पंचकूला, 19 मई- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 6 मंडलों-अंबाला, गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतकतथा करनाल में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त व कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रतिभागी कलाकार हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। प्रतिभागी जिस मंडल का निवासी है वह उसी मंडल से संबंधित प्रतियोगिता के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए आयु वर्ग को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है-8 से 16 वर्ष, 16 वर्ष से 36 वर्ष तक तथा 36 वर्ष से अधिक से लेकर किसी भी आयु वर्ग तक। यह प्रतिभागी की आयु सीमा 31 मार्च 2022 तक पूर्ण करता हो। आयु के प्रमाण पत्र हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड तथा शिक्षा प्रमाण पत्र का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल स्तर पर आयु की तीनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रतियोगिता हेतु दल का लीडर, कलाकार, अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की प्रतियां तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का विवरण, कला विधा तथा शीर्षक सहित विभाग में ई-मेल के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 5 मई सायं 5 बजे तक भिजवाएं।
उन्होंने बताया कि समूह प्रतियोगिता के लिए संगीत में हरियाणवी लोकगीत व हरियाणवी गीत, समूह नृत्य में हरियाणवी लोकनृत्य तथा हरियाणवी नृत्य तथा रंगमंच में सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका (स्क्टि) को शामिल किया गया है जबकि एकल संगीत में हरियाणवी लोकगीत, हरियाणवी गीत तथा रागनी, नृत्य में हरियाणवी लोकनृत्य व हरियाणवी नृत्य तथा रंगमंच में मोनो एक्टिंग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सामूहिक प्रस्तुति हेतु एक दल में अधिकतम 15 कलाकार (सहायक संगीतज्ञों सहित) भाग ले सकते हैं तथा एकल प्रस्तुति हेतु कलाकार क साथ अधिकतम 4 पेशेवर संगीतज्ञ तथा नृत्य के संदर्भ में 2 गायक तथा 4 पेशेवर संगीतज्ञ भाग ले सकते हैं, जिन्हें आयुसीमा में छूट दी जाएगी नृत्य की प्रस्तुति जीवंत तथा रिकार्डिंग दोना पर दी जा सकती है, परंतु केवल पारंपरिक लोकगीत/गीत की इसके लिए मान्य होंगे और फिल्मी धुनों/एलबम का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा। रंगमंच प्रतियोगिता में कलाकार द्वारा प्रस्तुति पारंपरिक वेशभूषा में देनी अनिवार्य होगी। सामूहिक प्रस्तुति अवधि 7 से 10 मिनट रहेगी तथा एकल प्रस्तुति केलिए अवधि 5 से 7 मिनट रहेगी।
श्री कौशिक ने बताया कि दृश्य कला के लिए चित्रकला हरियाणवी संस्कृति पर आधारित होनी चाहिए जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इसी प्रकार मूर्तिकला प्रतियोगिता हरियाणवी संस्कृति पर आधारित, क्ले मौडलिंग के लिए साईज़ 1’x1’x1’ फुट एवं पीओपी रिलीफ टायल कार्विंग के लिए साईज 12’’x12’’x2’’ इंच निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 6 घंटे का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी प्रतियोगिता के लिए अपने औजार व आवश्यक सामग्री साथ लेकर आएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए स्थान संबंधी जानकारी दूरभाष, ई-मेल या पत्र के माध्यम से दे दी जाएगी। प्रतियोगिता में अभद्रता, जातिसूचक, सामप्रदायिक भावना को बढावा देने वाली टिप्पणियां वर्जित हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-20 01:46:422022-05-20 01:46:51कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा तथा हरियाणा कला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 6 मंडलों में किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन-महावीर कौशिक
– प्रदेश के पुरातात्विक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से भी किया जाएगा विकसित
– प्रदर्शनी के माध्यम से विभाग के पुरातात्विक स्थलों, स्मारकों और संग्रहालयों के साथ-साथ हरियाणा की समृद्ध विरासत की झलकियाों को किया गया प्रदर्शित-देवेंद्र सिंह बबली
पंचकूला, 18 मई- हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि प्रदेश में स्थित सभी पुरातात्विक स्थलों का नवीनीकरण किया जाएगा ताकि युवा पीढी को हमारी प्राचीन सभ्यता के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा ऐसे स्थलों को चिन्हित किया जा रहा है।
श्री देवेंद्र सिंह बबली आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 2022 के उपलक्ष्य में साइट संग्रहालय, भीमा देवी मंदिर परिसर, पिंजौर में ‘हरियाणा की विरासत’ विषय पर एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थित पुरातात्विक स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा ताकि हरियाणा के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों के लोग भी हरियाणा के प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर इनके बारे में जानकारी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि विभाग की एक टीम शीघ्र ही अन्य प्रदेशों का दौरा कर वहां के पुरातात्विक स्थलों का अध्ययन करेगी, जिसके उपरांत वहां प्राचीन स्थलों को विकसित करने की दिशा में किए गए प्रयासों को हरियाणा में भी लागू किया जाएगा ताकि हमारी हजारों वर्ष पुरानी धरोहर को बेहतर ढंग से संजोया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से विभाग के पुरातात्विक स्थलों, स्मारकों और संग्रहालयों के साथ-साथ हरियाणा की समृद्ध विरासत की झलकियाों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर इसी प्रकार की प्रदर्शनियों, कार्यशालाओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भीमा देवी मंदिर परिसर में स्थित साइट संग्रहालय विभाग के 39 संरक्षित स्थलों में से एक है। इस साइट संग्रहालय में ओपन एयर डिस्प्ले के साथ-साथ 4 मूर्तिकला प्रदर्शन दीर्घाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र तालाब और मंदिर का चबूतरा भी इस स्थल का मुख्य आकर्षण है। उन्होंने प्रदर्शनी आयोजित करने के लिए पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से आगंतुकों को एक ही मंच पर पूरे हरियाणा में फैली प्राचीन विरासत का अनुभव करवाया गया है।
इससे पूर्व श्री देवेंद्र बबली ने साइट संग्रहालय, भीमा देवी मंदिर परिसर का दौरा किया और प्राचीन भीमा देवी मंदिर के पुरातात्विक अवशेशों में गहन रूचि दिखाई। इस अवसर पर विभाग की ओर से श्री देवेंद्र सिंह बबली को प्राचीन मूर्तिकला की प्रतिकृति ‘भगवात गणेश’ की प्रतिमा भेंट की गई।
इस अवसर पर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एसएन राॅय, निदेशक श्रीमती मोनिका मलिक, विभाग की उप निदेशक डाॅ. बनानी भट्टाचार्य, जेजेपी के जिला प्रधान (शहरी) ओपी सिहाग, जिला प्रधान (ग्रामीण) भाग सिंह दमदमा तथा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-18 17:54:102022-05-18 17:54:19प्रदेश में स्थित सभी पुरातात्विक स्थलों का किया जाएगा नवीनीकरण -देवेंद्र सिंह बबली
पंचकूला, 18 मई- मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती समप्रीत कौर की अध्यक्षता में पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व एड्स वैक्सीन दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती समप्रीत कौर ने कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे किसी के साथ किसी भी प्रकार का दुर्वयवहार न करें और यदि कहीं किसी के साथ किसी प्रकार का दुर्वयवहार होता देखें तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हैल्पलाईन नंबर 0172-2585566 अथवा हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1800-180-2057 पर संपर्क कर इसकी जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए प्राधिकरण की ओर से निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।
कार्यशाला में नागरिक अस्पताल की उप सिविल सर्जन डाॅ. मोनिका कौड़ा ने एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एड्स की उत्पत्ति, फैलाव एवं रोकथाम के बारे में भी वहां पर उपस्थित विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्हेंने सभी को एक पावरप्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से एड्स के बारे में स्वयं तथा दूसरों को जागरूक करन के लिए प्रेरित किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता मनवीर राठी ने इस अवसर पर सभी को स्वतंत्र बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्व एड्स वैक्सीन दिवस पर कई उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव चौधरी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-18 17:48:122022-05-18 17:48:19सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में विश्व एड्स वैक्सीन दिवस पर कार्यशाला का किया आयोजन
पंचकूला, 18 मई- आजादी के अमृत महोत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में परेड ग्राउड, सैक्टर-5 में आयोजित तीन दिवसीय मेगा योग शिविर के तीसरे व अंतिम दिन आज नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा स्वयं योग क्रियाएं कर योग कर सबको योग करने का संदेश दिया। श्री गोयल ने परंपरागत दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, आईटीबीपी भानू के आईजी श्री ईश्वर सिंह दूहन भी उपस्थित थे।
श्री कुलभूषण गोयल ने मेगा योग शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग हमें स्वस्थ्य रखने के साथ-साथ उर्जा से भरपूर बना देता है। उन्होंने कहा कि हमें सभी को प्रतिदिन कुछ समय अपने आप को देना चाहिए योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत योग गुरू के रूप में विश्व मानचित्र पर अपनी पहचान बना चुका है और भारत ने न सिर्फ स्वयं योग को प्रोत्साहित किया अपितु अन्य देशों को भी योग से जोड़ा और विश्व गुरू बन कर उभरा।
डॉ जयदीप आर्य ने योग क्रियाएं करवाते हुए जानकारी दी कि कमर दर्द की समस्या के लिए मरकट आसन का अभ्यास सबसे अधिक कारगर है। इसके साथ ही उन्होंने कमर दर्द से राहत के लिए किये जाने वाले अन्य असानो का अभ्यास भी सभी प्रतिभागियों को करवाया। उन्होंने मानसिक तनाव से छुटकारा पाने के लिए योग निद्रा का अभ्यास करवाते हुए योग के लाभों से सबको अवगत करवाया । डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि योग अब योगासन खेलों में भी अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर योग से जुड़े खिलाड़ियों के लिए एक उज्जवल भविष्य के रूप में उभर रहा है। हरियाणा में होने जा रहे चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार योगासन खेल के खिलाडी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
इस अवसर पर हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योगासन खिलाड़ियों काजल, आरुषि व अभय द्वारा योग डेमो की अद्धभुत प्रस्तुति दी गयी और इन बच्चों के प्रोत्साहन हेतु हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के श्री प्रेम आहूजा, आरोग्य भारती से डॉ पवन गुप्ता, भारतीय योग संस्थान से श्री रामेश्वर के साथ – साथ शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं पुलिस विभाग, पतंजलि के चंडीगढ़ प्रांतीय प्रभारी श्री नवीन, खेल विभाग से जिमनास्टिक सीनियर कोच श्रीमति नीलकमल, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश कुमार सहित काफी संख्या में योग साधक भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-18 17:35:432022-05-18 17:49:39मेगा योग शिविर के अंतिम दिन नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने दीप प्रज्जवतिल कर किया शिविर का शुभारंभ
पंचकूला, 18 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में एचएसआईआईडीसी व रेडक्रास के अधिकारियों के साथ बैठक कर सेक्टर 15 स्थित वृद्ध आश्रम के विस्तार की रूप-रेखा पर विस्तार से चर्चा की।
उपायुक्त ने कहा कि वृद्ध आश्रम का विस्तार आधुनिक सुविधाओं युक्त होगा और उसमें वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम के विस्तारीकरण में भू-तल पर आधुनिक मल्टीपर्पज़ हॉल कम योगा सेंटर, पूजा स्थल तथा डिस्पेंसरी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा प्रथम व द्वितीय तल पर 7-7 कमरे अटैच बाथरूम और छत पर आधुनिक सोलर सिस्टम की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए मोडयूलर किचन तैयार किया जाएगा। वृद्ध आश्रम के विस्तार का मैप आर्किटैक्ट संजय वर्मा द्वारा तैयार किया गया है।
उन्होंने बताया कि वृद्ध आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए लिफ्ट का प्रावधान भी किया गया है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को उपर-नीचे चढने-उतरने में कठिनाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसके उपरांत कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला रेडक्रास समिति की सचिव सविता अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के एजीएम अजय बंसल, कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर, वृद्ध आश्रम के अधीक्षक गंभीर सिंह और आर्किटैक्ट संजय वर्मा भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-18 17:29:162022-05-18 17:29:20उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने वृद्ध आश्रम, सेक्टर 15 के विस्तार को लेकर एचएसआईआईडीसी व रेडक्रास के अधिकारियों के साथ की बैठक
पंचकूला, 17 मई- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में परेड ग्राउड, सैक्टर-5 में आयोजित तीन दिवसीय मेगा योग शिविर के दूसरे दिन आज अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने शिविर में स्वयं योग करके सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढाया।
विशाल मेगा शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ श्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ दिलीप मिश्रा, आईटीबीपी के आईजी श्री ईश्वर सिंह दूहन, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने अपने संबोधन मे कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है और भारत योग के माध्यम से विश्वगुरू बन कर उभरा है। उन्होंने कहा कि योग जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं और हमें अपने रोजमर्राह के जीवन में योग को स्थान देना चाहिए। श्री कटारिया ने कहा कि वे पिछले 45 सालों से 300 किलोमीटर प्रतिदिन सफर करते हैं परंतु योग करने के मामले में वे पीछे रहे। परंतु आज मेगा योग शिविर के माध्यम से वे प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा योग स्वास्थ्य और शरीर को उर्जावान बनाता है जिससे हम राष्ट्र के उत्थान के लिए अधिक रचनात्मक कार्य कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव आज विश्व में योग गुरू के नाम से जाने जाते हैं। योग के क्षेत्र में उन्होंने जो क्रांति लाई है, उसके लिए विश्व सदैव उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव से उनका परिचय 40 साल पहले हुआ था जब स्वामी जी योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर लोगों में जागरूकता ला रहे थे।
उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आभारी हैं कि उन्होंने योग को अंतर्राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर बढावा दिया है। इस अवसर पर श्री कटारिया ने देश भक्ति का गीत ‘तैयार हो जाओ साथियो, अर्पित करदो तन, मन, धन, देश मांग रहा बलिदान’ गाकर आईटीबीपी के जवानों व अधिकारियों का हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि सभी को देश प्रेम से ओतप्रोत होना चाहिए और यदि देश के काम न आए और देश को आगे बढाने के लिए काम न किया तो जीवन बेकार है।
हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने स्वयं मेगा योग शिविर में योग करवा कर सभी को प्रतिदिन आधा घंटा योग करने का संदेश दिया। उन्होंने विभिन्न योग आसन और उनके लाभ के बारे में भी सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशाल योग शिविर का आयोजन आने वाली 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी एवं योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग शिविर में भानु ट्रेनिंग सेंटर के पदाधिकारी एवं हिमवीरों ने योगाभ्यास करके संदेश दिया है कि हिमवीर कैसा योगाभ्यास करके अपने आप को फिट रख कर देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन स्नान करते हैं, वह शरीर का स्नान है। योग और प्रणायाम मन का स्नान हैं। इससे मन के विचार शुद्ध और शरीर में एकाग्रता और फिटनेस का संचार होता है। हम सभी को योग की शरण में जाना चाहिए। इस अवसर पर हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योगासन खिलाड़ियों द्वारा योग डेमो की अद्धभुत प्रस्तुति दी गयी और इन बच्चों के प्रोत्साहन हेतु हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री कटारिया ने योग केन्द्र, खेड़ांवाली, कालका के योग शिक्षक रोशन लाल कटारिया की टीम के बाल योग साधकों व साधिकाओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरिक्षक, आई0टी0बी0पी0 , नगराधीश श्री गौरव चौहान एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, योगायोग के रजिस्ट्रार डॉ. हरीश, पतंजलि योग समिति, अरोग्य भारती, भारतीय योग संस्थान, भारत विकास परिषद, आर्य समाज व गुरूकुल से आए प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मेगा योग शिविर में समाज सेवी संस्थाओं के मुख्य प्रतिनिधि श्री प्रेम आहूजा (पतंजलि योग समिति ), डॉ पवन गुप्ता (आरोग्य भारती), श्री रामेश्वर जी (भारतीय योग संस्थान) के साथ – साथ सरकारी विभागय शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं पुलिस विभाग की मुख्य भागीदारी रही।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-17 17:23:572022-05-17 17:24:06मेगा शिविर में मुख्यातिथि ने स्वयं योग करके सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढाया
पंचकूला, 17 मई- केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हम किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से कृषि में क्रांति ला सकते हैं और किसान के जीवन में परिवर्तन किया जा सकता है और भविष्य में एफपीओ की बहुत ही बडी भूमिका रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि किसान को स्वयं अपनी फसल की माकिर्टिग, सोरटिंग, ग्रेेडिंग इत्यादि कर अपनी यूनिट को खडा करना होगा और आज का किसान अपनी आय को बढाने के लिए एफपीओ की ओर देख भी रहा है।
वे आज पंचकूला में आयोजित भारत सरकार की 10 हजार एफपीओ के सृजन व प्रचार योजना के तहत कलस्टर आधारित व्यावसायिक संगठन (सीबीबीओ) और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में उपस्थित सीबीबीओ व एफपीओ के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा के कृषि एवं किसान मंत्री श्री जे.पी. दलाल भी उपस्थित रहे।
किसान को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय को दोगुना करने के लिए एफपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका-चौधरी
श्री चौधरी ने कहा कि आज की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और हमें देश के किसानों की आय को बढाना हैं इसलिए आज इस बैठक में हमने सीबीबीओ व एफपीओ के प्रतिनिधियों को आपस में समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच प्रदान किया हैं ताकि किसानों को नई तकनीकों व बाजार से जोड़कर उनकी आय को बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल-प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर व लदाख से एफपीओ प्रतिनिधि व सीबीबीओ प्रतिनिधियों के अलावा कुछ वर्चूअल तरीके से भी किसान भाई व प्रतिनिधि जुडे हैं। उन्होंने कहा कि किसान को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय को दोगुना करने की दिशा मे प्रधानमंत्री ने ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास’’ पर बल दिया हैं और इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए एफपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका हैं और इस कार्य में सीबीबीओ अपनी सहायक भूमिका अदा कर सकते हैं।
इक्विटी ग्रांट की राशि का लाभ लेने के लिए एफपीओ में शर्त अनुसार किसानों को जोड़ना होगा-चौधरी
श्री चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित करके सीबीबीओ व एफपीओ की तरफ से आने वाले सुझाव के तहत दिशानिर्देशों में बदलाव करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समलत राज्यों में एक सीबीबीओ को 300 किसान सदस्यों के साथ एफपीओ का गठन करवाना हैं और पहाडी राज्यों में एक सीबीबीओ को 100 किसान सदस्यों के साथ एफपीओ का गठन करवाना है तभी इक्विटी ग्रांट की राशि इन एफपीओ को मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी एफपीओ को व्यवस्थित करने के लिए चुनाव भी आवश्यक हैं और जनरल बॉडी मिटिंग के बाद ही इक्विटी ग्रांट की राशि एफपीओ को मिल पाएगीं, इसलिए सीबीबीओ को लक्ष्य आधारित काम करते हुए एफपीओ बनाने होंगें।
किसानों के उत्थान के लिए एफपीओ में किसानों को अधिक से अधिक जोडना होगा-चौधरी
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने सीबीबीओ प्रतिनिधियों से आहवान करते हुए कहा कि छोटे-छोटे किसानों से अपनी फसल की ग्रेंडिग, सोरटिंग इत्यादि के कार्य करवाए और यूनिट लगाने के लिए सीबीबीओ प्रोजैक्ट रिपोर्ट भी बनाकर दें और विशेषज्ञों का उपयोग भी करें। उन्होंने कहा कि सीबीबीओ को किसानों के उत्थान के लिए एफपीओ में किसानों को अधिक से अधिक जोडना होगा तभी ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा और इस दिशा में अमूल की परिकल्पना हमारे सामने हैं कि किस प्रकार से दूध के उत्पादन में क्रांति लाते हुए अमूल ने अपनी पहचान बनायी है और प्रत्येक दूध उत्पादक को इसका लाभ भी मिला है। इसी प्रकार, हम फल व सब्जी में बडे से बडा एफपीओ खडा कर सकते है।ं उन्होंने सीबीबीओ प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने कार्य क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें ओर किसानों को एफपीओ से जुडने के लिए आहवान करवाएं क्योंकि आम जनमानस में जनप्रतिनिधियों का विश्वास होता है।
कृषि अवसरंचना फण्ड का लाभ भी एफपीओ ले-चौधरी
उन्होंने कहा कि कृषि अवसरंचना फण्ड का लाभ भी एफपीओ ले सकते हैं और किसानों को दिलवा सकते है। इसमें दो करोड़ रूपए का प्रावधान सोरिटंग, ग्रेडिंग, पोलीहाउस, ड्रोन व मशीनरी इत्यादि खरीदने के लिए किया गया है। इस फण्ड को 7 साल के लिए व ब्याज में 3 प्रतिशत छूट के साथ लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ड्रोन तकनीक में भी छूट दी हैं जिसमें 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में कृषि का बजट मात्र 23 हजार करोड़ रूपए था जो अब बढकर 1.32 लाख करोड़ रूपए हो गया है। उन्हांेने कहा कि ई-नाम से 1000 मंडियों को जोडा गया है और एफपीओ को भी ई-नाम से जोडने की व्यवस्था की गई है।
भारत सरकार ने 10 हजार एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया- कृषि मंत्री, हरियाणा
इससे पहले, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लक्ष्य रखा है कि देश केे किसान के आर्थिक हालात सुधरे और किसानों को उनका अधिकार मिलें तथा उनके जीवन में परिवर्तन आएं। उसी दिशा मेें भारत सरकार ने 10 हजार एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने छोटे व सीमांत किसानों की चिंता की हैं और सामूहिक खेती को बढावा देने का काम किया है ताकि छोटे व सीमांत किसानों को अपनी खेती के लिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हों।
हरियाणा में भी 600 से 700 एफपीओ बनाए जा चुके- जे.पी. दलाल
हरियाणा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी 600 से 700 एफपीओ बनाए जा चुके हैं और चार से पांच जगह पर वे स्वयं एफपीओ को देखकर आए हैं। उन्होंने कहा कि यदि एफपीओ के माध्यम से किसान जुडेंगें तो किसान की दशा व दिशा बदल जाएगी। सामूहिक खेती करने से छोटे किसानों को खेती के लिए खाद व बीज इत्यादि की दिक्कत का सामना नहीं करना पडता है और लगभग 30 प्रतिशत तक बचत भी होती है। इसके अलावा, ऐसे किसानों को अपनी फसल के वैल्यू-एडीशन से भी लाभ मिलता है।
एफपीओ को स्थापित करते समय ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि सभी किसानों को समान लाभ मिलें-दलाल
उन्होंने कहा कि हमें एफपीओ को स्थापित करते समय ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि सभी किसानों को समान लाभ मिलें और विशेष कर छोटे व सीमांत किसानों को अवश्य हो। इसके अलावा, छोटे व सीमांत किसानों की आय का ऑडिट करके भी यह देखा जा सकता है और यदि यह सफल हो जाता है तो भारत को कृषि के मामले में आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता है।
भविष्य में किसानों के उत्थान के लिए आने वाली योजनाओं व नीतियों को लागू करेगा हरियाणा-दलाल
श्री दलाल ने केन्द्रीय मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा केन्द्र द्वारा लागू की जाने वाले योजनाओं को सबसे पहले क्रियान्वित करता हैं और भविष्य में भी किसानों के उत्थान के लिए आने वाली योजनाओं व नीतियों को लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा मत्स्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है और यहां के मछली पालन किसान लाखों रूपए की आय कर रहे हैं इसलिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि मत्स्य के क्षेत्र को भी एफपीओ स्थापित करने में लाभ मिलना चाहिए।
इससे पहले, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री विजया लक्ष्मी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही इस योजना की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
इस सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री विजया लक्ष्मी ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कैलाश चौधरी व हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल का बुके देकर स्वागत किया तथा हरियाणा बागवानी विभाग के महानिदेशक श्री अर्जुन सैनी ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री विजया लक्ष्मी का बुके देकर स्वागत किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-17 17:20:462022-05-17 17:20:53किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से कृषि में क्रांति लाई जा सकती है- केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री
पंचकूला, 17 मई- हरियाणा सरकार द्वारा डाॅ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मकान की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा घर की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि डाॅ. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ अब सभी बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा। पहले यह लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही दिया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि हरियाणा आवास नवीनीकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को पात्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत यदि आवेदक का मकान 10 साल या उससे अधिक समय से बना हुआ है और मरम्मत के योग्य है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए और आवेदनकर्ता का नाम बीपीएल की सूची में होना चाहिये। उन्होंने बताया कि यदि आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है और बीपीएल सूची में भी शामिल है तो, उसे जाति प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है।
श्री कौशिक ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये प्रार्थी के पास परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड नंबर, राशन पत्रिका, एससी/ओबीसी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, घर के साथ फोटो, बिजली बिल-हाउस रजिस्ट्री-पानी बिल में से कोई भी दो, मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्च का प्रमाण जैसे कागजात होने आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए सबसे पहले haryanascbc.gov.in वेबसाईट से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरना है, जिसेे सरपंच या फिर पार्षद से सत्यापित करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इस फॉर्म के साथ ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज लगाने आवश्यक है। उसके बाद ये फॉर्म अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से ऑनलाइन करवाना है। ऑनलाइन करवाने के बाद आवेदनकर्ता को ये फॉर्म जिले के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करवाना है। उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय कोई भी गलत जानकारी न भरें। सभी आवश्यक दस्तावेजों की साफ कॉपी लगाएं, ताकि आवेदनकर्ता के कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आये।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-17 17:16:212022-05-17 17:16:31डाॅ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मकान की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता में बढ़ौतरी
पंचकूला, 16 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने सरल पोर्टल को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों की बैठक ली। उपायुक्त ने सभी विभागों को सरल पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को राईट टू सर्विस के तहत तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने नगर निगम पंचकूला, नगर निगम कालका, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सेकटरी आरटीए, राजस्व विभाग, पचंकूला, बरवाला, कालका, मोरनी और रायपुररानी के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों, मोरनी वन विभाग व पिंजौर वन विभाग, जिला कल्याण अधिकारी, जिला उद्योग विभागों से सरल पोर्टल के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कम स्कोरो वाले विभागों को चेताया कि वे जल्द ही लंबित आवेदनों का निपटान करें और अपने स्कोर को बढ़ायें ताकि जिला पंचकूला प्रदेश में पहले व दूसरे नंबर पर स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आवेदनों को आरटीएस दायिरे से बाहर ना जाने दें। उन्होंने कहा कि आवेदनों को गंभीरता से लेते हुये तय समय सीमा में कार्य को पूरा करें।
इस अवसर पर एसडीएम पचंकूला डाॅ. ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चैहान, सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा, डीडब्ल्यूओ दीपिका, एमसी पंचकूला के जेटीओ आकाश कपूर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-16 17:33:342022-05-16 17:33:41उपायुक्त ने सरल पोर्टल के कार्य को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
पंचकूला, 16 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कहा कि बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या से सख्ती से निपटा जायेगा व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना ना करने वाले पोल्ट्री फार्मों को बंद किया जायेगा।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म मालिकों व पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र में मक्खियों की समस्या का मुख्य कारण पोल्ट्री फार्म है। उन्होंने पोल्ट्री फार्मों को निर्देश दिये कि वे मुर्गीयों को दी जाने वाली फीड में दवाई का प्रयोग करें ताकि मक्खियां पैदा ना हो। इसके अलावा गांव में नियमित तौर पर दवाई का छिड़काव किया जायें और पोल्ट्री फार्म में फ्लाई पेंट का प्रयोग किया जाये जोकि मक्खियों की समस्या दूर करने में काफी कारगर है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बीडीपीओ, तहसीलदार, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, कृषि विभाग के उपनिदेशक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में 6 टीमों का गठन किया गया हैं। ये टीमें गांव का दौरा कर इन दिशा निर्देशा की पालना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने पोल्ट्री फार्म मालिकों को स्पष्ट किया कि यदि इन दिशा निर्देशों की पालना नहीं की जाती तो दोषी पाये जाने वाले पोल्ट्री फार्म पर सख्त कार्रवाही की जायेगी और उन्हें नियमानुसार बंद कर दिया जायेगा। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बताया कि वर्तमान में 92 पोल्ट्री फार्म संचालित है, जिसमें से सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना न करने पर दोषी पाये गये 5 पोल्ट्री फार्मो को बंद करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। इन पोल्ट्री फार्मों को आगामी 60 दिन में बंद कर दिया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि पोल्ट्री फार्मो की वजह से पैदा होने वाली मक्खियों की समस्या से बरवाला-रायपुररानी के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि पोल्ट्री फार्म गांव में दवाई का छिड़काव करवायें ताकि जुलाई में बरसात के मौसम में मक्खियों की समस्या दोबारा ना पनपे।
पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वे मक्खियों की समस्या के समाधान के लिये जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। उन्होंने कहा कि वे न केवल आज उपायुक्त द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की पालना करेंगे बल्कि सरकार के दिशा निर्देशों की अवेहलना करने वालों का नाम भी उजागर करेंगे ताकि उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाही की जा सके।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम ऋचा राठी, पशु पालन विभाग के उपनिदेशक अनिल बनवाला, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी वीरेंद्र पूनिया सहित बरवाला-रायपुररानी पोल्ट्री फार्म के मलिक व पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2022-05-16 17:28:282022-05-16 17:28:32उपायुक्त ने बरवाला-रायपुररानी क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म मालिकों व पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता