पंचकूला 17 जुलाई- जिला के किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाने के लिए ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित कर आवेदन भरवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं। आवेदन फार्म के सत्यापन के बाद एक माह के अंदर किसान पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिये जायेंगे। इसलिए जिला के पशुपालक किसान जल्द से जल्द आवेदन भरवा दें ताकि उन्हें क्रेडिट कार्ड का लाभ समय पर दिया जा सके।
उपायुक्त ने बताया कि पशुपालन विभाग के अधिकारी गांव स्तर पर पशुपालक किसानों को क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जागरूक करने का भी कार्य कर रहे है। इसके अलावा बैंकों के माध्यम से उन्हें आवेदन करने के बारे भी सलाह दे रहें है ताकि सरकार की इस योजना का लाभ अधिक से अधिक जिला के पशुपालक किसानों को मिल सकें। उन्होंने कहा कि जिला के जिन आवेदकों को क्रेडिट कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं, उन्हें शीघ्र ही कार्ड दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि यह योजना उन किसानों के लिए शुरू की गई है, जो खेती के साथ-साथ पशुपालन का व्यवसाय भी करते हैं। ऐसे किसानों के पास कई बार पैसों की कमी हो जाने के कारण उन्हें अपने पशु बेचने पड़ते थे। इसके अलावा कई बार किसानों के पशु बीमार हो जाते थे। ऐसे में किसान पशुपालकों के पास पैसा न होने की वजह से वे अपने पशुओं का उचित इलाज भी नहीं करवा पाते थे। सरकार ने ऐसे किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020 अनुठी योजना क्रियान्वित की है। इस योजना में पशुपालक किसानों को कम ब्याज दर पर पशुओं की सख्ंया अनुसार लाभ देने के लिए क्रेडिट योजना संचालित की है ताकि विशेषकर पशुओं में संकट आने पर किसान इस क्रेडिट कार्ड की राशि का सही लाभ उठा सके।
उपायुक्त ने बताया कि पशु किसान क्रेडिट योजना 2020 के माध्यम से किसान ऋण लेकर आसानी से अपने पशुओं की देखभाल अच्छे ढंग से कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को उनके पास उपलब्ध पशुओं की संख्या के आधार पर ही जारी किये जाएगें। जिन किसानों के पास एक गाय है, उसके लिए 40,783 रुपए, एक भैंस के लिए 60,249 रुपए राशि का क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों को भेड़, बकरी, सुअर, मुर्गी आदि के भी क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे है। इनमें भेड़-बकरी के लिए 4063 रुपये, सुअर के लिए 16,337 रुपए तथा अंडा देने वाली मुर्गी के लिए 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-17 16:01:402020-07-17 16:01:44जिला के किसान पशुपालकों को लिए लागू अनुठी योजना- उपायुक्त।
पंचकूला 16 जुलाई- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू पुराना पंचकूला में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन कर जागरूक करने के साथ साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों को हैडमेट मास्क बांटे।
इस संबध में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव डीएलएसए द्वारा बीड़ घग्गर में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति मास्क का प्रयोग न करते पाया जाता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।
उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।
पंचकूला 16 जुलाई- खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक अवधि के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिए 15 अगस्त 2020 तक आवेदन मांगे गए है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के पदक विजेता खिलाड़ियों को आवेदन निर्धारित प्रोफार्मा में देना होगा। इसके लिए उन्हंे यह प्रोफोर्मा विभागीय वेबसाईट ूूूण्भ्ंतलंदंेचवतजेण्हवअण्पद पर उपलब्ध करवाया गया है। खिलाड़ियों द्वारा अपने पदक के आधार पर अलग अलग आवेदन पत्र एवं उसके साथ उपलब्धियों एवं खेल प्रमाण पत्र की प्रतियां संलग्न करनी अनिवार्य है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। खिलाड़ी अपने आवेदन पत्र ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम सैक्टर- 3 स्थित जिला खेल अधिकारी पंचकूला के कार्यालय में भी जमा करवा सकते है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-16 16:00:032020-07-16 16:00:10खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक अवधि के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के लिए 15 अगस्त 2020 तक आवेदन मांगे गए है।
सिरसा – 16 जुलाई- जिला की सी आई ए सिरसा व थाना नाथूसरी चोपटा पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने प्रवर पुलिस अधीक्षक / उप पुलिस महानिरक्षक डा0 अरुण सिंह के कुशल नेतृत्व मे कार्य करते हुए दिनांक 14.07.2020 को गांव नाथूसरी कंला मे हुए दोहरे हत्या कांड का मात्र 48 घंटो मे पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी व एक महिला सहित 4 आरोपियो को काबू करने मे बड़ी सफलता हासिल की है । पकड़े गये आरोपियो की पहचान मृत्क महिला संतरो देवी की बेटी सुमित्रा देवी पत्नी रामेशवर उर्फ लीलू , मृत्का के दोहते सोनू कुमार उर्फ कुहाड़ पुत्र रामेशवर वासियान गांव चमारखेड़ा जिला हिसार , अजय कुमार उर्फ सोनू उर्फ बच्ची पुत्र सुभाष चन्द्र वासी ढाणी गोपाल जिला फतेहाबाद व जसबीर उर्फ जस्सी उर्फ कालिया पुत्र भीम सिंह वासी किरमारा जिला हिसार के रुप मे हुई है ।
बीती 13/14 जुलाई 2020 की रात्री को गांव नाथुसरी कंला की रहने वाली संतरो देवी पत्नी मल्लुराम व जलंधर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह वासी भंगु हाल नाथूसरी कंला की अज्ञात लोगो ने तेजधार हथियारो से हत्या कर दी थी जिस पर मृत्का के लड़के गोरीशंकर पुत्र मल्लुराम वासी नाथूसरी चोपटा के ब्यान पर अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु की गई । जो मामला महिला से सम्बधित होने व दोहरे हत्य़ा कांड का होने के कारण उप पुलिस माहानिरक्षक डा0 अरुण सिंह ने इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिये सी.आई.ए. सिरसा व थाना नाथूसरी चोपटा की संयुंक्त टीम का गठन किया जो संयुक्त टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियो के खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग जुटाए और मात्र 48 घंटो के अंदर मुख्य आरोपी सहित वारदात मे शामिल 4 आरोपियो को गिरफतार कर लिया है । पुछताछ पर पकड़े गये आरोपियो ने बतलाया की मृत्का संतरो देवी के जलंधर वासी भंगु के साथ 3-4 सालो से अवैध सम्बंध थे जिसको लेकर मृत्का संतरो की बेटी सुमित्रा व संतरो का दोहता सोनु कुमार रंजिश रखते थे व गांव के कुछ लोग भी इस बात को लेकर रंजिश रखते थे । मृत्का संतरो के नाम पर गांव भाडी राजस्थान मे 24 बीगा जमीन थी जो नाथूसरी कंला के रहने वाले बृजलाल नम्बरदार पुत्र चुनी राम ने मृत्का की लड़की सुमित्रा व उसके दोहते सोनु को उकसाया की जलंधर संतरो के साथ शादी करके उसकी जमीन को अपने नाम करवाना चाहता है अगर तुम जलंधर व संतरो की हत्या कर दोगे तो सारी जमीन तुम्हारे नाम हो जायेगी इसी उकसावे मे आकर व रंजिशवश सुमित्रा व सोनू ने सतंरो की हत्या की योजना बनाई व इस वारदात मे अपने साथियो अजय कुमार वासी ढाणी गोपाल व जसबीर वासी किरमारा को भी शामिल कर लिया । योजना मे शामिल आरोपी बृजलाल ने वारदात से पहले तीनो आरोपियो को 5000 रुपये व शराब भी मुहैया करवाई थी । योजनानुसार तीनो आरोपिया सोनु कुमार , अजय कुमार व जसबीर सिंह ने शराब का सेवन करके रात्री के समय तेजधार हथियारो से जलधंर व सतंरो की सोते समय हत्या कर दी और मौका से फरार हो गये थे । पकड़े गये आरोपिया को माननीय अदालत मे पेश करके रिमांड हासिल किया जायेगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियो की निशानदेही पर वारदात में प्रयोगशुदा तेजधार हथियार व प्रयुक्त वाहन बरामद किये जायेगे व योजना मे शामिल आरोपी बृजलाल नम्बरदार वासी नाथूसरी कंला को भी गिरफतार किया जायेगा ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-16 12:54:232020-07-16 12:54:27नाथूसरी चोपटा मे हुए दोहरे हत्या कांड का सी.आई.ए. सिरसा की टीम द्वारा मात्र 48 घंटे मे पर्दाफाश ,मुख्य आरोपी सहित 4 काबू ।
पंचकूला 15 जुलाई –विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के युवाओं को लेकर उनके कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक विजन के साथ कार्य कर रही है कि राज्य में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे।
श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-14 में लगभग 9.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोजगार भवन का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रहे थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उन्होंने रोजगार विभाग के रोजगार पोर्टल एवं कॉल सेंटर का अनावरण किया और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के ‘मिस्त्री हरियाणा’ ऐप को लॉन्च किया। उन्होंने अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत पांच प्रतिशत से अधिक प्रशिक्षुओं को काम पर लगाने के लिए सात निजी प्रतिष्ठानों को ‘सक्षम साथी पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सम्पर्क सडक़ बडयाल से निम्बूवाला तक रून नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। इस पुल का निर्माण 8.23 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और इससे हरियाणा के 14 गाँव और हिमाचल प्रदेश के 12 गाँव लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के अलावा उनके कौशल विकास पर भी विशेष बल दे रही है ताकि उन्हें रोजगार योग्यबनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं भी तैयार की जानी चाहिए कि युवा सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र में भी नौकरियों की ओर आकर्षित हों। राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को उपलब्ध करवाने का कानूनी प्रावधान करने के लिए मसौदा तैयार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, यदि औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य के युवाओं को अधिक रोजगार प्रदान करते हैं तो सरकार ऐसी इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए युवाओं का कौशल विकास बहुत जरूरी है। इसे मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने कौशल विकास मिशन की स्थापना करने के अलावा जिला पलवल के गाँव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास कोर्स न केवल विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किये गये हैं, बल्कि सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भी इन्हें पढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में 700 से अधिक सरकारी एवं निजी आईटीआई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य में सक्षम युवा योजना शुरू की गई है, जिसके तहत एक माह में 100 घंटे के काम के बदले स्नातकोत्तर युवाओं को 9000 रुपये और स्नातक युवाओं को 7500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी उद्योगों को भी सक्षम युवा योजना के प्लेसमेंट सेल की सुविधा दी जानी चाहिए ताकि वे अपनी आवश्यकतानुसार युवाओं को नौकरी पर रख सकें।
मुख्यमंत्री ने आज लोकार्पण किए गए ‘रोजगार पोर्टल’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पोर्टल सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में मददगार साबित होगा क्योंकि निजी एग्रीगेटर्स को भी इस पोर्टल के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत आईटीआई के सक्षम युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी भी दी जाएगी। इसी प्रकार, राज्य के सभी 22 जिलों के 7000 से अधिक आईटीआई पासआउट युवाओं ने ‘मिस्त्री ऐप’ पर अपना पंजीकरण किया है। आरंभ में इस ऐप की मदद से छ: ट्रेडस नामत: इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रिजरेशन एवं मैकेनिक, प्लंबर, ब्यूटीशियन, वायरमैन और कारपेंटर की सेवाएं ली जा सकेगी।
इससे पूर्व, रोजगार विभाग ने राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए छ: निजी एग्रीगेटरों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए। इनमें ए.वी. ग्रोथ स्किल प्राइवेट लिमिटेड, बन्धु सोल्यूशन ऑफ सर्विसज ऑफ प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल विजन टेक्नोलॉजीज, टीम लीज सर्विसेज लिमिटेड, एक्सम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और क्वेस कॉर्प शामिल हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कौशल विकास और बेहतर बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से हम राज्य के युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने राज्य में ऐसे कुशल युवाओं को तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया जो न केवल उद्योगों को फलने-फूलने में मदद करें बल्कि अपने संस्थान को उच्च स्तर तक ले जाने में भी मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में 66 रोजगार कार्यालय हैं और उन्हें युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए हर तीन महीने में रोजगार मेले आयोजित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नौकरियां प्रदान करने का मसौदा तैयार करने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले को ऐतिहासिक बताया।
केंद्रीय जल शक्ति तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार की सक्षम युवा योजना युवाओं के लिए एक गेम चेंजर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार भवन एवं रोजगार पोर्टल का उद्घाटन राज्य के युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने के लिए युवाओं का कौशल विकास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान पंचकूला की हमेशा उपेक्षा की जाती रही है, लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने ही इसका चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में बहुतकनीकी एवं बहु कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य 28 करोड़ रुपये की लागत से लगभग पूरा हो चुका है। इस केंद्र में लगभग 150 पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है, ताकि न केवल भारत बल्कि अन्य देशों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी पर्याप्त मानवशक्ति तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग के लिए गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 152 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 26 नए आईटीआईज़ के निर्माण का कार्य चल रहा है।
रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-2020 के दौरान 26,592 लाभार्थियों को 24.69 करोड़ रुपये का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया है।
रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी. गुप्ता, रोजगार विभाग के महानिदेशक एवं एसडीआईटी डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें विभाग की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:41:542020-07-15 18:17:33श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-14 में लगभग 9.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोजगार भवन का उद्घाटन किया
Chandigarh, July 14:-Sh. Ravi Kant Sharma, Senior Deputy Mayor and area councilor of ward No. 3 started tree plantation drive at Park near house No. 2171, sector 22-C, here today.
During the drive different type of saplings were planted including Sita Ashoka, Kachnaar, Neem, Amla, Janum, Chakrassia, Guava, Mango and Saraca Indica etc in the garden.
Sh. Pritpal Singh, Executive Engineer, Horticulture wing, MCC, Preident, General Secretary and other office bearers of Resident Welfare Association were also present during the occasion and also planted various shrubs and flowering plants in the garden.
पंचकूला 13 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर मकान न0 486 सैक्टर 25 व मकान न0 293, सैक्टर 26 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-13 16:34:182020-07-13 16:34:21उपायुक्त ने आदेश जारी कर मकान न0 486 सैक्टर 25 व मकान न0 293, सैक्टर 26 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए संबंधित क्षेत्र को सैनिटाइज करने के आदेश
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि रविवार को सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर आमजन सजगता के साथ-साथ पूरी सावधानी बरतें और भीड़ में जाने से परहेज करें। इसके साथ-साथ अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न जाएं, जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं। कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन की हिदायतों की गंभीरता से पालना व कंटेनमेंट जोन में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच कार्य में सहयोग करें।
सिरसा के वार्ड नम्बर 23 थेहड़ मौहल्ला में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 23 थेहड़ मौहल्ला गली रामजी लाल पहलवान वाली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर मदन लाल के घर से भूप सिंह के घर तक (एक तरफ) व प्रिंस के घर से सोहन लाल के घर तक के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गली रामजी लाल पहलवान वाली के आसपास के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर अमित (98122-75988) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी कुलदीप सिंह (94678-04169) व टीजीटी दीपक कुमार (98123-92001) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
सिरसा के वार्ड नम्बर 25 गांधी कॉलोनी में बना कंटेनमेंट जोन, कंट्रोल रुम स्थापित
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा के वार्ड नम्बर 25 गांधी कॉलोनी बंद गली में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने पर कॉलानी में राज कुमार के घर से विनय कुमार के घर तक (एक तरफ) व पवन कुमार के घर से मास्टर हरजिंद्र सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन व गांधी कॉलोनी के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए महावीर दल स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज लैक्चरर अमित (98122-75988) होंगे। इसके अलावा एपिडेमोलॉजिस्ट डा. संजय व डब्ल्यूसीडीपीओ सिरसा सहायक के तौर पर कार्य करेंगी। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीजीटी ललित कुमार (94161-66648) व पीजीटी मनीष (99960-30547) को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है।
कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारु आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसक अलावा कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिवधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-13 15:55:332020-07-13 15:55:37सिरसा के मौहल्ला थेहड़ व गांधी कॉलोनी में कोरोना संक्रमण के केस आने पर प्रभावित क्षेत्रों को बनाया कंटेनमेंट व बफर जोन
पंचकूला 12 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गांवों की सुन्दरता एवं विकास की गाथा एवं इतिहास को दर्शाने वाले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 21 गांवों में भव्य गेट, विकास एवं गौरव पट्ट बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 9 गांवों में अमरूत योजना के तहत 47 करोड़ रुपए की लागत से सिवरेज व्यवस्था डाली जा रही है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गांवों के विकास पट्ट एवं गौरव विकास पट्ट के साथ साथ भव्य गेट आदि पर चले रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने गांव जलौली, खंगेसरा, बटवाल में बन रहे भव्य गेट, विकास एवं गौरव पट्ट पर चले विकास कार्यो का निरीक्षण किया और संबधित सरंपचों को यह कार्य गुणवतायुक्त बनाने तथा निश्चित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में उच्च गुणवता की सामग्री का प्रयोग किया जाए ओर भव्य द्वार पर ग्रिल आदि को भी सुन्दर ढंग से सजाया जाए ताकि बाहर से आने वालों को ग्रामीणा संस्कृति इतिहास की शानदार ओर सुन्दर झलक देखने को मिले ओर वे इसका अनुसरण अपने क्षेत्र एंव मुल्क में भी करने को ललायित दिखाई दें। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न गांवों में बनने वाले भव्य गेट की लुक से ही आगंतुकों को फील गुड का अनुभव होने लगेगा और उन्हें ग्रामीण इतिहास की भी जानकारी हासिल होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांवों में भी नागरिकों को शहरों के समान मूलभूत सुविधाएं मिलें और ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में सुधार होने के साथ साथ उनका आर्थिक विकास सम्भव हो। इसके लिए सरकार की ओर से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि गांवों का चहुंमुखी और सर्वागींण विकास होगा, तो ग्रामीण युवाओं का शहरों की ओर पलायन नहीं होगा और वे सुखमय एवं खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगे। इसलिए प्रदेश के बड़े गांवों मंे अमरूत योजना के तहत सिवरेज लाईन डाली जा रही हैं। इसके अलावा सीसी गलिंया, सामुदायिक केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, कालेज, पंचायत घर जैसी सुविधांए बढाई जा रही है।