पंचकूला, 14 सितंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा जिला पंचकूला के किसानों को वर्ष 2023-24 में धान कटाई के बाद बचे फसल अवशेषो को न जलाने पर तथा उनका प्रबंधन करने पर 1000 रू0 प्रति एकड की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि वर्ष 2023-24 के दौरान फसल अवशेषो के प्रंबधन के लिए ‘राज्य योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान करना स्कीम, के अनुसार जो कि सानगैर बासमती और मुच्छल किस्म के धान के खेत में हैप्पी सीडर, सुपरसीडर, रिवर्सिबल एम0 बी0 प्लो एवं जीरो टिलसीड ड्रिल की मदद से फसल अवशेषो को मिट्टी में मिलाएगा उसे विभाग द्वारा 1000 रू0 प्रति एकड की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त गत वर्ष की भांति जो किसान पराली की बेलर द्वारा गांठे बनाएगा उसे भी विभाग द्वारा 1000 रू0 प्रति एकड की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जिलें में धान की फसल अवशेष की गांठो की खपत के लिए गौशालाओं को परिवहन शुल्क के रूप में 500 रू0 प्रति एकड की दर से 15000 रू0 तक की सीमित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गौसेवा आयोग के द्वारा पंजीकृत गौशालाएं ही इस स्कीम का लाभ उठा सकती है। गौशालाए जिलें के उप कृषि निदेशक को दावा प्रस्तुत करेंगी। दावे का सत्यापन डी0एल0ई0सी0 द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा और सफल सत्यापन के बाद प्रोत्साहन राशि गौशाला के खाते में वितरित कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए विभागीय वैबसाईट agriharyana.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-14 15:55:122023-09-14 15:55:31फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानो को मिलेगी प्रोत्साहन राशि – उपायुक्त
पंचकूला, 13 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सिविल हस्पताल, सैक्टर-6 पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचकूला में आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ किया। 17 सिंतबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक गांव और कस्बे में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है।
श्री गुप्ता ने कार्यक्रम को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज इस राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत की है। इससे पूर्व कार्यक्रम में पंहुचने सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान के तीन प्रमुख स्तंभ हैं, जिसमें आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत शेष बचे हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जाएंगे ताकि कोई भी लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहे। इसके अलावा हेल्थ और वेलनेस सैंटरस पर साप्ताहिक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर लोगों को आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, सिक्क्ल सैल डिजिज, टीकाकरण, टीबी मरीजों की पहचान आदि के बारें में जागरूकता बढाई जाएगी। इसके साथ -साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान, अंगदान शपथ अभियान और रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि भारत की संस्कृति ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया‘ पर विश्वास करती है। इसका अर्थ है सभी सुखी रहे सभी निरोगी रहें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में स्वास्थय सेवाओं के क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन हुआ है। उन्होने कहा कि चिरायु योजना 21 नवंबर 2022 को लागू की गई थी और तब से प्रदेश में 56 लाख 46 हजार चिरायु कार्ड बनाए जा चुके है। इन्हे मिलाकर चिरायु कार्डो की संख्या 86 लाख हो गई।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अब इस योजना का दायरा बढाते हुए वार्षिक आय की सीमा बढाकर 3 लाख रूपये कर दी गई है, जिससे लगभग 8 लाख परिवार और कवर होगे। इन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के रूप में मात्र 1500 रूपये जमा करवाने होगे। जिला पंचकूला में 1 लाख 80 हजार कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 1 लाख 35 हजार चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिला के 20,176 लाभर्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है, जिस पर 11 करोड 88 लाख रूपये गरीब लोगों के ईलाज पर खर्च किया गया है। उन्होंने बताया कि चिरायु योजना के तहत लाभार्थियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में सालाना पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पंचकूला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए है। यह पंचकूलावासियों के लिये गौरव की बात है कि शीघ्र ही पंचकूला में मैडिकल काॅलेज शुरू होने जा रहा है। प्रथम चरण में सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में मैडिकल काॅलेज शुरू किया जाएगा। स्थाई मैडिकल काॅलेज के लिये हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-32 में 30 एकड़ भूमि आवंटित की गई है और भवन निर्माण पर आने वाला खर्च भी एचएसवीपी द्वारा वहन किया जाएगा।
17 सिंतबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मादी के जन्मदिवस पर बरवाला में लगेगा मेगा हेल्थ कैंप
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बरवाला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैगा हैल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिये की स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भव अभियान के तहत गांवों, बस्तियों और काॅलोनियों में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाए।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत छह लोगों को निक्षयमित्रा पुरस्कार से सम्मानित भी किया।
इस मौके पर सिविल सर्जन पंचकूला डाॅ. मुक्ता कुमार, पीएमओ डाॅ. उमेश मोदी, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, पार्षद सुरेश वर्मा, माता मनसा देवी मंडलाध्यक्ष प्रमोद वत्स, आयुष्मान चिरायु योजना के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. विकास गुप्ता, डाॅ शिवानी हुडा सहित अन्य डाॅक्टर्स और स्टाफ उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-13 17:07:122023-09-13 17:23:44हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने जिला पंचकूला में आयुष्मान भव अभियान का किया शुभारंभ
पंचकूला, 13 सितंबर- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के 15 सितंबर को आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बरवाला और यवनिका पार्क सेक्टर- 5 का दौरा किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल अपने जन संवाद कार्यक्रम की श्रंखला को आगे बढाते हुए जिला में दो स्थानों पर आमजन से सीधा संवाद करेंगे और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लेकर फीडबैक लेंगे।
यहां होंगे मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश भर में जन संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से रू-बरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में 15 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां मुख्यमंत्री आमजन से सीधा संवाद करेंगे। इस अवसर पर वे पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरवाला का उदघाटन भी करेंगे। इस स्कूल से बरवाला व आस-पास की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री स्कूल परिसर में पौधारोपण कर इस अवसर को यादगार बनाएंगे। श्री सारवान ने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री पंचकूला सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में जन संवाद करेंगे जहां वे गांववासियों के साथ-साथ शहरवासियों से भी संवाद कर सरकार की नीतियों के बारे में फीडबैक लेंगे और उनका लाभ उठाने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश देंगे। श्री सारवान ने बताया कि मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में आने वाले लोगों को सभी मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिये गए हैं। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा आमजन को आयोजन स्थल तक आने के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खाँगवाल, एसडीएम ममता शर्मा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, डीईओ सतपाल कौशिक , लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विकास राणा, सीएमजीजीए अनुकूल त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-13 17:00:172023-09-13 17:02:26मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 15 सितंबर को जिला में करेंगे जन संवाद
पंचकूला, 12 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट (पुराने कचरे का निस्तारण प्लांट) का उदघाटन किया। इस प्लांट के माध्यम से सेक्टर 23 में पड़े कचरे का लगभग 6 माह की अवधि में निस्तारण किया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गुप्त ने कहा कि सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट के लगने से आस-पास के निवासियों की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 20 करोड़ 40 लाख रूपए का कॉट्रैक्ट दिया गया है जिससे लगभग 30 लाख मिट्रिक टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने इस प्लांट के लिए निवासियों तथा स्थानीय पार्षदो को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान चलाया जिसके तहत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप हमारा देश स्वच्छता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में घग्गर पार के क्षेत्रों का पिछले गत 9 वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 23 स्थित नैशनल इंस्टिटयूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी में हरियाणा के बच्चों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां से पढे 40 बच्चों की विदाई के समय ही उनकी प्लेसमेंट हो गई थी। इसी प्रकार पोलिटैक्लिक कॉलेज में इंजिनियरिंग कॉलेज शुरू किया गया है, जिससे यहां के लोगों की लंबित मांग पूरी हुई है। उन्होंने बताया कि पोलिटैक्निक कॉलेज में 7 दिन से 3 साल तक की अवधि के लगभग 150 कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके अलावा सेक्टर 24 में मल्टीफीचर्ड पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है जो पंचकूला में अपनी तरह का पहला पार्क होगा। इसके अलावा बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए हर्बल पार्क को भी पुनः विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 700 करोड़ रूपए की लागत से घग्गर रिवर फ्रंट बनाया जाएगा जो पूरे पंचकूला के लिए एक बड़ी सौगात होगी। माता मनसा देवी में एम्स की तर्ज पर आयूष का 250 बैडिड अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसका 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल को भी 500 बैड का किया गया है और अब इसमें मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के लिए घग्गर के पास 30 एकड़ जमीन मिल गई, जिसका निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों को सौगात देते हुए उनके लिए एचडीएफसी बैंक के साथ एग्रीमेंट साईन किया गया है जिसके आधार पर कर्मचारियों का एचडीएफसी में खाता होने पर 50 लाख रूपए का बीमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा एक और बड़ा फैसला लेते हुए शहर के सीसीटीवी कैमरों का भी रखरखाव करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, आयुक्त सचिन गुप्ता, संयुक्त आयुक्त डॉ. ऋचा राठी, स्थानीय पार्षद सहित अन्य पार्षदगण व अन्य लोग भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-12 18:29:582023-09-12 18:30:57हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज पंचकूला के सेक्टर 23 में बायो रेमेडियल प्लांट (पुराने कचरे का निस्तारण प्लांट) का किया उदघाटन
पंचकूला,12 सितंबर- सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा द्वारा रेड बिशप कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-1, पंचकुला, में अटल भूजल योजना के तहत लाइन विभागों का एक राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन इंजीनियर-इन-चीफ (ईआईसी), सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा, डॉ. सतबीर सिंह कादियान ने किया। लाइन विभागों जैसे वन विभाग, हरियाणा, तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण, बागवानी विभाग हरियाणा, सीजीडब्ल्यूबी, मिकाडा, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग हरियाणा, विकास और पंचायत विभाग हरियाणा, कृषि और किसान कल्याण विभाग ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
उद्घाटन भाषण के दौरान डॉ. कादियान ने भूजल की स्थिति, उपलब्धता और प्रबंधन की वैश्विक तस्वीर पेश की, उन्होंने जल संसाधनों के कुशल उपयोग के संबंध में मैक्सिको, इज़राइल, सिंगापुर आदि की सर्वोत्तम प्रथाओं की जानकारी दी। उन्होंने “मेरा पानी मेरी विरासत” अभियान के तहत विभाग द्वारा की गई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बर्बादी रोकने के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त की है और भूजल के न्यायिक उपयोग को बढ़ावा दिया।
डॉ. सतबीर सिंह कादियान ने बताया कि अटल भूजल योजना प्रधानमंत्री श्रीं नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयंती पर 25 दिसंबर 2019 को शुरू की गई एक भूजल प्रबंधन योजना है। यह सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। योजना का उद्देश्य भूजल स्तर में गिरावट को रोकना और समुदायों और संबंधित विभागों को शामिल करके भूजल प्रबंधन में सुधार करना है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकारी अधिकारियों को अटल भूजल योजना, अभिसरण के दायरे और इस योजना के तहत मापने योग्य परिणाम प्राप्त करने के लिए संबंधित विभागों की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में संवेदनशील बनाना है। उन्होंने सभी विभागों से अभिसरण मैट्रिक्स को समझने और इस योजना को हरियाणा राज्य में एक बड़ी सफलता बनाने के लिए सर्वोत्तम संभव समर्थन देने का अनुरोध किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जल प्रबंधन के लिए हर कोई जिम्मेदार है और हर कोई राजदूत बनना चाहिए। इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित संबंधित विभागों के सकारात्मक सहयोग से हम सब मिलकर भूजल प्रबंधन कर सकते हैं।
अटल भूजल योजना के अधीक्षण अभियंता प्रमोद जैन ने मुख्य अतिथि डॉ. सतबीर सिंह कादियान और संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों का स्वागत किया और राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों को संक्षेप में साझा किया।
अटल भूजल योजना हरियाणा के कार्यकारी अभियंता ईआर मनदीप ने अटल भूजल योजना के तहत अब तक की स्थिति, प्रयासों और प्रगति और राज्य में अटल भूजल योजना के समग्र परिव्यय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम संबंधित विभागों और सामुदायिक भागीदारी के सहयोग से मिलकर काम कर रहे हैं।
प्रथम सत्र के दौरान, अटल भूजल योजना के उद्देश्यों, सर्वोत्तम प्रथाओं, जल सुरक्षा योजना और वाटरशेड के विज्ञान आदि जैसे विषयों पर चर्चा की गई जबकि दोपहर के भोजन के बाद के सत्र में व्यवहार परिवर्तन संचार, अभिसरण और अंतर विभागीय समन्वय आदि जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-12 18:20:472023-09-12 18:21:34सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा द्वारा अटल भूजल योजना के तहत लाइन विभागों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित *
पंचकूला 11 सितंबर। महिला एव बाल विकास विभाग, पंचकुला द्वारा पोषण माह के तहत आगंनवाडी केंद्र ,मौली ,रायपुर रानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसके तहत जिला संयोजन ( पोषण अभियान ) के द्वारा मिलेट्स के बारे में आगंनवाडी कार्यकर्ताओं ,उपस्थित महिलाओ एवं बालिकाओं को पूर्ण जानकारी प्रदान की गई कि किस प्रकार हम मिलेट्स को अपने आहार में शामिल करके अपने स्वास्थ्य में वृद्धि कर सकते है I
उन्होंने बताया कि मिलेट्स कितने प्रकार होते है व् उनके क्या लाभ है I मिलेट्स को मुख्यत दो भागो में बांटा गया है ;- 1 मोटे अनाज 2 गौण मोटे अनाज I मोटे अनाज के अंतर्गत ज्वार ,बाजरा व रागी को शामिल किया गया तथा गौण मोटे अंनाज में कंगनी , कोदो , कुटकी , सावां एव मुरात को सामिल किया गया है I मिलेट्स फाइबर , प्रोटीन , विटामिन एवं खनिज के मुख्य स्त्रोत होते है I मिलेट्स के प्रयोग से पेट संबंधित कई बीमारियाँ जैसे :- गैस बनाना, अपच, कब्ज आदि समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता क्योकि मिलेट्स फाइबर से भरपुर होते है जिससे उन्हें पचाना आसान होता है I मिलेट्स में कैल्शियम भी उच्च मात्र में जाता है जो हमारी हड्हियो को मजबूत करता है I मिलेट्स का सेवन वजन को भी नियंत्रित करता है व खून की कमी को भी दूर करने में मदद करता हैI मोटे अनाज के उपयोग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है I रक्तचाप को भी नियंत्रित करने में मिलेट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है I जिला संयोजक द्वारा बाजरे से बनने वाली कई रेसिप को विस्तार से बताया गया जैसे :-बाजरे की खिचड़ी , बाजरे के लड्डू, बाजरे का उपमा एवं बाजरे का रायता इत्यादि ताकि उपस्थित सभी महिलाऐं इन रेसिप को बना सके व मिलेट्स से मिलने वाले लाभ से अपने व अपने परिवार को पूर्ण रूप से स्वस्थ बना सके I
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-11 17:32:422023-09-11 17:33:11पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी केंद्र मौली तथा रायपुररानी में कार्यक्रम आयोजित
पंचकूला, 11 सितंबर। पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान के दिशा-निर्देशों की पालना में आज नगराधीश राजेश पूनिया ने प्रातः लगभग 9ः15 बजे सेक्टर- 2 पंचकूला स्थित खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रण विभाग में छापेमारी करते हुए स्टॉफ की उपस्थिति को लेकर चेकिंग की। इस दौरान 17 में से 13 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसे लेकर उपायुक्त द्वारा अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर आने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इन आदेशों की पालना सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय के अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। सभी जिला कार्यालयों के प्रमुखों को पहले ही अपने कार्यालयों में 9 बजे उपस्थित होने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद भी यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही होना तय है। उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए समान है और नियमों की अवहेलना करने वालों से जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा। ऐसे मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्ययोजना तैयार की गई है।
गौरतलब है कि नगराधीश राजेश पूनिया आज प्रातः करीब 9ः15 बजे अचानक जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक विभाग में पहुंच गए। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी सीट से गैर हाजिर मिलें। इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए नगराधीश ने मौके पर अनुपस्थित स्टॉफ की गैर हाजिरी लगाते हुए उपायुक्त के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उपायुक्त द्वारा कार्यालयों में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ठीक 9 बजे उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमानुसार अनुपस्थित स्टॉफ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-11 17:25:362023-09-11 17:27:55उपायुक्त के आदेशानुसार सरकारी कार्यालयों में चलाया गया चैकिंग अभियान
पंचकूला, 09 सितंबर। पंचकूला जिला में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें सिविल, बैंक रिकवरी, अपराधिक एवं वैवाहिक सहित अदालतों में लम्बित विभिन्न मामले रखे गए। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम राजेश कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिरोही के मार्गदर्शन में ज़िला में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।
श्री राजेश कुमार यादव ने बताया कि लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए आज लोक अदालत में विभिन्न मामलों को सरलता से निपटाने के लिए 7 बेंच जिला न्यायायल में तथा 1 बेंच कालका स्थित उपमंडल स्तरीय न्यायालय में लगाई गयी थी। वहीं लोक अदालत में आमजन की सहायता के लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने हैल्प डैस्क भी स्थापित किया गया था।
उन्होंने बताया कि आज आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पंचकूला ज़िला कोर्ट के कुल एक दिन में सभी श्रेणी के 5798 के क़रीब मामलों को लिया गया था जिसमें 5370 मामलों का निपटारा किया गया और 6 करोड़ 25 लाख 21 हजार रुपए का सेटलमेंट हुआ। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की सभी बेंच में एक – एक पैनल अधिवक्ता को नियुक्त किया गया था, जो लोक अदालत के दौरान मौजूद रह कर समझौता तैयार करने में न्यायालयों और डीएलएसए की मदद कर रहे थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-09 17:24:322023-09-09 17:25:12पंचकूला में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाए 5370 मामले, 6 करोड़ 25 लाख 21 हजार रुपये से अधिक का हुआ सेटलमेंट
पंचकूला, 8 सितंबर। पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. गौरव शर्मा ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आज जिले में 4 अलग-2 स्थानों पर दूध की डेयरियों, ढाबे, किरयाणें की दुकानों व अन्य स्थानों जैसे कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्ट्रियों आदि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल एकत्रित करते हुए उन्हें लैब में जांच के लिए भी भेजा।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लेने के बाद उन्हें खाद्य प्रयोगशाला करनाल में विश्लेषण हेतु भेजा जाता है। इसके उपरांत जो खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं थे, उनको मौके पर नष्ट करवा दिया गया । इस दौरान सभी मिठाई विक्रेताओं एवं निर्माताओ व अन्य खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों को ताजा व शुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने की सलाह दी गई।
जिन दुकानों के सैंपल लिए गए उनका विवरण इस प्रकार है –
आज निरीक्षण के दौरान एनएच शिमला हाईवे स्थित शिरडी साईं ढाबा,गांव बिटना स्थित पैरामाउंट होटल, एनएच शिमला हाईवे स्थित होटल ड्रीमलैंड, पिंजौर स्थित होटल क्लासिक से पनीर , काली व पीली दाल का सैंपल लेकर परिक्षण के लिए लैब में भेजा गया। इसके उपरांत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी दुकानदारों को दूषित व बासी मिठाई न बेचने की चेतावनी दी। उन्होने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार दूषित व मिलावट खाद्य पदार्थ/ मिठाई बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-08 17:56:422023-09-08 17:56:43जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ औचक निरीक्षण कर लिए कई दुकानों में खाद्य पदार्थों के सैंपल
पंचकुला, 8 सितंबर। डीसी सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा सभी बीपीएल परिवारों को डॉ बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत मकान मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले यह लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही दिया जा रहा था लेकिन पिछले वर्ष हरियाणा सरकार ने योजना में बदलाव करते हुए इसमें सभी बीपीएल परिवारों को शामिल करने का निर्णय लिया था। उन्होंने बताया कि सरकार ने योजना के तहत लाभार्थियों का दायरा बढ़ाने के साथ साथ योजना के तहत मिलने वाली राशि को भी 50 हजार रूपये से बढ़ाकर 80 हजार रूपये किया था। डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत वर्तमान में बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को पात्र बनाया गया है। उन्होंने उपरोक्त योजना के नियम शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि यदि पहले मकान निर्माण के लिए या अपने समय के निर्मित मकान को बनाए हुए 10 साल या इससे अधिक समय हो गया हो तथा मकान मरम्मत के योग्य हो तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। सरकारी प्रवक्ता ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्रता संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा आवेदनकर्ता का नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना चाहिए। आवेदनकर्ता को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है तथा बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को बीपीएल परिवार होने का अपना जाति प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता का अपना घर होना चाहिए। घर कम से कम 10 साल पुराना होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रार्थी की परिवार आईडी, बीपीएल राशन कार्ड नंबर, राशन पत्रिका, एससी, बीसी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, घर के साथ फोटो, बिजली बिल-हाउस रजिस्ट्री-पानी बिल में से कोई भी दो, मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्च का प्रमाण जैसे कागजात जरूरी है।
’ऐसे करें आवेदन’ आवेदक को सबसे पहले haryanascbc.gov.in (हरियाणाएससीबीसी.जीओवी.इन ) से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरना है और उसको सरपंच या फिर पार्षद से सत्यापित करवाना होगा। फॉर्म के साथ में ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज लगाने अनिवार्य है। उसके बाद ये फॉर्म आपके नजदीकी सीएससी सेटर से ऑनलाइन करवाना है। ऑनलाइन करवाने के बाद आवेदक को ये फार्म जिले के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करवाना है। कोई भी गलत जानकारी न भरें। डॉक्यूमेंट की कॉपी साथ लगाएं ताकि काम में कोई अड़चन न आए।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही की जाएगी 12 सितंबर को
पंचकूला, 8 सितंबर। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 12 सितंबर (मंगलवार) को प्रातः 11.30 बजे से अधीक्षक अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2023-09-08 17:54:002023-09-08 17:54:15बीपीएल परिवारों को मकान मरम्मत के लिए दी जा रही है 80 हजार रुपये की आर्थिक मदद- डीसी’