Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

अब रात्रि 9.30 बजे तक खुले रहेंगे सड़क किनारे बने ढाबे

सिरसा, 21 जुलाई।

नगर परिषद / पालिका की सीमा में रेस्तरां व होटलों के नियमों में बदलाव


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रेस्टरा, होटल में शराब परोसने की हिदायतों में बदलाव किया गया है। विभाग द्वारा जारी नई हिदायतों के अनुसार नगर परिषद / पालिका की सीमा के अंदर होटल व रेस्तरां में शराब परोसने के लिए मापदंड निर्धारित किए गए हैं।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि नए बदलावों के अनुसार आबकारी विभाग की अनुमति लेकर रेस्टरां (रेस्टोरेंट) में शराब परोसी जा सकती है, हालांकि बार बंद रहेंगे। इसके अलावा राज्य की आबकारी नीति के अनुसार अनुमति लेकर होटलों में कमरों व रेस्तरां में शराब परोसी जा सकेगी। कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं की इकाइयां बंद रहेंगी। आदेशों के अनुसार जिला सिरसा की नगरपालिका सीमा के भीतर सभी होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाएं इकाइयां जारी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे ढाबों को बंद करने का समय रात्रि 9.30 बजे होगा। इन होटलों और रेस्तरांओं पर साप्ताहिक बंद लागू नहीं होगा, सड़क किनारे ढाबों पर लागू श्रम कानूनों का पालन भी शामिल है। सभी संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्रों में रात्रि 10.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक नाइट कफ्र्यू की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे।

https://propertyliquid.com/


                    डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक व सभी उपमंडलाधीश इन आदेशों को सख्ती से लागू करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी / बिक्रीकर), जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक श्रम आयुक्त व शहरी स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी / सचिव संबंधित उपमंडलाधीश को सहयोग करेंगे। सभी भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करेंगे।


                आदेशों की उल्लंघना करने वाले के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188 तथा महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान

सिरसा, 21 जुलाई।


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सोमवार को जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। एसडीएम सिरसा कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं।

सिरसा के वार्ड नम्बर 13 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01666-246001):


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 13 मेला ग्राउंड नजदीक प्रतापगढ़ पार्क गली छोटे गेट वाली में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। गली छोटे गेट वाली में राजेश के घर से राजू जांगड़ा के घर तक (एक तरफ) व ओम प्रकाश के घर से मै. विजय करियाणा स्टोर तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 13 मेला ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नजदीक मेला ग्राउंड (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संजमप्रीत व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी शमशेर सिंह (94161-08275)व पीटीजी राजेंद्र प्रशाद (94165-43321) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

For Detailed News-

सिरसा की कपास मंडी वार्ड नम्बर 30 में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01666-220613) :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा की कपास मंडी वार्ड नम्बर 30 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में मै. मदन लाल नवीन कुमार की दुकान नम्बर 29 से मै. जेके पेस्टीसाइड दुकान नम्बर 32 तक (दोनों तरफ पीछे व सामने) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व कपास मंडी के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए मार्केट कमेटी सिरसा कार्यालय (01666-220613) में कंट्रोल रुम पहले से ही स्थापित है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक सचिव मार्केट कमेटी संदीप कुमार (78097-70009) हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. प्रिंस व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक प्रेम चंद (95885-31463, 94670-29436) व अध्यापक छोटू राम (94167-37618) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

https://propertyliquid.com/

कालांवाली के मॉडल टाउन में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित (01696-222018/223789) :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि कालांवाली के मॉडल टाउन फेज आर-1 में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में सुरेंद्र के घर से ईश्वर के घर तक (एक तरफ) व पवन के घर से मनीष गोयल के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व मॉडल टाउन फेज आर-1 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए मार्केट कमेटी कालांवाली कार्यालय (01696-222018/223789) में कंट्रोल रुम पहले से ही स्थापित है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक सचिव मार्केट कमेटी हेतराम (94660-02308) हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. अजीत व डब्ल्यूसीडीपीओ ओढां सहायक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी विनोद कुमार (98781-86513) व पीजीटी प्रवीन जैन (93502-37702) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

गांव खारियां में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित :


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड रानियां के गांव खारियां के वार्ड नम्बर 11 मुख्य चौक गली बेनीवाल वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर संबंधित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया हैं। क्षेत्र में हेत राम के घर से बनवारी लाल के घर तक (एक तरफ) व सुरेंद्र के घर से शिशपाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांव खारियां के वार्ड नम्बर 11 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारियां में कंट्रोल रुम पहले से ही स्थापित है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज टीजीटी भाल सिंह (94163-73214) हैं। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील व डब्ल्यूसीडीपीओ रानियां सहायक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी राम पाल (94163-73258) व पीजीटी सतीश कुमार (99920-18425) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।

कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :


               उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

गांव फतेहपुर नियामत खां व मंडी डबवाली की गली बाबा रामदेव मंदिर वाली हुए कंटेनमेंट जोन व बफर जोन मुक्त, ऐहतियात के लिए मेडिकल टीम रहेगी तैनात

सिरसा, 21 जुलाई।


                खंड बड़ागुढा का गांव फतेहपुर नियामत खां मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 14 में गली बाबा रामदेव मंदिर वाली में निर्धारित अवधि के दौरान कोरोना फैलाव का कोई भी मामला न आने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त कर दिया गया है। इनके साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में मेडिकल टीम की तैनाती रखी गई है।

For Detailed News-


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई भी कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आया है। इसी आधार पर उक्त एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है तथा साथ के क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया गया है। क्षेत्र से सभी प्रकार की सीलिंग हटा दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी 14 दिनों तक एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि एरिया को भले ही कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है, लेकिन अभी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी, जोकि क्षेत्र के लोगों को जरूरत अनुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देगी जिसमें मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट व एएनएम शामिल है। यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। उन्होंने आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से 28 दिन की अवधि में आपने पुलिस व प्रशासन की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक रूप से घरों से न निकलें, मास्क जरुर लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

इच्छुक किसान 31 जुलाई तक करवाएं अपनी फसल का बीमा : उपायुक्त बिढ़ान

सिरसा, 21 जुलाई।

किसान संबंधित बैंक शाखा या सीएससी / अटल सेवा केंद्र से करवा सकते हैं फसल बीमा


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जो किसान अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं वे 31 जुलाई तक अपनी बैंक शाखा व सीएससी/अटल सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं। इसके अलावा ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे 24 जुलाई तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाएं।

For Detailed News-


                उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी को तीन वर्ष खरीफ 2020 से रबी 2022-23 तक के लिए फसल बीमा को लेकर अधिकृत किया गया है, जिसमें खरीफ फसलों के लिए कपास, धान, मक्का व बाजरा को शामिल किया गया है। इसमें किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति हेक्टेयर निर्धारित राशि वहन करनी होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 की खरीफ की देय राशि में कपास फसल के लिए 4077.25, धान 1680.30, बाजरा 790.72 व मक्का 840.16 प्रति हेक्टेयर किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा। उन्होने बताया कि किसान अपनी-अपनी फसलों को बीमा 31 जुलाई 2020 तक करवा सकते हैं तथा ऋणी किसान जो योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे 24 जुलाई 2020 तक स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपने संबंधित बैंक शाखा में जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा किसान बुआई की गई फसल का विवरण भी संबंधित बैंक शाखा में दें। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए किसान एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

कंटेनमेंट जोन में आयुर्वेदिक औषधियां बांटी- मिश्रा

पंचकूला 20 जुलाई- जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयुष विभाग कंटेंनमेंट जोन में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए सैक्टर 1, 2, महेश्पुर, मंढावाला,, हरिपुर स्थित कंटनेमंेट जोन में आयुष क्वाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।

For Detailed News-


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए त्वरित गति से आयुष क्वाथ का वितरण करने के लिए टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में विशेषकर बुजुर्गो को आयुष क्वाथ आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण कर रहे है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि डाॅ चित्रशिखा व डाॅ0 मोनिका शर्मा, डा. तरूणा, डा, ज्योति खरब, अमित आर्य, नमिता घई, डा. शिल्पा चावला की टीमों ने कनटेंन्मैंट जोन में नागरिकों व नागरिकों को आयुष कवाथ एवं गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ठ नागरिकों की रोगों से लडने की क्षमता को बढाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व हलदी मिले हुए गोल्डन मिल्क के सेवन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एंव योेगाभ्यास के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। इन औषधियों के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी संगठन व सरकार की मजबूती के लिए बेहतर सुझाव दें, ओर उन्हें क्रियान्वित करने में भरपूर सहयोग करें।

पंचकूला 20 जुलाई- भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी संगठन व सरकार की मजबूती के लिए बेहतर सुझाव दें, ओर उन्हें क्रियान्वित करने में भरपूर सहयोग करें। इसी मंत्र के सहारे पार्टी आगे बढेंगीं और हर कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान के साथ तरक्की भी मिलेगी।


श्री धनखड़ पार्टी के सैक्टर 2 स्थित कार्यालय में अभिनन्नदन समारोह में बोल रहे थे। उनके साथ केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री कणदेव कम्बोज, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा सहित कई पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे।

For Detailed News-


नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का जिला के कार्यकर्ताओं ने मेजर संदीप सांखला चैक से लगातार बडे जोश एवं उत्साह के साथ ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। कड़ी धूप में कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लम्बी लाईन में प्रेदश अध्यक्ष के स्वागत में खड़े हुए थे। कार्यकर्ताओं ने फूल, गुलदस्तों के साथ खुशी का इजहार किया। इसके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनकी खुशी में लडडू बांटे। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने वाला था।

https://propertyliquid.com/


कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें साधारण परिवार का कार्यकर्ता बिना किसी साधनों के भी किसी भी उच्च पद पर आसानी से जा सकता है। इसके लिए उन्होंने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बिना मांगे ही केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें सम्मान से नवाजा है उसके वे देश के गृहमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष का तहदिल से उनका आभार व्यक्त करते है।


श्री धनखड़ ने कहा कि भाजपा में बिना मांगे ही दायित्व सौंपा जाता है। इससे पहले उन्हें महामंत्री व सचिव की भी जिम्मेवारी बखुबी निभा चुके है। उन्होंने भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा के कृषि मंत्री के तौर पर भी कार्य किया है। इस तरह की जिम्मेवारी पार्टी में बहुत बडी बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पार्टी ने संयम के साथ मास्क, सेनीटाईजर, इम्युनिटी बुस्ट लेने के उपाय के साथ कार्य किया है। इसलिए देश में कोरोना पोजिटीव की संख्या को बढने नही देंगें और इसे सजगता के साथ सीमित रखने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पीजीआई में कोरोना वैक्सीन की प्रक्रिया चल रही है, इसमें सफलता अवश्य मिलेगी।


केन्द्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी संगठन मजबूत होगा। इससे पहले भी श्री धनखड़ ने कई अहम पदों पर दी गई जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में कोई व्यक्ति कार्यकर्ता के रूप में आता है और उच्च पद पर आसीन होकर आपनी जिम्मेवारियों को निभाते हुए आगे बढते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करता है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्षय ज्ञानंचद गुप्ता ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष की पार्टी के प्रति श्रद्वा, लग्न और गहरी निष्ठा है। इसलिए पार्टी संगठन को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाएगें और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। श्री धनखड की हर जिले में पकड़ है जिसका हरियाणा में पार्टी को पूरा लाभ मिलेगा। उन्होंने उनकी नियुक्ति पर केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया।


तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बरौदा का उपचुनाव पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत से बड़ी आसानी से जीतेगें। एक अन्य प्रश्न में उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति शीघ्र ही की जाएगी। इसके लिए सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी की जा चुकी है।


इस अवसर पर लीगल सैल के पदाधिकारी धूमन सिंह किरमच, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, प्रदेश मीडिया सैंटर प्रमुख, वीरेन्द्र गर्ग, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15230 व्यक्तियों के नमने लिए गए

पंचकूला 20 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15230 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 14783 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 79 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है।


उन्होंने बताया कि आज जिला में 31 पोजिटिव मामले आए है। इनमें से 29 पंचकूला व आईटीबीपी भानू से संबधित है। सैक्टर 9, नग्गल, जासपुर, टोडा, नयागांव, मौली , टागरा, टिपरा, सैक्टर 8, सैक्टर 16, सैक्टर 10 में एक -एक पोजिटिव मामला पाया गया है। इसी प्रकार,, आशियाना फेज-1, सैक्टर 20 में दो- दो मामले पोजिटिव पाए गए है। इसके अलावा आईटीबीपी व बरवाला में 7-7 पोजिटीव पाए गए है तथा 2 मामले बाहरी जिलों से आए हैं। इनमे चण्डीगढ व कुरूक्षेत्र का एक-एक मामला है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 280 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 134 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 80 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 17 व्यक्तियों में से 1 पल्लवी, 8 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

स्वास्थ्य विभाग की समतल प्लाजमा समिति के पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

प्ंाचकूला 20 जुलाई- स्वास्थ्य विभाग की समतल प्लाजमा समिति के पदाधिकारियों की बैठक उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें जिला स्तरीय प्लाजमा समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

For Detailed News-


बैठक में सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि सिविल होस्पीटल सैक्टर 6 को प्लाजमा एकत्र करने के लिए लाईसेंस जारी किया गया है। यह प्लाजमा कोविड-19 के रोगियों का ईलाज करने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। बैठक में प्लाजमा को लेकर विभिन्न प्रकार की तकनीकी एवं प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इसके लिए चिकित्सकों एवं स्टाफ की ट्रैनिंग एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी ताकि जल्द से जल्द प्लाजमा एकत्र किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में राज्य ड्रग कंट्रोलर श्री आहूजा, ब्लड बैंक की सलाहाकार डा. सरोज अग्रवाल, पारस, ओजस व एलकेमिस्ट अस्पताल के चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

Commissioner attends VC on PM Svanidhi yojna

Chandigarh, July 20:- Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh today attended a VC with Ms. Sukriti Likhi, Joint Secretary, Govt. of India, who is also Nodal officer, PM Svanidhi Yojna (PM Street Vendor’s Atamnirbhar Nidhi) for Chandigarh.

For Detailed News-

During the VC, the Commissioner apprised about the awareness programme regarding PM Svanidhi yojna in Chandigarh and also briefed about the progress under this programme in city i.e. hoardings, banners, public announcements, pamphlets distribution and other modes of creating awareness besides information regarding online and offline submissions of applications in this field.

https://propertyliquid.com/

Sh. Saurabh Arora, Joint Commissioner, Sh. Vivek Trivedi, Social Development Officer, DAY NULM, LDM Chandigarh, TVC members, presidents of city level federation and area level federations of city were also present during the VC.

Paras Health Introduces Panchkula’s First Robotic Surgery System with Da Vinci Xi

नशा प्रवृति के खिलाफ लड़ाई में सबकी सामूहिक भागीदारी जरूरी: उपायुक्त

सिरसा, 20 जुलाई।


                जिला से नशे को समाप्त करने तथा नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। नशा प्रवृति के खिलाफ हर वर्ग एकजुट होकर लड़े और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें, ताकि जिला से नशा को जड़मूल से समाप्त किया जा सके।

For Detailed News-


                यह बात उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान सोमवार को सिंगीकाट मोहल्ले में बाल कल्याण परिषद की ओर से बनाए गए नशा मुक्ति केंद्र(आऊटरिच एंड ड्रोप इन सैंटर) का उद्घाटन करने उपरांत कही। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, परिषद के आजीवन सदस्य भूपेश महता, आनंद बियानी, दिलीप जैन आदि उपस्थित थे। बाल कल्याण परिषद ने उपायुक्त को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उपायुक्त ने केंद्र का निरीक्षण किया।

https://propertyliquid.com/


                उपायुक्त ने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करके उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है। नशा एक ऐसी प्रवृति है जो व्यक्ति के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों को भी प्रभावित करती है। उन्होंने कहा कि  प्रारंभ में युवाओं द्वारा शौकिया तौर पर नशे की शुरुआत होती है और धीरे-धीरे यह लत बन जाती है और बाद में उसे छोडऩा मुश्किल हो जाता है। नशा को समाप्त करने के लिए प्रशासन व पुलिस मिलकर तालमेल के साथ कार्य कर रहा है। इसके लिए अनेक गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही है। इसी कड़ी में बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला में दो नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से सिंगीकाट मोहल्ला के नशा मुक्ति केंद्र का आज उद्घाटन किया गया है। जल्द ही दूसरे नशा मुक्ति केंद्र को बाल भवन में स्थापित किया जाएगा। ये नशा मुक्ति केंद्र जिला के युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित होंगे।


                उन्होंने कहा कि सिरसा जिला प्रदेश के अंतिम छोर पर है और इसके साथ राजस्थान तथा पंजाब राज्य  की सीमाएं लगती हैं इस वजह से प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में यहां नशा तस्करी की प्रबल सम्भावनाएं रहती हैं। इसके चलते सिरसा जिला में नशा की प्रवृति बढी है, जो सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। इसीलिए प्रशासन ने जिला में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। जिला से नशा को समाप्त करने के लिए हर वर्ग को प्रशासन का सहयोग करना होगा। कोई भी नशा करता है या नशीले पदार्थों की तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि नशे के दुष्प्रभाव के बारे में युवाओं को जागरूक कर एक स्वच्छ व सभ्य समाज बनाने में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा करें। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा शक्ति का उपयोग सकरात्मक कार्यों में लगाएं, ताकि खुशहाल समाज व सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। उन्होंने लॉकडाउन में नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग की सराहना भी की।


नशा मुक्ति केंद्र इस प्रकार करेंगे काम :


                उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि राज्य बाल कल्याण परिषद की सिरसा शाखा द्वारा जिला में स्थापित किए जा रहे नशा मुक्ति केंद्रों का उद्ेश्य नशा से पीडि़त लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोडऩा है। उन्होंने बताया कि केंद्र के स्टाफ द्वारा नशा से पीडि़त लोगों को चिन्हित करके उन्हें काउसलिंग के माध्यम से नशे की लत से छुटकारा दिलवाया जाएगा। केंद्र में नशे से प्रभावित व्यक्ति का प्राथमिक उपचार भी किया जएगा और अगर जरूरत पडऩे पर उक्त व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल करवाकर उपचार करवाया जाएगा। इसके अलावा स्टाफ के सदस्यों द्वारा युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।