*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

आध्यात्मिक और उत्साह से मनाया गया संस्थापना दिवस

For Detailed

चंडीगढ़, 5 मई : सोसायटी फॉर द केयर ऑफ द ब्लाइंड, सेक्टर 26, चंडीगढ़ ने 5 मई 2025 को अपने 53वें संस्थापना दिवस को गर्व और उत्साह के साथ स्कूल परिसर में मनाया। यह संस्था, जो दृष्टिहीन छात्रों को मुफ्त शिक्षा और समग्र सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की गई थी, आज भी अपने मिशन को बढ़ावा देती है और समावेशी शिक्षा का समर्थन करती है।

उत्सव की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिसके बाद प्रेरणादायक भाषण दिए गए, जिन्होंने विद्यालय के समृद्ध इतिहास, इसके संस्थापक दृष्टिकोण और उन लोगों के योगदान को याद किया जिन्होंने इसके मजबूत आधार की नींव रखी थी। छात्रों ने भी उन अग्रदूतों और दानदाताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनकी निस्वार्थ सेवा ने विद्यालय की धरोहर को पोषित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार कपिला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सम्मानित किया। श्री जे. स. जायरा और श्रीमती गुरशरणजीत कौर, पूर्व प्रधानाचार्य, इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और सभा के साथ अपने अनुभव और आशीर्वाद साझा किए। विद्यालय प्रबंधन और कर्मचारियों में श्रीमती सुपर्णा सचदेव, मानद सचिव, श्रीमती अनिता जायरा, संयुक्त सचिव, श्री राकेश शर्मा, श्रीमती प्रेम गिरधर , श्री राहुल महाजन, श्री जीवण चड्डा, श्री अशोक खुराना और श्रीमती संगीता खुराना भी उपस्थित रहे।

पूरा विद्यालय समुदाय- विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और हर क्षण का आनंद लिया। अपने समापन संबोधन में श्री दिनेश कुमार कपिला ने संस्थान की यात्रा को याद करते हुए दानदाताओं और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया, जिनके अडिग समर्थन से विद्यालय इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर तक पहुँच सका। आगे बढ़ते हुए, सोसायटी अपने छात्रों के जीवन को और समृद्ध करने और गुणवत्ता शिक्षा और समर्पित सेवा के माध्यम से समाज में बदलाव लाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखेगी।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

*MCC conducts inspection to address Water Contamination and Drainage issues in Maloya*

For Detailed

*Chandigarh, May 5:–* In response to growing complaints regarding water contamination and poor drainage in Maloya, a joint field inspection was conducted today by senior officials of MCC and public representatives of the area.

Following the directions from MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS, the inspection team led by Sh. Sanjay Arora, Chief Engineer  accompanied by concerned Executive Engineers of Chandigarh Housing Board, Administration and other officers of MCC visited affected areas. The inspection team was also joined by Senior Deputy Mayor Sh. Jasbir Singh, Deputy Mayor Ms. Taruna Mehta, Area Councillor Ms. Darshana, and Councillor Mr. Gurpreet Singh Gappi.

During the visit, the officials walked through the affected areas, interacted with local residents, and noted their concerns regarding frequent water contamination and drainage problems, particularly during summer and rainy seasons.

Preliminary observations suggest that the contamination is caused by leakages in the water supply pipelines and the overflowing of sewerage lines, which has led to mixing of sewage with drinking water.

It was also informed during the inspection that, as per policy, the water supply system is to be handed over to the Municipal Corporation after five years of project completion. However, due to financial constraints, the Municipal Corporation has not yet taken over the system, which currently costs approximately Rs. 2.5 crores annually for operation and maintenance.

In the interest of public health, the Executive Engineers of the concerned Public Health Divisions have been directed to immediately test water samples, identify leakage points, and carry out necessary repairs.

The Commissiner and Chief Engineer of the Municipal Corporation have assured residents that prompt steps will be taken to resolve the issues. A comprehensive plan is being prepared to improve the water supply and drainage systems in Maloya, and remedial work will commence shortly.

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में 250 युनिट रक्त एकत्रित किया गया

For Detailed

पंचकूला, 5 मई- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के जन्म दिन के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकडो की संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान 250 युनिट रक्त एकत्रित किया गया।  
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण, शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल, सिंचाई तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी, खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राजेश नागर, राज्यसभा सांसद श्रीमती रेखा शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती, राजनैतिक सचिव श्री तरूण भंडारी, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल व हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदान करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाया एवं उन्हें बैज लगाकर सम्मानित किया।  रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। शिविर का आयोजन सुदेश भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया।
रक्तदान करने वाले युवाओं का उत्साह इस अवसर पर देखते ही बनता था। रक्तदान करने वालों में सेना के जवान, होमगार्ड के जवान और स्थानीय युवक युवतियों शामिल रहे। इस दौरान ब्लड बैंक कमांड हाॅस्पिटल, सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की टीम और रेडक्राॅस की मेडिकल टीमें तैनात रही।
इस अवसर पर एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया,
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा व दीपक शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही पंचकूला में 6 मई को की जाएगी

For Detailed

पंचकूला, 5 मई उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कॉरपोरेट शिकायत निवारण मंच पंचकुला के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही  6 मई (मंगलवार) को सुबह 11.00 बजे से शाम 4 बजे कॉरपोरेट उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सी.जी.आर.एफ.) के कार्यालय फ्लेट नंबर- 520, पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में की जाएगी। इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।  


  इसी प्रकार उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 मई (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एस सी ओ नंबर-96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी।  
 उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की  सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के  मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं  की जाएगी।


 सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान हेतु द्वितीय भौतिक सत्यापन 7 मई को होगा-  

For Detailed

पंचकूला, 5 मई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान हेतु कृषि यंत्रो (सुपर सीडर एवं शर्ब मास्टर) का प्रथम भौतिक सत्यापन 30 नवंबर  को पूरे हरियाणा में मोबाईल ऐप के माध्यम से किया गया था।

उन्होनेे बताया कि स्कीम की गाईडलाईन एवं विभागीय दिशा- निर्देशानुसार 1 लाख रूपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रो (सुपरसीडर) का भौतिक सत्यापन दो चरणो में किया जाना है। प्रथम भौतिक सत्यापन के उपरान्त जिला पंचकूला में  कुल 26 सुपरसीडर हेतु 70 प्रतिशत एवं 04 शर्ब मास्टर मशीनों हेतु 100 प्रतिशत  अनुदान राशि  लाभार्थी किसानों को प्रदान की जा चुकी है।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 7 मई  को अनाज मण्डी, बरवाला (पंचकूला) में सुबह 9ः30 बजेें सुपर सीडर मशीनों का भौतिक सत्यापन विभागीय मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। अतः किसानों से अनुरोध है कि द्वितीय चरण के तहत भी नियत स्थान एवं समय पर अपने कृषि यंत्र सुपर सीडर का भौतिक सत्यापन अवश्य करवायें। इसके पश्चात् किसी भी किसान को आॅफलाईन भौतिक सत्यापन का कोई भी अतिरिक्त मौका नही दिया जाएगा। भौतिक सत्यापन हेतू उपायुक्त, पंचकूला द्वारा गठित कमेटी में जिलें के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि, जीएसटी  विभाग, पंचकूला द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com

*MC Chandigarh conducts intensive cleaning and anti-encroachment drive in sector 52 and 53*

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 5 मई- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में पिंजौर निवासी कमलजीत की बुढापा पैंशन लगवाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए डीएसडब्यूओ  को मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

श्रीमती निशा यादव ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। उन्होंने आज समाधान शिविर में 9 जिलावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

इस अवसर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग डीएफएससी , राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com