*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*MC Chandigarh to launch “Swachhata Saptah” Cleanliness Week from 1st May – 7th May under Jal Shanchy Jan Bhagidaari Abhiyan*

*Focus on Rainwater Harvesting System Maintenance*

*Chandigarh, April 30:-*

For Detailed

Focussing on rainwater harvesting system maintenance, the Municipal Corporation Chandigarh will launch week long Cleanliness drive of rainwater harvesting systems throughout city from 1st to 7th May, 2025.

While sharing about the initiative, the MC Commissioner Sh. Amit Kumar, IAS said that this dedicated week aims to spread awareness and ensure public participation in maintaining cleanliness, with a special focus this year on the cleaning and upkeep of Rainwater Harvesting Systems across the city.

He said that the campaign will be launched under the theme *Jal Sanchay Jan Bhagidaari* under Jal Shakti Abhiyaan ‘Catch the rain’.

The Commissioner emphasized the importance of sustainable water management, stating, “Maintaining rainwater harvesting systems is not just about water conservation, it’s a civic responsibility. With proper cleaning and regular maintenance, these systems can significantly reduce water wastage and support eco-friendly practices.”

He further said that key Steps for Rainwater Harvesting System Maintenance Include:

• Regular inspection of gutters, downspouts, filters, and storage tanks.

• Removal of debris like leaves and twigs to ensure smooth water flow.

• Draining and scrubbing the storage tank interiors with mild detergent.

• Flushing the system and checking for any leaks or blockages.

• Cleaning all filters and screens, and scheduling maintenance every 2-3 months.

The Commissioner urged citizens of city beautiful to take part in this initiative by inspecting and cleaning their own rainwater harvesting systems. The campaign is a part of the broader goal to make Chandigarh a cleaner and greener city.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

गर्मी व हीट वेव से बचाव के लिए जरूर बरतें एहतियात- उपायुक्त

प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी

 आमजन हीट वेव से बचाव के लिए एडवाइजरी की करें अवश्य अनुपालना

For Detailed

 पंचकूला, 30 अप्रैल         उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आमजन को गर्मी के मौसम के मद्देनजर हवा के गर्म थपेड़ों और बढ़े हुए तापमान से लू/हीट वेव का खतरा बढ़ जाता है, खासकर धूप में घूमने वालों, खिलाडियों, पढने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को लू लगने का डर ज्यादा रहता है। लू लगने पर उसके ईलाज से बेहतर है, हम सब लू से बचे रहें। यानी हीट वेव से बचाव ईलाज से बेहतर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित में लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसकी सभी को पालना करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा बनाए रखनी है।

हीट वेव से बचाव के लिए अपनाएं ये उपायरू

उपायुक्त मोनिका गुप्ता  ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करें और हीट वेव से बचे रहें। उन्होंने बताया कि हीट वेव से बचाव के लिए स्थानीय मौसम संबंधी खबरों के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें, गर्मी में हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनें, अपना सिर ढककर रखें, कपड़े, हैट अथवा छतरी का उपयोग करें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं-भले ही प्यास न लगी हो, ओआरएस (ओरल रीहाइड्रेशन सॉल्यूशन), घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का मांड) नींबू पानी, छाछ आदि का भरपूर सेवन कर तरोताजा रहें। बच्चों को वाहनों में छोडकर न जाएं उन्हें लू लगने का खतरा हो सकता है, नंगे पांव बाहर न जाने दें, गर्मी से राहत के लिए हाथ का पंखा अपने पास जरूर रखें, काम के बीच में थोड़ा-थोड़ा विश्राम लें, खेत खलीहान में काम कर रहे हैं, तो समय-समय पर पेड़ या छाया में आसरा अवश्य लें। गर्मी के मौसम में जंक फूड का सेवन कतई ना करें। ताजे फल, सलाद तथा हरी सब्जी और घर में बना खाना खाएं। खासतौर से दोपहर 12 बजे से सायं 3 बजे के बीच धूप में सीधे न जाए। यदि बच्चे को चक्कर आए, उल्टी घबराहट अथवा तेज सिरदर्द हो, सीने में दर्द हो अथवा सांस लेने में कठिनाई हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं और उनके परामर्श से ही उन्हें खाने पीने की वस्तुएं दें।
श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि बढ़ती गर्मी में वृद्ध एवं कमजोर व्यक्तियों की खास देखभाल करें, तेज गर्मी, खासतौर से जब वे अकेले हों, तो कम से कम दिन में दो बार उनकी जांच करें, ध्यान रहे कि उनके पास फोन हो, यदि वे गर्मी से बैचेनी महसूस कर रहे हों तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें, उनके शरीर को गीला रखें, उन्हें नहलाएं अथवा उनकी गर्दन तथा बगलों में गीला तौलिया रखें,उनके शरीर को ठंडक देने के साथ साथ डॉक्टर अथवा एम्बुलेंस को बुलाएं, उन्हें अपने पास हमेशा पानी की बोतल रखने के लिए कहें।

पालतु जानवरों का हीट वेव से ऐसे करें  कैसे बचाव रू

उपायुक्त ने बताया कि पालतू जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी दें, उन्हें घर के भीतर रखें, पीने के पानी के दो बाउल रखें। ताकि एक में पानी खत्म होने पर दूसरे से वे पानी पी सकें, यदि उन्हें घर के भीतर रखा जाना संभव न हो तो उन्हें किसी छायादार स्थान में रखें, जहां वे आराम कर सकें। ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा जाए वहां दिनभर छाया रहे, अपने पालतू जानवर का खाना धूप में न रखें, जानवरों को किसी बंद जगह में न रखें, यदि आपके पास कुत्ता है तो उसे गर्मी में न टहलाएं, उन्हें सुबह और शाम को घुमाएं जब मौसम ठंडा हो, कुत्ते को गर्म सतह (पटरी, तारकोल की सडक, गर्म रेत) पर न टहलाएं, किसी भी स्थिति में जानवर को वाहन में न छोड़ें।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

For Detailed

पंचकूला,30 अप्रैल। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों का उद्देश्य नवाचार, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, निर्यात व उद्यमिता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष कुल 44 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें विनिर्माण, सेवा, विशेष श्रेणियों और संस्थागत समर्थन से जुड़ी श्रेणियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है और एक उद्यमी एक से अधिक श्रेणियों में आवेदन कर सकता है। पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 1 से 3 लाख रुपये तक की नकद राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है और यह पुरस्कार उनके नवाचार व योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन देने का माध्यम हैं। इच्छुक उद्यमी पोर्टल  ( https://dashboard.msme.gov.in/na/Ent_NA_Admin/Ent_NA_Ent.aspx)  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला की मंडियों में 38232 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 30 अप्रैल रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 38232 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 18712 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 17842 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 1678 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com