हरियाणा पशुपालन विभाग के महानिदेशक, डाक्टर बिरेन्द्र सिंह लौरा की अध्यक्षता मेें पैट मेडिकल सेक्टर-3 में छः जिलों पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, कैथल के उपनिदेशक व उपमण्डल अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमंे, सभी पशु संस्थाओं की जी0 आई0 एस0 मैपिंग, सैम्पल सर्वे मंे हो रहे काम, नये बन रहे पशु डिस्पेन्सरी, बजट, गौशालाओं में चारे की व्यवस्था और पशुओं के टैगिंग के बारे में दिशा निर्देश दिये गये।


उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिलों मंे लगाए गए अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, के अध्ािकांश लाभर्थियों का पशुपालन विभाग की योजनाओं की ओर रूझान रहा है। सभी अध्ािकारी यह सुनिश्चित करें कि इन लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिले।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व उन्होंने जिला अम्बाला के पशु अस्पताल नारायणगढ़ और शहजादपुर का औचक निऱि़क्षण किया जिन संस्थाआंे में जो कमिंया पाई गई उनके जिम्मेवार अध्ािकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये। अनुपस्थित पाये गये पशु चिकित्सकों व पशुधन विकास साहयकों पर भी विभागीय जांच करने के आदेश दिये।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा चारे के लिए पंजीकृत ( रजिस्टर्ड ) गौशालाओं को 13 करोड़ 44 लाख 55 हजार ररुपये की राशि जारी की:-श्रवन कुमार गर्ग

For Detailed News

पंचकूला मई 8: इस साल प्रदेश में सूखे चारे की अधिक कीमत के चलते प्रदेश की गौशालाएं खुद को चारा खरीदने में असहाय महसूस कर रही थी । मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पहल की और गौशालाओं को चारे के लिए प्रथम किस्त के रूप में हरियाणा गौ सेवा आयोग के द्वारा पंजीकृत गौशालाओं के खाते में 13 करोड़ 44 लाख 55 हजार रुपये की राशि डाल दी गई है।

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग ने बताया कि प्रदेश से बाहर जा रहे सूखे चारे के कारण सूखे चारे के भाव अचानक बढ़ गए जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों में जा रहे तुढे पर भी रोक लगाई गई व चारे की खरीद के लिए विशेष ग्रांट जारी की गई है । इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा गौ सेवा आयोग में पंजीकृत गौशालाओं को विगत 31 दिसंबर व 31 मार्च को भी सहायता राशि दी गई है यह 6 माह के अंदर तीसरी किस्त है

https://propertyliquid.com/

श्री गर्ग ने कहा कि अगर किन्ही कारणों से गौशालाओं के खाते में अनुदान राशि नहीं पहुंचे तो डीडीए एनिमल हसबेंडरी से संपर्क करें एवं हरियाणा गौ सेवा आयोग को ईमेल द्वारा सूचना करें जिससे गौशालाओं को समय से लाभ मिल सके। उन्होंने साथ ही आह्वान किया कि प्रदेश की जो गौशाला आयोग द्वारा पंजीकृत नहीं है उन्हें हरियाणा गौ सेवा आयोग में पंजीकृत करवाएं जिससे भविष्य में उन्हें भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके । उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की हरियाणा के प्रत्येक गांव में गौशाला का निर्माण करे व घर घर में गोपालन करें जब तक सड़क पर एक भी गौ माता है इस अभियान को रुकने न दे।
श्रवन गर्ग ने हरियाणा की सभी गौशालाओं व गौ भक्तों की ओर से इस सहयोग के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल का धन्यवाद किया है ।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राज्यपाल आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में संस्कार भारती और हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

For Detailed News

पंचकूला, 7 मई- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मनुष्य को भगवान को प्राप्त करने, उनके समीप होने तथा भगवान को पाने के लिए भजन ही एकमात्र पथ है। उन्होंने कहा कि जो अपना सब कुछ छोड़ कर भगवान का भजन करता है वह श्रेष्ठ भक्त बनता है।

राज्यपाल आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में संस्कार भारती और हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला गुप्ता तथा अम्बाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर बहुत प्रसन्नता हो रही है। इससे पूर्व जब वे पार्लियामेंट में सदस्य थे तब उन्हें हैदराबाद में पद्मश्री अनूप जलोटा को सुनने का अवसर मिला था और आज जब वे हरियाणा के राज्यपाल हैं तो उन्हें पुनः यह अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 25 वर्ष पूर्व श्री नरेन्द्र मोदी जैसे व्यक्ति भी अनूप जलोटा को सुनने के लिए उत्सुक रहते थे। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। उन्होंने संस्कार भारती का स्वागत करते हुए कहा कि संस्कार भारती द्वारा संस्कृति में प्राण फूकने का कार्य किया जा रहा है। संस्कार भारती भारतीय कला, मूल, भजन, नाटय को आगे बढ़ाने के लिए जो कार्य कर रही है, वह सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को संस्कार की बहुत जरूरत है और हमें भारतीय कला का माध्यम से संस्कारी भारत बनाना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में भक्ति रस रहता है, जो भक्तिभाव से घर में कार्य करती है और सारे घर को जोड़ कर रखती है तथा अपने बच्चों को संस्कार देने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में भक्ति भाव को जगाने की आवश्यकता है और इसके लिए महिलाओं को आगे आना होगा। उन्होंने इस भजन संध्या के सफल आयोजन के लिए संस्कार भारती और हरियाणा कला परिषद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि के 25 वर्ष पूर्व अनूप जलोटा जब चंडीगढ़ आए थे तब उन्हें उनकी मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ था। उस समय वे चंडीगढ़ के महापौर थे। उन्होंने कहा के भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी उस समय चंडीगढ़ में ही थे और वे भी अनूप जलोटा जी की भजन संध्या में आये थे।

उन्होंने कहा कि संस्कार भारती की स्थापना 1981 में हुई थी और संस्कार भारती तब से ही विभिन्न कलाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में संस्कार पैदा करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमें अपने संस्कार व सभ्यता के बारे में जानने का अवसर मिलता है। उन्होंने संस्कार भारती का इस आयोजन के लिए धन्यवाद करते हुए कहा की अनूप जलोटा पद्मश्री से सम्मानित हैं जो दुनिया भर को अपने भजनों से सराबोर करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमें इस भजन संध्या में आने का अवसर मिला है।

इस अवसर पर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतकार कंवर जगमोहन का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जितने साधारण हैं उतने ही भगवान से जुड़े हुए भी हैं। उन्होंने राज्यपाल का इस कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने इतना व्यस्त समय होते हुए भी इस कार्यक्रम के लिए समय निकाला जिसके लिए वे उनके आभारी हैं।
इस अवसर पर सांसद श्री रतनलाल कटारिया, मुलाना के विधायक वरुण चौधरी, बंतो कटारियाउपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंदर राणा, परमजीत कौर, संस्कार भारती के उत्तर क्षेत्र प्रमुख नवीन अंशुमन सहित काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/