Posts

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

*सिविल हस्पताल सेक्टर-6 पंचकुला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  के तहत डिस्ट्रीक अरली इंटरवेंशन सेंटर  में लगाया गया कैंप*

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- सिविल हस्पताल सेक्टर-6 पंचकुला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  के तहत डिस्ट्रीक अरली इंटरवेंशन सेंटर  में सिविल सर्जन डॉक्टर मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डॉक्टर शिवानी की अध्यक्षता कैंप लगाया गया।

call 9914976044

 राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्या कार्यकर्म के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों, में 0-18 वर्ष के बच्चों का हेल्थ चेकअप राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा किया जाता है ।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी, डिफिशिएंसी, बाल रोग, देरी से विकास अथवा निशक्त  बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है  और अलग- अलग जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियों के बच्चों को मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर , सिविल हस्पताल,  सेक्टर 6 में रेफर किया जाता है । यहाँ पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोष के बच्चों के  इलाज के लिए टरशरी केयर सैंटर पीजीआईएमआर, चंडीगढ, फोर्टिस हस्पताल मोहाली, जीएमसीएच-32, स्माईल ट्रैन क्लिनिक सैक्टर-34, चंडीगढ में भेजा जाता है । 

 जिला पंचकुला में 5 टीमो को लगाया गया है जो की सभी सरकारी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रा में 0-18 साल के बच्चो की जांच करते है । आंगनबाड़ीयों में साल में 2 बार व स्कूलों में  1 बार चैकअप के लिए टीम जातीं हैं। जिला पंचकुला में कुल 534 आंगनबाड़ी व 420 स्कूल है।  अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक 187 स्कूल और आंगनबाड़ीयों के बच्चों की स्क्रीनिंग कर दी गई है, जिसमे स्कूलों में 21731 व आंगनबाड़ीयों में 20779 बच्चों की टीमो द्वारा जांच की गयी । इनमे से कुल 15652 बच्चे अलग अलग बीमारियों से ग्रसित पाए गए । 6681 बच्चे कंफम्र्ड निकले और 6597 बच्चे ठीक हो गए, जिसमें से 44 बच्चो की तृतीयक देखभाल पर सर्जरी करवाई गयी, जिसके अंतर्गत 38 बच्चे डिसेबल कैंप में आये ।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य आधिकारी वर्षा आर बी एस के कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर ईशा मेनेजर, मेघा फिजियोथेरेपिस्ट, दीपक साइकोलोजिस्ट, किरन ओपोटोमेत्रिस्ट, अराधना ओडियोलोजिस्ट, कौश्यल्या  अर्ली  इन्तेरवेनिस्ट कम स्पेशल एजुकेटर, सनी प्लास्टर टकनीशियन,  क्योर इंडिया से राधिका व रीटा के साथ-साथ बच्चे व अभिभावक भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना की जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

* अनाथ अथवा एकल अभिभावक बच्चो के हित में चलाई जा रही है स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना*

*देखभाल एवं सरंक्षण की अति आवश्कता वाले  18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दिया जा रहा है 4000 रूपए मासिक का लाभ*

For Detailed

पंचकूला, 29 सितंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल सरंक्षण ईकाई के चेयरमैन एवं उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज लघु सचिवालय से स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

call 9914976044

इस अवसर  पर जिला बाल सरंक्षण अधिकारी शशि सांगवान, कानून एवं  परिवीक्षा अधिकारी निधि मलिक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला बाल सरंक्षण अधिकारी शशि सांगवान ने बताया कि निदेशालय महिला एवं बाल विकास, हरियाणा  के आदेशानुसार विभाग की मिशन वात्सल्य परियोजना के अंतर्गत जिले में अनाथ अथवा एकल अभिभावक बच्चो के हित में चलाई जा रही स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर योजना व् अन्य योजनओं को जरूरतमंद बच्चें तक पहुँचाने के उद्देश्य से इस वाहन को समस्त जिले भर में चलाया जा रहा है। जागरूकता वाहन के माध्यम से सम्पूर्ण जिले में जागरूकता आमजनता तक पहुँचाई जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की महिला एवं बाल विकास विभाग की मिशन वात्सल्य परियोजना जो बच्चों के सरंक्षण एवं सुरक्षा सम्बंधित कार्य करती  है इसी परियोजना के अंतर्गत स्पॉन्सरशिप योजना चलाई गई है।

उन्होंने बताया कि अनाथ अथवा एकल अभिभावक बच्चें जिसके पिता की मृत्यु होने पर माता विधवा हो चुकीं हैं या बच्चे की माता को परिवार द्वारा निकाल दिया गया है और बच्चा माता के पास रहता है या बच्चा या बच्चे के माता पिता कैंसर या ऐड्स जैसी  गंभीर बीमारी से पीड़ित है। वो बच्चे जिन्हें देखभाल एवं सरंक्षण की अति आवश्कता है इन श्रेणियों में आने वाले बच्चों को योजना के नियमानुसार 4000 रूपए मासिक का लाभ जिला बाल सरंक्षण कार्यालय द्वारा जिले के अंतर्गत आने वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दिया जा रहा है। योजना का लाभ उसी बच्चे को मिलेगा जिसके परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 72000 रूपए एवं शहरी क्षेत्र में अधिकतम 96000 रूपए होगी। उन्होंने बताया कि बच्चे का निरंतर स्कूल जाना अनिवार्य है अन्यथा स्कीम का लाभ रद्द कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना की अवधि 3 वर्ष होगी पर विशेष परिस्थियों में इससे आगे बढाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राजकीय महाविद्यालय कालका मे राष्ट्रीय सेवा योजना का

54 वां स्थापना दिवस मनाया

पंचकुला, 29 सितंबर

For Detailed

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन  में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का 54 वां स्थापना दिवस मनाया गया। 

प्राचार्य कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति अपनी प्रतिभा को सही दिशा एन एस एस  के माध्यम से बेहतर तरीके से कर सकती है। देश के निर्माण में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। प्रस्तुत कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना  की प्रभारी डॉक्टर सरिता और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। 

call 9914976044

प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु ने बताया कि कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान काजल ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर हरिंदर रहे और तृतीय स्थान मुस्कान तथा वंशिका ने प्राप्त किया। पेपर बैग और क्लॉथ बैग्स की जागरूकता हेतु पेपर बैग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सैमुअल , दीपक और संजीव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान प्रगति ने प्राप्त किया। एनएसएस की प्रभारी डॉक्टर सरिता और प्रोफेसर सोनू ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कहा कि युवा विद्यार्थी सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित कर सकते हैं। एन एस एस का आदर्श वाक्य है मैं नहीं, बल्कि आप।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राष्ट्र हित में अपने समस्त व्यक्तिगत हितों की तिलांजलि देकर हर त्याग के लिए रहें तैयार, यही हमारी शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि-राज्यपाल 

– शहीद भगत सिंह के त्याग, तपस्या, देशभक्ति और कुर्बानियों से परिपूर्ण सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र के नव-निर्माण की राह पर चलें युवा – श्री  बंडारू दत्तात्रेय

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आहवान करते हुए कहा की हम सभी को राष्ट्र हित में अपने समस्त व्यक्तिगत हितों की तिलांजलि देकर हर त्याग के लिए तैयार रहना चाहिए। यही शहीद भगत सिंह के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

call 9914976044

राज्यपाल आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थियेटर में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा आयोजित  समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी तथा परंपरागत दीप प्रज्जवलित किया।

इस अवसर पर शहीद चापेकर बंधु के प्रपौत्र राजीव यशवंत चापेकर तथा स्वातंत्र्यवीर सावरकर के सुपौत्र सात्यकि अशोक सावरकर भी उपस्थित थे। 

राज्यपाल ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि राष्ट्र के भावी कर्णधार युवा शहीद भगत सिंह के चित्र पर केवल फूल, मालाएं  चढ़ाकर ही उन्हें अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित न करें बल्कि उनके त्याग, तपस्या, देशभक्ति और कुर्बानियों से परिपूर्ण सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र के नव-निर्माण की राह पर चलें। 

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह अद्भुत प्रतिभा के धनी थे। वे एक महान क्रांतिकारी ही नहीं बल्कि एक महान अध्येता एवं महान युगदृष्टा भी थे। उन्हें यूं ही शहीद-ए-आजम नहीं कहा जाता। वे लाहौर स्थित द्वारकादास पुस्तकालय की ढ़ेर सारी पुस्तकों का अध्ययन कर न केवल खुद वैचारिक रूप से प्रखर हुए बल्कि उन्होंने लाहौर में शहीद सुखदेव एवं अन्य क्रांतिकारियों की सहायता से कई स्टडी सर्किल की भी स्थापना  की। इससे हजारों युवाओं में वैचारिक प्रखरता आई। 

उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह ने हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन तथा नौजवान सभा का गठन कर देश की अपूर्व सेवा की। उन्होंने कहा था कि वे न केवल एक देश के द्वारा दूसरे देश के शोषण के विरूद्ध हैं बल्कि एक व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति के शोषण का भी पुरजोर विरोध करते हैं। वह सच्चे अर्थो में मानवतावादी इंसान थे। उन्हें बम-पिस्तौल वाला आदमी कहना उचित नहीं है, क्योंकि उन्होंने कहा था कि क्रांति की धार बम-पिस्तौल से नहीं बल्कि विचारों की सान पर तेज होती है। 

राज्यपाल ने कहा कि जंग-ए-आजादी के लिए सरदार भगत सिंह ने मात्र 23 वर्ष 6 महीने की आयु में भरी जवानी में अपने  देश की आजादी के लिए शहादत दी, जोकि उनके जीवन का लक्ष्य था। आज उनकी कुर्बानी के फलस्वरूप पूरा देश उनके प्रति नतमस्तक होकर उन्हें याद कर रहा है।

 श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि आज इस कार्यक्रम में शहीद चापेकर बंधु के प्रपौत्र राजीव यशवंत चापेकर और स्वातंत्र्यवीर सावरकर  के सुपौत्र सात्यकि अशोक सावरकर उपस्थित हैं। उन्होंने कहा की देश की आजादी के लिए चापेकर बंधु और स्वातंत्र्यवीर सावरकर का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। 

राज्यपाल ने शहीद भगत सिंह जागृति मंच को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती के गरिमापूर्ण भव्य आयोजन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभूतियों और संस्थाओं  को  सम्मानित भी किया। 

इस अवसर पर ट्राइसिटी के प्रमुख विद्यालयों  के छात्रों ने देशभक्ति के रंग से  भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

इस मौके पर पंचकूला नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त मुकेश मल्होत्रा, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, आईटीबीपी के महानिरीक्षक (सेवानिवृत्त) ईश्वर सिंह दुहन, सुप्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर एम.एम. जुनेजा, पार्षद हरेंद्र मलिक, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, डीपी सोनी, डीपी सिंघल, शहीद भगत सिंह जागृति मंच के प्रधान जगदीश भगत सिंह, महासचिव प्रदीप राठौर सहित भारी संख्या में लोग भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

*उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला पंचकूला की सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की करी समीक्षा*

*सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के दिए निर्देश*

*हर 15 दिन में सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की करेंगे समीक्षा -उपायुक्त*

*उपायुक्त ने सोमवार तक सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 27 सितंबर-     उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिला पंचकूला की सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।

call 9914976044

लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने विभाग अनुसार एक-एक कर सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा की। जिला पंचकूला की कुल 157 सीएम अनाउंसमेंट में से 113 पूरी हो चुकी है, 17 प्रगति पर है जबकि 27 लंबित है।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला के विकास के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक घोषणाएं की है और यह अधिकारियों का दायित्व है कि वह सीएम अनाउंसमेंट के तहत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वह हर 15 दिन में सीएम अनाउंसमेंट की प्रगति की समीक्षा करेंगे ताकि विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा सके। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामजस्य से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि अंतर्विभागीय मुद्दों की वजह से कार्य लंबित ना हो। यदि कोई कार्य मुख्यालय स्तर पर लंबित है तो अधिकारी उन्हें अवगत करवाए ताकि वे मुख्यालय स्तर पर बातचीत करके उन्हें पूरा करवा सके।

बैठक में बताया गया कि मनसा देवी काम्पलैक्स सेक्टर-5  में फायर स्टेशन के निर्माण के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा 552.17 लाख रुपये का एस्टीमेट अप्रूव किया जा चुका है और जल्द की कार्य अलाट कर दिया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-30 पिंजौर में फायर स्टेशन के निर्माण के लिए 9.33 करोड रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है।  इसी प्रकार बरवाला-अलीपुर फायर स्टेशन का निर्माण हरियाणा राज्य ओद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा किया जाएगा और इसके लिए अलीपुर ओद्योगिक क्षेत्र फेस-2 में 1.37 एकड जमीन चिन्हित की गई है। फायर स्टेशन के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है । बैठक में बताया गया कि एचएसवीपी द्वारा सेक्टर-26, 27 और 20-21 में घग्गर नदी पर पुल बनाने का कार्य प्रगति पर है और यह कार्य 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। पंचकूला शहर के विकास के लिए नगर नगम पंचकूला को 10 करोड रुपये का बजट आवंटित किया गया था, जिसके तहत 37 विकास कार्यों में से  36 कार्य पूर्ण हो चुके है और बचे  एक कार्य के लिए जल्द ही वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा।

*उपायुक्त ने सीएम विंडो की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की*

इससे पूर्व उपायुक्त ने सीएम विंडो की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और सभी विभागों को सोमवार तक सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाए।

*बैठक में ये रहे उपस्थित*

इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, सीटीएम राजेश पूनिया, डीडीपीओ राजन सिंगला, बीडीपीओ मारटीना महाजन और परमनंदन, तहसीलदार जितेंद्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, एचएसआईआईडीसी के कार्यकारी अभियंता रोहित कंवर, जिला फायर आॅफिसर तरसेन सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकार उपस्थित थे

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त की अध्यक्षता में डीएलएमडब्ल्यूसी गर्वनिंग बाॅडी की बैठक हुई आयोजित

– उपायुक्त ने सीएमओ को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जिला के नागरिकों को जागरूक करने व बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने के दिये निर्देश 

– श्री सारवान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के दिये निर्देश 

-सीएमओ ने जिलावासियो से रविवार को ड्राईडे व जागरूकता दिवस के रूप में मनाने की करी अपील

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में जिला मलेरिया वर्किंग कमेटी, एमआर एलिमिनेशन, पीसी पीएनडीटी गर्वनिंग बाॅडी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सीएमओ और संबंधित विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के बारे में जिला के नागरिकों को जागरूक करें और इन बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिये। 

call 9914976044

सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने बताया कि जिले के चारो खण्डों में टीबी, अनीमीया, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टोबैको, एमआर ऐलिमिनेशन, निरोगी हरियाणा, पीसी पीएनडीटी, आयूष, के दुषप्रभाव के बारे में चलाए जा रहे जागरूकता शिविर और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदम के बारे में उपायुक्त को एक के बाद एक करके विस्तार से जानकारी दी। सीएमओ ने जिलावासियों से रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि किसी भी बीमारी को दूर करने के लिए जागरूकता अपने ही घर के शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी अपने घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें और घर में पड़े कूलर, टायर और अन्य चीजों को साफ व सूखा रखें ताकि इन बीमारियों से स्वयं और दूसरों को भी बचाया जा सके। सिविल सर्जन ने सभी विभागों से अपने-अपने कार्यालय और निवास स्थान पर इकट्ठे हुए पानी को निकालने के लिए भी कहा। उन्होंने ट्रांस्पोर्ट विभाग को अपने यहां टायरों को भी साफ करने की अपील की ताकिटायरों मे इकट्ठे पानी में बीमारियां फैलने से बचा जा सके। 

सीएमओ ने पीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया। पंचकूला में सेक्स रेश्यो दूसरे जिलों की अपेक्षा कम है। इसको बढाने के लिए पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत छापेमारी की जा रही है और अल्ट्रासाउंड की मशीन व अन्य सामान को जब्त किया जा रहा है। 

इसके अलावा संबंधित डाॅक्टरों की टीम ने अनीमीया, एचआईवी एडस, टीबी और टोबैको के दुष्प्रभावों से बचने के लिए सभी को विस्तार से जानकारी दी और इनका समय पर दवाई लेकर या टैस्ट करवा कर उपचार लेने की भी सलाह दी। सिविल सर्जन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा खसरा व रूबेला से देश को मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत किसी भी आयुवर्ग के व्यक्ति को बुखार के साथ-साथ शरीर पर दाने-दाने को तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें ताकि उनका समय पर इलाज किया जा सके। इसके अतिरिक्त 0-5 साल तक के बच्चों को खसरे की दोनो खुराक लगें, यह भी सुनिश्चित करें।  

डाॅ. मीनू सासन, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि जिले में मिशन इन्द्रधनुष के तीसरे चरण की शुरूआत 9 अक्तूबर से शुरू होकर 14 अक्तूबर तक यह मिशन चलेगा। इसमें 260 सैशन लगाए जाएंगे। इन सेशनस में गर्भवती महिलाएं, 0-5 वर्ष के छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा झुग्गी, कंस्ट्रक्शन साईट, पोल्ट्री फार्म, भट्टों इत्यादि में मोबाइल सैशनस द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। 

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जिला की जनता को जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को शहर व गांव में लगातार फाॅगिंग करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आंगनवाड़ी, आशा वर्कर व पंचायत के साथ मिल कर जागरूकता कार्यक्रम चला कर जिलावासियों को  इन बीमारियों से बचाने की अपील की। उन्होंने 1 अक्तूबर और 2 अक्तूबर को जिले में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील गांव जहां पर डेंगू, चिकनगुनिया व मलेरिया फैला है उन पर फोकस कर मोबाईल वैन और टीम भेज कर यहां के लोगों को इन बीमारियों के बारे में जागरूक करने और उनका तुरंत इलाज करने के निर्देश दिये। 

श्री सारवान ने पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हैल्थ व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को चल रहे विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि किसी किस्म की कोई परेशानी है तो वो उन्हें बताएं ताकि उस परेशानी को समय रहते हल किया जा सके।   

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता सुखदीप सिंह, टोबैको स्टेट नोडल अधिकारी डाॅ. रीटा कोतवाल, एसएमओ डाॅ. रितु, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा, पीडब्ल्यूडी बीएण्डआर के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, डाॅ. मनकीरत, डाॅ. विकास तथा अन्य संबधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी  उपस्थित थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

*उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के दिये निर्देश*

* अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को किया जाए जब्त-उपायुक्त*

*अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 89 वाहनों को किया जब्त,  90 लाख 39 हजार 240 रूपए का वसूला  जुर्माना और 38 एफआईआर की दर्ज*

पंचकूला, 27 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने जिला में अवैध खनन गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों को एक संयुक्त अभियान चला कर खनन संभावित क्षेत्रो में छापेमारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ खनन में प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जब्त किया जाए और एफआईआर दर्ज करवाई जाएं। 

श्री सारवान आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध खनन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने खनन, वन, सिंचाई, पंचायत और पुलिस विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन संभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करके अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और इसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाए। 

वर्तमान में जिला में 8 माईनिंग साईट्स आबंटित हैं जिसमें रत्तेवाली, मण्डलाए, कोट-डबकोरी, नग्गल, चरनियां-कीरतपुर और करनपुर में 1-1 और श्यामटू में 2 साईट्स शामिल हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि इन माईनिंग स्थलों पर तय सीमा से अधिक गहराई तक माईनिंग न की जा रही हो। इसके अलावा उपमण्डल कालका में माईनिंग संभावित क्षेत्रों जैसे बुर्जकोटियां, जबरोट, दीवानवाला, बसौला, पपलोहा, नानकपुर (वन), चरनियां और मेहताब माजरा तथा उपमण्डल पंचकूला में रामपुर, काजमपुर, हरिपुर, खेड़ी बडोना, हंगोली, बतौड़, मौली, टोडा, नटवाल और रिहोड़ में नियमित तौर पर छापेमारी की जाए।  

जिला माईनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अवैध माईनिंग में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। अप्रैल 2023 से अगस्त 2023 तक अवैध माईनिंग में संलिप्त 89 वाहनों को जब्त किया गया है और 90 लाख 39 हजार 240 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा 38 एफआईआर भी दर्ज की गई। 

  इस अवसर पर एसडीएम पंचकुला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, एसीपी सुरेंदर सिंह, डीईटीसी सेल टैक्स हनीश गुप्ता, डीडीपीओ राजन सिंगला, खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, माईनिंग इंसपैक्टर अतुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने पशुओं के प्रति अत्याचार को रोकने के लिए एसपीसीए निवारण समिति व पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित दूसरी बैठक की करी अध्यक्षता

-पशु कु्ररता को रोकने के लिए व घायल पशुओं को इलाज के लिए एसपीसीए को नगर निगम से समन्वय स्थापित करके सुखदर्शनपुर गौशाला में शिफ्ट करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 26 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में पशुओं के विरूद्ध क्रुरता के निवारण के लिए लघु सचिवालय के सभागार में पशुओं के प्रति अत्याचार को रोकने के लिए एसपीसीए निवारण समिति व पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ दूसरी बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने पशु कु्ररता को रोकने के लिए व घायल पशुओं के इलाज के लिए एसपीसीए को नगर निगम से समन्वय स्थापित करके पशुओं को सुखदर्शनपुर गउशाला में शिफ्ट करने और पशुओं पर अत्याचार करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

call 9914976044


बैठक में पशु पालन विभाग के उप निदेशक एवं एसपीसीए के सचिव डाॅ रंजीत सिंह ने उपायुक्त को एजेंडे के अनुसार विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं के विरूद्ध अत्याचार को रोकने के लिए एसपीसीए एक समिति बनाई गई है। इस समिति का कार्य जिले में पशुओं के विरूद्ध अत्याचार को रोकना है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में पशुओं के प्रति अत्याचार को रोकने के लिए ये कमेटी लगातार कार्य कर रही है। डाॅ रंजीत सिंह ने बताया कि इस कमेटी के कार्य को सफतापूर्वक चलाने के लिए कमेटी को मैन पावर ,बीमार व घायल पशुओं के लिए दवाइयों की खरीद की विशेष रूप से आवश्यकता है इस पर उपायुक्त ने सभी मांगे तुरंत पूरा करने का आश्वासन दिया।


उपायुक्त ने पशुओं के प्रति क्रुरता को रोकने के लिए घोडा गाडी स्टेंड पर साईन बोर्ड के माध्यम से जागरूकता के निर्देश दिए ताकि घोडा गाडी के मालिको और अन्य लोगों को इसके बारे में स्टीक जानकारी प्राप्त हो सके।  


उपायुक्त ने रेहड़ा स्टेंड पर और घोडा गाडी मालिकों को ओवर लोड सामाान ना लादने की अपील की । उन्होंने एसीपी को ओवर लोड घोडा गाडी व अन्य पशु द्वारा चालित गाडियों के ओवर लोड पाए जाने पर सख्त कार्रवाही के निर्देश दिए।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांनगवाल, एसीपी सुरेंद्र यादव, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डाॅ ऋचा राठी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या, कालका नगर निगम ईओ रविंद्र सिंह, जिला वन अधिकारी राजेंद्र राघव तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

उपायुक्त ने नारको कोर्डिनेशन सेंटर व जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-स्कूल और काॅलेजों में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाने के दिए निर्देश
-उपायुक्त ने आंगनवाडी वर्कर व आशा वर्कर के माध्यम से नशे के विरूद्ध जिला के गांवों में प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश

पंचकूला, 26 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान की अध्यक्षता में नारको-कोर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) और ड्रग डी एडिक्शन सेंटर को लेकर बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग को स्कूल और काॅलेजों में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रमों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि छात्रों को नशे जैसी समाजिक बुराई से दूर रखा जा सके।


उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा को नशामुक्त करने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने 1 सितंबर को करनाल से साईक्लोथोन रैली का आगाज किया, जिसने प्रदेश के सभी जिलों में लोगों को नशा ना करने  के लिए प्रेरित किया। यह साईकिल यात्रा सभी जिलों से होती हुई 25 सितंबर को करनाल में संपन्न हुई।


उपायुक्त ने पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को मोरनी के आसपास के गांवों का दौरा कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए वहां किसी भी प्रकार के नशे की  खेती ना की जा रही हो। यदि कोई भी व्यक्ति नशे की खेती करता पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाए।  


उन्होंने ड्रग कंट्रोल आॅफिसर प्रवीन कुमार को पुलिस की सहायता से जिला की दवाई की दुकानों में स्टोक की नियमित तौर पर चैकिंग करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी दवाई विक्रेता किसी भी किस्म की दवाई के रूप में नशा ना बेच सके। एसीपी क्राईम अरविंद कुमार ने उपायुक्त को नशा बेचने वालों के खिलाफ उठाए गए कदम की विस्तार से जानकारी दी। श्री अरविंद ने बताया कि साल 2023 में अब तक जिला में नशा बेचने वाले लोगों के खिलाफ 112 केस दर्ज किए गए है। पिछले एक महीने में 20 केस दर्ज हुए है।  

call 9914976044


उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में 9वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को नशों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिऐ सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलो ंमें छुटटी के समय स्कूल परिसर के बाहर समान बेचने वालों व बच्चों की एक्टिविटी पर नजर रखने के निर्देश भी दिए।  उपायुक्त ने डिपीओ को आंगनवाडी वर्कर, आशा वर्कर के माध्यम से नशे के विरूद्ध जिला के गांवों में प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा हो तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 7087081100 नंबर पर दें ताकि नशा बेचने वाले खिलाफ सख्त कार्रवाही की जा सके। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।


इस अवसर पर नाॅन गर्वेंमेंट ओरगेनाईजेशन के सदस्य डीपी सिंघल व डीपी सोनी ने उपायुक्त को नशे को रोकने के कुछ सुझाव भी दिए।  उपायुक्त ने एसीपी क्राइम को निर्देश दिए कि चारों खंडो के गांवों में अपने मुखबीर के द्वारा निगरानी रखें ताकि कोई भी व्यक्ति नशे की खेते ना कर सके।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांनगवाल, एसीपी सुरेंद्र यादव, एसीपी क्राईम अरविंद, ड्रग कंट्रोल आॅफिसर प्रवीन कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, जिला वन अधिकारी भूपेंद्र सिंह राघव तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

1 से 10 नवंबर तक हरियाणा में होगी अग्निवीर भर्ती

* पंचकूला अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर जिला एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुरुष अभ्यर्थी जो प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट हुए हैं, भाग ले सकते

For Detailed

पंचकूला, 26 सितंबर- 1 से 10 नवंबर तक अंबाला कैंट के खर्गा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण फिजिकल एवं मेडिकल का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए निदेशक, आर्मी भर्ती कार्यालय  अंबाला कैंट कर्नल बी.एस. बिष्ट ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के पंचकूला , अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर जिला एवं केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वे पुरुष अभ्यर्थी जो प्रथम चरण के  कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्ट लिस्ट हुए हैं, भाग ले सकते है।  सभी चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 25 सितंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उम्मीदवार वेबसाइट लॉगिन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

call 9914976044

कर्नल बिष्ट ने बताया कि  7 से 10 नवंबर तक इसी स्थल पर हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली तथा चंडीगढ़ की महिला मिलिट्री पुलिस अग्निवीर अभ्यर्थियों की भी भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण आयोजित किया जाएगा। उनके एडमिट कार्ड आगामी एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे।

Daily Updates