Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

CAR FREE DAY  AT PU ON 22.9.2023 

Chandigarh September 21, 2023

Route Map for free Shuttle Bus Service on 22.09.2023 

Route of Bus No. 1:      CH01 GA 6895,

Driver’s Name: Sh. Ranjit Singh,

Mobile No. 9417315178

8:50 a.m.:   Gate No. 1 — Admn. Block — Chemistry Dept. — Phy. — Zoology — Gymnasium Hall — Botany — Mathematics — VC Office — Arts Block I & II — Law Auditorium — Dept. of Laws — UIPS — UILS 

12:50 p.m.:          UILS — UIPS — Dept. of Laws — Law Auditorium — Arts Block I & II — VC Office — Mathematics — Botany — Gymnasium Hall — Zoology — Phy. — Chemistry Dept. — Admn. Block — GateNo.1 

call 9914976044

2:00 p.m.:  From Gate No. 1 — Admn. Block — Chemistry Dept. — Phy. — Zoology — Gymnasium Hall — Botany — Mathematics — VC Office — Arts Block I & II — Law Auditorium — Dept. of Laws — UIPS — UILS 

5:00 p.m.:  UILS — UIPS — Dept. of Laws — Law Auditorium — Arts Block I & II — VC Office — Mathematics — Botany — Gymnasium Hall — Zoology — Phy. — Chemistry Dept. — Admn. Block — GateNo.1 

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

साईक्लोथोन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगा नशामुक्ति का संदेश-उपायुक्त

23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी हरियाणा साईक्लोथोन-‘‘एक साईकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम‘‘

* यवनिका ओपन एयर थियेटर में नशामुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन*

*उपायुक्त ने अधिक से अधिक संख्या में साईक्लोथोन में भाग लेने की पंचकूलावासिय से की अपील€

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने की मुहिम के तहत शुरू की गई ड्रग फ्री हरियाणा साईक्लोथोन-‘‘एक साईकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम‘‘ 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी जहां पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा।  

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा  साईक्लोथोन के आयोजन के लिए सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सफल आयोजन होगा और जिला पंचकूला में साईक्लोथोन के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।

श्री सारवान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 से 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों को कवर किया जा रहा है और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। पहली सितंबर को करनाल से शुरू की गई साईक्लोथोन विभिन्न जिलों से होते हुए 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी।

call 9914976044

उन्होंने बताया कि अंबाला से यात्रा पूरी कर लगभग 250 साईकिलिस्ट कौर गु्रप सहजादपुर से पंचकूला में प्रवेश करेगा जहां रायपुररानी के गांव बागवाली में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।  बागवाली से होती हुई यह साईकल यात्रा गांव मौली, बतौड, बरवाला, जलौली, अलीपुर, आईटीबीपी बीटीसी भानू तथा गांव रामगढ़ से होते हुए पुलिस लाईन मोगीनंद पहुंचेगी। जहां-जहां यह साईक्लोथोन जाएगी वहां पर ग्रामीणों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जाएगा और स्थानीय युवा भी इस साईक्लोथोन का हिस्सा बनेंगे। इसी कड़ी में सायंकल पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन ऐयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा नशामुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत 24 सितंबर को प्रातः ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 से इस साईक्लोथोन को झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। यह साईकल यात्रा स्टेडियम से शुरू होकर सेक्टर-20, 12ए, बस स्टेंड चैक, शाॅलीमार माॅल, बेलाविस्टा चैक, माजरी चैक, रामगढ, बिल्ला, खेड़ी, रायपुररानी से प्यारेवाला होते हुए यमुनानगर में प्रवेश कर जाएगी।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने पंचकूलावासियों विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस साईक्लोथोन में भाग लें ताकि नशामुक्त हरियाणा का संदेश घर-घर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिलावासी  आॅनलाईन पोर्टल  uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon    पर अपना पंजीकरण अवश्य करवाए। पंजीकरण करने के आधार पर साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

‘पोषण अभियान’ के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में योगा दिवस का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 सितंबर- महिला एव बाल विकास विभाग, पंचकूला में ‘पोषण अभियान’ के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा एवं जिला संयोजक पोषण अभियान श्रीमती मीनू द्वारा उनके कार्यालय में योगा दिवस का आयोजन किया गया, जिसका संचालन श्री सचिन कपूर योग विशेषज्ञ द्वारा  किया गया।

इस अवसर पर योग विशेषज्ञ सचिन कपूर द्वारा पवनमुक्त सीरीज, रैबिट रेस, कैट काऊ, भुजंग आसन, टाडा आसन, फॉरवर्ड एंड बैकवर्ड बेंडिंग योग, अनुलोम, विलोम, ओम उचारण  जैसे कई प्रकार के योगा करवाए गए, जिनके द्वारा हम अपने कमर दर्द, जोड़ों के दर्द से आराम प्राप्त कर सकते है तथा शीतकारी, शतली, आसन भी करवाए गए, जिनके द्वारा हम गर्मी में होने वाली नाकसिरी समस्याओं से छुटकारा पा सकते है। योग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि योग करने से पूर्व कुछ विशेष बातों पर भी ध्यान देना चाहिए जैसे स्नान करने के बाद ही योग करना चाहिए, हल्के और ढीले वस्त्र पहनकर योग करना बेहतर होता है, योग कभी भी भोजन उपरान्त ना करे इत्यादि। उनके द्वारा योग फायदे भी बताए गए जैसे नींद ना आने की समस्या है तो योग करना बेहतर है, योगाभ्यास करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और योग शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालकर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है इत्यादि। उनके द्वारा महिलाओं को योग के गुणों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि योग द्वारा किस प्रकार से हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता के लिए मन, आत्मा और शरीर की साधना जरूरी है जो केवल योग द्वारा ही संभव है। आधुनिक जीवनशैली में मनुष्य शरीर पर कम ध्यान दंे पाता है। इससे तनाव, थकान और बीमारी शरीर को घेर लेती है परन्तु योग करके धन रूपी तन को स्वस्थ रखा जा सकता है। कैंप में आए हुए सभी लोगों ने योग का पूरा लाभ उठाया।

call 9914976044


कार्यक्रम में डॉ आरती ने एनीमिया के बारे में अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर ध्यान देकर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है। उन्हें समझाया गया कि एक स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दें सकती है। उनके द्वारा मिल्लेट्स होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया।  कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। कार्यक्रम   में आईईसी मैटिरियल वितरित  किया गया व पोषण की शपथ दिलाई गई।


इस अवसर पर डॉ. सविता नेहरा ने योग विशेषज्ञ सचिन कपूर एवं डॉ आरती  को एक पौधा देकर सम्मानित किया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण पंचकूला के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 21 सितंबर- स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण पंचकूला के तहत खंड मोरनी की ग्राम पंचायत थापली के स्कूल बालू में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

call 9914976044


इस संबंध में जानकारी देते हुए खण्ड समन्वयक कुलदीप सिंह खड़कुआ ने बताया कि श्री गगनदीप सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पंचकूला के दिशा निर्देश अनुसार खंड मोरनी में स्वच्छ्ता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद  द्वारा समय समय पर इस कार्यक्रम की जिले स्तर पर बैठक व रिपोर्ट ली जा रही है ताकि जिला पंचकूला स्वच्छता में नम्बर एक रहे । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों के माध्यम से हर घर तक स्वच्छता कार्यक्रम की जागरूकता रैली निकाली गई।


इस दौरान स्वच्छता कार्यक्रमों से गॉव में होने वाले लाभ के बारे में चर्चा की गई । कार्यक्रम के दौरान बच्चों को डोर टू डोर कूड़ा-करकट  कॉलेक्शन करके सही निपटान के बारे में प्रेरित किया गया ।


इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत थापली सुनील शर्मा, समाजसेवी रोहित व स्कूल के अध्यापक विद्यार्थी उपस्थित थे ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

मोरनी नियंत्रित क्षेत्र और नाडा साहिब-मोरनी रोड पर अवैध रूप से बनाए गए होटल और अन्य व्यवसायिक भवनों को प्राथमिकता के आधार पर हटाएं-उपायुक्त

-उपायुक्त ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

पंचकूला, 20 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला नगर एवं योजनाकार विभाग, नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग को आपसी सामंजस्य से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि मोरनी नियंत्रित क्षेत्र और नाडा साहिब-मोरनी रोड पर अवैध रूप से बनाए गए होटल और अन्य व्यवसायिक भवनों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए।

call 9914976044

श्री सुशील सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

पिंजौर-नालागढ़ राजमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा भूमि अधिग्रहण होने तथा मुआवजा मिलने के बावजूद स्ट्रक्चर न हटाए जाने के मामले में उन्होंने जिला नगर योजनाकार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ एक संयुक्त अभियान चला कर ऐसे अवैध निर्माणों को जल्द से जल्द हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उस स्थान पर पुनः अतिक्रमण न हो।



उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित एसएचओ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में पैनी नजर रखें और सुनिश्चित करें कि जहां अवैध ढांचे/काॅलोनियों को गिराया गया है वहां बिना पूर्व अनुमति के दोबारा किसी प्रकार का निर्माण ना हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) तथा नगर निगम को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिये कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेक्टरो में जहां-जहां अवैध अतिक्रमण है वहां एक अभियान चला कर अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, तहसीलदार पंचकूला पुन्यदीप शर्मा, जिला नगर योजनाकार राकेश बंसल, एसीपी सुरेन्द्र, नगर निगम से इंफोर्समेंट इंचार्ज सुशील  सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने जेएनवी मौली में तीन दिवसीय 31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

-खिलाड़ी खेल भावना से खेले और दें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन -उपायुक्त

-उपायुक्त को सम्मान में मिला शाॅल उदारता दिखाते हुए बैग पाईप बैंड के कमांडर धीरज की माता को सम्मान स्वरूप भेंट किया

For Detailed

पंचकूला, 20 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिले के गांव मौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में तीन दिवसीय 31वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का मशाल जलाकर शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे हार जीत की प्रवाह किए बिना खेल भावना से खेले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

call 9914976044


इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए उपायुक्त ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि आज वे आज जो कुछ भी है वे अपने माता पिता और शिक्षकों की बदौलत है। उनकी अच्छी शिक्षा और संस्कार से ही उन्हें उच्च पदों पर लोगों की सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि शिक्षक और गुरू हमेशा अपने विद्यार्थियों का भला चाहते है और वे हर विद्यार्थी को शिक्षित कर इस काबिल बनाते है कि वह आगे चलकर सफल आदमी बने और अपने समाज व देश के नवनिर्माण में अपना योगदान दें सके।  उन्होंने बताया कि मेहमाननवाजी में हरियाणा की एक अलग पहचान है और आज देश के लगभग सभी हिस्सों से खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग लें रहे है। हम भाग्यशाली है कि पंचकूला को उनकी मेहमाननवाजी का मौका मिला हैं। उपायुक्त ने इस मौके पर सभी टीमों के खिलाड़ियों की मार्च पास्ट की सलामी ली।


इस अवसर पर नवोदय विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन हरियाणावी डांस, गरबा डांस और समूह गान प्रस्तुत करके सभी की तालियां बटौरी। धीरज के नेतृत्व में जेएनवी सुरतगढ़ के बैग पाईप बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुति से मुख्यातिथि श्री सुशील सारवान व वशिष्ठ अतिथि विजय पुरौहित का मन मोह लिया।
उपायुक्त ने उदारता दिखाते हुए जेएनवी मौली के प्रिंसीपल रूपचंद द्वारा उन्हें भेंट की गई शाॅल को बैग पाईप बैंड के कमांडर श्री धीरज को उनकी माता के लिए सम्मान स्वरूप भेंट किया। उन्होंने खो खो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लें रहे भोपाल, चंडीगढ़,हैदराबाद, जयपुर, लखनउ, पटना, पूणे और शिलांग रिजन के 650 खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।


नवोदय विद्यालय मौली के प्रिंसीपल श्री रूपचंद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय तमिलनाडु को छोड़कर पूरे भारत के प्रत्येक जिले में 661 जेएनवी सफलतापूर्वक चल रहे है जहां विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी निपूण किया जा रहा है। जेएनवी पंचकूला 1995 में शुरू हुआ था। आज नवोदय विद्यालय हर क्षेत्र में एक ब्रांड बन गया है, चाहे सीबीएसई परिणाम हो, प्रवास के माध्यम से संस्कृति का एकीकरण हो या विविधता में एकता का बात हो। उन्होंने कहा कि सभी जेएनवी में विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आधुनिक गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ साथ खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है।


इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्रिंसीपल जेएनवी यमुनानगर संजीव झांझरिया, प्रिंसीपल हनुमानगढ़ श्रीमती गुरूप्रीत कौर, वाईस प्रिंसीपल कुरूक्षेत्रा, रामकुमार, वाईस प्रिंसीपल जेएनवी पंचकूला, दलीप सिंह, टीजीटी हिंदी तरजीत कौर टीजीटी इंग्लिश व आठ टीमों के मैनेजर, संरक्षक अध्यापक, अभिभावक  तथा नवोदय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

छठे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न गातिविधियों का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 20 सितंबर- छठे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास  एवं स्वास्थ्य विभाग के सयोजन से भैसा टीब्बा, स्लम एरिया, नजदीक मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न गातिविधियों का आयोजन किया गया।

call 9914976044

इस शिविर का का मुख्य उदेश्य एनीमिया को दूर करना व मिल्लेट्स को अपना कर स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था। स्वास्थ्य विभाग से डॉ संगीता थैया  व डॉ नाजमा के सहयोग से कैंप में आये सभी बच्चों एवं महिलायों का भी टेस्ट करवाया गया साथ ही सभी बच्चों का हाइट व वेट भी चेक किया गया। पोषण अभियान की जिला कार्डीनेटर मीनू  द्वारा शिविर में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई । उन्होंने अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की और बताया कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के  खान पान पर  ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है। उन्हें समझाया गया कि एक स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है । उनके द्वारा मिल्लेट्स से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि आने वाली पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके ।

इस अवसर पर पोषण से संबंधित आईईसी मेटीरियल का भी वितरण किया गया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

गांव मौली में जिला स्तरीय किसान क्लब की बैठक एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

किसान फसल अवशेषों को न जलाकर और फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करके 1000 रूप्ये प्रति एकड के रूप में अनुदान का लाभ प्राप्त करे

For Detailed

पंचकूला, सितंबर 20: उप कृषि निदेशक पंचकूला डा0 सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में गांव मौली खण्ड रायपुर रानी में जिला स्तरीय किसान क्लब की बैठक एवं फसल अवशेष प्रबंधन पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जिला पंचकूला के किसान क्लब के सदस्यों एवं प्रगतिशील किसानों ने बढ-चढ कर भाग लिया। जिला कृषि विभाग, उघान विभाग, मतस्य पालन आदि विभागों से पहुँचे अधिकारियों द्वारा किसानों को अपने विभागों से संबंधित किसान हितैषी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला से आमंत्रित कृषि वैज्ञानिक डा0 गुरनाम सिंह ने किसानों को फसल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों से कृषि आधारित व्यवसाय अपनाने का आहवान किया और फसलों के अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी डा0 राहुल बडकोदिया ने भूमि संरक्षण से संबंधित विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी दी और मिटटी की जांच की महत्वता के बारे में बताया।

call 9914976044

बागवानी विकास अधिकारी डा0 किरण व मतस्य अधिकारी श्रीमती नीलम कटारिया ने अपने-अपने विभागों से संबंधित स्कीमों के बारे में किसानों को जानकारी दी।

उप कृषि निदेशक पंचकूला डा0 सुरेन्द्र यादव ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन  के लिए विभाग द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर एवं व्यक्तिगत कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है । उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वे विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समय रहते पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करें। सभी अधिकारियों ने जिले में गत दो वर्षों में फसल अवशेष जलाने की कोई भी घटना दर्ज न होने पर उपस्थित किसानों का धन्यवाद किया तथा किसानों से आहवान किया कि भविष्य में भी फसल अवशेषों को न जलाकर सरकार के निर्देशानुसार फसल अवशेषों का उचित प्रबंधन करके 1000 रूप्ये प्रति एकड के रूप में अनुदान का लाभ प्राप्त करे।

इस कार्यक्रम में मण्डल भूमि संरक्षण अधिकारी, डा0 रमेश चाहर, उप मण्डल कृषि अधिकारी, डा0 जितेन्द्र शर्मा, डा0 जय प्रकाश शमार्, विषय विशेषज्ञ, खण्ड कृषि अधिकारी रायपुर रानी श्री अमनदीप सिंह व कार्यालय का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

हरियाणा राज्य के लिए राज्य ऊर्जा दक्षता कार्य योजना पर सत्यापन कार्यशाला का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 19 सितंबर- राज्य नामित एजेंसी (एसडीए), हरियाणा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (हरेडा), ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से और मैसर्स द एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया की सहायता से ( एसोचैम) द्वारा सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप में हरियाणा राज्य के लिए राज्य ऊर्जा दक्षता कार्य योजना (एसईईएपी) पर सत्यापन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

हरेडा के अध्यक्ष श्री स्वतंत्र कुमार सिंगल ने अपने संबोधन में कहा कि ऊर्जा दक्षता पर कार्य योजना मुख्य रूप से कार्बन उत्सर्जन में कमी और ऊर्जा दक्षता के उपायों पर प्रकाश डालेगी। उन्होंने सुझाव आमंत्रित करने के लिए कार्य योजना को सार्वजनिक डोमेन में डालने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री एस. नारायणन, महानिदेशक, हरेडा ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि हरियाणा राज्य में ऊर्जा दक्षता में अपार संभावनाएं हैं और इसका उपयोग भवन, एमएसएमई, कृषि परिवहन आदि विभिन्न क्षेत्रों में किया जा सकता है।

श्री मिलिंद देवरे, सचिव, बीईई, भारत सरकार ने जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उठाए जाने वाले उपायों को साझा किया। उन्होंने कई क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता के महत्व और कई राज्यों के बीच ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की पहल के बारे में भी जानकारी दी।
एसोचैम के जोनल लीडर (एसईईएपी) डॉ. बलकार सिंह ने स्वागत भाषण दिया और कार्य योजना के विकास में उनके समर्थन और समन्वय के लिए विभागों का आभार व्यक्त किया।
श्री कुशाग्र जुनेजा, प्रोजेक्ट लीडर, एसोचैम और श्री. मोहित त्रिपाठी परियोजना प्रबंधक, एसोचैम ने भवन, उद्योग, परिवहन और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता की संभावना पर प्रकाश डालते हुए हरियाणा के लिए राज्य ऊर्जा दक्षता कार्य योजना पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में सभी महानुभावों ने इस कार्यशाला में एक्शन प्लान का शुभारंभ किया और सभी हितधारकों से अनुरोध किया कि वे इस कार्य योजना को पूरे हरियाणा में अपने-अपने विभाग में लागू करें।

उन्होंने कार्ययोजना के विस्तृत मसौदे पर प्रकाश डाला जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन नीति, इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम, वाहनों में ईंधन दक्षता के लिए टायरों के मानक और लेबलिंग कार्यक्रम को बढ़ावा देना, ईसीबीसी और ईएनएस कोड का प्रभावी कार्यान्वयन और अकुशल उपकरणों के लिए प्रतिस्थापन कार्यक्रम, बीईई स्टार रेटिंग और इमारतों की शून्य रेटिंग, पीएटी योजना को गहरा और चैड़ा करना, एमएसएमई में ऊर्जा दक्षता, डीजल पंपों का सौर ऊर्जा संचालित पंपों में परिवर्तन और ऊर्जा दक्षता की दिशा में व्यवहारिक परिवर्तन शामिल हैं। प्रतिभागियों/हितधारकों द्वारा हरियाणा राज्य के लिए तैयार की गई राज्य ऊर्जा दक्षता कार्य योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई।

एसोचैम के क्षेत्रीय निदेशक श्री रविंदर चांदला ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन दिया।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में विश्व ओजोन दिवस का हुआ आयोजन

पंचकुला, 19 सितंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की ओजोन स्तर की सुरक्षा को जागरूकता दिलाना है। ओजोन परत धरती की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि यह विषयांकुशक गैस होती है जो हानिकारक अल्ट्रावायलेट  को रोकती हैं। ओजोन स्तर की सुरक्षा बनाए रखना हमारे और आने वाली पीढियों के लिए महत्वपूर्ण है ताकि हम और हमारी पृथ्वी स्वस्थ रह सके। विश्व ओजोन दिवस 2023  की थीम है मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना। प्रस्तुत कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका परिणाम इस प्रकार है प्रथम स्थान पर बीकॉम प्रथम वर्ष के पवन और बीकॉम द्वितीय वर्ष के कार्तिक रहे। द्वितीय स्थान पर बीकॉम प्रथम वर्ष की नेहा और बीकॉम ऑनर्स की सृष्टि शर्मा और बीकॉम प्रथम वर्ष के विकास रहे। तृतीय स्थान पर बीकॉम ऑनर्स की निष्ठा शर्मा, बीकॉम द्वितीय वर्ष की दृष्टि, बीकॉम ऑनर्स की प्रिया तथा बीकॉम ऑनर्स की कुमारी साक्षी रही। प्रस्तुत कार्यक्रम इको क्लब की प्रभारी डॉक्टर बिंदु रानी और क्लब के सदस्य डॉ सुमन और डॉक्टर चेतना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com