*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*MC Commissioner Amit Kumar calls preparatory meeting for “Walk for Drug Free Chandigarh” Campaign to involve RWAs and MWAs* 

*Chandigarh, April 28:-*

A meeting was held today under the chairmanship of Shri Amit Kumar, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, with office bearers and members of Resident Welfare Associations (RWAs) and Market Welfare Associations (MWAs), FOSWAC, CRAFED, Dealer Associations to discuss and plan the upcoming state-level event “Walk for Drug Free Chandigarh”, scheduled for May 3, 2025.

The campaign, which will be led by the Governor Punjab and Administrator of Chandigarh, is aimed at spreading awareness against drug abuse and encouraging community participation, particularly among the youth. The initiative focuses on raising education and awareness, strengthening voluntarism, and fostering collective action to combat the menace of drugs in society.

During the meeting, Commissioner Amit Kumar emphasized the importance of proactive community engagement and directed that maximum participation from RWAs and MWAs be ensured for the event at their own level. He urged all stakeholders to collaborate and mobilize maximum support to make the campaign a grand success.

The “Walk for Drug Free Chandigarh” seeks to build a united front against drug abuse and promote a healthier and safer environment for the citizens.

The Municipal Corporation remains committed to supporting such initiatives that contribute to the betterment of the city and the well-being of its people.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Road Closed

For Detailed

Chandigarh, April 28:- It is informed to the general public that due to road cut for laying of T. T. (Tertiary Treated) Water pipe line. The adjacent one way side road from St. Kabir Public School, Sector 26, Chandigarh to light point towards Golf Course Light Point will be closed on 30.04.2025 (10:00 AM) to 07.05.2025 (10:00 PM). General public is requested to take alternate routes and bear with Municipal Corporation, Chandigarh.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध – मोनिका गुप्ता

बाल विवाह की सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी को या हेल्पलाइन नंबर 181, 112 और 1098 पर दे

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, इस दिन बाल विवाह अधिक संख्या में होते है जोकि एक दंडनीय अपराध है। इस प्रकार की शादी गैर कानूनी व अमान्य मानी जाती हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या करने में उसकी किसी भी प्रकार से सहायता करता है उसे 2 साल तक की कैद या 1 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। जिला में बाल विवाह की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल विवाह निषेध अधिकारी को या हेल्पलाइन नंबर 181, 112 और 1098 पर दे सकते है।

मोनिका गुप्ता ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए एसीपी पंचकूला, बाल विवाह निषेध अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन, श्रम विभाग के अधिकारियों की टीम जिला में अक्ष्य तृतीय के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए सक्रिय रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि अक्ष्य तृतीय के पवित्र दिन अनेक धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है और इस दिन सामूहिक बाल विवाह के आयोजनों की भी संभावना होती है। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के का विवाह करना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है, उसको बढ़ावा देता है या उसकी सहायता करता है, को 2 साल तक की कड़ी कैद या एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।

उन्होंने बताया कि बाल विवाह से जहां बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर बुरा असर पड़ता है वहीं बच्चों के उत्पीड़न व शोषण को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह से बच्चों की शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर समाप्त होते है और मातृत्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी होती है।

उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी जिलावासी को अपने आस-पास बाल विवाह होने की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत इसकी सूचना चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, पुलिस हेल्पलाईन नंबर 112 और महिला एवं बाल विकास हेल्पलाईन नंबर 181 पर दें ताकि बाल विवाह को रूकवाया जा सके और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला की मंडियों में 37526 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 37526 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 18625 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 17288 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 1613 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला को बाल मजदूरी से बनाए मुक्त व बाल मजदूरी रोकने के लिए उठाएं कारगर कदम- मोनिका गुप्ता

बाल मजदूर बच्चों को पढाने के लिए स्कूलों में करवाएं दाखिल

भीख मांगवाने वालों और भट्ठों व ढाबों में बाल मजदूर मिलें, उनके खिलाफ करें सख्त कार्रवाई-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला 28 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि जिला में बाल मजदूरी रोकने के लिए कारगर कदम उठाएं और जिला स्तरीय गठित कमेटी औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करे।

उपायुक्त बाल एवं बंधुआ मजदूरी को लेकर आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

उपायुक्त कहा कि विभाग बाल मजूदरी पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बाल मजदूरी में पाए जाने वाले बच्चों को पढाने के लिए स्कूलों में दाखिल करवाया जाए। उन्होंने कहा कि विशेषकर ढाबों पर बाल मजदूरी को लेकर चैकिंग की जाए और जिन ढाबों में बाल मजदूरी करते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने के लिए इसकी सूचना 1098 हेल्पलाईन नम्बर पर दें।  

बैठक में श्रम विभाग द्वारा बाल मजदूरी में मिले 3 बच्चों के बारे में अवगत करवाया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि अगली बैठक में तीनों बच्चों की स्कूल में दाखिल कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और गैर सरकारी सदस्यों द्वारा सूचना दिए जाने पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि जिला से बाल मजदूरी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि भीख मांगना अपराध है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को रेड लाईट व अन्य स्थानों पर भीख मांगने वाले बच्चों पर भी कार्रवाही करने के निर्देश दिए ताकि उनकी यह बुराई छुडवाकर उन्हें स्कूल में दाखिल कर शिक्षा दी जा सके।  उपायुक्त ने डीएफएससी से जिला में चल रहे भट्ठों के बारे में विस्तार से जानकारी ली व लेबर विभाग को इन भट्ठों पर रेड कर बाल मजदूरी एवं बंधुवा मजदूरी करवाने वालों पर कार्रवाही करने व बच्चों को मुक्त करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम कालका संयम गर्ग, डीडीपीओ विशाल पराशर, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, सहायक लेबर कमीशनर अंजना, डीएफएससी नितिन सिंगला, लेबर इंस्पेकटर किरण वर्मा, तेजबीर सिंह सहित गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सेक्टर 21 पार्ट 2 के लोगों की तारकाॅल वाली सडक बनाने की मांग पर एचएसवीपी व पीएमडीए को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का समाधान करवाने की करी अपील

समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निवारण करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में सेक्टर-21 पार्ट 2 व 3 के आरडब्ल्यूए वेदपाल की इंटरलोकिंग सिस्टम से सडक खराब होने, तारकाॅल वाली सडक बनाने की मांग व उचित प्रवेश के प्रावधान की मांग पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण व पीएमडीए को मौके का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने जिले की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार व वीरवार को जिला में प्रातः 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर  आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिले  की जनता की समस्याओं का मौके पर व जल्द से जल्द समाधान करना हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी स्वयं शिविर से जुडते है व शिविरों में सुनी जा रही समस्याओं की मोनिटरिंग करते है।

उपायुक्त ने जिलावासियों से समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की। उन्होंने आज समाधान शिविर में 4 जिलावासियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी यहां जिलावासियों की समस्याओं के समाधान के लिए एकत्रित हुए है। उन्होने निर्देश दिए कि जिले की जनता को बार बार अपने कार्यो के लिए चक्कर न काटने पडें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राथमिकता के आधार पर लोगांेें की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इसमें किसी किस्म की कोताही की गुंजाईश नहीं है।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, डीएफएससी नितिन सिंगला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com