पंचकूला, 17 सितंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज आयुष विभाग पंचकूला द्वारा डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे जिला पंचकूला द्वारा ब्लॉक स्तर पर स्थित व्यायामशालयों में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर का कार्यक्रम किया गया।
जिला पंचकूला में 15 व्यायामशाला में योग सिखाया जा रहा है। आज का कार्यक्रम भी इन्ही व्यायाशालओें में किया गया जिसमे लगभग 300 लोगो ने बढे हर्ष और उल्लास से भाग लिया है। योग सहायको द्वारा लोगो को योग के बारे में जानकारी दी गई और अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-17 14:57:432023-09-17 14:57:55*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय योग ध्यान शिविर का आयोजन*
पंचकुला, 16 सितंबरः हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली की अध्यक्षता में आज रेड बिशप सेक्टर- 1 में विकास एवं पंचायत विभाग और एचआरएलएम स्कीम के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की चौथी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्री देवेंद्र बबली ने संबधित अधिकारियों को तय समय सीमा में विकास कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके.
बैठक में उन्होंने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का एक- कर ब्यौरा मांगा। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में तेजी लाएं। धरातल पर जनता को सरकार द्वारा किया गया विकास नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनिल मलिक, निदेशक श्री जी के अभीर, चीफ इंजीनियर पंचायती राज शंकर जिंदल, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर हेडक्वार्टर राकेश गोयल भी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में प्रदेश के जिला परिषद के चेयरमैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीडीपीओ, बीडीपीओ, कार्यकारी अभियंता और एसडीओ मौजूद थे।
अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री बबली ने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाते हुए मिशन मोड के रूप में कार्यों को पूरा करें ताकि जनता का सरकार में विश्वास बढ़े और जनता विकास कार्यों का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि पिछली समीक्षा बैठक के बाद काफी काम हुआ है, परंतु अब और ज्यादा तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है । इस बैठक में जिन कार्यों को चिन्हित किया गया है उन कार्यों को आगामी बैठक से पूर्व पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 1000 लाइब्रेरी, 300 जिम और 400 महिला संस्कृति केंद्र एक महीने में बनकर तैयार हो जायेंगे। इसके अलावा 250 कम्युनिटी सेंटर पर कार्य चल रहा इनके पूरा होते ही इनमे सभी आवश्यक सुविधाएँ भी जल्द मुहैया करवाईं जायेंगी।
इस अवसर पर प्रदेश के जिला परिषद के चेयरमैन ने फील्ड में आने वाली समस्याएं के बारे में हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री को अवगत करवाया। श्री देवेन्द्र सिंह बबली में सभी की समस्याओं को धर्यपूर्वक सुना और अधिकतम का मौके पर ही अधिकारियों को दिशानिर्देश देकर समाधान करवाया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-16 18:03:172023-09-16 18:03:24हरियाणा विकास एवं पंचायत मंत्री की अध्यक्षता में विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की चौथी समीक्षा बैठक हुई आयोजित
हरियाणा, 16 सितंबर : हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों (यूएनओ) के एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन करके राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और दक्षता को बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के अखिल भारतीय सर्वेक्षण ऑन हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) इकाई ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
कार्यशाला का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, पंचकूला के साथ किया गया । वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, श्री सौरभ बंसल एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री शिवम पांडे और डॉ वीना रानी ने सत्र की अध्यक्षताहै की।
यह कार्यशाला पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1, पंचकूला में निदेशक श्री राजीव रतन एव अतिरिक्त निदेशक श्रीमती मीनाक्षी राज के निर्देशन में आयोजित की गई । डॉ. हेमन्त वर्मा, उप निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग ने संवाद सत्र के दौरान अपना महत्वपूर्ण समय दिया। डॉ. वीना रानी, उप निदेशक-सांख्यिकीय कक्ष राज्य नोडल अधिकारी (एआईएसएचई यूनिट-हरियाणा ) और उनकी पूरी टीम ने कार्यशाला के सफल आयोजन में अहम योगदान दिया।
हरियाणा के 16 जिलों के सभी प्रकार के विश्वविद्यालयों के विश्वविद्यालय नोडल अधिकारियों और अधिकारियों ने डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग, उच्च शिक्षा में गुणवत्ता आश्वासन, डेटा प्रबंधन में प्रौद्योगिकी के उपयोग सहित इंटरैक्टिव सत्रों और चर्चाओं में भाग लिया। मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के प्रत्येक हितधारक को डेटा कैप्चर फॉर्मेट भरने में विशेषज्ञता के लिए संवेदनशील बनाना और प्रत्येक संस्थान को एआईएसएचई पोर्टल पर नामांकित करना था, ताकि सकल नामांकन अनुपात, जो एनईपी और अन्य नीतिगत मामलों का डेटा बेस है, सही तस्वीर दर्शा सके।
कार्यशाला का उद्देश्य यूएनओ को निर्बाध डेटा संग्रह और रिपोर्टिंग की सुविधा के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरणों से सज्जित करना, एआईएसएचई डेटाबेस में सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना था ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-16 17:58:562023-09-16 17:59:06पंचकूला में उच्च शिक्षा अखिल भारतीय सर्वेक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन
पंचकुला, 16 सितंबर: उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने आज जिले के चारों खंडो और 5 तहसील की खरीफ फसल 2023 की गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण किया।
इससे पूर्व राजस्व विभाग के पटवारी ने 5 अगस्त से 5 सितंबर तक खरीफ फसल की गिरदावरी की थी और आज उपायुक्त ने गिरदावरी की पड़ताल का निरीक्षण किया।
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने गांव जल्ला, थापली, कोट बिल्ला, रायपुररानी, बरवाला का दौरा कर खरीफ फसल की पड़ताल की जांच की। इस अवसर पर एसडीएम कालका श्रीमति रुचि सिंह बेदी, जिला राज्य अधिकारी श्री कुलदीप सिंह, तहसीलदार श्री पुण्यदीप शर्मा और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-16 17:54:302023-09-16 17:54:40उपायुक्त ने चारों खंडो व 5 तहसील की खरीफ फसल 2023 की गिरदावरी की पड़ताल का किया निरीक्षण
पंचकूला, 16 सितंबर- छठे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के सयोजन से आशियाना, सेक्टर 20, पंचकूला और बीड़घग्गर में पोषण माह के अंतर्गत हेल्थ कैंप एवं विभिन्न गातिविधियों का आयोजन किया गया I
सभी गातिविधियो का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि सागवान की अध्यक्षता में किया गया I हेल्थ कैंप का मुख्य उदेश्य एनीमिया को दूर करना व मिल्लेट्स को अपना कर स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था । स्वास्थ्य विभाग से डॉ भारती शर्मा व डॉ सविता सैनी के सहयोग से कैंप में आये सभी बच्चों एवं महिलायों का एच बी टेस्ट करवाया गया साथ ही सभी बच्चों का हाइट व वेट भी चेक किया गया I एसडीएच से आये काउंसिलर मीनू शर्मा, सुनील कुमार व सरिता गोतवाल के द्वारा एड्स के कारणों , बचाव व एड्स के बारे में फैली हुई भ्रांतियों के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई I जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा कैंप में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई , जिसके तहत अनीमिया के कारण , लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है I उनके द्वारा मिल्लेट्स से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया I कैंप में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके I पोषण से संबंधित आईईसी मेटीरियल का भी वितरण किया गया I सभी को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्तेदार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है की महता के बारे में अवगत करवाया ।
सुपरवाइजर मंजू के द्वारा हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया गया ।
उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी – छोटी चीजें जैसे कि गमले ,बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते है ।उन्होनें बताया की इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है I पोषण वाटिका में पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है । इस अवसर पर पोषण थाली रैली निकली गई व पोषण शपथ ली गयी तथा सभी से पूर्ण रूप से सहयोग देने का वचन लिया गया की वह अपने तथा परिवार के पोषण का पूर्ण रूप से ध्यान रखेगे ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-16 17:51:162023-09-16 17:51:31राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आशियाना, सेक्टर 20, पंचकूला एवम बीड़घग्गर में हेल्थ कैंप एवं विभिन्न गातिव्धियो का आयोजन
पंचकूला, 15 सितंबर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज बरवाला में लगभग 3 करोड की लागत से पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बरवाला के नवनिर्मित भवन का उदघाटन किया। उन्होने कहा कि इस स्कूल के उद्घाटन से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘ अभियान को और बल मिलेगा।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक और बीडीपीओ विशाल पराशर भी उपस्थित थे ।
उन्होने कहा कि आज पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला का उदघाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया जाना था परंतु किसी कारणवश वो नही आ पाए। वे मुख्यमंत्री व ज़िला प्रशासन की तरफ से इस स्कूल के उदघाटन पर सभी को बधाई देते हैं। उन्होने कहा कि पीएमश्री स्कूल के लिए फंडस भी केंद्र से ही आएगा। उन्होने कहा कि पंचकुलावसी बहुत ही भाग्यशाली है की यहाँ एक नही दो -दो पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं। एक पीएमश्री विद्यालय सैक्टर-15 में और एक विद्यालय का आज बरवाला में शुभारंभ हुआ है। उन्होने बताया कि उन्होने बतोड गाँव में संस्कृति स्कूल का उदघाटन किया था, तभी बरवाला के लोगों ने उनके सामने संस्कृति स्कूल बनाने की मंाग की थी। आज उन्होने बरवाला की बेटियों की शिक्षा के लिए पीएम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ किया है। उन्होने बताया कि नए सेशन में पीएमश्री स्कूल में नौवीं, दसंवी, ग्यारवी और बाहरवीं कक्षाए शुरू होंगी, बाद में अन्य कक्षाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का शंखनांद किया था। उस समय हरियाणा में लिंगानुपात 1000 लडकों पर 825 लडकिया थी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के लगातार प्रयासों से बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान सफल हुआ और आज हरियाणा का लिंगानुपात 927 हैं। उन्होने कहा कि आज जिले में लगभग पांच हजार करोड के विकास कार्य हुए हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की जिला पंचकूला पर विशेष दृष्टि रही है। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि पहले नागरिक अस्पताल मात्र 100 बेडों का ही अस्पताल था। आज यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 500 बेड का बन गया है और इसमें सभी बीमारियों के डाक्टर लोगों का ईलाज कर रहे है। आज पंचकूला में 500 करोड की लागत से आयुष का एम्स का निर्माण माता मनसा देवी मंदिर परिसर में किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व की सरकारों में मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने जिलों का ही विकास किया है। परंतु हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए हैं और 9 साल में प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। उन्होने कहा कि सीएम ने हरियाणा एक हरियाणवी एक नारा दिया और प्रदेश में समान विकास करवाए । उन्होंने कहा कि बरवाला की तीन बेटियों का एचसीएस लेवल पर चयन हुआ है और पंचकूला से 7 बच्चे आईएएस के लिए चयनित हुए हैं।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 तक राष्ट्रीय राजमार्ग-73 पर कोई कार्य नही हुआ था। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद नेशनल हाइवे 73 दो साल में ही 1100 करोड की लागत से बनकर तैयार हुआ। आज जिले के गावों में आज 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी जा रही है। उन्होने कहा कि गांव हो या शहर हर जगह सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिलवासियों से बेटियों को बेटों के समान उच्च शिक्षा देने की अपील की।उन्होने कहा कि आज पुरानी सोच को बदलने की जरूरत है। बेटा बेटी एक समान होते हैं और उन्हे बेटियों को बेटो के समान स्वतंत्र रूप से शिक्षा दी जानी चाहिए। इससे पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पीएमश्री स्कूल में पोधारोपण भी किया।
इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर, बीजेपी के जिला उपाधयक्ष उमेश सूद, सुशील सिंगला, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पीडब्लयूडी के एक्सईएन गौरव जैन, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, बरवाला के सरंपच श्री ओम सिंह, बूंगा गांव की संरपंच श्रीमति कविता चैधरी, मंडल महामंत्री सुभाष, जिला महामंत्री मोर्चा राहुल राणा, किसान मोर्चा के सचिव गोपाल राणा, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजबीर बतौड तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-15 17:56:522023-09-15 17:57:05हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बरवाला में लगभग 3 करोड की लागत से पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला के भवन का किया उदघाटन
पंचकूला, 15 सितंबर: जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गगनदीप सिंह ने आज अपने कार्यालय में हरियाणा सरकार के दिशानिर्देशों की अनुपालना मे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों के बारे में बैठक का आयोजन किया।
श्री गगनदीप सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों को अपने अधीन अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के गांवों में स्वच्छता के काम तथा उनकी सही प्रकार से निगरानी करें। उन्होने स्कूल के विधार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालने, पोस्टर कंम्पीटीशन करवाने तथा विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए भी जागरूक किया। उन्होने सार्वजनिक स्थानों जैसे आंगनवाडी केन्द्र, स्कूल, स्वास्थय केन्द्र तथा परिसरों के आस-पास बी0डी0पी0ओ0, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के खण्ड समन्वयक, ग्राम पंचायत सचिव, स्वयं सहायता समुहों की महिलाएं, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के वालिटियर, स्वयं सेवी सस्ंथाए, ग्रमाीणों व सफाई कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से विशेष सफाई का कार्य किया जाने के लिए भी निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-15 17:49:322023-09-15 17:49:4315 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली ”स्वच्छता ही सेवा” की गतिविधियों को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया बैठक का आयोजन
पंचकूला, 15 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा लोगों की समस्याओं को जमीनी हकीकत पर स्वयं जानने के लिए 2 अप्रैल से आरंभ किया गया जन संवाद कार्यक्रम आज 25वें दिन में प्रदेश के सबसे आधुनिक जिला पंचकूला में प्रवेश कर गया। लगभग 3 घंटे तक मुख्यमंत्री लोगों के बीच रहे। पंचकूला को सेक्टर 32 में मेडिकल काॅलेज सहित विकास कार्यों की अनेक सौगात देे गए।
लोगों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो पंचकूला में विकास के छोटे कार्यों पर पिछले पांच वर्षों में 260 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जा चुकी है। राष्ट्रीय फैशन टैक्नाॅलोजी इंस्टिटयूट, आयूष का एम्स जैसी राष्ट्रीय स्तरीय परियोजनाओं पर भी करोड़ों रूपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक अलग प्रकार का कार्यक्रम है। 80 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम हो चुके हैं। 90 दिन तक यह कार्यक्रम चलेगा और 300 गांव व शहरों को कवर करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में वर्तमान सरकार ने कांग्रेस की 10 साल की सरकार के कार्यकाल की तुलना में दोगुना से अधिक विकास कार्य करवाए हैं, वह भी कम बजट में। उन्होंने कहा कि झज्जर का नया बस स्टैंड के अनुमान 45 करोड़ के बनाए थे परंतु वह 32 करोड़ में ही तैयार करवाया गया गया। इस प्रकार 13 करोड रूपए की बचत की गई। मुख्यमंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि वे कहते थे कि केन्द्र से भेजे गए 1 रूपए में से नीचे तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं, 85 पैसे बीच में ही गायब कर दिये जाते हैं। अब हमने उस व्यवस्था को खतम किया है। अब 100 रूपए में से 100 रूपये ही लाभार्थी के पास पहुंच रहे है। भ्रष्टाचार के इस घुन को हम जड़ से खतम करने की कोशिश में लगे हैं और आईटी के प्रयोग से काफी सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब सीधे घर बैठे लोगों के कार्य हो रहे हैं। जनवरी 2023 में साढे 12 लाख नये बीपीएल कार्ड बने हैं जबकि पहले अपात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनते थे और गरीब पीछे रह जाते थे। हमने गरीब को उसका वास्तविक हक देने का प्रयास किया है। हमने आयूषमान भारत योजना का दायरा बढाया है और चिरारू हरियाणा से इसे जोड़ा है और अब लाभार्थी परिवारों की संख्या लगभग 37 लाख हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पंचकूला नगर निगम के सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड की कोई एक समस्या के बारे जानना चाहा जो सबसे महत्वपूर्ण है और उसे तत्काल मौके पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की मांग पर पंचकूला में सेक्टर 32 में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज का काम हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से करवाने की घोषणा की जो बाद में चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा। पंचकूला में बेसहारा पशुओं के लिए पशुपालन विभाग तथा हरियाणा गौसेवा आयोग के माध्यम से गोशाला की व्यवस्था की जाएगी। सकेतड़ी के एसटीपी के कार्य को पूरा किया जाएगा। सेक्टर 19 अभयपुर के मिडल स्कूल को बहुमंजिला बना कर अपग्रेड किया जाएगा। सेक्टर 15 के प्राईमरी स्कूल की चारदीवारी का कार्य पूरा किया जाएगा। जन संवाद कार्यक्रम उस समय लोगों को भावुक कर गया जब 26 जून को भारी वर्षा के कारण एक महिला अपनी कार समेत घग्गर नदी में फस गई थी तो खड़क मंगोली के 15 लड़कों व एक लड़की ने अपनी जान जोखिम में डाल कर उस महिला को सुरक्षित निकाला था, तो मुख्यमंत्री ने इन सभी बहादुर बच्चों को 21-21 हजार रूपए नकद तथा एक बहादुरी प्रमाण पत्र प्रदान किया। कुल 3.15 लाख रूपए ईनाम स्वरूप दिये गए। मौके पर ही चार व्यक्तियों- राम आसरे, विष्णु देव, राम आधार और पेटी देवी को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एमडीसी सेक्टर 4 व सकेतड़ी के आउटरीच के तहत भू मालिकों को प्लाट देने के मामले को जल्द ही सुलझाया जाएगा। जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि यह जन संवाद कार्यक्रम के प्रति लोगों की धारणा व भावना जुड़ गई है और लोगों में उम्मीद की नई किरण जागी है। इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, रूचि सिंह बेदी, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, नगराधीश राजेश पुनिया, मीडिया सचिव प्रवीण अत्र्रे, पब्लिसिटी एडवाईजर तरूण भंडारी, डीडीपीओ राजन सिंगला सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-15 17:40:042023-09-15 17:40:52मुख्यमंत्री का जन संवाद कार्यक्रम गांव-गांव शहर-शहर में बन रहा है लोकप्रिय
करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की शुरुआत की गई है। उपआबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्रीकर) हनीश गुप्ता ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि करदाताओं को प्रोत्साहन देने के लिए हरियाणा में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू की है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जीएसटी बिल लेने वालों को सरकार करोड़ों के इनाम देगी। उपभोक्ता को सामान की खरीदारी की रसीद पोर्टल पर अपलोड करनी होगी और 30 करोड़ रुपए के कॉर्पस फंड से ड्रा ऑफ लॉट्स के जरिए उपभोक्ताओं को इनाम मिलेंगे।
श्री गुप्ता ने बताया कि जीएसटी कलेक्शन के लिए यह योजना अहम रोल अदा करेगी क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरितहोंगे। उन्होंने बताया कि मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना के तहत नागरिकों को 1 करोड़ इनाम के साथ कई और अन्य इनाम भी मिलेंगे। उन्होंने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे हर खरीददारी पर जीएसटी बिल जरूर लें और आकर्षक इनाम जीतने का मौका पाएं। इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रति माह लक्की ड्रा निकाला जाएगा और नागरिकों का चयन किया जाएगा। ये वे नागरिक होंगे जो हर महीने अपना जीएसटी बिल पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्होंने बताया कि मेरा बिल-मेरा अधिकार एप पर अपना जीएसटी बिल अपलोड करना होगा। इसके अलावा वह web.merabill.gst.gov.in पर जाकर जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने वाले इनवॉइस का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये रखा गया है। बिल इनवॉइस आईओएस और एंड्रॉयड पर उपलब्ध मोबाइल एप्लिकेशन ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ के साथ-साथ वेब भी अपलोड किए जा सकते हैं। लकी ड्रॉ के लिए विचार किए जाने के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा एक महीने में अधिकतम 25 इनवॉयस ऐप/वेब पोर्टल पर अपलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपलोड किए गए प्रत्येक इनवॉयस के लिए एक पावती संदर्भ संख्या (एआरएन) सृजित होगी जिसका उपयोग पुरस्कारों के ड्रॉ के लिए किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मासिक व तिमाही आधार पर ड्रा निकाले जाएंगे। मासिक ड्रा में 10-10 हजार रुपए के 800 तथा 10-10 लाख रुपए के दो पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं तिमाही आधार पर निकाले जाने वाले ड्रा के दो विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी।
राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में उद्यमिता विकास क्लब की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्टार्टअप एक्सीलरेटर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स केंद्र की प्रमुख तनुश्री चंद्रा ने कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। श्रीमती तनुश्री चंद्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने नए विचारों को प्रस्तुत करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित की गई और छात्रों ने बाद चडकर योगदान दिया। इस कार्यशाला का आयोजन उद्यमिता विकास क्लब के प्रभारी प्रोफेसर सुरेश कुमार और सदस्य प्रोफेसर शीतल मंगला , प्रोफेसर नीतू, डॉक्टर सरिता और डॉ गीता के द्वारा किया गया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-14 16:11:182023-09-14 16:11:20राजकीय महाविद्यालय कालका में उद्यमिता विकास क्लब की ओर से कार्यशाला का हुआ आयोजन