*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारी होते हैं चुनाव का महत्वपूर्ण हिस्सा – जिला निर्वाचन अधिकारी

अनाधिकृत व्यक्ति नहीं कर सकते मतदान केन्द्र में प्रवेश, फोटो-वीडियो पर भी पाबंदी – डा. यश गर्ग

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोजित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की रिहर्सल की करी अध्यक्षता

For Detailed

पंचकूला, 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने आज इंद्रधनुष आॅडिटोरियम सेक्टर-5 पंचकूला में आयोजित पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारियों की रिहर्सल की अध्यक्षता की। उपायुक्त ने मौजूद मतदान के लिए गठित टीमों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार करवाया जाना है। चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष और बिना पक्षपात होना चाहिए। चुनाव प्रक्रिया में मतदान करवाने वाली टीम यानी पीठासीन, सहायक पीठासीन और पोलिंग अधिकारी महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। इसीलिए पूरी टीम का आचार, विचार और व्यवहार अच्छा रहना चाहिए। आप सभी महत्वपूर्ण संवैधानिक कर्तव्य को पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान टीम को ईवीएम मशीनें और कुछ फाॅर्म दिए जाएंगे। इन फाॅर्म को ध्यान से भरते हुए उम्मीदवारों के एजेंटों और अधिकारियों के हस्ताक्षर करवाएं। फाॅर्म सभी एजेंटों के सामने भरा जाने, क्योंकि सही भरा जाने से चुनाव प्रक्रिया को आसान बना देते है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों का लेकर पीठासीन अधिकारी को सर्तक रहना है। उम्मीदवारों के एजेंटों की मौजूदगी में सबसे पहले माॅकपोल को संपन्न करवाना है। माॅकपोल संपन्न होने के बाद सीयू और वीवीपैट को ध्यानपूर्वक क्लीयर करें, क्लीयर होने के बाद ही माॅकपोल सर्टिफिकेट जारी करें। उन्होंने कहा कि कोई भी टीम मतदान केन्द्र पर जाते या वापस आते समय सरकारी वाहन का प्रयोग करेगी। सभी अधिकारी-कर्मचारी एक-दूसरे की स्पाॅट करते हुए मतदान कार्य को संपन्न करें। उपायुक्त ने आशा व्यक्ति करते हुए कहा कि सभी अधिकारी- कर्मचारी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर विधानसभा चुनाव को भी अच्छे से पूरा करेंगे।

सूचना के बाद 10 मिनट में मतदान केन्द्र पर पहुंचेंगे सेक्टर मजिस्ट्रेट

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्र पर वोट का रिकाॅर्ड अलग-अलग तरह से रखा जाता है। सभी रिकाॅर्ड में समानता होनी चाहिए। इसी रिकाॅर्ड के आधार पर आॅनलाइन एंट्री होनी है। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को काम करते हुए दैर्य बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या, कमी, दिक्कत या अव्यवस्था होने पर सेक्टर अधिकारी से संपर्क करें। 10 मिनट के अन्दर सेक्टर अधिकारी आपके पास मौजूद होंगे। इसके साथ ही रिटर्निंग अधिकारी और कंट्रोल रूम में संपर्क करें। किसी भी टीम को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

मतदान केन्द्र वीडियो सर्विलांस पर रहेंगे

डा. यश गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र में फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। मतदान केन्द्र पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। मतदान केन्द्र में जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, चुनाव आयोग द्वारा गठित दल, प्रत्याशी और प्रत्याशी का एजेंट ही प्रवेश कर सकता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पीठासीन अधिकारी पुलिस को अंदर बुला सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में सुरक्षा बल पर्याप्त मात्रा में है। मतदान केन्द्र के बाहर पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे, जो जांच के बाद ही मतदाता को अंदर भेजेंगे। मतदाता अपने साथ आईडी कार्ड, मतदान पर्ची लेकर ही आ सकता है। इसके अलावा सभी वस्तुओं को मतदान केन्द्र में लेकर जाने पर रोक रहेगी। कोई भी अंदर की फोटो या वीडिया ना बनाए और ना ही पीठासीन अधिकारी ऐसा करने दें। सभी मतदान केन्द्र वीडियो सर्विलांस पर रहेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी गतिविधियों पर ध्यान रखें।

637 टीमों के 2548 अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला पंचकूला में 455 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं, इनमें मतदान करवाने के लिए 2548 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। 01-कालका विधानसभा में 430 मतदान केन्द्र हैं, इनमें मतदान के लिए 1288 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। 02-पंचकूला विधानसभा में 425 मतदान केन्द्र स्थापित किये गए हैं, इनमें मतदान के लिए 1260 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला के 455 केंद्रों के लिए 140 प्रतिशत यानी 637 टीमों को तैयार किया है। प्रत्येक टीम में एक पीठासीन, एक सहायक पीठासीन और दो-दो पोलिंग अधिकारी शामिल हैं। सभी केन्द्रों पर एक-एक टीम भेजी जाएगी और 40 फीसदी टीम को रिजर्व रखा जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर एसडीएम रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कालका विवेक गोयल, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारिगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*Municipal Corporation to Install “Bench of Dreams” from Recycled Plastic under Swachhata Hi Seva*

For Detailed

*Chandigarh, September 24:-* In a significant step towards sustainability, the Municipal Corporation of Chandigarh is set to install “Bench of Dreams” made from recycled plastic in public spaces as part of the Swachhata Hi Seva campaign. The initiative was launched today by Joint Commissioner Sh. Gurinder Singh Sodhi at the MC building premises. The benches were generously donated by Sh. K. Ganesh, Director of Sustainability and Corporate Affairs at Bisleri, through Bisleri’s CSR program.

MC Commissioner Sh. Vinay Pratap Singh, IAS, praised Bisleri’s commitment to environmental sustainability, highlighting the donation of five benches as a step towards a greener future for the community.

He further stated that these benches, crafted from used plastic following the principles of Reduce, Reuse, Recycle (RRR), are not only a solution to plastic waste but also promote social responsibility. By transforming discarded plastic into functional public amenities, this initiative underscores MCC’s dedication to building a sustainable community.

He added that these five benches will soon be installed in selected public parks, providing eco-friendly seating while encouraging citizens to engage in responsible waste management practices. This project exemplifies the potential of innovative recycling efforts to enhance community spaces and foster environmental awareness.

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिले के विद्यार्थियों के लिए सभी आईटीआई में आॅन दा स्पाॅट दाखिला लेने के लिए सुनहरी मौका-उपायुक्त 

-30 सितंबर तक इच्छुक विद्यार्थी संबंधित आईटीआई में पंहुचकर दाखिला करे सुनिश्चित

For Detailed

पंचकूला, 24 सितंबर- उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला, आईटीआई कालका बिटना,  कालका  आईटीआई बिटना महिला, आईटीआई रायपुररानी, राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला कनौली में जिला के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खाली सीटों पर दाखिला लेने के लिए सुनहरी मौका है। 

श्री गर्ग ने बताया कि आईटीआई पंचकूला में खाली सीट 78, कालका एट बिटना में 160, कालका एट बिटना महिला में 33, आईटीआई रायपुररानी में 26 सीट, आईटीआई बरवाला एट कनौली में 23, जी एंड जी प्राईवेट आईटीआई रायपुररानी में 4, काॅटालिया प्राईवेट आईटीआई रायपुररानी में 55 और मदनी प्राईवेट आईटीआई पीओ गरही कोटा में 74 सीटें खाली पड़ी है। इन सीटों पर दाखिलें के लिए जिले के विद्यार्थी 30 सितंबर तक आॅन दी स्पाॅट पंहुचकर अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते है। 

राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला की प्रिंसीपल श्रीमती गीता ने बताया कि पंचकूला आईटीआई में आधुनिक व्यवसाय जीयो इन्फ्रोमैटिक असिस्टेंट की ट्रेड भी उपलब्ध है। जीयो ट्रेड की सरकारी एजेंसियों, निजी कंपनियों व गैर सरकारी संगठनों में इस ट्रेड के पास आउट की व्यापक मांग है। 

उन्होंने बताया कि प्रत्येक आईटीआई में छात्रों की सुविधा के लिए हैल्प-डेस्क बनाए गए है। ये हैल्प-डेस्क अवकाश के दिन भी छात्रों की सुविधा के लिए इन्फोमेशन देंगे और इन हैल्प-डेस्क के मोबाईल नंबर 9813799466, 9725818020 पर भी संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। रिक्त सीटों का ब्यौरा वेबसाईट https://admissions.itiharyana.gov.in  पर उपलब्ध है।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*पर्यावेक्षकों ने राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

*चुनाव आॅब्जर्वर्स सुनवाई के लिए रोजाना तीन से चार बजे तक विश्राम गृह में रहेंगे उपस्थित*

*चुनाव शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाना सभी की जिम्मेदारी – सामान्य आॅब्जर्वर*

For Detailed

पंचकूला, 24 सितम्बर – हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किये तीनों चुनाव पर्यावेक्षकों ने राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों और निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित बैठक में सामान्य आॅब्जर्वर शाहिद इकबाल चौधरी , एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर दारसी सुमन रतनाम और पुलिस आॅब्जर्वर अनूप कुमार साहू, जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

 उन्होंने कहा कि सभी चुनाव आॅब्जर्वर्स सुनवाई के लिए रोजाना तीन से चार बजे तक विश्राम गृह में उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए।

सामान्य आॅब्जर्वर ने कहा कि आयोग का पूरा प्रयास है कि चुनाव पूर्ण रूप से निष्पक्ष व पारदर्शी हों और  चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा टीमों का गठन किया गया है, जो बेहतरीन व ठीक ढंग से काम कर रही हैं।  सभी राजनीतिक पार्टियां निर्धारित सीमा 40 लाख रूपये तक के अन्दर ही चुनावी खर्च करें और सभी प्रकार की अनुमति समय पर लें, ताकि उन्हें भी किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। यदि उनके समक्ष किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो दूरभाष नंबर 01722996285 पर संपर्क कर सकते है।

एक्सपेंडिचर आॅब्जर्वर ने कहा कि अब तक तीन बार चुनावी खर्च का आंकलन किया जा चुका है और इसे आयोग की चुनावी वैबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। यदि उन्हें किसी प्रकार की शंका है तो वे उनकी प्रति ले सकते हैं।  चुनावी खर्च के ब्योरे के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित एक रूपये प्रति पेज जमा करवाना होगा। इसी आधार पर दूसरे प्रत्याशी के चुनावी खर्च की जानकारी भी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को सभा, जनसभा करने, वाहन से प्रचार करने की अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके अलावा चुनावी खर्च को एक्सपेंडिचर रजिस्ट्रर में अपडेट करवाना भी अनिवार्य है। 26 सितम्बर को सभी प्रत्याशियों का चुनावी खर्च अपडेट किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रत्याशी समय पर चुनावी खर्च रजिस्ट्रर को अपडेट करके रखें। ऐसा ना होने पर चुनाव की अवहेलना माना जाएगा। 

पुलिस आॅब्जर्वर ने कहा कि जिला के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का दौरा किया है। अभी तक किसी भी प्रकार की अवहेलना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। यदि कहीं पर चुनाव आदर्श आचार संहिता की अवहेलना की जा रही हो तो उन्हें सूचना दे सकते हैं। साथ ही सी-विजिल एप पर भी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। 

इस बैठक में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वनाथ, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी कालका राजेश पुनिया सहित संबन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

*पंचकूला विधानसभा में फार्म-12डी का आवेदन करने वाले बुजुर्गों व दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल जारी – जिला निर्वाचन अधिकारी*

*27 व 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक वाले बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर डलवाएंगे वोट – डा. यश गर्ग*

*मतदान प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी, प्रत्याशियों के एजेंट रहेंगे मौके पर मौजूद – उपायुक्त*

For Detailed

पंचकूला, 24 सितम्बर – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 02 पंचकूला विधानसभा में फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान का शैडयूल जारी कर दिया गया है। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर को 85 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने फार्म 12-डी भरने वाले बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं से अपील की है कि वो शैडयूल के अनुसार मतदान करने के लिए 27 व 28 को अपने घरों पर रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 5556 वोटर हैं, इनमें से 01 कालका विधानसभा में 2303 वोटर और 02 पंचकूला विधानसभा में 3253 वोटर शामिल हैं। जिला में 2472 दिव्यांग वोटर हैं, इनमें से कालका में 1218 और पंचकूला में 1254 वोटर शामिल हैं। जिला में 303 ब्लाइंड वोटर हैं, इनमें से कालका में 145 और पंचकलूा में 158 वोटर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 147 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने फार्म 12डी का आवेदन किया हुआ है। कालका विधानसभा के 51 वोटरों ने 12डी फार्म का आवेदन किया है, इनमें 26 दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। पंचकूला विधानसभा में 96 वोटरों ने 12डी के आवेदन किया है, इनमें आठ दिव्यांग और 25 बुजुर्ग शामिल हैं। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चैहान ने तीन टीमों का गठन किया है, जो अलग-अलग रूटों पर जाकर विधानसभा मे फार्म 12-डी का आवेदन करने वाले 96 वोटरों से मतदान करवाएंगी। मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में विधानसभा के अंतर्गत चुनाव लड़ रहे सभी पार्टियां व प्रत्याशियों को सूचित कर दिया गया है। प्रत्याशियों के एजेंट भी मौका पर मौजूद रहते ही पूरी प्रक्रिया को संपन्न करवाएंगे। 

*27 सितम्बर के मतदान का यूं रहेगा शैडयूल*

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 सितम्बर को टीम नंबर एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से एमडीसी सेक्टर-5 पंचकूला, एमडीसी सेक्टर-6 पंचकूला, सेक्टर-1 पंचकूला, सेक्टर-2 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर दो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-8 पंचकूला, सेक्टर-9 पंचकूला, सेक्टर-15 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर तीन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-25 पंचकूला, सेक्टर-26 पंचकूला, गांव रत्तेवाली से मतदान करवाने के बाद वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

*28 सितम्बर के मतदान का यूं रहेगा शैडयूल*

डा. यश गर्ग ने बताया कि 28 सितम्बर को टीम नंबर एक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-4 पंचकूला, सेक्टर-5 पंचकूला, सेक्टर-6 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर दो राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से सेक्टर-11 पंचकूला, सेक्टर-12 पंचकूला, सेक्टर-12ए पंचकूला, सेक्टर-14 पंचकूला, सेक्टर-19 पंचकूला से मतदान करवाने के उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

उन्होंने बताया कि टीम नंबर तीन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला से खड़ग मंगोली, सेक्टर-20 पंचकूला, गांव फतेहपुर, सेक्टर-21 पंचकूला, गांव महेशपुर पंचकूला से मतदान करवाने उपरांत वापस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला आएगी। 

*100 वर्ष से उपर के 166 बुजुर्ग मतदान*

उपायुक्त ने बताया कि 100 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग में 166 वोटर हैं, इनमें से कालका विधानसभा में 84 वोटर और पंचकूला विधानसभा में 82 वोटर शामिल हैं। पंचकूला विधानसभा में 109 वर्षीय गांव बरवाला निवासी राजो, 100 वर्षीय गांव असरेवाली निवासी छज्जू सबसे बुजुर्ग वोटर हैं। कालका विधानसभा में 104 वर्षीय गांव घोलपुरा निवासी शांति, 102 वर्षीय गांव बोझटीपरा निवासी द्रोपती और 103 वर्षीय गांव समलेहरी निवासी बचनी देवी सबसे बुजुर्ग वोटर हैं।

https://propertyliquid.com