सीईटी 2025

जिला की मंडियों में 27883 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- रबी सीजन 2025-26 के दौरान सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला में अब तक 27883 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा बरवाला से 15132 मीट्रिक टन गेहूं, रायपुररानी से 11786 मीट्रिक टन और हैफेड पंचकूला द्वारा 965 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

इसी तरह तीनों मंडियों में से 254 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई, जिसमें से हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग बरवाला में 107 और हैफेड रायपुररानी में 147 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई। इसी प्रकार हैफेड और हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग द्वारा 209 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया जिसमें से 84 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 125 मीट्रिक टन रायपुररानी अनाज मंडी से शामिल है।

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

उत्साह के साथ पृथ्वी दिवस मनाया गया

पंचकूला, 21 अप्रैल।

For Detailed


कार्य योजना-2025 के भाग के रूप में तथा पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में आज सार्थक जी.आई.एम.एस.एस. स्कूल, सेक्टर 12-ए, पंचकूला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को हमारे पर्यावरण की रक्षा करने तथा भावी पीढ़ियों के लिए ग्रह को संरक्षित करने के लिए संधारणीय प्रथाओं को अपनाने के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डी.एल.एस.ए.), ए.डी.आर. सेंटर, जिला न्यायालय परिसर, पंचकूला सुश्री अपर्णा भारद्वाज उपस्थित थीं। स्कूल के प्रिंसिपल श्री जितेन्द्र शर्मा, स्टाफ तथा उत्साही छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस वर्ष के पृथ्वी दिवस की थीम के अनुरूप, विद्यार्थियों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उन्हें पर्यावरण संरक्षण, संसाधनों के संरक्षण और धरती माता की रक्षा की आवश्यकता पर रचनात्मक रूप से अपने विचार और विचार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रंग-बिरंगी और सार्थक कलाकृतियों ने प्रदूषण नियंत्रण, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और सतत जीवन सहित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। सुश्री भारद्वाज ने विद्यार्थियों की पेंटिंग में गहरी दिलचस्पी दिखाई, प्रतियोगिता के दौरान उनसे बातचीत की और पर्यावरण के मुद्दों पर उनके युवा दिमागों को जोड़ने के लिए उनसे व्यावहारिक प्रश्न पूछे।

कार्यक्रम में बोलते हुए, सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने पर्यावरण क्षरण से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्लास्टिक के उपयोग को कम करने, पानी और बिजली का संरक्षण करने और अधिक पेड़ लगाने जैसे छोटे लेकिन सार्थक जीवनशैली में बदलाव अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा, “भविष्य आपके हाथों में है,” “और पृथ्वी के संरक्षक के रूप में कार्य करना आपकी जिम्मेदारी है।”

इस अवसर को प्रतीकात्मक रूप से मनाने के लिए, स्कूल परिसर में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। सुश्री अपर्णा भारद्वाज ने स्कूल की प्रिंसिपल और छात्रों के साथ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। वृक्षारोपण गतिविधि ने पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने में पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाई।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण करने की शपथ लेने के साथ हुआ। छात्रों ने पूरे कार्यक्रम में बहुत उत्साह और रुचि दिखाई, जिससे यह एक सफल और प्रभावशाली जागरूकता पहल बन गई।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि सार्थक जीआईएमएसएस स्कूल में पृथ्वी दिवस का उत्सव पर्यावरण संरक्षण के बारे में युवा मन को शिक्षित करने और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करने के लिए एक जीवंत मंच के रूप में कार्य करता है। इस तरह के आयोजन भविष्य की पीढ़ियों के बीच पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने और एक हरियाली भरे, स्वच्छ कल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

पोषण पखवाड़ा के तहत महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला संयोजक द्वारा करवाई गई विभिन्न गतिविधियां

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल पोषण पखवाड़ा के तहत गवर्नमेंट मिडल स्कूल, निचली चैकी गाँव, पिंजौर में महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला संयोजक (पोषण अभियान) द्वारा विभिन्न गतिविधियां कारवाई गई व डॉक्टर आरती एवं टीम द्वारा स्कूल के विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उनका हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया।

इस अवसर पर जिला संयोजक के द्वारा पोषण के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी। जिसके अंतर्गत पोषण थाली के बारे में बताया गया जिसमे दाले, हरीपत्तेदार सब्जिया, अनाज, दूध व दूध से बने पदार्थ शामिल होने चाहिए।
उन्होने बताया कि जब बच्चो से सुबह के नाश्ते के बारे में पूछा गया तो पता चला की अधिकतर बच्चे सुबह का नाश्ता नही करते हैं। इस पर जिला संयोजक द्वारा उन्हें सुबह के नाश्ते का महत्व बताया गया कि वह पोष्टिक लड्डू लेकर भी कम समय में ज्यादा पोषण प्राप्त कर सकते है। किशोरियों को इस उम्र में पोषण की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि इस उम्र में शरीर में कई प्रकार के विकास व कई प्रकार के आंतरिक बदलाव होते है। इस उम्र में उनके द्वारा प्रोटीन, भरपुर मात्रा में लेना चाहिए जोकि वह अंकुरित दाले, मछली, अंडा इत्यादि से प्राप्त कर सकती है। उन्हें समय-समय पर एच बी टेस्ट करवाने व आयरन से भरपूर भोजन लेने के बारे में कहा गया जोकि चकुंदर, पपीता अमरुद आदि फल खाने से मिल सकता है तथा लोहे की कडाई में खाना बनाने से भी आयरन भरपूर मात्रा में मिलता है।

उन्होनेे बताया कि खाने के साथ विटामिन सी का कोई ना कोई स्रोत जरुर ले। इन चीजो के साथ योग को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करे। इस मौके पर बच्चो को आयुर्वेदिक पोधो के बारे में भी बताया गया कि पौधे हमारे जीवन में कितना महत्व रखते है। उन्हें समझाया गया की स्वास्थ्य के साथ-साथ पौधो की भी देख-रेख करे ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण भी प्रदान किया जा सके क्यूंकि सही पोषण के साथ साथ स्वच्छ वातावरण भी समान रूप से आवश्यक है।

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

उपायुक्त ने बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी का किया दौरा

ठेकेदारों को लगाई लताड़ व
डीएम उठान का कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 अप्रैल- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडी का दौरा किया। उन्होने मंडी अधिकारियों को किसानों की फसलों का समय पर उठान व भुगतान करने के निर्देश दिए। इसमें कोताही की गुजाईश नही है। डीसी ने डीएम प्रदीप कुमार को मंडी में गेहूं की फसल का उठान कार्य में तेजी लाने ओर बारदाने की तुरंत व्यवस्था
करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम श्रीचंद्रकांत कटारिया भी मौजूद थे।

उन्होंने मंडी में मौके पर आडतियों से व्यवस्थाओं के बारे में बातचीत की व गेहूं के उठान का आडतियों से जानकारी ली।
उन्होंने डीएफएससी नितिन सिंगला को उठान कार्य की मॉनिटरिंग कर उठान कार्य को ठीक करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मंडी में पेयजल, साफ सफाई व टायलेट को चैक किया। उन्होंने किसानों को उनकी फसलों का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने मोईस्चर मीटर द्वारा गेहूं डालकर उसकी जांच की। उन्होंने मार्केंटिंग बोर्ड के अधिकारियों को मंडी में किसानों व अन्य लोगों को दी जा रही सुविधा और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी गेहूं व सरसों की खरीद को लेकर गंभीर है। उनके निर्देश है कि किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधाएं मिले व समय पर उनकी फसलों का उठान के साथ साथ भुगतान भी समय पर होना चाहिए। लापरवाही की कोई जगह नहीं है।

उपायुक्त ने आढ़तियों ओर किसानों को किसी किस्म की परेशानी नही आएगी का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर हरियाणा माकेंटिंग बोर्ड के सचिव सुरेंद्र ढांडा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com

सीईटी 2025

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

प्रदेश में हुई आगजनी की घटनाओं से फसलों, पशुओं के जान – माल के नुकसान का किसानों को शीघ्र मिलेगा मुआवजा

माधव गौशाला में श्री कृष्ण मंदिर के लोकार्पण उत्सव में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री

गौशाला के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की

For Detailed

पंचकूला,  21 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के हिट में घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई आगजनी की घटनाओं से हुए फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। अभी तक लगभग 801 एकड़ में नुकसान की जानकारी मिली है। उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन घटनाओं की रिपोर्ट ले और नुकसान का आकलन करें। इसके अलावा, कुछ स्थानों पर किसानों को पशुधन की हानि या कोई अन्य नुकसान भी हुआ है, उसकी भरपाई भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने  किसानों से अपील की कि वे उपायुक्त कार्यालय में जाकर अपने नुकसान के सम्बन्ध में आवेदन करें ताकि जल्द से जल्द मुआवजे का पैसा उनके खातों में डाला जा सके। किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज पंचकूला जिले के सुखदर्शनपुर गांव में स्थित श्री माधव गौशाला में श्री राधा कृष्ण मंदिर के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने गौशाला परिसर में बने श्री राधा कृष्ण मंदिर का लोकार्पण कर पूजा अर्चना की और पौधारोपण कर गौ माता को चारा भी खिलाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने कोष से 21 लाख रुपये तथा शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने भी अपनी और से 11 – 11 लाख रुपये माधव गौशाला को देने की घोषणा की।  

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राधा-कृष्ण का यह मंदिर भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बनेगा। यह मंदिर हमें प्रेम, करूणा और भक्ति की भावना से ओतप्रोत करेगा, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक ऐसा प्रदेश है जहां गौ माता को माँ के समान पूजा जाता है। गौमाता की सेवा करना हमारे धर्म और संस्कृति का अभिन्न अंग है और यह गौशाला इस परंपरा को सजीव बनाये हुए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने गौ संरक्षण को प्राथमिकता दी है। इसके लिए गौशालाओं को आर्थिक सहायता, चारा और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विशेष योजनाएं लागू की हैं। गौवंश की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं और निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि माधव गौशाला को गायों के संरक्षण एवं रखरखाव के लिए वर्ष 2022 से लेकर 2024-25 तक लगभग 47 लाख रुपये की अनुदान सहायता दी गई है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।  इस वर्ष गौशालाओं का बजट 595 करोड़ रुपये किया गया है, जबकि 2014 से पहले यह बजट मात्र 2 करोड़ रुपये था। चारे के लिए जमीन की की व्यवस्था करने हेतु प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है और अब गौशालाएं चारे के लिए गौ चरान की भूमि उपयोग कर सकेगी।  गौ हित को लेकर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि गौमाता बेसहारा न रहे, इसके लिए  तीन गौ अभ्यारण्य स्थापित किए हैं। इनमें एक गांव नैन, जिला पानीपत में और दूसरा गांव ढंदुर, जिला हिसार में और तीसरा पंचकूला में बनाया गया है। इनमें शैड, पानी व चारे की व्यवस्था की गई है। इनके लिए 8 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। इनमें लगभग 6,500 बेसहारा गौवंश को आश्रय दिया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसहारा गौवंश के पुनर्वास के लिए 200 गौशालाओं को शैड बनाने के लिए 10 लाख रुपये प्रति गौशाला अनुदान दिया जाने की घोषणा की थी। ऐसी 50 गौशालाओं में शैड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक हरियाणा में 215 पंजीकृत गौशालाओं में केवल 1 लाख 74 हजार गौवंश था लेकिन, इस समय राज्य में 683 पंजीकृत गौशालाएं हैं। इनमें 4 लाख बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पंजीकृत गौशालाओं को पिछले दस वर्षों में चारे के लिए 270 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। पिछले वित्त वर्ष में 608 गौशालाओं को चारे के लिए 166 करोड़ रुपये की राशि दी गई है।

शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा और कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

इस अवसर पर श्री श्री 1008 श्री संपूर्णानंद जी महाराज, पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण गर्ग सहित माधव गौशाला के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com