Posts

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

*स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है – पी.के. दास*

*पॉवर कॉलोनी पंचकूला में दो दिवसीय अंर्तजिला वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 25वें हरियाणा विद्युत सुधार वर्ष में अंर्तजिला वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में किया गया।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए हरियाणा बिजली निगमों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने कहा कि स्वस्थ शरीर मेें ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी के सपूतों ने विश्व मंच पर विजय पताका लहराई है। ऐसे में हरियाणा में खेल प्रतियोगिताओं को ग्रामीण स्तर पर बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एचवीपीएनएल द्वारा सभी 22 जिलों में 90 खेल परिसरों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन खेल परिसरों में नियमित रूप से अभ्यास करने वाली टीमों का यह खेल उत्सव है। इस खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के ग्रामीण परिवेश से बेहतर खिलाड़ी निकलकर विश्व मंच तक सफर तय करेंगे। 


  कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक श्री टी.एल सत्यप्रकाश ने कहा कि खेल और खिलाड़ी हरियाणा की संस्कृति है। आधुनिक हरियाणा का जब कभी भी इतिहास लिखा जाएगा खेल-खिलाड़ी और हरियाणा गौरव का विषय होगा।   आयोजन समिति के अध्यक्ष एस.ई, सिविल अनंत सिंह ने कहा कि यह पहला प्रयोग है। इस अभियान में एक नया हरियाणा निर्मित होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कुल 350 लोग एकत्रित हुए हैं जिनमें 264 खिलाड़ी हैं और शेष प्रशिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर सिरसा और रोहतक की टीमों ने प्रदर्शनात्मक मैच खेला। यह प्रतियोगिता 12 और 13 अगस्त को आयोजित की जा रही है। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को 20 अगस्त को आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के प्रतिभागियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण व हर घर तिरंगा रैली का किया जाएगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला की प्रभारी डॉ श्री देवी  तल्लापरागडा ने बताया कि केन्द्र अगले महीने से  अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवक-युवतियां के लिए विभिन्न विषयों जैसे कि फल व सब्जी परिरक्षण, बेकरी, दूध के उत्पाद बनाना, फसलों में छिड़काव तकनीकी, नर्सरी उत्पादन आदि पर पाँच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षणो का आयोजन करेगा। डॉ श्रीदेवी ने बताया कि सरकार चाहती है कि ग्रामींण क्षेत्र के युवक-युवतियां कृषि से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों मे कौशल प्राप्त्त कर अपना रोजगार स्थापित करें व अपने परिवार की आय बढ़ाएँ।  उन्होंने बताया कि जिले के इच्छुक युवक-युवतियां कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला सैक्टर 21 में आकर अपना पंजीकरण करवा लें क्योंकि ये प्रशिक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जिन प्रतिभागियों ने या उनके परिवार के किसी सदस्य ने पहले प्रशिक्षण ले रखा है उन्हे शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी बताया कि चौधरी चरण सिंह  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 12 अगस्त को प्रदेशभर में  तिरंगा रैली निकाली जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हर घर तिरंगा अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय समुदाय सहित अन्य लोगों को इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा इस अभियान के तहत लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि युवा पीढ़ी तिरंगे के इतिहास को जान सके कि कितने बलिदानों व कठिन प्रयासों के बाद भारतवासियों को राष्ट्रीय ध्वज लहराने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को प्रदेशभर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की भी अहम भागीदारी होगी। यह रैली पूरे प्रदेश में एक ही समय पर आरंभ होगी। विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर व इसके सभी जिलों में स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्रों, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों व कृषि महाविद्यालय बावल व कौल से 75-75 के समूहों में कर्मचारी व विद्यार्थी मोटरसाइकलों पर तिरंगा लगाकर इस रैली में भाग लेंगे। प्रत्येक जिला स्तर पर यह रैली निकाली जाएंगी व सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रोफैसर कम्बोज ने  कहा कि विश्वविद्यालय तथा इसके सभी जिलों में स्थित कृषि विज्ञान केन्दों में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 75 वर्ष व इससे अधिक आयु के किसानों व कृषक महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।कुलपति ने कहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और विद्यार्थी डिस्प्ले प्रोफाइल (डीपी) पर तिरंगा लगाएंगे। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी  आयोजित किए जाएंगेउन्होंने कहा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय के 11 से 17 अगस्त तक पौधारोपण कार्यक्रम करने के आह्वान के तहत 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न किस्मो के पौधे रोपे जाएंगे। कुलपति ने उपरोक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

12 अगस्त को भव्य‘‘तिरंगा सम्मान रैली’’ का किया जाएगा आयोजन-ज्ञानचंद गुप्ता

– हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रैस वार्ता में दी जानकारी

– सेक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला स्मारक से शुरू होकर  शहीद स्मारक सेक्टर 12 पर समाप्त होगी तिरंगा सम्मान रैली-गुप्ता

– तिरंगा सम्मान रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी जोश, लगभग 5 हजार दो पहिया वाहन होंगे शामिल

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल 12 अगस्त को सायं 4 बजे एक भव्य ‘‘तिरंगा सम्मान रैली’’ का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से पंचकूलावासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेतिर किया जाएगा।


यह जानकारी श्री गुप्ता ने आज सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रह में एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


श्री गुप्ता ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयेजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में कल 12 अगस्त को तिरंगा सम्मान रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। रैली का शुभारंभ सेंक्टर 2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांखला के स्मारक पर पुश्प अर्पित कर किया जाएगा। यह रैली सेक्टर 6, 7, 8, 9, 10, 15, 11 और सेक्टर 12 से होती हुई सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त होगी। इस रैली में लगभग 5 हजार दो पहिया वाहन (मोटरसाईकल व सकूटर) शामिल होंगे। इसके अलावा पंचकूला विधानसभा के चारों मण्डलों से कम से कम 500 दोपहिया वाहन रैली में भाग लेंगे। युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा भी तिरंगा सम्मान रैली में बढ-चढ कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं मे भारी जोश देखने को मिल रहा है और वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर इस रैली को सफल बनाएंगे।


श्री गुप्ता ने कहा कि तिरंगा हमारे देश के मान और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान की अहमियत इसी बात से जाहिर होती है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में रैली के भव्य आयोजन के लिए बूथ स्तर से लेकर बूथ की इकाईयों, शक्ति केन्द्रों, मण्डल इकाईयों और जिला इकाईयों को कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लेने के निर्देश दिये गए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 झंडे उपलब्ध करवाए गए हैं और आवश्यकता पड़ने पर तिरंगों की संख्या और बढाई जाएगी ताकि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा झंडा लगा कर अपनी सैल्फी भी ली जाएगी।


इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष और करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एवं पार्षद हरेन्द्र मलिक तथा जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया सामुदायिक केन्द्र,  सेक्टर 4 एमडीसी का नामकरण

-श्री गुप्ता ने शहीद खुदीराम बोस के शहीदी दिवस पर किया नमन्

-देश की आज़ादी के लिए सिर्फ 18 साल की उम्र में फांसी के फंदे पर हंसते-हंसते झूल गए खुदीराम बोस-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 11 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद खुदीराम बोस के शहीदी दिवस पर सेक्टर 4 एमडीसी स्थित सामुदायिक केन्द्र का नामकरण शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया। शहीद खुदीराम बोस को पुश्पांजलि अर्पित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि यह पंचकूला का 12वां सामुदायिक केन्द्र है जिसका नामकरण एक शहीद के नाम पर किया गया है।  


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल और नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिलावासियों और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


उन्होंने कहा कि सेक्टर 4 एमडीसी स्थित सामुदायिक केन्द्र में शहीद खुदीराम बोस के चित्र के साथ-साथ उनकी जीवनी भी दशाई गई है ताकि यहां आने वाले लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि खुदीराम बोस ने आज़ादी के लिए सिर्फ 18 साल की उम्र में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। केवल 6 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। जब वे 9वीं कक्षा में थे तब उन्होंने वर्ष 1905 में अंग्रेजी सरकार के खिलाफ एक क्रांतिकारी संगठन युगांतर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया और देश की आजादी के लिए अपनी पढाई भी बीच में ही छोड़ दी। उस समय अंग्रेजी सरकार ने बंगाल विभाजन का फैसला किया था और इस फैसले के विरोध में बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए जा रहे थे।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस आंदोलन के दौरान एक ब्रिटिश जज डग्लस किंग्सफोर्ड ने क्रांतिकारियों पर खूब अत्याचार किए और उन्हें कोड़े मरवाने से लेकर कई कठोर सजा सुनाई। इसके बाद क्रांतिकारियों ने डग्लस किंग्सफोर्ड की हत्या कर बदला लेने का फैसला किया। 30 अप्रैल को बिहार के मुज्जफरपुर में खुदीराम बोस और क्रांतिकारी प्रफुल्ल कुमार चाकी ने किंग्सफोर्ड को मारने के मकसद से एक बग्गी पर बम फेंककर हमला कर दिया लेकिन बाद में पता चला कि इस बग्गी में उनकी जगह एक बैरिस्टर की पत्नी और बेटी बैठी थी जिनकी इस हमले में मौत हो गई। इसके बाद खुदीराम बोस को गिरफतार कर लिया गया। 13 जून 1908 को जब इस मामले में खुदीराम बोस को फांसी की सजा सुनाई गई तब 18 साल के खुदीराम बोस के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं थी।


श्री गुप्ता ने कहा कि 11 अगस्त 1908 को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा खुदीराम बोस को फांसी दे दी गई। उनकी शहादत के बाद बंगाल में कई दिनों तक स्कूल बंद रहे। वे लोगो में इतने लोकप्रिय हुए कि उस समय नौजवानों ने अपनी धोती और कमीज पर खुदीराम लिखवा लिया था।


इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि नगर निगम द्वारा पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों और क्रांतिकारियों के नाम से रखने का निर्णय लिया गया है और इसी कड़ी में आज सामुदायिक केन्द्र सेक्टर 4 एमडीसी का नाम शहीद खुदीराम बोस के नाम पर किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी महीने दो और सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जाएगा।


इस अवसर पर सेक्टर 4 एमडीसी के पार्षद सुरेश वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा महापौर कुलभूषण गोयल की उपस्थिति में रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रधान हर्ष अग्रवाल, रेलवे विहार के लिए एचसी गुप्ता तथा मनसा देवी मार्किट के लिए सुरेन्द्र मनचंदा तथा संजीव अग्रवाल को तिरंगे भेंट किए।


कार्यक्रम में नगर निगम के अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक,  पार्षद सुरेश वर्मा और सुनित सिंगला, रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशन के प्रधान हर्ष अग्रवाल, सेवानिवृत जस्टिस आरसी गुप्ता, सेवानिवृत जस्टिस एलएन मित्तल, शहीद भगत सिंह जाग्रति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, एडवोकेट राजीव क्वात्रा, श्याम लाल सिंगला, विजय उप्पल, एएम साहनी, श्रमती भंडारी, एचसी गुप्ता, पंकज शर्मा, हरिओम, एनके पाॅल, संजीव शर्मा, संजीव अरोड़ा, सुरेन्द्र मनचंदा, पुनीत गिल, मनिंदर सिंह मक्खन, पंकज शुक्ला व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभागएवं जिला प्रशासन के सहयोग से जिला के 130 गांवों में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटकों का किया जा रहा है आयोजन

– जिला सचिवालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

– जल संरक्षण के साथ-साथ नशा मुक्ति के बारे में भी लागों को करें जागरूक-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 10 अगस्त- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शिव शक्ति कला मंच द्वारा जिला के 130 गांवों में जल संरक्षण एवं नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला सचिवालय के परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।  


इस अवसर पर उपायुक्त एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण आवश्यक है और इसके लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जल के सदुपयोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम लोगों को जल संरक्षण के साथ-साथ नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पंचकूला के लिए दिये गए सात सरोकारो में नशामुक्त पंचकूला भी एक सरोकार है।


नुक्कड़ नाटक दल के लीडर गुलाब सिंह ने बताया कि पहले चरण में पंचकूला के तीन खण्डों-मोरनी, रायपुररानी तथा बरवाला  में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा अभी तक रायपुररानी तथा बरवाला खण्ड के 20 गांव कवर किए जा चुके हैं।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, डीआरओ नरेश कुमार एवं लघु सचिवालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

जिला के सभी डिपूस्थल पर आमजनों को उपलब्ध करवाए जा रहा है तिरंगा-जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक

-उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति तिरंगा के हिसाब से अपनी स्वेच्छा से खरीदा जा सकता है तिरंगा

– कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्ड धारक को तिरंगा खरीदने के लिये नहीं कर सकता बाध्य-नीरज शर्मा

For Detailed

पंचकूला, 20 अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डिपूस्थल को तिरंगा बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग करते हुये खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा तिरंगा झण्डा उचित रेट पर आसानी से उपलब्ध करवाया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्ड धारक को तिरंगा खरीदने के लिये बाध्य नहीं करेगा और कार्डधारक को उसकी पात्रता के अनुसार राशन वितरण करेगा।


उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या कार्डधारक अपनी इच्छा से तिरंगा खरीदना चाहे तभी डिपूधारक उसको तिरंगा बेचेगा और सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार उस व्यक्ति से रूपये लेगा। अगर कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्डधारक पर तिरंगा खरीदने के लिए अनुचित दबाव डालता है या कार्डधारक को तिरंगा न खरीदने पर उनको पात्रता के अनुसार राशन जारी नही करता है तो कार्डधारक पंचकूला केन्द्र के लिए श्री इन्द्र कुमार निरीक्षक मोबाइल नम्बंर 95821-77835, बरवाला केन्द्र के लिए श्री राजकुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 94162-79180, रायपुर रानी केन्द्र के लिए श्री देवेन्द्र कुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 94664-58075 तथा कालका केन्द्र के लिए श्री निर्मल कुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 76888-97007 पर उस डिपूधारक की शिकायत दर्ज करवा सकता है  ताकि सम्बंधित डिपूधारक के खिलाफ आगामी आवश्यक कार्यवाही की जा सके।  


उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के 4 पी0आर0 केन्द्र के माध्यम से 33000 झण्डें ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 121 उचित मूल्य की सरकारी दूकानों पर उपलब्ध करवाये गये है। पीर0आर0 केन्द्र पंचकूला के लिए 10,000 झण्डें, बरवाला केन्द्र के लिए 4,000 झण्डें, कालका केन्द्र के लिए 10,000 झण्डें एंव रायपुर रानी केन्द्र के लिए 9,000 झण्डें भेजे गयें है। सभी उचित मूल्यों की दूकानों पर आमजनों के लिए तिरंगें झण्डें मिलनें शुरू हो चुके है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आमजनता उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति झण्डा (बिना डण्डा) के हिसाब से अपनी स्वेच्छा से खरीद सकते है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में क्षेत्रीय अम्लें को पूर्व में भी दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है कि कोई भी डिपूधारक किसी पात्र लाभार्थी कार्डधारक को को तिरंगा खरीदने के लिए बाध्य नही करेगा बल्कि उसकी स्वेच्छा से झण्डा बेचेंगा।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

पिछड़ा वर्ग के 18 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10.50 लाख रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र किए गए वितरित

– हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक श्री जयबीर सिंह आर्य ने वितरित किए स्वीकृति पत्र

-ऋण की अदायगी समय पर करने पर ब्याज दर में 1 प्रतिशत दी जाएगी अतिरिक्त छूट-जयबीर सिंह आर्य

For Detailed

पंचकूला, 10 अगस्त- हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक श्री जयबीर सिंह आर्य ने आज ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़ 1 स्थित निगम के कार्यालय में जिला के 18 पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 10.50 लाख रूपए के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए ताकि वे स्वयं का रोजगार स्थापित करके अपने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें।  


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आर्य ने कहा कि लाभार्थियों को जिस कार्य के लिए ऋण दिया गया है, इस राशि को उसी कार्य में लगाएं ताकि उन्हें उस कार्य से आय अर्जित हो सके तथा वे निगम की किश्तों की अदायगी समय पर करने व अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी ऋण की अदायगी समय पर करेगा उसे ब्याज दर में 1 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी तथा निर्धारित समय में ऋण अदायगी करने के उपरांत यदि लाभार्थी अपना कारोबार बढाना चाहते हैं तो वे निगम से दोबारा ऋण ले सकते हैं।


उन्होंने लाभार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि ऋण लेने के लिए किसी दलाल या बिचोलिए के चंुगल में न फसें और ऋण लेने के बदले किसी को किसी तरह की रिश्वत या पैसा न दें। यदि कोई व्यक्ति ऋण दिलवाने की एवज़ में पैसों की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें या संबंधित जिला उपायुक्त, पुलिस उपायुक्त व जिला प्रबंधक को दें ताकि ऐसे अपराधिक व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर दण्डित करवाया जा सके।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला प्रबंधक नरेश कुमार, अधीक्षक नंद किशोर, ऋण सहायक अल्का वालिया, लेखा सहायक सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, कुलबीर रोहिला तथा रवि कुमार भी उपस्थित थे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हर घर तिरंगा अभियान के तहत रायपुररानी में हुआ नाटकों क मंचन  

– नाटक ’’यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम’’ के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता तथा ‘‘बसुन्धरा बोली’’ के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक

-13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा लगाने के लिये किया गया प्रेेरित

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रायपुररानी में लोगों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए ’’यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम’’ तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए  ‘‘बसुन्धरा बोली’’ का सफल मंचन किया गया।


इस कार्यक्रम का आयोजन सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा लगाने के लिये भी प्रेेरित किया गया।


नाटक ’’यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम’’ तथा ‘‘बसुन्धरा बोली’’  का निर्देशन रीता राय द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम में संगीत विकल्प रंजन द्वारा दिया गया।


नाटक ’’यमराज जीवन दान योजना डाॅट काॅम’’ की कहानी के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया गया कि धरती पर हो रही असमय दुर्घटनों के कारण किस तरह स्वर्ग में विराजमान यमराज की गणित खराब हो रही है  तथा जिसके कारण तथा निदान के लिए यमराज स्वयं स्वर्ग छोड़कर धरती पर आ रहे हैं और लोगों को सड़क नियमों की पालना के बारे में अपील कर रहे हैं।  


इसके साथ ही नाटक ‘‘बसुन्धरा बोली’’ में दिखाया गया कि किस प्रकार एक गांव की सरपंच अपना वैज्ञानिक का पद सिर्फ इस लिए छोड़ देती है क्योंकि वह अपने गांव की वही खुशबु को फिर से वापिस लाना चाहती है और वैसी ही मिट्टी और पानी अपनी आने वाली पीढी को सोंपना चाहती है, जैसी उसके पूर्वजों ने उसे उपहार में दी थी। इसके लिए बसुंधरा के त्याग और उसके संघर्षों को नाटक के माध्यम से दर्शाया गया।


नाटक मंडली द्वारा बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों और बच्चों ने खूब सराहा।

ttps://propertyliquid.com/

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

उद्योगपतियों और अन्य संस्थाओं के साथ स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स भी हर घर तिरंगा अभियान के लिए आए आगे

-पंचकूला के स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स के संचालकों ने उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को तिरंगों की व्यवस्था के लिए 70 हजार रूपए की राशि के चैक किए भेंट

For Detailed

पंचकूला, 9 अगस्त- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अपील पर पंचकूला के उद्योगपतियों और अन्य संस्थाओं के साथ अब स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स भी हर घर तिरंगा अभियान में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आए हैं।


पंचकूला के स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स के संचालकों ने आज लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त श्री महावीर कौशिक को 70 हजार रूपए की राशि के चैक, तिरंगों की व्यवस्था के लिए भेंट किये। उन्होंने आश्वसन दिलाया कि पंचकूला स्थित सभी स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ खड़े हैं।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने हर घर तिरंगा मुहिम में योगदान देने के लिए पंचकूला की स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स संचालकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा देश की आन, बान और शान है और इसे अपने घरों पर लगा कर हम सब गौर्वान्वित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में पंचकूला चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और
 हरियाणा चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री ने भी झंडों की व्यवस्था के लिए योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आहवान पर प्रदेश में  समाज का हर वर्ग इस मुहिम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहा है।


इस अवसर पर उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय एकता के  इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर जिला वासी बढ-चढ कर अपना योगदान देगा।

ttps://propertyliquid.com/


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश गौरव चैहान, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव चैहान और पंचकूला के स्वीट्स/रेस्टोरेंट्स के संचालक व प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

*“MCC launches ‘Swachhata Ki Karyashala’ to empower students as ambassadors of Cleanliness”*

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग ने पत्रकार वार्ता को किया संबोधित

-गांय के गोबर से बनी राखी करी प्रदर्शित

– गांय के गोबर से बनी राखी से रेडिएशन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव 99.99 प्रतिशत होगा कम

पंचकूला, 9 अगस्त- हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवर्ण कुमार गर्ग ने आज आईटी पार्क स्थित अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की। उन्होंने रक्षाबंधन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और गाय के गोबर से बनी हुई राखी भी प्रदर्शित की।


इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के सचिव चिरंतन कादियान भी उपस्थित थे।


उन्होंने बताया कि यह राखी अगर कलाई में बंधी हो तो रेडिएशन से शरीर पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव 99.99 प्रतिशत कम होगा। उन्होंने बताया कि यह राखी आईआईटी रूड़की से टैस्टिड है। उन्होंने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लहराने की अपील की। उन्होंने बताया कि सरकार हर घर तिरंगा अभियान को लेकर छोटे-बड़े सम्मेलन और तिरंगा यात्राएं निकाल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विजन है कि भारत सारे संसार का नेतृत्व करे।


  श्री गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सुखदर्शनपुर में गौ अनुसंधान केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस अनुसंधान केन्द्र में गौवंश नस्ल सुधार के साथ-साथ गांय के गोबर व मूत्र पर अनुसंधान करके विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं जिससे हरियाणा की कई गौशालाएं स्वावलंबी बन रही हैं।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा में गौ सेवा आयोग को एक नया जीवन दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में गौ सेवा आयोग का गठन तो हुआ परंतु गौवंश के संवर्धन और संरक्षण पर कोई कार्य नहीं किया गया। पूर्व की सरकारों में 175 गौशालाएं थी। वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही राज्य सरकार द्वारा हरियाणा गौ वंश संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2015 लागू किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। आज प्रदेश में 621 पंजीकृत गौशलाएं हैं, जिनमें लगभग लगभग 4.50 लाख गौवंश की देखरेख की जा रही है। लगभग 1 लाख गौवंश की निजी गौशालाओं में सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी अधिनियम के आधार पर राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय ‘काओ टास्क फोर्स’ का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गौवंश के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप गौ हत्या पर अंकुश लगा है वहीं सड़कों पर लावारिस घूमने वाली गांयों की संख्या में भारी कमी आई है। हरियाणा गौ सेवा आयोग का उद्देश्य है कि एक भी गाय सड़क पर न घूमे, इसके लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग दिन-रात मेहनत कर रहा है। उन्होंने हरियाणा प्रदेश के लोगों, गौभक्तों व टास्क फोर्स के कर्मचारियों व अधिकारियों से अपील की कि इस अभियान में बढ-चढ कर भाग लें ताकि कोई भी गौवंश सड़कों पर न रहे।


इस अवसर पर उन्होंने गांय के गोबर से निर्मित पेंट और गमले को भी प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि गोबर से बनाया गया पेंट पूरी तरह प्राकृतिक है और इसमें किसी भी प्रकार के कैमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है। उन्होंने गांय के गोबर से बनी फिनाइल का भी जिक्र किया जो 99 प्रतिशत बैक्टिरिया को खतम कर देती है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आहवान किया कि रक्षाबंधन पर गउशालाओं में गोबर से बनी राखी का प्रयोग करें।


उन्होंने बताया कि जिला के गांव बूंगा में एक नंदीशाला बनने जा रही है जिसके बनने से कोई भी नंदी सड़क पर नहीं रहेगा। उन सभी नंदियों को लाकर नंदीशाला में रखा जाएगा।