इस अवसर पर उन्होंने वेयरहाउस पर लगे ताले की सील चैक की और ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस में लगे सीसीटीवी कैमरा, बिजली की व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की जांच भी की। इसके उपरांत उपायुक्त ने फस्ट लैवल चैकिंग रूम का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने वेअरहाउस के बाहर तैनात गार्द का भी निरीक्षण किया तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने ईवीएम लाॅग बुक में भी एंट्री की।
इस मासिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिला प्रशासन के अधिकार में रखी गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-19 17:19:292023-09-19 17:19:31उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने ई.वी.एम. वी.वी.पैट वेयरआउस का किया निरीक्षण
पंचकूला, 19 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रदेश को नशा मुक्त करने की परिकल्पना को साकार करने के लिये शुरू की गई ड्रग फ्री हरियाणा साईक्लोथोन (नशामुक्ति हेतु चलाई गई साईकिल यात्रा) 23 सितंबर को पंचकूला पहुंचेगी। इसके अलावा, अंबाला से यात्रा पूरी कर लगभग 250 साईकिलिस्ट कौर ग्रुप सहजादपुर से पंचकूला में प्रवेश करेगा, जिनका रायपुररानी के गांव बागवाली में भव्य स्वागत किया जाएगा।
इस बारे में विशेष अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच श्री पंकज नैन ने आज साईक्लोथोन के आयोजन को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें साईक्लोथोन की रूपरेखा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान भी उपस्थित थे।
*मुख्यमंत्री ने 1 सितंबर को करनाल से नशामुक्त अभियान के तहत साईक्लोथोन की शुरूआत की*
श्री पंकज नैन ने बताया कि लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने और एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 1 सितंबर को करनाल से नशामुक्त अभियान के तहत साईक्लोथोन की शुरूआत की थी। यह साईक्लोथोन विभिन्न जिलों में लोगों को नशामुक्त हरियाणा का संदेश देती हुई 25 सितंबर को करनाल में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि अनेक जिलों में इस साईकिल रैली को बेहतरीन रिस्पोन्स मिला है। यह साईकिल यात्रा 23 तारीख को अंबाला से पंचकूला में प्रवेश करेगी जहां अंबाला के साथ लगते गांव बागवाली में इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके उपरांत साईकिल यात्रा बरवाला, मत्तेवाला, नाडासाहिब होते हुए मोगीनंद पुलिस लाईन पंहुचेगी। पंचकूला में हजारों की संख्या में साइक्लिस्ट इस यात्रा में भागीदार बनेंगे। रात्रि के समय सेक्टर-5 स्थित यवनिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा नशामुक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे।
*24 सितंबर को ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम से साईक्लोथोन को फ्लैगआफ किया जाएगा*
श्री नैन ने बताया कि 24 सितंबर को प्रातः 7 बजे ताउ देवीलाल खेल स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां साईक्लोथोन को फ्लैगआफ किया जाएगा। यह साईकिल यात्रा पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर नशामुक्ति का संदेश देती हुई यमुनानगर में प्रवेश करेगी।
*उपायुक्त सुशील सारवान ने युवाओं से किया आह्वान, अधिक से अधिक संख्या में साईक्लोथोन में भाग लें*
इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस साईक्लोथोन में भाग लें और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के हरियाणा को नशामुक्त बनाने के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्कूल और महाविद्यालय के विद्यार्थी आनलाईन पोर्टल uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण करवाए। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, एसडीएम ममता शर्मा, नगराधीश राजेश पूनिया, नगर निगम उप-आयुक्त अपूर्व कुमार, डीईओ सतपाल शर्मा, डीईईओ संध्या मलिक, जीएम रोडवेज अशोक कौशिक, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सीएमजीजीए अनुकूल त्रिपाठी, सीएमजीजीए कंसल्टैनट सामुदायिक पुलिसिंग और आउटरीच पंखूड़ी गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-19 17:14:252023-09-19 17:14:29*मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रदेश को नशा मुक्त करने की परिकल्पना को साकार करने के लिये शुरू की गई ड्रग फ्री हरियाणा साईक्लोथोन*
जिला परिषद के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार की अध्यक्षता में आज जिला परिषद के कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में चंद्रयान के सफल लैंडिंग पर मुख्य रूप से चर्चा हुई।
इस अवसर पर बैठक में जिला परिषद के सभी सदस्य और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री गगनदीप सिंह मौजूद थे। जिला परिषद के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार ने बताया कि चंद्रयान टीम की चांद पर सफल लैंडिंग से हर भारतवासी प्रफुल्लित और गौरवानित महसूस कर रहा है। हरियाणा के लोगों के साथ-साथ यह सदन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के वैज्ञानिकों तकनीशियन और अन्य सभी अभिकरणों जिन्होंने इस अद्भुत उपलब्धि में योगदान दिया है उन्हें बधाई देता है। यह राष्ट्रीय उपलब्धि अमृतकाल की शुभ बेला में प्राप्त हुई है। यह अगले 25 वर्षों में एक सशक्त समावेशी और समृद्ध भारत बनाने के महत्वाकांक्षी विजन को प्राप्त करने का शुभ संकेत है।
उन्होंने बताया कि यह बड़े सम्मान की बात है कि चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक उतारने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की यह घोषणा की चंद्रयान-3 का लैंडिंग पॉइंट आपसे शिव शक्ति कहा जाएगा और चंद्रयान दो के इंपैक्ट पॉइंट का नाम तिरंगा होगा नए भारत के विजन को दर्शाती है। इसमें विफलता के बावजूद भी साहस है और राष्ट्रीय लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करने, नवोनमेशी ढंग से मिलकर काम करने का जज्बा है। भारत की यह भावना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस उदाहरण में सर्वोत्तम रूप से परिलक्षित होती है मैं उसे उधृत करना चाहूंगा यह है वह भारत है जो अंधेरे क्षेत्र में भी जाता है और प्रकाश फैलाकर विश्व को रोशन करता है।
यह सदन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करता है जिन्होंने चंद्रयान दो के लैंडिंग सफल ने होने पर इसरो के वैज्ञानिकों को शांतवना दी और उन्हें प्रोत्साहित कर चांद की ऐसी सतह पर पहुंचने का लक्ष्य दिया, जहां अतीत में कोई देश नहीं पहुंचा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नई ताकत दी और जोश भरा चंद्रयान दो की लैंडिंग के प्रयासों के बाद के ऋण व एक करुणामाय नेता का विजन, जिसने लोगों को वह हासिल करने के लिए इस्पात जैसी ताकत व दृढ़ संकल्प प्रदान किया। यह हर भारतीय के मन में हमेशा के लिए अंकित रहेगा।
उन्होंने बताया कि यह सदन हरियाणा व हरियाणा के लोगों के चंद्रयान तीन मिशन में अहम भूमिका निभाने की सराहना करता है। हरियाणा में उन्नत उद्योग और प्रौद्योगिकी के कारण रोहतक , रेवाड़ी फरीदाबाद और हिसार से मंगवाए गए परिष्कृत उपकरण इसका आधार बने। यह सदन इस राष्ट्रीय उपलब्धि में हरियाणा के युवा वैज्ञानिकों और टेक्निशियनों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करता है। उनके नाम है अंबाला की आरुषि, हिसार के यज्ञ मलिक, भिवानी के देवेश ओला व अमित, करनाल के दीपांशु गर्ग व ऐश्वर्य, फतेहाबाद के आदित्य सेठी,दादरी की कविता। चंद्रयान मिशन और रोवर प्रज्ञान द्वारा भेजे गए चित्रों से नए वैज्ञानिक अनुसंधानों को बढ़ावा मिलेगा और वसुदेव कुटुंबकम की भावना से समस्त मानव जाति, विशेष कर ग्लोबल साउथ के लिए नई जानकारी उपलब्ध होगी।
यह सदन लोगों की भावनाओं से ओतप्रोत इस बधाई प्रस्ताव की एक-एक प्रति भारत सरकार, इसरो और अन्य अंतरिक्ष संगठनों को भेजने पर खुशी का अनुभव कर रहा है।
उन्होंने बताया कि लैंडस्लाइड और बारिश से चारो खंडों में हुए पशु शेड, रिहायशी मकान, सड़के के हुए नुकसान को मनरेगा के फंड से जल्दी ही दुरुस्त किया जाएगा बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया। इसके अलावा अन्य विकास कार्य की भी समीक्षा की गई और उन पर भी तेजी से काम करने के लिए चेयरमैन ने उचित दिशा निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-18 17:12:502023-09-18 17:13:09जिला परिषद के चेयरमैन की अध्यक्षता में जिला परिषद के कार्यालय के सभागार में बैठक का हुआ आयोजन
* ईको वाॅरियर ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने श्री गुप्ता को 15 अक्तूबर को सेक्टर 20 पंचकूला में पाॅलिथीनमुक्त अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में किया आमंत्रित*
* श्री गुप्ता ने एचएसवीपी फील्ड होस्टल में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश देते हुए अधिकतर का मौके पर करवाया समाधान*
पंचकूला, 18 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता के पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए दिये गए सात सरोकारों की मुहिम में जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ-साथ अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी जुड़ रही हैं। इसी कड़ी में ईको वाॅरियर ग्रुप के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और 15 अक्तूबर को सेक्टर -20 पंचकूला में पाॅलिथीनमुक्त अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।
यह अभियान 15 अक्तूबर को प्रातः 7.30 बजे सेक्टर 20 में चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पाॅलिथीन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे पहले भी कई मौकों पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने आगे आकर श्री गुप्ता द्वारा दिये गए सात सरोकारों को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। श्री गुप्ता ने कहा की इस पाॅलिथीनमुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए नगर निगम का सहयोग भी लिया जाये।
श्री गुप्ता आज सेक्टर 6 स्थित एचएसवीपी फील्ड होस्टल में जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करने पहुँचे थे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश देते हुए अधिकतर का मौके पर ही समाधान करवाया।
बरवाला के सरपंच ओम सिंह राणा और अन्य ग्रामीणों ने श्री ज्ञानचंद गुप्ता से अनुरोध किया कि बरवाला में उपलब्ध बिल्डिंग में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किया जाए ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने बताया कि बरवाला की आबादी 12 हजार के करीब है और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अभी जो स्वास्थ्य केन्द्र उपलब्ध है वह बरवाला से लगभग ढाई किलोमीटर दूर है जिससे बुजुर्गों और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर श्री गुप्ता ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और लोगों की सुविधा को देखते हुए गाँव में शीघ्र ही उप स्वास्थ्य केन्द्र शुरू करवाया जाएगा।
गांव बटवाल के निवासियों ने श्री गुप्ता को दी शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत बटवाल में पानी के टयूबवेल से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि टयूबवैल पर कार्यरत टयूबवैल आॅपरेटर अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर रहा है। इस पर श्री गुप्ता ने जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता को दूरभाष पर जल्द इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये ताकि गांव वासियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा सके।
परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों की शिकायत पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अतिरिक्त उपायुक्त से दूरभाष के माध्यम से बात की और उन्हें परिवार पहचान पत्र में आ रही त्रुटियों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने के लिए कहा ताकि आमजन सरकार की विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को लाभ उठा सकें। गांव रत्तेवाली के सरपंच और अन्य गांववासियों की सड़क बनाने की मांग को पूरा करते हुए श्री गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को प्राथमिकता के आधार पर रत्ता-टिब्बी-सबीलपुर सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सहिकारी समिति बरवाला के नवनियुक्त प्रधान ओम प्रकाश शास्त्री और उप प्रधान राज कुमार ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और मिठाई खिला कर खुशी सांझा की।
इस मौक़े पर पर जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, बरवाला ब्लाॅक समिति अध्यक्ष राजीव राठोर, मार्किट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-18 17:08:252023-09-18 17:08:38हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा दिये सात सरोकारों की मुहिम में जुड़ रही अनेक सामाजिक संस्थाएं
पंचकूला, 18 सितंबर- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री सुशील सारवान ने 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेला के सफल आयोजन के लिए आज माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध पूरे करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अश्विन नवरात्र मेला में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इसके मद््देनजर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्व पूरे कर लिए जाएं। उन्होने कहा कि दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को माता के दर्शन में प्राथमिकता दी जाए।
*मेले के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर 13 नाके लगाए जायेंगे*
श्री सारवान ने पुलिस विभाग को मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सूचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से पंक्ति में माता के दर्शन करवाए जाएं। इसेक अलावा मेले के दौरान प्रयाप्त संख्या में होमगार्ड और वालंटियर्स तैनात किए जाएँ। बैठक में बताया गया कि मेले के दौरान पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर 13 नाके लगाए जाएंगे। मेला स्थल को चार सैक्टरों में बांटा जाएगा और प्रत्येक सैक्टर में एक एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को इंचार्ज नियुक्त किसा जाएगा। इसके अलावा नियमित पैट्रोलिंग की जाएगी।
उपायुक्त ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को मेले के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर और श्री चण्डी माता मंदिर में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने फायर आॅफिसर को निर्देश दिये कि मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रयाप्त संख्या में अग्नि शामक वाहनों की व्यवस्था की जाए।
*स्वास्थ्य विभाग मेला स्थल पर शिफ्टों के आधार पर 24 घंटे डाॅक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की करे व्यवस्था*
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला स्थल पर प्रयाप्त संख्या में शिफटों में 24 घंटे डाॅक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशाद और लंगर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम द्वारा सेंपल लिए जाएं। आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6, राजकीय अस्पातल सेक्टर 16 चण्डीगढ़, जीएमसीएच सेक्टर 32 चण्डीगढ, पीजीआई चण्डीगढ और नागरिक अस्पताल मनीमाजरा से संपर्क स्थापित किया जाए।
*नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर में नियमित फौगिंग के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए*
श्री सुशील सारवान ने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को मंदिर तक लाने के लिए चण्डीगढ-पंचकूला रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जीरकपुर, बस स्टैंड सेक्टर 17 और 43 चण्डीगढ़ से हरियाणा रोडवेज़ और सीटीयू की प्रयाप्त बसों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को मंदिर परिसर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल और अन्य जन सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा मंदिर परिसर में नियमित फौगिंग के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए।
*प्रसाद या चढावे के सामान में पाॅलीथीन का प्रयोग न हो*
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पाॅलीथीन के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मेले के दौरान अभियान चला कर सुनिश्चित करें कि प्रशाद या चढावे के सामान में पाॅलीथीन का प्रयोग न हो। उन्होने कहा कि दुकानदारों को पोलोथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित भी करें।
उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम सिंह द्वार से माता मनसा देवी मंदिर तक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आवश्यक्तानुसार सड़कों की मरम्मत तथा पैच वर्क का कार्य पूर्ण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि मंदिर परिसर में सडक के साथ साथ किसी भी प्रकार के अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश राजेश पूनिया, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल और सचिव श्रीमती शारदा प्रजापति, श्री काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्याकारी अभियंता समीर शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक अशोक कौशिक, ट्रैफिक मैनेजर व्योम शर्मा, डिप्टी सीएमओ डाॅ. विकास गुप्ता, माता मनसा देवी पूजा स्थल के एसडीओ रोकेश पाहूजा तथा जिला के अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-18 17:01:452023-09-18 17:03:08उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने 15 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेला के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
*-100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड और आभा आई.डी. का लक्ष्य प्राप्त करने वाली पंचायतो को आयुष्मान पंचायत का दिया जायेगा दर्जा-श्री गुप्ता*
पंचकूला, 17 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनम दिवस के अवसर पर आयुष्मान भव अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला में आयोजित मेगा हैल्थ कैंप का उदघाटन किया। श्री गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित विभिन्न काउंटर्स का दौरा कर लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा और सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार भी उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि 13 सितम्बर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भव अभियान का उद्घाटन किया था और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचकूला में इस कार्यक्रम की शुरूआत की थी। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये थे कि 17 सितंबर को आयुष्मान भव योजना के तहत बरवाला में एक मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया जाए ताकि एक ही छत के नीचे लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।
*श्री गुप्ता ने फीमेल वार्ड में गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और नवजात शिशु को आर्शीवाद दिया*
श्री गुप्ता ने कहा कि आज से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक गांव और कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। इसी कड़ी में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला में मेगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिला के 52 हैल्थ एण्ड वैलनेस सैंटरों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। श्री गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला में विभिन्न ओपीडीज़ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने फीमेल वार्ड में गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और एक नवजात शिशु को आर्शीवाद भी दिया।
*स्वास्थ्य शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों के निशुल्क टैस्ट करने के साथ-साथ निशुल्क दवाईयां वितरित की जाएंगी*
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को सभी हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रो में स्वास्थ्य कैंप लगाए जायेंगे । जिसके तहत पहले सप्ताह एनसीडी, दूसरे सप्ताह टी. बी. और कोढ़, तीसरे सप्ताह मैटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ तथा चौथे सप्ताह अन्य बीमारियों के स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों के निशुल्क टैस्ट किए जाएंगे और उन्हें निशुल्क दवाईयां वितरित की जाएंगी। इसके अलावा कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों के नये आयुष्मान कार्ड बनाए और वितरित किए जाएंगे। क्षेत्र की जिस पंचायत के द्वारा 100 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड और आभा आई.डी. का लक्ष्य प्राप्त किया जायेगा उन पंचायतो को आयुष्मान पंचायत का दर्जा दिया जायेगा।
*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में स्वास्थय सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है*
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में स्वास्थय सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। हरियाणा सरकार द्वारा चिरायु योजना का दायरा बढाते हुए वार्षिक आय की सीमा बढाकर 3 लाख रूपये कर दी गई है, जिससे लगभग 8 लाख और परिवार इस योजना में शामिल हो सकेंगे। इन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में मात्र 1500 रूपये जमा करवाने होगे। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
*वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का हुआ कायाकल्प*
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल में नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 का कायाकल्प हुआ है। अस्पताल को अपग्रेड करते हुए इसकी क्षमता को 100 बैड से बढा कर 300 और अब 500 किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में सिटी स्कैन, कैथलैब, एमआरआई और डायलासिस की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी के प्रांगण में लगभग 280 करोड़ की लागत से 250 बैड का देश का पहला (अखिल भारतीय आयुष संस्थान) आयुष अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।
*मेगा हैल्थ कैंप में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों की करी गई स्वास्थ्य जांच*
बरवाला में आयोजित मेगा कैंप में सिविल अस्पताल सेक्टर 6 के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और उनके निशुल्क टैस्ट किए गए। ऑर्थो के डॉ. पंकज, बाल रोग विभाग से डॉक्टर श्रुति सरीन, मनोरोग विभाग से डॉक्टर मनोज कुमार, मेडिसिन विभाग से डॉक्टर पलवी, नेत्र विभाग से डॉक्टर अमनदीप, ईएनटी विभाग से डॉ. रूबीना, सर्जरी विभाग से डॉक्टर निखिल, दन्त चिकित्सा विभाग से डॉक्टर पंकज और डॉक्टर भारत भान, आयूष विभाग से एएमओ डॉ. मनीका शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुरानी से स्त्री रोग विशेषज्ञ से डॉक्टर रूपा ने शिविर में आए मरीजों की जांच की। शिविर के दौरान मरीजों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई।
*बरवाला में आयोजित मेगा हैल्थ कैंप में ये 24 निशुल्क टैस्ट किए गए*
सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि इस मेगा हैल्थ कैंप में लगभग 412 लोगो ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। हैल्थ कैंप में 312 लोगों के 630 निशुल्क टैस्ट किए गए। 109 लोगों को एनसीडी में स्क्रीन किया गया। इसके अलावा आयूष विभाग द्वारा जिला के सभी हैल्थ एण्ड वैलनेस सैंटरों पर सुबह के समय योगा सत्रों का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार वरिंदर गिल, डॉक्टर संजीव गोयल, एस० एम० ओ ० सी० एच० सी० रायपुर रानी, एमओ इंचार्ज पीएचसी बरवाला डॉक्टर मोहित शर्मा, लेडी मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुप्रिया, आयूष्मान भव अभियान के जिला नोडल अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुरेश, डॉ. अरूणदीप, एएसएमओ डॉ. भावना प्रताप, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ शिवानी हुडा, डिप्टी सीएमओ नवजोत टिवाणा और डॉ. परविंदर जीत सिंह,एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमरीक सिंह, ब्लॉक समिति बरवाला के प्रधान राजीव राठोर, सरपंच बरवाला ओम सिंह राणा के अलावा जगदीश कश्यप, धर्मेंद्र सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-17 15:12:222023-09-17 15:12:35हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जनम दिवस के अवसर पर आयुष्मान भव अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरवाला में आयोजित मेगा हैल्थ कैंप का किया उदघाटन*
पंचकूला 17 सितंबर: उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी), पंचकूला, श्री आर.के चौधरी के निर्देशानुसार, आबकारी एवं कराधान विभाग, पंचकूला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने आज शराब लाइसेंस वाले रेस्तरां/क्लबों का औचक निरीक्षण किया ।
आबकारी निरीक्षक, पंचकूला श्री राजीव कुमार की देखरेख में विशेष जाँच टीम ने निरीक्षण के दौरान तीन रेस्तरां/क्लब नामतः द व्हाइट (ALMASH) और मैसर्स माता कालका होटल्स और क्लब (प्ले एन पॉज़) में अनियमताएँ पाई गई।
श्री आर. के चौधरी ने बताया कि तीनों रेस्तरां/क्लब निर्धारित समय सीमा से अधिक चल रहे थे। उन्होंने बताया कि विभाग उनके शराब लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करेगा और आने वाले दिनों में भी इस तरह के औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-17 15:07:182023-09-17 15:07:29*आबकारी एवं कराधान विभाग, पंचकूला के अधिकारियों की टीम ने शराब लाइसेंस वाले रेस्तरां/क्लबों का किया औचक निरीक्षण*
पंचकूला, 17 सितंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज आयुष विभाग पंचकूला द्वारा डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे जिला पंचकूला द्वारा ब्लॉक स्तर पर स्थित व्यायामशालयों में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर का कार्यक्रम किया गया।
जिला पंचकूला में 15 व्यायामशाला में योग सिखाया जा रहा है। आज का कार्यक्रम भी इन्ही व्यायाशालओें में किया गया जिसमे लगभग 300 लोगो ने बढे हर्ष और उल्लास से भाग लिया है। योग सहायको द्वारा लोगो को योग के बारे में जानकारी दी गई और अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-17 14:57:432023-09-17 14:57:55*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर का आयोजन*
पंचकुला, 16 सितंबरः हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली की अध्यक्षता में आज रेड बिशप सेक्टर- 1 में विकास एवं पंचायत विभाग और एचआरएलएम स्कीम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की चौथी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्री देवेंद्र बबली ने संबधित अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके.
बैठक में उन्होंने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का एक- कर ब्यौरा मांगा। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में तेजी लाएं। धरातल पर जनता को सरकार द्वारा किया गया विकास नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, निदेशक श्री जी के अभीर, चीफ इंजीनियर पंचायती राज शंकर जिंदल, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हेडक्वार्टर राकेश गोयल भी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में प्रदेश के जिला परिषद के चेयरमैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीडीपीओ, बीडीपीओ, कार्यकारी अभियंता और एसडीओ मौजूद थे।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री बबली ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाते हुए मिशन मोड के रूप में कार्यों को पूरा करें ताकि जनता का सरकार में विश्वास बढ़े और जनता विकास कार्यों का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि पिछली समीक्षा बैठक के बाद काफी काम हुआ है, परंतु अब और ज्यादा तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है । इस बैठक में जिन कार्यों को चिन्हित किया गया है उन कार्यों को आगामी बैठक से पूर्व पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 1000 लाइब्रेरी, 300 जिम और 400 महिला संस्कृति केंद्र एक महीने में बनकर तैयार हो जायेंगे। इसके अलावा 250 कम्युनिटी सेंटर पर कार्य चल रहा इनके पूरा होते ही इनमे सभी आवश्यक सुविधाएँ भी जल्द मुहैया करवाईं जायेंगी।
इस अवसर पर प्रदेश के जिला परिषद के चेयरमैन ने फील्ड में आने वाली समस्याएं के बारे में हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री को अवगत करवाया। श्री देवेन्द्र सिंह बबली में सभी की समस्याओं को धर्यपूर्वक सुना और अधिकतम का मौके पर ही अधिकारियों को दिशानिर्देश देकर समाधान करवाया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-16 18:03:172023-09-16 18:03:24हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की चौथी समीक्षा बैठक हुई आयोजित
हरियाणा, 16 सितंबर : हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों (यूएनओ) के एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन करके राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के अखिल भारतीय सर्वेक्षण ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) इकाई ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
कार्यशाला का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के साथ किया गया । वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री सौरभ बंसल एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री शिवम पांडे और डॉ वीना रानी ने सत्र की अध्यक्षताहै की।
यह कार्यशाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1, पंचकूला में निदेशक श्री राजीव रतन एव अतिरिक्त निदेशक श्रीमती मीनाक्षी राज के निर्देशन में आयोजित की गई । डॉ. हेमन्त वर्मा, उप निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग ने संवाद सत्र के दौरान अपना महत्वपूर्ण समय दिया। डॉ. वीना रानी, उप निदेशक-सांख्यिकीय कक्ष राज्य नोडल अधिकारी (एआईएसएचई यूनिट-हरियाणा ) और उनकी पूरी टीम ने कार्यशाला के सफल आयोजन में अहम योगदान दिया।
हरियाणा के 16 जिलों के सभी प्रकार के विश्वविद्यालयों के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों और अधिकारियों ने डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग, उच्च शिक्षा में गुणवत्ता आश्वासन, डेटा प्रबंधन में प्रौद्योगिकी के उपयोग सहित इंटरैक्टिव सत्रों और चर्चाओं में भाग लिया। मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के प्रत्येक हितधारक को डेटा कैप्चर फॉर्मेट भरने में विशेषज्ञता के लिए संवेदनशील बनाना और प्रत्येक संस्थान को एआईएसएचई पोर्टल पर नामांकित करना था, ताकि सकल नामांकन अनुपात, जो एनईपी और अन्य नीतिगत मामलों का डेटा बेस है, सही तस्वीर दर्शा सके।
कार्यशाला का उद्देश्य यूएनओ को निर्बाध डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग की सुविधा के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से सज्जित करना, एआईएसएचई डेटाबेस में सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना था ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-16 17:58:562023-09-16 17:59:06पंचकूला में उच्च शिक्षा अखिल भारतीय सर्वेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन