City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

जिला की मंडियों में 38044 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 29 अप्रैल रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 38044 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 18712 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 17668 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 1664 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

विकास एवं पंचायत मंत्री ने रतनलाल कटारिया मैमोरियल चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता टीमों के लिए ट्राॅफी का किया अनावरण

श्री पंवार ने हरियाणा खेल कल्याण संघ को 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में नंबर-1, उसी तरह खिलाडी भी नंबर-1-ओलंपिक संघ महासचिव

For Detailed

पंचकूला, 29 अप्रैल- ओलंपिक संघ के महासचिव व विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के खिलाडियों ने खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा दुनियाभर में मनवाया है। देश के एक तिहाई मैडल हरियाणा के खिलाडी ही जीतकर लाते है जो हमारे लिए गर्व की बात है।

यह बात विकास एवं पंचायत मंत्री ने आज सेक्टर-1 के रैड बिशप में प्रथम संस्करण रतनलाल कटारिया मैमोरियल चैंपियनशिप हरियाणा खेल कल्याण संघ (पंजीकृत) द्वारा 2 मई से 18 मई तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर के अंडर-19 लड़को के क्रिकेट चैंपियनशिप के अवसर पर कही। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा खेल कल्याण संघ को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर पंचकूला महापौर कुलभूषण गोयल व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व टूर्नामेंट की संयोजक बंतो कटारिया भी उपस्थित थी।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि आज क्रिकेट पूरी दुनिया में लोकप्रिय खेलों में गिना जाता है। हरियाणा ही नहीं पूरे भारत के युवा, बडे बूढे शोक से क्रिकेट मैच को देखते है और आईपीएल और 20-20 मैचों मे ंतो युवाओं का जमघट लगा रहता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीति पूरे देश में नंबर-1 है। उसी तरह से हरियाणा के खिलाड़ी भी ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा मैडल जीतकर देश व प्रदेश का नाम दुनियाभर में चमका रहे है और नंबर एक खिलाडी बन गए है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाडी को हरियाणा सरकार छह करोड रुपये, सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाडी को चार करोड रुपये व ब्राॅंज मैडल जीतने वाले खिलाडी को ढाई करोड रुपये का नकद इनाम व योग्यता के आधार पर नौकरियां उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं मे ंप्रतिभा को निखारनें के लिए नर्सरियों के माध्यम से अच्छे खिलाडियों का चयन कर रही है, जिससे इन खिलाडियों को कोचिंग दी जा सके ताकि चयनित खिलाडी खेलों में मैडल जीतकर प्रदेश व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सके।

इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव श्री पंवार ने राष्ट्रीय स्तर के अंडर-19 लड़को के क्रिकेट चैंपियनशिप में विजेता और उपविजेता टीमों के लिए ट्राॅफी का भी अनावरण किया।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में आॅल इंडिया से 10 राज्यों की टीम हिस्सा लेंगी और मैदान में अपना जौहर दिखाएंगी। उन्होंने बताया कि 2 मई से 18 मई तक चलने वाली राष्ट्रीय स्तर के अंडर-19 लड़को के क्रिकेट टूर्नामेंट में पूरे भारत से युवा प्रतिभाएं पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में अपना बेस्ट खेल दिखाएंगी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट प्रथम संस्करण स्वर्गीय श्री रतनलाल कटारिया पूर्व केंद्रीय मंत्री व अंबाला सांसद की याद में आयोजित किया जाएगा। श्री कटारिया राजनीति की दुनिया में बडी शख्सियतों में गिने जाते थे।

श्री पंवार ने हरियाणा खेल कल्याण संघ के सदस्यों की सहराना करते हुए कहा कि वे पिछले काफी वर्षों से जमीनी स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारकर व उन्हें खेलने का अच्छा प्लेटफार्म देकर अच्छा कार्य कर रहे है, वे इसके लिए बधाई के पात्र है। हरियाणा खेल कल्याण संघ ट्राईसिटी में युवाओं की प्रतिभा को निखाकर उनको बडा क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित कर रहा है।

इस अवसर पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष अजय मित्तल, हरियाणा खेल संघ की उपाध्यक्ष रंजीता मेहता, महासचिव अमरजीत कुमार, पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी युवराज कौशिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्यामलाल बंसल, अशोक शेरवाल, क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं तभी बाबा साहब  के सपनों को  कर सकेंगे साकार – कृष्ण लाल पंवार

बाबा साहब के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज और प्रदेश की भलाई के लिए करें कार्य

For Detailed

पंचकूला 29 अप्रैल, हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हम सब मिलकर बाबा साहब के बताए रास्ते पर चले और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं तभी उनके सपनों को साकार कर सकेंगे।

पंचायत एवं विकास मंत्री डॉ अंबेडकर की 135 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अंबेडकर भवन में लिफ्ट का निर्माण करने के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की और स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया।।

श्री पंवार ने कहा कि आज हम सब मिलकर प्रतिज्ञा लें कि समाज के प्रतिभावान बच्चों को एडॉप्ट कर उच्च शिक्षा दिलवाएंगे और उनका पूरा खर्च उठाएंगे। इस प्रकार हम समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को उच्च शिक्षा की और प्रेरित करेंगे तभी सार्थक परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब के मूलमंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज और प्रदेश की भलाई के लिए कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि छात्रों को सुविधाएं मिलें इसके लिए हर जिले में युवाओं के लिए कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है।

श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बाबा साहब ने अपने जीवन काल में दलित समाज की भलाई के लिए  संघर्ष किया। इसलिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब देश के सबसे बड़े अर्थशास्त्री हुए हैं। बाबा साहब महिलाओं के उत्थान के लिए हिन्दू कोड बिल लेकर आए जो महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ।

पंचायत एवं विकास मंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र के उमरी गांव में लगभग 5 एकड़ भूमि पर गुरु रविदास महाराज का धाम और छात्रावास बनाया जा रहा है। फतेहाबाद में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा गया है। इसके अलावा सिरसा विश्वविद्यालय में गुरु जी के नाम की चेयर  स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एमबीबीएस, एमडी की पढ़ाई में आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रदेश में श्रेणी ए और बी में आरक्षण के लिए क्रीमीलेयर की बात को क्लियर करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी से बात की है।

श्री पंवार ने कहा कि सरकार ने समाज के युवाओं को  उद्यमिता की और प्रोत्साहित करने के लिए एचएसआईडीसी के प्लाटों में 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसलिए युवाओं को उद्योग लगाने के लिए आगे आना चाहिए और रोजगार लेने की बजाय रोजगार देने वाला बनना चाहिए। उद्योग एवं वाणिज्यिक विभाग में हमारे युवाओं और महिलाओं के लिए सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

समारोह को संत मंदीप दास महाराज, उद्योग और वाणिज्यिक विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश, पूर्व विधायक लहरी सिंह, सचिव राजस्व एवं आपदा आर के सिंह, उप सचिव वित डा इंद्रजीत, श्रीमती बनतो कटारिया ने भी संबोधित किया।
 इस मौके पर सेवानिवृत आई ए एस के एस भोरिया, सुल्तान सिंह, आर पी साहनी, वी पी चौधरी, प्रधान सुरेश मोरका, जयबीर रंगा, राजकपूर अहलावत, सरदार हरपाल सिंह, बी एस रंगा, ओमवती पूनिया, नगराधीश विश्वनाथ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com