Posts

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

भौतिक निर्माण के साथ-साथ युवाओं में अच्छे संस्कार होना अत्यंत आवश्यक-सीएम

– युवाओं में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने के उद्देश्य से 12 देशो में आयोजित किया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव

For Detailed

पंचकुला, 5 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकुला मे गत दिवस  ‘हमारे भारतीय संस्कारों का महत्व’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि  जीवन मे भौतिक निर्माण के साथ मनुष्य में अच्छे संस्कारो का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने कहा कि संस्कारों से दृष्टिकोण बनता है और इस प्रकार के आयोजनों से युवाओ में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने का वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता तथा स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी सहित कई अन्य वक्तागण  ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पंच अग्नि अखाड़ा के सभापति करुणा वर्णालय बापू मुक्ता नंद ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।  

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में अच्छे संस्कार उत्पन्न करने को लेकर हरियाणा में 1 सितंबर से नशा मुक्ति अभियान के तहत साइक्लोथोन का आयोजन किया जा रहा है। इस साईकल रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओ में ज्ञान व शिक्षा के माध्यम से अच्छे संस्कार पैदा करने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारे उत्तम और मज़बूत संस्कारो के कारण आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक कार्यक्रमो के माध्यम से युवाओं को समाज मे अच्छे संस्कार मिलते हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हरियाणा में भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश दिया। गीता हमे जीवन जीने की कला सिखाती है ओर जीवन मे हमारा मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि गीता की शिक्षा को जन-जन के बीच में पहुंचाने के उद्देश्य से 12 देशो में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गीता हमें लोभ व लालच से दूर रखने की शिक्षा देते हुए ऐसे संस्कार पैदा करती है जो समाज के लिए उपयोगी है। गीता की शिक्षा को जन जन तक पहुचाने के लिए गीता जयंती से जुड़े कार्यक्रम किए जा रहे है।

इस अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पुराने  समय में विदेश के युवा  भारत में ज्ञान लेने के लिए, शिक्षा लेने,  संस्कृति व सभ्यता के बारे में संस्कारों का ज्ञान लेने के लिए आते थे। हमें फिर से भारत के उसी संस्कार को मजबूत और सशक्त बनाना है।
 हरियाणा को नशा मुक्त  बनाने का संकल्प  मुख्यमंत्री ने लिया  है और इसी कड़ी में पंचकूला को भी नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने मंच से पूरे हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी 2030 तक भारत को नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प किया है । इसे मूर्त रूप देने के लिए आमजन का सहयोग अति आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने सभी संतों को भी बधाई दी।

इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में  ओएसडी मोटिवेशन अनिता कुंडू ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा , पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल,  पुलिस आयुक्त शिवास कविराज, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल,  मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 4 सितंबर। पंचकूला के कृषि भवन में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने की।

इस अवसर पर सहायक संाख्यिकी अधिकारी उपेन्द्र सहरावत ने कहा कि विभाग द्वारा खरीफ सीजन में धान, बाजरा, मक्का व कपास चार फसलों का कटाई प्रयोग के माध्यम से फसलों की औसत पैदावार का पता लगाया जाता है। फसलों की औसत पैदावार की सटीक जानकारी के लिए विभाग द्वारा यह प्रयोग मोबाइल एप के माध्यम से करवाया जाएगा।

उन्होने कर्मचारियों को दिए गए किले नंबर का चयन करके फसल कटाई प्रयोग करने की हिदायत दी  तथा औसत पैदावार के साथ खेत में डाले गए बीज, खाद, दवाई और पानी का विवरण तैयार करने के लिए भी कहा गया। उन्होेने बताया कि जिले के सभी फसल कटाई प्रयोग प्राथमिक कार्यकर्ता व बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी के तालमेल के साथ किए जाएगें। फसल कटाई प्रयोग हेतू कुल 45 प्राथमिक कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है ताकि कार्य का समय पर निपटान हो सकें।
इस अवसर पर  कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव ने कर्मचारियों और अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ काम करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में जयप्रकाश शर्मा, एस.एम.एस (एग्रो), जितेन्द्र शर्मा, एस.एम.एस (प्रशि.), अनीता, एग्रीकल्चर इंशोयरेंस कम्पनी, कपिल, जिला प्रबंधक, एग्रीकल्चर इंशोयरेंस कम्पनी, रूबी, एन.एस.ओ, मेघा गुप्ता व नवीन दहिया, एस.ए, जसवीर सिंह, पी.ओ व जिला पंचकूला मेे ंकार्यरत बी.ए.ओ, टी.ए, ए.डी.ओ, बी.टी.एम, ए.टीएम व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को होगा साईकिल मैराथन का आयोजन

-साईकिल मैराथन में राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राए दिखाएंगी अपना जौहर

For Detailed

पंचकूला, 4 सितंबर। हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को सुबह 8 बजे सेक्टर -5 स्थित यवनिका पार्क में साईकिल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। साईकिल मैराथन में पंचकूला के उपायुक्त श्री सुशील सारवान मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने बताया कि साईकिल मैराथन में राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-14 की छात्राएं भारी संख्या में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि यह साईकिल मैराथन जिला में विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी। इस अवसर पर कॉलेज की अध्यापिकाओं सहित हरियाणा महिला आयोग के सदस्यगण व कर्मचारी भी अपना योगदान देने पहुंच रहे है।
श्रीमती रेणू भाटिया ने जिलावासियों से अपील की कि वे इस साईकिल मैराथन में भारी संख्या में भाग लें और इसे सफल बनाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध

– मंगलवार, 5 सितंबर को अधीक्षक अभियंता पंचकूला के कार्यालय द्वारा की जाएगी उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही

For Detailed
           
पंचकूला, 4 सितंबर- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है । उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही कल 5 सितंबर (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षक अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।    

       
          इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा-126 तथा धारा- 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा-161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।


उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सेक्टर -14 स्थित श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में लिया भाग

  • ट्रस्ट के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आयोजित किया गया था धार्मिक कार्यक्रम
  • कहा-बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की दिशा में निरंतर अग्रसर प्रदेश सरकार- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

पंचकूला, 3 सितंबर।

For Detailed


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने देर सांय सेक्टर -14 में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए श्याम परिवार ट्रस्ट के सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी । इस मौके पर उन्होंने श्री खाटू श्याम की पूजा अर्चना करते हुए प्रभु का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं ताकि समाज में जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति की बीमारी का समय पर इलाज किया जा सके। उन्होंने कार्यक्रम में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की संस्थाओं से समाज में गरीब और जरूरतमंद लोगों का नाममात्र की दरों पर इलाज किया जाता है। गरीब और जरूरतमंद लोग इस अस्पताल में आकर स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा जिस सेवा भाव से लोगों का इलाज किया जा रहा है वह सराहनीय है।

श्री श्याम परिवार ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा बताया गया कि यहां पर आने वाले मरीजों से ₹11 की नाममात्र राशि पर इलाज व दवाइयां वितरित की जा रही हैं । यहां सभी डॉक्टर अनुभवी तथा अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ है। इस अस्पताल में चर्म रोग, फिजियोथैरेपिस्ट, दंत रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन, सर्जरी, मैटरनिटी, लैब, एक्स-रे सहित कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि ट्रस्ट द्वारा कोरोना महामारी के समय में भी गरीब, बीमार और जरूरतमंदो की खाना बाटकर तथा ऑक्सीमीटर, दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर वितरित करते हुए लोगों की सेवा की गई। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में अपने-अपने क्षेत्र के कई विशेषज्ञ व अनुभवी डॉक्टर मौजूद है जो जनता का सेवा भावना से इलाज कर रहे हैं।

इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण गर्ग, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, युवराज कौशिक प्रमोद वत्स, श्याम चेइटेबल ट्रस्ट से राकेश बंसल, प्रदीप गर्ग, संजय सिंगला, संजय अग्रवाल, राकेश गोयल तथा सुरेंद्र सिंगला मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

जिला के विभिन्न गांवो में आयोजित किया गया जनसंवाद कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने की अध्यक्षता

  • पक्षपात की भावना से ऊपर उठाते हुए प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से करवाए जा रहे हैं विकास कार्य- शिक्षा मंत्री
  • प्रदेश के युवाओं को मेरिट के आधार पर उनकी काबिलियत का आकलन करते हुए मिल रही हैं नौकरियां- शिक्षा मंत्री

पंचकूला 2 सितंबर।

For Detailed


हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पक्षपात की भावना से ऊपर उठते हुए प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। चाहे रोजगार की बात हो या विकास कार्यों की, सभी क्षेत्रों में सबका साथ -सबका विकास की अवधारणा पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

वे आज पंचकूला के गांव नानकपुर में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। आज शिक्षा मंत्री का गांव नानकपुर, चिक्कन, टिब्बी व मंडलाय में जन संवाद कार्यक्रम था। कार्यक्रम में इस दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश में मेरिट के आधार पर व्यक्ति की काबिलियत का आकलन करते हुए नौकरियां मिल रही है। इतना ही नहीं, पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां सरकारी विभाग में ट्रांसफर भी एक व्यवसाय बना हुआ था, उसे हटाते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर की पॉलिसी लाई गई जिससे प्रदेश में पारदर्शी शासन को बढ़ावा मिला है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि विकास की बात की जाए तो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए गए । शिक्षा के क्षेत्र में युवतियों को पढ़ने के लिए घरों से दूर न जाना पड़े , इसके लिए 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए गए। इतना ही नहीं , प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में संस्कृति स्कूल खोले गए । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा ही नहीं बल्कि सड़कों ,स्वास्थ्य तथा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए। यदि जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर योजना चलाई गई वहीं दूसरी ओर सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अस्पतालों में बेडो की संख्या को पहले से तीन गुना अधिक बढ़ा दिया। आज प्रदेश में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया गया है जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगी है।

उन्होंने गांव नानकपुर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सी ऐसी समस्याएं हैं जिनके बारे में सरकार को आम जनता से पता लगता है और इन समस्याओं का समाधान भी कई बार स्थानीय व्यक्ति ही ज्यादा अच्छे से बता सकता है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ताकि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।

कार्यक्रम मे कालका विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कालका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकाल में अब तक करवाए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में पधारे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का स्वागत किया। इस मौके पर गांव के सरपंच ने शिक्षा मंत्री को टोपी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

गांव नानकपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, जेजेपी के जिला अध्यक्ष दिलबाग, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम रुचि सिंह बेदी, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित कई अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने लगभग 1.70 करोड रुपये की लागत से बनने वाली लगभग 3.35 किलोमीटर लंबीे सडको के मरम्मत कार्य का किया शुभारंभ

*- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का जताया आभार ,कहा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने विधायकों को दिए लगभग 2200 करोड रुपए *

For Detailed

पंचकूला, 2 सितंबर। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज मोगीनंद से नग्गल तथा भरेली से संग्रराना तक सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। लगभग 3.35 किलोमीटर लंबीे इन सडको के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

इस अवसर पर संग्रराणा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते हुए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भरेली से संग्रराना तक सड़क के निर्माण का कार्य लगभग 2 महीने में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण तथा जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड रुपए की राशि दी है जिसके तहत पंचकूला में इस प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं। इस प्रकार, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर लगभग 2200 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।


उन्होंने कहा कि जिला में सड़कों की पहचान कर वहां पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया है तथा कई सड़कों के टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि डेरा बस्सी- बरवाला रोड पर सड़क के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि एनएच -73 बनने से बरवाला इलाके के लोगों की तस्वीर व तकदीर बदली है और यहां के लोगों को बड़े पैमाने पर इसका लाभ हुआ है।


इस अवसर पर मार्किट कमेटी के पूर्व चैयरमेन अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पीडब्लयूडी के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, एसडीआ अनिल कंबोज, जेई तरूण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

नशा मुक्त हरियाणा थीम पर आयोजित वाकथन रैली को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया रवाना

-नशा आज चिंता का विषय ,युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना समय की मांग- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकुला 2 सितंबर।हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर -15 के रविदास भवन से दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित वाकथन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि यह रैली जिला पंचकूला में नशा रोकने व लोगो को जागरूक करने में कारगर सिद्ध होगी।

श्री गुप्ता ने बताया कि दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से वाकथन रेली का आयोजन किया गया है। आज 1000 वालंटियर की यह वाकथन युवाओं को नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक करने में मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होनें कहा कि कुछ विदेशी ताकते हमारे देश के युवाओं को नशा में डुबोकर देश व प्रदेश को खोखला करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा किसी देश की रीड की हड्डी के समान है यदि रीड की हड्डी ही कमजोर हो जाए तो देश भी कमजोर हो जाता है। यदि किसी देश का युवा नशे में लिप्त हो जाए तो वह देश तरक्की नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश को 2030 तक नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है।श्री गुप्ता ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान को इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि नशा मुक्त अभियान जब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक उसमें देश व प्रदेश की जनता की भागीदारी न हो। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेश व जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जाने और नशा नहीं लेने का संकल्प ले।
इस अवसर पर नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, स्वामी गिरधरा नंद, स्वामी कृपानंद पार्षद जय कौशिक, मीडिया कोऑर्डिनेटर तरुणभंडारी, अमित जिंदल, बृजलाल गर्ग, कैलाश मित्तल,मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव भी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

’सितंबर में मनाया जाएगा 6वां राष्ट्रीय पोषण माह’

-जिला, तहसील और आंगनवाडी केंद्र पर पूरा महीना कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन-श्रीमती आरू वशिष्ठ

For Detailed

पंचकूला, 1 सितंबर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। यह 6वां राष्ट्रीय पोषण माह- ”महिला और स्वास्थ्य” एवं “बच्चे और शिक्षा” विषय पर केंद्रित होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ठ ने बताया कि ‘सुपोषित भारत, साक्षर भारत व सशक्त भारत’ थीम पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 1 से 30 सितंबर तक 6 वां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सुपोषित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह-2023 के तहत छः वर्ष से कम आयु के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान करवाने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए  कार्य किए जाएंगे। इस वर्ष सरकार ने 6वे राष्ट्रीय पोषण माह के माध्यम से देश की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए ग्राम पंचायतों को पोषण पंचायतों के तौर पर शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके साथ ही इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए संबंधित मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी तैयार की गई है। इन श्रृंखलाओं के तहत पंचायत स्तर पर स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।

श्रीमती वशिष्ठ ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को वर्षा जल संचयन के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इस अभियान के तहत पोषण पंचायत समितियां आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्य करेगी। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय गतिविधियों के तहत सरकार द्वारा पारंपरिक पौष्टिक व्यंजनों की अम्मा की रसोई भी संचालित किए जाने की योजना बनाई गई है।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल 2 सितंबर को जन संवाद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

– जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को देंगे आवश्यक दिशा निर्देश

– जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार पंचकूला के चार गांवो में आयोजित किया जाएगा जन संवाद कार्यक्रम

For Detailed

पंचकूला 1 सितंबर। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर 2 सितंबर , शनिवार को पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे । इस दौरान शिक्षा मंत्री जिला के चार अलग-अलग क्षेत्रो  में जाकर आम जन की समस्याएं सुनेंगे। इस मौके पर उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित होंगे।

जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार शिक्षा मंत्री प्रातः 10:00 बजे गांव नानकपुर के कम्युनिटी हॉल में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:00 बजे गांव चिकन में आयोजित किए जाने वाले जन संवाद कार्यक्रम में जनता से रूबरू होंगे। इसी प्रकार दोपहर 3:00 बजे वह गांव टिब्बी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे । सांय 4:30 बजे शिक्षा मंत्री गांव मंडलाय में जाकर लोगों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वे मौके पर उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे।

https://propertyliquid.com