*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Three-Day Workshop on “Advanced Techniques in Molecular Neurobiology” Concludes at PU

Chandigarh, September 25, 2024

For Detailed

The three-day prestigious workshop on ‘Advanced Techniques in Molecular Neurobiology’ concluded today at Panjab University, Chandigarh.

The workshop was participated by researchers, scholars, and young faculty from across India and the world. Hosted by the Department of Biochemistry, the event offered a unique platform to explore cutting-edge methods used in neuroscience research.

The workshop provided exposure to the participants on emerging techniques and methods employed for understanding the neurobiology and neurological disorders.

Prof. Harsh Nayyar, Director, Research and Development Cell, Panjab University was the Chief Guest at the inauguration. He stressed on the vital role of neuroscience and emphasized about the increasing number of mental health disorders and the urgent need to come up with inter-disciplinary research to address the global challenge from brain disorders. The Guest of Honour, Dr. Dapinder Bakshi, Joint Director, Punjab State Council for Science and Technology brought attention about the role of enetrepreneurs in developing neurotherapeutics and motivated the participants to come up with research start-ups so that India can be a global player as burden of neurological disorders is rising in the last decade.

The workshop was attended by more than 30 research scholars and young faculty from various states of the India including, Odisha, West Bengal, Delhi, Telangana, Karnataka and Punjab. A few international participants were also part of the three day training.

The participants benefitted with a series of lectures and demonstrations on models used in neuroscience research, including yeast, zebrafish, worms, cell culture (primary, 2 D and 3D) rodent models, and advanced neurobiology techniques, like electrophysiology, optogenetics, in vivo imaging, omics methods, etc. The workshop had live demonstrations at Department of Biochemistry, Panjab University, NABI, Mohali and PGIMER, Chandigarh.

The faculty of the workshop was from National Brain Research Centre, JNU, PGIMER, NABI, CSIR-IMTECH, CSIR-CSIO, AIIMS and PU. The workshop’s agenda was packed with insightful lectures, hands-on demonstrations, and discussions on some of the most advanced techniques such as primary culture assays, genotoxicity assays, electrophysiology, in vivo imaging, atomic force microscopy, TEM, SEM, FESEM, LC-MS, GC-MS. The participants were also provided understanding of machine modeling methods to unravel complex neuronal systems like olfaction.

Prof. Rajat Sandhir expressed his gratitude to the Society of Neurochemistry India for giving the opportunity to Panjab University to host this event for the first time in Chandigarh. Prof. Renu Vig, Vice Chancellor expressed her happiness that Panjab University is taking lead in training budding neuroscientis for their quest in understanding the final frontier in biology, the human brain.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर रखें – उप जिला निर्वाचन अधिकारी*

*माइक्रो ओब्जर्वरों को मतदान पार्टियों के साथ एक टीम की तरह करना होता है कार्य*

*91 माइक्रो आॅब्जर्वरों को दिया प्रशिक्षण, 3 से ज्यादा मतदान केन्द्रों वाले स्थानों पर किये जाएंगे नियुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 25 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग के मागदर्शन में आज पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह सेक्टर-1 के सभागार में माइक्रो आॅब्जर्वरों की रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश विश्व नाथ और एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया मौजूद रहे।

चुनाव कानूनगो कुलदीप सिंह ने बताया कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सामान्य पर्यवेक्षकों की मदद के लिए तैनात किया जाता है। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान प्रक्रिया पर बारिकी से नजर रखते हैं तथा इसकी पूर्ण रिपोर्ट सामान्य पर्यवेक्षकों को भेजते हैं। 91 माइक्रो आॅब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिन्हें तीन और तीन से ज्यादा मतदान केन्द्रों वाले स्थानों पर नियुक्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को मतदान पार्टियों के साथ एक टीम की तरह कार्य करना होता है तथा 18 बिन्दु के प्रफोर्मा में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान पार्टियों के साथ मतदान केंद्रों पर मतदान के पहले दिन पहुंचते हैं। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान के दिन मॉकपोल की प्रक्रिया से मतदान संपन्न होने तक पूरी चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए रखते हैं। सभी माइक्रो आॅब्जर्वर अलॉट किए गए मतदान केंद्रों की महत्वपूर्ण घटनाओं की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।

कानूनगो ने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वरों को मतदान केंद्र विशेष पर तैनात न करके एक लोकेशन पर स्थित मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाता है। माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान केंद्रों पर संबंधित सुविधाओं जैसे बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, पर्याप्त रोशनी, फर्नीचर आदि भी जांचे। मतदान के लिए वोटिंग कम्पार्टमेंट बनाया जाता है, जिसमें मतदान की गोपनीयता भंग नहीं होनी चाहिए।

*सामान्य पर्यवेक्षक की आंख व कान होते हैं माइक्रो आॅब्जर्वर*

एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया ने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे सामान्य पर्यवेक्षक की आंख व कान होते हैं, जो मतदान प्रक्रिया पर नजर रखते हैं। यदि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई पीठासीन अधिकारी आयोग की हिदायतों अनुसार कार्य करने में असमर्थ रहता है तो माइक्रो आॅब्जर्वर उन्हें हिदायतों के बारे में जानकारी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान करने के लिए आवश्यक फार्म भरकर जमा करवाए ताकि पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनका वोट डलवाया जा सके।

उन्होंने कहा कि आयोग की हिदायतों अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग करवाई जाएगी तथा आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। सभी माइक्रो आॅब्जर्वर उन्हें अलॉट किए गए मतदान केंद्रों की गंभीरता के साथ रिपोर्ट तैयार करें तथा यह रिपोर्ट स्पष्ट होनी चाहिए ताकि आसानी से पढ़ी व समझी जा सकें। माइक्रो आॅब्जर्वर, पीठासीन अधिकारी को कोई गलती होने पर केवल सुझाव दे सकते हैं और इसे अपनी रिपोर्ट में भी शामिल करें। 

*मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व मॉकपोल करवाना अनिवार्य*

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व नाथ ने कहा कि माइक्रो आॅब्जर्वर मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना की निगरानी करें। वे सामान्य पर्यवेक्षक के प्रतिनिधि के तौर पर मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया पर नजर रखें तथा निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी मतदान करवाने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने मतदान केंद्रों में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र के अंदर पीठासीन अधिकारी तथा माइक्रो आॅब्जर्वर के अलावा किसी भी अन्य को मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंधी है। 

उन्होंने कहा कि आगामी 5 अक्तूबर को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा तथा इससे 90 मिनट पूर्व मॉकपोल करवाना अनिवार्य है। माइक्रो आॅब्जर्वर मॉकपोल के समय अपने बूथ पर उपस्थित रहें। मॉकपोल में कम से कम 50 वोट डलवाने अनिवार्य होते हैं। मॉकपोल के दौरान मतदान पार्टी का कोई भी सदस्य मतदान केंद्र के बाहर नहीं आएगा। उन्होंने मॉकपोल एवं मतदान के दौरान ईवीएम व वीवीपैट में से किसी एक यूनिट में खराबी होने की स्थिति में पूरी यूनिट बदलने या केवल संबंधित यूनिट बदलने बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों, मशीन खरीद की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ाई*

For Detailed

पंचकूला, 25 सितंबर- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंचकूला के सहायक कृषि अभियंता गोपीराम सांगवान ने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन के तहत पोर्टल पर अनुमोदित किसानों को कृषि यंत्रों, मशीनों जैसे सुपर सीडर, बेलर, शब मास्टर के बिलों को कार्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर कर दी गई है। 

उन्होंने बताया कि किसान अब अपना बिल, ई-वे बिल, डीलर या निर्माता की मोहर सहित परमिट, मशीन खरीद के समय जीपीएस लोकेशन सहित फोटो तथा भुगतान तरिके की रशीद, जिसका बिल पर विवरण अवश्य हो आदि दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करवाना तथा दस्तावेजो की एक प्रति सहायक कृषि अभियंता पंचकूला कार्यालय कृषि भवन सेक्टर-21 में 30 सितंबर तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया की मशीन की भुगतान राशि नकद रूप में मान्य नही होगी।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम होना जरूरी – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक भी दिखाकर कर सकते हैं मतदान – डा. यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 25 सितंबर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होना है। मतदाता सूची में जिन व्यक्तियों का नाम दर्ज हैं, वही मतदान कर सकते हैं। ऐसे में सभी मतदाता अपने पोलिंग बूथ व मतदाता सूची में नाम चेक कर सकें। यह कार्य वह ऑनलाइन चुनाव आयोग की वेबसाइट, वोटर हेल्पलाइन एप, या फिर 1950 मोबाइल नंबर पर फोन करके हासिल कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, परंतु उसके पास किसी वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है, तो भी वह मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं होती है, लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है तो भी वह मतदान कर सकेगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस 5 अक्टूबर छुट्टी के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य निभाने का दिन होता है। इसलिए सभी बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग लें। 

*ये हैं 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेज*

डा. यश गर्ग ने कहा कि जिन मतदाताओ के पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा। तभी वे अपने मत का प्रयोग कर सकते है। 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।

उन्होंने बताया कि अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (एनआरआई) को केवल पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट दिखाना होगा। यदि ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो पाने के कारण मतदाता की पहचान करना संभव नहीं है, तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।

*वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं एपिक कार्ड*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम व अपना मतदान केंद्र चेक करना बेहद आसान है। इस प्रक्रिया को घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कई ऑनलाइन सर्विस लॉन्च की हैं जिनके जरिये मतदाता सूची में नाम व पोलिंग बूथ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी मतदाता पोलिंग बूथ व मतदाता सूची के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर इस संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आयोग ने ई-ईपीआईसी की सुविधा शुरु कर रखी है। मतदाता घर बैठे ही चुनाव आयोग की वेबसाइट से अपना फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com