अफसरों के अमले के साथ ज्ञान चंद गुप्ता ने लिया प्रोजेक्ट का जायजा
शहर के घग्गर पार के बाशिंदों को सेक्टर 23 स्थित डंपिंग ग्राउंड की बदबू और गैसों से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता शनिवार को नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डंपिंग ग्राउंड में होने वाले कचरा निष्पादन कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। कार्य में हो रही देरी पर जवाबदेही तय करने के लिए संबंधित ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया गया। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इस डंपिंग ग्राउंड में कचरा निष्पादन का प्रोजेक्ट उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इस कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गत 16 वर्षों से परेशानी का सबब बना है सेक्टर 23 के डंपिंग ग्राउंड
मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने ज्ञान चंद गुप्ता को बताया कि इस प्लांट का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शीघ्र ही सेग्रिगेशन का कार्य शुरू कर खाद बनाने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात के दिनों में डम्पिंग ग्रांउण्ड में पौधारोपण कर इसे हरा भरा बना दिया जाएगा। साथ ही इसके आसपास के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को बदबू और गैस की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। इसके साथ यहां इस प्लांट के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है।
ठेकेदार को कड़े निर्देश, कहा-निर्धारित समयावधि में पूरा करें काम
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि काम शुरू होने के एक वर्ष के भीतर यहां मौजूद पूरे कचरे का निष्तारण कर दिया जाएगा। इसके यहां पार्क बना दिया जाएगा। बता दें शहर के लोग पिछले 16 वर्षों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने पहले विधायक कार्यकाल के दौरान इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलाई थी।
बॉयो माइनिंग प्रोजेक्ट से यहां रोजाना 2 से 3 हजार टन कचरे की माइनिंग कर खाद तैयार किया जाएगा। कचरे से निकलने वाले ड्राई वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री भेजा जाएगा। उसके अलावा कुछ ऐसे वेस्ट हैं जो किसी के लिए भी इस्तेमाल नहीं होता है उन्हें इकट्ठा कर उठा लिया जाएगा।
Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards.He has given credit for his success to his family and his devotion to studies.
He added that your complete devotion to any sphere of life will make you stand apart from the crowd….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-11 17:14:312020-07-11 17:14:36Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards
सिरसा, 11 जुलाई…………. जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने बीती 9 जुलाई को गांव मौजगढ़ निवासी जितेन्द्र उर्फ मोनू की हत्या के मामले में महत्तवपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के पांच आरोपियों को चंद ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह बैनीवाल व सदर डबवाली थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान बंदगी राम पुत्र मुल्ख राज, सुखपाल उर्फ काला पुत्र गुरपाल सिंह, जगदीप उर्फ गौरू पुत्र सुखराम, बुधराम पुत्र चिमनलाल व गुरपाल उर्फ पाला पुत्र ओम प्रकाश निवासियान गांव सुखेरा खेड़ा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि इस घटना के आरोपियों की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी के लिए जिला के पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महनिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने सदर डबवाली व सीआईए डबवाली की पुलिस का गठन किया था । डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमों ने आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और घटना के पांच आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि घटना के बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही घटना के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार व वाहन बरामद किए जाएंगे । गौरतलब है कि बीती 9 जुलाई को जितेंद्र उर्फ मोनू गांव अबूबशहर में स्थित एक होटल में अपने एक अन्य दोस्त अरूण कुमार के साथ बैठा था तो उसी समय मोटरसाइकिलों व अन्य वाहनों पर सवार करीब 15/16 लोगों ने जितेंद्र उर्फ मोनू का अपहरण कर लिया था और उसे तलवार व लाठी-डंडों से पूरी तरह घायल कर उसे गांव सुखेरा खेड़ा की एक गली में फेंककर मौका से फरार हो गए, जिसकी बाद में मौत हो गई थी ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-11 16:55:032020-07-11 16:55:05गांव मौजगढ़ निवासी युवक की हत्या के मामले में पांच काबू
कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन की समयावधि बढाई व कुछ नए कंटेनमेंट जोन भी बनाए
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना व कंटेनमेंट जोन में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच कार्य में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। इनमें से कुछ क्षेत्रों मेें कोरोना के मामले मिलने के बाद पहले से ही कंटेनमेंट जोन बनाया हुआ था, अब कुछ और कोरोना के मामले मिलने के बाद उन क्षेत्रों की समय अवधि के साथ-साथ क्षेत्र का दायरा भी बढ़ाया गया है।
कीर्ति नगर में एक नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन का बढ़ाया दायरा
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि स्थानीय वार्ड नम्बर 9 व 10 कीर्ति नगर बेगू रोड़ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का दायरा बढ़ाया गया है। पहले से बने कंटेनमेंट जोन डीएसपी मोहन लाल वाली गली से ओपी लडवाल के घर तक एक तरफ व दूसरी तरफ धर्मपाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि कीर्ति नगर में गत 2, 6, 7 व 8 जुलाई को कोरोना संक्रमण के मामले आने से पहले ही कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। अब नए मामले सामने आने पर उक्त क्षेत्र की अवधि बढ़ा दी गई है। कंटेनमेंट व बफर जोन में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कीर्ति नगर में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पहले से बनाए गए कंट्रोल रुम की अवधि बढ़ा दी गई है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज पीजीटी देवेंद्र कुमार (98121-65035) हैं।
सिरसा की फै्रंड्स कॉलोनी में दो मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 4 फ्रेंड्स कॉलोनी में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। फ्रेंड्स कॉलोनी की शनि देव मंदिर वाली गली में सुच्चा सिंह के घर से मंजु के घर तक (एक तरफ) व शनि देव मंदिर से शनि देव धर्मशाला तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व फ्रेंड्स कॉलोनी के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए प्रीतम पैलेस (01666-243459) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राजेंद्र भादू (79889-92501, 94169-24504) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक प्रिंस कुमार (98963-20820) व अध्यापक जोगिंद्र सिंह (97283-92750) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के भादरा बाजार में दो नए मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 15 भादरा बाजार की गली खजांचियों वाली में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। भादरा बाजार की गली खजांचियों वाली में भागीरथ गुप्ता के गौदाम से मै. नितिन ट्रेडिंग कंपनी (एक तरफ) व बलबीर सोनी के घर से मै. हर्ष ट्रेडिंग कंपनी तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व भादरा बाजार में गली खजांचियों वाली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए श्री वर्धमान जैन धर्मशाला (01666-220815) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज सहायक प्रोफेसर कृष्ण गोपाल (94163-83541) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक पवन कुमार (94163-51846) व टीजीटी सत्यपाल (99960-20923) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 12 मेला ग्राउंड में दो नए मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 12 मेला ग्राउंड में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। इस क्षेत्र में गली नम्बर 3 व 5 के बीच में राम चंद्र के घर से फूल सिंह के घर तक (एक तरफ) व धर्म चंद्र के घर से राम कुमार के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व मेला ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए राजकीय कल्याण वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय (01666-246001) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर राज कुमार (87084-41077) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम सरुप चंद (94660-91521) व ईएसएचएम बनवारी लाल (70823-42404) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 30 ई-ब्लॉक में दो नए मामले सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 30 ई-ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। इस क्षेत्र में मै. मदन लाल योगेश्वर से मै. चानन मल सुरेश कुमार तक (एक तरफ) व बाला जी जरनेट सर्विस से मंडी क्षेत्र के खुले ऐरिया तक (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व ई-ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए सीएमके नेशनल गल्र्स कॉलेज (01666-240289, 240091) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर कुंदन राम होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईएसएचएम गोपाल कृष्ण (94166-45655) व ईएसएचएम राम सिंह (98965-18290) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
https://propertyliquid.com/
खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोधकां में एक मामला सामने आने पर बनाए कंटेनमेंट व बफर जोन
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि खंड नाथूसरी चोपटा के गांव जोधकां में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाया गया है। गांव में गली जय सिंह खाती वाली में संदीप के घर से महेंद्र के घर तक (एक तरफ) व महेंद्र के घर से अमर सिंह जाखड़ के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व जय सिंह खाती वाली गली के आसपास के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए गांव की गोस्वामी धर्मशाला (सरपंच 94165-07495, ग्राम सचिव 94667-36930) में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल भीम सिंह (94167-87274) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप व डब्ल्यूसीडीपीओ नाथूसरी चोपटा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अध्यापक प्यारे लाल (98137-70065) व अध्यापक संदीप (94169-44003) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-11 16:20:012020-07-11 16:20:10कंटेनमेंट जोन में प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना करें नागरिक : उपायुक्त बिढ़ान
जिला में मत्स्य पालन व्यवसाय किसानों व बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। जिन क्षेत्रों में खारे पानी की समस्या है, वहां पर झींगा पालन बहुत ही कारगर है। जिला के सैंकड़ों किसानों ने मत्स्य विभाग की योजनाओं का लाभ उठाते हुए मत्स्य पालन अपनाया है। जिला के गांव गुडियाखेड़ा में किसान कृष्ण कुमार व भारत भूषण, कालांवाली के किसान जसवीर सिंह, रिसालियाखेड़ा के किसान रणजीत सिंह, खैरेकां के किसान राकेश कुमार झींगा पालन के माध्यम से न केवल अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं बल्कि दूसरों को भी मत्स्य पालन अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
किसान कृष्ण कुमार व भारत भूषण का कहना है कि वे खेतों में खारे पानी की समस्या से काफी परेशान थे। इस कारण उन्होंने खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसाय अपनाने का निर्णय लिया। मत्स्य पालन व्यवसाय के बढ़ावे को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा क्रियांवित योजनाओं के लाभ की बदौलत झींगा पालन का कार्य शुरु किया। मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य पालन पर अनुदान के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिलवाया जाता है जो मछली पालन के दौरान बहुत उपयोगी साबित होता है। उन्होंने योजनाओं के माध्यम से 30 एकड़ में झींगा पालन का कार्य किया हुआ है जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ हुई है। झींगा पालन के लिए विभाग द्वारा अच्छा अनुदान भी दिया जाता है और बाजार में झींगा की मांग भी ज्यादा है।
इसी प्रकार किसान जसवीर सिंह, रणजीत सिंह व राकेश कुमार ने बताया कि आधुनिक समय में खेती के साथ-साथ बागवानी, पॉल्ट्री फार्म, मछली पालन आदि व्यवसाय अपना कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। सरकार द्वारा क्रियांवित योजनाओं के माध्यम से लाभार्थी को काफी अनुदान मिलता है जो व्यवसाय शुरु करने में सहायक है। विशेषकर बेरोजगार युवा इस तरह के व्यवसाय अपना कर अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं। स्वरोजगार अपना कर युवा दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं। इनका कहना है कि झींगा पालन से उनकी आमदनी में इजाफा हुआ जिससे उनके परिवार की तस्वीर ही बदल गई।
खेती के साथ-साथ मत्स्य पालन व्यवसाय आमदनी बढ़ाने में कारगर : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि मत्स्य पालन को अपनाकर न केवल लोग अपने आपको आर्थिक रूप से सुदृढ बना रहे हैं, बल्कि पंचायतों को भी इससे राजस्व प्राप्त हो रहा है। किसानोंं को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्ïेश्य से नीली क्रांति योजना के तहत अनेक लाभकारी अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियांवित की गई है। जिससे किसानों व बेरोजगार युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर मिलते हैं बल्कि आर्थिक रुप से भी सुदृढ होते हैं। विभाग द्वारा तालाबों की पट्टïे की धनराशि पर 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर अधिकतम या पट्टïा राशि का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा जाल खरीदने पर अधिकतम 15 हजार रुपये प्रति व्यक्ति पर 50 प्रतिशत, मछली बेचने की थोक व अन्य दुकानों के किराये भी विभाग द्वारा 50 प्रतिशत राशि विभाग द्वारा वहन की जाती है।
उन्होंने बताया कि अधिसूचित पानियों की नीलामी में 25 प्रतिशत पट्टïा राशि अधिकतम 4 लाख रुपये, खाद्य खुराक के लिए 60 प्रतिशत की दर से 90 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर राशि विभाग द्वारा वहन की जाती है। विभाग द्वारा मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान की जा रही है, हिसार स्थित प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जाता है तथा उनके आने-जाने का खर्च भी विभाग द्वारा वहन किया जाता है। पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर किया जाता है पात्र आवेदकों का चयन : अनिल गाबा
जिला मत्स्य अधिकारी अनिल गाबा ने बताया कि विभाग द्वारा किसानों व युवाओं को मत्स्य पालन के लिए प्रोत्साहित व प्रेरित करने के लिए समय-समय पर जागरुक किया जाता है और योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाता है। मत्स्य पालन के लिए आवेदन करने वाले पात्रों के चयन के लिए उप निदेशक मत्स्य की अध्यक्षता में जिला मत्स्य अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी व मत्स्य अधिकारी की कमेटी बनाई हुर्ई है, जो प्राप्त आवेदनों पर विचार विमर्श करके आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाती है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को अनुदान योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मत्स्य विभाग के माध्यम से दिया जाता है। योजना से न केवल पात्र व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से लाभ पहुंच रहा है अपितु ग्राम पंचायतें को अपना राजस्व बढाने में मदद मिल रही है। ग्राम पंचायतों को किराये पर दिए गए तालाब से आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के गांव ओटू में स्थापित राजकीय मत्स्य बीज फार्म से उत्तम क्वालिटी का 17 लाख फिगर्लिंग व 20 लाख फ्राई अर्थात 54 लाख मत्स्य फ्राई उत्पादित कर किसानों को सप्लाई किया जा चुका है। विभाग को मत्स्य फ्राई की सप्लाई से 4 लाख 70 हजार रुपये की आय हुई है। जलीय कृषि प्रणाली (आरएएस) है मछली पालन का अनोखा तरीका
जलीय कृषि प्रणाली में पानी का पुन: उपयोग (आरएएस) मछली पालन के लिए एक नया और अनोखा तरीका है, खुले तालाबों और बहते हुए पानी में मछली पालने की पारंपरिक पद्धति के बजाय, यह प्रणाली नियंत्रित वातावरण के साथ इनडोर टैंकों में उच्च घनत्व पर मछली का पालन करती है इस जलीय कृषि प्रणाली में मछली पालन टैंकों के माध्यम से पुनर्चक्रण के लिए पानी को फिल्टर और साफ किया जाता है, इस जलीय कृषि प्रणाली में मूल रूप से उत्पादन में पानी का पुन: उपयोग करके मछली या अन्य जलीय जीवों की खेती के लिए एक तकनीक है प्रौद्योगिकी यांत्रिक और जैविक फिल्टर के उपयोग पर आधारित है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-11 16:11:082020-07-11 16:13:19जिला में किसानों व युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है मत्स्य पालन व्यवसाय
पंचकूला 9 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने के लिए टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने, त्वरित गति से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके अलावा कोविड-19 के पॉजीटिविटी रेट को कम करने के लिए विशेष रूप से कंटेनेंट जोन में टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि की जाए।
उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यापक स्तर पर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करने के साथ टेस्टिंग क्षमता में भी वृद्धि करने से ही जिला में कोविड-19 की पॉजीटिविटी रेट को कम किया जा सकता है। इसके अलावा जिले में एंटीजन टेस्टिंग तथा जन-जागरूकता गतिविधियों को बढ़ाने बढाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने और प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए समय-समय पर सक्रिय रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने आता है तो उसी दिन 80 प्रतिशत कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पूर्ण की जानी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 के सुरक्षित तंत्र को सुनिश्चित किया जाना चाहिए और उसका पूरा पालन किया जाना चाहिए। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का सही क्रियान्वयन करने के साथ साथ, हर नागरिक के लिए फेस मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए आईइसी गतिविधियों के महत्व को लेकर जागरूकता एवं गतिविधियाँ व्यापक रूप से की जानी चाहिए ताकि कोविड-19 लक्षणों से संक्रमित किसी भी व्यक्ति की सूचना समय पर दर्ज की जा सके। सके और पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए समय पर अस्पताल ले जाया जा सके।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-09 16:13:282020-07-09 16:13:30उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों में तेजी लाने के लिए टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने, त्वरित गति से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग तथा क्लिनिकल मैनेजमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर घबराएं नहीं बल्कि कुछ सावधानियां बरतें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाथ मिलाने से परहेज करें और बिना धोए हाथों से नाक व आंखों को न छूएं। इसके अलावा यह भी अपील की जा रही है कि आमजन अपने हाथों को दिन में कई बार अच्छी तरह से साबुन या हैंड वॉश से साफ करें। इसके साथ ही जागरूकता वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की जा रही है।
उपायुक्त ने नागरिकों अपील की है कि कोरोना वायरस के फैलाव के मद्देनजर सावधानी बहुत जरुरी है। इसके लिए अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और जरुरी होने पर घर से निकलते समय मास्क, अंगोछा या रुमाल से अपना मुंह जरुर ढकें। इसके अलावा भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें और दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी बना कर रखें। वे कोरोना वायरस के संबंध में किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार व अफवाहों से बचें और दूसरों को भी अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि नागरिक अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथोंं की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करें। छिंकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छूएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।
पार्षद व सरपंच लोगों को कोरोना बचाव के उपाय अपनाने के लिए करें प्रेरित : उपायुक्त बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि कोरोना के फैलाव के मद्देनजर सावधानी बेहद जरुरी है। नागरिक लापरवाही न बरतें और प्रशासन की हिदायतों व कोरोना से बचाव के उपायों को गंभीरता से अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। शहरी क्षेत्र में पार्षद और गांव में सरपंच आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की हिदायतों की पालना व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। गांवों में मुनादी करवा कर ग्रामीणों को जागरुक करें कि बिना वजह घर से न निकलें और अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकलते समय अपनी मुंह को मास्क, अंगोछा या रुमाल से जरुर ढकें। इसके साथ-साथ हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं और दूसरे व्यक्ति से कम से कम 2 गज की दूरी की पालना करें। उन्होंने कहा कि पार्षद व सरपंच दूसरे जिलों से आने वालों की सूचना सिविल सर्जन को जरुर दें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-09 15:21:572020-07-09 15:22:00जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला के शहर में किया जा रहा है प्रचार प्रसार
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को जिला में 20 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 11 मामले अग्रसेन कॉलोनी में मिले हैं।
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के 3 मामले कीर्ति नगर से तथा 3 मामले थेहड़ बाबा सावन से मिले हैं। इसके अलावा जेजे कॉलोनी, बरनाला रोड़ व बी-ब्लॉक से एक-एक मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 161 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 100 ने रिकवर कर लिया है। अब जिला में 61 एक्टिव केस है।
उन्होंने बताया कि जिला से टेस्ट के लिए 9343 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 8639 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 468 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।
जिला के गांव दारियावाला में व्यायामशाला बनने से ग्रामीण विशेषकर युवा वर्ग उत्साति है, क्योंकि उन्हें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास करने के लिए बेहतर एवं उपयुक्त स्थान उपलब्ध हुआ है। व्यायामशाला युवाओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा निखारने में उपयोगी साबित होगी और युवाओं को अपनी प्रतिभा का विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही ग्रामीणों को सुबह-शाम सैर के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ पार्क के रूप में बेहतर जगह मिली है। गांव की व्यायामशाला में खेलते युवाओं के उत्साह व चेहरे की मुस्कान से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए यह सपना सच होने से कम नहीं है। वहीं सुबह-शाम यहां सैर, योग व व्यायाम करते बुजुर्गों व बच्चों की स्वास्थ्य के प्रति जिज्ञासा बताती है कि व्यायामशाला ग्रामीणों के लिए सौगात से कम नहीं है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा व्यायामशाला के रूप में दी सौगात से युवा वर्ग उत्साहित
गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश की जिन 98 व्यायामशालाओं का उद्घाटन वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से किया था, उनमें गांव दारियावाला की व्यायामशाला भी शामिल है। इसके अलावा रानियां के गांव नाईवाला, बाईया, मत्तुवाला, मोहम्मदपुरिया, जोधपुरिया, बचेर व धोतड़ में भी व्यायामशाला बनाई गई है। गांव दारियावाला की व्यायामशाला चार एकड़ में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनाई गई है। पार्क एवं व्यायामशाला में कमरे भी बनाए गए हैं, जोकि व्यायामशाला को सुविधाओं से सुसज्जीत बनाते है। व्यायामशाला में साफ-सफाई व गमलों के साथ लगे पौधों से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण व्यायामशाला के प्रति कितनी साकारात्मक सोच रखते हैं।
गांव के सरपंच मनदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की कई वर्षों से मांग थी कि गांव में युवाओं के खेलने व आमजन के लिए सुबह-शाम सैर के लिए कोई स्टेडियम या कोई सुविधाजनक जगह हो। गांव की इस वर्षों पुरानी मांग को वर्तमान सरकार ने पूरा किया है। व्यायामशाला गांव के लिए सौगात से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरा गांव इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह का तहेदिल से आभार व्यक्त करता है। इसके साथ ही उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान का भी धन्यवाद करते हैं, जिनके निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा व्यायामशाला का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में ही पूरा हुआ।
गांव के बॉक्सिंग खिलाड़ी रॉकी ने बताया कि गांव में व्यायामशाला बनने से युवाओं को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिली है। खेल के लिए उचित जगह होने से युवाओं का खेल के प्रति रूझान बढेगा और गांव से निकलने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकेंगे। खेलने व व्यायाम करने से युवा नशे से दूर रहकर न केवल अपने आपको शारीरिक तौर पर फिट रख सकेंगे, बल्कि अन्य युवाओं को भी खेल के प्रति प्रेरित करेंगे। राज्य सरकार का गांव में व्यायामशाला बनाना बहुत ही सराहनीय कदम है।
वॉलीवॉल खिलाड़ी सूर्यदीप, रोहताश व राजीव ने बताया कि गांव के युवाओं के लिए व्यायामशाला के रूप में खेलने के लिए बेहतर स्थान मिला है, जिसका खेल के रूप में सदुपयोग कर सकेंगे। व्यायामशाला बनने से ग्रामीण युवा अपनी रूचिअनुसार खेलों का चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह व्यायामशाला गांव की युवा प्रतिभाओं को उजागर करने में मिल का पत्थर साबित होगी। गांव के खिलाडिय़ों को इस व्यायामशाला का लाभ होगा।
जमीन मुहैया करवाने पर गांव में बनाई जाएगी व्यायामशाला :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव में 2 या 4 एकड़ में व्यायामशाला बनवाई जा रही है। जिला की कोई भी पंचायत गांव में व्यायामशाला बनवाना चाहती है, तो जमीन मुहैया करवाए जाने का प्रस्ताव जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को भिजवाए। प्रशासन द्वारा व्यायामशाला निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इन व्यायामशालाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें। कोरोनाकाल में इन व्यायामशालाएं की उपयोगिता और अधिक हो जाती है। ग्रामीण पार्क एवं व्यायामशाला में योग व व्यायाम करने के साथ-साथ सुबह-शाम सैर भी कर सकते हैं। कोरोना काल में स्वास्थ्य के प्रति सजगता का महत्व और भी अधिक हो गया है। योग व व्यायाम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है, जोकि कोरोना से लडऩे में सहायक है। इसलिए लोग योग व व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
जिला परिषद करेगी व्यायामशालाओं की देखरेख, खेल प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे प्रशिक्षक :
प्रदेश सरकार ने व्यायामशालाओं को और अधिक अत्याधुनिक बनाने व इनकी सुदृढता के लिए इनके रखरखाव का जिम्मा जिला परिषद को सौंपने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही व्यायामशाला में जरूरत अनुसार खेल प्रशिक्षक भी रखा जाएगा। लोगों को आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति जागरूक करने के उद्ेश्य से व्यायामशालाओं में वेलनैस सैंटर भी बनाए जाएंगे, जिनमें आयुष विभाग के चिकित्सक अपनी सेवाएं देेंगे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 08:19:272020-07-08 08:19:29व्यायामशाला बनने से युवाओं का खेल व स्वास्थ्य के प्रति बढ़ा रूझान
आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना है। आयुष्मान खुराना मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।
MTv रोड़ीज के माध्यम से फिल्मी पर्दे पर आने वाले आयुष्मान खुराना अब तक करीब एक दर्जन फिल्मों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। अपनी मौलिक शिक्षा और लंबा समय चंडीगढ़ में व्यतीत करने वाले आयुष्मान खुराना ने पंचकूला को अपने आशियाने के रूप में चुना है।
जिसके चलते खुराना सोमवार को सेक्टर 6 के मकान नंबर 21 की रजिस्ट्रेशन के लिए पंचकूला तहसील कार्यालय पहुंचे। आयुष्मान खुराना ने करीब 9 करोड़ में पंचकूला में यह घर खरीदा है। आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप भी मौजूद रही।
आयुष्मान खुराना ने जो कोठी खरीदी है वह 869.50 स्केयर मीटर है। यह कोठी नौ करोड़ रुपये में खरीदी है, जिसमें से उन्होंने 6 करोड़ 72 लाख रुपये एरनेस्ट मनी के तौर पर दी थी और 6 लाख 75 हजार रुपये टीडीएस दिया। रजिस्ट्री के समय 2 करोड़ 21 लाख 25 हजार रुपये दिए।
आयुष्मान खुराना के पिता वीरेंद्र खुराना मकान नंबर-1109 सेक्टर-2 पंचकूला में रहते हैं। आयुष्मान और ताहिरा सेक्टर-2 में रुके थे और यहीं से वह सीधे तहसीलदार कार्यालय पहुंचे। उनके सभी दस्तावेजों की कार्रवाई ज्ञान सिंह ने सेक्टर-8 में डाक्यूमेंट सेंटर से पूरी की गई।
तहसील कार्यालय के बाहर आयुष्मान खुराना के फैन्स का जमावड़ा लग गया। अपने पसंदीदा अभिनेता की एक झलक पाने को शहर से लोग उमड़े पड़े। आयुष्मान खुराना करीब एक घंटे तक तहसील कार्यालय में रहे और कागजी कार्रवाई पूरी की। बाहर आकर उन्होंने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि उनका घर है। बचपन से वह पंचकूला या इसके आसपास रहना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने पंचकूला में घर खरीदा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-08 04:48:472020-07-08 04:48:53आयुष्मान खुराना ने पंचकूला के सैक्टर-6 को अपने आशियाने के रूप में चुना