Posts

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का भव्य आगाज*

For Detailed News

पंचकूला, 7 मई- आज से प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को शिक्षा विभाग,हरियाणा के प्रत्येक विद्यालय में योग प्रशिक्षण  आरम्भ कर दिया गया है। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ जयदीप आर्य ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को शिक्षा विभाग,हरियाणा के सभी विद्यालयों में योग का बृहद प्रशिक्षण करवाया जाये जिसमें विद्यार्थी, अध्यापक, स्टॉफ के साथ – साथ प्रबंधन समिति, अभिभावकगण एवं आस -पड़ोस के सभ्यजनों को भी आमंत्रित किया जायगा। हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को पीटीआई/डीपीईज़ एवं प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिवस के रूप में मनाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसी के तहत शिक्षा विभाग, हरियाणा योग आयोग एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, गुरुग्राम के संयुक्त प्रयासों द्वारा योग प्रशिक्षण दिवस का भव्य आयोजन एससीईआरटी के निदेशक श्री विवेक कालिया के दिशा-निर्देशानुसार में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से किया गया। प्रदेश भर से शिक्षा विभाग से सम्बन्ध रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने योग कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस भव्य आयोजन में हरियाणा योग आयोग के  चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, एससीईआरटी  के उपनिदेशक श्री सुनील बजाज, मुख्य शिक्षक अंशु सिंगला, विषय विशेषज्ञ श्री ब्रह्म प्रकाश,  एसएलए समन्वयक रजनी दहिया, योग महाविद्यालय चंडीगढ़ की प्राचार्य डॉ सपना नंदा एवं पीजीआई से डॉ अक्षय आनंद मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, उप जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षकों के साथ -साथ बच्चों से विशेष भागीदारी कर इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया।  इस अवसर पर श्री सुनील बजाज ने सभी उपस्थित लोगों का अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने  कहा कि हम सभी अधिकारी, शिक्षक योग को स्वयं के लिए सीखेंगे और फिर छात्रों सहित समाज में सभी के साथ इस विधा को साझा करेंगे। तत्पश्चात हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य द्वारा योग को परिभाषित करते हुए अष्टांग योग की जीवन में भूमिका का सरल एवं सराहनीये परिचय दिया गया और साथ ही उन्होंने बताया कि योग केवल मात्र शारीरिक अभ्यास नहीं है अपितु मानसिक और आध्यात्मिक विकास भी है। योग जीवन का आधार है यही कहते हुए डॉ जयदीप आर्य द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के योग प्रोटोकॉल का अभ्यास संयुक्त रूप से करवाया गया। शिक्षाविद डॉ सपना नंदा ने  शिक्षा विभाग, एससीईआरटी एवं हरियाणा योग आयोग के इस संयुक्त प्रयास को सरहाया गया एवं पीजीआई के न्यूरोसाइंस विभाग के प्रोफेसर एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अक्षय आनंद द्वारा बताया गया कि योग के क्षेत्र में अनेकों शोध कार्य किये जा रहे है, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि वैज्ञानिक तौर पर भी यह प्रमाणित होता है कि योग के नियमित अभ्यास से विद्यार्थियों में शारीरिक क्षमता का विकास तो होता ही है, संवेदनाओं के स्तर पर नियंत्रण बढ़ता है , तनाव के प्रबंधन में तथा एकाग्रता निर्माण में योग , प्राणायाम, ध्यान की क्रियाएं  अत्यंत लाभकारी हैं,साथ ही योग रोग निवारण एवं स्वस्थ जीवन शैली जीने का तरीका है।

https://propertyliquid.com/

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का भव्य आगाज*

*खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का मस्कट, लोगो, जर्सी और थीम गीत लॉन्च*
*खेल से शरीर होता है बलशाली, मस्तिष्क तेज तो चंचल मन होता है निर्मलरू श्री मनोहर लाल*
*खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए हरियाणा तैयाररू श्री मनोहर लाल*
*खिलाड़ियों को बचपन से ही तराशने की नीति पर काम कर रही हरियाणा सरकार*
*हरियाणा में पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलती है सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशिरू मुख्यमंत्री*

For Detailed News


पंचकूला, 7 मई – पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में शनिवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चैथे सीजन का शानदार और भव्य आगाज हुआ। इस लॉन्च कार्यक्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर (मस्कट), लोगो, जर्सी और थीम गीत भी लॉन्च किया गया। लॉन्चिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय खेल, युवा मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए।


*खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पलके बिछाएं बैठे*
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि ये कार्यक्रम बहुत इंतजार के बाद आया है। कोरोना महामारी के कारण तीन बार इसकी तिथियां स्थगित हुईं। अब इन खेलों का नया आगाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि 4 जून से खेलें शुरू होंगी, जिसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि सामूहिक ताकत लगाकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। देश के हर प्रांत के खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। सब व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। हमें इतंजार है खिलाड़ियों का, हम खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पलके बिछाएं बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन खेलों के आयोजन हेतु करोड़ों रुपये की लागत से ताऊ देवीलाल खेल परिसर, पंचकूला में हॉकी एस्ट्रोटर्फ, वॉलीबॉल इन्डोर हॉल व बास्केटबॉल इन्डोर हॉल का निर्माण करवाया गया है। सिंथैटिक एथलैटिक्स ट्रैक, बैडमिंटन हॉल आदि का नवीनीकरण करवाया गया है। अम्बाला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इन्डोर स्वीमिंग पूल का निर्माण भी किया गया है।


*हरियाणा की संस्कृति में रचे-बसे हैं खेल*
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की धरतीध्मिट्टी विशेष प्रकार की है, हमारा कृषक अन्न पैदा करता है। मिट्टी हमारी अन्न के रूप में सोना उगलती है। वहीं इस मिट्टी का युवा और युवती खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। जैसे मिट्टी सोना उगलती है वैसे ही हमारे खिलाड़ी जीत कर गोल्ड ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल हरियाणा की संस्कृति में रचे-बसे हैं। तीज-त्योहारों पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं से खेलों के प्रति यहां के जनमानस की रुचि बखूबी झलकती है। इसी खेल संस्कृति के चलते यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा भले ही छोटा-सा प्रान्त हो परन्तु यहां खेल प्रतिभाओं की भरमार रही है। जरूरत केवल इन प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल-सुविधाएं और अवसर प्रदान करने की थी। हमने इस बात को समझा और खिलाड़ियों को अनेक सुविधाएं और प्रोत्साहन देने का काम किया। इससे राज्य में एक नई खेल संस्कृति का जन्म हुआ।
*हरियाणा के लोगों की सबसे बड़ी भूमिका रक्षा सेनाओं मेंरू मुख्यमंत्री*
श्री मनोहर लाल ने कहा कि खेल के कारण व्यक्ति का शरीर तो बलशाली होता ही है, मस्तिष्क भी तेज होता है और चंचल मन निर्मल होता है। खिलाड़ी सदभाव और सदगुण से भर जाता है। वहीं खिलाड़ी संघर्ष करके मुकाबला करने के लिए भी तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों की सबसे बड़ी भूमिका रक्षा सेनाओं में है। अगर सेनाओं में हरियाणा की भूमिका 10 प्रतिशत है तो इसका कारण हम खोजते हैं तो खेल की भावना से ही इसकी प्रेरणा मिलती है। खेल से ही इसके लिए मन बनता है और बल मिलता है।
*खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में खेल प्रेमियों की भी अहम भूमिका*
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चैथे सीजन के आयोजन का मौका हरियाणा को दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के पहले भी तीन कार्यक्रम हुए लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारा खेल विभाग व्यवस्था में कमी नहीं आने देगा, भरपूर व्यवस्था की गई है। सभी विभाग मिलजुलकर इसमें भूमिका निभा रहे हैं। खेल प्रेमियों की भी इसमें खूब भूमिका रहने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा, श्मैं केंद्रीय खेल, युवा मामले और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर को विश्वास दिलाता हूं कि खेलों को लेकर कोई कमी नहीं आएगी।श् उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शक जितनी अधिक संख्या में पहुंचेंगे उससे खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा।
*1000 योग शिक्षकों की भर्ती शुरू*
        मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से पहले जो 500 नर्सरी चल रही थी उनको दोबारा शुरू करेंगे। इनकी संख्या बढ़ाने के लिए खेल विभाग काम कर रहा है। गांव-गांव में खेल मैदान, पंचायत की जमीन में पार्क एवं व्यायामशाला बनाई जा रही हैं । इसके लिए 1000 गांवों को चिन्हिन किया गया है। 550 पार्क एवं व्यायामशाला बनकर तैयार हो चुकी हैं । हम हर जगह योग का प्रशिक्षण देने जा रहे हैं, 1000 योग शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यहां गांव, ब्लॉक और जिला स्तर तक मैपिंग की है और जहां जिस इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यता है उसकी व्यवस्था की जा रही है।
*हरियाणा में पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि*
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक नकद पुरस्कार राशि देता है। हमने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि मेडल विजेता के लिए इनाम में दुनिया के कई देशों से हम आगे हैं। श्री मनोहर लाल ने कहा कि जितने भी खेल के टूर्नामेंट हुए हैं, एशियन खेल, कॉमनवेल्थ या ओलंपिक सभी में हरियाणा की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि हम हमारी भूमिका बेहतरी से निभाएंगे ताकि हमारा देश दुनिया में परचम लहरा सके।
*खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने में मिल रही मदद*
        श्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने ओलम्पिक व पैरालम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करते ही खिलाड़ी को तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की एडवांस राशि देने की व्यवस्था की है। हमने विश्व की 10 सबसे ऊंची पर्वत चोटियों की चढ़ाई करने वाले प्रदेश के पर्वतारोहियों के लिए भी नई नीति लागू की है। अब पर्वतारोहियों को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और खेल श्रेणी का ग्रेड-सी प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इससे उन्हें खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
*खिलाड़ियों को बचपन से ही तराशने की नीति पर काम कर रही सरकार*
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को बचपन से ही तराशने की नीति पर काम कर रही है। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं, खेल अकादमियों और प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइट मनी 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन की गई है। बच्चों में खेल संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश में 1100 खेल नर्सरियां खोली जा रही हैं। इससे राज्य के लगभग 25000 नवोदित खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। इन नर्सरियों में प्रशिक्षण लेने वाले 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रतिमाह तथा 15 से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण व सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में 5 स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। इनमें प्रतिभावान खिलाड़ियों को मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को स्पोर्टस हब बनाने की योजना है।
*भीम पुरस्कार विजेताओं को 5,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की शुरुआत*
सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने हेतु श्हरियाणा प्रतिभाशाली खिलाड़ी नियम-2018श् बनाये हैं। उनके लिए खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए हैं। इसके अलावा, 156 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है। खिलाड़ियों के लिए क्लास वन से क्लास फोर तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है। तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार विजेताओं को 20 हजार रुपये प्रतिमाह और भीम पुरस्कार विजेताओं को 5,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की शुरुआत की है।
*खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल हरियाणा में होने वाले इन खेलों में आ रहा है, जो गर्व की बात है-  केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर*
इस अवसर पर केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का यह लॉन्च कार्यक्रम शुभंकर की तरह ही धाकड़ है। उन्होंने कहा कि चाहे खेलों के आयोजन की बात हो, जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को तराशने या अधिक से अधिक मेडल जीतने की बात हो, इन सभी मामलों में हरियाणा हमेशा देश में नंबर वन रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीन संस्करणों का आयोजन किया गया है और हरियाणा में यह चैथ संस्करण आयोजित हो रहा है और खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल हरियाणा में होने वाले इन खेलों में आ रहा है, जो गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा भौगोलिक दृष्टि से भले ही छोटा प्रात है, लेकिन ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के दल में 25 प्रतिशत यानी 30 खिलाड़ी हरियाणा से थे। हरियाणा ने सर्वाधिक पदक जीतने में मील का पत्थर स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हरियाणा इस ऐतिहासिक आयोजन को बड़ी सफलता से पूर्ण करेगा।
इस अवसर पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला , विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता , खेल व युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल और आशिमा बराड़, पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरेशी, खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चौहान सहित केंद्र व राज्य सरकार के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com


‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ का आयोजन 4 जून से 13 जून, 2022 तक राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में 25 तरह के खेल आयोजित होंगे, जिनमें पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन शामिल हैं। ये खेल पांच स्थानों पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में 8,000 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे। इसके अलावा लाखों दर्शक इन खेलों के गवाह बनेंगे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा गांव पपलोहा ब्लाॅक पिंजौर में किसान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

– किसानों को खेती में बढ़ती लागत को कम करने के समझाएं तौर-तरीके

-खेती के साथ-साथ पशुपालन, मधुमक्खी व मछली पालन की, करी अपील

For Detailed News

पंचकूला, 6 मई- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला द्वारा केंद्र की इंचार्ज डाॅ. श्री देवी तल्लाप्रगढा के दिशा निर्देशन में गांव पपलोहा ब्लाॅक पिंजौर में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।


  इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिकों ने गांव पपलोहा के राजकीय उच्च विद्यालय में सीनियर बच्चों से वार्तालाप की और कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने का आह्वान किया।


केंद्र के अर्थशास्त्री डॉ गुरनाम सिंह ने किसानों को खेती में बढ़ती लागत को कम करने के तौर-तरीके समझाएं और खेती-बाड़ी का सारा लेखा-जोखा रखने की वकालत की। उन्होंने खेती के साथ-साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन व मछली पालन पर जोर देने की अपील की। उन्होंने दूध प्रसंस्करण व विपणन पर बोलते हुए कहा कि आज भी उच्च गुणवत्ता वाले दूध और दूध से बने उत्पाद की बाजार में बहुत मांग है।

https://propertyliquid.com/


बागवानी विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश लाठर ने किसानों से परंपरागत खेती को छोड़कर फल, सब्जी, फूल, मसाले वाली फसलें व मशरूम आदि की खेती पर जोर देने की अपील की। डाॅ. लाठर ने बताया कि सब्जी की खेती में किसानों को बड़ी सूजबूझ के साथ रासायनिक खादों व दवाइयों का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि अंधाधुन स्प्रे से मानव स्वास्थ्य पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बीमारियों और कीड़ों की पहचान मात्र से ही किसानों द्वारा इनकी रोकथाम व प्रबंधन पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकता है। डॉक्टर ने बागवानी में ऑर्गेनिक तरीके से उत्पादन करने के अपार अवसर और संभावनाएं बताते हुए कहा कि गुणवत्ता वाले उत्पाद की ही मार्केट में मांग रहेगी, जो बिना रासायनिक खाद व दवाइयों से पैदा किए जा सकते हैं

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

कल 7 मई को सायं 5 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क के मुख्य द्वार पर राहगीरी कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन-उपायुक्त महावीर कौशिक

  • रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी युवाओं का करेंगे उत्साहवर्धन -डीसी

-4 से 13 जून तक आयोजित होने खेलो इंडिया यूथ गेम्ज-2021़ के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर किया जाएगा रवाना

For Detailed News

पंचकूला, 6 मई- 4 से 13 जून तक आयोजित होने खेलो इंडिया यूथ गेम्ज-2021़ के आयोजन के संबंध में लोगों को जागरूक करने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कल 7 मई को सायं 5 बजे पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क के मुख्य द्वार पर राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी युवाओं का उत्साहवर्धन करेंगे।


राहगीरी के आयोजन को लेकर आज उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी तथा एसीपी ममता सौदा ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि हरियाणा को ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021’ की मेजबानी का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के तहत पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चण्डीगढ़ व दिल्ली में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। खेलो इंडिया यूथ गेम्ज-2021 का शुभारंभ समारोह तथा समापन समारोह पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कल राहगीरी कार्यक्रम स्थल से खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की एक वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा, जो सभी जिलों में खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़ के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।


उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम में स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अलावा सेल्फ डिफेंस के गुरू भी सिखाए जाएंगे। इसके साथ-साथ खिलाड़ियों द्वारा योग क्रियाएं भी की जाएंगी। कार्यक्रम में प्रेरक वक्ता परमजीत सिंह अग्रवाल अपने संदेश के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर एक मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम में स्थानीय लोग खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग इत्यादि की क्रियाएं करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहगीरी एक ओपन प्लेटफार्म है जहां पर सभी लोग अपनी प्रतिभा को खुलकर प्रदर्शित कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस राहगीरी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें व तनावमुक्त जीवनशैली की ओर अग्रसर हों।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं

पंचकूला, 6 अप्रैल 2022

News 7 World

For Detailed News


एक तरफ करोना लोगों को परेशान कर रहा है दूसरी तरफ लोग योगा करके अपने आप को स्वस्थ रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं!


यवनिका पार्क सेक्टर 5 में सुरेंद्र वर्मा जी योगा का अभ्यास कराते हैं कोई भी व्यक्ति निशुल्क उनकी सेवाएं ले सकता है ! सुबह एक घंटा रोजाना जो व्यक्ति योगा करता है वह स्वस्थ रहता है छोटी उम्र में लोगों को तनाव है, क्योंकि फिजिकल एक्सरसाइज बिल्कुल नहीं होती योगा करना बहुत जरूरी है!

https://propertyliquid.com/


योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी योगा द्वारा तनाव को दूर करने के तरीके बताते हैं एकमात्र योगा द्वारा ही तनाव को दूर किया जा सकता है, योगाचार्य सुरेंद्र वर्मा जी लोगों को योगा से मोहित कर लेते हैं!

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

पंचकूला, 22 अप्रैल- भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला द्वारा वृद्धाश्रम सेक्टर -15 पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ  विश्व रामायण आश्रम दिल्ली के श्री अजय ने किया।  शिविर में रक्तदाताओं को बैज एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा इसके साथ गरीब असहाय लोगों को हाइजीन किट वितरित की गई।इस अवसर पर श्री अजय ने वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ मिलकर भजन और सत्संग भी किया तथा बुजुर्गों को फल  भी वितरित किए गए।शिविर में श्रीमती सुषमा गुप्ता वाइस चेयरमैन एवं श्री डीआर शर्मा महासचिव भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ ने वृक्षारोपण तथा रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। श्रीमती सुषमा शर्मा कोषाध्यक्ष ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, सहायक सचिव डोली रानी,  रोहित शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एवं सर्वजीत सिंह,  परिवर्तन वेलफेयर एसोसिएशन से रेणुका शर्मा,  श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट से श्री राकेश,विश्वास फाउंडेशन पंचकूला से नीलिमा, आसमा संस्था पंचकूला से सतीश चंद, भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

24 अप्रैल को पानीपत में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन-सरदार संदीप सिंह

– श्री गुरू तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश पर्व किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है-संदीप सिंह

-श्री संदीप सिंह ने सभी धर्मों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का किया आहवान

For Detailed News



पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम किसी एक समाज या धर्म विशेष का समारोह नहीं अपितु सबका सांझा कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोग कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर श्री गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व को धूम-धाम से मनाएं।
श्री संदीप सिंह आज पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में जिला के धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।
श्री संदीप सिंह ने बताया कि समारोह के आयोजन की नियुक्त किया  गया है। उन्होंने बताया कि पानीपत में एक विशाल पंडाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां पर गुरू तेग बहादुर साहिब के जीवन, शिक्षाओं तथा उनके बलिदान से संबंधित जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी ताकि हमारी युवा पीढ़ी गुरू साहिब के बलिदानों और उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा ले सकंे। उन्होंने बताया कि बीते दिन वे श्री दरबार साहिब से पवित्र जल लेकर आए हैं जो कार्यक्रम में पधारने वाले रागी-ढाडियों तथा जत्थों को भेंट किया जाएगा। इसके अलावा संगत के लिए लंगर और रहने के लिए पंडाल की विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से पानीपत में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आहवान किया।
उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को मुख्यमत्री श्री मनोहर लाल ने गुरू जी के 400वें प्रकाश पर्व पर आधारित एक शब्द का भी लोर्कापण किया है जिसमें गुरू जी के जीवन तथा शिक्षाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है।


उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियें से अपील की कि वे हर धार्मिक स्थल पर जाकर लोगों को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी संस्था इस आयोजन के लिए या संगत के लिए किसी प्रकार की कोई सेवा देना चाहती है तो वे इस बारे प्रशासन को सूचित कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में गुरू जी के जीवन पर आधारित ‘हिंद दी चादर’ लाईट एण्ड साउंड शो (नाटक) का मंचन किया गया था। इस नाटक के माध्यम से गुरू जी के  जीवन, बलिदान तथा उनकी शिक्षाओं को बड़े ही बेहतर ढंग से नाटक का रूप दिया गया।


इस अवसर पर पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि 24 अप्रैल को श्री गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह के लिए जिला से लोगों को आमंत्रित करने तथा समारोह स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन को सोंपी गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में जाने वाले लोगों के लिए बसों के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला के र्धामिक स्थानों पर लाईटिंग इत्यादि की व्यवस्था भी करें ताकि कार्यक्रम को और भव्यता से मनाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, अतिरक्त उपायुक्त आयूष सिन्हा, एसडीएम ऋचा राठी, एसडीमए कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान (शहरी) ओपी सिहाग, (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह धमीजा, विजिलैंस एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी के सदस्य जसमेर सिंह बंजारा सहित जिला के गुरूद्वारों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पचंकूला की आयोजित बैठक की, की अध्यक्षता

-बैठक में ली गई 24 शिकायतों में से अधिकतम का मौके पर ही किया गया निपटान

– 6 माईनिंग जोन में दस फीट से अधिक खनन पाए जाने पर माईनिंग स्थल को तुरंत सील किया जाये -सरदार संदीप सिंह

For Detailed News

पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग सेक्टर-1 के विश्राम गृह में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति पचंकूला की आयोजित बैठक में 24 शिकायतों को लिया गया, जिसमें से अधिकतम का मौके पर ही निपटान किया गया जबकि शेष बची शिकायतों को तय समय सीमा में निपटान करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक और नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।


सरदार संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समिति के गैर सरकारी सदस्यों से तालमेल बनाये रखें और विभाग द्वारा की जाने वाले कार्रवाही से पूर्व उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक में शिकायत से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज व रिकाॅर्ड लेकर आये ताकि तथ्यों के आधार पर मामलें का बेहतर आंकलन कर शिकायतों का निपटारा किया जा सके और शिकायतकर्ता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।


जिला में गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में अवैध माईनिंग की शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुये सरदार संदीप सिंह ने जिला माईनिंग अधिकारी को निर्देश दिये कि पुलिस बल की मदद से आज सायं तक अवैध माईनिंग को बंद करवाया जाये और इसमें संलिप्त एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि माईनिंग स्थल पर स्थापित की गई अवैध हट को भी तुरंत प्रभाव से हटाया जाये। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले एक महीने में अवैध माईनिंग करके ग्राम पंचायत की भूमि से ग्रेवल उठाया गया हैं, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हुआ है।  श्री संदीप सिंह ने एसडीएम कालका को कल तक गांव खेड़ावाली व कर्णपुर में ग्रामीणों की उपस्थिति में अवैध खनन वाली भूमि की निशानदेही करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला में 6 माईनिंग जोन में यदि कहीं भी दस फीट से ज्यादा खनन पाया जाता है तो माईनिंग स्थल को तुरंत सील किया जाये और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाये।


सेक्टर-7 निवासी सतीश गर्ग व संदीप सभ्रवाल द्वारा गांव महेशपुर सेक्टर-21 में अवैध कब्जे की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा विवादित स्थल पर स्थाई निर्माण की निशानदेही का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाये तथा मामलें में 408 के तहत कार्रवाही करते हुये नोटिस जारी कर अवैध कब्जा हटाया जाये। श्री संदीप सिंह ने ब्लाॅक रायपुररानी में डेंचा बीज वितरण में अनियमितायें बरतने के मामलों की जांच एसीपी कालका को सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेंचा बीज वितरण में अनियमितायें एक संगीन मामला है और इसमें संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के साथ साथ उनसे वित्तीय नुकसान की भरपाई भी की जाये।


गांव टिब्बी माजरा और बडोना खुर्द के निवासियों द्वारा के्रशरों का पानी डांगरी नदी में गिराने की शिकायत पर श्री संदीप सिंह ने ऐसे क्रेशरो मालिको के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्क्रिनिंग प्लांट के कीचड़ के पानी की निकासी नदी में होने के कारण लोगों का नदी पार करना काफी मुश्किल हो गया हैं। नदी के उस पार जाने के लिये 8 से 10 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि रायपुररानी में 35 स्क्रिनिंग प्लांट है। उन्होंने बताया कि सभी स्क्रिनिंग प्लांटस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें से सरकार के दिशा निर्देशों की अवेहलना करने पर दो स्क्रिनिंग प्लांट को बंद कर दिया गया हैं। इसके अलावा गांव से होकर गुजरने वाली खनन के वाहनो को ढककर ले जाने के निर्देश दिये ताकि गांव व आस पास प्रदूषण ना हो। ऐसा ना करने पर आरटीए को ऐसे वाहनों के चालान करने के लिये भी कहा गया हैं।


बैठक में बताया गया कि सेक्टर-16 में बरसाती पानी के इक्ट्ठा होने की समस्या के समाधान में लिये नगर निगम द्वारा 40.54 लाख रुपये की लागत का वर्क आॅडर जारी कर दिया गया हैं तथा बरसात शुरू होने से पूर्व कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

https://propertyliquid.com/


बैठक में श्री संदीप सिंह ने निर्देश दिये कि विभागों द्वारा लंबित मामलों में तुरंत कार्रवाही करते हुये उन्हें तय समय सीमा में निपटाया जाये ताकि पीड़ित पक्ष को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जा सके।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त धर्मबीर सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, एसीपी राजकुमार, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी व कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, उपनगरायुक्त दीपक सूरा, बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जजपा के जिला अध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग व ग्रामीण भाग सिंह दमदमा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर, सेक्टर-16, में किया कंप्यूटर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन

-एनजीओ आशी-हरियाणा राज्य शाखा द्वारा संचालित किया जा रहा है यह कंप्यूटर लर्निंग सेंटर
– लगभग 800 से अधिक स्कूली छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिये 33 कंप्यूटरों की, की गई है व्यवस्था
-यह केंद्र आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत कंप्यूटर पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा-ज्ञानचंद गुप्ता
-स्कूल में तीन अतिरिक्त कमरों का निर्माण व स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग पर दिया आश्वासन-गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 17 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर, सेक्टर-16, पंचकूला में एनजीओ आशी-हरियाणा राज्य शाखा द्वारा संचालित कंप्यूटर लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुये श्री गुप्ता ने उन्हें मेहनत और लग्न से कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज का युग ई-एजुकेशन का युग है। उन्होंने आशी हरियाणा की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुये कहा कि एनजीओ वर्षों से जरूरतमंद छात्रों की पोषण संबंधी जरूरतों के साथ-साथ समग्र विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करती आ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुधनपुर में स्कूल के समय में लगभग 800 से अधिक स्कूली छात्रों की जागरूकता और कंप्यूटर शिक्षा के लिये 33 कंप्यूटरों के साथ एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर स्थापित किया गया है। शुरूआत में पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों व उसके पश्चात पहली, दूसरी, तीसरी व चैथी कक्षा के विद्यार्थियों को भी कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जायेगी। स्कूल के दौरान व बाद में यह कंप्यूटर शिक्षा सभी विद्यार्थियों के लिये निशुल्क होगी। स्कूल में स्थापित कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में शिक्षा प्रदान करने के लिये दो कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। सभी उपकरणों का रख रखाव भी आशी हरियाणा एनजीओ द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र आसपास के क्षेत्रों के जरूरतमंद युवाओं की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए उन्नत कंप्यूटर पाठ्यक्रम भी प्रदान करेगा।


श्री गुप्ता ने कहा कि इससे पहले भी आशी हरियाणा द्वारा सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-15 में कंप्यूटर लर्निंग सेंटर शुरू किया गया है जहां बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुधनपुर, सेक्टर-16 में तीन अतिरिक्त कमरों और स्कूल को माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मांग पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि जिला शिक्षा अधिकारी/जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने के पश्चात स्कूल में तीन अतिरिक्त कमरो का निर्माण करवाया जायेगा और स्कूल को अपग्रेड करवाया जायेगा।

https://propertyliquid.com/


आशी हरियाणा की अध्यक्ष डाॅ. विभा तलुजा ने बताया कि एनजीओ 2009 से पंचकूला में जरूरतमंद छात्रों को पोषण संबंधी जरूरतों के साथ-साथ समग्र विकास के लिए शिक्षा प्रदान कर रहा है। एनजीओ द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्राम थापली में पिछले 5 वर्षों से एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर चलाया जा रहा है। इसके अलावा सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, सेक्टर-15, पंचकूला में दिसंबर 2021 से और आशियाना चिल्ड्रन होम में एक-एक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर संचालित है।
इस अवसर पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, वार्ड नंबर 7 की पार्षद उषा रानी, आशी हरियाणा की उपाध्यक्ष अरूण अग्रवाल व किया धर्मवीर, सरकारी मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल, गांव-बुढनपुर के हैडमास्टर अशोक कुमार, आशी हरियाणा की कार्यकारी सदस्य शिवांगी बंसल, स्कूली बच्चे, अध्यापक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

चंडीगढ़ सायोकन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी स्टेट सायोकन चैंपियनशिप 2022-23 में पंचकूला के भाविक जिंदल ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

News7world Exclusive Report:

चंडीगढ़:

For Detailed News

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के भाविक जिंदल ने 15 अप्रैल से 17 अप्रैल, 2022 तक नार्थ रिज इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-46 में चंडीगढ़ सायोकन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी स्टेट सायोकन चैंपियनशिप 2022-23 में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

टूर्नामेंट में ट्राई सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट के विजेता इस साल होने वाले सायोकन फेडरेशन कप का प्रतिनिधित्व करेंगे।

भाविक जिंदल ने चार साल की अवधि में कुल 29 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com/



भाविक 8 साल का है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करता है। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहा है।